श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के निर्विरोध चुनाव, मुकेश जैन ढाना बन अध्यक्ष

श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के  निर्विरोध चुनाव, मुकेश जैन ढाना बन अध्यक्ष



सागर। श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव नामांकन प्रक्रिया के बाद निर्विरोध संपन्न हो गए जिसमें अध्यक्ष  मुकेश जैन ढाना कार्यकारी अध्यक्ष (2 पद) सुरेंद्र मालथौन, रश्मि ऋतु जैन महामंत्री कपिल मलैया ,कोषाध्यक्ष, दिनेश जैन बिलहरा निर्विरोध चुने गए।  24 दिसंबर तक भरे गए नामांकन कुल 11 थे ।जिसमें से एक नामांकन निरस्त हो गया था । नाम वापसी के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार जैन ने, कार्य अध्यक्ष के लिए तरुण जैन, मुकेश सराफ और ऋषभ गोयल और कार्य अध्यक्ष के लिए प्रकाश जैन ने अपना नामांकन वापस ले लिया ।फल स्वरुप 11 प्रत्याशी शेष होने से निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया । 


चुनाव प्रभारी अनिल जैन नैनधरा ने बताया कि आज दिगंबर जैन पंचायत सभा के नामांकन फार्म की आखिरी तारीख थी जिसमें श्री राजकुमार  मिनी, श्री ऋषभ जैन बांदरी, अधिवक्ता रश्मि रितु , तरुण  कोयला, मुकेश  लिटिल जंक्शन एवं प्रकाश  ग्लास हॉउस ने अपने नामांकन वापस लिए । जिससे अध्यक्ष पद पर श्री मुकेश जैन  ढाना ,कार्य अध्यक्ष पद पर श्री सुरेंद्र जैन मालथोन, महामंत्री पद पर श्री कपिल मलैया एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्री दिनेश बिलहरा निर्विरोध निर्वाचित हुए। उसके पश्चात सकल दिगंबर जैन समाज की तुरंत एक मीटिंग आहूत की गई जिसमें महिलाओं की भागीदारी हेतु एक कार्य अध्यक्ष का पद और सृजित किया गया जिस पर अधिवक्ता श्रीमती रश्मि रितु जी का मनोनयन किया गया।

चुनाव प्रक्रिया कराने वाले प्रमुख पांच चुनाव अधिकारी सम्मानीय अधिवक्ता श्री पीसी नायक, श्री अशर्फी लाल  जैन, श्री कैसी जैन, श्री महेंद्र  जैन, श्री राजेश सिंघई  इन्होंने पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई ।
इस अवसर पर सागर नगर के  श्री महेश बिलहरा , श्री संतोष  घड़ी,  आनंद जैन स्टील, देवेंद्र जैन स्टील, श्री प्रदीप  रांधेलीय ,श्री चक्रेश सिंघई, श्री राकेश चच्चा, श्री सुभाष जी खाद,श्री अशोक वीर,श्री इंदु कुमार नायक ,श्री सट्टू कर्रापुर, श्री राजेश रोड लाइन्स,श्री वीरेंद्र माल्थोन,मुकेश खमकुआ, आदेश आई जी एम आदि उपस्थित थे। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

sagar: भाजपा की नीतियों के विरोध में कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

                                              sagar: भाजपा की नीतियों के विरोध में कांग्रेस ने दिया ज्ञापन               


सागर।  मध्य प्रदेष की भाजपा सरकार की जनविरोधी नितियों के खिलाफ ब्लाक कांग्रेस कमेटी क्र.4 सदर द्वारा विषाल बाहन रैली निकालकर जिला कलेक्टर पहुॅचकर जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुये मध्यप्रदेष कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चैधरी ने  कहा की भाजपा सरकार आज भी कुंभकरण की नीद में सो रही है आज भी आमजनमानस अपने आपको विकी हुई सरकार से ठगा महसुष कर रही हैं। जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल चोबे ने  कहा की मध्य प्रदेष की भाजपा सरकार युवाओं को ठंगने का काम कर रही हैं। जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि भाजपा सरकार एवं उनके मंत्री अपराध को खुला संरक्षण दे रहे है, लोगो को जाति एवं धर्म में उलक्षा रखा हैं। 

        उक्त जानकारी देते हुये ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फिरदोष कुरैषी ने बताया की ज्ञापन में प्रमुख मांग थी, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ केन्ट सदर क्षेत्र को आज तक नहीं मिला। षासन से मांग की है कि यथाषीघ्र इस योजना का लाभ सदर के लोगो को भी मिले। दूसरी मांग मध्यप्रदेष सरकार गुजरात एवं विहार की तर्ज पर मध्य प्रदेष में भी षराब बंदी करें। राहतगढ़ बस स्टेंड आॅवर ब्रिज के पास रहने वाले झूग्गी बासियों को जल्द से जल्द पट्टे जारी करें। मध्यप्रदेष के विद्युत मंडल द्वारा मीटरों की रिडींग किये बिना ही लोगो को भारी भरकम बिल थमाये जा रहे हैं। इन अनुमानित बिलों को निरस्त कर रिडींग कराकर लोगो से बसूली हों।

    कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अभिषेक पाठक ने किया। आभार षाहवाज कुरैषी ने माना। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरूषोत्तम मुन्ना चैबे, पप्पू गुप्ता, चक्रेष सिंघई, आर.के. बौद्व, पवन जाटव, गोर्वधन रैकवार, जाहिद ठेेकेदार, लीलाधर सूर्यवंषी, ब्लाॅक अध्यक्ष षरद पुरोहित, रहीष भाई, हरीषचंद्र सोनवार, रवि सोनी, विजय साहू अभिषेक पाठक, निखिल चैकसे, सागर साहू, अकवर पठान, पप्पू यादव, जूनेद अनषारी, षाहवाज कुरैषी, आदित्य चैधरी, फैषल कुरैषी, सुनील पावा, आमीर, संजय, गोलू, षोहविद, फहद कुरैषी, षंकर यादव, षाहनवाज कुरैषी, आकाष यादव, आमिर, षफीक कुरैषी, राजू, अवरार, नदीम फहीम, ओसामा, मंयक, गोल्डी, कैफ, राजा, जहिद, रफिक काषकर, मो. अतिव, मो. मुबीम, अवसर, अल्ताव, तालीफ, दानिष, संजय सोनवार, अकरम पठान, षाहीद खान, हेमराज रजक, षाहबुदीन, अमामुल इष्लाम, राज अनेक कांग्रेसजन बडी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।    

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


                
Share:

SAGAR: 17 साल से गुमशुदा व्यक्ति को सागर पुलिस ने तलाशा, एक अपराधिक मामले में थी तलाश

SAGAR: 17 साल से गुमशुदा व्यक्ति को सागर पुलिस ने तलाशा, एक अपराधिक मामले में थी तलाश


सागर। सागर पुलिस ने 17 साल से गुमशुदा युवक को तलाशने में सफलता पाई है।उसके खिलाफ अपराधिक मामला भी दर्ज था। आरोपी नाम बदलकर इंदौर में रह रहा था। 

 पुलिस के मुताबिक  20.01.2005 के 12.20 बजे सूचनाकर्ता अट्टू पिता जानकी प्रसाद प्रजापति उम्र 37 साल नि0 सेमरखेड़ी ने थाना भानगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, दिनांक 18.01.2005 के सुबह करीब 05-06 बजे इसका लड़का मनोज प्रजापति उम्र करीबन 19 साल जो सुबह उठकर घर से बिना बताये कही चला गया है। जिस पर थाना भानगढ़ में गुमइंसान क्रं 01/2005 दिनांक 20.01.2005 ( थाना आगासौद में गुमइंसान क्रं 01/2009) कायम कर जांच में लिया गया था। तत्समय से गुमशुदा की लगातार यथा संभव तलाश की जा रही थी। जो प्रयास के बावजूद भी गुमसुदा दस्तयाब नही हो सका था ।
 
पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर की अध्यक्षता में एक विशेष टीम (एसआईटी) गठित कर गुमसुदा को तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया था। मामले में दिनांक 21.12.22 को गुमइंसान पतासाजी के प्रयासो के चलते सूचना प्राप्त हुई कि, गुमसुदा मनोज प्रजापति अपनी पहचान छिपा कर राजेश प्रजापति के नाम से इंदौर में पिछले 17 वर्षो से निवासरत हैं। जो सूचना की तस्दीक हेतु  पुलिस अधीक्षक  तरुण नायक को विशेष टीम गठित कर गुमइंसान की तलाश हेतु इंदौर तरफ रवाना करने हेतु निर्देशित किया गया था। जो एक व्यक्ति काफी प्रयासो के उपरांत राजेश पिता मोहन नि. मुढ़िया कलरई नरयावली के नाम से इंदौर में निवासरत पाया गया। जिससे पूछताछ कर अन्य साधनो से उक्त व्यक्ति की पहचान कराई गई, जो उक्त व्यक्ति को उसके परिजनो आदि द्वारा गुमसुदा मनोज प्रजापति होना बताया गया। गुमशुदा 17 वर्ष बाद दस्तयाबी की गई। 

मनोज पर था अपराधिक मामला दर्ज

गुमशुदा मनोज प्रजापति पिता अट्टू प्रजापति नि0 सेमरखेड़ी जिसके विरुद्ध थाना आगासौद तत्समय अप क्र 3/05 धारा 354,506 ताहि का पंजीबद्ध है, जिससे बचने के लिये छुपा हासिल करते हुये मनोज प्रजापति द्वारा फर्जी दस्तावेज (वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड) राजेश पिता मोहन नि. मुढ़िया कलरई, नरयावली के नाम का तैयार कर निवासरत पाया गया। जिसकी थाना नरयावली में तस्दीक कराई गई तस्दीक उपरांत फर्जी कूटरचित पहचान पत्रो का अपने विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध से बचने के लिये उपयोग करना पाया गया । जिसके आधार पर थाना नरयावली में मनोज प्रजापति पिता अट्टू प्रजापति नि सेमरखेड़ी थाना आगासौद के विरुद्ध अप क्रं 423/22 धारा 419, 420, 467, 468 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। बाद आरोपी मनोज प्रजापति को नरयावली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मान. न्यायालय पेश  किया गया है।

टीम का सराहनीय योगदान- अति. पुलिस अधीक्षक बीना ज्योति ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षक सागर विक्रम सिंह के निर्देशन में एसडीओपी बीना प्रशांत सिंह सुमन के नेतृत्व में श्री निलेश निमजे (वैज्ञानिक अधिकारी), निरी. रावेन्द्र सिह बागरी थाना प्रभारी आगासौद, उनि नेहा सिंह गुर्जर थाना प्रभारी सिविल लाईन, कार्य. प्र. आर. 530 दीपक, आर. 274 प्रदीप शर्मा, 801 हेमन्त सिंह, विजय शुक्ला (जोनल सायबर सेल) अमित शुक्ला, अमर तिवारी सायबर सेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

नाट्य समारोह के दूसरे दिन हुई नाटक 'ययाति' की प्रस्तुति

नाट्य समारोह के दूसरे दिन हुई नाटक 'ययाति' की प्रस्तुति 


सागर / अन्वेषण थिएटर ग्रुप के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रवीन्द्र भवन में जारी तीन दिवसीय नाट्य समारोह के दूसरे दिन 26 दिसंबर की शाम गिरीश कर्नाड द्वारा लिखित नाटक 'ययाति' की प्रस्तुति दी गई नाटक का निर्देशन प्रसिद्ध रंगकर्मी बालेंद्र सिंह ने किया। ये नाटक हम थिएटर ग्रुप भोपाल के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया।                      
       सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित मेयर संगीता तिवारी  ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। ययाति नाटक के विषय में बात की जाए तो हर व्यक्ति जैसे दुख और द्वंद का एक भंवर है और फिर वह भंवर एक नदी का हिस्सा भी है, और यह हिस्सा होना भी पुनः एक दुख और द्वंद्व को जन्म देता है। इसी तरह एक श्रंखला बनती जाती है जिसका अंत व्यक्ति की उस आर्त्त पुकार पर होता है कि भगवान, इसका अर्थ क्या है ? ययाति नाटक के सारे पात्र इस श्रंखला को अपनी-अपनी इच्छाओं-आकांक्षाओं से प्रेरित-पीड़ित इस तरह हम जीवन का निर्माण करते हैं राजा ययाति की यौवन लिप्सा, योगिता देवयानी और चित्रलेखा की प्रेमाकांक्षा, असुरकन्या शर्मिष्ठा का आत्मपीड़न और दमित इच्छाएं और पुरु का सस्ता और शक्ति-विरोधी अकिंचन भाव-यह सब मिलकर जीवन की ही तरह इस नाटक को बनाते हैं, जो जीवन की ही तरह हमें अपनी अकुंठ प्रवाहमयता से छूता है। गिरीश कर्नाड का यह नाटक पौराणिक कथाभूमि के माध्यम से जीवन की शाश्वत छटपटाहट को संकेतित करते हुए अपने सिद्ध शिल्प में एक अविस्मरणीय नाट्यानुभव की रचना करता है। सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों ने गंभीर विमर्श पर आधारित इस नाटक का भरपूर और शांतिपूर्वक आनंद लिया। नाटक में मंच पर देवयानी की भूमिका में आरती यादव, स्वर्णलता के किरदार में खुशबू चौबितकर, शर्मिष्ठा के रोल में जूलीप्रिया, ययाति की भूमिका में योगेश तिवारी, पुरू की भूमिका में आदित्य तिवारी और चित्रलेखा के किरदार में समृद्धि असाटी ने अभिनय किया। मंचपरे की ज़िम्मेदारियों में व्यवस्थापक के रूप में सोनू साहा व मुकेश पाचौड़े, वेशभूषा और प्रॉपर्टी के लिए अशी सिंह और सोनू साहा, सहायक के रूप में कंचन, अनिकेत और अंकित ने, संगीत में मोररिस लाज़रस ने, संचालन में अनिकेत राज अवस्थी ने, सहनिर्देशन में अशमी सिंह ने, अनुवाद बी.आर. नारायण आदि ने अपने कार्य किये। 
          संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं संस्कृति संचालनालय भोपाल के सहयोग से आयोजित इस तीन दिवसीय नाट्य उत्सव के अंतिम दिन यानी 27 तारीख को अन्वेषण थिएटर ग्रुप का स्थापना दिवस भी है वह 30 वर्ष पूर्ण कर 31 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है अतः इस दिन नाटक 'सुदामा के चावल' की प्रस्तुति के अलावा 30 दीपों का प्रज्जवलन साथ ही लोक संस्कृति व साहित्य मनीषी पद्मश्री कपिल तिवारी का वक्तव्य भी होगा। अन्वेषण थिएटर ग्रुप की ओर से सागर नगर के सभी दर्शकों से अधिक अधिक संख्या में उपस्थित होकर नाटक देखने और स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

बड़ा आदमी जब झुकता है तो कुछ राज अवश्य होता है : स्वामी हृषीकेष जी महाराज▪️कथा में समापन दिवस पर रूकमणी विवाह और सुदामा चरित्र का मंचन


बड़ा आदमी जब झुकता है तो कुछ राज अवश्य होता है :  स्वामी हृषीकेष जी महाराज

▪️कथा में समापन दिवस पर रूकमणी विवाह और सुदामा चरित्र का मंचन


सागर। राजघाट रोड पर ग्राम मझगुवां अहीर में नीरज तिवारी फार्म हाऊस पर आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में कथा में समापन दिवस पर सोमवार को कथा मंच पर रूकमणी विवाह और श्रीकृष्ण-सुदामा मिलन के प्रसंग का सजीव प्रस्तुतिकरण किया गया। इस अवसर पर कथा व्यास राजघाट धाम के महंत श्री हृषीकेष जी महाराज ने कंस द्वारा श्रीकृष्ण को निमंत्रित किये जाने का उल्लेख करते हुए बताया कि बड़े आदमी के झुकने का भी राज होता है। बड़ा आदमी कभी भी ऐसे ही नहीं झुकता है। इसी तरह अहंकारी कंस ने भी श्रीकृष्ण को अक्रूर को भेजकर निमंत्रित किया था।
स्वामी हृषीकेष जी महाराज ने कहा कि आनंदरूपी श्रीकृष्ण सभी के हैं। भक्ति का द्वार खोलना है। श्रीकृष्ण आनंदघन हैं इनके बिना हम आगे के लाखों साल में भी भक्ति प्राप्त नहीं कर सकते। भजन करने पर आप सभी का समान अधिकार है और प्रथम कर्तव्य भी है। भगवान की लीला देखिए कि ब्रज में सौन्दर्य की देवी लक्ष्मीजी का प्रवेश नहीं है जबकि कंडे थापने वाली गोपियों का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि धरती पर भक्ति सुलभ है और स्वर्ग में भक्ति दुर्लभ है। हम विषय रस में डूबे जल रहे हैं। श्रीकृष्ण कथा जो सुलभ है उसका पान नहीं कर रहे हैं।


स्वामी हृषीकेष जी महाराज ने कहा कि जो हमसे प्रेम करे उससे हम प्रेम करें यह तो व्यापार ही हुआ। प्रेम न करने वाले से प्रेम करने वाले माता-पिता और संत होते हैं। जो किसी से भी प्रेम नहीं करते वे आत्मरूप में मस्त अथवा अद्वैत अवस्था, पागल टाइप अथवा जानबूझकर ऐसा करने वाले होते हैं।
स्वामी हृषीकेष जी महाराज ने कहा कि भगवान पूर्ण हैं हम भी पूर्ण के अंश ही हैं, इसलिए हमें भी पूर्णता को प्राप्त करना होगी तभी पूर्ण शांति मिलेगी। प्रत्येक को यह मानकर चलना है कि माता-पिता भगवान हैं और धन-वैभव भगवान को ही अर्पण करना है। भगवान अंदर की बात जानते हैं, ऊपरी स्वरूप नहीं देखते। इसलिए मथुरा में उन्होंने कुब्जा को भी सुन्दरी संबोधित किया तो वह भगवान को चन्दन लगाने लगी, उसे भगवान मिले तो कंस का भय दूर हो गया। इसी तरह हमारा भय भी भगवान दूर कर देते हैं। जो भगवान के समक्ष आत्मसमर्पण करता है भगवान भी उसको समर्पण कर देते हैं।
कथा समापन पर मुख्य यजमान रामशंकर तिवारी, विधायक शैलेन्द्र जैन, कमलेश बघेल, विक्रम सोनी, सुखदेव मिश्रा, याकृति जडिय़ा आदि ने आरती की। इस अवसर पर श्रीकृष्ण-रूकमणी विवाह और सुदामा चरित्र पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।


भण्डारा 27 दिसंबर, आएंगे संतजन :

सात दिवसीय कथा के समापन उपरान्त २७ दिसंबर को विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर श्री परमहंस आश्रम अमृत झिरिया से परमहंस स्वामी श्री मुक्तानंद जी महाराज एवं अमझिरा आश्रम से श्री गोपालानंद जी महाराज का आगमन पूर्वान्ह ११ बजे होगा। भण्डारा शाम तक जारी रहेगा। यजमान श्री रामशंकर तिवारी ने सभी भण्डारे में शामिल होकर परसादी ग्रहण करने की अपील की है।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Sagar: 24 घंटे 7 दिन पेयजल योजना : तिली,बाघराज एवं पंतनगर वार्ड में सफल ट्रायल


Sagar: 24 घंटे 7 दिन पेयजल योजना :  तिली,बाघराज एवं पंतनगर वार्ड में  सफल ट्रायल
 

सागर।विधायक शैलेंद्र जैन ने शहर की अति महत्वपूर्ण 24×7 पेयजल योजना के तहत सागर नगर में टाटा कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्य के अंतर्गत तिली बाघराज एवं पंतनगर वार्ड में प्रतिदिन पानी दिए जाने की लाइन का सफल ट्रायल किया। इस अवसर पर उपस्थित वार्ड वासियों को उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि एक समय था जब सागर में सप्ताह में एक दिन पानी मिलता था और उसके लिए भी अनेकों प्रयास करने पड़ते थे, ईश्वर की बड़ी कृपा है कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में हम इस स्थिति में आ गए हैं हम प्रतिदिन लोगों को पानी उपलब्ध करा सकेंगे, पर उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि पानी की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता का मतलब यह नहीं है कि हम पानी का दुरुपयोग करें क्योंकि जल अमूल्य है हमें जितनी आवश्यकता है हम उतना ही खर्च करें प्रत्येक नल में टोंटी लगा कर रखें पानी का अपव्यय बिल्कुल ना करें। उन्होंने कहा कि अभी शुरुआत में नगर निगम के वाल्व ऑपरेटर प्रतिदिन चाबी को निश्चित समय के लिए खोलेंगे और उसके बाद धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता के तहत हम इसे 24 घंटे देंगे। उन्होंने बताया कि हमने प्रथम चरण में पंतनगर पानी की टंकी के माध्यम से इन तीन वार्डों में जल सप्लाई को चालू किया है नए साल में हम भगत सिंह रविशंकर राजीव नगर एवं विवेकानंद वार्ड मैं भी 24×7 लाइन की शुरुवात करेंगे। इसके बाद लगभग 15 जनवरी तक फिल्टर यूनिट भी शुरू करेंगे।
इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी,बाघराज वार्ड पार्षद राजकुमार पटेल, पंतनगर वार्ड पार्षद नीरज गोलू कोरी, शिवराज शुक्ला टाटा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बलवीर सिंह यादव संजय गौर एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक गण स्थिति

*शिक्षा दीक्षा के संस्कार तो पाठशालाओं में मिल जाते है लेकिन जीवन में हमे क्या करना है यह निर्णय हमे स्वयं लेना होता है- शैलेन्द्र जैन*

*अपने जीवन में पसंद का काम करने को मिल जाये तो परिणाम कई गुना बेहतर होते हैं- शैलेन्द्र जैन*


सागर।शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत एक दिवसीय रोजगार, स्वरोजगार मेला लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि हमे मानव संसाधन को अपने ऊपर निर्भर न बनाकर सम्पत्ति के रूप में विकसित करना होगा। जिसके लिए उनके हाथों को कौशल युक्त तथा मस्तिष्कि को आइडिया युक्त बनाना होगा। शिक्षा दीक्षा के संस्कार तो पाठशालाओं में मिल जाते है लेकिन जीवन में हमे क्या करना है यह निर्णय हमे स्वयं लेना होता है। हमे अपने जीवन में पसंद का काम करने को मिल जाये तो परिणाम कई गुना बेहतर होते हैं। विधायक शैलेन्द्र जैन ने महाविद्यालयों में प्राथमिक उपचार की जागरुकता के लिए कैम्प आयोजित करने के निर्देश भी दिये। अतिरिक्त संचालक डाॅ. जी.एस. रोहित ने कहा कि स्वरोजगार से अन्य व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होते है और अधिक जनसंख्या वाले देशों में रोजगार के लिए यह तरीका कारगर होता है। प्राचार्य डाॅ. श्रीमती प्रवीण शर्मा ने कहा कि कौशल के द्वारा अनेक क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं। विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष नितिन शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन ने रोजगार व स्वरोजगार के लिए हर वर्ग के लिए योजनाऐं बनाई है। जिला उद्योग केन्द्र इन योजनाओं के संचालन के लिए वित्त उपलब्ध कराता है। युवाओं को इसका लाभ लेना चाहिए। डाॅ. इमराना सिद्दीकी प्रशासनिक अधिकारी ने डाॅ. गौर की जीवनी पर आधारित पुस्तक अतिथियों को भैट की। विधायक जी ने टैली एकाउंटिंग सर्टिफिकेट कोर्स के प्रमाण-पत्र विद्यार्थियों को वितरित किये। कार्यक्रम को डाॅ. नीरज दुबे संभागीय समन्वयक ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अमर कुमार जैन जिला समन्वयक स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना एवं आभार योजना प्रभारी डाॅ. प्रतिभा जैन ने किया। कार्यक्रम के समापन पर विधायक 

विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा विधायक कप प्रतियोगिता का आयोजन 13 14 15 जनवरी को होगा

विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा सागर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कप प्रतियोगिया का आयोजन 13-14 15 जनवरी को आयोजित किया जाना है जिसमें स्कूल,महाविद्यालय एवं ओपन स्तर पर टीम एवं एकल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है बड़े उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता का आयोजन होता है जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया जाता है इस बार विधायक कप प्रतियोगिता में लेदर बाल क्रिकेट,वॉलीबॉल, बास्केटबॉल,फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी, हॉकी को टीम गेम्स में शामिल किया गया है इसके अलावा सोलो गेम्स के अंतर्गत एथलेटिक्स जिसमें (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर 800 मीटर) रिले रेस रखी गई है लोंग जंप, हाई जंप, भाला फेंक,गोला फेंक, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, राइफल शूटिंग, कूड़ो, ताइक्वांडो, वेटलिफ्टिंग,रस्साकशी, मलखंब,स्विमिंग और चेस को शामिल किया गया है

Share:

कोविड-19 संक्रमण के नियत्रंण एवं बचाव के लिए सीएमएचओ ने प्राईवेट नर्सिंग होम संचालकों की बैठक ली



कोविड-19 संक्रमण के नियत्रंण एवं बचाव के लिए सीएमएचओ ने प्राईवेट नर्सिंग होम संचालकों की बैठक ली


सागर 26 दिसम्बर, 2022
कोविड संक्रंमण के नये वेरियंट बीएफ-7 के संक्रमण की संभावना को देखते हुये नियत्रंण एवं बचाव तथा सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्राईवेट नर्सिंग होम के संचालकों की बैठक ली। बैठक में निर्देश दिये कि हम सबको नये वेरियंट बीएफ-7 की संक्रमणता की चुनौतियों से निपटने के लिए मुस्तैदी से तैयार रहना होगा। अस्पतालों में आने वाले मरीजों की भर्ती ,जांच, सैम्पलिंग की अपनी-अपनी संस्थाओं में सम्पूर्ण व्यवस्था की जावे। बैठक में नर्सिग होम एसोसिएषन के अध्यक्ष डॉ. संजीव मुखारया, डॉ़.मनीष झा, डॉ. एस.के. पिप्पल, डॉ. साधना मिश्रा, डॉ. एन.एस. मौर्य, डॉ. ए.के. सैनी प्रभारी डीएचओ-2, डॉ.सुनील जैन डीटीओ, डॉ.अचला जैन डीएचओ-1 आदि उपस्थित रहें ं।
       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ममता तिमोरी ने बताया कि भारत में  कोविड संक्रमण के नये वेरियंट बीएफ-7 होने की संभावना से कोरोना प्रोटोकाल को अपनाना एवं बचाव हेतु अभी से तैयार रहने की जरूरत है। जिनका द्वितीय या प्रीकॉषन डोज  षेष  हो वैक्सीन अवष्य लगवायें एवं -दो गज की दूरी एवं भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे,खुली जगह पर रहे,डबल लेयर या  मॉस्क पहने, हाथों को बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से साफ करें। स्वयं की सुरक्षा ही परिवार एवं देश की सुरक्षा है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

बच्चों में अच्छे संस्कारों से ही देश का भविष्य बनेगा- मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️गढ़ कुण्डार अधिपति महाराजा खेतसिंह जयंती एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह

बच्चों में अच्छे संस्कारों से ही देश का भविष्य बनेगा- मंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️गढ़ कुण्डार अधिपति महाराजा खेतसिंह जयंती एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह



 मालथौन। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने आव्हान किया है कि अभिभावक अपने बच्चों में संस्कार डालें। युवा पीढ़ी महापुरूषों के योगदान से प्रेरणा लें। इससे बच्चों का, परिवार का और देश का भविष्य बनेंगा। मंत्री श्री सिंह ने नई कृषि मंडी प्रांगण में गढ़ कुण्डार अधिपति महाराजा खेतसिंह जयंती एवं छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में उक्त आव्हान किया। उन्होंने मालथौन में राय समाज का सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा भी की।


       मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि महाराजा खेत सिंह और खंगार क्षत्रिय समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। महाराजा खेत सिंह के इतिहास को हमारी युवा पीढ़ी को पढ़ना और समझना चाहिए। महापुरूषों के जीवन से हम सबको प्रेरणा मिलती है। मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि देश का दुर्भाग्य यह है कि आजादी के बाद बनी कांग्रेस की सरकार ने स्कूल के पाठ्यक्रम में अपने चहेतों को ही शामिल किया मानों सिर्फ उन्होंने ही आजादी दिलाई हो। चौराहों पर कुछ खास लोगों की ही प्रतिमायें लगाई गईं। इन्हीं के नाम पर भवनों और सरकारी योजनाओं का नामकरण किया गया। इस तरह देश को यह बताने की कोशिश की गई कि सब कुछ कांग्रेस और गांधी परिवार ने ही किया। वोट बटोरने के लिए यह षडयंत्र कांग्रेस पार्टी करती रही है। कुल मिलाकर सही मायने में देश की संस्कृति और इतिहास युवा पीढ़ी को बताया ही नहीं गया इसलिए सही मार्ग नहीं मिला, सही दिशा नहीं मिली और युवा पीढ़ी अपने मार्ग से भटक गई।
 
         मंत्री श्री सिंह ने कहा कि महापुरूषों का सही इतिहास सामने नहीं आने से देश में युवा पीढ़ी को न संस्कृति सिखा पाये और न सही मार्ग दे पाये। उन्होंने कहा कि देश के सामने कड़ी चुनौतियां हैं। देश की शिक्षा और संस्कृति पर हमला हो रहा है। बिना संस्कार और संस्कृति के कोई भी आदर्श स्थापित नहीं कर सकता। आज जरूरत है कि हम सब मिलकर देश के इतिहास में महापुरूषों के योगदान को समझें।
 
        मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही है, जिसके लिए देश पहले है। जो राष्ट्रीयता, धर्म, संस्कृति के आधार पर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के हाथों ही अपना देश सुरक्षित है। देश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, आतंकवाद खत्म हो गया, दंगे बंद हो गये। अगर सुरक्षा है तो ही हम सुरक्षित हैं। आज पाकिस्तान की यह हिम्मत नहीं है कि भारत की तरफ आंख उठाकर देखे।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गरीबों का कल्याण हो रहा है। दस साल पहले का और आज का मालथौन देख लें। विकास की राह पर चलकर आज पूरा मालथौन बदल गया है। इसलिए मेरा आप सभी से यही कहना है कि देश, धर्म, संस्कृति को समझते हुए आगे बढ़े। कार्यक्रम के समापन पर मंत्री श्री सिंह ने मालथौन में राय समाज का सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। आयोजन में बीना विधायक महेश राय, पूर्व विधायक धरमू राय, कमलेश राय, इन्द्रकुमार राय, जयंत सिंह बुदेला, हल्के राय, श्रीमती गंगाबाई राय, राजकुमार राय सहित क्षेत्र के भाजपा नेता, कार्यकर्ता उपस्थित थे।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Archive