SAGAR: श्री सम्मेद शिखरजी को लेकर जैन समाज ने प्रभावी जुलूस निकाला, बाजार रहे बंद

SAGAR: श्री सम्मेद शिखरजी को लेकर जैन समाज ने प्रभावी जुलूस निकाला, बाजार रहे बंद



सागर । सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में सागर जैन समाज  ने सागर नगर में 25,000 से अधिक लोगों का एक विशाल और प्रभावी जुलूस निकालकर कलेक्टर सागर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें पर्यटन क्षेत्र के आदेश को तत्काल निरस्त करने के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जी आदेश जारी करें। सम्मेद शिखर को लेकर जैन समाज के आव्वहन पर अन्य समाजों और संगठनों ने भी समर्थन किया और हिस्सेदारी निभाई।



सकल दिगंबर जैन समाज सागर के आह्वान पर राष्ट्रपति के नाम पर एक ज्ञापन में समाज के लोगों ने झारखंड स्थित सास्वत जैन तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखरजी को तीर्थक्षेत्र के स्थान पर पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का विरोध किया नमक मंडी स्थित जैनमंदिर के सामने से दोपहर 1 बजे शुरू हुआ जिसमें लोग हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे नमकमंडी, तीनबत्ती, बड़ा बाजार, चमेली चौक, मोतीनगर थाना, राहतगढ़ बस स्टैंड, विजय टॉकीज होकर वापस कटरा पहुंचा जलूस में 2 वर्ष के बच्चे से लेकर 90 वर्ष तक के महिला पुरुष थे।



 सबसे पहले पाठशाला के बच्चे उसके बाद महिलाएं और फिर पुरुष साथ में चल रहे थे। नमकमंडी पहुंचकर पूर्व विधायक सुनील जैन, पूर्व जिला सभापति सुदेश जैन, गुड्डू भैया, भाजपा नेता शैलेश केशरवानी, राज कमल केशरवानी ,जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे अन्नी, भाजपा नेता नेवी जैन, पूर्व विधायक सुधा जैन, पूर्व पार्षद चक्रेश सिंघई, मुन्ना चौबे, सिंटू कटारे आदि ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया और शिखरजी तीर्थ क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का विरोध किया कार्यक्रम का संचालन मुकेश जैन ढाना, अनिल जैन नैनधरा और अशोक पिडरूआ ने किया।

इस अवसर पर गणाचार्य विरागसागर महाराज ने कहा सम्मेद शिखर तीर्थक्षेत्र से 20 तीर्थंकर मोक्ष गए हैं और जैन समाज का सबसे बड़ा तीर्थ क्षेत्र सरकार का निर्णय किसी को स्वीकार नहीं है। तत्काल सरकार से पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के निर्णय को वापस ले और तीर्थक्षेत्र ही उसे रहने दिया जाए इस अवसर पर जैन संत मुनि श्री विरंजन सागर महाराज ने कहा कि सम्मेद शिखरजी को लेकर जैन समाज के हर वर्ग में असंतोष की स्थिति है सरकार ने यह निर्णय कैसे लिया यह भी समझ से परे है सरकार को चाहिए अब इसमें कुछ देर ना करें और तत्काल अपने निर्णय को पलट कर वापस तीर्थ क्षेत्र घोषित किया जाए जैन समाज की अस्मिता का प्रश्न है इसलिए सरकार बिल्कुल भी देर नहीं करें।


आज के बाद जुलूस में सागर नगर के सभी 60 मंदिरों के आसपास रहने वाले लोग पहुंचे। इसके अलावा राहतगढ़, सिहोरा, कर्रापुर, परसोरिया, सानौधा, बंडा, सुर्खी, ढाना, बांदरी, जैसीनगर, आदि कस्बों से लोग भी पहुंचे जिन्होंने अपना समर्थन दिया। मौन जुलूस के समर्थन  में सकल दिगंबर जैन समाज सागर और आसपास के कस्बों में समाज के प्रतिष्ठान बंद रखें और इसका विरोध किया।

शाम को जिला कलेक्टर दीपक आर्य एसपी तरुण नायक एडीएम सपना त्रिपाठी एडिशनल एसपी विक्रम कुशवाहा सीएसपी के पी सिंह टीआई आनंद सिंह, मंच पर पहुंचकर ज्ञापन लिया । कार्यक्रम में ब्रह्मचारी पारस भैया, महेश बिलहरा, संतोष घड़ी, देवेंद्र जेना, संजय टड़ा, मनीष नायक, प्रशांत जैन, डॉ श्रेयांश जैन राकेश जैन, राजीव जैन, सुरेंद्र माल्थोन, आनंद स्टील, वीरेंद्र माल्थोन, राजेश रोडलाइंस, मनीष जैन, सुनील जैन, अमित जैन, अनिल चंदेरिया, नीरज जैन, राकेश जैन , जगन्नाथ गुरेया, विक्रम सोनी, देवेंद्र जैन पटना, श्री कांत जैन, सिंथिल पडेले,सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

ग्राम ,नगर रक्षा समिति सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण

ग्राम ,नगर रक्षा समिति सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण



सागर।  पुलिस  लाइन सागर मैं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें नगर शहर के नगर रक्षा समिति के सदस्य एवं अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा भाग लिया गया प्रशिक्षण में कुल 150 नगर रक्षा समिति के सदस्य एवं पुलिस स्टाफ सम्मिलित हुए ।




सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक द्वारा अपने उद्बोधन  में नगर रक्षा समिति सदस्यों के द्वारा विभिन्न ड्यूटी में किए गए कार्यों की भूर भूर प्रशंसा की गई एवं भविष्य में भी इसी प्रकार से सहयोग बनाए रखने की अपील की गई ।उक्त प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्रीमती ज्योति ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री विक्रम सिंह द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया  जिसमें विभिन्न ड्यूटीयों के दौरान क्या क्या सावधानियां रखनी है। किस प्रकार ड्यूटी के दौरान सावधानी बरतते हुए कार्य करना है समझाया गया इसके साथ ही साइबर सेल के सौरव रैकवार द्वारा नगर रक्षा समिति के सदस्यों को स्वयं एवं समाज के लोगों को प्रेरित करने हेतु बताया गया कि किस-किस प्रकार के सायवर फ्राड हो रहे हैं। उन से कैसे बचा जा सकता है ।उक्त प्रशिक्षण मैं थाना प्रभारी मोती नगर मानस  द्विवेदी महिला सेल से निरीक्षक संगीता सिंह ,सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहा गुर्जर द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में उक्त के अतिरिक्त यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश तिवारी द्वारा  विस्तार से बताया गया है।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar : पुलिस ने पकड़े चार सटोरिये,15 हजार रु जब्त

Sagar : पुलिस ने पकड़े चार  सटोरिये,15 हजार रु जब्त

सागर।  नगर पुलिस अधीक्षक कृष्णपाल सिंह एवं थाना प्रभारी मोतीनगर मानस द्विवेदी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये मोतीनगर क्षेत्र में मरघटा के पास भगतसिंह वार्ड में संचालित सट्टा फड़ पर रेड कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान साहिल उर्फ अरसद पिता आसिफ खान उम्र 19 साल निवासी 14 मुहाल सदर, मन्नूलाल पिता रमेश लड़िया उम्र 35 साल निवासी राजीवनगर वार्ड से 9385 रुपये जप्त कर सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं मछरयाई में तुलसीराम कोरीपिता मुन्नालाल कोरी उम्र 32 साल निवासी सूबेदार वार्ड, यशवंत पिता अशोक अहिरवार उम्र 26 साल निवासी ग्राम बदौना के विरुद्ध सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिनसे 5000 रुपये जप्त किये गये।   
सराहनीय भूमिका :  नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्र.आर.99 दिनेश, .प्र.आर 770 संजय, कार्य.प्र.आर 211 अमित, कार्य.प्र.आर. 1103 अजय, आर.177 धर्मेन्द्र यादव, आर. 863 नितिन, आर.1530 मयंक मिश्रा एवं थाना मोतीनगर का स्टाफ उनि.शिवपाल सिंह, सउनि. आनंद मिंज, प्र.आर.839 दुर्मिल गौतम, आर.1246 अखलेश, आर.271 नीलेश का योगदान महत्वपूर्ण रहा।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

8 जनवरी को होंगे श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव

8 जनवरी को होंगे श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव


सागर : श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव विगत कई वर्षों से लंबित थे। श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा चुनाव के प्रभारी एवं पूर्व महामंत्री अनिल जैन नैनधरा ने बताया कि सकल दिगंबर जैन समाज सागर की मीटिंग में तय हुआ हुआ कि जैन पंचायत सभा के चुनाव 8 जनवरी को कराये जाए ।अतः चुनाव की पूरी रूपरेखा और कार्यक्रम इस प्रकार तय हुआ,
22 ,23एवम 24 दिसंबर 22 को नामांकन फार्म भरे जाएंगे। 25 दिसंबर को नामांकन फार्म की जांच होगी।
 26 एवं 27 दिसंबर को फार्म वापसी की तारीख होगी।8 जनवरी 2023 रविवार को प्रातः 8:00 बजे से दोपहर के 3:00 बजे तक मतदान होगा। 9 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे से जैन पंचायत सभा के चुनाव कार्यालय वर्णी कॉलोनी जैन धर्मशाला में मतगणना होगी।
सकल दिगंबर जैन समाज की मीटिंग में तय हुआ कि जिन भी व्यक्तियों ,महिला ,पुरुष की उम्र 18 वर्ष होगी अर्थात जिनका जन्म 1 जनवरी 2005 के पूर्व का है वह सभी व्यक्ति आधार कार्ड के आधार पर मतदान करेंगे।

_______
खबर पढ़ने क्लिक करे,ब्लू लाईन

_______

 शहर के लगभग सभी प्रमुख मंदिरों को मतदान केंद्र बनाया जाएगा । चुनाव हेतु पांच प्रमुख चुनाव अधिकारियों का चयन किया गया है इसमें  श्री पी सी नायक अधिवक्ता, श्री अशर्फी लाल जी वरिष्ठ समाजसेवी, श्री खुशाल चंद जी सेवानिवृत्त क्षेत्रीय प्रबंधक मध्यांचल ग्रामीण बैंक, श्री महेंद्र जैन जी सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी, श्री राजेश सिंघई जी शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक ।समाज की मीटिंग में तय हुआ कि पंचायत सभा के प्रमुख 4 पदों पर अध्यक्ष ,महामंत्री ,कार्याध्यक्ष एवम कोषाध्यक्ष पर चुनाव होगा बाकी के पद  समाज की मीटिंग में मनोनयन के द्वारा भरे जाएंगे ।प्रमुख 4 पदों पर चुनाव लड़ने वालों की न्यूनतम आयु सीमा 50 वर्ष एवं अधिकतम 65 वर्ष होगी।
इस अवसर पर समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति सभी मंदिर कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे।
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पत्रकार समस्या के साथ साथ समाधान भी पेश करे: गिरीश उपाध्याय▪️ब्रह्माकुमारीज: सागर सेवा केंद्र में मीडिया सेमिनार आयोजित

पत्रकार समस्या के साथ साथ समाधान भी पेश करे:  गिरीश उपाध्याय

▪️ब्रह्माकुमारीज: सागर सेवा केंद्र में मीडिया सेमिनार आयोजित

सागर। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मकरोनिया सागर सेवाकेंद्र पर मंगलवार को मीडिया सेमिनार एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें जिलेभर से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने भाग लिया। 
सेमिनार में भोपाल से पधारे वरिष्ठ पत्रकार और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रोफसर गिरीश उपाध्याय ने कहा कि आज मीडिया को अभिव्यक्ति की आजादी की उतनी जरूरत नहीं जितना कि आजादी को समझने की जरूरत है। समाज को पत्रकारों से बहुत उम्मीदें हैं। 
आज हमने चीजों को महसूस करना छोड़ दिया है। हमें सहानुभूति से समानुभूति की ओर कदम बढ़ाना होंगे। आज पत्रकारिता के मानक ऐसे तय कर दिए गए हैं कि हमारे मन में ये बैठा दिया गया है कि यदि कोई नकारात्मक खबर है, कहीं कमी है, कोई समस्या है तो हम चीख चीख के उस समस्या को बताते हैं। लेकिन आज जरूरी है कि हम समस्या के साथ उसका समाधान भी पेश करें। आज खबरों की इतनी होड़ है कि खबर होने के पहले ही खबर दे रहे हैं। आज समय आ गया है कि अब समाज मीडिया को राह दिखाए। समाधान की राह अब समाज को ढूढना होगा और वह मीडिया को आईना दिखाए। ताकि मीडिया की आंखें खुल सकें। 


राजयोग मेडिटेशन में समाया है सारी समस्याओं का समाधान.....

समाधानपरक पत्रकारिता से समृद्ध भारत की ओर विषय पर संबोधित करते हुए दिल्ली से आये दूरदर्शन के सलाहकार संपादक और एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के एंकर मनीष वाजपेयी ने कहा कि समाधान के पहले हमें समस्या को गहराई से जानना होगा। जब तक हम समस्या को समझेंगे नहीं तो उसका उचित समाधान कर पाएंगे। राजयोग मेडिटेशन में जीवन के सभी समस्याओं का समाधान समाया हुआ है। राजयोग हमें खुद से जोड़ता है। हम खुद के बारे में बेहतर सोच पाते हैं। पत्रकार सारे दिन पूरे समाज की चिंता करता है लेकिन खुद के बारे में एकांत में चिंतन नहीं करता। अपने कर्म के साथ राजयोग को शामिल कर लेंगे तो आपका कर्म आसान और तनावमुक्त हो जाएगा। अपने जीवन की सारी समस्याओं और परेशानियों को परमात्मा को सौप कर अपने कर्म छेत्र पर निकलें। इससे आप चिंता मुक्त रहेंगे। 

ज्यादा से ज़्यादा सकारात्मक खबरों को बढ़ावा दें

सागर सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी छाया दीदी ने कहा कि मीडिया के सभी भाई आपके पास कलम की ताकत है। आप अपनी लेखनी से समाज को नई दिशा दे सकते हैं। आप सभी सकारात्मक और आध्यात्मिक खबरों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दें।  ताकि लोग सुबह सुबह जब अखवार पढ़े तो उनके मन को एक सही ऊर्जा मिले और उनके अंदर श्रेष्ठ विचारो का उदय हो। नकारात्मक खबर से  मन पर बहुत  गलत प्रभाव पड़ता है जिसके फलस्वरूप तनाव या टेंशन बढ़ता है।

गौरझामर से आई ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहिन ने कहा कि हम सभी ऐंसे माहौल में रहते हैं जहां तनाव या टेंशन होना स्वाभाविक है लेकिन उसका समाधान है राजयोग मेडीटेशन, जिसके अभ्यास से हम न केवल तनाव या टेंशन से दूर रहते है बल्कि हम सदा एक नई ऊर्जा से अपने मन को उमंग उत्साह से भरपूर रख पाते हैं। इसके साथ उन्होंने सभी को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। जिससे सभी ने गहन शांति का अनुभव हुआ।
राहतगढ़ से आई ब्रह्माकुमारी नीलम बहन ने कहा कि पत्रकार के हाथों में समाज को नई दिशा देने की शक्ति है। आप चाहें तो कलम को निर्माण के कार्य में लगा सकते हैं और आप चाहें तो उसे विध्वंस में लगाएं। परमात्मा ने आप सभी को कलम की ताकत दी है। क्योंकि आप विशेष आत्माएं हैं।
इंक मीडिया के निदेशक डॉ आशीष द्विवेदी ने कहा कि आज पत्रकारों से मीडिया संस्थान के मालिक अपने हित साधने के लिए उपयोग करते हैं। पत्रकार को यदि समाज में अपना अस्तित्व बचाये रखना है तो कलम की ताकत को बचाकर रखना होगा। 
वरिष्ठ पत्रकार बृजेश तिवारी ने कहा कि आजादी के समय से लेकर आज तक पत्रकार और पत्रकारिता ने ही समाज के सामने समस्याओं का समाधान पेश किया है। बीके पुष्पेन्द्र ने कहा कि 1984 से ब्रह्माकुमारीज का मीडिया विंग मूल्यनिष्ठ मीडिया के ध्येय वाक्य के साथ पत्रकारों के जीवन में आध्यात्मिकता का प्रकाश फैलाने और उन्हें राजयोग मेडिटेशन की शिक्षा देने के लिए कार्य कर रहा है। ब्रह्माकुमारीज की आज विश्व के 142 देशों में 8500 सेवाकेंद्र के माध्यम से सेवाएं जारी हैं। 15 लाख लोग यहाँ के नियमित विद्यार्थी है। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

सम्मेदशिखर जी की पवित्रता को ऑंच नहीं आने देंगे - शिवराज सिंह चौहान▪️जैन जन प्रतिनिधियों के साथ जैन समाज ने की मुख्यमंत्री से मुलाक़ात▪️ 21 दिसंबर को बंद का आव्हान▪️श्री सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण : सिंथिल पड़ेले

सम्मेदशिखर जी की पवित्रता को ऑंच नहीं आने देंगे - शिवराज सिंह चौहान

▪️जैन जन प्रतिनिधियों के साथ जैन समाज  ने की मुख्यमंत्री से मुलाक़ात

▪️  21 दिसंबर को बंद का आव्हान

▪️श्री सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण :   सिंथिल पड़ेले 


सागर । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा , पूर्व मंत्री जयंत मलैया , पारस जैन सुरेन्द्र पटवा , विधायक शैलेंद्र जैन , अनिल जैन ने जैन समाज के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ मुलाक़ात की । मुख्यमंत्री को जैन तीर्थ सम्मेदशिखर की अस्मिता को खंडित करने की मंशा से विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल को पर्यटक स्थल बनाने के प्रस्ताव से उपजे जैन समाज के आक्रोश से अवगत कराया गया । सभी ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप करने की माँग की प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि सम्मेद शिखरजी जैन मतावलंवियों का सबसे बड़ा आस्था एवं विश्वास का केंद्र है,यहां पर 24 तीर्थकरों में से 20 तीर्थंकरों को मोक्ष प्राप्त हुआ है ।

विधायक शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री जी को यह सुझाव दिया कि माननीय प्रधानमंत्री जी से चर्चा के पूर्व झारखंड के मुख्यमंत्री जी को विश्वास में लिया जाए और उनसे चर्चा की है तत्पश्चात माननीय प्रधानमंत्री जी से चर्चा करेंगे तो काफी सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश की संपूर्ण जैन समाज को प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से आश्वासन दिया कि सम्मेदशिखर तीर्थ की पवित्रता को ऑंच नहीं आने दी जाएगी । इसके लिए सर्वप्रथम झारखंड के मुख्यमंत्री को विश्वास में लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस प्रस्ताव को ख़ारिज करने हेतु चर्चा करेंगे । उन्होंने कहा कि मैं भी मन से वचन से जैन हूँ । आचार्य विद्यासागर जी महाराज सदैव मेरी आस्था के सदैव के केन्द्र रहे हैं । 
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक लीना संजय जैन,रवींद्र जैन पत्रकार,  जस्टिस एन के जैन,जस्टिस अभय गोयल, डीजीपी पवन जैन,आयुक्त शोभित जैन,मनोज जैन बाघा,सुनील जैन, सहित 25 मंदिरों के अध्यक्ष उपस्थित थे।

कमलनाथ ने  प्रधानमंत्री मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन को  लिखा पत्र


 
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ  ने देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर जैन समाज की भावनाओं और उनकी मांग के अनुरूप जैन तीर्थक्षेत्र सम्मेद शिखर जी को पर्यटक स्थल घोषित नहीं करने का आग्रह किया है।


          
 कमलनाथ ने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को भी को पत्र लिखकर जैन समाज की भावनाओं और उनकी मांग के अनुरूप जैन तीर्थक्षेत्र सम्मेद शिखर जी को पर्यटक स्थल घोषित नहीं करने का आग्रह किया है।
            


श्री सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण :  डा. सिंथिल पड़ेले ,महामंत्री जैन युवा महासभा 

जैन श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल बनाने का प्रस्ताव झारखण्ड सरकार द्वारा पारित कर केंद्र सरकार को भेजा गया जिससे समूची जैन समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है और समूचे विश्व में निवासरत जैन समाज लोग अहिंसा पूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थान बनाने के निर्णय का विरोध कर रहें
इसी तार्तम्भ्य में जैन युवा महासभा सागर द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष अनुराग जैन शैंकी,महामंत्री डा. सिंथिल पडेले, मिडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,मोनू जैन उपस्थित रहें।
पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए जैन युवा महासभा महामंत्री सिंथिल पड़ेले ने कहा कि श्री सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण हैं जिसकी हम कड़े शब्दो में निंदा करते हैं 
शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी जहां की पवित्र भूमि से जैन धर्म के 20 तीर्थंकर परमात्माओ के पवित्र निर्माण की यह पवित्र भूमि हैं यह पवित्र तीर्थ स्थल समूचे जैन समुदाय की आस्था और श्रद्धा का केंद्र है इस देव भूमि की पवित्रता एवं सुचिता बनी रहे इसलिए सरकार इस पवित्र क्षेत्र को तीर्थाटन ही रहने दे और पर्यटन स्थल बनाने का निर्णय वापस लें।
_______
खबर पढ़ने क्लिक करे,ब्लू लाईन


_______

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जैन युवा महासभा अध्यक्ष अनुराग जैन कहा की श्री सम्मेद शिखर जी को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल बनाने के निर्णय के विरोध में दिनांक 21.12.2022 को सागर बंद रहेगा विरोध स्वरूप निकाली जाने वाली रैली दोपहर 1:00 कटरा गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर के प्रांगण में श्री 108 राष्ट्रीय गौरव गणाचार्य विराग सागर जी महाराज के आशीर्वाद के उपरांत प्रारंभ होगी जो कटरा ,तीन बत्ती ,बड़ा बाजार ,मोती नगर थाना ,राहतगढ़ बस स्टैंड ,विजय टॉकीज होते हुए पुन कटरा पहुंचेगी तदोपरांत आचार्य श्री के मंगल वचन सुनकर कार्यक्रम का समापन होगा जिसमें श्री जैन ने सागर के सभी व्यवसायियों से एक दिन प्रतिष्ठान बंद रखकर झारखड सरकार के इस निर्णय का विरोध करने की अपील की हैं।

सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का विरोध

मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि इस मौन जुलूस में सागर शहर, मकरोनिया और सागर जिले के सभी प्रमुख कस्बों में जो लोग रहते हैं वह अपना व्यापार बंद कर शामिल होकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। मौन जुलूस में लगभग 20 से 25 हजार महिला पुरुषों की उपस्थिति रहने की संभावना है। जुलूस के समापन पर नमकमंडी में महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा। मौन जुलूस मैं सभी संस्थाओं के सदस्य, पदाधिकारी, सभी 6 दिगंबर जैन सोशल ग्रुप, सागर जैन संस्था, संजोग समिति, जैन मिलन सागर की सभी शाखाएं, दिगंबर जैन पंचायत सभा के सभी सदस्य और पदाधिकारी, महिला मंडल, बालिका मंडल और हर घर के जैन समाज के महिला पुरुष दोपहर 12 बजे नमक मंडी कटरा बाजार प्रांगण में उपस्थित हो और सकल दिगंबर जैन समाज के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस मौन जुलूस में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं जाने की अपील की है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के विवादित बयान को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने किया पुतला दहन


कांग्रेस अध्यक्ष  खरगे के विवादित बयान को लेकर भाजपा युवा मोर्चा  ने किया पुतला दहन


सागर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के विवादित व्यान  आपके घर में देश के लिए कुत्ता भी मरा है, क्या किसी ने कोई कुर्बानी दी है  को लेकर हरिसिंह गौर मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष विकास केशरवानी के नेतृत्व में  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का  पुतला दहन किया गया।
जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष पद की गरिमा को खुद अध्यक्ष ही छिन्न-भिन्न करने पर तुले हैं, क्या ऐसे वक्तव्य शोभा देते हैं? ऐसे ही बयान जारी रहे तो “भारत जोड़ो यात्रा” भी फुस्स साबित होगी। लगातार पराजय से कांग्रेस बौखला गई है, उसे समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें? राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते ऐसे घटिया बयान देना शोभा नहीं देता। कांग्रेस इतने निचले स्तर पर गिर जाएगी ये किसी ने नहीं सोचा था। आजादी की लड़ाई में पूरा देश बलिदान देने के लिए तैयार था। वे लोग किसी दल के रूप में काम नहीं कर रहे थे।
नगर निगम सभापति शैलेश केशरवानी ने कहा  कि खरगे के पास माफी मांगने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है, उन्हें देश से माफी मांगते हुए अपनी गलती स्वीकार करना चाहिए. 
कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे हरिसिंह गौर मंडल के नगर अध्यक्ष विकाश केशरवानी , नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री यश अग्रवाल ने भी संबोधित किया
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नवीन भट्ट विक्रम सोनी विवेक मिश्रा भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव तृप्ति सिंह शालीन सिंह अरमान सिद्दीकी अमन गौतम संदर्भ चौरसिया जय साहू देवांश पांडे सिराज खान सोहेल खान साहिल खान सुषमा यादव सौरभ राजपूत सौरभ केसरवानी आयुष केसरवानी आदि कार्यकर्ता  उपस्थित रहें।



Share:

तीन दिवसीय जनयोद्धा नाट्य समारोह शुभारंभ 21दिसंबर से

तीन दिवसीय जनयोद्धा नाट्य समारोह शुभारंभ 21दिसंबर से


सागर। स्वराज संस्थान संचनालय संस्कृति विभाग,मध्यप्रदेश शासन के द्वारा, रंगप्रयोग थिएटर ग्रुप एवं जिला प्रशासन के सहयोग से 3 दिवसीय 21,22,23 दिसंबर 2022 को नाट्य समारोह का आयोजन रविंद्र भवन में किया जा रहा है। इस नाट्य समारोह में आजादी के समय के जन नायकों के जीवन चरित्र एवं आजादी के दौरान उनका अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह और योगदान का चरित्र चित्रण होगा। जिसमेें एक ओर आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा, तो दूसरी ओर बुंदेली वीर महाबली छत्रसाल के साथ बुंदेली सपूत हृदये शाह जूदेव के 1842 के बुंदेली विद्रोह के नाटक का प्रस्तुतिकरण किया जा रहा है। चर्चा के दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी राजकुमार ने बताया की बुधवार 21 दिसंबर को  रंग प्रयोग थिएटर ग्रुप,सागर  द्वारा "अबुआ दिसुन अबुआ राज बिरसा मुंडा" की प्रस्तुति होगी जो उनके द्वारा ही निर्देशित किया गया है उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता का आंदोलन और भगवान ऐसे शब्द है जो अलग- अलग क्षेत्र के लिए माने जाते है जब पहली बार भगवान बिरसा मुंडा का नाम सुना था तो मुझे आश्चर्य भी हुआ था कि ये भगवान कौन हैं जो भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रहे । जानने की उत्सुकता बड़ी । जब उनकी जीवन गाथा पर आधारित यह नाटक को पढ़ने का मौका मिला तो मुझे लगा कि एक सामान्य व्यति किस तरह से अपने समाज के लिए अपने देश के लिए क्रांतिकारी काम करके स्वयं भगवान के रूप में प्रतिष्ठापित हो जाता है। वनवासी के रूप में बिरसा मुंडा ने जिस तरह का कार्य किया है निश्चित रूप से एक सामान्य आदमी की संवेदनाओं से परे का काम है । हेजा, चेचक जैसी बीमारियो के बीच भी समाज की सेवा करना और उसी के साथ अपने जल जंगल और जमीन के लिए शक्तिशाली राज्य से सामना करना यह किसी सामान्य व्यति का कार्य नहीं हो सकता । मैं मानता हूं कि उनका कार्य महत्वपूर्ण है । भगवान बिरसा के जीवन के अंतरंग प्रसंगों को यहा प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। कुछ लोककथाएं भी है जिन्हें लेकर इस नाटक में काम किया गया है और स्क्रिप्ट तैयार कर नाट्य शैली में प्रस्तुत किया। 

22 दिसंबर गुरुवार को शंखनाद नाट्य मंच, छतरपुर के शिवेंद्र शुक्ला द्वारा निर्देशित "महाबली छत्रसाल" नाटक में बुंदेलखंड के उस वीर सपूत की गाथा है जिसने कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए अपना साम्राज्य स्थापित किया।छतरपुर (छत्रपुर)नगर उन्ही के नाम पर बसा है।उनके जीवन की खास बात यह है कि उन्होंने अपने जीवन मे 52 छोटे बड़े युद्ध लड़े और किसी मे पराजित नहीं हुए।प्राणनाथ और शिवाजी से मुलाकात ने उनका जीवन बदल दिया और यमुना से लेकर नर्मदा और चंबल से लेकर टोंस नदी तक अपना साम्राज्य स्थापित किया और मुगलों को बुंदेलखंड में पैर जमाने का मौका नहीं दिया।

23 दिसंबर शुक्रवार को युवा नाट्य मंच, दमोह के राजीव अयाची द्वारा निर्देशित" बुंदेला विद्रोह-1842" जो की
सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के पंद्रह वर्ष पूर्व 1842 में शुरू हुए बुंदेलखंड विद्रोह के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए उसके खिलाफ सशस्त्र विद्रोह करने वाले प्रमुख नायक और 1857 की क्रांति में बलिदानी भूमिका निभाते हुए पूरे परिवार के साथ शहीद होने वाले हीरापुर बुंदेलखंड के राजा हृदेयशाह लोधी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर आधारित नाटक "बुंदेला विद्रोह-1842"  न सिर्फ बुंदेलखंड  बल्कि समस्त भारतवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला विषय है । 
राजा हृदेयशाह जी ने बुन्देलखण्ड की पावन भूमि पर सबसे पहले अपने शौर्य और साहस से आज़ादी का शंखनाद किया। बुन्देलखण्ड के वीरों संगठित कर अंग्रेज़ो को खदेड़ कर देश से भागने संघर्ष के दौरान हृदेयशाह जू देव को अपने साथियों के द्वारा किए गए विश्वासघात के कारण 1842 की क्रांति में हार स्वीकार करनी पड़ी थी, पर उनके मन ने हार नही मानी।  हालाँकि उन्हें अग्रेज़ों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन 15 वर्ष बाद सन 1857 के गदर में अपने साथियों के साथ पुनः रणक्षेत्र में कूद गए । उन्ही घटनाओं को नाटक के केंद्र में रखा है। इन तीन नाटकों की प्रस्तुति की जाना है। इस दौरान प्रकाश सिंह ठाकुर, मनोहर सिंह ठाकुर,अश्विन सागर, शरद यादव एवं कुलदीप महरोत्रा उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive