Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोविड-19 संक्रमण के नियत्रंण एवं बचाव के लिए सीएमएचओ ने प्राईवेट नर्सिंग होम संचालकों की बैठक ली



कोविड-19 संक्रमण के नियत्रंण एवं बचाव के लिए सीएमएचओ ने प्राईवेट नर्सिंग होम संचालकों की बैठक ली


सागर 26 दिसम्बर, 2022
कोविड संक्रंमण के नये वेरियंट बीएफ-7 के संक्रमण की संभावना को देखते हुये नियत्रंण एवं बचाव तथा सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्राईवेट नर्सिंग होम के संचालकों की बैठक ली। बैठक में निर्देश दिये कि हम सबको नये वेरियंट बीएफ-7 की संक्रमणता की चुनौतियों से निपटने के लिए मुस्तैदी से तैयार रहना होगा। अस्पतालों में आने वाले मरीजों की भर्ती ,जांच, सैम्पलिंग की अपनी-अपनी संस्थाओं में सम्पूर्ण व्यवस्था की जावे। बैठक में नर्सिग होम एसोसिएषन के अध्यक्ष डॉ. संजीव मुखारया, डॉ़.मनीष झा, डॉ. एस.के. पिप्पल, डॉ. साधना मिश्रा, डॉ. एन.एस. मौर्य, डॉ. ए.के. सैनी प्रभारी डीएचओ-2, डॉ.सुनील जैन डीटीओ, डॉ.अचला जैन डीएचओ-1 आदि उपस्थित रहें ं।
       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ममता तिमोरी ने बताया कि भारत में  कोविड संक्रमण के नये वेरियंट बीएफ-7 होने की संभावना से कोरोना प्रोटोकाल को अपनाना एवं बचाव हेतु अभी से तैयार रहने की जरूरत है। जिनका द्वितीय या प्रीकॉषन डोज  षेष  हो वैक्सीन अवष्य लगवायें एवं -दो गज की दूरी एवं भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे,खुली जगह पर रहे,डबल लेयर या  मॉस्क पहने, हाथों को बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से साफ करें। स्वयं की सुरक्षा ही परिवार एवं देश की सुरक्षा है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

बच्चों में अच्छे संस्कारों से ही देश का भविष्य बनेगा- मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️गढ़ कुण्डार अधिपति महाराजा खेतसिंह जयंती एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह

बच्चों में अच्छे संस्कारों से ही देश का भविष्य बनेगा- मंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️गढ़ कुण्डार अधिपति महाराजा खेतसिंह जयंती एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह



 मालथौन। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने आव्हान किया है कि अभिभावक अपने बच्चों में संस्कार डालें। युवा पीढ़ी महापुरूषों के योगदान से प्रेरणा लें। इससे बच्चों का, परिवार का और देश का भविष्य बनेंगा। मंत्री श्री सिंह ने नई कृषि मंडी प्रांगण में गढ़ कुण्डार अधिपति महाराजा खेतसिंह जयंती एवं छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में उक्त आव्हान किया। उन्होंने मालथौन में राय समाज का सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा भी की।


       मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि महाराजा खेत सिंह और खंगार क्षत्रिय समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। महाराजा खेत सिंह के इतिहास को हमारी युवा पीढ़ी को पढ़ना और समझना चाहिए। महापुरूषों के जीवन से हम सबको प्रेरणा मिलती है। मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि देश का दुर्भाग्य यह है कि आजादी के बाद बनी कांग्रेस की सरकार ने स्कूल के पाठ्यक्रम में अपने चहेतों को ही शामिल किया मानों सिर्फ उन्होंने ही आजादी दिलाई हो। चौराहों पर कुछ खास लोगों की ही प्रतिमायें लगाई गईं। इन्हीं के नाम पर भवनों और सरकारी योजनाओं का नामकरण किया गया। इस तरह देश को यह बताने की कोशिश की गई कि सब कुछ कांग्रेस और गांधी परिवार ने ही किया। वोट बटोरने के लिए यह षडयंत्र कांग्रेस पार्टी करती रही है। कुल मिलाकर सही मायने में देश की संस्कृति और इतिहास युवा पीढ़ी को बताया ही नहीं गया इसलिए सही मार्ग नहीं मिला, सही दिशा नहीं मिली और युवा पीढ़ी अपने मार्ग से भटक गई।
 
         मंत्री श्री सिंह ने कहा कि महापुरूषों का सही इतिहास सामने नहीं आने से देश में युवा पीढ़ी को न संस्कृति सिखा पाये और न सही मार्ग दे पाये। उन्होंने कहा कि देश के सामने कड़ी चुनौतियां हैं। देश की शिक्षा और संस्कृति पर हमला हो रहा है। बिना संस्कार और संस्कृति के कोई भी आदर्श स्थापित नहीं कर सकता। आज जरूरत है कि हम सब मिलकर देश के इतिहास में महापुरूषों के योगदान को समझें।
 
        मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही है, जिसके लिए देश पहले है। जो राष्ट्रीयता, धर्म, संस्कृति के आधार पर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के हाथों ही अपना देश सुरक्षित है। देश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, आतंकवाद खत्म हो गया, दंगे बंद हो गये। अगर सुरक्षा है तो ही हम सुरक्षित हैं। आज पाकिस्तान की यह हिम्मत नहीं है कि भारत की तरफ आंख उठाकर देखे।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गरीबों का कल्याण हो रहा है। दस साल पहले का और आज का मालथौन देख लें। विकास की राह पर चलकर आज पूरा मालथौन बदल गया है। इसलिए मेरा आप सभी से यही कहना है कि देश, धर्म, संस्कृति को समझते हुए आगे बढ़े। कार्यक्रम के समापन पर मंत्री श्री सिंह ने मालथौन में राय समाज का सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। आयोजन में बीना विधायक महेश राय, पूर्व विधायक धरमू राय, कमलेश राय, इन्द्रकुमार राय, जयंत सिंह बुदेला, हल्के राय, श्रीमती गंगाबाई राय, राजकुमार राय सहित क्षेत्र के भाजपा नेता, कार्यकर्ता उपस्थित थे।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

जग्गू यादव हत्याकांड : मिश्रीचंद गुप्ता भाजपा से निष्कासित ▪️कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा गठित जांच कमेटी पहुंची कोरेगांव ▪️ मृतक के परिवार को न्याय दिलाने यादव समाज ने की आपात बैठक

जग्गू यादव हत्याकांड : मिश्रीचंद गुप्ता भाजपा से निष्कासित

▪️ मृतक के परिवार को न्याय दिलाने यादव समाज ने की आपात बैठक

▪️कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा गठित जांच कमेटी पहुंची कोरेगांव

सागर। विगत दिनों मकरोनिया क्षेत्र में हुए हत्याकांड में आरोपी बनाए गए मिश्री चंद गुप्ता पर कार्यवाही करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने मिश्रीचन्द गुप्ता को  भारतीय जनता पार्टी से निस्काषित कर दिया है। मकरोनिया थाना क्षेत्र में हुए खौफनाक  हत्याकांड में जगदीश यादव को कार से कुचलने वाले आरोपी लवी गुप्ता सहित 5  को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता सहित तीन आरोपी अभी फरार है। गुप्ता परिवार पर हत्या, मार पीट, अवैध कारोबार जैसे 37 संगीन मामले दर्ज है। अपने राजनीतिक रसूख के चलते इस परिवार का अवैध कारोबार फलफूल रहा था। उधर इस घटना से आक्रोशित यादव समाज ने एक बैठक भी आयोजित की। जिसमे आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। जग्गू हत्याकांड को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक जांच कमेटी बनाई है। जो रिपोर्ट देगी। आज ही कमेटी ने जांच शुरू कर दी।

 ▪️  मर्तक जगदीश यादव उर्फ जग्गू

मिश्रीचंद गुप्ता भाजपा से निष्कासित

इस हत्याकांड में आरोपी बनाए गए मिश्री चंद गुप्ता पर कार्यवाही करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने मिश्रीचन्द गुप्ता को  भारतीय जनता पार्टी से निस्काषित कर दिया है। जिलाध्यक्ष श्री सिरोठिया ने कहा की भारतीय जनता पार्टी अनुशासनात्मक एवं संस्कारवान कार्यकर्ताओं का दल है इनमें अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। हत्याकांड मामला संज्ञान में आते ही मामले में आरोपी बनाए गए मिश्री चंद गुप्ता की प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर उन्हे पार्टी से निष्कासित किया जाता हैं।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।


दो आरोपियों को पुलिस थार जीप समेत पकड़ा, संपत्ति की हुई नपती,फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

          थाने में जब्त थार जीप

मकरोनिया में हुए हत्याकांड के मामले में रविवार को पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को धरदबोचा। पकड़े गए आरोपियों में हत्याकांड का मुख्य आरोपी लवी गुप्ता भी शामिल हैं। जिसने घटना के दिन जगदीश यादव पर थार जीप चढ़ा दी थी।  पुलिस ने उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया है, जिससे हत्या की गई है। वहीं मामले में हत्या कर फरार होने के लिए उपयोग की गई गाड़ी को भी बरामद किया है। हत्या के मामले में अभी तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि अभी भी भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता सहित तीन आरोपी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने 1-1 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया सचिंग की जा रही है।  


एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी गई। जिसके आधार पर रविवार दोपहर आरोपियों के फार्म हाउस से लवी गुप्ता और आशीष मालवीय को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस कार से लवी ने जग्गू यादव को कुचला था, उस थार कार और एक अन्य कार को भी पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के
बम्होरी तिराहे से बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार की न्यायालय में पेश किया जाएगा। सोमवार को हनी गुप्ता और लकी गुप्ता को पकड़ लिया। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी है।

___________
खबर पढ़ने ब्लू लाईन क्लिक करे

_____________

बिल्डिंग की नपती हुई 

आरोपियों की होटल का कुछ पुलिस प्रशासन तोड़ चुकी है। जिसके बाद रविवार को अधिकारियों की मौजूदगी में नपती की गई है। बताया जा रहा है कि यह पूरी बिल्डिंग अवैध हैं, जिसकी तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए बिल्डिंग तोड़ने वाले एक्सपर्ट से भी संपर्क किया गया है। ताकि आसानी से बिल्डिंग तोड़ी जा सके। 

जग्गू हत्याकांड को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक जांच कमेटी बनाई



उधर इस मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक  पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। इसमें पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, विधायक तरवर लोधी, सुरेंद्र सुहाने, रामकुमार पचोरी और नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव को रखा गया है। कमेटी पूरी घटना की विस्तृत जांचकर रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंपेगी।

कांग्रेस की जांच कमेटी पहुंची कोरेगांव


जांच कमेटी के गठन के तुरन्त बाद ही सोमवार शाम जांच कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, जिला कांग्रेस के सह प्रभारी अजय कुमार दांतरे,समिति सदस्य सुरेन्द्र सुहाने, राम कुमार पचौरी,बाबू सिंह यादव ने कांग्रेसजनों के साथ स्व. जगदीश यादव के कोरेगांव स्थित निवास पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदनाये व्यक्त करते हुए सम्पूर्ण घटनाक्रम की विस्तारित जानकारी लेकर स्व. जगदीश यादव के परिजनों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी न्याय दिलाने उनके साथ हैं। 


इस दौरान जांच कमेटी के साथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति रेखा चौधरी,प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, डॉ. संदीप सबलोक, देवेंन्द्र कुर्मी,शरद राजा सेन, अशरफ खान,दीपक कुर्मी, शाहरुख खान खान आदि काँग्रेसजन मौजूद थे।



दुख की घड़ी में मंत्री-विधायक यादव समाज के काम न आये तो चुनाव में हम देंगे जवाब जिला यादव समाज

मकरोनिया में जीप से कुचलकर की गई युवक जगदीश यादव की हत्या के मामले में अभी तक पुलिस और प्रशासन द्वारा की गयी कार्यवाही से यादव समाज न केवल असंतुष्ठ है बल्कि इस बात को लेकर आशंकित भी है कि आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता और उसके परिजनों को सत्ताधारी दल भाजपा के विधायक और मंत्रियों का संरक्षण मिला हुआ है।  इसलिए आरोपियों को बचाने के रास्ते निकाले जा रहे है। मकरोनिया स्थित एक निजी मैरिज गार्डन में बड़ी संख्या में जुटे यादव समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी और युवाओ ने स्थिति पर चर्चा की और अपने विचार रखे।
समाज के वरिष्ठ सदस्य रमाकांत यादव ने कहा कि इस मामले को लेकर यादव समाज की एक समिति बनाये जाने का निर्णय हुआ है। यह समिति पूरे मामले पर नजर रखेगी और कानूनी रूप से मृतक को न्याय दिलाने और दोषियों को सजा मिले इस हेतु भी काम करेगी।

_______________
खबर पढ़ने ब्लू लाईन क्लिक करे
________________

प्रशासन यादव समाज के मकान तोड़ने में नही करता देरी....

यादव समाज के अध्यक्ष शिवशंकर यादव ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी समाज मे यदि कोई अपराध करता है तो उंसके मकान दुकान तोड़ने में प्रशासन जरा भी देर नही करता लेकिन अपराधी, माफिया और गुंडों की संपत्तियों की पर कार्यवाही के मामले में पीछे हट जाता है,यह दोहरा रवैया नही चलने देंगे। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव ने सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि यादव समाज के साथ या दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है यह पूरी यादव समाज देख रही है और आने वाले समय में इसका हम भी राजनैतिक रूप से जवाब देंगे,l। यादव समाज के वरिष्ठ डॉ वीरेंद्र यादव और रिटायर्ड डीएसपी नवल यादव ने भी अपने विचार रखे।

ये रहे मोजूद

बैठक में जितेंद्र रोहन,संजय मोंटी यादव,रूपेश यादव,प्रमोद यादव, रमेश यादव  अतुल यादव मुकेश यादव लीलाधर यादव वीरसिंह यादव अनिकेत यादव अनिमेष यादव अनिल यादव सरपंच वर पानी पवन यादव वासु यादव कौशल यादव  गोपीलाल यादव कमलेश यादव  श्याम बाबू यादव संजीव यादव रुपेश यादव शनि यादव सोनू यादव पार्षद मकरोनिया संतोष लम्बरदार रामावतार यादव  उमेश यादव अभिषेक यादव सुधीर यादव जनपद सदस्य यश यादव दुलारे उस्ताद मनीष यादव  विमल यादव पार्षद केन्ट  डां अनुराग यादव श्वेता यादव पूर्व पार्षद राजेन्द्र यादव पगारा वीरेंद्र यादव पगारा मन्नू यादव मोनू यादव देव यादव राजकुमार यादव भैसा संदीप यादव मनिराम यादव अनंत राम यादव डां बद्रीप्रसाद यादव शिवप्रसाद यादव प्रेम बाबू यादव अमरसिंह यादव नाथूराम यादव अभि यादव बारे लाल यादव उमाशंकर यादव अमित यादव शेखर यादव अनुज यादव हेमन्त यादव  मुकुल यादव सुन्दर लाल यादव नरेश यादव  वैभव यादव राहुल यादव आजाद यादव हरदास यादव बलराम यादव शुभम यादव धर्मराज यादव अजय यादव शंकर यादव  मोनू यादव शरद यादव गणेश प्रसाद यादव प्रमोद यादव दीपक यादव आकाश यादव ऋषभ रोहण  लक्ष्मण यादव  शेखर यादव नंदकिशोर यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

अटल सेतु रहली की जीवन रेखा,स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी रहली▪️नौरादेही अभ्यारण में आएंगे चीते - मंत्री श्री भार्गव▪️23 करोड़ के अटल सेतु का रंगारंग हुआ लोकार्पण

अटल सेतु रहली की जीवन रेखा,
स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी रहली

▪️नौरादेही अभ्यारण में आएंगे चीते - मंत्री श्री भार्गव

▪️23 करोड़ के अटल सेतु का रंगारंग हुआ लोकार्पण




सागर 25 दिसम्बर, 2022। अटल सेतु रहली की जीवन रेखा है। रहली को स्मार्ट से स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। साथ ही रहली में उद्यानिकी महाविद्यालय प्रारंभ होगा एवं नौरादेही अभ्यारण को देश का सर्वश्रेष्ठ अभ्यारण  बनाकर यहां चीते लाए जाएंगे। उक्त विचार  लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने सुनार नदी पर तैयार किए गए 23 करोड़ के अटल सेतु के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किए।
इस अवसर पर देवराज सोनी, श्री मनोज तिवारी ,श्री सुरेश कपासिया, श्री अमित नायक, श्री दिनेश लहरिया, पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता श्री नरेंद्र कुमार ,मुख्य अभियंता ब्रिज श्री संजय खांडे , अधीक्षण यंत्री श्री सी. पी. सिंह, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी एवं विशाल संख्या में जनसमुदाय मौजूद था।


सुनार नदी पर तैयार किए गए अत्याधुनिक अटल सेतु के लोकार्पण के अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि अटल सेतु रहली की जीवन रेखा है और जीवन रेखा के माध्यम से रहली विधानसभा क्षेत्र आवागमन के मामले में किसी भी महानगर  से पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र को स्मार्ट से स्मार्ट सिटी बनाने के लिए संकल्पित है और आने वाले बरसों में महानगरों की तर्ज पर स्मार्ट सिटी तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि रहली में उद्यानिकी महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा, जिसके लिए दूसरा 5 करोड़  की राशि का आरंभिक तौर पर स्वीकृत हो गई है ।यह महाविद्यालय प्रदेश का दूसरा महाविद्यालय होगा ।


उन्होंने नौरादेही अभ्यारण के बारे में  कहा कि नौरादेही अभ्यारण को प्रदेश एवं देश का सर्वश्रेष्ठ अभ्यारण बनाया जाएगा। नौरादेही अभ्यारण में चीते के साथ-साथ अन्य वन्य प्राणी भी लाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अभ्यारण में पर्यटको को किसी प्रकार की परेशानी न हो ,इसके लिए समस्त मूलभूत सुविधाएं जैसे विश्रामगृह ,होटल सहित  अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
 मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि अटल सेतु में अभिषेक भार्गव द्वारा जो लगातार निगरानी की गई है उसके लिए मैं अभिषेक भार्गव एवं उनकी टीम को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि अटल सेतु बन जाने से रहली के लोग नदी के उस पार एवं नदी के उस पार के लोगों को रहली आने में आसानी होगी । मंत्री श्री भार्गव ने भावुक होते हुए कहा कि मैं रहूं न रहूं लेकिन रहली विधानसभा क्षेत्र की बुनियाद इतनी मजबूत रहेगी कि मेरे जाने के बाद भी रहली विधानसभा क्षेत्र का विकास अवरूद्ध नहीं होगा।


 मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि रहली के वे  लोग अत्यंत भाग्यशाली हैं, जो कि सुनार एवं देहर नदी के समीप रह रहे हैं। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश में रेलवे फाटक बंद होने के कारण आवागमन अवरुद्ध रहता था, जिसको देखते हुए 125 रेलवे घाटकोपर ओवरब्रिज तैयार किया जा रहा है। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि अटल सेतु के आगे 7 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सड़क तैयार की जा रही है, जिसको देखने बाहर के लोग आएंगे।


  इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री संजय खांडे ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र का अटल सेतु प्रदेश का पहला अत्याधुनिक पुल है, जिसको गति पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि जब प्रबंधन एवं वित्तीय प्रबंधन हो तो कोई भी कार्य संभव नहीं होता। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री देवराज सोनी एवं श्री सुशील हजारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
  इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे, तहसीलदार श्री संदीप तिवारी, श्री अशोक चौरसिया, श्री हरिशंकर जायसवाल, सुश्री साधना सिंह, श्री लाडिया ,श्री ए. के. जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन ने किया जबकि आभार कार्यपालन यंत्री श्री पी .सी .पंत ने माना।

अटल सेतु,विश्रामगृह का लोकार्पण व चांदपुर बरखेरा मार्ग,
अस्पताल तक मार्ग का भूमिपूजन

सुनार नदी पर 2300 लाख से नव निर्मित अटल सेतु एवं 100 लाख की लागत से निर्मित विश्राम गृह के नवीन भवन का लोकार्पण किया गया। वही अटल सेतु से मौहार अस्पताल चौराहे तक डिवाइडर स्ट्रीट लाइट एवं ड्रेनेज सिस्टम सहित फोरलेन मार्ग निर्माण लागत 710 लाख व रहली चांदपुर मार्ग से बरखेरा सिकंदर मार्ग लागत 177 लाख का भूमिपूजन किया।


तीनदिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन-



भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी  की जयंती के अवसर पर रहली नगर के मध्य सुनार नदी पर निर्मित “अटल सेतु“  मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा क्षेत्र की जनता को समर्पित किया गया। अटल सेतु के लोकार्पण के साथ ही  मंत्री श्री गोपाल भार्गव की प्रेरणा से उन्हीं के निर्देशन और संरक्षण में त्रिदिवसीय रहली सांस्कृतिक महोत्सव 2022 का शुभारंभ हुआ । 25 से शुरू हुआ यह महोत्सव 26 एवं 27 दिसम्बर को  भी होगा।प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ क्षेत्र की युवा पीढ़ी के सम्मान में “युवा संवाद“ का विशेष आयोजन किया जा रहा है।
अध्यक्ष, रहली सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन समिति अभिषेक भार्गव ने बताया कि प्रथम दिवस प्रसिद्ध टी. व्ही. शो सारे गा मा पा में अपनी प्रस्तुति दे चुके गंजबासौदा के निवासी शरद शर्मा एवं उनके साथ प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा कलाकारों के द्वारा भव्य प्रस्तुति मुम्बई से पधारे प्रसिद्ध डांस ग्रुप अनिल डांस क्रू के कलाकारों के द्वारा मनमोहक एवं भव्य रंगारंग कार्यक्रम हुआ।


द्वितीय दिवस सोमवार, 26 दिसम्बर को विश्व विख्यात कवि एवं कवियत्रियों के द्वारा औजपूर्ण,भावपूर्ण एवं नवरस से सराबोर कवि सम्मेलन ,जिसमे वेदव्रत वाजपेयी ’ओज’ लखनऊ,अखिलेश चंद्र द्विवेदी ’हास्य’ प्रयागराज ,हाशिम फिरोजाबादी शायर, फिरोजाबाद ’गीत-गजल’ अहमदाबाद,सुमित्रा सरल ,अमन अक्षर ’गीतकार’ इंदौर,विकास बौखल ’हास्य’ बारांबाकी,कवि वीरेन्द्र जैन ’विद्रोही’ मंच संचालक, ललितपुर उपस्थित रहेंगे। वही कार्यक्रम के तीसरे दिवस युवा संवाद विश्व प्रसिद्ध सिने अभिनेता, साहित्यकार, युवा विचारक एवं चिंतक आशुतोष राणा के साथ रहली विधानसभा एवं बुन्देलखण्ड के युवाओं का समसामायिक, राजनैतिक, धार्मिक, साहित्यिक एवं ज्वलंत सामाजिक विषयों पर संवाद होगा।
                           

Share:

क्रिसमस पर बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत बने सांता क्लॉज ,बांटे उपहार और हजारों रुपए

क्रिसमस पर बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत बने सांता क्लॉज ,बांटे उपहार और हजारों रुपए


सागर। क्रिसमस एवं अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन पर बी एम सी के डॉक्टर सुमित रावत ने रविवार की सुबह सांता क्लॉज बन कर तिली रोड पर एक मॉल के सामने 3-4 गरीब बस्तियों के बच्चों को बुलाकर उपहार और पैसे बांटे एवं पैसों का पढ़ाई में सदुपयोग करने का संदेश दिया।




डॉक्टर ने पहले पैसे बांट कर भ्रष्टाचार पर तंज कसा, उन्होंने कहा देश में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है, और अपनी समस्याएं सुलझाने के लिए अफसरों को पैसे देना एकमात्र उपाय नहीं है। से निपटने के लिए लोगों को नए-नए उपाय खोजने पड़ेंगे जैसे कि जरूरतमंदों की दुआओं से भी जिंदगी में अनेक खुशियां प्राप्त की जा सकती हैं और पैसे जरूरतमंदों को देने चाहिए ना कि नेताओं को।





डॉक्टर खुद अपनी कार में बच्चों को लेकर आए जहां बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के तमाम साधन उपलब्ध थे बच्चे डीजे की धुन पर खूब थिरकते रहे जहां उन्हें बीच में चॉकलेट कॉपी किताबें ड्राइंग बुक पेन सहित अन्य उपहार दिए गए डॉ रावत ने जेब से नोटों की भी बरसात की और सवालों के सही जवाब  देने वाले बच्चों को रुपए बांटे, भी बच्चों के उत्साह का ठिकाना ना रहा।
Share:

डा गौर पुण्यतिथि : विवि में भजन गायन का आयोजन▪️डॉ गौर नमन यात्रा से किया डॉ हरिसिंह गौर का पुण्य स्मरण।

डा गौर पुण्यतिथि  : विवि में भजन गायन का आयोजन
▪️डॉ गौर नमन यात्रा से किया डॉ हरिसिंह गौर का पुण्य स्मरण।



सागर। सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ हरिसिंह गौर की पुण्यतिथि पर विश्वविद्यालय में समाधि स्थल पर भजन गायन हुआ l कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने गौर समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। कुलसचिव संतोष सोहगोरा, विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं संगीत विभाग के शिक्षकों ने भजन गायन कर डॉ गौर को श्रद्धांजलि दी।

 संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ललित मोहन के नेतृत्व में डॉ अवधेश प्रताप सिंह तोमर एवं डॉ राहुल स्वर्णकार के संयोजन में विभाग के विद्यार्थियों ने भजन प्रस्तुत किए। एम ए गायन के विद्यार्थी आदित्य प्रकाश, हितांशी पमनानी, अपूर्वा भदोरिया, वंशिका व्यास एवं बी ए गायन के अंशुल आठिया ने भजन प्रस्तुत किए। हारमोनियम पर शोध छात्र यश गोपाल श्रीवास्तव एवं तबले पर शैलेंद्र राजपूत ने संगत की। विकास कुमार, मनीष सोनी  गायन सहयोग किया l कुलपति महोदया ने सभी विद्यार्थियों का परिचय लिया और सभी का उत्साहवर्धन किया।

डॉ गौर नमन यात्रा से किया डॉ हरिसिंह गौर का पुण्य स्मरण।


डॉ हरीसिंह गौर  की पुण्यतिथि पर उनके चरणों मे नमन करने के लिये डॉ गौर जन्म स्थली से डॉ गौर समाधि तक डॉ गौर नमन यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा डॉ गौर जन्म स्थली से सुबह 10 बजे प्रारंभ हुई और गोपालगंज होते हुई 10.45 पर गौर समाधि पर समाप्त हुई। यात्रा सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन  की अगुवाई में सम्पन्न हुई। यात्रा के आयोजन समिति के संयोजक मंडल के सदस्यों गौर चेतना समिति के सचिव डॉ संजीव सराफ, गौर स्मृति युवा संगठन अध्यक्ष  प्रशांत जैन, गौर यूथ फोरम के अध्यक्ष डॉ विवेक तिवारी, और रक्त दान महादान के रक्तवीर समीर जैन ने बताया कि सागर नगर के इतिहास में विधायक श्री शैलेन्द्र जैन की पहल पर उनकी अगुवाई में प्रथम बार आयोजित यात्रा को लेकर सभी मे भारी उत्साह देखा गया। आगामी वर्ष से इसे और अधिक भव्यता के साथ मनाया जाएगा ताकि लोग डॉ गौर के अवदान को स्मरण करें।


 इस अवसर पर श्री जैन ने गौर जन्म स्थली के सौंदर्यीकरण को लेकर डॉ गौर की जीवनी को दीवारों पर  उकेरने की घोषणा की और तुरंत ही इस कार्य को कराने के निर्देश दिए। आपने कहा कि डॉ गौर के ऋण को हम कभी भी नही चुका सकते है, वे बुंदेलखंड माटी के सच्चे सपूत है और हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। वे भारत रत्न के सच्चे हकदार है और वह उन्हें जरूर मिलेगा।


डॉ गौर जन्म स्थली पर प्रशांत जैन अध्यक्ष गोरमाटी युवा संगठन संतोष सिरोहिया ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव जयकुमार जैन अमित श्रीवास्तव प्रदीप श्रीवास्तव सौरव पालीवाल अरुण नायक पहलाद लारिया राजू लारिया आलोक जैन प्रिंस साहू नीरज यादव पहलाद पटेल अभिषेक नामदेव राजेश दुबे कैलाश साहू रामजी यादव बृजेश भैया बृजेश भैया किशोर यादव यादव विकास केसरवानी विकास यादव महेश जैन बाबा प्रशांत जैन सोनू ने यात्रा को स्वागत किया और डॉ गौर को भारत रत्न दिलाने का संकल्प दोहराया।
यात्रा में निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, पार्षद शैलेश केशरवानी, डॉ प्रदीप पाठक, श्याम तिवारी, नितिन बंटी शर्मा, विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा,राकेश लारिया,रिंकू राज,रामेश्वर नेमा,रीतेश तिवारी,जिनेश साहू,मुकेश जैन,धर्मेंद्र खटीक विशाल खटीक,  डॉ दशरथ मालवीय, नीलेंद्र राजपूत,
कृष्णकुमार पटेल, 
राजू बड़ोन्या,रामू ठेकेदार नीलेश जैन श्रीकांत जैन पराग बजाज देवेंद्र अहिरवार नीरज यादव एजाज खान प्रणव कनवा राहुल नामदेव कमल चौरसिया आकाश प्रजापति अशोक जैन प्रहलाद पटेल मनोज रैकवार, जुगल प्रजापति, अमित रावत,अमित तिवारी,अंकित मालवीय एड प्रमोद पटेल, पटवारी जहीर खान, पंकज मजूमदार, देवेश तिवारी, नीरज वैद्य, संजू कंट्रोल, रुचि चौरसिया , अंकिता जना, रोहित कुशवाहा, जगदीश लाइब्रेरी का विशेष सहयोग रहा।

Share:

अटल जी असाधारण मनुष्य और ईश्वर का वरदान थे- मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️ स्व अटल जी की जयंती पर 'सुशासन दिवस' मनाया


अटल जी असाधारण मनुष्य और ईश्वर का वरदान थे- मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️ स्व अटल जी की जयंती पर 'सुशासन दिवस' मनाया



सागर। स्व अटल बिहारी वाजपेई असाधारण मनुष्य और ईश्वर के वरदान थे। उनके जैसे गुण, प्रतिभा और वाक्शक्ति ईश्वर की ओर से विरले व्यक्तित्वों को ही मिली है।  यह उद्गार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने जिला भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर भाजयुमो द्वारा आयोजित सुशासन दिवस समारोह में व्यक्त किए। मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम में स्व श्री अटल जी की जयंती और डा हरी सिंह गौर की पुण्य तिथि पर दोनों विभूतियों को पुष्पांजलि अर्पित की। सभी ने बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात का सामूहिक रूप से श्रवण किया।

            मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अटल जी ऐसे महापुरुष थे जिनका संसद में पहला भाषण सुनकर ही पं जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि यह नौजवान आगे चल कर देश का प्रधानमंत्री बनेगा। श्री सिंह ने कहा कि अटल जी की राष्ट्रभक्ति शाश्वत थी। राष्ट्र के प्रति समर्पण में वे दलीय सीमाएं नहीं देखते थे। सन् 1971 के युद्ध के बाद जब बांग्लादेश पाकिस्तान से अलग हुआ तब अटल जी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को देवी का अवतार कहा था।



             मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अटल जी देश के सबसे सफल विदेश मंत्री थे। उनके प्रखर राष्ट्रवाद, अंतर्राष्ट्रीय विषयों की समझ इतनी अथाह थी कि कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री  नरसिंह राव ने भारत का प्रतिनिधित्व करने अटल जी को संयुक्त राष्ट्र संघ भेजा था। उनके भाषण को वैश्विक मंचों पर, संसद में और संसद के बाहर पिनड्राप साइलेंस के साथ मंत्रमुग्ध होकर सुना जाता था। ऐसे व्यंग्य बाण और अकाट्य तर्क अटल जी रखते थे कि विपक्ष के पास उनका कोई जबाव नहीं होता था। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जब विचारधारा के नाम पर समाजवादियों ने जनसंघ से रिश्ता तोड़ कर जनता पार्टी का विखंडन किया तब 6 अप्रैल, 1980 को वाजपेई जी ने मुंबई के समुद्र तट पर भाजपा के स्थापना अधिवेशन में जो भाषण दिया था उस भाषण को सुन कर पता लगता है कि वे कितने दृढ़ संकल्पित, दूरदर्शी और समर्पित नेता थे। उन्होंने वहां उद्घोष किया था कि,' ... अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा।' मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उनके भाषण की एक एक पंक्ति भविष्य में सच हुई। आज भाजपा विश्व का सबसे विशाल और शक्तिशाली राजनैतिक दल है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता हैं।



              मंत्री श्री सिंह ने युवा कार्यकर्ताओं को अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व की जानकारी देते हुए कहा कि अटल जी के नेतृत्व में जब पहली 13 दिन की सरकार अविश्वास प्रस्ताव में सिर्फ एक वोट से गिरी तब वे चाहते तो एक की जगह 25 सांसद समर्थन में आ जाते। लेकिन अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा था कि गलत तरीके से बनी हुई सरकार को वे चिमटे से भी छूना पसंद नहीं करेंगे। बावजूद इसके कि असम के मुख्यमंत्री मंत्री ने अपात्रता और अनीति के साथ संसद में वोट डाला था। इस घटना क्रम में सदन में  सरकार के खिलाफ भाषण देने वाले सांसद चंद्रशेखर अविश्वास मत एक वोट से हारने पर अटल जी के लिए अपनी सीट पर रो रहे रहे थे। इससे पता चलता है कि अटल जी का व्यक्तित्व कितना विराट और सर्वस्वीकार्य था।

               मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अपने छह साल के शासनकाल में अटल जी ने देश की प्रगति के लिए ऐसे क्रांतिकारी निर्णय लिए जो मील का पत्थर साबित हुए। कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को चारों दिशाओं से एक सूत्र में जोड़ने वाला स्वर्णिम चतुर्भुज मार्ग जिसे हम फोरलेन के नाम से जानते हैं, देश के गांवों को शहरों से जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, फसल बीमा योजना, नदी जोड़ो परियोजना जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने केन बेतवा लिंक परियोजना के रूप में बुंदेलखंड से आरंभ किया, पोखरण का एतिहासिक परमाणु परीक्षण, कारगिल युद्ध में विजय ये सभी ऐसे निर्णय थे जिनसे भारत की विश्व में एक जिम्मेदार परमाणु महाशक्ति के रूप में  पहचान बनी। ये सभी अटल जी के नेतृत्व में लिए गए क्रांतिकारी निर्णय थे।



भाजयुमो के कार्यकर्ताओं से मंत्री श्री सिंह ने अटल जी की कविताएं पढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उनकी कविताओं के शब्द, एक एक पंक्ति जीवन में ऊर्जा भरने का काम करती है। मंत्री श्री सिंह ने छूआछूत पर स्व अटल जी के सूत्र वाक्य पर चलने को कहा ,और बताया कि अटल जी ने कहा था कि यदि परमात्मा भी स्वयं आकर मुझसे छुआछूत मानने को कहें तो ऐसे परमात्मा को मानने से मैं इंकार कर दूंगा, हालांकि परमात्मा ऐसा कहेंगे नहीं। मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम के आयोजक भाजयुमो जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल को कहा कि आज अटल जी पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को अटल जी की कविताओं की किताबें पुरस्कार के साथ दें। कोशिश करें कि सभी कार्यकर्ताओं ये किताबें पढ़ें। मंत्री श्री सिंह ने अटल जी की कुछ प्रसिद्ध कविताओं के मुखड़े भी कार्यकर्ताओं को सुनाए।

जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने अपने संबोधन में बताया कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने उनसे कहा है कि जिला भाजपा कार्यालय की ऊपरी मंजिल पर बड़े सभाकक्ष का निर्माण कार्य आरंभ किया जाए जिसमें हम सभी नेता, कार्यकर्ता सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया,  सांसद राजबहादुर सिंह, यश अग्रवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, निगम परिषद अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, डा वीरेंद्र पाठक,  पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर, रूबी पटेल, अर्पित पांडे, सुषमा यादव, मनोरमा उपाध्याय सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल थे।



Share:

" भागमभाग " के बीच लगे ज़ोरदार ठहाके ▪️अन्वेषण थिएटर ग्रुप द्वारा आयोजित 'नाट्य समारोह 2022'

" भागमभाग " के बीच लगे ज़ोरदार ठहाके 

▪️अन्वेषण थिएटर ग्रुप द्वारा आयोजित 'नाट्य समारोह 2022'


सागर/ दुनिया की नज़रों से बचकर चोरी-छिपे दो बीवियां, मुम्बई में दो घर, टैक्सी ड्राइविंग का काम, ठीक-ठाक आमदनी और आराम की ज़िंदगी। ये ज़िंदगी है नाटक भागमभाग के नायक आईपी सिंह की। तभी एक घटनाक्रम ऐसा होता है कि आईपी यानि इंद्रपाल सिंह दोनों घरों की बीवियों को दिए निर्धारित समय पर घर नहीं पहुंचता और दोनों बीवियां चिंता व तनाव में आकर छानबीन शुरु कर देती हैं। पुलिस को भी सूचना दी जाती है। अब दो शादियों का भेद खुलने के डर से आईपी सिंह के जीवन में जो भागमभाग शुरू होती है तो ऐसी-ऐसी परिस्थितियां निर्मित होती हैं, ऐसे संवाद, ऐसा अभिनय कि दर्शक पूरे समय सिर्फ और सिर्फ ठहाके लगे लगाते रहते हैं। ठहाकों का ये सिलसिला न सिर्फ शादियों का भेद खुलने तक चलता है बल्कि अंत में एक और धमाकेदार ठहाका तब लगता है जब उसकी तीसरी बीवी का भी राज़ खुलता है। 
          उल्लेखनीय है कि रवीन्द्र भवन सागर में अन्वेषण थिएटर ग्रुप सागर की स्थापना के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव के पहले दिन 25 दिसंबर 2022 रविवार को मनोहर काटदरे द्वारा लिखित नाटक भागमभाग की प्रस्तुति अन्वेषण द्वारा दी गई। भागमभाग नाटक में आई पी यानी इंद्रपाल सिंह के किरदार में जगदीश शर्मा थे। मिसेज प्रिया सिंह के किरदार में आयुषी चौरसिया, मिसेज मधु सिंह का किरदार निभाया करिश्मा गुप्ता ने, इंस्पेक्टर किरीट करकटे की भूमिका में रहे रवीन्द्र दुबे 'कक्का', रामचंद्र कुमार की भूमिका का निर्वहन किया संदीप दीक्षित ने, रिपोर्टर का किरदार निभाया प्रवीण केम्या ने, इंस्पेक्टर नीलकंठ गोरे के किरदार में नज़र आए अमजद ख़ान, राजीव सेठी की भूमिका में थे दीपक राय, मणीबेन शाह का किरदार निभाया श्रीमती समता झुड़ेले ने और शाहजहां के रोल में थे डॉ. अतुल श्रीवास्तव। सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों की भरपूर वाहवाही लूटी। मंच परे की भूमिकाओं में संगीत निर्देशन पार्थो घोष स्टूडियो अनश्ते का रहा, दृश्य परिकल्पना राजीव जाट की, प्रकाश परिकल्पना कपिल नाहर की, ध्वनि प्रभाव संचालन मनोज सोनी द्वारा किया गया, वस्त्र विन्यास जगदीश शर्मा द्वारा जबकि प्रस्तुति सहयोग में सुमित दुबे, प्रेम जाट, सचिन, दीपगंगा साहू, केशव नायक, आदर्श नामदेव, गौरव सिंह दौहरे, आनंद शर्मा, अश्वनी साहू, राजू नामदेव, सक्षम साहू एवं ऋषभ सैनी शामिल रहे।  नाटक का निर्देशन जगदीश शर्मा द्वारा किया गया। 
           नाटक के मंचन से पूर्व समारोह का भव्य शुभारंभ किया गया जिसमें . पद्मश्री राम सहाय पांडे और महापौर संगीता तिवारी ने मां सरस्वती को पुष्पहार पहनाकर एवं उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत नाट्य समारोह की शुरुआत की। मंच संचालन सतीश साहू ने किया। नाटक के पश्चात पात्र-परिचय कराया गया तथा अगले दिन की प्रस्तुति के लिए दर्शकों से पधारने की अपील की गई। ज्ञात हो कि नाट्य समारोह के दूसरे दिन 26 दिसंबर को भोपाल के हम थिएटर ग्रुप द्वारा नाटक ययाति का प्रस्तुतीकरण होगा। नाटक के लेखक हैं गिरीश कर्नाड और इसका निर्देशन प्रसिद्ध रंगकर्मी बालेंद्र सिंह करेंगे। नाट्य महोत्सव के प्रथम दिवस की प्रस्तुति के दौरान बड़ी संख्या में सागर नगर के नाट्य दर्शकों ने इस हास्य नाटक का भरपूर लुत्फ़ उठाया।

Share:

Archive