क्रिसमस पर बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत बने सांता क्लॉज ,बांटे उपहार और हजारों रुपए

क्रिसमस पर बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत बने सांता क्लॉज ,बांटे उपहार और हजारों रुपए


सागर। क्रिसमस एवं अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन पर बी एम सी के डॉक्टर सुमित रावत ने रविवार की सुबह सांता क्लॉज बन कर तिली रोड पर एक मॉल के सामने 3-4 गरीब बस्तियों के बच्चों को बुलाकर उपहार और पैसे बांटे एवं पैसों का पढ़ाई में सदुपयोग करने का संदेश दिया।




डॉक्टर ने पहले पैसे बांट कर भ्रष्टाचार पर तंज कसा, उन्होंने कहा देश में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है, और अपनी समस्याएं सुलझाने के लिए अफसरों को पैसे देना एकमात्र उपाय नहीं है। से निपटने के लिए लोगों को नए-नए उपाय खोजने पड़ेंगे जैसे कि जरूरतमंदों की दुआओं से भी जिंदगी में अनेक खुशियां प्राप्त की जा सकती हैं और पैसे जरूरतमंदों को देने चाहिए ना कि नेताओं को।





डॉक्टर खुद अपनी कार में बच्चों को लेकर आए जहां बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के तमाम साधन उपलब्ध थे बच्चे डीजे की धुन पर खूब थिरकते रहे जहां उन्हें बीच में चॉकलेट कॉपी किताबें ड्राइंग बुक पेन सहित अन्य उपहार दिए गए डॉ रावत ने जेब से नोटों की भी बरसात की और सवालों के सही जवाब  देने वाले बच्चों को रुपए बांटे, भी बच्चों के उत्साह का ठिकाना ना रहा।
Share:

डा गौर पुण्यतिथि : विवि में भजन गायन का आयोजन▪️डॉ गौर नमन यात्रा से किया डॉ हरिसिंह गौर का पुण्य स्मरण।

डा गौर पुण्यतिथि  : विवि में भजन गायन का आयोजन
▪️डॉ गौर नमन यात्रा से किया डॉ हरिसिंह गौर का पुण्य स्मरण।



सागर। सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ हरिसिंह गौर की पुण्यतिथि पर विश्वविद्यालय में समाधि स्थल पर भजन गायन हुआ l कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने गौर समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। कुलसचिव संतोष सोहगोरा, विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं संगीत विभाग के शिक्षकों ने भजन गायन कर डॉ गौर को श्रद्धांजलि दी।

 संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ललित मोहन के नेतृत्व में डॉ अवधेश प्रताप सिंह तोमर एवं डॉ राहुल स्वर्णकार के संयोजन में विभाग के विद्यार्थियों ने भजन प्रस्तुत किए। एम ए गायन के विद्यार्थी आदित्य प्रकाश, हितांशी पमनानी, अपूर्वा भदोरिया, वंशिका व्यास एवं बी ए गायन के अंशुल आठिया ने भजन प्रस्तुत किए। हारमोनियम पर शोध छात्र यश गोपाल श्रीवास्तव एवं तबले पर शैलेंद्र राजपूत ने संगत की। विकास कुमार, मनीष सोनी  गायन सहयोग किया l कुलपति महोदया ने सभी विद्यार्थियों का परिचय लिया और सभी का उत्साहवर्धन किया।

डॉ गौर नमन यात्रा से किया डॉ हरिसिंह गौर का पुण्य स्मरण।


डॉ हरीसिंह गौर  की पुण्यतिथि पर उनके चरणों मे नमन करने के लिये डॉ गौर जन्म स्थली से डॉ गौर समाधि तक डॉ गौर नमन यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा डॉ गौर जन्म स्थली से सुबह 10 बजे प्रारंभ हुई और गोपालगंज होते हुई 10.45 पर गौर समाधि पर समाप्त हुई। यात्रा सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन  की अगुवाई में सम्पन्न हुई। यात्रा के आयोजन समिति के संयोजक मंडल के सदस्यों गौर चेतना समिति के सचिव डॉ संजीव सराफ, गौर स्मृति युवा संगठन अध्यक्ष  प्रशांत जैन, गौर यूथ फोरम के अध्यक्ष डॉ विवेक तिवारी, और रक्त दान महादान के रक्तवीर समीर जैन ने बताया कि सागर नगर के इतिहास में विधायक श्री शैलेन्द्र जैन की पहल पर उनकी अगुवाई में प्रथम बार आयोजित यात्रा को लेकर सभी मे भारी उत्साह देखा गया। आगामी वर्ष से इसे और अधिक भव्यता के साथ मनाया जाएगा ताकि लोग डॉ गौर के अवदान को स्मरण करें।


 इस अवसर पर श्री जैन ने गौर जन्म स्थली के सौंदर्यीकरण को लेकर डॉ गौर की जीवनी को दीवारों पर  उकेरने की घोषणा की और तुरंत ही इस कार्य को कराने के निर्देश दिए। आपने कहा कि डॉ गौर के ऋण को हम कभी भी नही चुका सकते है, वे बुंदेलखंड माटी के सच्चे सपूत है और हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। वे भारत रत्न के सच्चे हकदार है और वह उन्हें जरूर मिलेगा।


