Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जगदीश यादव की कुचल कर जघन्य हत्या को लेकर कांग्रेसजनों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा

जगदीश यादव की कुचल कर जघन्य हत्या को लेकर  कांग्रेसजनों ने पुलिस  को ज्ञापन सौंपा


 

सागर। मकरोनिया उपनगरीय क्षेत्र में भाजपा नेता और उसके परिवार द्वारा जगदीश यादव नामक युवक की गाड़ी से कुचल कर जघन्य हत्या से गुस्साए कांग्रेसजनों एसपी को ज्ञापन सौंपा है। जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेसजनों ने हत्या के मामले में दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को 10 लाख रु की आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
                  
जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी द्वारा एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा को सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि पिछले लंबे समय से सागर जिले में सत्तारूढ़ दल के दवाब में निर्दोष लोगों पर झूठे अपराधिक मामले दर्ज कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। इनमें से अनेक घटनाओं में सत्तादल के नेताओं का स्पष्ट दवाब भी लगातार सामने आ रहा है।  कांग्रेसजनों ने आरोप लगाया है कि शहर के उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में राजनीतिक रंजिशवश पिछड़ा वर्ग के युवक की सरेराह जघन्य हत्या की घटना में भी सत्तारूढ़ दल के एक नेता और उसके परिजनों का नाम सामने आया है। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने सिर्फ दिखावे की कार्यवाही की है और दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
 एसपी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में शामिल वरिष्ठ नेता मुन्ना चौबे,  प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, कार्य.का. अध्यक्ष दीपक दुबे, नेता प्रतिपक्ष बाबूसिंह बब्बू यादव, पार्षद ताहिर खान, ऋचा सिंह गौर, नीलोफर अंसारी व संगीता अहिरवार पप्पू गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे महिला कांग्रेस अध्यक्ष सैयद महजबीन अली, अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष अजय अहिरवार व वीरेंद्र राजे, आरटीआई विभाग अध्यक्ष पंकज सिंघई आदि ने मांग की है कि- आम जनमानस में संविधान तथा कानून के शासन का सम्मान बनाए रखने के लिए मकरोनिया की दर्दनाक घटना के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए तथा मृतक जगदीश यादव के आश्रितों को 10 लाख रु की सहायता राशि दी जाए। राजनीतिक द्वेषवश झूठे व फर्जी मामले दर्ज करने की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए सामाजिक रूप से कमज़ोर वर्गों व महिलाओं की सुरक्षा के कठोर प्रबंध किए जाएं। जिले में राजनीतिक संरक्षण में चल रहे अवैध शराब, जुआ, सट्टा व ब्याज माफिया,  खासतौर पर मकरोनिया व सीमावर्ती क्षेत्र के होटलों में अवैध बार/ अहातों, जुआघरों व देहव्यापार के कारोबार को सख्ती से रोकने की कार्यवाही की जाए।


           मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया की एसपी को सौंपे गए उक्त ज्ञापन पर त्वरित कार्रवाई शुरू नहीं किए जाने पर कांग्रेस पार्टी सरकार और प्रशासन के खिलाफ मकरोनिया चौराहे से चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी। इस संबंध में एक ज्ञापन जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य को भी भेजा गया है।
           कानून व्यवस्था को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस के स्थाई मंत्री दीनदयाल तिवारी गोवर्धन रैकवार रमाकांत यादव प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण सोनकिया आशीष ज्योतिषी भईयन पटेल नितिन पचौरी महिला सेवादल अध्यक्ष रजिया खान मकरोनिया युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय रोहिदास सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष सागर साहू हेमराज रजक सुनील पावा रवि सोनी धर्मेंद्र चौधरी कुंजीलाल लडिया लीलाधर सूर्यवंशी कमलेश चौधरी जितेंद्र चौधरी  संजय सोनी कमल सिंह बुंदेला सत्यानंद पांडे वसीम खान अनिल दक्ष  महेंद्र राठौर करण अहिरवार राजेश अहिरवार गोपी यादव संजीव यादव समेत बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
            
                          
Share:

Sagar: कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के प्रभारी नियुक्त

Sagar: कांग्रेस के  हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के  प्रभारी नियुक्त


सागर , 24 दिसम्बर 2022। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय कमलनाथ की भावनाओं के अनुरूप  जिले में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान प्रभावी बनाने के लिए जिला प्रभारी श्री अवनीश भार्गव सह प्रभारी श्री वीरेंद्र दवे श्री अजय दांतरे श्री राजेंद्र नाहटा द्वारा ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किए हैं
       अभियान को सफल बनाने के लिए प्रारंभिक बैठक 25/12/2022 से विभिन्न ब्लॉकों में आयोजित की गई हैं जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त सागर जिला प्रभारी श्री अवनीश भार्गव,सह प्रभारी वीरेंद्र दवे इं.अजय दात्रे राजेंद्र नाहटा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे

ये रहे प्रभारी

 ब्लॉक प्रभारियों में सागर ग्रामीण ब्लॉक मे श्री जगदीश यादव, नरयावली ब्लॉक मे श्री जीवन पटेल, बंडा ब्लॉक में श्रीमती रेखा चौधरी श्री अमित यादव, शाहगढ़ ब्लॉक में श्री रमाकांत यादव  रवि सोनी, गढ़ाकोटा ब्लॉक में श्री सुरेंद्र सुहाने, रहली ब्लॉक में श्री रामकुमार पचोरी, बीना ब्लॉक में श्री आशीष ज्योतिषी, खिमलासा ब्लॉक में श्री राजकुमार पचौरी, खुरई ब्लॉक में श्री प्रभु सिंह ठाकुर (पूर्व मंत्री) श्री मुन्ना चौधरी, मालथौन ब्लॉक में  श्री मुकुल पुरोहित, जैसीनगर ब्लॉक में एड .अंकलेश्वर दुबे श्री ठाकुरदास कोरी, राहतगढ़ ब्लॉक में श्री आनंद अहिरवार पूर्व सांसद श्री कमलेश साहू गढ़ाकोटा, देवरी ब्लॉक में एड.धन सिंह अहिरवार, केसली ब्लॉक में दीपक सिंघई को नियुक्त किया है।उक्त आशय की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के संगठन मंत्री मनोज पवार ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में दी



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Sagar: पेन्शनर्स सम्मान समारोह का आयोजन

Sagar: पेन्शनर्स सम्मान समारोह का आयोजन
सागर  पेन्शनर्स एसोसियेशन मध्यप्रदेश जिला शाखा सागर के तत्वावधान में पेन्शनर्स दिवस के उपलक्ष्य मे  जिला पंचायत भवन सागर के सभाकक्ष में जिला स्तर पर पेन्शनर्स सम्मान समारोह का वृहद आयोजन किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि हीरासिंह राजपूत अध्यक्ष जिला पंचायत सागर एवं विशिष्ठ  अतिथि अभय राज शर्मा संभागीय पेन्शन अधिकारी थे । डा. श्याम मनोहर सीरोठिया वरिष्ठ साहित्यकार एवं गीतकार ने अध्यक्षता़ की । कार्यक्रम का संचालन संभागीय अध्यक्ष ब्रजबिहारी उपाध्याय ने किया। समारोह में माननीय हीरासिंह राजपूत अध्यक्ष जिला पंचायत सागर ने 75 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले  उपस्थित 82 वरिष्ठ पेन्शनर्स का शाल / श्रीफल एवं एसोसियेशन की पट्टिका पहना कर सम्मानित किया गया इनके साथ ही समारोह में सम्मिलित 150 से अधिक पेन्शनर्स को भी सम्मानित किया किया गया ।  

पेन्शनर्स को संबोधित करते मुख्य अतिथि श्री हीरा सिंह राजपूत अध्यक्ष जिला पंचायत सागर ने कहा कि पेन्शनर्स को  स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने के लिए आपको आयुष्मान योजना में सम्मिलित करने के लिये संबंधित मंत्रियों  सहित मुख्यमंत्री से चर्चा करुँगा ।   अभय राज शर्मा संभागीय पेन्शन अधिकारी ने पेन्शन नियमों एवं पेन्शनर्स के समक्ष पेन्शन संबंधी आने वाली समस्याओं और उनके निराकरण पर विस्तार से चर्चा की। डा. श्याम मनोहर सीरोठिया ने अपने अध्यक्षीय उदवोधन में कहा कि जीवन में संघर्ष कभी निष्फल नहीं होता , इसलिये हमें जीवन में सतत संघर्षशील बने रहना चाहिये , उन्होने पेन्शनर्स के अनुरोध पर अपना एक गीत सुनाकर सभी मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का प्रारम्भ गणमान्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया । एसोसियेशन के प्रान्तीय संगठन सचिव एवं अध्यक्ष हरिओम पाण्डेय  जिला शाखा सागर ने स्वागत भाषण देते हुये पेन्शनर्स की समस्याओं को उल्लिखित किया। डा. डी. के. पिप्पल , सुदामा प्रसाद रैकवार , के. सी. जैन ने भी  विचार व्यक्त किये। समारोह में सागर शहर के पेन्शनर्स सहित खुरई  , बीना, मालथौन बण्डा शाहगढ़ राहतगढ़ जैसीनगर देवरी केसली के पेन्शनर्स सम्मिलित हुये।
आभार अरविन्द चौबे जिला सचिब ने ब्यक्त किया 
         
                              
Share:

खुरई में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनेगाः मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️क्रिकेटर पीयूष चावला और नमन ओझा के उपस्थिति में खेला गया मंत्री ट्राफी का फाइनल मैच

खुरई में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनेगाः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️क्रिकेटर पीयूष चावला और नमन ओझा के उपस्थिति में खेला गया मंत्री ट्राफी का फाइनल मैच

मालथौन। एमसीसी खेल स्टेडियम में मंत्री ट्राफी कास्कोबाल क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में यंग स्टार क्रिकेट क्लब मालथौन ने शिवाजी वार्ड खुरई टीम को 16 रन से हराकर ट्राफी जीत ली और एक लाख रूपए की सम्मान राशि प्राप्त की। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बहुत दिनों के बाद इतना अच्छा क्रिकेट देखने को मिला है। इस अवसर पर भारतीय टीम के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पीयूष चावला, नमन ओझा तथा रणजी खिलाड़ी प्रतीक जैन भी उपस्थित थे। 

फायनल मैच के समापन पश्चात अपने संबोधन में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया में अपने देश का सम्मान बढ़ाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पीयूष चावला और नमन ओझाा ने आज हमारे बीच उपस्थित रहकर सबका उत्साहवर्धन किया गया है। पिछली बार कोरोना के कारण यह ट्राफी नहीं हो पाई थी। इस बार खुरई विधानसभा क्षेत्र की 475 टीमों के लगभग 5 हजार युवाओं ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। हमने पिछले टूर्नामेंट में मालथौन में शानदार स्टेडियम बनाने का वायदा किया था। खुशी है कि आज ऐसे स्टेडियम में यह मैच खेले गए। भविष्य में इसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का स्वरूप दिया जाएगा। अब यहां फुटबाल मैच भी होंगे। अगली गर्मियों तक नाइट क्रिकेट की व्यवस्था भी कर दी जाएगी। 
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई में चार स्टेडियम बनाये गए हैं। एक स्टेडियम को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है। बांदरी में भी स्टेडियम का काम चल रहा है। बरोदिया और रजवांस में भी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवा शारीरिक रूप से फिट रहें और उन्हें सभी खेल सुविधाएं मिलें, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मंत्री श्री सिंह ने डेढ़ माह तक बेहतर ढंग से सभी मैच सम्पन्न कराने के लिए लखन सिंह और आयोजक टीम को बधाई दी। 

     इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि प्रदेश में मंत्री भूपेन्द्र भैया जैसे नेता बहुत कम हैं, जो युवाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल में बेहतर सुविधाएं दिलाने की सोच रखते हैं। वे पूरे खुरई विधानसभा क्षेत्र को अपना परिवार मानते हैं। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के पुत्र अभिराज सिंह ने कहा कि इस बार बहुत शानदार टूर्नामेंट हुआ है। क्षेत्र के सभी युवाओं को शुभकामना है कि वे अपने कैरियर में आगे बढ़ें। जिसके अंदर हार न मानने का जज्बा होता है, वही सफल कहलाता है। अभिराज सिंह ने कहा कि मेरे पिता जितनी हमारे लिए चिंता करते है, उतनी क्षेत्र की जनता के लिए भी करते हैं। अभिराज सिंह ने अटल जी की कविता सुनाकर जमकर तालियां बटोरी। 


पीयूष चावला ने काटा जन्मदिन का केक

     अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर नमन ओझा ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास और खेल सुविधाएं देखकर वे चकित हैं। उन्होंने इतना बेहतर टूर्नामेंट सम्पन्न कराने के लिए आयोजकों को बधाई दी। अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर पीयूष चावला ने कहा कि जन्मदिन तो हर साल आते हैं, लेकिन आज जैसे शानदार टूर्नामेंट के समय अपने जन्म दिन पर मालथौन में उपस्थित रहने का मजा ही कुछ और है। 


मंत्री ट्राफी का यह नवमा टूर्नामेंट है और मैं शुभकामनाएं देता हूं कि अगले 90 साल तक चले। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह सहित टूनामेंट के आयोजकों ने केक काटकर पीयूष चावला का जन्मदिन मनाया। 

     मंत्री ट्राफी कास्को बाल क्रिकेट टूनामेंट की विजेता टीम यंग स्टार क्रिकेट क्लब मालथौन को ट्राफी के साथ एक लाख रूपए तथा उप विजेता शिवाजी वार्ड खुरई को 51 हजार रूपए प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मैन आफ द सीरीज रहे खुरई के संदीप चंदेल तथा मैन आफ द मैच रहे मालथौन के समीर खान को 21 हजार रूप्ए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। मालथौन के वेस्ट बालर दीपक यादव, पथरिया बामन के बेस्ट बल्लेबाज बलवंत जाट और टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए महूना जाट टीम के चन्द्रभान को ग्यारह हजार की प्रोत्साहन राशि दी गई। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कांग्रेस को एकऔर झटका, पूर्व विधायक बृज बिहारी पटेरिया बीजेपी में शामिल

कांग्रेस को एकऔर झटका, पूर्व विधायक बृज बिहारी पटेरिया बीजेपी में शामिल



भोपाल। मध्यप्रदेश में  कांग्रेस   को एक और झटका लगा है। सागर जिले की देवरी विधानसभा से  कांग्रेस के विधायक रह चुके बृज बिहारी पटेरिया। ( गुड्डा ) ने कांग्रेस छोड दी है। पटेरिया शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए। सीएम शिवराज सिंह के समक्ष ब्रज बिहारी पटेरिया को मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई। बुंदेलखंड अंचल  से एक और कांग्रेस नेता के टूटकर भाजपा में शामिल होने की घटना को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कुछ महीने पहले सागर जिले के ही खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने भी कांग्रेस छोड़ दी है।   मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान, भूपेंद्र सिंह और वीडी शर्मा समेत अन्य भाजपा नेताओं ने पटेरिया को बधाई दी है।

ब्रज बिहारी पटेरिया ने शनिवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। वे कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे थे। ब्रज बिहारी पटेरिया 1998 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रहे बृज बिहारी पटेरिया को 2013 में  कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव ने सागर जिले की रहली सीट से 52 हजार  वोटों से हराया था। पूर्व विधायक बृज बिहारी के भतीजे और बीजेपी नेता विनीत पटेरिया की पत्नी देवरी जनपद की अध्यक्ष है। 

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बृज बिहारी पटेरिया के भाजपा में शामिल होने पर ट्वीट पर बधाई दी है। भूपेंद्र सिंह ने लिखा है कि सागर जिले की देवरी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक ब्रज बिहारी पटेरिया जी आज भाजपा परिवार में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व व नीतियों से प्रेरित होकर पटेरिया ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: बिना लाइसेंस के बिक रही चाय पत्ती ,मामला दर्ज

Sagar: बिना लाइसेंस के बिक रही चाय पत्ती ,मामला दर्ज


सागर 23 दिसंबर 2022।
मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशानुसार पर एसडीएम सपना त्रिपाठी तहसीलदार दुर्गेश तिवारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे, प्रीति राय एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नए बाजार स्थित श्रीराम टी कॉर्नर की जांच की गई।
जांच के दौरान श्रीराम टी कॉर्नर के नाम से दो दुकानें संचालित होना पाया जिसमें एक प्रतिष्ठान के लाइसेंस रिनुअल की रसीद पाई गई एवं दूसरी दुकान का कोई लाइसेंस नहीं पाया गया। संचालक मनीष चौरसिया द्वारा चायपत्ती बाहर से बुलाकर स्वयं का ब्रांड बनाकर विक्रय की जा रही थी जबकि उनके द्वारा की पैकिंग का कोई लाइसेंस नहीं लिया गया। श्रीराम टी कॉर्नर पर धौलपुर, वास्तु आदि कंपनियों के घी एवं अनेक कंपनियों का डिस्ट्रीब्यूशन पाया गया। प्रतिष्ठान से जांच के दौरान धौलपुर वास्तु कंपनियों के घी एवं श्री राम चाय पत्ती का नमूना जांच के लिए लिया गया। मनीष चौरसिया के विरुद्धचाय पत्ती पैकिंग का एवं होलसेल रिटेल विक्रय का लाइसेंस न होने से खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। नमूनों के संबंध में रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जनयोद्धा नाट्य समारोह के अंतिम दिन "बुंदेला विद्रोह -1842" नाटक का हुआ मंचन

