Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जग्गू यादव हत्याकांड : कांग्रेस की जांच कमेटी ने लगाए बीजेपी विधायक और नेताओं पर अपराधियों के संरक्षण के आरोप

जग्गू यादव हत्याकांड : कांग्रेस की जांच कमेटी ने लगाए बीजेपी विधायक और नेताओं पर अपराधियों के  संरक्षण के आरोप 



सागर। विगत दिवस भाजपा नेता व उसके परिवार के द्वारा कोरेगांव मकरोनिया निवासी स्व.  जगदीश उर्फ जग्गू यादव की गाड़ी से रौंद कर की गई हत्या के मामलें में म.प्र.कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जांच कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी, म.प्र.कांग्रेस अत्याचार निवारण समिति के सदस्य पूर्व मंत्री श्री प्रभु सिंह ठाकुर,पूर्व विधायक श्री सुनील जैन, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश यादव, कांग्रेस नेता मुकुल पुरोहित एवं जांच कमेटी के सदस्य जिला कांग्रेस के महामंत्री श्री राम कुमार पचौरी, ननि. नेता प्रतिपक्ष श्री बाबू सिंह यादव की संयुक्त पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारवार्ता में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया और भाजपा नेताओं पर आरोपियों के  सरक्षण के आरोप लगे। 

 जांच कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी एवं कांग्रेस नेताओं व जांच कमेटी के सदस्यों ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार जांच कमेटी ने कोरेगांव स्थित स्व.जगदीश यादव के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटनास्थल का जायजा लिया देखने में सुनने में आया है कि नव युवक की गाड़ी से कुचलकर हत्या करने  वाले गुप्ता परिवार के अपराधों की शुरुआत तत्कालीन महापौर और वर्तमान विधायक श्री प्रदीप लारिया के कार्यकाल में चोरी की गई नगर निगम की पाइप लाइन के मामलें में आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता के होने से हुई और दर्जनों अपराध लगातार चले आए हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नरयावली विधायक लारिया एवं भाजपा के नेताओं ने मिश्री चंद गुप्ता को पदाधिकारी बनाकर संरक्षण प्रदान किया है । जिस प्रकार पुलिस व जिला प्रशासन उन पर हाथ डालने की हिम्मत नही जुटा पा रहा है।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एक ओर प्रदेश से अपराधियों का खत्मा करने का ढिंढोरा पीटते हैं वहीं दूसरी ओर स्व.जग्गू उर्फ जगदीश यादव की हत्या के कई आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। जिन्हें पकड़ने के लिये शासन / प्रशासन आज तक कोई इनाम घोषित नहीं किया गया हैं। 

सरकारी जमीन पर आरोपियों का कब्जा

कांग्रेस नेताओं ने  पत्रकार वार्ता में आगे कहा कि गुप्ता परिवार कि अवैध कालोनियां, संपत्ति व नाले पर बने आटा मिल, मकान के साथ ही सिरोंजा सांची दुग्ध संघ के बाजू में धर्मेंद्र गुप्ता और साथियों के द्वारा शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर किया गया निर्माण इत्यादि पर प्रशासन ने अभी तक न ही उक्त भूमि को अपने कब्जे में लिया और न ही उन्हें तोड़ा है । जबकि अनेकों उदाहरण हैं कि जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मकान, दुकान व  संपत्तियों को चिन्हित कर तोड़े गए हैं जो कि पक्षपात कार्यवाही का उदाहरण हैं। शासन / प्रशासन की अमानवीयता इस प्रकार है कि मृतक स्व.जग्गू, जगदीश यादव के परिजनों को शासन / प्रशासन द्वारा अभी तक सहायता राशि देने की बजाय सिर्फ जूठा आश्वासन मिला है। उक्त घटनाक्रम पुलिस चौकी के सामने घटित हुआ। पुलिस व राजस्व विभाग, नगर पालिका प्रशासन की साठ गांठ के चलते अवैधानिक संपत्ति अर्जित की गई है इसके लिए दोषी नगर पालिका प्रशासन राजस्व, पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों से शिकायत कि जाएगी पीड़ित को न्याय की मांग करने वालों पर झूठे प्रकरण का खत्मा लगे। राजस्व, पुलिस, आर.टी.ओ.आदि विभागो पर आवश्यक कार्यवाही के लिए भी उच्चाधिकारियों से कांग्रेस पार्टी शिकायत करेगी। पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरेगी व प्रदेश व राष्ट्रीय नेताओं को भी बुलाकर आंदोलित होकर न्याय दिलाने का काम करेगी। जांच कमेटी सम्पूर्ण घटनाक्रम की विस्तारित रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कमलनाथ  एवं म.प्र.कांग्रेस अत्याचार निवारण समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह  को सौंपेगी। पत्रकार वार्ता में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेन,युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,एड. जगदेव सिंह,महेश जाटव,सुदीप पटैरिया, सन्दीप चौधरी, बलराम साहू,दीपक कुर्मी, लल्ला यादव आदि कांग्रेस जन मौजूद थे

Share:

कलशयात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का शुभारम्भ 29 दिसंबर से


कलशयात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का शुभारम्भ 29 दिसंबर से 


 सागर । श्रीराम मंदिर प्रांगण, पुलिस लाइन, सागर  में कल से वृन्दावन धाम के मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास जी महाराज के कृपापात्र शिस्य, कथा व्यास श्री रसराज दास महाराजी जी के मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जो कल दिनांक 29 दिसम्बर सुबह 11 बजे कलश यात्रा से प्रारम्भ होके दिनांक 4 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5-30 बजे तक कथा होगी l
कथा यजमान श्रीमती सत्यवती संगमलाल पाण्डे  ने सभी नगर वासियो को कलश यात्रा और कथा में अधिक से अधिक संख्या में सादर आमंत्रित किया है l पत्रकार देवदत्त दुबे और दिनेश दुबे ने सभी से कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की है। 


--
Govind Sirvya

Share:

गांधी चौपाल में हुई मकरोनिया हत्याकांड को लेकर रणनीति तैयार



गांधी चौपाल में हुई मकरोनिया हत्याकांड को लेकर रणनीति तैयार


सागर।  पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ  के आह्वान पर और गांधी चौपाल के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता के निर्देश अनुसार पूरे प्रदेश में गांधी चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में शहर समन्वयक अमित दुबे रामजी के नेतृत्व में अंबेडकर मूर्ति के समीप भगवानगंज वार्ड में गांधी चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें गांधी जी के भजनों को गाया गया और उनके विचारों को एवं उनके दिखाये मार्ग पर अग्रसर होने की परिचर्चा हुई।
तालीबानी तरीके कुछ दिनों पूर्व मकरोनिया में हुये हत्याकांड को लेकर समस्त कांग्रेसियों ने रणनीति तैयार की जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
चौपाल को पूर्व विधायक प्रभू सिंह ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार जिले और प्रदेश में दमन नीति चल रही है उसके लिये गांधी के दिखाये रास्ते पर चलकर ही विजय प्राप्त की जा सकती है। पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि जग्गू यादव हत्याकांड में जब तक न्याय नहीं होता तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे।


पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि खुरई,सुरखी,रहली में जिस प्रकार कांग्रेसियों को मंत्रियों के इशारे पर झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है यह सब जनता देख रही है और आने वाले समय में जनता ही इन्हें जबाव देगी।
श्रीमति रेखा चौधरी ने कहा कि देश में भाजपा आरक्षण पर अंगुली उठा रही है,
और आरक्षण खत्म करने के लिये काम कर रही है। चौपाल को पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,मुकुल पुरोहित, रामकुमार पचौरी, रमाकांत यादव,राहुल चौबे, जितेन्द्र चौधरी, डा.संदीप सबलोक आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकुमार पचौरी ने की।चौपाल का संचालन पूर्व पार्षद महेश जाटव और आभार सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने माना।
चौपाल में जितेन्द्र सिंह चावला,पप्पू गुप्ता,राकेश राय, जितेन्द्र रोहण,बृजेन्द्र नगरिया,राजेश उपाध्याय,राजा सेन,असरफ खान,सागर साहू,लल्ला यादव,आनंद हैरान,कल्लू पटैल,नितिन पचौरी, लंइम्तियाज हुसैन,गोपाल खटीक,दीनदयाल तिवारी,आनंद तोमर,शैलेंद्र तोमर,हीरालाल चौधरी,पार्षद सुलेखा राय,मीरा यादव,संध्या जैन,साजिद राईन,राजकुमार कोरी,दिनेश पटैरिया,नरेश सनकत,शिवा राजपूत,हरिश्चंद्र सोनवार,भैय्यन पटैल, अभिषेक तिवारी,अभिषेक पाठक,वीरू चौधरी,सोनू वाल्मीकि,महेन्द्र दुबे,जयदीप यादव,अंकुर यादव,संदीप चौधरी,नैतिक चौधरी आदि उपस्थित रहे


Share:

बीना में बनेगा 100 बेड नया अस्पताल, नई सेंट्रल जेल सागर की प्रस्तावित जमीन के निरीक्षण के निर्देश

बीना में बनेगा 100 बेड नया अस्पताल, नई सेंट्रल जेल सागर की प्रस्तावित जमीन के निरीक्षण के निर्देश 

सागर 28 दिसंबर 2022।
पुनर्घनत्वीकरण योजना 2022 के अंतर्गत मध्यप्रदेष गृह निर्माण एवं अद्योसंरचना विकास मंडल की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में म.प्र. वेयर हाउसिंग एवं लोजिस्टिक कारपोरेषन खुरई, शासकीय चिकित्सालय बीना और केन्द्रीय जेल सागर की भूमि पर मध्यप्रदेश गृह मंडल द्वारा परियोजना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
गृह निर्माण मंडल के उपायुक्त श्री एमआर ठाकरे ने प्रारंभिक परियोजना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि खुरई में म.प्र. वेयर हाउसिंग की भूमि के बदले खुरई के करमपुर में 5400 मीट्रिक टन क्षमता का गोदाम बनाया जाएगा और खुरई नगर पालिका के 9 वार्डो में स्पोर्ट सेंन्टर बनेगे। जिस पर कलेक्टर ने निर्देष दिए कि गोदाम की क्षमता  5400 मीट्रिक टन के स्थान पर 10 हजार मीट्रिक टन रखा जाए। बीना में संचालित अस्पताल भवन 60 वर्ष पुराना और 50 बिस्तरीय जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। अस्पताल की भूमि के बदले दूसरे स्थान पर हिरनक्षिपा बीना में 50 बिस्तरीय के स्थान पर 100 बिस्तरीय अस्पताल प्रस्तावित है।
इसी तरह पुनर्घनत्वीकरण योजना में वर्तमान में केन्द्रीय जेल सागर की क्षमता 894 कैदी की है जबकि वहां लगभग 1800 कैदी है, इसके बदले नया जेल बनाना प्रस्तावित है। पुनर्घनत्वीकरण योजना में नये केन्द्रीय जेल चितौरा में टोल टैक्स के पीछे 200 एकड़ जमीन में 5000 कैदी क्षमता का प्रस्तावित है। कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को केन्द्रीय जेल की भूमि निरीक्षण करने के निर्देष दिए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कार्यपालन यंत्री, हाउसिंग बोर्ड श्री जीएस दुबे, एसडीएम खुरई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Share:

विशाल भंडारा एवं पूर्णाहूति के साथ भागवत कथा संपन्न


विशाल भंडारा एवं पूर्णाहूति के साथ भागवत कथा संपन्न


सागर।  राजघाट रोड पर ग्राम मझगुवां अहीर में नीरज तिवारी फार्म हाऊस पर आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में मंगलवार को विशाल भंडारा आयोजित हुआ। इस अवसर पर पूर्णाहूति यजमान श्री रामशंकर तिवारी द्वारा की गई। कथा व्यास श्री महंत हृषीकेष जी महाराज द्वारा भागवत कथा का महत्व बताया गया।



उन्होंने कहा कि कथा से धुंधकारी जैसी पापी का भी कल्याण हो गया। कथा कृष्ण का रूप लाने में सक्षम है। हर घर में श्रीमद्भागवत कथा की पुस्तक अवश्य होनी चाहिए। भले ही एक श्लोक व दो श्लोक पढ़ें लेकिन इसका पाठ भक्ति और ज्ञान दोनों की उपलब्धि कराता है। अंत में ग्रंथ की विदाई श्री रामशंकर तिवारी द्वारा की गई। इस अवसर पर पं. नीरज तिवारी का जन्मदिन भी मनाया गया। जिसमें पहुंचकर सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया, मनीष अग्रवाल भोपाल, विधायक हर्ष यादव एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, गोलू रिछारिया, धर्मेन्द्र राठौर, श्रीमति इन्दू चौधरी सहित विभिन्न वर्गों के लोगों ने शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आयोजित भंडारा में  अनेक गांवों केे लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

Share:

कला कुम्भ भोपाल में सम्मानित हुई सागर की डॉ. प्रिया जैन

कला कुम्भ भोपाल  में  सम्मानित  हुई  सागर  की  डॉ. प्रिया  जैन


सागर। बुन्देलखंड समाजविज्ञान शोध संस्थान ,भोपाल और पंचायत विकास परिषद  द्वारा  संयुक्त रूप मध्य प्रदेश  संस्कृति  विभाग सहयोग  से ठेंगड़ी  भवन  भोपाल  में कला कुम्भ 2022 आयोजित किया  गया।  कार्यक्रम  में  पूर्व अपर मुख्य सचिव,मध्य प्रदेश शासन मनोज श्रीवास्तव ,  पूर्व पुलिस महानिदेशक एस सी त्रिपाठी और भाजपा के प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी के द्वारा  लोक संस्कृति,नाट्य  एवं उनके मनोसामाजिक आयाम पर किये गए कार्यों हेतु सोसाइटी फ़ॉर आइडियल ग्लोबल नीड्स , सागर की सचिव डॉ प्रिया जैन को सम्मानित किया गया । उल्लेखनीय है कि डॉ प्रिया ,भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ,यू जी सी की फेलो रह  चुकी हैं  एवं  मनोविज्ञान  विषय  में सागर  से पीएचडी  की है।  इन्होंने संस्कृति ,नृत्य और नाट्य के माध्यम से साइको लॉजिकल वेल बीइंग पर काफी काम किया है , इनके कार्यों को इंटरनेशनल साइको ड्रामा डायरेक्टरी में भी स्थान मिला है।  EMMRC  सागर  द्वारा  बनाई  गयी  कई शैक्षणिक  फिल्मों भी  इन्होने  कार्य   किया  है  और  आई आई टी दिल्ली सहित कई लब्ध संस्थानों में इन्होंने प्रस्तुतिकरण दिए हैं तथा कई  विषयगत जनपैरवी और जागरूकता के लिए लघुफिल्म बनाई हैं और अन्वेषण थिएटर ग्रुप में कई नाटकों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं जिनमे खबसूरत बहू, सैंया भये कोतवाल में इनकी भूमिकाएं यादगार हैं। दूरदर्शन की फिल्मो और आकाशवाणी से भी इनका जुड़ाव विगत डेढ़ दशकों से है। कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पत्रों शोध पत्रिकाओं में इनके शोध आलेख प्रकशित होते रहे हैं. शहीदों और उनके परिजनों के त्याग  से युवाओं को प्रेरित करने गत 15 अगस्त 2022 को उन्होंने हम भूल न जाएं उनको गीत भी लांच किया था. ये गीत अमेज़न म्यूजिक, spotify सहित सभी म्यूजिक चैनल और यु ट्यूब पर उपलब्ध है.
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

दद्दा आश्रय में फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा अल्प प्रवास पर आए

दद्दा आश्रय में फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा अल्प प्रवास  


सागर। सागर जिले के रहली में युवा संवाद कार्यक्रम के लिए पधारे फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा के सागर आगमन पर अल्प प्रवास के लिए सुरेंद्र सुहाने के निवास दद्दा आश्रय में आगमन हुआ । जहां उन्होंने भोजन किए साथ–साथ वहा पहुंचे परिजनों से बड़ी आत्मीयता से मुलाकात की । 





 इस दौरान वहा पर सुरेंद्र सुहाने,अशोक श्रीवास्तव  सुखदेव मिश्रा केशव पंडित जी उत्तम सिंह ठाकुर राजकुमार तिवारी अभिषेक गौर अजय दुबे प्रमोद उपाध्याय सुरेन्द्र चौधरी सुनील जैन मुकुल पुरोहित माधवी चौधरी माधव कटारे रितेश तिवारी नितिन राठौर हेमंत रैकवार राजा रिछारिया विवेक सक्सेना बाबूलाल रोहित मुकेश वैश्य ब्रजेन्द रजक अखिलेश गौर अजय गगॆ शील चौबे पंप्पू गुप्ता शशांक शमॆ राजेश पंडित बाटू दुबे सोनू दुबे देवेन्द्र कुर्मी  .मोहित ठाकुर सहित सैकड़ो गुरूभाई ने श्री राणा जी से मुलाकात की।         

 
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

निषाद भवन और प्रतिमा के लिए रैकवार समाज देगा ज्ञापन

निषाद भवन और प्रतिमा के लिए रैकवार समाज देगा ज्ञापन


सागर। रैकवार समाज की  श्री गणेश मंदिर प्रांगण रानीपुरा पर श्री राजू पहलवान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई ।बैठक के आयोजक श्री गोवर्धन रायकवार ने समाज को अवगत कराते हुए दो बिंदुओं पर चर्चा करने हेतु सभी को अवगत कराया । निषाद भवन एवं विशाल प्रतिमा पर चर्चा हुई । इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया इस संबंध में हमें श्रीमान आयुक्त , कलेक्टर, श् शैलेंद्र जैन विधायक , नगरीय प्रशासन मंत्री मध्यप्रदेश शासन को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा जाएगा चर्चा में हिस्सा लेते हुए श्री सुशील कुमार बाबूलाल साहब दिलीप बाबू दिनेश भाई श्री दास धर्मेंद्र कुमार साहब श्री अशोक गोपीचंद्र कुमार आदि समाज बंधुओं ने अपने विचार रखते हुए समाज एकता पर बल देते हुए कहा कि अब सारे काम समाज एकता के दम पर ही कर पाएंगे इसलिए हमें सारे मतभेद भुलाकर समाज हित में कार्य करने होंगे । जिसमें यह पहला प्रयास है शासन एवं प्रशासन को ज्ञापन शीघ्र दिए जाएंगे ।बैठक में प्रमुख रुप से श्री मुरारी जी सीता राम दिनेश उमेश इंजीनियर मनमोहन डीपी रायकवार राजकुमार रैकवार बिहारी गौरव श्री राधे श्याम सीता राम सुरेश भागीरथ आदि उपस्थित रहे। श्री उमाशंकर रायकवारजी ने आभार व्यक्त किया।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive