SAGAR: 17 साल से गुमशुदा व्यक्ति को सागर पुलिस ने तलाशा, एक अपराधिक मामले में थी तलाश

SAGAR: 17 साल से गुमशुदा व्यक्ति को सागर पुलिस ने तलाशा, एक अपराधिक मामले में थी तलाश


सागर। सागर पुलिस ने 17 साल से गुमशुदा युवक को तलाशने में सफलता पाई है।उसके खिलाफ अपराधिक मामला भी दर्ज था। आरोपी नाम बदलकर इंदौर में रह रहा था। 

 पुलिस के मुताबिक  20.01.2005 के 12.20 बजे सूचनाकर्ता अट्टू पिता जानकी प्रसाद प्रजापति उम्र 37 साल नि0 सेमरखेड़ी ने थाना भानगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, दिनांक 18.01.2005 के सुबह करीब 05-06 बजे इसका लड़का मनोज प्रजापति उम्र करीबन 19 साल जो सुबह उठकर घर से बिना बताये कही चला गया है। जिस पर थाना भानगढ़ में गुमइंसान क्रं 01/2005 दिनांक 20.01.2005 ( थाना आगासौद में गुमइंसान क्रं 01/2009) कायम कर जांच में लिया गया था। तत्समय से गुमशुदा की लगातार यथा संभव तलाश की जा रही थी। जो प्रयास के बावजूद भी गुमसुदा दस्तयाब नही हो सका था ।
 
पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर की अध्यक्षता में एक विशेष टीम (एसआईटी) गठित कर गुमसुदा को तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया था। मामले में दिनांक 21.12.22 को गुमइंसान पतासाजी के प्रयासो के चलते सूचना प्राप्त हुई कि, गुमसुदा मनोज प्रजापति अपनी पहचान छिपा कर राजेश प्रजापति के नाम से इंदौर में पिछले 17 वर्षो से निवासरत हैं। जो सूचना की तस्दीक हेतु  पुलिस अधीक्षक  तरुण नायक को विशेष टीम गठित कर गुमइंसान की तलाश हेतु इंदौर तरफ रवाना करने हेतु निर्देशित किया गया था। जो एक व्यक्ति काफी प्रयासो के उपरांत राजेश पिता मोहन नि. मुढ़िया कलरई नरयावली के नाम से इंदौर में निवासरत पाया गया। जिससे पूछताछ कर अन्य साधनो से उक्त व्यक्ति की पहचान कराई गई, जो उक्त व्यक्ति को उसके परिजनो आदि द्वारा गुमसुदा मनोज प्रजापति होना बताया गया। गुमशुदा 17 वर्ष बाद दस्तयाबी की गई। 

मनोज पर था अपराधिक मामला दर्ज

गुमशुदा मनोज प्रजापति पिता अट्टू प्रजापति नि0 सेमरखेड़ी जिसके विरुद्ध थाना आगासौद तत्समय अप क्र 3/05 धारा 354,506 ताहि का पंजीबद्ध है, जिससे बचने के लिये छुपा हासिल करते हुये मनोज प्रजापति द्वारा फर्जी दस्तावेज (वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड) राजेश पिता मोहन नि. मुढ़िया कलरई, नरयावली के नाम का तैयार कर निवासरत पाया गया। जिसकी थाना नरयावली में तस्दीक कराई गई तस्दीक उपरांत फर्जी कूटरचित पहचान पत्रो का अपने विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध से बचने के लिये उपयोग करना पाया गया । जिसके आधार पर थाना नरयावली में मनोज प्रजापति पिता अट्टू प्रजापति नि सेमरखेड़ी थाना आगासौद के विरुद्ध अप क्रं 423/22 धारा 419, 420, 467, 468 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। बाद आरोपी मनोज प्रजापति को नरयावली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मान. न्यायालय पेश  किया गया है।

टीम का सराहनीय योगदान- अति. पुलिस अधीक्षक बीना ज्योति ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षक सागर विक्रम सिंह के निर्देशन में एसडीओपी बीना प्रशांत सिंह सुमन के नेतृत्व में श्री निलेश निमजे (वैज्ञानिक अधिकारी), निरी. रावेन्द्र सिह बागरी थाना प्रभारी आगासौद, उनि नेहा सिंह गुर्जर थाना प्रभारी सिविल लाईन, कार्य. प्र. आर. 530 दीपक, आर. 274 प्रदीप शर्मा, 801 हेमन्त सिंह, विजय शुक्ला (जोनल सायबर सेल) अमित शुक्ला, अमर तिवारी सायबर सेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

नाट्य समारोह के दूसरे दिन हुई नाटक 'ययाति' की प्रस्तुति

नाट्य समारोह के दूसरे दिन हुई नाटक 'ययाति' की प्रस्तुति 


सागर / अन्वेषण थिएटर ग्रुप के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रवीन्द्र भवन में जारी तीन दिवसीय नाट्य समारोह के दूसरे दिन 26 दिसंबर की शाम गिरीश कर्नाड द्वारा लिखित नाटक 'ययाति' की प्रस्तुति दी गई नाटक का निर्देशन प्रसिद्ध रंगकर्मी बालेंद्र सिंह ने किया। ये नाटक हम थिएटर ग्रुप भोपाल के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया।                      
       सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित मेयर संगीता तिवारी  ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। ययाति नाटक के विषय में बात की जाए तो हर व्यक्ति जैसे दुख और द्वंद का एक भंवर है और फिर वह भंवर एक नदी का हिस्सा भी है, और यह हिस्सा होना भी पुनः एक दुख और द्वंद्व को जन्म देता है। इसी तरह एक श्रंखला बनती जाती है जिसका अंत व्यक्ति की उस आर्त्त पुकार पर होता है कि भगवान, इसका अर्थ क्या है ? ययाति नाटक के सारे पात्र इस श्रंखला को अपनी-अपनी इच्छाओं-आकांक्षाओं से प्रेरित-पीड़ित इस तरह हम जीवन का निर्माण करते हैं राजा ययाति की यौवन लिप्सा, योगिता देवयानी और चित्रलेखा की प्रेमाकांक्षा, असुरकन्या शर्मिष्ठा का आत्मपीड़न और दमित इच्छाएं और पुरु का सस्ता और शक्ति-विरोधी अकिंचन भाव-यह सब मिलकर जीवन की ही तरह इस नाटक को बनाते हैं, जो जीवन की ही तरह हमें अपनी अकुंठ प्रवाहमयता से छूता है। गिरीश कर्नाड का यह नाटक पौराणिक कथाभूमि के माध्यम से जीवन की शाश्वत छटपटाहट को संकेतित करते हुए अपने सिद्ध शिल्प में एक अविस्मरणीय नाट्यानुभव की रचना करता है। सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों ने गंभीर विमर्श पर आधारित इस नाटक का भरपूर और शांतिपूर्वक आनंद लिया। नाटक में मंच पर देवयानी की भूमिका में आरती यादव, स्वर्णलता के किरदार में खुशबू चौबितकर, शर्मिष्ठा के रोल में जूलीप्रिया, ययाति की भूमिका में योगेश तिवारी, पुरू की भूमिका में आदित्य तिवारी और चित्रलेखा के किरदार में समृद्धि असाटी ने अभिनय किया। मंचपरे की ज़िम्मेदारियों में व्यवस्थापक के रूप में सोनू साहा व मुकेश पाचौड़े, वेशभूषा और प्रॉपर्टी के लिए अशी सिंह और सोनू साहा, सहायक के रूप में कंचन, अनिकेत और अंकित ने, संगीत में मोररिस लाज़रस ने, संचालन में अनिकेत राज अवस्थी ने, सहनिर्देशन में अशमी सिंह ने, अनुवाद बी.आर. नारायण आदि ने अपने कार्य किये। 
          संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं संस्कृति संचालनालय भोपाल के सहयोग से आयोजित इस तीन दिवसीय नाट्य उत्सव के अंतिम दिन यानी 27 तारीख को अन्वेषण थिएटर ग्रुप का स्थापना दिवस भी है वह 30 वर्ष पूर्ण कर 31 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है अतः इस दिन नाटक 'सुदामा के चावल' की प्रस्तुति के अलावा 30 दीपों का प्रज्जवलन साथ ही लोक संस्कृति व साहित्य मनीषी पद्मश्री कपिल तिवारी का वक्तव्य भी होगा। अन्वेषण थिएटर ग्रुप की ओर से सागर नगर के सभी दर्शकों से अधिक अधिक संख्या में उपस्थित होकर नाटक देखने और स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

बड़ा आदमी जब झुकता है तो कुछ राज अवश्य होता है : स्वामी हृषीकेष जी महाराज▪️कथा में समापन दिवस पर रूकमणी विवाह और सुदामा चरित्र का मंचन


बड़ा आदमी जब झुकता है तो कुछ राज अवश्य होता है :  स्वामी हृषीकेष जी महाराज

▪️कथा में समापन दिवस पर रूकमणी विवाह और सुदामा चरित्र का मंचन


सागर। राजघाट रोड पर ग्राम मझगुवां अहीर में नीरज तिवारी फार्म हाऊस पर आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में कथा में समापन दिवस पर सोमवार को कथा मंच पर रूकमणी विवाह और श्रीकृष्ण-सुदामा मिलन के प्रसंग का सजीव प्रस्तुतिकरण किया गया। इस अवसर पर कथा व्यास राजघाट धाम के महंत श्री हृषीकेष जी महाराज ने कंस द्वारा श्रीकृष्ण को निमंत्रित किये जाने का उल्लेख करते हुए बताया कि बड़े आदमी के झुकने का भी राज होता है। बड़ा आदमी कभी भी ऐसे ही नहीं झुकता है। इसी तरह अहंकारी कंस ने भी श्रीकृष्ण को अक्रूर को भेजकर निमंत्रित किया था।
स्वामी हृषीकेष जी महाराज ने कहा कि आनंदरूपी श्रीकृष्ण सभी के हैं। भक्ति का द्वार खोलना है। श्रीकृष्ण आनंदघन हैं इनके बिना हम आगे के लाखों साल में भी भक्ति प्राप्त नहीं कर सकते। भजन करने पर आप सभी का समान अधिकार है और प्रथम कर्तव्य भी है। भगवान की लीला देखिए कि ब्रज में सौन्दर्य की देवी लक्ष्मीजी का प्रवेश नहीं है जबकि कंडे थापने वाली गोपियों का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि धरती पर भक्ति सुलभ है और स्वर्ग में भक्ति दुर्लभ है। हम विषय रस में डूबे जल रहे हैं। श्रीकृष्ण कथा जो सुलभ है उसका पान नहीं कर रहे हैं।


स्वामी हृषीकेष जी महाराज ने कहा कि जो हमसे प्रेम करे उससे हम प्रेम करें यह तो व्यापार ही हुआ। प्रेम न करने वाले से प्रेम करने वाले माता-पिता और संत होते हैं। जो किसी से भी प्रेम नहीं करते वे आत्मरूप में मस्त अथवा अद्वैत अवस्था, पागल टाइप अथवा जानबूझकर ऐसा करने वाले होते हैं।
स्वामी हृषीकेष जी महाराज ने कहा कि भगवान पूर्ण हैं हम भी पूर्ण के अंश ही हैं, इसलिए हमें भी पूर्णता को प्राप्त करना होगी तभी पूर्ण शांति मिलेगी। प्रत्येक को यह मानकर चलना है कि माता-पिता भगवान हैं और धन-वैभव भगवान को ही अर्पण करना है। भगवान अंदर की बात जानते हैं, ऊपरी स्वरूप नहीं देखते। इसलिए मथुरा में उन्होंने कुब्जा को भी सुन्दरी संबोधित किया तो वह भगवान को चन्दन लगाने लगी, उसे भगवान मिले तो कंस का भय दूर हो गया। इसी तरह हमारा भय भी भगवान दूर कर देते हैं। जो भगवान के समक्ष आत्मसमर्पण करता है भगवान भी उसको समर्पण कर देते हैं।
कथा समापन पर मुख्य यजमान रामशंकर तिवारी, विधायक शैलेन्द्र जैन, कमलेश बघेल, विक्रम सोनी, सुखदेव मिश्रा, याकृति जडिय़ा आदि ने आरती की। इस अवसर पर श्रीकृष्ण-रूकमणी विवाह और सुदामा चरित्र पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।


भण्डारा 27 दिसंबर, आएंगे संतजन :

सात दिवसीय कथा के समापन उपरान्त २७ दिसंबर को विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर श्री परमहंस आश्रम अमृत झिरिया से परमहंस स्वामी श्री मुक्तानंद जी महाराज एवं अमझिरा आश्रम से श्री गोपालानंद जी महाराज का आगमन पूर्वान्ह ११ बजे होगा। भण्डारा शाम तक जारी रहेगा। यजमान श्री रामशंकर तिवारी ने सभी भण्डारे में शामिल होकर परसादी ग्रहण करने की अपील की है।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Sagar: 24 घंटे 7 दिन पेयजल योजना : तिली,बाघराज एवं पंतनगर वार्ड में सफल ट्रायल


Sagar: 24 घंटे 7 दिन पेयजल योजना :  तिली,बाघराज एवं पंतनगर वार्ड में  सफल ट्रायल
 

सागर।विधायक शैलेंद्र जैन ने शहर की अति महत्वपूर्ण 24×7 पेयजल योजना के तहत सागर नगर में टाटा कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्य के अंतर्गत तिली बाघराज एवं पंतनगर वार्ड में प्रतिदिन पानी दिए जाने की लाइन का सफल ट्रायल किया। इस अवसर पर उपस्थित वार्ड वासियों को उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि एक समय था जब सागर में सप्ताह में एक दिन पानी मिलता था और उसके लिए भी अनेकों प्रयास करने पड़ते थे, ईश्वर की बड़ी कृपा है कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में हम इस स्थिति में आ गए हैं हम प्रतिदिन लोगों को पानी उपलब्ध करा सकेंगे, पर उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि पानी की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता का मतलब यह नहीं है कि हम पानी का दुरुपयोग करें क्योंकि जल अमूल्य है हमें जितनी आवश्यकता है हम उतना ही खर्च करें प्रत्येक नल में टोंटी लगा कर रखें पानी का अपव्यय बिल्कुल ना करें। उन्होंने कहा कि अभी शुरुआत में नगर निगम के वाल्व ऑपरेटर प्रतिदिन चाबी को निश्चित समय के लिए खोलेंगे और उसके बाद धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता के तहत हम इसे 24 घंटे देंगे। उन्होंने बताया कि हमने प्रथम चरण में पंतनगर पानी की टंकी के माध्यम से इन तीन वार्डों में जल सप्लाई को चालू किया है नए साल में हम भगत सिंह रविशंकर राजीव नगर एवं विवेकानंद वार्ड मैं भी 24×7 लाइन की शुरुवात करेंगे। इसके बाद लगभग 15 जनवरी तक फिल्टर यूनिट भी शुरू करेंगे।
इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी,बाघराज वार्ड पार्षद राजकुमार पटेल, पंतनगर वार्ड पार्षद नीरज गोलू कोरी, शिवराज शुक्ला टाटा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बलवीर सिंह यादव संजय गौर एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक गण स्थिति

*शिक्षा दीक्षा के संस्कार तो पाठशालाओं में मिल जाते है लेकिन जीवन में हमे क्या करना है यह निर्णय हमे स्वयं लेना होता है- शैलेन्द्र जैन*

*अपने जीवन में पसंद का काम करने को मिल जाये तो परिणाम कई गुना बेहतर होते हैं- शैलेन्द्र जैन*


सागर।शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत एक दिवसीय रोजगार, स्वरोजगार मेला लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि हमे मानव संसाधन को अपने ऊपर निर्भर न बनाकर सम्पत्ति के रूप में विकसित करना होगा। जिसके लिए उनके हाथों को कौशल युक्त तथा मस्तिष्कि को आइडिया युक्त बनाना होगा। शिक्षा दीक्षा के संस्कार तो पाठशालाओं में मिल जाते है लेकिन जीवन में हमे क्या करना है यह निर्णय हमे स्वयं लेना होता है। हमे अपने जीवन में पसंद का काम करने को मिल जाये तो परिणाम कई गुना बेहतर होते हैं। विधायक शैलेन्द्र जैन ने महाविद्यालयों में प्राथमिक उपचार की जागरुकता के लिए कैम्प आयोजित करने के निर्देश भी दिये। अतिरिक्त संचालक डाॅ. जी.एस. रोहित ने कहा कि स्वरोजगार से अन्य व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होते है और अधिक जनसंख्या वाले देशों में रोजगार के लिए यह तरीका कारगर होता है। प्राचार्य डाॅ. श्रीमती प्रवीण शर्मा ने कहा कि कौशल के द्वारा अनेक क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं। विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष नितिन शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन ने रोजगार व स्वरोजगार के लिए हर वर्ग के लिए योजनाऐं बनाई है। जिला उद्योग केन्द्र इन योजनाओं के संचालन के लिए वित्त उपलब्ध कराता है। युवाओं को इसका लाभ लेना चाहिए। डाॅ. इमराना सिद्दीकी प्रशासनिक अधिकारी ने डाॅ. गौर की जीवनी पर आधारित पुस्तक अतिथियों को भैट की। विधायक जी ने टैली एकाउंटिंग सर्टिफिकेट कोर्स के प्रमाण-पत्र विद्यार्थियों को वितरित किये। कार्यक्रम को डाॅ. नीरज दुबे संभागीय समन्वयक ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अमर कुमार जैन जिला समन्वयक स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना एवं आभार योजना प्रभारी डाॅ. प्रतिभा जैन ने किया। कार्यक्रम के समापन पर विधायक 

विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा विधायक कप प्रतियोगिता का आयोजन 13 14 15 जनवरी को होगा

विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा सागर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कप प्रतियोगिया का आयोजन 13-14 15 जनवरी को आयोजित किया जाना है जिसमें स्कूल,महाविद्यालय एवं ओपन स्तर पर टीम एवं एकल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है बड़े उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता का आयोजन होता है जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया जाता है इस बार विधायक कप प्रतियोगिता में लेदर बाल क्रिकेट,वॉलीबॉल, बास्केटबॉल,फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी, हॉकी को टीम गेम्स में शामिल किया गया है इसके अलावा सोलो गेम्स के अंतर्गत एथलेटिक्स जिसमें (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर 800 मीटर) रिले रेस रखी गई है लोंग जंप, हाई जंप, भाला फेंक,गोला फेंक, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, राइफल शूटिंग, कूड़ो, ताइक्वांडो, वेटलिफ्टिंग,रस्साकशी, मलखंब,स्विमिंग और चेस को शामिल किया गया है

Share:

कोविड-19 संक्रमण के नियत्रंण एवं बचाव के लिए सीएमएचओ ने प्राईवेट नर्सिंग होम संचालकों की बैठक ली



कोविड-19 संक्रमण के नियत्रंण एवं बचाव के लिए सीएमएचओ ने प्राईवेट नर्सिंग होम संचालकों की बैठक ली


सागर 26 दिसम्बर, 2022
कोविड संक्रंमण के नये वेरियंट बीएफ-7 के संक्रमण की संभावना को देखते हुये नियत्रंण एवं बचाव तथा सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्राईवेट नर्सिंग होम के संचालकों की बैठक ली। बैठक में निर्देश दिये कि हम सबको नये वेरियंट बीएफ-7 की संक्रमणता की चुनौतियों से निपटने के लिए मुस्तैदी से तैयार रहना होगा। अस्पतालों में आने वाले मरीजों की भर्ती ,जांच, सैम्पलिंग की अपनी-अपनी संस्थाओं में सम्पूर्ण व्यवस्था की जावे। बैठक में नर्सिग होम एसोसिएषन के अध्यक्ष डॉ. संजीव मुखारया, डॉ़.मनीष झा, डॉ. एस.के. पिप्पल, डॉ. साधना मिश्रा, डॉ. एन.एस. मौर्य, डॉ. ए.के. सैनी प्रभारी डीएचओ-2, डॉ.सुनील जैन डीटीओ, डॉ.अचला जैन डीएचओ-1 आदि उपस्थित रहें ं।
       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ममता तिमोरी ने बताया कि भारत में  कोविड संक्रमण के नये वेरियंट बीएफ-7 होने की संभावना से कोरोना प्रोटोकाल को अपनाना एवं बचाव हेतु अभी से तैयार रहने की जरूरत है। जिनका द्वितीय या प्रीकॉषन डोज  षेष  हो वैक्सीन अवष्य लगवायें एवं -दो गज की दूरी एवं भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे,खुली जगह पर रहे,डबल लेयर या  मॉस्क पहने, हाथों को बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से साफ करें। स्वयं की सुरक्षा ही परिवार एवं देश की सुरक्षा है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

बच्चों में अच्छे संस्कारों से ही देश का भविष्य बनेगा- मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️गढ़ कुण्डार अधिपति महाराजा खेतसिंह जयंती एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह

बच्चों में अच्छे संस्कारों से ही देश का भविष्य बनेगा- मंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️गढ़ कुण्डार अधिपति महाराजा खेतसिंह जयंती एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह



 मालथौन। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने आव्हान किया है कि अभिभावक अपने बच्चों में संस्कार डालें। युवा पीढ़ी महापुरूषों के योगदान से प्रेरणा लें। इससे बच्चों का, परिवार का और देश का भविष्य बनेंगा। मंत्री श्री सिंह ने नई कृषि मंडी प्रांगण में गढ़ कुण्डार अधिपति महाराजा खेतसिंह जयंती एवं छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में उक्त आव्हान किया। उन्होंने मालथौन में राय समाज का सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा भी की।


       मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि महाराजा खेत सिंह और खंगार क्षत्रिय समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। महाराजा खेत सिंह के इतिहास को हमारी युवा पीढ़ी को पढ़ना और समझना चाहिए। महापुरूषों के जीवन से हम सबको प्रेरणा मिलती है। मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि देश का दुर्भाग्य यह है कि आजादी के बाद बनी कांग्रेस की सरकार ने स्कूल के पाठ्यक्रम में अपने चहेतों को ही शामिल किया मानों सिर्फ उन्होंने ही आजादी दिलाई हो। चौराहों पर कुछ खास लोगों की ही प्रतिमायें लगाई गईं। इन्हीं के नाम पर भवनों और सरकारी योजनाओं का नामकरण किया गया। इस तरह देश को यह बताने की कोशिश की गई कि सब कुछ कांग्रेस और गांधी परिवार ने ही किया। वोट बटोरने के लिए यह षडयंत्र कांग्रेस पार्टी करती रही है। कुल मिलाकर सही मायने में देश की संस्कृति और इतिहास युवा पीढ़ी को बताया ही नहीं गया इसलिए सही मार्ग नहीं मिला, सही दिशा नहीं मिली और युवा पीढ़ी अपने मार्ग से भटक गई।
 
         मंत्री श्री सिंह ने कहा कि महापुरूषों का सही इतिहास सामने नहीं आने से देश में युवा पीढ़ी को न संस्कृति सिखा पाये और न सही मार्ग दे पाये। उन्होंने कहा कि देश के सामने कड़ी चुनौतियां हैं। देश की शिक्षा और संस्कृति पर हमला हो रहा है। बिना संस्कार और संस्कृति के कोई भी आदर्श स्थापित नहीं कर सकता। आज जरूरत है कि हम सब मिलकर देश के इतिहास में महापुरूषों के योगदान को समझें।
 
        मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही है, जिसके लिए देश पहले है। जो राष्ट्रीयता, धर्म, संस्कृति के आधार पर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के हाथों ही अपना देश सुरक्षित है। देश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, आतंकवाद खत्म हो गया, दंगे बंद हो गये। अगर सुरक्षा है तो ही हम सुरक्षित हैं। आज पाकिस्तान की यह हिम्मत नहीं है कि भारत की तरफ आंख उठाकर देखे।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गरीबों का कल्याण हो रहा है। दस साल पहले का और आज का मालथौन देख लें। विकास की राह पर चलकर आज पूरा मालथौन बदल गया है। इसलिए मेरा आप सभी से यही कहना है कि देश, धर्म, संस्कृति को समझते हुए आगे बढ़े। कार्यक्रम के समापन पर मंत्री श्री सिंह ने मालथौन में राय समाज का सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। आयोजन में बीना विधायक महेश राय, पूर्व विधायक धरमू राय, कमलेश राय, इन्द्रकुमार राय, जयंत सिंह बुदेला, हल्के राय, श्रीमती गंगाबाई राय, राजकुमार राय सहित क्षेत्र के भाजपा नेता, कार्यकर्ता उपस्थित थे।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

जग्गू यादव हत्याकांड : मिश्रीचंद गुप्ता भाजपा से निष्कासित ▪️कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा गठित जांच कमेटी पहुंची कोरेगांव ▪️ मृतक के परिवार को न्याय दिलाने यादव समाज ने की आपात बैठक

जग्गू यादव हत्याकांड : मिश्रीचंद गुप्ता भाजपा से निष्कासित

▪️ मृतक के परिवार को न्याय दिलाने यादव समाज ने की आपात बैठक

▪️कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा गठित जांच कमेटी पहुंची कोरेगांव

सागर। विगत दिनों मकरोनिया क्षेत्र में हुए हत्याकांड में आरोपी बनाए गए मिश्री चंद गुप्ता पर कार्यवाही करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने मिश्रीचन्द गुप्ता को  भारतीय जनता पार्टी से निस्काषित कर दिया है। मकरोनिया थाना क्षेत्र में हुए खौफनाक  हत्याकांड में जगदीश यादव को कार से कुचलने वाले आरोपी लवी गुप्ता सहित 5  को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता सहित तीन आरोपी अभी फरार है। गुप्ता परिवार पर हत्या, मार पीट, अवैध कारोबार जैसे 37 संगीन मामले दर्ज है। अपने राजनीतिक रसूख के चलते इस परिवार का अवैध कारोबार फलफूल रहा था। उधर इस घटना से आक्रोशित यादव समाज ने एक बैठक भी आयोजित की। जिसमे आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। जग्गू हत्याकांड को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक जांच कमेटी बनाई है। जो रिपोर्ट देगी। आज ही कमेटी ने जांच शुरू कर दी।

 ▪️  मर्तक जगदीश यादव उर्फ जग्गू

मिश्रीचंद गुप्ता भाजपा से निष्कासित

इस हत्याकांड में आरोपी बनाए गए मिश्री चंद गुप्ता पर कार्यवाही करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने मिश्रीचन्द गुप्ता को  भारतीय जनता पार्टी से निस्काषित कर दिया है। जिलाध्यक्ष श्री सिरोठिया ने कहा की भारतीय जनता पार्टी अनुशासनात्मक एवं संस्कारवान कार्यकर्ताओं का दल है इनमें अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। हत्याकांड मामला संज्ञान में आते ही मामले में आरोपी बनाए गए मिश्री चंद गुप्ता की प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर उन्हे पार्टी से निष्कासित किया जाता हैं।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।


दो आरोपियों को पुलिस थार जीप समेत पकड़ा, संपत्ति की हुई नपती,फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

          थाने में जब्त थार जीप

मकरोनिया में हुए हत्याकांड के मामले में रविवार को पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को धरदबोचा। पकड़े गए आरोपियों में हत्याकांड का मुख्य आरोपी लवी गुप्ता भी शामिल हैं। जिसने घटना के दिन जगदीश यादव पर थार जीप चढ़ा दी थी।  पुलिस ने उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया है, जिससे हत्या की गई है। वहीं मामले में हत्या कर फरार होने के लिए उपयोग की गई गाड़ी को भी बरामद किया है। हत्या के मामले में अभी तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि अभी भी भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता सहित तीन आरोपी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने 1-1 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया सचिंग की जा रही है।  


एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी गई। जिसके आधार पर रविवार दोपहर आरोपियों के फार्म हाउस से लवी गुप्ता और आशीष मालवीय को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस कार से लवी ने जग्गू यादव को कुचला था, उस थार कार और एक अन्य कार को भी पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के
बम्होरी तिराहे से बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार की न्यायालय में पेश किया जाएगा। सोमवार को हनी गुप्ता और लकी गुप्ता को पकड़ लिया। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी है।

___________
खबर पढ़ने ब्लू लाईन क्लिक करे

_____________

बिल्डिंग की नपती हुई 

आरोपियों की होटल का कुछ पुलिस प्रशासन तोड़ चुकी है। जिसके बाद रविवार को अधिकारियों की मौजूदगी में नपती की गई है। बताया जा रहा है कि यह पूरी बिल्डिंग अवैध हैं, जिसकी तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए बिल्डिंग तोड़ने वाले एक्सपर्ट से भी संपर्क किया गया है। ताकि आसानी से बिल्डिंग तोड़ी जा सके। 

जग्गू हत्याकांड को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक जांच कमेटी बनाई



उधर इस मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक  पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। इसमें पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, विधायक तरवर लोधी, सुरेंद्र सुहाने, रामकुमार पचोरी और नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव को रखा गया है। कमेटी पूरी घटना की विस्तृत जांचकर रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंपेगी।

कांग्रेस की जांच कमेटी पहुंची कोरेगांव


जांच कमेटी के गठन के तुरन्त बाद ही सोमवार शाम जांच कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, जिला कांग्रेस के सह प्रभारी अजय कुमार दांतरे,समिति सदस्य सुरेन्द्र सुहाने, राम कुमार पचौरी,बाबू सिंह यादव ने कांग्रेसजनों के साथ स्व. जगदीश यादव के कोरेगांव स्थित निवास पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदनाये व्यक्त करते हुए सम्पूर्ण घटनाक्रम की विस्तारित जानकारी लेकर स्व. जगदीश यादव के परिजनों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी न्याय दिलाने उनके साथ हैं। 


इस दौरान जांच कमेटी के साथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति रेखा चौधरी,प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, डॉ. संदीप सबलोक, देवेंन्द्र कुर्मी,शरद राजा सेन, अशरफ खान,दीपक कुर्मी, शाहरुख खान खान आदि काँग्रेसजन मौजूद थे।



दुख की घड़ी में मंत्री-विधायक यादव समाज के काम न आये तो चुनाव में हम देंगे जवाब जिला यादव समाज

मकरोनिया में जीप से कुचलकर की गई युवक जगदीश यादव की हत्या के मामले में अभी तक पुलिस और प्रशासन द्वारा की गयी कार्यवाही से यादव समाज न केवल असंतुष्ठ है बल्कि इस बात को लेकर आशंकित भी है कि आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता और उसके परिजनों को सत्ताधारी दल भाजपा के विधायक और मंत्रियों का संरक्षण मिला हुआ है।  इसलिए आरोपियों को बचाने के रास्ते निकाले जा रहे है। मकरोनिया स्थित एक निजी मैरिज गार्डन में बड़ी संख्या में जुटे यादव समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी और युवाओ ने स्थिति पर चर्चा की और अपने विचार रखे।
समाज के वरिष्ठ सदस्य रमाकांत यादव ने कहा कि इस मामले को लेकर यादव समाज की एक समिति बनाये जाने का निर्णय हुआ है। यह समिति पूरे मामले पर नजर रखेगी और कानूनी रूप से मृतक को न्याय दिलाने और दोषियों को सजा मिले इस हेतु भी काम करेगी।

_______________
खबर पढ़ने ब्लू लाईन क्लिक करे
________________

प्रशासन यादव समाज के मकान तोड़ने में नही करता देरी....

यादव समाज के अध्यक्ष शिवशंकर यादव ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी समाज मे यदि कोई अपराध करता है तो उंसके मकान दुकान तोड़ने में प्रशासन जरा भी देर नही करता लेकिन अपराधी, माफिया और गुंडों की संपत्तियों की पर कार्यवाही के मामले में पीछे हट जाता है,यह दोहरा रवैया नही चलने देंगे। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव ने सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि यादव समाज के साथ या दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है यह पूरी यादव समाज देख रही है और आने वाले समय में इसका हम भी राजनैतिक रूप से जवाब देंगे,l। यादव समाज के वरिष्ठ डॉ वीरेंद्र यादव और रिटायर्ड डीएसपी नवल यादव ने भी अपने विचार रखे।

ये रहे मोजूद

बैठक में जितेंद्र रोहन,संजय मोंटी यादव,रूपेश यादव,प्रमोद यादव, रमेश यादव  अतुल यादव मुकेश यादव लीलाधर यादव वीरसिंह यादव अनिकेत यादव अनिमेष यादव अनिल यादव सरपंच वर पानी पवन यादव वासु यादव कौशल यादव  गोपीलाल यादव कमलेश यादव  श्याम बाबू यादव संजीव यादव रुपेश यादव शनि यादव सोनू यादव पार्षद मकरोनिया संतोष लम्बरदार रामावतार यादव  उमेश यादव अभिषेक यादव सुधीर यादव जनपद सदस्य यश यादव दुलारे उस्ताद मनीष यादव  विमल यादव पार्षद केन्ट  डां अनुराग यादव श्वेता यादव पूर्व पार्षद राजेन्द्र यादव पगारा वीरेंद्र यादव पगारा मन्नू यादव मोनू यादव देव यादव राजकुमार यादव भैसा संदीप यादव मनिराम यादव अनंत राम यादव डां बद्रीप्रसाद यादव शिवप्रसाद यादव प्रेम बाबू यादव अमरसिंह यादव नाथूराम यादव अभि यादव बारे लाल यादव उमाशंकर यादव अमित यादव शेखर यादव अनुज यादव हेमन्त यादव  मुकुल यादव सुन्दर लाल यादव नरेश यादव  वैभव यादव राहुल यादव आजाद यादव हरदास यादव बलराम यादव शुभम यादव धर्मराज यादव अजय यादव शंकर यादव  मोनू यादव शरद यादव गणेश प्रसाद यादव प्रमोद यादव दीपक यादव आकाश यादव ऋषभ रोहण  लक्ष्मण यादव  शेखर यादव नंदकिशोर यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

अटल सेतु रहली की जीवन रेखा,स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी रहली▪️नौरादेही अभ्यारण में आएंगे चीते - मंत्री श्री भार्गव▪️23 करोड़ के अटल सेतु का रंगारंग हुआ लोकार्पण

अटल सेतु रहली की जीवन रेखा,
स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी रहली

▪️नौरादेही अभ्यारण में आएंगे चीते - मंत्री श्री भार्गव

▪️23 करोड़ के अटल सेतु का रंगारंग हुआ लोकार्पण




सागर 25 दिसम्बर, 2022। अटल सेतु रहली की जीवन रेखा है। रहली को स्मार्ट से स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। साथ ही रहली में उद्यानिकी महाविद्यालय प्रारंभ होगा एवं नौरादेही अभ्यारण को देश का सर्वश्रेष्ठ अभ्यारण  बनाकर यहां चीते लाए जाएंगे। उक्त विचार  लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने सुनार नदी पर तैयार किए गए 23 करोड़ के अटल सेतु के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किए।
इस अवसर पर देवराज सोनी, श्री मनोज तिवारी ,श्री सुरेश कपासिया, श्री अमित नायक, श्री दिनेश लहरिया, पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता श्री नरेंद्र कुमार ,मुख्य अभियंता ब्रिज श्री संजय खांडे , अधीक्षण यंत्री श्री सी. पी. सिंह, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी एवं विशाल संख्या में जनसमुदाय मौजूद था।


सुनार नदी पर तैयार किए गए अत्याधुनिक अटल सेतु के लोकार्पण के अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि अटल सेतु रहली की जीवन रेखा है और जीवन रेखा के माध्यम से रहली विधानसभा क्षेत्र आवागमन के मामले में किसी भी महानगर  से पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र को स्मार्ट से स्मार्ट सिटी बनाने के लिए संकल्पित है और आने वाले बरसों में महानगरों की तर्ज पर स्मार्ट सिटी तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि रहली में उद्यानिकी महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा, जिसके लिए दूसरा 5 करोड़  की राशि का आरंभिक तौर पर स्वीकृत हो गई है ।यह महाविद्यालय प्रदेश का दूसरा महाविद्यालय होगा ।


उन्होंने नौरादेही अभ्यारण के बारे में  कहा कि नौरादेही अभ्यारण को प्रदेश एवं देश का सर्वश्रेष्ठ अभ्यारण बनाया जाएगा। नौरादेही अभ्यारण में चीते के साथ-साथ अन्य वन्य प्राणी भी लाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अभ्यारण में पर्यटको को किसी प्रकार की परेशानी न हो ,इसके लिए समस्त मूलभूत सुविधाएं जैसे विश्रामगृह ,होटल सहित  अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
 मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि अटल सेतु में अभिषेक भार्गव द्वारा जो लगातार निगरानी की गई है उसके लिए मैं अभिषेक भार्गव एवं उनकी टीम को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि अटल सेतु बन जाने से रहली के लोग नदी के उस पार एवं नदी के उस पार के लोगों को रहली आने में आसानी होगी । मंत्री श्री भार्गव ने भावुक होते हुए कहा कि मैं रहूं न रहूं लेकिन रहली विधानसभा क्षेत्र की बुनियाद इतनी मजबूत रहेगी कि मेरे जाने के बाद भी रहली विधानसभा क्षेत्र का विकास अवरूद्ध नहीं होगा।


 मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि रहली के वे  लोग अत्यंत भाग्यशाली हैं, जो कि सुनार एवं देहर नदी के समीप रह रहे हैं। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश में रेलवे फाटक बंद होने के कारण आवागमन अवरुद्ध रहता था, जिसको देखते हुए 125 रेलवे घाटकोपर ओवरब्रिज तैयार किया जा रहा है। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि अटल सेतु के आगे 7 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सड़क तैयार की जा रही है, जिसको देखने बाहर के लोग आएंगे।


  इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री संजय खांडे ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र का अटल सेतु प्रदेश का पहला अत्याधुनिक पुल है, जिसको गति पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि जब प्रबंधन एवं वित्तीय प्रबंधन हो तो कोई भी कार्य संभव नहीं होता। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री देवराज सोनी एवं श्री सुशील हजारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
  इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे, तहसीलदार श्री संदीप तिवारी, श्री अशोक चौरसिया, श्री हरिशंकर जायसवाल, सुश्री साधना सिंह, श्री लाडिया ,श्री ए. के. जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन ने किया जबकि आभार कार्यपालन यंत्री श्री पी .सी .पंत ने माना।

अटल सेतु,विश्रामगृह का लोकार्पण व चांदपुर बरखेरा मार्ग,
अस्पताल तक मार्ग का भूमिपूजन

सुनार नदी पर 2300 लाख से नव निर्मित अटल सेतु एवं 100 लाख की लागत से निर्मित विश्राम गृह के नवीन भवन का लोकार्पण किया गया। वही अटल सेतु से मौहार अस्पताल चौराहे तक डिवाइडर स्ट्रीट लाइट एवं ड्रेनेज सिस्टम सहित फोरलेन मार्ग निर्माण लागत 710 लाख व रहली चांदपुर मार्ग से बरखेरा सिकंदर मार्ग लागत 177 लाख का भूमिपूजन किया।


तीनदिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन-



भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी  की जयंती के अवसर पर रहली नगर के मध्य सुनार नदी पर निर्मित “अटल सेतु“  मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा क्षेत्र की जनता को समर्पित किया गया। अटल सेतु के लोकार्पण के साथ ही  मंत्री श्री गोपाल भार्गव की प्रेरणा से उन्हीं के निर्देशन और संरक्षण में त्रिदिवसीय रहली सांस्कृतिक महोत्सव 2022 का शुभारंभ हुआ । 25 से शुरू हुआ यह महोत्सव 26 एवं 27 दिसम्बर को  भी होगा।प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ क्षेत्र की युवा पीढ़ी के सम्मान में “युवा संवाद“ का विशेष आयोजन किया जा रहा है।
अध्यक्ष, रहली सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन समिति अभिषेक भार्गव ने बताया कि प्रथम दिवस प्रसिद्ध टी. व्ही. शो सारे गा मा पा में अपनी प्रस्तुति दे चुके गंजबासौदा के निवासी शरद शर्मा एवं उनके साथ प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा कलाकारों के द्वारा भव्य प्रस्तुति मुम्बई से पधारे प्रसिद्ध डांस ग्रुप अनिल डांस क्रू के कलाकारों के द्वारा मनमोहक एवं भव्य रंगारंग कार्यक्रम हुआ।


द्वितीय दिवस सोमवार, 26 दिसम्बर को विश्व विख्यात कवि एवं कवियत्रियों के द्वारा औजपूर्ण,भावपूर्ण एवं नवरस से सराबोर कवि सम्मेलन ,जिसमे वेदव्रत वाजपेयी ’ओज’ लखनऊ,अखिलेश चंद्र द्विवेदी ’हास्य’ प्रयागराज ,हाशिम फिरोजाबादी शायर, फिरोजाबाद ’गीत-गजल’ अहमदाबाद,सुमित्रा सरल ,अमन अक्षर ’गीतकार’ इंदौर,विकास बौखल ’हास्य’ बारांबाकी,कवि वीरेन्द्र जैन ’विद्रोही’ मंच संचालक, ललितपुर उपस्थित रहेंगे। वही कार्यक्रम के तीसरे दिवस युवा संवाद विश्व प्रसिद्ध सिने अभिनेता, साहित्यकार, युवा विचारक एवं चिंतक आशुतोष राणा के साथ रहली विधानसभा एवं बुन्देलखण्ड के युवाओं का समसामायिक, राजनैतिक, धार्मिक, साहित्यिक एवं ज्वलंत सामाजिक विषयों पर संवाद होगा।
                           

Share:

Archive