लेफ्टिनेंट नीतीश कुमार का पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने किया सम्मान

लेफ्टिनेंट नीतीश कुमार का पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने किया सम्मान


सागर। पूर्व सैनिक कल्याण समिति सागर ने रविवार को सिविल लाइन स्थित एक होटल में कार्यक्रम आयोजित कर सेना में पैरा फोर्स में चयनित लेफ्टिनेंट नीतीश कुमार चौहान का सम्मान किया। समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष  पूर्व कर्नल रामसिंह चौहान, गजराज सिंह, आरएस यादव, सेंट्रल स्कूल की हेड मिस्ट्रेस रेणु यादव तथा वीनू राणा अतिथि के रूप में मौजूद थे। 

कार्यक्रम की शुरूआत में कर्नल रामसिंह चौहान ने लेफ्टिनेंट नीतीश कुमार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेना से सेवानिवृत्त नायक विनोद कुमार चौहान और श्रीमती लीलावती के पुत्र नीतीश कुमार की स्कूली शिक्षा सागर में हुई इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की तैयारी की। इसी बीच उनकी इच्छा सेना की सेवा में जाने की हुई उन्होंने तैयारी की तथा क्लर्क के रूप में उनका सेना में चयन हुआ। इसके बाद उन्होंने विभागीय स्तर पर तैयारियां जारी रखते हुए पैरा फोर्स में  लेफ्टिनेंट के पद पर अपना चयन कराया। इसके बाद समिति की ओर से आरएस यादव, रेणु यादव, वीनू राणा, रामसिंह चौहान तथा कार्यक्रम में मौजूद सभी पूर्व सेनिकों ने पुष्पमालाओं से लेफ्टिनेंट नीतीश कुमार और उनके माता-पिता का फूल मालाओं से स्वागत किया।

कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में सागर की जनता और अपनी शिक्षा में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि सागर के महार  और  में जन्मे केन्द्रीय विद्यालय क्र 1 में कक्षा 1 से 12 तक की शिक्षा पूरी की इसके बाद सेना में नियुक्ति पाई। उनका चयन पैरासूट रेजीमेंट में हुआ है ।  उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि देश ने सब कुछ आपको दिया है। देश को देने का फर्ज भी निभाना चाहिए। सेना एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे आप देश के लिए कुछ करते है। 

सेंट्रल स्कूल की शिक्षक रेणू यादव ने अपने संबोधन में नीतीश कुमार को मेद्यावी छात्र बताया उन्होंने कहा कि स्कूली जीवन में ही उन्होंने बेहतर प्रदर्शन कर अपने इरादे बता दिये थे। सेना में उच्च पद पर पहुंचकर उन्होंने सागर का गौरव बढ़ाया है। भविष्य में वे और ऊंचे पदों पर पहुंचकर सागर का नाम रोशन करें ऐसी मेरी शुभकामना है। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन गजराज सिंह ने किया। इस मौके पर पूर्व सैन्य अधिकारियों ने पत्रकार सुदेश तिवारी , विनोद आर्य और पंकज सोनी का स्वागत किया। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सागर विधानसभा का सुघोष प्रशिक्षण अभियान संपन्न , विधायक शैलेंद्र जैन ने वन बूथ टू यूथ का दिया संदेश

सागर विधानसभा का सुघोष प्रशिक्षण अभियान संपन्न , विधायक शैलेंद्र जैन ने  वन बूथ टू यूथ का  दिया संदेश 


सागर। प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर सागर नगर के सभी मंडलों में सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग का प्रशिक्षण अभियान सुघोष 2022 का आयोजन धर्म श्री स्थित विधायक निवास पर किया गया,प्रशिक्षण अभियान के तहत सागर के 248 बूथों पर 496 कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण लिया, कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र जैन मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित रहे विधायक जैन ने सोशल मीडिया के योद्धाओं को संबोधित  करते हुए कहा कि सुघोष नामक शंख का वादन महाभारत का युद्ध प्रारंभ होने के पूर्व नकुल ने किया था इसकी ध्वनि नकारात्मक शक्तियों के विध्वंस के लिए उपयोग की गई थी, इसी प्रकार विपक्षी राजनीतिक दल और उनके राजनीतिक संरक्षण में पल रही कुछ संथन और ऐसे ही अन्य व्यक्ति जो अपनी नकारात्मक उर्जा से लगातार समाज पर घातक षडयंत्र रचते है और समय समय पर सामने भी आती रहती हैं ऐसी नकारात्मक तत्वों के काले इरादों को सोशल मीडिया के माध्यम से उजागर करके समाप्त करने के लिए लोकतांत्रिक और संवैधानिक तौर पर अपनी अभिव्यक्ति को धारदार बनाने के लिए प्रशिक्षण अभियान का नाम सुघोष रखा गया है।


इस अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर दो सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओ को सोशल मीडिया के योद्धा के तौर पर समाज की नकारात्मक शक्तियों को खत्म करने के लिए प्रशिक्षण के माध्यम से तैयार किया जा रहा है, विधायक जैन ने मंच के माध्यम से वन बूथ टू यूथ के संदेश के साथ सुघोष अभियान में प्रशिक्षण ले रहे योद्धाओं को  शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को तीन भागों में संपन्न किया गया जिसमें हरिसिंह गौर मंडल में विधायक शैलेंद्र जैन मुख्य वक्ता के रूप में रहे और प्रशिक्षक के रूप में जय सोनी और कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष चौबे ने की, डॉ भीमराव अंबेडकर मंडल से जगन्नाथ गुरैया  ने कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया जिसकी अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष रितेश मिश्रा  द्वारा की गई एवं प्रशिक्षण अंशुल सिंह परिहार जिला संयोजक सोशल मीडिया के द्वारा किया गया।

 नगर मंडल का प्रशिक्षण वर्ग श्याम तिवारी  के मुख्य वक्तत्व में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता विक्रम सोनी जी ने की कार्यक्रम का प्रशिक्षण आईटी सेल जिला संयोजक बालकिशन सोनी द्वारा किया गया।
 सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे सुघोष मंडल प्रशिक्षण अभियान 2022 के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को जो काम  करना है जो जिम्मेदारी निभानी है वह कोई सामान्य नहीं है इस अभियान के माध्यम से देश भर में झूठ और भ्रम फैलाकर देश तोड़ने की साजिश रचने वाले देश विरोधियों को जवाब दिया जाएगा वही कार्यकर्ताओं को इस हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा और केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के माध्यम से विकास का संदेश बूथ स्तर पर ले जाना भी प्राथमिकता होगा प्रशिक्षण अभियान में सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग के जिले के अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया , भाजपा जिला महामंत्री श्याम तिवारी, युवा मोर्चा  जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल, युवा मोर्चा के तीनों मंडल अध्यक्ष राहुल वैद्य, निखिल अहिरवार, विकास केशरवानी, जिला सोशल मीडिया संयोजक अंशुल परिहार, जिला आइटी सेल संयोजक बालकिशन सोनी, विधानसभा मीडिया प्रभारी अनुराज सोनी सम्मिलित रहे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

500 लोगों ने उठाया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ, छत्रपति शिवाजी हॉस्पिटल में

500 लोगों ने उठाया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ, छत्रपति शिवाजी हॉस्पिटल में


सागर।  छत्रपति शिवाजी हॉस्पिटल में आज निशुल्क परामर्श शिविर आयोजित किया गया,जिसमें जबलपुर से आए हुए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नचिकेत पांसे ने अपनी टीम के साथ मरीजों का इलाज किया,जो देर शाम तक जारी रहा,छत्रपति शिवाजी अस्पताल के संचालक डॉ पुष्पेंद्र ठाकुर ने बताया कि आज अस्पताल में आयोजित निशुल्क शिविर में जिले भर से आए हुए करीब 500 मरीजों ने अपना निशुल्क उपचार करवाकर शिविर का लाभ उठाया।


 जिसमे जोड़ो में दर्द,कुल्हा-घुटनो का प्रत्यारोपण, चीरा रहित स्पाइन सर्जरी, फेल हुई आपरेशन,जॉइंट एवं फैक्चर सर्जरी निवारण, गर्दन दर्द कमर दर्द,पेट दर्द,कंधों में दर्द पैरों में झुनझुनी एवं सुन्नपन,लंबी दूरी ना चल पाना जैसी बीमारियों का इलाज किया।

छत्रपति शिवाजी अस्पताल के संचालक ने बताया कि अस्पताल प्रवंधन हमेशा से लोगो को किफायती और अच्छा इलाज उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिसके निमित्त आज जबलपुर के विशेषज्ञ अपनी सेवाओं के लिए उपलब्ध हुए शीघ्र  ही माह के प्रत्येक दूसरे और चौथे रविवार को नागपुर से विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी टीम के साथ इलाज हेतु उपलब्ध होंगे.



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सूबेदार वार्ड में मंगल भवन बनेगा- मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️जगतगुरु रविदास जी महाराज अमृतवाण प्रवचन एवं भव्य संत समागम समारोह

सूबेदार वार्ड में मंगल भवन बनेगा- मंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️जगतगुरु रविदास जी महाराज अमृतवाण प्रवचन एवं भव्य संत समागम समारोह


सागर। संत रविदास साक्षात ईश्वर के स्वरूप थे जिन्होंने दुनिया को संदेश दिया कि मन चंगा तो कठौती में गंगा, मन के संतोष से बड़ी दुनिया में और कोई चीज नहीं। यह विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सागर के सूबेदार वार्ड की अयोध्या बस्ती में आयोजित जगतगुरु रविदास जी महाराज अमृतवाण प्रवचन एवं भव्य संत समागम समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने सूबेदार वार्ड में एक मंगलभवन बनाने की घोषणा की।



       मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पूज्य संत रविदास जी महाराज के पास सब कुछ था, यहां तक कि पारस मणी भी थी जिससे कुछ भी छूते ही सोना बन जाता था। जो संत उनके पास पारस मणी रख कर गये जब वे लौटे तो उन्होंने उसे वहीं रखा पाया जहां वे रख कर गए थे। संत रविदास जी ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा, परोपकार, में लगा दिया। ऐसे संत को हम प्रणाम करते हैं। उनका दिव्य प्रकाश हम सबके जीवन में फैले और हम सब गरीबों, वंचितों के लिए इसी तरह सेवा भाव से काम करते रहें।



         मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आगामी 5 फरवरी को संत रविदास जी की जयंती है जिस पर मध्यप्रदेश सरकार फिर संत रविदास महाकुंभ आयोजित करेगी। पिछले बार के महाकुंभ में सागर के कजलीवन मैदान में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आये थे जिन्होंने संत रविदास जी की प्रतिमा और तीन करोड़ रुपए की लागत से मकरोनिया में मंगल भवन बनाने का काम किया था। संत रविदास जी महाराज और समाज की जो भी मांगें होंगी उनके लिए आगे भी काम जारी रहेगा।


समारोह में 108 संत श्री रामदयाल शास्त्री जी, संत श्री कमल दास जी, सांसद राजबहादुर सिंह, डा सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, नेवी जैन, आयोजक मलखान ठेकेदार, नगर निगम परिषद अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, संतोष रोहित, नरेन्द्र अहिरवार, राज ठेकेदार, डा परशुराम, मिही लाल अहिरवार, श्रीमती प्रतिभा चौबे, नर्मदा प्रसाद माथे, भरत माथे, गोलू कोरी पार्षद, देवेन्द्र अहिरवार पार्षद, चक्रेश अहिरवार, रोहित अहिरवार, एडव्होकेट हीरा अहिरवार, नरेन्द्र एड, सरबजीत सिंह, इंदू चौधरी, शेखर चौधरी, परशुराम विश्वकर्मा, केके अहिरवार सहित अनेक गणमान्य नागरिक व  बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल थे।
संतों की वाणी को जीवन में उतारे: गोविंद सिंह राजपूत


|जीवन की व्यस्त दिनचर्या के चलते आजकल लोगों को धर्म संस्कार तथा आध्यात्मिक के लिए समय नहीं मिलता है जब भी ऐसे आयोजन हो तो उन में पहुंचकर संतों की वाणी सुनने और उनके प्रवचनों को जीवन में उतारे यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सूबेदार वार्ड अयोध्या बस्ती में आयोजित जगत गुरु रविदास महाराज अमृतवाणी प्रवचन एवं संत समागम में कहीं श्री राजपूत ने समागम में आए सभी संतों का फूल मालाओं से स्वागत किया तथा समागम के दौरान भजनों में मंत्रमुग्ध होकर बच्चों के साथ खूब थिरके श्रद्धालुओं ने  राजस्व एवं परिवहन मंत्री के साथ भजनों का खूब आनंद लिया। आयोजन में 

मुख्य प्रवचन कर्ता  संत राम दयाल शास्त्री एवं साधु संगत उपस्थित रहे। कुलल बारोल कमल दास जी महाराज एवं सागर जिले के साधु संत महात्मा रविदास जी को मानने वाले लोग उपस्थित रहे। आयोजन समिति में एड नरेंद्र अहिरवार ,डॉ परशुराम, मलखान ठेकेदार, संजय ठेकेदार, पूर्व सरपंच राजू अहिरवार, रेवाराम दाऊ, रामरतन सागरी, गोविंद अहिरवार ,महेश अहिरवार, जगदीश चौधरी, चक्रेश चौधरी, अनिल गोपी अहिरवार, बलराम अहिरवार, काशीराम ठेकेदार ,गजेंद्र अहिरवार, भूपेंद्र अहिरवार सहित जिलेभर से श्रद्धालु आयोजन में उपस्थित हुए।

हमारी सनातन परंपरा को जीवित रखने का श्रेय हमारे पूज्य संतों को : विधायक शैलेंद्र जैन


विधायक शैलेंद्र जैन ने उपस्थित होकर सभी संतो के चरणों में नमन करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया,उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सनातन परंपरा को जीवित रखने का श्रेय हमारे पूज्य संतों को जाता है जो पश्चिमी सभ्यता को हम पर हावी होने से रोके हुए हैं उन्होंने हमारी संस्कृति और हमारे संस्कारों को जीवित रखा है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी उनसे आत्मसात हो सके, उन्हें पहचान सके और अपने संस्कारों को जीवित रख सके समाज जनों को उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा की बहुत अच्छा आयोजन यहां किया है जिसमें हमारे वे संत यहां उपस्थित हुए हैं जिनके दर्शन के लिए हमें अनेकों प्रयास करने होते हैं उन्होंने स्वामी रामदयाल शास्त्री जी महाराज, संत कमल दास जी महाराज के प्रवचन को भी सुना पूज्य संतों ने अपने प्रवचन में समाज को समरसता का संदेश देते हुए कहा कि हम सभी ईश्वर की संतान है और हमारे मन में एकता का भाव होना चाहिए गुरु रविदास जी महाराज ने सभी के कल्याण की कामना की है और उन्होंने कहा है कि मुझे ऐसा राज चाहिए जिसमें सभी को भोजन मिल, कोई भी भूखा ना सोए।संतराम दयाल शास्त्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय जागरूक होने का समय है हमें अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाना चाहिए चाहे हम एक रोटी कम खाएं बच्चों को अवश्य पढ़ाएं, आत्मनिर्भर बने, अच्छे बुरे की समझ को रखे, बुरे कर्मों से बचें शराब, जुआ, सट्टा से दूर रहें मांस मदिरा से दूर रहें।


 पधारे संत महापुरुषों का भी सम्मान विधायक जैन ने किया इसके पश्चात भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति का कार्यक्रम किया गया उसके बाद प्रसादी कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मलखान ठेकेदार डॉ परशुराम नरेंद्र अहिरवार, संजय ठेकेदार भरत अहिरवार भगवती जाटव, चक्रेश अहिरवार उपस्थित थे।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

गौ सेवा और गौ संरक्षण में अग्रणी है जैन समाज- मंत्री भूपेन्द्र सिंह


गौ सेवा और गौ संरक्षण में अग्रणी है जैन समाज- मंत्री भूपेन्द्र सिंह





बांदरी। जैन समाज पूरे देश में गौसेवा और गौ संरक्षण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता है। मैं जन्म से क्षत्रिय हूं पर कर्म से सौ प्रतिशत जैन बन चुका हूं। यह उद्बोधन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बांदरी में आयोजित गौशाला के भूमिपूजन कार्यक्रम में दिया। मंत्री श्री सिंह ने बांदरी में सवा छह एकड़ में बनने जा रही विशाल गौशाला के लिए बाउंड्री वॉल, हाईमास्ट लाइटें, दो शेड, एक ट्रैक्टर और पानी के लिए बोरवेल स्वीकृत किया और कहा  आप यहां गौवंश के चारे, देखभाल और उपचार के काम को लगाव से करिए  सारी व्यवस्थाएं सरकार की ओर से पूरी की जाएंगी।

अपने उद्बोधन में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा मुझे गौसेवा और संरक्षण के संस्कार मेरे पिता से मिले हैं जो स्वयं भोजन के पहले गौशाला में प्रत्येक गाय, बैल को चारा और पानी देकर ही भोजन पर बैठते थे। मेरे पिता ने कभी चमड़े के जूते नहीं पहने। आज भी हमारी गौशाला है जिसमें एक भी गाय बेची नहीं जाती,अपनी पूरी आयु तक उनके उपचार की व्यवस्था होती है। मैं आप ,भी से आग्रह करता हूं कि कभी अपनी गौशाला की गाय न बेचें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मैं जन्म से क्षत्रिय हूं पर कर्म से जैन हूं। कर्म से मैं सौ प्रतिशत जैन हो चुका हूं। आज भी प्याज लहसुन का सेवन नहीं करता। वैसे भी क्षत्रिय और जैन अलग अलग नहीं हैं। अनेक जैन तीर्थंकर क्षत्रिय ही थे और एक तरह से संबंध अब भी हैं।


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि तीर्थंकर ऋषभदेव जी के काल से जैन समाज कृषि और गौसंरक्षण का काम करती रही है। भगवान ऋषभदेव जी का संदेश था कि कृषि करो और ऋषि बनो। कृषि बिना गौवंश के हो नहीं सकती। आज जैविक खेती की ओर लौटना पड़ा है। बीमारियों से रहित शुद्ध खाद्य उत्पादन जैविक खेती से ही संभव है जो बिना गौ संरक्षण के नहीं हो सकती।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ने गौसंरक्षण के लिए कई प्रावधान किए हैं। गौहत्या पर इतने कड़े प्रतिबंध हैं कि वास्तविक तो ठीक कोई कागज की गाय भी नहीं काट सकता। 1500 गौशालाएं मप्र सरकार चला रही है जिनमें 1 लाख 80 हजार गौ वंश संरक्षित है और 2000 गौशालाएं और खोली जा रही हैं। सरकार गौशालाओं के लिए भूमि आवंटन अधिनियम बना रही है ताकि सरकार की तरफ से आसानी से गौशाला के लिए भूमि गौसेवा में लगी संस्थाओं को मिल सके। गौशालाओं के आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में भी सरकार काम कर रही है। गोबर गैस प्लांट, गोबर काष्ठ का उपयोग, गोबर खरीदना, आंगनबाड़ियों में दूध वितरण करने जैसे उपायों पर विचार हो रहा है ताकि गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।


मंत्री श्री सिंह ने बताया कि सिर्फ बछिया पैदा करने की तकनीक आ चुकी है जिससे बछड़ों की तादाद घटने से गौसंरक्षण में सहायता होगी। गौशालाओं से सड़क पर दुर्घटनाओं में गायों के मारे जाने की स्थिति में सुधार होगा साथ ही किसानों को फसलों के संरक्षण में मदद मिलेगी।

मंत्री श्री सिंह ने बांदरी जैन समाज को गौशाला खोले जाने की शुभकामनाएं देते हुए इस गौशाला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जैन का अभिनंदन किया जिन्होंने गौशाला के लिए एक ट्रैक्टर और एक लाख रु प्रतिवर्ष देने की घोषणा की। मंत्री श्री सिंह ने बंडा के भाजपा नेता महेंद्र जैन भूसा की मांग पर बंडा गौशाला के लिए दो हाईमास्ट लाइटों की स्वीकृति मंच से दी। बांदरी गौशाला के लिए सारी घोषित सुविधाओं पर काम तत्काल आरंभ होगा।

गौशाला भूमिपूजन कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया,  समिति अध्यक्ष राजेंद्र जैन बांदरी, महेंद्र जैन भूसा,सुनील जैन मगरधा, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ सिंह, पाराशर जी , पप्पू मुकद्दम, मुकेश जैन बांदरी, कमल जैन, नेमीचंद जैन, प्रमोद जैन वारदाना, सुबोध सतभैया, राजकुमार जैन बंडा,अजय जैन लंबरदार, देवेन्द्र जैन जरुआखेड़ा, संतोष जैन, विजय जैन बंडा, अरुण जैन, बंटी पिठौरिया, जंगबहादुरसिंह, जिला पंचायत सदस्य सरबजीत सिंह लोधी, राजेश राय , एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ बांदरी, सीएमएचओ सागर,  संयुक्त संचालक स्वास्थ्य नीना गिडियन, अरुण जैन ताले वाले सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

बांदरी स्टेडियम में क्रिकेट मैच का शुभारंभ कर संबोधित किया मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने



बांदरी में आयोजित मंत्री ट्राफी क्रिकेट स्पर्धा के मैच के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बांदरी और पूरे खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का परिणाम यह है कि कांग्रेस को खुरई में प्रत्याशी नहीं मिल रहे। बाहर के नेता आकर कह रहे कोई नहीं मिला तो हम लड़ेंगे। हमने कहा आओ जिसको आना हो सबका स्वागत है। 5000 युवा मंत्री ट्राफी क्रिकेट स्पर्धा में भाग ले रहे हैं। नागर जी की कथा का धर्मलाभ सबको मिला। अब 14 जनवरी से तीन दिवसीय डोहेला महोत्सव होगा। आगे बांदरी में भी बड़े कार्यक्रम होंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई क्षेत्र धर्म, संस्कृति, विकास तीनों में आगे बढ़ रहा है। हम सबका वहीं लक्ष्य है जो मंत्र हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हमें दिया है सबका साथ,सबका विकास। इसी मंत्र पर हमें चलना है। जो फुरसतिया हैं उन्हें घूमने दो। मंत्री श्री सिंह ने यंग स्टार खुरई और पथरिया वामन क्रिकेट क्लब के बीच हुए मैच में कुछ डेटिंग करके, खिलाड़ियों से परिचय लेकर मैच आरंभ कराया।
उन्होंने कहा कि बांदरी का  स्टेडियम वनविभाग की भूमि का नगर परिषद में ट्रांसफर करा कर, उबड़ खाबड़ पत्थरों से भरी जगह को सुधार कर बना है। अब इसकी मिट्टी बदल कर काली मिट्टी डलवाई जाएगी और हरी टर्फ बिछा कर ईडन गार्डन की तरह बनाया जाएगा।

बांदरी में कुशवाहा पटेल समाज के 60 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली

बांदरी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के चहुंमुखी विकास और सबको साथ लेकर चलने के स्वभाव से प्रभावित होकर बांदरी क्षेत्र की कुशवाहा पटेल समाज के 60 से ज्यादा लोगों ने भाजपा कि सदस्यता ली है। इनमें बड़ी संख्या में नवमतदाता शामिल रहे।

मंत्री श्री सिंह ने सभी नवागत सदस्यों को भाजपा का गमछा ओढ़ा कर पार्टी में स्वागत किया। भाजपा में शामिल होने वालों में रामदास पटैल, बबलू पटैल, सचिन पटैल, पंचम पटैल, भगवत पटैल, जगदीश पटैल, मोहनलाल पटैल, सुरेन्द्र पटैल, महेन्द्र पाल पटैल, कमल पटैल, संतोष पटैल, माखन पटैल, बहादुर पटैल, राहुल पटैल, अशोक पटैल, रामेश्वर पटैल, कल्यान पटैल, गोलू पटैल, अरविंद पटैल, फूलसींग पटैल, सीताराम कुशवाहा, गनेश कुशवाहा, अंकित कुशवाहा, हरीराम पटैल, वीरन पटैल, हजारी, चाऊदे, ग्या प्रसाद, हरदास पटैल, रामसींग पटैल, मुन्ना पटैल, गफ्फू पटैल, मनोज पटेल, संजय पटैल, राजकुमार पटैल, मुकेश पटैल, धु्रव पटैल, नरेन्द्र पटैल, रामदास जी, संदीप पटैल, धर्मेन्द्र पटैल सहित शामिल हैं।




Share:

साप्ताहिक राशिफल : 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2022 ता▪️ ज्योतिषाचार्य अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2022 ता
▪️ ज्योतिषाचार्य अनिल पांडेय



जय श्री राम,
महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी ने कहा है
मूक होइ बाचाल पंगु चढइ गिरिबर गहन।
जासु कृपाँ सो दयाल द्रवउ सकल कलि मल दहन॥2॥
अगर आप पर ईश्वर की कृपा है तो आप सब कुछ कर सकते हैं । जो गूंगा है वह बोल सकता है और जो लंगड़ा है पर्वत पर चढ़ सकता है । इस सप्ताह अर्थात 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2022 तदनुसार विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के पौष कृष्ण पक्ष की एकादशी से पौष शुक्ल पक्ष की द्वितीया तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल  अर्थात ईश्वर की कृपा के बारे में आपको बताने का  मैं पंडित अनिल कुमार पाण्डेय प्रयास कर रहा हूं। आप सभी को मेरा नमस्कार।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा तुला राशि में रहेगा ।वृश्चिक और धनु राशि से गोचर करता हुआ 24 दिसंबर को 6 बज के 39 मिनट रात अंत से मकर राशि में प्रवेश करेगा ।
इस सप्ताह सूर्य , शुक्र, बुध , धनु राशि में रहेंगे ।मंगल वृष राशि में वक्री रहेंगे । गुरु मीन राशि में रहेंगे । शनि मकर राशि में रहेंगे और राहु मेष राशि में गोचर करेंगे।
आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।


मेष राशि
इस सप्ताह आपके ऊपर ईश्वर की कृपा की वर्षा हो सकती है बशर्ते आप भी प्रयास करें। कार्यालय में आपकी स्थिति पहले से अच्छी हो सकती है ।भाई बहनों से संबंध अच्छा रहेगा । धन आने का योग है । सुख में वृद्धि होगी । माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । माता जी के  गर्दन और कमर में पीड़ा हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तथा 25 दिसंबर उत्तम और सफलता दायक है । 21 और 22 को आपको सावधानी से कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है मंगलवार है।

वृष राशि
इस सप्ताह आपके लिए सफलता दायक ग्रह शनि है । शनि की मदद से आप कई कार्यों को सफलतापूर्वक कर सकते हैं । दुर्घटनाओं से सावधान रहने का प्रयास करें । धन आने का उत्तम योग है । भाई बहनों से संबंध उत्तम रहेंगे । माता और पिता जी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । इस सप्ताह आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए  अद्भुत है । उनके सभी कार्य संपन्न होंगे । अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह  उत्तम है । उनके पास  विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंधों को बढ़ाने के लिए भी यह सप्ताह उचित है । गलत रास्ते से धन आ सकता  है ।  कचहरी में विजय की उम्मीद है ।  शत्रु पराजित होंगे । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 दिसंबर फलदाई है । 21 ,22,और 25 दिसंबर को आपको सावधान रखकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को  शनि देव के मंदिर में जाकर उनकी पूजा-अर्चना करें । उन पर तेल चढ़ाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कर्क राशि
आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है ।आपके शत्रु का विनाश होगा । व्यवसाय में लाभ होगा । कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी । भाग्य आपका साथ देगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी है, परंतु माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । धन कम आएगा । छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में बाधा पड़ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तथा 25 दिसंबर उत्तम और प्रभावशाली हैं ।  23 और 24  दिसंबर को आपको सावधानी से कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 5 बार हनुमान चालीसा का जाप करें। सपा का शुभ दिन सोमवार है।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके संतान की उन्नति होगी । संतान का आप को पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।  भाग्य से आपको बहुत कम लाभ प्राप्त होगा ।  दुर्घटनाओं से आप बचेंगे । इस सप्ताह आपको 25 दिसंबर को सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए ।  21 और 22 तारीख को आपके सुख में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगल देव की शांति का उपाय किसी योग्य ब्राह्मण से  कराएं । सप्ताह का शुभ दिन  बृहस्पतिवार है।


कन्या राशि
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए उत्तम है ।आपके लिए भी ठीक-ठाक है । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा आएगी । आपके पेट में तकलीफ हो सकती है । भाग्य आपका साथ देगा । अगर आप इलेक्शन लड़ रहे हैं तो उसमें आप जीत सकते हैं ।जनता का आपको साथ मिलेगा । आपके सुख में वृद्धि होगी । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक रहेगा । कोई दुर्घटना हो सकती है । आपको सावधान रहना चाहिए ।  23 और 24 तारीख उत्तम और  परिणाम दायक है । 21 और 22 तारीख को आपके भाई बहनों के साथ आपकी विशेष वार्तालाप हो सकती है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


तुला राशि
इस सप्ताह आपके पराक्रम में वृद्धि होगी । व्यापार उत्तम चलेगा ।  क्रोध की मात्रा भी बढ़ सकती है । भाग्य पूर्ण साथ देगा । पेट के रोगों से मुक्ति मिलेगी । कार्यालय में प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।  पिताजी के स्वास्थ्य में वृद्धि होगी। । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तथा 25 तारीख उत्तम और परिणाम मूलक हैं ।  21 और 22 तारीख को आपके पास धन आने का योग है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है । प्रयास करें ,धन आपके पास अवश्य आएगा । कचहरी के मामलों में उलझने से बचें । छोटी-मोटी दुर्घटनाओं से भी बचें । भाग्य कम साथ देगा । बहनों से प्रेम बढ़ेगा । संतान से सुख प्राप्त होगा ।संतान आपका सहयोग करेगी ।  इस सप्ताह आपको 19 और 20 तारीख को सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । 21 और 22 तारीख को आपकी कई अड़चनें दूर हो सकती हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का प्रतिदिन जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


धनु राशि
यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है । आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । व्यापार में वृद्धि होगी । धन भी सामान्य से अधिक आएगा । भाग्य से थोड़ा कम मिलेगा । पिताजी को कष्ट हो सकता है । शत्रु विनाश को प्राप्त होंगे । आपके संतान को थोड़ा कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख सफलता दायक है । 23 और 24 को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी । 21 और 22 तारीख को आपको कर्जे से मुक्ति मिल सकती है और कचहरी के कार्य में सफलता प्राप्त हो सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गौमाता को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मकर राशि
आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा । कचहरी के कार्यों में आपके लिए सफलता का योग है । व्यापार में उन्नति होगी । अगर आप प्रयास करेंगे तो  आपको  कर्जे से मुक्ति मिल सकती है । माताजी को कष्ट हो सकता है । भाग्य कोई विशेष साथ नहीं देगा । आपके संतान की उन्नति होगी ।इस सप्ताह आपके लिए 19 ,20 और 25 दिसंबर उत्तम फलदायक है । 21 और 22 तारीख को आपके पास धन आने का योग है । 22 , 23 और 24 तारीख को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  हनुमान जी के सामने बैठकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें एवं शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दीपक जलाकर पीपल की सात बार परिक्रमा करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


कुंभ राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है । आपके द्वारा किए गए थोड़े प्रयासों से ही आपको अच्छे धन की प्राप्ति हो सकती है । व्यापार ठीक चलेगा । भाग्य सामान्य है । संतान आपका साथ देगी । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । परीक्षा में सफलता का योग है । कचहरी के कार्य में सफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 तारीख को शासकीय कार्यों में सफलता का योग है । 25 दिसंबर को आपको सभी कार्य सावधानीपूर्वक करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर से निकलने के पहले अपने माता-पिता को प्रणाम करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि
सप्ताह सामान्य रूप से आपके लिए अच्छा है । धन की प्राप्ति की संभावना है । आपके सभी शासकीय कार्य संपन्न हो सकते हैं । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने बॉस का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । आपके कनिष्ठ कर्मचारी भी आपके साथ अच्छा व्यवहार करेंगे । भाग्य भी आपका ठीक-ठाक साथ देगा । धन भी ठीक-ठाक आ सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख सफलता दायक है ।  19 और 20 तारीख को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए ।   21 और 22 तारीख को आपके कुछ कार्य भाग्य के भरोसे हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सूर्य भगवान को प्रातः काल तांबे के पात्र में जल अक्षत और लालपुष्प लेकर सूर्य के मंत्र के साथ जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

दिग्विजय सिंह रहली, उनके भाई लक्ष्मण सिंह खुरई और जयवर्धन सिंह लड़े सुरखी से चुनाव ,जीतेगी बीजेपी▪️राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने किया पलटवार दिग्विजय सिंह पर

दिग्विजय सिंह रहली, उनके भाई लक्ष्मण सिंह खुरई और जयवर्धन सिंह लड़े सुरखी से चुनाव ,जीतेगी बीजेपी

▪️राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने किया पलटवार दिग्विजय सिंह पर




सागर। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रताड़ना को लेकर सागर जिले के दौरे पर आए  और पीड़ितों से मिले। उन्होंने  सागर जिले के तीनो मंत्रियों गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत को जमकर घेरा। इसको लेकर राज्य मंत्री गोविंद राजपूत ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस में अब बची नही है। उन्होंने सागर जिले मंत्रियों वाली सीटो रहली से दिग्विजय सिंह, खुरई से उनके भाई लक्ष्मण सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह को सुरखी सीट से चुनाव लडने की चुनौती दी और कहा की नतीजा भाजपा के पक्ष में रहेगा।
राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि दिग्विजय सिंह एक प्रवासी पक्षी की तरह है। जो चुनाव आते ही दौरा करने लगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने लगे। उन्होंने कहा की यह सही है कि कांग्रेस सरकार में हमेशा विरोधियों को गिन गिनकर निपटाया गया है। भाजपाईयो को प्रताड़ित किया गया है। 

कमलनाथ और दिग्विजय सिंह में जमीन आसमान का अंतर

कांग्रेस से बीजेपी में आए मंत्री गोविंद राजपूत से जब कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की कार्यशैली के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा की कमलनाथ अड़ियल स्वभाव के है। वे झुकते नहीं है। इसी के कारण कांग्रेस का नुकसान हुआ है और उनकी सरकार चली गई।
। वही दिग्विजय सिंह समय के मुताबिक झुकने वाले नेता है। कमलनाथ का कांग्रेसियों और आम जनता से सीधा संपर्क नही रहता। जबकि दिग्वजिय सिंह अभी भी सक्रियता से मिलते है। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

शिवराज सरकार कांग्रेसियों को प्रताड़ित करने में लगी, प्रतिशोध की भावना से कर रही है काम : दिग्विजय सिंह

शिवराज सरकार  कांग्रेसियों को प्रताड़ित करने में लगी, प्रतिशोध की भावना से कर रही है काम : दिग्विजय सिंह

सागर। कांग्रेसियों को  प्रताड़ित किए जाने वाले मामलो में कांग्रेस जनों से मिलने सागर जिले में पहुंचे  पूर्व सीएम  दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में अलग अलग  दलों की सरकार रही है। लेकिन प्रतिशोध की भावना से काम नहीं किया। लेकिन इस दफा की शिवराज सरकार कांग्रेस के प्रति प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है। उनके मकान दुकान तोड़े जा रहे है। झूठे मामला दर्ज किए जा रहे है। आतंक और  भय का माहोल बनाया जा रहा है। कांग्रेस को पूरे प्रदेश  से इस तरह की शिकायते मिली है । जिन पर पार्टी काम कर रही है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह  और पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने आज सागर जिले के बीना, खुरई, सागर और सुरखी क्षेत्र का दौरा किया और पीड़ित कांग्रेसियों से मिले। 

मंत्रियों की शैली को बनाया मुद्दा

दिग्विजय सिंह ने  आज पत्रकारों से चर्चा मे मंत्री गोपाल भार्गव , भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत की शैली के खिलाफ जमकर आरोप लगाए । नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह को घेरते हुए कहा कि पहले में भूपेंद्र सिंह को सज्जन समझता था। लेकिन वे कुछ और ही निकले। उनके विधानसभा क्षेत्र खुरई  में अधिकारी  गुलामों की तरह काम कर रहे । एसडीएम और  एसडीओपी अपने पदों का दायित्व भी नही निभा रहे है। मेरे सीएम के दस साल के कार्यकाल में एक भी उदाहरण बता दे जब मेने भूपेंद्र सिंह को परेशान किया हो। 
उन्होंने कहा कि यही हाल राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के क्षेत्र सुरखी का है। मेरे पास एक मंदिर की जमीन का मामला आया है । यदि कोई मंदिर की जमीन को लेकर कब्जा करेगा तो कांग्रेस लड़ाई लड़ेगी। 
______________

▪️निष्कासित भाजपा नेता राजकुमार धनौरा ने मुलाकात की दिग्विजय सिंह से, साथ में प्रभु सिंह, राजकुमार पचोरी और मुकुल पुरोहित मोजूद
______________

खुरई से लडूंगा चुनाव

पत्रकारों ने पूछा कि खुरई में तो कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो गई और चुनाव कोन लड़ेगा। तो दिग्विजय सिंह ने जवाब दिया कि कांग्रेस में प्रत्याशियों की कोई कमी नहीं है। यदि जरूरत पड़ी तो में खुरई से विधानसभा का चुनाव लडूंगा। 


तिरंगा और  संविधान से कोई लेना देना नही है भाजपा का

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी ने तिरंगा यात्राएं निकाली। उसी तिरंगा को लेकर भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी निकाल रहे है। जिसमे भाजपा सरकार मामले दर्ज करा रही है। सागर जिले में तिरंगा  लेकर निकले कांग्रेसियों पर मामले दर्ज करा दिए गए उनके मकान तोड़े गए। वास्तव में भाजपा का कभी तिरंगा और सविधान से कोई मतलब नही रहा है। संघ के नागपुर कार्यालय में तिरंगा नही धराया गया। 

चीन के मुद्दे पर बोले दिग्विजय सिंह

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने  कहा कि आखिर चीन से पीएम मोदी क्यों डरते है। चीन भारतीय सीमा में घुसा । इसकी सूचना फल आर्मी ने दी । लेकिन कुछ नही कर सके। मोदी सरकार की नीतियों से भारत में चीन को बाजार मिला। आज भारत की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई।
दिग्वजीय सिंह ने कथा वाचक प्रदीप मिश्रा  के बयानों पर कहा कि  कथा वाचको को देव पीठ से राजनेतिक बयान नही देना चाहिए। यह गलत है।

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए विधायक अब वही रहे....दिग्विजय सिंह

कमलनाथ सरकार को तोड़कर भाजपा में शामिल हुए विधायको के कांग्रेस में  अंतरात्मा की आवाज पर वापसी के सवाल पर कहा कि ऊनकी आत्मा की आवाज उन्ही के पास रहे और वही रहे।


जेल में बन्द आरटीआई कार्यकर्ता डा आनंद राय से मिले


पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज आदिवासी नेता डा आनंद राय से मिलने सेंट्रल जेल सागर में मिलने गए । मिलने के बाद उन्होंने कहा कि जेल में  उनके साथ अपराधियों की तरह बर्ताव किया जा रहा है। रतलाम में बिरसा मुंडा की प्रतिमा अनावरण को लेकर जिस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस समय डा आनद राय नही थे। उन्हें झूठा  फंसाया गया है। 
ये रहे मोजूद

दिग्विजय सिंह के  सागर दौरे में पूर्व मंत्री हर्ष यादव, विधायक तरवार सिंह, सुरेंद्र चौधरी, प्रभु सिंह ठाकुर, सुनील जैन, स्वदेश जैन, आनद अहिरवार, रेखा चौधरी, राजकुमार पचोरी, मुकुल पुरोहित, त्रिलोकी कटारे, जिला प्रभारी अवनीश भार्गव, सह प्रभारी अजय दांतरे,  ,संदीप सबलोक, जितेंद्र चावला, सिंटू कटारे,  अखिलेश मोनी केसरवानी,  भूपेंद्र सिंह मोहासा, अखिलेश गौर, रामकुमार पचोरी, कैलाश सिंहई, राकेश राय,  आनंद तोमर , सुरेंद्र सुहाने, शारदा खटीक, माधवी चौधरी, पप्पू गुप्ता, कपिल पचोरी, आनद हेला, जितेंद्र चौधरी, महेश जाटव, सहित आने नेता साथ रहे और मुलाकात की। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive