
SAGAR: 17 साल से गुमशुदा व्यक्ति को सागर पुलिस ने तलाशा, एक अपराधिक मामले में थी तलाश
सागर। सागर पुलिस ने 17 साल से गुमशुदा युवक को तलाशने में सफलता पाई है।उसके खिलाफ अपराधिक मामला भी दर्ज था। आरोपी नाम बदलकर इंदौर में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक 20.01.2005 के 12.20 बजे सूचनाकर्ता अट्टू पिता जानकी प्रसाद प्रजापति उम्र 37 साल नि0 सेमरखेड़ी ने थाना भानगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, दिनांक 18.01.2005 के सुबह करीब 05-06 बजे...