डॉ गौर जन्म स्थली पर प्रशांत जैन अध्यक्ष गोरमाटी युवा संगठन संतोष सिरोहिया ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव जयकुमार जैन अमित श्रीवास्तव प्रदीप श्रीवास्तव सौरव पालीवाल अरुण नायक पहलाद लारिया राजू लारिया आलोक जैन प्रिंस साहू नीरज यादव पहलाद पटेल अभिषेक नामदेव राजेश दुबे कैलाश साहू रामजी यादव बृजेश भैया बृजेश भैया किशोर यादव यादव विकास केसरवानी विकास यादव महेश जैन बाबा प्रशांत जैन सोनू ने यात्रा को स्वागत किया और डॉ गौर को भारत रत्न दिलाने का संकल्प दोहराया।
यात्रा में निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, पार्षद शैलेश केशरवानी, डॉ प्रदीप पाठक, श्याम तिवारी, नितिन बंटी शर्मा, विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा,राकेश लारिया,रिंकू राज,रामेश्वर नेमा,रीतेश तिवारी,जिनेश साहू,मुकेश जैन,धर्मेंद्र खटीक विशाल खटीक,  डॉ दशरथ मालवीय, नीलेंद्र राजपूत,
कृष्णकुमार पटेल, 
राजू बड़ोन्या,रामू ठेकेदार नीलेश जैन श्रीकांत जैन पराग बजाज देवेंद्र अहिरवार नीरज यादव एजाज खान प्रणव कनवा राहुल नामदेव कमल चौरसिया आकाश प्रजापति अशोक जैन प्रहलाद पटेल मनोज रैकवार, जुगल प्रजापति, अमित रावत,अमित तिवारी,अंकित मालवीय एड प्रमोद पटेल, पटवारी जहीर खान, पंकज मजूमदार, देवेश तिवारी, नीरज वैद्य, संजू कंट्रोल, रुचि चौरसिया , अंकिता जना, रोहित कुशवाहा, जगदीश लाइब्रेरी का विशेष सहयोग रहा।

Share:

अटल जी असाधारण मनुष्य और ईश्वर का वरदान थे- मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️ स्व अटल जी की जयंती पर 'सुशासन दिवस' मनाया


अटल जी असाधारण मनुष्य और ईश्वर का वरदान थे- मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️ स्व अटल जी की जयंती पर 'सुशासन दिवस' मनाया



सागर। स्व अटल बिहारी वाजपेई असाधारण मनुष्य और ईश्वर के वरदान थे। उनके जैसे गुण, प्रतिभा और वाक्शक्ति ईश्वर की ओर से विरले व्यक्तित्वों को ही मिली है।  यह उद्गार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने जिला भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर भाजयुमो द्वारा आयोजित सुशासन दिवस समारोह में व्यक्त किए। मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम में स्व श्री अटल जी की जयंती और डा हरी सिंह गौर की पुण्य तिथि पर दोनों विभूतियों को पुष्पांजलि अर्पित की। सभी ने बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात का सामूहिक रूप से श्रवण किया।

            मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अटल जी ऐसे महापुरुष थे जिनका संसद में पहला भाषण सुनकर ही पं जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि यह नौजवान आगे चल कर देश का प्रधानमंत्री बनेगा। श्री सिंह ने कहा कि अटल जी की राष्ट्रभक्ति शाश्वत थी। राष्ट्र के प्रति समर्पण में वे दलीय सीमाएं नहीं देखते थे। सन् 1971 के युद्ध के बाद जब बांग्लादेश पाकिस्तान से अलग हुआ तब अटल जी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को देवी का अवतार कहा था।



             मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अटल जी देश के सबसे सफल विदेश मंत्री थे। उनके प्रखर राष्ट्रवाद, अंतर्राष्ट्रीय विषयों की समझ इतनी अथाह थी कि कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री  नरसिंह राव ने भारत का प्रतिनिधित्व करने अटल जी को संयुक्त राष्ट्र संघ भेजा था। उनके भाषण को वैश्विक मंचों पर, संसद में और संसद के बाहर पिनड्राप साइलेंस के साथ मंत्रमुग्ध होकर सुना जाता था। ऐसे व्यंग्य बाण और अकाट्य तर्क अटल जी रखते थे कि विपक्ष के पास उनका कोई जबाव नहीं होता था। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जब विचारधारा के नाम पर समाजवादियों ने जनसंघ से रिश्ता तोड़ कर जनता पार्टी का विखंडन किया तब 6 अप्रैल, 1980 को वाजपेई जी ने मुंबई के समुद्र तट पर भाजपा के स्थापना अधिवेशन में जो भाषण दिया था उस भाषण को सुन कर पता लगता है कि वे कितने दृढ़ संकल्पित, दूरदर्शी और समर्पित नेता थे। उन्होंने वहां उद्घोष किया था कि,' ... अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा।' मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उनके भाषण की एक एक पंक्ति भविष्य में सच हुई। आज भाजपा विश्व का सबसे विशाल और शक्तिशाली राजनैतिक दल है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता हैं।