 जनयोद्धा नाट्य समारोह के अंतिम दिन "बुंदेला विद्रोह -1842"  नाटक का हुआ मंचन
 
सागर। स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग, मप्र शासन द्वारा 'रंग प्रयोग' थिएटर ग्रुप एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय जनयोद्धा नाट्य समारोह के अंतिम दिन युवा नाट्य मंच, दमोह के कलाकारों द्वारा "बुंदेला विद्रोह -1842" नाटक की प्रस्तुति हुई। इस नाटक का निर्देशन राजीव अयाची ने किया। यह नाटक सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के पंद्रह वर्ष पूर्व 1842 में शुरू हुए बुंदेलखंड विद्रोह के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए उसके खिलाफ सशस्त्र विद्रोह करने वाले प्रमुख नायक और 1857 की क्रांति में बलिदानी भूमिका निभाते हुए पूरे परिवार के साथ शहीद होने वाले हीरापुर बुंदेलखंड के राजा हृदेयशाह लोधी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर आधारित नाटक "बुंदेला विद्रोह-1842"  न सिर्फ बुंदेलखंड  बल्कि समस्त भारतवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला विषय है । 

राजा हृदेयशाह जी ने बुन्देलखण्ड की पावन भूमि पर सबसे पहले अपने शौर्य और साहस से आज़ादी का शंखनाद किया। बुन्देलखण्ड के वीरों संगठित कर अंग्रेज़ो को खदेड़के देश से भागने के लिए जो प्रयत्न किए और जो संघर्ष किये उन्ही घटनाओं को नाटक के केंद्र में रखा है । बुंदेला विद्रोह 1842 को यदि एक विस्तृत पटल पर देखें तो हैं देश के जनमानस को अंग्रेजों के विरुद्ध एकजुट करने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । हृदेयशाह जू देव को अपने साथियों के द्वारा किए गए विश्वासघात के कारण 1842 की क्रांति में हार स्वीकार करनी पड़ी थी,  पर उनके मन ने हार नही मानी ।

राजा हृदय शाह जूदेव ने अपनी तमाम बीमारियों एवं परेशानियों के बाद भी अंग्रेज़ो से लड़ते रहे। हालाँकि उन्हें अग्रेज़ों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन 15 वर्ष बाद सन 1857 के गदर में अपने साथियों के साथ पुनः रणक्षेत्र में कूद गए ।  उनके परिवार के अनेक लोगों को मार दिया गया पर  रोगग्रस्त हृदयशाह जू अंग्रेजों के विरुद्ध न झुके और न रुके।
राजा हृदय शाह जू देव का नाम और स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान को इतिहास के पन्नों में वह स्थान नही दिया गया जिसके वे हक़दार थे। बुंदेलखंड के ऐसे वीर सपूत, अमर शहीद राजा हृदेयशाह जू देव की गौरवशाली गाथा को इस नाटक के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का प्रयास और सच्ची श्रद्धांजलि है "बुंदेला विद्रोह १८४२"..... 


राजा हृदय शाह जूदेव के  कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर आधारित इस नाटक में। बुंदेलखंड के गीत संगीत परिधान और उसके साथ-साथ परिवेश का भरपूर इस्तेमाल किया गया है । इस नाटक में बुंदेलखंड के पारंपरिक नृत्य और गीतों जैसे बधाई ढिमरयाई आदि के इस्तेमाल के साथ साथ बुंदेलखंड के परंपरागत अखाड़े एवम् युद्धकला के दृश्यों का समावेश किया गया है। छोटे-छोटे दृश्य बंधों के माध्यम से कलाकारों ने एक जीवंत प्रस्तुति इस नाटक के माध्यम से दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत की। 
दमोह की संस्था युवा नाट्य मंच। रंगमंच के क्षेत्र में दो पक्षों को लेकर लगातार कार्य कर रही है एक वह बड़ों के साथ रंगमंच करते हैं दूसरा कच्ची माटी अभियान के अंतर्गत वह बच्चों के साथ भी काम लगातार कर रहे हैं पिछले 32 वर्षों से बुंदेलखंड के अंचल में काम करने वाली संस्था ने अभी तक लगभग 20 राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन किया है और इन राष्ट्रीय नाट्य समारोह में देश के अलग-अलग क्षेत्रों से आए हुए ख्याति लब्ध कलाकारों ने अपनी हिस्सेदारी की है इसके अलावा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के साथ मिलकर युवा नाट्य मंच में एक माह की आवासीय कार्यशाला का आयोजन भी दमोह में किया है दमोह शहर में रंगमंच को जिंदा रखना अपने आप में एक चुनौतीपूर्ण कार्य है जिसे युवा नाट्य मंच के कलाकार बखूबी अंजाम तक पहुंचाने में लगे हुए हैं। 

पात्र परिचय - राजा हिरदेशाह अनिल खरे, सूत्रधार .राजीव अयाची,दीक्षा सेन, कैप्टन स्लीमन -शिवानी बाल्मीक, अंग्रेज अफसर-दानिया खान, अंग्रेज सैनिक और गांववाले -आलिया खान , तनीषा खरे, वैष्णवी चौरसिया, सानिध्य खरे, अनुनय श्रीवास्तव, कोरस एवंम विभिन्न भूमिकाओं में - हरिओम खरे,अथर्व खरे, वेदांत अयाची,
नयन खरे, पारस गर्ग ,देवांश राठौर ,देवांश राजपूत ,प्रियांशु अयाची ,ध्रुव राय ,अभिनव श्रीवास्तव, महेंद्र पटेल ,अहकाम खान, संगीत संयोजन- रवि बर्मन 
ढोलक देवेश श्रीवास्तव ड्रम- राजेश श्रीवास्तव,अक्षत रैकवार , स्वर -लक्ष्मीशंकर सिंह रघुवंशी,दीक्षा सेन,महेंद्र पटेल,राजीव अयाची
प्रकाश संयोजन-संजय खरे
वस्त्र विन्यास -अमृता जैन,प्रिंस चौरसिया, रूपसज्जा-अनिल खरे
मंच सामग्री सहायक-राजबहादुर अग्रवाल,हेमेंद्र चंदेल आदि । नाटक के समापन पर रंगप्रयोग संस्था के संचालक एवं वरिष्ठ रंगकर्मी राजकुमार ने उपस्थित जन समूह का आभार प्रदर्शन कर जिला प्रशासन एवं स्वराज संस्थान का धन्यवाद ज्ञापित किया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कैम्ब्रिज हाईटस स्कूल अच्छी षिक्षा के साथ ही बच्चों के विकास पर जोर देता है : मंत्री गोविंद राजपूत

कैम्ब्रिज हाईटस स्कूल अच्छी षिक्षा के साथ ही बच्चों के विकास पर जोर देता है : मंत्री गोविंद  राजपूत


सागर 23 दिसंबर 2022
कैम्ब्रिज हाईटस स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि कैम्ब्रिज हाईटस स्कूल अच्छी षिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वगीण विकास पर जोर देता है। उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक का्रय्रक्रमों की प्रषंसा करते हुए कहा कि बच्चों की प्रस्तुति को देखकर मन प्रफुल्लित हो गया। कैम्ब्रिज हाईटस स्कूल के षिक्षक परिवार का प्रयास रहता है कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त षिक्षा मिले और उनका सर्वगीण विकास हो। राजस्व मंत्री ने कहा कि स्कूली छात्र छात्राओं का वार्षिकोत्सव ऐसा अवसर होता है जब उसमें प्रत्येक बच्चे के माता पिता अपनी सारी व्यस्तताओं के बावजूद भी उसमें शामिल होते है। उन्होंने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।




स्कूल के वार्षिकोत्सव में आजादी का अमृत महोत्सव थीम पर छोटे-छोटे छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई । जिन्हें अभिभावकों द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर स्कूल की चेयर परसन श्रीमती सविता सिंह राजपूत कुलपति ज्ञानोदय विष्वविद्यालय श्री आदित्य सिंह राजपूत, स्कूल के संचालक श्रीमती सुरभि सिंह राजपूत , स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव तथा उप प्राचार्य श्री हेमन्त खरे और बडी संख्या में बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive