बीना में बनेगा 100 बेड नया अस्पताल, नई सेंट्रल जेल सागर की प्रस्तावित जमीन के निरीक्षण के निर्देश
सागर 28 दिसंबर 2022।
पुनर्घनत्वीकरण योजना 2022 के अंतर्गत मध्यप्रदेष गृह निर्माण एवं अद्योसंरचना विकास मंडल की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में म.प्र. वेयर हाउसिंग एवं लोजिस्टिक कारपोरेषन खुरई, शासकीय चिकित्सालय बीना और केन्द्रीय जेल सागर की भूमि पर मध्यप्रदेश गृह मंडल द्वारा परियोजना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
गृह निर्माण मंडल के उपायुक्त श्री एमआर ठाकरे ने प्रारंभिक परियोजना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि खुरई में म.प्र. वेयर हाउसिंग की भूमि के बदले खुरई के करमपुर में 5400 मीट्रिक टन क्षमता का गोदाम बनाया जाएगा और खुरई नगर पालिका के 9 वार्डो में स्पोर्ट सेंन्टर बनेगे। जिस पर कलेक्टर ने निर्देष दिए कि गोदाम की क्षमता 5400 मीट्रिक टन के स्थान पर 10 हजार मीट्रिक टन रखा जाए। बीना में संचालित अस्पताल भवन 60 वर्ष पुराना और 50 बिस्तरीय जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। अस्पताल की भूमि के बदले दूसरे स्थान पर हिरनक्षिपा बीना में 50 बिस्तरीय के स्थान पर 100 बिस्तरीय अस्पताल प्रस्तावित है।
इसी तरह पुनर्घनत्वीकरण योजना में वर्तमान में केन्द्रीय जेल सागर की क्षमता 894 कैदी की है जबकि वहां लगभग 1800 कैदी है, इसके बदले नया जेल बनाना प्रस्तावित है। पुनर्घनत्वीकरण योजना में नये केन्द्रीय जेल चितौरा में टोल टैक्स के पीछे 200 एकड़ जमीन में 5000 कैदी क्षमता का प्रस्तावित है। कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को केन्द्रीय जेल की भूमि निरीक्षण करने के निर्देष दिए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कार्यपालन यंत्री, हाउसिंग बोर्ड श्री जीएस दुबे, एसडीएम खुरई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।