निषाद भवन और प्रतिमा के लिए रैकवार समाज देगा ज्ञापन

निषाद भवन और प्रतिमा के लिए रैकवार समाज देगा ज्ञापन


सागर। रैकवार समाज की  श्री गणेश मंदिर प्रांगण रानीपुरा पर श्री राजू पहलवान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई ।बैठक के आयोजक श्री गोवर्धन रायकवार ने समाज को अवगत कराते हुए दो बिंदुओं पर चर्चा करने हेतु सभी को अवगत कराया । निषाद भवन एवं विशाल प्रतिमा पर चर्चा हुई । इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया इस संबंध में हमें श्रीमान आयुक्त , कलेक्टर, श् शैलेंद्र जैन विधायक , नगरीय प्रशासन मंत्री मध्यप्रदेश शासन को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा जाएगा चर्चा में हिस्सा लेते हुए श्री सुशील कुमार बाबूलाल साहब दिलीप बाबू दिनेश भाई श्री दास धर्मेंद्र कुमार साहब श्री अशोक गोपीचंद्र कुमार आदि समाज बंधुओं ने अपने विचार रखते हुए समाज एकता पर बल देते हुए कहा कि अब सारे काम समाज एकता के दम पर ही कर पाएंगे इसलिए हमें सारे मतभेद भुलाकर समाज हित में कार्य करने होंगे । जिसमें यह पहला प्रयास है शासन एवं प्रशासन को ज्ञापन शीघ्र दिए जाएंगे ।बैठक में प्रमुख रुप से श्री मुरारी जी सीता राम दिनेश उमेश इंजीनियर मनमोहन डीपी रायकवार राजकुमार रैकवार बिहारी गौरव श्री राधे श्याम सीता राम सुरेश भागीरथ आदि उपस्थित रहे। श्री उमाशंकर रायकवारजी ने आभार व्यक्त किया।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

ग्रामीण निकायों के जनप्रतिनिधि आदर्श स्थापित करें- मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️ खुरई :ग्रामीण निकायों का जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न


ग्रामीण निकायों के जनप्रतिनिधि आदर्श स्थापित करें- मंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️ खुरई :ग्रामीण निकायों का जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न



 खुरई। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि जनपद और ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में जनता के बीच बेहतर काम करते हुए आदर्श स्थापित करें। मंत्री श्री सिंह खुरई में विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण वर्ग में संबोधित कर रहे थे।
मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जनपद और ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि को जनता के बीच निष्ठा और विश्वास से काम करना है। आप ग्रामीण जनता की बात सुने, उनकी मदद करें और समस्याएं हल करायें। उन्होंने कहा कि गांव में स्कूल और आंगनबाड़ी ठीक से चलें, मध्यान्ह भोजन और राशन वितरण समय पर हो, केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिले, यह सब देखने की जिम्मेदारी आपकी है।


      मंत्री श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण निकाय के जनप्रतिनिधि पंचायत अधिनियम का अध्ययन अवश्य करें। इससे आपको अपने अधिकारों का ज्ञान होगा। भविष्य में इस संबंध में प्रशिक्षण भी कराएंगे। उन्होंने कहा कि हर गांव में बच्चों के लिए खेल का मैदान होना चाहिए। जो बड़ी पंचायतें हैं, वे स्थानीय स्तर पर अपनी आय के स्त्रोत बढ़ा सकती हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज ग्राम स्तर पर इन्टरनेट और मोबाइल कनेक्टिविटी की पहुँच है। अतः अधिकतम जानकारी, शासन की योजनाएं, उनके क्रियान्वयन के नियम-कायदे जानने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करें।

       मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में 50 से अधिक सालों से कांग्रेस का राज रहा है। इस दौरान खुरई विधानसभा क्षेत्र की हालत क्या रही, यह आप सबने देखी है। हमने साढ़े छह साल में भी क्षेत्र का जो विकास किया है, उतना 50 साल में कांग्रेस नहीं कर पाई। यही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का अंतर है। भारतीय जनता पार्टी विकास के लिए राजनीति में हैं, जबकि अन्य सारे दल परिवारवाद या फिर जातिवाद की राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस ने नेहरू, इंदिरा और राजीव को प्रधानमंत्री बनाया, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने गरीब घर में पैदा हुए श्री अटल बिहारी वाजपेयी और श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया। जिनका अपना कुछ नहीं था। उन्होंने कहा कि दुनिया के सर्वे बताते हैं कि आज विश्व में सबसे ताकतवर नेता कोई है, तो वे श्री नरेन्द्र मोदी हैं।



मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी त्याग, तपस्या, राष्ट्रीय विचार धारा, संस्कृति और मूल्यों पर आधारित बात करती है। सबका साथ-सबका विकास की बात करती है। उन्होंने कहा कि राज्यों में जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहां विकास हो रहा है। इसलिए भाजपा फिर से जीतकर आती है। गुजरात में सातवीं बार भाजपा की सरकार बनी है और वहां कांग्रेस को मात्र 17 सीटें मिली हैं। कांग्रेस पूरे देश में धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही है।

मंत्री श्री सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की वे समस्याएं, जिन्हें आप नहीं निपटा पाते, उनकी जानकारी मुझे दें। इसके लिए मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर भी जानकारी डाल सकते हैं। मंत्री श्री सिंह ने जानकारी दी कि 4 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पूरे प्रदेश में एक साथ ग्रामीण आवास के पट्टे वितरित करेंगे।


प्रशिक्षण वर्ग में मंच संचालन लक्ष्मण सिंह ने किया। ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण वर्ग में सांसद राजबहादुर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, पूर्व जिला अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह यादव, जनपद अध्यक्ष जमुना अहिरवार, एम.एस ठाकुर, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर कुशवाहा, मण्डल अध्यक्ष बांदरी पप्पू राजपूत, मालथौन मण्डल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र तोमर, मालथौन जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बलवीर सिंह राजपूत, मुरत सिंह, खुरई जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नरोदा शामिल थे।  

डोहेला महोत्सव की तैयारी, विकास कार्यो का किया निरीक्षण



मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने मकर संक्रांति से आयोजित होने जा रहे डोहेला महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीजासेन देवी के मंदिर निर्माण में गति लाने, डोहेला परिसर में महिला प्रसाधन निर्मित कराने, ठेकेदारों और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में कार्यो को पूर्ण करने के लिए निर्देश दिये। मंत्री श्री सिंह ने हिदायत दी कि जो भी कार्य समय सीमा में पूरा नहीं हुआ तो निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जायगा। उन्होंने किला गेट के पास निर्माणाधीन पार्क एवं नगर पालिका हाट बाजार का मौके पर पहुँच कर निरीक्षण किया। आयोजन की व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रहीं हैं।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR : म.प्र.आरक्षक ऑनलाइन भर्ती परीक्षा-2016 में फर्जीवाड़ा करनेे वाले आरोपियों को 07-07 की सजा

SAGAR : म.प्र.आरक्षक ऑनलाइन भर्ती परीक्षा-2016 में फर्जीवाड़ा करनेे वाले आरोपियों को 07-07 की सजा
 

सागर । बहुचर्चित म.प्र. आरक्षक ऑनलाइन भर्ती परीक्षा-2016 में फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपीगण प्रदीप यादव, संजय दुबे एवं रिंकू उर्फ नंदगोपाल तिवारी को द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीश शिवबालक साहू जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की घारा-419,420 के तहत 02-02 वर्ष का सश्रम कारावास व 01-01 हजार रूपये का अर्थदंड , धारा-467, 473 के तहत 07-07 वर्ष का सश्रम कारावास व 03-03 हजार रूपये अर्थदंड,ं धारा-468 के तहत 03-03 वर्ष का सश्रम कारावास व 01-01 हजार रूपये अर्थदंड एवं म.प्र. मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम की धारा-3 व 4 के तहत 02-02 वर्ष का सश्रम कारावास व 01-01 हजार रूपये का अर्थदंड की सजा से दंडित किया है एवं अन्य दो अभियुक्त विनय सिंह व संतोष को दोषमुक्त किया गया। मामले की पैरवी अपर लोक अभियोजक आशीष चतुर्वेदी ने की ।
             जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी श्री सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनांक 19.07.16 थाना प्रभारी को भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि होटल जयराम पैलेस मंे कुछ बाहरी लोग शहर में हो रही ऑनलाईन म.प्र.पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा देने ठहरे हुए हैं। उक्त सूचना प्राप्त होने पर होटल जयराम पैलेस मकरौनियां पहुंचे। होटल के कांउंटर पर अटैण्डेंट से जानकारी ली गई तो  र्मिजापुर उ.प्र.के बाहरी व्यक्तियों का ठहरे होना तथा उक्त होटल के कमरे संजय दुबे व अन्य के नाम पर दिनांक 18.07.16 से बुक होने की जानकारी दी गई। उक्त सुचना अनुसार रूके हुए व्यक्ति वहीं मिले सभी से उनके नाम,पते,एवं आने का कारण पूंछे जाने पर उन्होंने कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया,आरोपीगण ने अपना नाम संजय दुबे निवासी-मिर्जापुर, संतोष कुमार मिश्रा निवासी-चित्रकूट, रिंकू उर्फ नंदगोपाल निवासी- मिर्जापुर, विनयसिंह निवासी - इलाहाबाद एवं प्रदीप यादव निवासी -इलाहाबाद होना बताया।. आरोपीगण से पूंछतांछ किए जाने पर बताय गया कि म.प्र.पुलिस आरक्षक की आनॅलाईन परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर प्रदीप यादव,विनयसिंह,संतोष मिश्रा,को परीक्षा में सम्मिलत कराकर संबंधित को पास कराना था। रिंकू उर्फ नंदगोपाल को इन लोगों प्रदीप यादव, विनयसिंह, संतोष मिश्रा को संबंधित परीक्षा केन्द्र तक पहंुचाने का कार्य करना तथा इसके बदले में संजय दुबे द्वारा अभ्यर्थियों से लिए गये रूपयों में से परीक्षा में बैठने वाले को प्रति परीक्षा दस हजार रूपये देना तथा लाने ले जाने वाले को पांच हजार रूपये देना बताया। प्रदीप यादव के द्वारा रामसागर व इरफान की जगह पर,विनयसिंह के द्वारा मेजरसिंह की जगह पर तथा संतोष यादव को पंचलाल व अवनीश सिंह की जगह पर बैठकर परीक्षा देना संजय दुबे द्वारा तय किया गया था। प्रदीप यादव, विनय सिंह,संतोष यादव के पास संबंधित अभ्यर्थियों के परीक्षा कक्ष में प्रवेश से संबंधित दस्तावेज,संजय दुबे के पास से बहुत से अभ्यर्थियों के दस्तावेज,परिचय पत्र,पेन,अंगूठा निशानी का अंगुष्ठ चिन्ह की प्लास्टिक पट्टी जप्त हुई ।आरोपियो का कृत्य आपराधिक षणयंत्र रचकर आपराधिक कृत्य किया जाना पाए जाने पर उनके विरूद्ध धारा 419,420,468,473,120-बी भा.द.वि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। विचारण के दौरान अपर लोक अभियोजक आशीष चतुर्वेदी द्वारा साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला आरोपीगण के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित किया। जहॉ विचारण उपरांत द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीश शिवबालक साहू जिला-सागर की अदालत ने आरोपीगण को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया ।
  

नाबालिग को बहलाफुसलाकर भगा ले जाकर बेचने वाले आरोपी को 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000-/रूपये अर्थदण्ड 

सागर । नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर बेचने वाले आरोपी रामभरत उर्फ भरत कुशवाहा थाना-खिमलासा को तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की घारा-363 के तहत 5 वर्ष का सश्रम कारावास व दो हजार रूपये का अर्थदंड , धारा-368 के तहत 5 वर्ष का सश्रम कारावास व दो हजार रूपये अर्थदंड एवं  अनुजा/ज.जा. (अत्या.निवा.) अधि0 की धारा-3(2)(अ.ं.ं) के तहत 5 वर्ष का सश्रम कारावास व दो हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है । मामले की पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रिपा जैन ने की ।
        घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि बालिका के भाई/सूचनाकर्ता द्वारा दिनांक 13.04.2018 को थाना खिमलासा में बालिका को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट लेख कराई । विवेचना के दौरान दिनांक 16.07.2018 को बालिका के दस्तयाब होने पर बालिका ने बताया कि अभियुक्त भागवती ने उसे भगाया था और अभियुक्त रामभरत उर्फ भरत और उसका साथी मोटरसाईकिल पर उसे भगाकर ललितपुर ले गये थे व उन्होंने उसे अभियुक्त धरमा व अन्य फरार अभियुक्त के सुपुर्द कर दिया था तथा अभियुक्त धरमा ने उसे अभियुक्त ‘‘शी’’ को अठारह हजार रूपये में बेंच दिया था व अभियुक्त धरमा ने उसके साथ मारपीट की थी। थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-खिमलासा में धारा 366, 368, 376, 506, 372,34 भा.द ं.सं. एवं धारा 3/4, लैंगिक अपराधो ं से बालको ं का संरक्षण अधिनियम 2012, एवं धारा 3(2)(अ.क), 3(2)(अ) अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्या. निवा.) का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। विचारण के दौरान पीड़िता एवं उसके परिजन ने अन्य आरोपीगण के विरूद्ध घटना का समर्थन नहीं किया एवं आरोपी रामभरत के विरूद्ध घटना के संबंध में पीड़िता एवं उसके परिवार ने कथन दिये । विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला आरोपी रामभरत के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित किया। जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये आरोपी को भा.द.वि. की घारा-363 के तहत 5 वर्ष का सश्रम कारावास व दो हजार रूपये का अर्थदंड , धारा-368 के तहत 5 वर्ष का सश्रम कारावास व दो हजार रूपये अर्थदंड एवं  अनुजा/ज.जा. (अत्या.निवा.) अधि0 की धारा-3(2)(अ.ं.ं) के तहत 5 वर्ष का सश्रम कारावास व दो हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया ।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री अमर सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी  स्वर्गीय श्री अमर सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई


सागर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी  स्वर्गीय श्री अमर सिंह जी दादा की प्रथम पुण्य तिथी पर पतंजलि योग समिती एवं विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी शाखा सागर ने आदर्श संगीत महाविद्यालय सागर से स्मरण पर्व का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी प्रसिद्ध अस्थिरोग विशेषज्ञ और महाकौशल प्रांत में सागर संभाग के संघ चालक श्री डा गौरीशंकर चौबे रहे,अतिथी श्री कृष्ण वीर सिंह बकील साहब एवं अध्यक्षता श्री ज्ञानचंद जैन संचालक अरहंत मेडीकोज सागर रहे  कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंक मिडिया के निदेशक श्री आशीष द्विवेदी रहे। डा ललित मोहन जो कि अमर सिंह जी के छोटे भाई हैं मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री विष्णु आर्य,श्री सुभाष कंडया, नील उत्पल पात्रा, गौरव राजपूत, अंबिका यादव, डा नलिन जैन, मनीष गंगेले, मनीष   दुबे पत्रकार, मनोरमा गौर, संतोष सोनी एवं परिवार जन डा शशि ठाकुर, राजेन्द्र सिंह, पीहू सिंह आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री भगतसिंह  योग शिक्षक ने किया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

सुदामा के चावल' की प्रस्तुति के साथ अथग का नाट्योत्सव सम्पन्न

'सुदामा के चावल' की प्रस्तुति के साथ अथग का नाट्योत्सव सम्पन्न


सागर।  रंगकला बहुत प्राचीन कला है और इसके संरक्षण संवर्धन का काम होना चाहिए।  अन्वेषण थिएटर ग्रुप इस दायित्व का संवरण कर इस कार्य को बखूबी कर रहा है यह बहुत अच्छी बात है। उक्त बात भोपाल से पधारे लोक संस्कृति एवं साहित्य मनीषी पद्मश्री डॉ. कपिल तिवारी ने कही। उन्होंने रंगकला के इतिहास, वर्तमान स्थिति आदि पर विस्तार से चर्चा की। पद्मश्री डॉ. तिवारी अन्वेषण थिएटर ग्रुप के तीन दिवसीय नाट्य उत्सव के अंतिम दिन अन्वेषण के स्थापना दिवस पर 'रंगबोध' विषय पर अपना वक्तव्य दे रहे थे। सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित सागर लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय राजबहादुर सिंह, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, पद्मश्री डॉ. कपिल तिवारी एवं अन्वेषण के पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन किया गया। तत्पश्चात अन्वेषण के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 30 दीपों का प्रकाश किया गया। इसके बाद अन्वेषण की ओर से समस्त अतिथियों का सम्मान किया गया। इस मौक़े पर 'अन्वेषण के तीन दशक' नाम से प्रकाशित एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया जिसमें अन्वेषण की इस 30 वर्षीय रंगयात्रा के बारे में सचित्र उल्लेख के साथ ही विभिन्न विद्वानों के आलेख, दर्शकों की प्रतिक्रियाओं आदि को शामिल किया गया है। कार्यक्रम में अन्वेषण थिएटर ग्रुप की ओर से भी अन्वेषण की 30 वर्षीय यात्रा का विवरण प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन आशीष चौबे और सतीश साहू ने किया।

         कार्यक्रम की आरंभिक औपचारिकताओं के बाद अन्वेषण थिएटर ग्रुप के कलाकारों ने जगदीश शर्मा के निर्देशन में प्रोफ़ेसर वसंत देव द्वारा लिखित नाटक सुदामा के चावल का मंचन किया। इस नाटक के संवादों पर जहां दर्शकों ने हास्य रस का आनंद लिया तो वहीं इसके व्यंगात्मक संवाद वर्तमान व्यवस्था की धज्जियां भी उड़ाते नज़र आए। नाटक के बारे में निर्देशक जगदीश शर्मा ने बताया कि नाटक के नायक कृष्ण है जो अपने बालसखा सुदामा की दरिद्रता को देख कर रो पड़े और मित्रधर्म को ऐसी गरिमा के साथ निभाया कि आज भी कृष्ण-सुदामा की मित्रता का उदाहरण दिया जाता है। वर्तमान परिस्थितियों में यह मित्रता दिखाई नहीं देती। नाटक में इसी पौराणिक चरित्र सुदामा के माध्यम से आज के इंसान के दोहरे चरित्र की तरफ इशारा किया गया है। उपस्थित दर्शकों ने नाटक का भरपूर आनंद लिया। मंच पर अभिनय करने वाले कलाकारों में पंडित सुदामा के रोल में नाटक के निर्देशक जगदीश शर्मा, पंडिताइन सावित्री के रोल में दीपगंगा साहू, द्वारपालों के रोल में डॉ. अतुल श्रीवास्तव, सतीश साहू राजीव जाट, सूत्रधार के रूप में रवीन्द्र दुबे कक्का, शैडोप्ले में प्रवीण केम्या और अश्वनी साहू, सजीव लोकगीत गायन और नृत्य दल में लीलाधर रैकवार, अमर रैकवार, खेमचंद सेन और रंजीत रैकवार शामिल रहे। मंच परे के कार्यों में सैट पर राजीव जाट, लाईट्स पर संदीप बोहरे एवं कपिल नाहर, ध्वनि प्रभाव संचालन में मनोज सोनी और रूप सज्जा का काम करिश्मा गुप्ता ने देखा। कार्यक्रम के अंत में अन्वेषण के सचिव डॉ. अतुल श्रीवास्तव ने अन्वेषण के विषय में जानकारी देते हुए इस तीन दिवसीय नाट्य उत्सव में पधारे सभी अतिथियों, दर्शकों, वक्ताओं, कलाकारों एवं प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से समारोह से जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। अन्वेषण के नाट्य उत्सव के अंतिम दिन इसके स्थापना दिवस पर सभागार में बड़ी संख्या में रंगकला के गणमान्य दर्शक उपस्थित रहे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

ओपन टैरेस गार्डन स्पर्धा के विजेताओं को कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने किया सम्मानित▪️डा नीरज दुबे को मिला पहला पुरस्कार

ओपन टैरेस गार्डन स्पर्धा के विजेताओं को कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने किया सम्मानित
▪️डा नीरज दुबे को मिला पहला पुरस्कार


सागर। 27 दिसंबर 2022। औषधीय एवं पुष्पीय पौधे जैसे तुलसी, मीठी नीम, गुलाब, गुड़हल, गेंदा आदि सहित सुन्दर पौधों को लगाने से हमारे घरों की सुंदरता बढ़ने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी हम सहयोगी बनते हैं। ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रतिवर्ष होना चाहिए। यह बात  कलेक्टर श दीपक आर्य ने कही। वे कलेक्टरेट सभाकक्ष में निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के साथ सागर गौरव दिवस एवं स्वच्छ सर्वेक्षण के उपलक्ष्य में सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आयोजित हुई ओपन टैरिस गार्डन स्पर्धा के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को सम्मानित कर रहे थे। 

उन्होंने प्रतिस्पर्धा के उपस्थित प्रतिभागियों से  चर्चा करते हुए गार्डन तैयार करने में लगे समय और उसकी देखभाल करने जैसे सवालों के साथ जानकारी ली जिसमें अलग-अलग नागरिकों ने बताया की हमारा गार्डन 5 साल पुराना हो गया किसी ने कहा 3 साल से देखभाल कर रहे हैं। एक महिला प्रतिभागी ने बताया की मैं स्वयं कपड़े एवं सीमेंट मिट्टी आदि से गमलों का निर्माण करती हूँ और पौधों को लगाकर गार्डन तैयार किया है।


 इस दौरान  प्रथम पुरस्कार -डॉ नीरज दुबे, द्वितीय पुरस्कार-प्रोफेसर श्री संजीव दुबे एवं श्रीमती आराधना झा,
तृतीय पुरस्कार-श्री अवधेश कुमार सिंह ने प्राप्त किया ।तृतीय पुरस्कार की अन्य विजेता डॉ वंदना गुप्ता अनुपस्थित रहीं। इसके अलावा टॉप 11 प्रतिभागी जिन्होंने कुल 50 अंक में से 30 से अधिक अंक प्राप्त किए थे उन्हें भी शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र और अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

 ओपन टैरेस गार्डन कम्पटीशन में शहर के 58 नागरिकों द्वारा जमा की गई प्रविष्टि के आधार पर श्री आरडी चौबे संयुक्त संचालक उद्यानिकी विभाग सागर, सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड से श्री केपी श्रीवास्तव प्रशासकीय अधिकारी, श्री राघव शर्मा उपयंत्री, सुश्री अमिता बघेल उपयंत्री, श्री अंकित दीक्षित जनसंपर्क, श्री कैलाश पटेल जनसंपर्क, सुश्री वैदेही चौबे एसोसिएट आर्किटेक्ट पीएमसी द्वारा उत्कृष्ठ कार्य कर इस आयोजन को सफल बनाने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के निर्विरोध चुनाव, मुकेश जैन ढाना बन अध्यक्ष

श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के  निर्विरोध चुनाव, मुकेश जैन ढाना बन अध्यक्ष



सागर। श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव नामांकन प्रक्रिया के बाद निर्विरोध संपन्न हो गए जिसमें अध्यक्ष  मुकेश जैन ढाना कार्यकारी अध्यक्ष (2 पद) सुरेंद्र मालथौन, रश्मि ऋतु जैन महामंत्री कपिल मलैया ,कोषाध्यक्ष, दिनेश जैन बिलहरा निर्विरोध चुने गए।  24 दिसंबर तक भरे गए नामांकन कुल 11 थे ।जिसमें से एक नामांकन निरस्त हो गया था । नाम वापसी के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार जैन ने, कार्य अध्यक्ष के लिए तरुण जैन, मुकेश सराफ और ऋषभ गोयल और कार्य अध्यक्ष के लिए प्रकाश जैन ने अपना नामांकन वापस ले लिया ।फल स्वरुप 11 प्रत्याशी शेष होने से निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया । 


चुनाव प्रभारी अनिल जैन नैनधरा ने बताया कि आज दिगंबर जैन पंचायत सभा के नामांकन फार्म की आखिरी तारीख थी जिसमें श्री राजकुमार  मिनी, श्री ऋषभ जैन बांदरी, अधिवक्ता रश्मि रितु , तरुण  कोयला, मुकेश  लिटिल जंक्शन एवं प्रकाश  ग्लास हॉउस ने अपने नामांकन वापस लिए । जिससे अध्यक्ष पद पर श्री मुकेश जैन  ढाना ,कार्य अध्यक्ष पद पर श्री सुरेंद्र जैन मालथोन, महामंत्री पद पर श्री कपिल मलैया एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्री दिनेश बिलहरा निर्विरोध निर्वाचित हुए। उसके पश्चात सकल दिगंबर जैन समाज की तुरंत एक मीटिंग आहूत की गई जिसमें महिलाओं की भागीदारी हेतु एक कार्य अध्यक्ष का पद और सृजित किया गया जिस पर अधिवक्ता श्रीमती रश्मि रितु जी का मनोनयन किया गया।

चुनाव प्रक्रिया कराने वाले प्रमुख पांच चुनाव अधिकारी सम्मानीय अधिवक्ता श्री पीसी नायक, श्री अशर्फी लाल  जैन, श्री कैसी जैन, श्री महेंद्र  जैन, श्री राजेश सिंघई  इन्होंने पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई ।
इस अवसर पर सागर नगर के  श्री महेश बिलहरा , श्री संतोष  घड़ी,  आनंद जैन स्टील, देवेंद्र जैन स्टील, श्री प्रदीप  रांधेलीय ,श्री चक्रेश सिंघई, श्री राकेश चच्चा, श्री सुभाष जी खाद,श्री अशोक वीर,श्री इंदु कुमार नायक ,श्री सट्टू कर्रापुर, श्री राजेश रोड लाइन्स,श्री वीरेंद्र माल्थोन,मुकेश खमकुआ, आदेश आई जी एम आदि उपस्थित थे। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

sagar: भाजपा की नीतियों के विरोध में कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

                                              sagar: भाजपा की नीतियों के विरोध में कांग्रेस ने दिया ज्ञापन               


सागर।  मध्य प्रदेष की भाजपा सरकार की जनविरोधी नितियों के खिलाफ ब्लाक कांग्रेस कमेटी क्र.4 सदर द्वारा विषाल बाहन रैली निकालकर जिला कलेक्टर पहुॅचकर जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुये मध्यप्रदेष कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चैधरी ने  कहा की भाजपा सरकार आज भी कुंभकरण की नीद में सो रही है आज भी आमजनमानस अपने आपको विकी हुई सरकार से ठगा महसुष कर रही हैं। जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल चोबे ने  कहा की मध्य प्रदेष की भाजपा सरकार युवाओं को ठंगने का काम कर रही हैं। जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि भाजपा सरकार एवं उनके मंत्री अपराध को खुला संरक्षण दे रहे है, लोगो को जाति एवं धर्म में उलक्षा रखा हैं। 

        उक्त जानकारी देते हुये ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फिरदोष कुरैषी ने बताया की ज्ञापन में प्रमुख मांग थी, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ केन्ट सदर क्षेत्र को आज तक नहीं मिला। षासन से मांग की है कि यथाषीघ्र इस योजना का लाभ सदर के लोगो को भी मिले। दूसरी मांग मध्यप्रदेष सरकार गुजरात एवं विहार की तर्ज पर मध्य प्रदेष में भी षराब बंदी करें। राहतगढ़ बस स्टेंड आॅवर ब्रिज के पास रहने वाले झूग्गी बासियों को जल्द से जल्द पट्टे जारी करें। मध्यप्रदेष के विद्युत मंडल द्वारा मीटरों की रिडींग किये बिना ही लोगो को भारी भरकम बिल थमाये जा रहे हैं। इन अनुमानित बिलों को निरस्त कर रिडींग कराकर लोगो से बसूली हों।

    कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अभिषेक पाठक ने किया। आभार षाहवाज कुरैषी ने माना। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरूषोत्तम मुन्ना चैबे, पप्पू गुप्ता, चक्रेष सिंघई, आर.के. बौद्व, पवन जाटव, गोर्वधन रैकवार, जाहिद ठेेकेदार, लीलाधर सूर्यवंषी, ब्लाॅक अध्यक्ष षरद पुरोहित, रहीष भाई, हरीषचंद्र सोनवार, रवि सोनी, विजय साहू अभिषेक पाठक, निखिल चैकसे, सागर साहू, अकवर पठान, पप्पू यादव, जूनेद अनषारी, षाहवाज कुरैषी, आदित्य चैधरी, फैषल कुरैषी, सुनील पावा, आमीर, संजय, गोलू, षोहविद, फहद कुरैषी, षंकर यादव, षाहनवाज कुरैषी, आकाष यादव, आमिर, षफीक कुरैषी, राजू, अवरार, नदीम फहीम, ओसामा, मंयक, गोल्डी, कैफ, राजा, जहिद, रफिक काषकर, मो. अतिव, मो. मुबीम, अवसर, अल्ताव, तालीफ, दानिष, संजय सोनवार, अकरम पठान, षाहीद खान, हेमराज रजक, षाहबुदीन, अमामुल इष्लाम, राज अनेक कांग्रेसजन बडी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।    

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


                
Share:

Archive