Sagar: पेन्शनर्स सम्मान समारोह का आयोजन
सागर पेन्शनर्स एसोसियेशन मध्यप्रदेश जिला शाखा सागर के तत्वावधान में पेन्शनर्स दिवस के उपलक्ष्य मे जिला पंचायत भवन सागर के सभाकक्ष में जिला स्तर पर पेन्शनर्स सम्मान समारोह का वृहद आयोजन किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि हीरासिंह राजपूत अध्यक्ष जिला पंचायत सागर एवं विशिष्ठ अतिथि अभय राज शर्मा संभागीय पेन्शन अधिकारी थे । डा. श्याम मनोहर सीरोठिया वरिष्ठ साहित्यकार एवं गीतकार ने अध्यक्षता़ की । कार्यक्रम का संचालन संभागीय अध्यक्ष ब्रजबिहारी उपाध्याय ने किया। समारोह में माननीय हीरासिंह राजपूत अध्यक्ष जिला पंचायत सागर ने 75 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले उपस्थित 82 वरिष्ठ पेन्शनर्स का शाल / श्रीफल एवं एसोसियेशन की पट्टिका पहना कर सम्मानित किया गया इनके साथ ही समारोह में सम्मिलित 150 से अधिक पेन्शनर्स को भी सम्मानित किया किया गया ।
पेन्शनर्स को संबोधित करते मुख्य अतिथि श्री हीरा सिंह राजपूत अध्यक्ष जिला पंचायत सागर ने कहा कि पेन्शनर्स को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने के लिए आपको आयुष्मान योजना में सम्मिलित करने के लिये संबंधित मंत्रियों सहित मुख्यमंत्री से चर्चा करुँगा । अभय राज शर्मा संभागीय पेन्शन अधिकारी ने पेन्शन नियमों एवं पेन्शनर्स के समक्ष पेन्शन संबंधी आने वाली समस्याओं और उनके निराकरण पर विस्तार से चर्चा की। डा. श्याम मनोहर सीरोठिया ने अपने अध्यक्षीय उदवोधन में कहा कि जीवन में संघर्ष कभी निष्फल नहीं होता , इसलिये हमें जीवन में सतत संघर्षशील बने रहना चाहिये , उन्होने पेन्शनर्स के अनुरोध पर अपना एक गीत सुनाकर सभी मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का प्रारम्भ गणमान्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया । एसोसियेशन के प्रान्तीय संगठन सचिव एवं अध्यक्ष हरिओम पाण्डेय जिला शाखा सागर ने स्वागत भाषण देते हुये पेन्शनर्स की समस्याओं को उल्लिखित किया। डा. डी. के. पिप्पल , सुदामा प्रसाद रैकवार , के. सी. जैन ने भी विचार व्यक्त किये। समारोह में सागर शहर के पेन्शनर्स सहित खुरई , बीना, मालथौन बण्डा शाहगढ़ राहतगढ़ जैसीनगर देवरी केसली के पेन्शनर्स सम्मिलित हुये।
आभार अरविन्द चौबे जिला सचिब ने ब्यक्त किया