
क्रिसमस पर बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत बने सांता क्लॉज ,बांटे उपहार और हजारों रुपए
सागर। क्रिसमस एवं अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन पर बी एम सी के डॉक्टर सुमित रावत ने रविवार की सुबह सांता क्लॉज बन कर तिली रोड पर एक मॉल के सामने 3-4 गरीब बस्तियों के बच्चों को बुलाकर उपहार और पैसे बांटे एवं पैसों का पढ़ाई में सदुपयोग करने का संदेश दिया।डॉक्टर ने पहले पैसे बांट कर भ्रष्टाचार पर तंज कसा, उन्होंने कहा देश में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है,...