              मंत्री श्री सिंह ने युवा कार्यकर्ताओं को अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व की जानकारी देते हुए कहा कि अटल जी के नेतृत्व में जब पहली 13 दिन की सरकार अविश्वास प्रस्ताव में सिर्फ एक वोट से गिरी तब वे चाहते तो एक की जगह 25 सांसद समर्थन में आ जाते। लेकिन अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा था कि गलत तरीके से बनी हुई सरकार को वे चिमटे से भी छूना पसंद नहीं करेंगे। बावजूद इसके कि असम के मुख्यमंत्री मंत्री ने अपात्रता और अनीति के साथ संसद में वोट डाला था। इस घटना क्रम में सदन में  सरकार के खिलाफ भाषण देने वाले सांसद चंद्रशेखर अविश्वास मत एक वोट से हारने पर अटल जी के लिए अपनी सीट पर रो रहे रहे थे। इससे पता चलता है कि अटल जी का व्यक्तित्व कितना विराट और सर्वस्वीकार्य था।

               मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अपने छह साल के शासनकाल में अटल जी ने देश की प्रगति के लिए ऐसे क्रांतिकारी निर्णय लिए जो मील का पत्थर साबित हुए। कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को चारों दिशाओं से एक सूत्र में जोड़ने वाला स्वर्णिम चतुर्भुज मार्ग जिसे हम फोरलेन के नाम से जानते हैं, देश के गांवों को शहरों से जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, फसल बीमा योजना, नदी जोड़ो परियोजना जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने केन बेतवा लिंक परियोजना के रूप में बुंदेलखंड से आरंभ किया, पोखरण का एतिहासिक परमाणु परीक्षण, कारगिल युद्ध में विजय ये सभी ऐसे निर्णय थे जिनसे भारत की विश्व में एक जिम्मेदार परमाणु महाशक्ति के रूप में  पहचान बनी। ये सभी अटल जी के नेतृत्व में लिए गए क्रांतिकारी निर्णय थे।



भाजयुमो के कार्यकर्ताओं से मंत्री श्री सिंह ने अटल जी की कविताएं पढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उनकी कविताओं के शब्द, एक एक पंक्ति जीवन में ऊर्जा भरने का काम करती है। मंत्री श्री सिंह ने छूआछूत पर स्व अटल जी के सूत्र वाक्य पर चलने को कहा ,और बताया कि अटल जी ने कहा था कि यदि परमात्मा भी स्वयं आकर मुझसे छुआछूत मानने को कहें तो ऐसे परमात्मा को मानने से मैं इंकार कर दूंगा, हालांकि परमात्मा ऐसा कहेंगे नहीं। मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम के आयोजक भाजयुमो जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल को कहा कि आज अटल जी पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को अटल जी की कविताओं की किताबें पुरस्कार के साथ दें। कोशिश करें कि सभी कार्यकर्ताओं ये किताबें पढ़ें। मंत्री श्री सिंह ने अटल जी की कुछ प्रसिद्ध कविताओं के मुखड़े भी कार्यकर्ताओं को सुनाए।

जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने अपने संबोधन में बताया कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने उनसे कहा है कि जिला भाजपा कार्यालय की ऊपरी मंजिल पर बड़े सभाकक्ष का निर्माण कार्य आरंभ किया जाए जिसमें हम सभी नेता, कार्यकर्ता सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया,  सांसद राजबहादुर सिंह, यश अग्रवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, निगम परिषद अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, डा वीरेंद्र पाठक,  पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर, रूबी पटेल, अर्पित पांडे, सुषमा यादव, मनोरमा उपाध्याय सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल थे।



Share:

" भागमभाग " के बीच लगे ज़ोरदार ठहाके ▪️अन्वेषण थिएटर ग्रुप द्वारा आयोजित 'नाट्य समारोह 2022'

" भागमभाग " के बीच लगे ज़ोरदार ठहाके 

▪️अन्वेषण थिएटर ग्रुप द्वारा आयोजित 'नाट्य समारोह 2022'


सागर/ दुनिया की नज़रों से बचकर चोरी-छिपे दो बीवियां, मुम्बई में दो घर, टैक्सी ड्राइविंग का काम, ठीक-ठाक आमदनी और आराम की ज़िंदगी। ये ज़िंदगी है नाटक भागमभाग के नायक आईपी सिंह की। तभी एक घटनाक्रम ऐसा होता है कि आईपी यानि इंद्रपाल सिंह दोनों घरों की बीवियों को दिए निर्धारित समय पर घर नहीं पहुंचता और दोनों बीवियां चिंता व तनाव में आकर छानबीन शुरु कर देती हैं। पुलिस को भी सूचना दी जाती है। अब दो शादियों का भेद खुलने के डर से आईपी सिंह के जीवन में जो भागमभाग शुरू होती है तो ऐसी-ऐसी परिस्थितियां निर्मित होती हैं, ऐसे संवाद, ऐसा अभिनय कि दर्शक पूरे समय सिर्फ और सिर्फ ठहाके लगे लगाते रहते हैं। ठहाकों का ये सिलसिला न सिर्फ शादियों का भेद खुलने तक चलता है बल्कि अंत में एक और धमाकेदार ठहाका तब लगता है जब उसकी तीसरी बीवी का भी राज़ खुलता है। 
          उल्लेखनीय है कि रवीन्द्र भवन सागर में अन्वेषण थिएटर ग्रुप सागर की स्थापना के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव के पहले दिन 25 दिसंबर 2022 रविवार को मनोहर काटदरे द्वारा लिखित नाटक भागमभाग की प्रस्तुति अन्वेषण द्वारा दी गई। भागमभाग नाटक में आई पी यानी इंद्रपाल सिंह के किरदार में जगदीश शर्मा थे। मिसेज प्रिया सिंह के किरदार में आयुषी चौरसिया, मिसेज मधु सिंह का किरदार निभाया करिश्मा गुप्ता ने, इंस्पेक्टर किरीट करकटे की भूमिका में रहे रवीन्द्र दुबे 'कक्का', रामचंद्र कुमार की भूमिका का निर्वहन किया संदीप दीक्षित ने, रिपोर्टर का किरदार निभाया प्रवीण केम्या ने, इंस्पेक्टर नीलकंठ गोरे के किरदार में नज़र आए अमजद ख़ान, राजीव सेठी की भूमिका में थे दीपक राय, मणीबेन शाह का किरदार निभाया श्रीमती समता झुड़ेले ने और शाहजहां के रोल में थे डॉ. अतुल श्रीवास्तव। सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों की भरपूर वाहवाही लूटी। मंच परे की भूमिकाओं में संगीत निर्देशन पार्थो घोष स्टूडियो अनश्ते का रहा, दृश्य परिकल्पना राजीव जाट की, प्रकाश परिकल्पना कपिल नाहर की, ध्वनि प्रभाव संचालन मनोज सोनी द्वारा किया गया, वस्त्र विन्यास जगदीश शर्मा द्वारा जबकि प्रस्तुति सहयोग में सुमित दुबे, प्रेम जाट, सचिन, दीपगंगा साहू, केशव नायक, आदर्श नामदेव, गौरव सिंह दौहरे, आनंद शर्मा, अश्वनी साहू, राजू नामदेव, सक्षम साहू एवं ऋषभ सैनी शामिल रहे।  नाटक का निर्देशन जगदीश शर्मा द्वारा किया गया। 
           नाटक के मंचन से पूर्व समारोह का भव्य शुभारंभ किया गया जिसमें . पद्मश्री राम सहाय पांडे और महापौर संगीता तिवारी ने मां सरस्वती को पुष्पहार पहनाकर एवं उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत नाट्य समारोह की शुरुआत की। मंच संचालन सतीश साहू ने किया। नाटक के पश्चात पात्र-परिचय कराया गया तथा अगले दिन की प्रस्तुति के लिए दर्शकों से पधारने की अपील की गई। ज्ञात हो कि नाट्य समारोह के दूसरे दिन 26 दिसंबर को भोपाल के हम थिएटर ग्रुप द्वारा नाटक ययाति का प्रस्तुतीकरण होगा। नाटक के लेखक हैं गिरीश कर्नाड और इसका निर्देशन प्रसिद्ध रंगकर्मी बालेंद्र सिंह करेंगे। नाट्य महोत्सव के प्रथम दिवस की प्रस्तुति के दौरान बड़ी संख्या में सागर नगर के नाट्य दर्शकों ने इस हास्य नाटक का भरपूर लुत्फ़ उठाया।

Share:

क्रिसमस की धूमधाम के बीच संपन्न हुआ सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम


क्रिसमस की धूमधाम के बीच संपन्न हुआ सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम



सागर।अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल के आह्वान हर माह के अंतिम रविवार को शहर सेवादल परिवार शहर के विभिन्न स्थानों पर ध्वजवंदन कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है।इसी श्रृंखला में इस बार क्रिश्चियन कालोनी में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद रिचा सिंह के करकमलों से ध्वजारोहण हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सेवादल के इतिहास का वर्णन करते हुये वर्तमान परिदृश्य में सेवादल के महत्ता का उल्लेख किया।


कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा भयभीत हो चुकी है,और तरह तरह के हथकंडे और प्रोपगंडा यात्रा के रोकने के लिये इस्तेमाल कर रही है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे ने हाथ से हाथ जोडो कार्यक्रम को सफल बनाने की समस्त कांग्रेस ने परिवार जनों से अपील की।
कार्यक्रम के अंत में डा.सर हरिसिंह गौर की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करके डा.गौर अमर रहे के नारे लगाये गये। शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने डा.गौर को भारत रत्न देने की भारत सरकार से अपील की। साथ ही साथ स्वस्थ एवं सुचिता की राजनीति करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर कांग्रेस सेवादल परिवार ने उन्हें भी स्मरण किया।
तत्पश्चात केक काटकर और बच्चों को टाफियां बांटकर सभी कांग्रेस जनों ने स्थानीय निवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। इस बार कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम के आयोजक शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवादल के प्रदेश महासचिव विजय साहू,नेता प्रतिपक्ष बाबूसिंह यादव,महजवींन अली, जितेन्द्र सिंह चावला,  राहुल चौबे,राजा सेन,महेश जाटव,प्रदीप गुप्ता,रोशनी खान,नीलोफर अंसारी, ताहिर खान ,रजिया खान, शैलेंद्र तोमर, दीनदयाल तिवारी,लीलाधर सूर्यवंशी, हरिश्चंद्र सोनवार,सुनील पावा,रिषभ जैन, सागर साहू,नितिन पचोरी,कल्लू पटैल, प्रीतम यादव,आनंद हैला,वसीम खान, चमन अंसारी,हेमराज रजक, इम्तियाज हुसैन,बबलू व्यास,एड.गोपाल तिवारी, अनिल सोनी,देवेन्द्र वाल्मीकि,लल्ला यादव,लखन लोधी,भोले रैकवार,मनोज वाल्मीकि, महेश अहिरवार,संजय रैकवार,अब्दुल सत्तार कुरैशी,आशीष चौरसिया,सन्नी मसीह,पवन पटेल,उमेश कोरी,पीयूष मार्टिन,राविन पाल,प्रमीला चौधरी,महेश साहू,निशांत नामदेव,अंकुर यादव, अनिकेत सेन, शैलेश लाल,अमर श्रीवास्तव,सनी मसीह,खुशनूर,माहिरा,
तौफिक,अरसद,आयरा आदि के साथ साथ बहुत से स्थानीय जन और बच्चे उपस्थित रहे।


Share:

आयुष विभाग ने कोरोना काल में संजीवनी का कार्य किया: सांसद राजबहादुर सिंह▪️स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है: सुशील तिवारी



आयुष विभाग ने कोरोना काल में संजीवनी का कार्य किया: सांसद राजबहादुर सिंह

▪️स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है: सु
शील तिवारी



सागर 25 दिसंबर 2022
कोरोना काल महामारी के कठिन समय में आयुष विभाग ने जीवन संजीवनी का कार्य किया है । उक्त विचार सागर सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने भारत सरकार राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनान्तर्गत संचालनालय आयुष भोपाल के निर्देशानुसार आयुष विभाग द्वारा 25 दिसंबर रविवार को सुशासन दिवस के अवसर पर विशाल आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन के अवसर पर व्यक्त किए ।
इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, पार्षद  जिनेश साहू,  योग गुरु श्री विष्णु आर्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे, सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान, जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजुल सिंघई सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक डॉक्टर एवं शिविर में मौजूद थे।
विशाल आयुष शिविर के अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि कोरोना काल की महामारी के समय आयुष विभाग द्वारा जो जीवन संजीवनी देने का कार्य किया है वह इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा । उन्होंने कहा कि आयुष विभाग की दवाइयां एवं पाउडर अपने नए जीवन देने का कार्य किया है । उन्होंने कहा कि आज मंच पर स्वास्थ्य विभाग की तीन महिला अधिकारियों की उपस्थिति में महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत किया है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अवश्य ही चुनौतियों का विभाग है किंतु महिला सशक्तिकरण इन चुनौतियों को स्वीकार करते हुए उनको दूर करने का प्रयास करेगा ।
सांसद श्री सिंह ने कहा कि आयुष विभाग द्वारा शहर-शहर एवं गांव-गांव के सभी घरों में आयुष दवाइयों की किटों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने आयुष विभाग को नए सिरे से मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और यह सब जीवनशैली बदलने एवं उस पर चलने से होता है उन्होंने कहा कि अपनी जीवनशैली बदल कर न केवल स्वस्थ रहा जा सकता है बल्कि अपने मन मस्तिष्क को भी स्वस्थ रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले एलोपैथी पद्धति के मुकाबले अन्य पैथियो को दोयम दर्जे दिया जाता था किंतु आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से सभी पतियों को बराबर किया गया है ।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजुल सिंघई के निर्देशन में आयुष विभाग की समस्त संचालित योजनाओं की जानकारी जन सामान्य अधिक से अधिक लाभान्वित हो इस उद्देश्य से प्रदर्शनी के माध्यम से जैसे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर योजना,आयुष ग्राम योजना,मलेरिया 200 वितरण योजना देवारण्य योजना,आदि की जानकारी प्रदान की गई साथ ही आयुष विभाग कीओर से आयुर्वेद/होम्योपैथी/यूनानी/योग आदि सभी विधाओं के कुशल विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ परीक्षण किया गया।


इस शिविर के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रकांत अहिरवार एवं डॉ. प्रकृति दांगी द्वारा बताया गया कि इस शिविर में समस्त प्रकार के वात रोग त्वचा रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग, मनो रोग , उदर रोग, अर्श, भगंदर  , मूत्र रोग आदि समस्त प्रकार के जटिल रोगों का परीक्षण कर निः शुल्क औषधि वितरण के साथ ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जांच की गई। 

इस शिविर में रोग के अनुसार योग परामर्श, पथ्य अपथ्य परामर्श, पंचकर्म परामर्श, आयुर्वेद औषधि पौधो की प्रदर्शनी सहित जानकारी के साथ साथ औषधि पौधो का वितरण भी किया गया।योगाचार्य विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में उत्तम स्वास्थ्य एवं प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि हेतु योग,प्राणायाम एवं व्यायाम का प्रदर्शन भी किया गया.

इस अवसर पर सांसद सिंह एवं अतिथियों द्वारा डॉ.संतोष कुमार जैन,से.नि.जिला आयुष अधिकारी (तीन स्वर्ण पदक लब्ध) द्वारा लिखित "श्रेष्ठ गर्भाधान विधि" पुस्तक का विमोचन भी किया गया.

इस अवसर पर शिविर में आए शहर वासियों को डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं दवाईयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ. अशोक सिंघाई, श्री मनोज अग्रवाल, श्री पीएल सोनी, श्री जोगेंद्र सिंह, श्री आशीष पटेल, डॉ. संतोष जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं डॉ. मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका तिवारी ने किया जबकि आभार श्री डॉक्टर आशीष पटेल ने माना।








Share:

जेरा परियोजना का भूमि पूजन कियाराजस्व मंत्री गोविंद राजपूत व पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने

जेरा परियोजना का भूमि पूजन किया
राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत व पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने



सागर 25 दिसंबर 2022।पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर जैसीनगर के जनपद पंचायत प्रांगण में विषाल किसान सम्मान समारोह  के अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने 171 करोड रू. की जेरा माध्यम सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया। समारोह में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग किसानों का  शाल श्रीफल और फूलमाला से सम्मान किया। राजस्व मंत्री ने किसानों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंन्दन किया। राजस्व मंत्री ने कार्यक्रम में कृषि विभाग की योजना के तहत हितग्राहियों को कृषि उपकरणों का वितरण तथा प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में  ग्रामीण जनों को उनके मकान के मालिकाना हक के प्रमाण पत्र वितरित किएकार्यक्रम में क्षेत्र के ग्रामीण जनों की सुविधा को देखते हुए जैसीनगर से दो बसे वरमान के लिए शुरू की गई। मंत्री द्वय ने हरी झंडी दिखाकर बसों रवाना किया गया । 


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिह राजपूत, श्री दर्षन सिंह चौधरी, श्री धीरज सिंह, रानी कुषवाहा, देवेन्द्र फुसकेले,  मुकेष राय, सुश्री नर्मदा सिंह, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत, जनपद पंचायत ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि दूर-दूर से आए किसान और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार किसानों के हित मे कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा  प्रत्येक किसान को 6 हजार रू. की राषि किसान सम्माननिधि के रूप में दी जा रही है। इसमें मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा 4 हजार रू. की राषि और मिलाकर इस प्रकार प्रत्येक किसान के खाते में 10 हजार रू. की राषि जा रही है। उन्होंने कहा कि जब हम गांव की सडकों पर चलते है तो हमे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री वाजपेयी का चेहरा याद आता है। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वमित्व योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों का उनके मकान का स्वामित्व नहीं था। इससे उन्हें लाभ नहीं मिल पाता था। प्रदेष में राजस्व विभाग द्वारा स्वामित्व योजना के का क्रियान्वयन किया जा रहा है ताकि लोगों को उनको मकान का मालिकाना हक मिल सके। वे बैंक लोन, जमानत आदि लाभ ले सके। 

राजस्व मंत्री ने जेरा परियोजना की राषि स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को धन्यवाद दिया। राजस्व मंत्री ने कहा कि जैसीनगर में  एसडीएम कार्यालय शुरू करने के लिए फाइल चल रही है ताकि यहां के लोगों को अपने राजस्व संबंधी कार्यो के लिए सागर न जाना पडे।  उन्होंने बताया कि मंडी आने वाले किसानों की सुविधा के लिए मंडी में 2 करोड रू. की लागत से एक सुविधा युक्त भवन बनेगा। राजस्व मंत्री ने कहा कि जेरा सिंचाई परियोजना का कार्य फसल कटाई के बाद ही शुरू होगा। इससे क्षेत्र में सिंचाई का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र वासियों की सुविधा के लिए उन्होंने 3 संकल्प लिए थे। गांव-गांव तक सडक, प्रत्येक गांव में स्कूल और प्रत्येक घर में टोटी से पानी। दो पूरे हो चुके है और तीसरे पर कार्य तेजी से कार्य चल रहा है। राजस्व मंत्री ने कहा कि जैसीनगर में सर्व सुविधा युक्त एक बडी स्कूल बिलि्ंडग बनेगी इसका लाभ 20 गांव के बच्चों को मिलेगा। गांव तक स्कूल बस की सुविधा होगी।


कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री वाजपेयी ने गांव-गांव तक सडक बनाकर ग्रामीण विकास को गति दी। उन्होंने बताया कि प्रदेष में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 35 लाख आवास में से 31 लाख पूर्ण हो चुके है। प्रधानमंत्री श्री मोदी का सपना है कि कोई भी कच्चे मकान में न रहे। केन्द्र सरकार से आवास पोर्टल खोलने का आग्रह किया गया है। जिससे कि जो अभी शेष है उन्हें भी आवास मिल सके। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान की प्रषंसा करते हुए कहा कि जब कोरोना काल में पूरी दुनिया में तबाही मची थी। तब देष और प्रदेष के लोगों को वैक्सीन के माध्यम से बचाया गया।



उन्होंने कहा कि रोजगार सहायकों के लिए जल्दी ही खुषखबरी मिलेगी। सचिवों के बच्चों के लिए अनुकंपा नियुक्ति की व्यवस्था की जाएगी। राज्य सरकार गा्रमीण विकास पर जोर दे रही है। सरपंचों को विकास कार्य दिए जाएगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत को विकास के कार्य मिलेगे। सुदूर सडक योजना को पुनः प्रारंभ किया गया है जिससे सुदूर और खेत खलियान तक सड़के बन सकेगी। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढाया जाएगा। उन्होंने कलेक्टर से अमृत सरोवर की जानकारी ली और सुरखी क्षेत्र में 50 और तालाब स्वीकृत करने के निर्देष दिए। उन्होंने सरपंचो को मनरेगा के कार्यो का प्रषिक्षण देने के लिए भी कहा। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि यहां जो भी मांगे रखी गई है। उन्हें पूरा किया जाएगा। जनपद के लिए एक करोड रू. कर राषि दी जाएगी।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री वाजपेयी ने गांव और किसानों के विषय में सोचा और प्रधानमंत्री गा्रम सडक योजना लागू कर गांव को सडकों से जोड़ दिया। उन्होंने किसान केडिट कार्ड योजना लागू कर किसानों के हित में कार्य किया। कार्यक्रम को श्री दर्षन सिंह चौधरी , धीरज सिंह , सुश्री नर्मदा सिंह ने भी संबोधित किया।
किसानों को आम और अमरूद के पौधे वितरित किए।


किसान सम्मान समारोह में आए सभी किसानों को आम्रपाली किस्म के आम के पौधे और उच्च किस्म के अमरूद के पौधे देकर कर उनका सम्मान किया गया।
दो बसों को हरी झंडी दिखाई
किसान सम्मान समारोह के अवसर पर मंत्रीद्वय द्वारा क्षेत्र वासियों की सुविधा के लिए यात्री बस जैसीनगर से धार्मिक कार्यो के लिए वरमान जाने वाले ग्रामीण जनों को सुविधा के लिए यात्री बस सेवा शुरू की गई। अब जैसीनगर से होते हुए दो बसे वरमान जाएगी।
Share:

साप्ताहिक राशि फल: 26 दिसंबर से 1 जनवरी 2023 तक▪️पंडित अनिल पाण्डेय

साप्ताहिक राशि फल:  26 दिसंबर से 1 जनवरी 2023 तक
▪️पंडित अनिल पाण्डेय


जय श्री राम,
आप सभी को अंग्रेजी कैलेंडर के नव वर्ष की हार्दिक बधाई। यह कैलेंडर हमारा नहीं है परंतु  हमारे दुर्भाग्य के कारण हमारा अपना कैलेंडर भारत शासन द्वारा उपयोग में कम लाया जाता है।  हमारा हिंदू कैलेंडर कह रहा है :-
भाग्य होता, भाग्य-सा ही, काश मेरा
तो मुझे मिलता नहीं वनवास मेरा।
मैं पंडित अनिल पाण्डेय 26 दिसंबर से 1 जनवरी 2023 अर्थात विक्रम संवत 2079 , शक संवत 1944 के पौष शुक्ल पक्ष की तृतीया से पौष शुक्ल पक्ष की दसवीं तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर प्रस्तुत हो रहा हूं।
इस सप्ताह चंद्रमा पहले मकर राशि में रहेगा । फिर कुंभ और मीन राशि से गोचर करता हुआ 31 तारीख को 4:28 सायं काल से मेष राशि में प्रवेश करेगा।
इस सप्ताह सूर्य धनु राशि , मंगल वृष राशि में  वक्री  , गुरु मीन राशि में  , शनि मकर राशि में और राहु मेष राशि में रहेंगे । बुध प्रारंभ धनु राशि में रहेगा । 27 दिसंबर को 2:37 रात से मकर राशि में प्रवेश करेगा । इसके उपरांत 29 दिसंबर को 5:03 रात से बक्री होगा और 31 तारीख को 7:28 रात से धनु राशि में वक्री हो जाएगा । शुक्र प्रारंभ में धनु राशि में रहेगा और 29 तारीख को 2:42 दिन से मकर राशि में गोचर करेगा।
आइए अब हम राशि वार  राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है ।भाग्य उनका साथ देगा । उनके क्रोध में वृद्धि होगी । भाइयों और बहनों के  साथ संबंध ठीक होंगे । उनके सुख में वृद्धि होगी। । कार्यालय में प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 26 दिसंबर तथा 1 जनवरी सफलता दायक है । 29 ,30 और 31 दिसंबर को आपको सावधान रखकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल स्नान के उपरांत  तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

वृष राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य से आपको पूर्ण मदद मिलेगी ।  धन आने का योग है ।  छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । कृपया बचने का प्रयास करें । आपके सुख में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 दिसंबर फलदायक हैं। ।   1 जनवरी को आपको कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य के लिए मंगल देव की आराधना करें ।मंगलवार का व्रत करें ।  मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्य में सफलता प्राप्त होगी । आपके जीवन साथी को हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ने का अनुमान है । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है ।  इससे आपको सावधान रहना है । संतान को कष्ट हो सकता है । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 29 ,30 और 31 दिसंबर शुभ फलदायक हैं । 26 दिसंबर को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए ।इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं। । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कर्क राशि
इस सप्ताह आपका भाग्य आपकी मदद करेगा।आपके जीवनसाथी के लिए यह सप्ताह है अच्छा है । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में समस्या आ सकती है । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे ।शत्रुओं का विनाश होगा। । कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 दिसंबर और 1 जनवरी  विभिन्न कार्यों को करने योग्य तिथि है ।  27 और 28 दिसंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर भिखारियों को चावल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।


सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ अच्छा और कुछ बुरा है । शासन से आपको मदद मिलेगी । शासन में आपका सम्मान होगा । आपके संतान की उन्नति होगी । संतान से आपको सुख मिलेगा। । नए शत्रु बनेंगे । शत्रु आप के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर पाएंगे । परंतु वे समाप्त भी नहीं होंगे । स्त्री जातकों  को कुछ रोग हो सकता है । व्यापार में कमी आएगी । भाग्य कम साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 दिसंबर उत्तम और कार्य शील हैं ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको संभल कर कार्य करने हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप बुध के शांति का उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

कन्या राशि
यह सप्ताह आपके जीवन साथी के लिए अत्यंत उत्तम है । उनका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । आपका स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक रहेगा । आपके संतान की उन्नति होगी । संतान का आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी ।भाग्य आपका साथ देगा । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 ,30 और 31 दिसंबर उत्तम और लाभकारी हैं ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको संभल कर कार्य करने की सलाह दी जाती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।
____________


_____________
तुला राशि
इस सप्ताह आपको अपने भाई बहनों से अच्छा स्नेह प्राप्त होगा । अगर पहले से कोई बुराई चल रही है तो उसमें कमी आएगी । आपके अंदर क्रोध की मात्रा बढ़ेगी । जिस पर आपको नियंत्रण करना होगा । भाग्य से आपको मदद मिल सकती है । आप किसी भी कार्य को करने का प्रयास करें भाग्य आपकी मदद करेगा । छोटे-मोटे दुर्घटना का योग है । आपकी संतान की उन्नति होगी । उनका आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । वे आप की लगातार मदद करेंगे । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 26 दिसंबर तथा 1 जनवरी उत्तम और लाभकारी हैं । 29 ,30 और 31 दिसंबर को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ पूरे सप्ताह करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि
 इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । ब्लड प्रेशर में कोई गड़बड़ी आ सकती है । कृपया ब्लड प्रेशर को निरंतर नापते रहे । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाई बहनों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे ।  पहले से खराब संबंधों में भी संबंध ठीक होने की स्थिति बनेगी । धन आने का उत्तम योग हैं । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । उससे बचाव का प्रयास करें । संतान के लिए यह सप्ताह लाभकारी है । माताजी और पिताजी दोनों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 दिसंबर परिणाम दायक है । रविवार को अर्थात 1 जनवरी को आपको संभल कर काम करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का पूरे सप्ताह जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  जो जातक अविवाहित हैं उनके लिए विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । विवाह तय होने का भी योग है ।प्रेम संबंधों में सघनता बनेगी । नए प्रेम संबंध बन सकते हैं । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है ।  इस सप्ताह आपके पास धन आएगा गलत और सही दोनों रास्तों से । इस सप्ताह आपके गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है । ब्लड प्रेशर या डायबिटीज बढ़ सकती है । कृपया ध्यान रखें । इस सप्ताह आपके लिए 29 ,30  और 31 दिसंबर उपयुक्त एवं लाभदायक है । इन तारीखों का पूर्ण उपयोग करें। । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं ।अपने कार्यों को इस सप्ताह पूर्ण करने का प्रयास करें । भाग्य भी आपकी मदद करेगा । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राम रक्षा स्त्रोत का  जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि
इस सप्ताह आपके व्यापार में वृद्धि हो सकती है ।कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिलेगी। । ऋण से मुक्ति मिल सकती है ।  संतान की उन्नति होगी । भाई बहनों से संबंध अच्छे होंगे। । माताजी को कष्ट हो सकता है । कृपया उनका ध्यान रखें ।इस सप्ताह आपके लिए 26 दिसंबर और 1 जनवरी फलदायक है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । भाग्य से इस सप्ताह आपको कम प्राप्त होने की उम्मीद है ।  कोई भी कार्य भाग्य के सहारे न करें । अपना पुरुषार्थ लगाएं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर से निकलने के पहले अपने माता पिता जी का आशीर्वाद प्राप्त करें ।सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपको मुकदमे में सफलता के उत्तम योग हैं । व्यापार में वृद्धि होगी । अच्छा धन प्राप्त हो सकता है । व्यापार में प्रयास करें ।  सफलता प्राप्त होगी । भाग्य आपका साथ देगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी  आ सकती है ।  उनका ब्लड प्रेशर या डायबिटीज बढ़ सकता है ।  पिताजी का विशेष ख्याल रखें । संतान से आपको सुख प्राप्त होगा । संतान आपके लिए अच्छा करने का निरंतर प्रयास करेगा । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 दिसंबर अद्भुत एवं लाभदायक है ।  26 दिसंबर को आपको सतर्कता पूर्वक कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । आपके सभी शासकीय कार्य आसानी से हो जाएंगे । व्यापार में वृद्धि होगी । धन आने का योग है । भाइयों और बहनों से संबंध उत्तम बनेंगे । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । माताजी का स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक रहेगा । भाग्य आपका साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 29-30 और 31 दिसंबर अच्छे हैं । 27 और 28 दिसंबर को आपको संभल कर कार्य करना है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पंछियों को दाना दें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

Archive