Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साप्ताहिक राशिफल : 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2022 ता▪️ ज्योतिषाचार्य अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2022 ता
▪️ ज्योतिषाचार्य अनिल पांडेय



जय श्री राम,
महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी ने कहा है
मूक होइ बाचाल पंगु चढइ गिरिबर गहन।
जासु कृपाँ सो दयाल द्रवउ सकल कलि मल दहन॥2॥
अगर आप पर ईश्वर की कृपा है तो आप सब कुछ कर सकते हैं । जो गूंगा है वह बोल सकता है और जो लंगड़ा है पर्वत पर चढ़ सकता है । इस सप्ताह अर्थात 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2022 तदनुसार विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के पौष कृष्ण पक्ष की एकादशी से पौष शुक्ल पक्ष की द्वितीया तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल  अर्थात ईश्वर की कृपा के बारे में आपको बताने का  मैं पंडित अनिल कुमार पाण्डेय प्रयास कर रहा हूं। आप सभी को मेरा नमस्कार।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा तुला राशि में रहेगा ।वृश्चिक और धनु राशि से गोचर करता हुआ 24 दिसंबर को 6 बज के 39 मिनट रात अंत से मकर राशि में प्रवेश करेगा ।
इस सप्ताह सूर्य , शुक्र, बुध , धनु राशि में रहेंगे ।मंगल वृष राशि में वक्री रहेंगे । गुरु मीन राशि में रहेंगे । शनि मकर राशि में रहेंगे और राहु मेष राशि में गोचर करेंगे।
आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।


मेष राशि
इस सप्ताह आपके ऊपर ईश्वर की कृपा की वर्षा हो सकती है बशर्ते आप भी प्रयास करें। कार्यालय में आपकी स्थिति पहले से अच्छी हो सकती है ।भाई बहनों से संबंध अच्छा रहेगा । धन आने का योग है । सुख में वृद्धि होगी । माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । माता जी के  गर्दन और कमर में पीड़ा हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तथा 25 दिसंबर उत्तम और सफलता दायक है । 21 और 22 को आपको सावधानी से कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है मंगलवार है।

वृष राशि
इस सप्ताह आपके लिए सफलता दायक ग्रह शनि है । शनि की मदद से आप कई कार्यों को सफलतापूर्वक कर सकते हैं । दुर्घटनाओं से सावधान रहने का प्रयास करें । धन आने का उत्तम योग है । भाई बहनों से संबंध उत्तम रहेंगे । माता और पिता जी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । इस सप्ताह आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए  अद्भुत है । उनके सभी कार्य संपन्न होंगे । अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह  उत्तम है । उनके पास  विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंधों को बढ़ाने के लिए भी यह सप्ताह उचित है । गलत रास्ते से धन आ सकता  है ।  कचहरी में विजय की उम्मीद है ।  शत्रु पराजित होंगे । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 दिसंबर फलदाई है । 21 ,22,और 25 दिसंबर को आपको सावधान रखकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को  शनि देव के मंदिर में जाकर उनकी पूजा-अर्चना करें । उन पर तेल चढ़ाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कर्क राशि
आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है ।आपके शत्रु का विनाश होगा । व्यवसाय में लाभ होगा । कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी । भाग्य आपका साथ देगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी है, परंतु माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । धन कम आएगा । छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में बाधा पड़ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तथा 25 दिसंबर उत्तम और प्रभावशाली हैं ।  23 और 24  दिसंबर को आपको सावधानी से कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 5 बार हनुमान चालीसा का जाप करें। सपा का शुभ दिन सोमवार है।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके संतान की उन्नति होगी । संतान का आप को पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।  भाग्य से आपको बहुत कम लाभ प्राप्त होगा ।  दुर्घटनाओं से आप बचेंगे । इस सप्ताह आपको 25 दिसंबर को सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए ।  21 और 22 तारीख को आपके सुख में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगल देव की शांति का उपाय किसी योग्य ब्राह्मण से  कराएं । सप्ताह का शुभ दिन  बृहस्पतिवार है।


कन्या राशि
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए उत्तम है ।आपके लिए भी ठीक-ठाक है । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा आएगी । आपके पेट में तकलीफ हो सकती है । भाग्य आपका साथ देगा । अगर आप इलेक्शन लड़ रहे हैं तो उसमें आप जीत सकते हैं ।जनता का आपको साथ मिलेगा । आपके सुख में वृद्धि होगी । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक रहेगा । कोई दुर्घटना हो सकती है । आपको सावधान रहना चाहिए ।  23 और 24 तारीख उत्तम और  परिणाम दायक है । 21 और 22 तारीख को आपके भाई बहनों के साथ आपकी विशेष वार्तालाप हो सकती है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


तुला राशि
इस सप्ताह आपके पराक्रम में वृद्धि होगी । व्यापार उत्तम चलेगा ।  क्रोध की मात्रा भी बढ़ सकती है । भाग्य पूर्ण साथ देगा । पेट के रोगों से मुक्ति मिलेगी । कार्यालय में प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।  पिताजी के स्वास्थ्य में वृद्धि होगी। । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तथा 25 तारीख उत्तम और परिणाम मूलक हैं ।  21 और 22 तारीख को आपके पास धन आने का योग है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है । प्रयास करें ,धन आपके पास अवश्य आएगा । कचहरी के मामलों में उलझने से बचें । छोटी-मोटी दुर्घटनाओं से भी बचें । भाग्य कम साथ देगा । बहनों से प्रेम बढ़ेगा । संतान से सुख प्राप्त होगा ।संतान आपका सहयोग करेगी ।  इस सप्ताह आपको 19 और 20 तारीख को सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । 21 और 22 तारीख को आपकी कई अड़चनें दूर हो सकती हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का प्रतिदिन जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


धनु राशि
यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है । आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । व्यापार में वृद्धि होगी । धन भी सामान्य से अधिक आएगा । भाग्य से थोड़ा कम मिलेगा । पिताजी को कष्ट हो सकता है । शत्रु विनाश को प्राप्त होंगे । आपके संतान को थोड़ा कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख सफलता दायक है । 23 और 24 को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी । 21 और 22 तारीख को आपको कर्जे से मुक्ति मिल सकती है और कचहरी के कार्य में सफलता प्राप्त हो सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गौमाता को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मकर राशि
आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा । कचहरी के कार्यों में आपके लिए सफलता का योग है । व्यापार में उन्नति होगी । अगर आप प्रयास करेंगे तो  आपको  कर्जे से मुक्ति मिल सकती है । माताजी को कष्ट हो सकता है । भाग्य कोई विशेष साथ नहीं देगा । आपके संतान की उन्नति होगी ।इस सप्ताह आपके लिए 19 ,20 और 25 दिसंबर उत्तम फलदायक है । 21 और 22 तारीख को आपके पास धन आने का योग है । 22 , 23 और 24 तारीख को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  हनुमान जी के सामने बैठकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें एवं शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दीपक जलाकर पीपल की सात बार परिक्रमा करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


कुंभ राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है । आपके द्वारा किए गए थोड़े प्रयासों से ही आपको अच्छे धन की प्राप्ति हो सकती है । व्यापार ठीक चलेगा । भाग्य सामान्य है । संतान आपका साथ देगी । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । परीक्षा में सफलता का योग है । कचहरी के कार्य में सफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 तारीख को शासकीय कार्यों में सफलता का योग है । 25 दिसंबर को आपको सभी कार्य सावधानीपूर्वक करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर से निकलने के पहले अपने माता-पिता को प्रणाम करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि
सप्ताह सामान्य रूप से आपके लिए अच्छा है । धन की प्राप्ति की संभावना है । आपके सभी शासकीय कार्य संपन्न हो सकते हैं । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने बॉस का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । आपके कनिष्ठ कर्मचारी भी आपके साथ अच्छा व्यवहार करेंगे । भाग्य भी आपका ठीक-ठाक साथ देगा । धन भी ठीक-ठाक आ सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख सफलता दायक है ।  19 और 20 तारीख को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए ।   21 और 22 तारीख को आपके कुछ कार्य भाग्य के भरोसे हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सूर्य भगवान को प्रातः काल तांबे के पात्र में जल अक्षत और लालपुष्प लेकर सूर्य के मंत्र के साथ जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

दिग्विजय सिंह रहली, उनके भाई लक्ष्मण सिंह खुरई और जयवर्धन सिंह लड़े सुरखी से चुनाव ,जीतेगी बीजेपी▪️राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने किया पलटवार दिग्विजय सिंह पर

दिग्विजय सिंह रहली, उनके भाई लक्ष्मण सिंह खुरई और जयवर्धन सिंह लड़े सुरखी से चुनाव ,जीतेगी बीजेपी

▪️राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने किया पलटवार दिग्विजय सिंह पर




सागर। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रताड़ना को लेकर सागर जिले के दौरे पर आए  और पीड़ितों से मिले। उन्होंने  सागर जिले के तीनो मंत्रियों गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत को जमकर घेरा। इसको लेकर राज्य मंत्री गोविंद राजपूत ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस में अब बची नही है। उन्होंने सागर जिले मंत्रियों वाली सीटो रहली से दिग्विजय सिंह, खुरई से उनके भाई लक्ष्मण सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह को सुरखी सीट से चुनाव लडने की चुनौती दी और कहा की नतीजा भाजपा के पक्ष में रहेगा।
राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि दिग्विजय सिंह एक प्रवासी पक्षी की तरह है। जो चुनाव आते ही दौरा करने लगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने लगे। उन्होंने कहा की यह सही है कि कांग्रेस सरकार में हमेशा विरोधियों को गिन गिनकर निपटाया गया है। भाजपाईयो को प्रताड़ित किया गया है। 

कमलनाथ और दिग्विजय सिंह में जमीन आसमान का अंतर

कांग्रेस से बीजेपी में आए मंत्री गोविंद राजपूत से जब कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की कार्यशैली के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा की कमलनाथ अड़ियल स्वभाव के है। वे झुकते नहीं है। इसी के कारण कांग्रेस का नुकसान हुआ है और उनकी सरकार चली गई।
। वही दिग्विजय सिंह समय के मुताबिक झुकने वाले नेता है। कमलनाथ का कांग्रेसियों और आम जनता से सीधा संपर्क नही रहता। जबकि दिग्वजिय सिंह अभी भी सक्रियता से मिलते है। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

शिवराज सरकार कांग्रेसियों को प्रताड़ित करने में लगी, प्रतिशोध की भावना से कर रही है काम : दिग्विजय सिंह

शिवराज सरकार  कांग्रेसियों को प्रताड़ित करने में लगी, प्रतिशोध की भावना से कर रही है काम : दिग्विजय सिंह

सागर। कांग्रेसियों को  प्रताड़ित किए जाने वाले मामलो में कांग्रेस जनों से मिलने सागर जिले में पहुंचे  पूर्व सीएम  दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में अलग अलग  दलों की सरकार रही है। लेकिन प्रतिशोध की भावना से काम नहीं किया। लेकिन इस दफा की शिवराज सरकार कांग्रेस के प्रति प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है। उनके मकान दुकान तोड़े जा रहे है। झूठे मामला दर्ज किए जा रहे है। आतंक और  भय का माहोल बनाया जा रहा है। कांग्रेस को पूरे प्रदेश  से इस तरह की शिकायते मिली है । जिन पर पार्टी काम कर रही है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह  और पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने आज सागर जिले के बीना, खुरई, सागर और सुरखी क्षेत्र का दौरा किया और पीड़ित कांग्रेसियों से मिले। 

मंत्रियों की शैली को बनाया मुद्दा

दिग्विजय सिंह ने  आज पत्रकारों से चर्चा मे मंत्री गोपाल भार्गव , भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत की शैली के खिलाफ जमकर आरोप लगाए । नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह को घेरते हुए कहा कि पहले में भूपेंद्र सिंह को सज्जन समझता था। लेकिन वे कुछ और ही निकले। उनके विधानसभा क्षेत्र खुरई  में अधिकारी  गुलामों की तरह काम कर रहे । एसडीएम और  एसडीओपी अपने पदों का दायित्व भी नही निभा रहे है। मेरे सीएम के दस साल के कार्यकाल में एक भी उदाहरण बता दे जब मेने भूपेंद्र सिंह को परेशान किया हो। 
उन्होंने कहा कि यही हाल राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के क्षेत्र सुरखी का है। मेरे पास एक मंदिर की जमीन का मामला आया है । यदि कोई मंदिर की जमीन को लेकर कब्जा करेगा तो कांग्रेस लड़ाई लड़ेगी। 
______________

▪️निष्कासित भाजपा नेता राजकुमार धनौरा ने मुलाकात की दिग्विजय सिंह से, साथ में प्रभु सिंह, राजकुमार पचोरी और मुकुल पुरोहित मोजूद
______________

खुरई से लडूंगा चुनाव

पत्रकारों ने पूछा कि खुरई में तो कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो गई और चुनाव कोन लड़ेगा। तो दिग्विजय सिंह ने जवाब दिया कि कांग्रेस में प्रत्याशियों की कोई कमी नहीं है। यदि जरूरत पड़ी तो में खुरई से विधानसभा का चुनाव लडूंगा। 


तिरंगा और  संविधान से कोई लेना देना नही है भाजपा का

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी ने तिरंगा यात्राएं निकाली। उसी तिरंगा को लेकर भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी निकाल रहे है। जिसमे भाजपा सरकार मामले दर्ज करा रही है। सागर जिले में तिरंगा  लेकर निकले कांग्रेसियों पर मामले दर्ज करा दिए गए उनके मकान तोड़े गए। वास्तव में भाजपा का कभी तिरंगा और सविधान से कोई मतलब नही रहा है। संघ के नागपुर कार्यालय में तिरंगा नही धराया गया। 

चीन के मुद्दे पर बोले दिग्विजय सिंह

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने  कहा कि आखिर चीन से पीएम मोदी क्यों डरते है। चीन भारतीय सीमा में घुसा । इसकी सूचना फल आर्मी ने दी । लेकिन कुछ नही कर सके। मोदी सरकार की नीतियों से भारत में चीन को बाजार मिला। आज भारत की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई।
दिग्वजीय सिंह ने कथा वाचक प्रदीप मिश्रा  के बयानों पर कहा कि  कथा वाचको को देव पीठ से राजनेतिक बयान नही देना चाहिए। यह गलत है।

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए विधायक अब वही रहे....दिग्विजय सिंह

कमलनाथ सरकार को तोड़कर भाजपा में शामिल हुए विधायको के कांग्रेस में  अंतरात्मा की आवाज पर वापसी के सवाल पर कहा कि ऊनकी आत्मा की आवाज उन्ही के पास रहे और वही रहे।


जेल में बन्द आरटीआई कार्यकर्ता डा आनंद राय से मिले


पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज आदिवासी नेता डा आनंद राय से मिलने सेंट्रल जेल सागर में मिलने गए । मिलने के बाद उन्होंने कहा कि जेल में  उनके साथ अपराधियों की तरह बर्ताव किया जा रहा है। रतलाम में बिरसा मुंडा की प्रतिमा अनावरण को लेकर जिस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस समय डा आनद राय नही थे। उन्हें झूठा  फंसाया गया है। 
ये रहे मोजूद

दिग्विजय सिंह के  सागर दौरे में पूर्व मंत्री हर्ष यादव, विधायक तरवार सिंह, सुरेंद्र चौधरी, प्रभु सिंह ठाकुर, सुनील जैन, स्वदेश जैन, आनद अहिरवार, रेखा चौधरी, राजकुमार पचोरी, मुकुल पुरोहित, त्रिलोकी कटारे, जिला प्रभारी अवनीश भार्गव, सह प्रभारी अजय दांतरे,  ,संदीप सबलोक, जितेंद्र चावला, सिंटू कटारे,  अखिलेश मोनी केसरवानी,  भूपेंद्र सिंह मोहासा, अखिलेश गौर, रामकुमार पचोरी, कैलाश सिंहई, राकेश राय,  आनंद तोमर , सुरेंद्र सुहाने, शारदा खटीक, माधवी चौधरी, पप्पू गुप्ता, कपिल पचोरी, आनद हेला, जितेंद्र चौधरी, महेश जाटव, सहित आने नेता साथ रहे और मुलाकात की। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

नगरीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियो का प्रशिक्षण और संवाद 19 दिसम्बर को भोपाल में: मंत्री भूपेन्द्र सिंह

नगरीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियो का प्रशिक्षण और संवाद 19 दिसम्बर को भोपाल में:  मंत्री  भूपेन्द्र सिंह


सागर 17 दिसम्बर, 2022
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि 19 दिसंबर को बहुप्रतीक्षित प्रशिक्षण और संवाद का कार्यक्रम होने जा रहा है। दो चरणों में हुए चुनाव में कुल 394 नगरीय निकायों में आप सभी जनप्रतिनिधि निर्वाचित होकर आए हैं। निर्वाचन में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को भी सुनिश्चित किया गया है। मेरा अनुरोध है कि आप सभी लोग 19 दिसंबर को भोपाल पधारें। यह एक संगम होगा, जिसमें नगरीय विकास की रूपरेखा, उसकी प्राथमिकताएँ और आपके लक्ष्यों पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम में विकास के नए सोपान लिखे जा सकेंगे, तथा प्रशिक्षण के माध्यम से एक-दूसरे से सीखना और प्रेरणा पाना भी संभव हो सकेगा।
मंत्री श्री सिंह ने कटनी से वीडियो कॉफ्रेंसिंग से सभी नगरीय निकायों से अधिकारियों से चर्चा की।


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अपने वार्ड एवं निकाय मैं बेहतर नागरिक सुविधाओं का विस्तार करना आप लोगों का लक्ष्य होगा और यह आपकी चुनौती भी है। नगर राज्य के विकास का इंजन होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति अपनी संभावनाएँ तलाशने के लिए शहर आता है। यहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं। इसीलिए नगरीय योजनाओं और नगरीय विकास का क्रियान्वयन लगातार एक चुनौती पूर्ण कार्य रहा है।
विगत 15 वर्षों से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के  मार्गदर्शन में हमने विकास को एक नया आयाम दिया है। मुख्यमंत्री ने नगरीय विकास को सदेव अपनी प्रथम प्राथमिकताओं में रखा है, तथा इसके लक्ष्य को प्राप्त करने में किसी भी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ी है। हमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नगरीय विकास को नए आयाम मिले हैं। स्मार्ट सिटी,अमृत मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन ने शहरी परिदृश्य को पूर्ण रूप से परिवर्तित कर दिया है। अब हमारे शहर समस्या से ज्यादा संभावनाओं को जन्म देने वाले बन गए हैं। मध्य प्रदेश सभी प्रमुख योजनाओं में देश के  प्रथम तीन स्थानों पर रहा है। यह मुख्यमंत्री की अभिप्रेरणा पर आप सभी लोगों के साथ और विश्वास से संभव हो सका है।
श्री सिंह ने कहा कि राज्य शासन ने शहरों में रहने वाले नागरिकों को उनकी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से अनेक नई पहल की है, जिसमें ऑटोमेटेड बिल्डिंग परमीशन, बेहतर राजस्व प्रबंधन हेतु डबल एंट्री अकाउंटिंग सिस्टम, ई-पालिका प्लेटफार्म से सभी प्रकार की नागरिक सुविधाओं के प्रदाय करना आदि प्रमुख हैं। लोगों को असुविधा न हो इस बात को दृष्टिगत रखते हुए अनाधिकृत कॉलोनियों को विकसित करना हमने अपनी प्राथमिकता में रखा है। प्रावधानों में भी आवश्यकता अनुसार संशोधन विगत वर्ष किए गए हैं। हमें प्रदेश की प्रगति के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है और आपके के माध्यम से हम प्रदेश की जनता को ना केवल नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करा सकेंगे बल्कि शहरों का विकास का एक नया माडल बनायेंगे। हमारी कोशिस है कि निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों को अधिकार संपन्न बनाया जाय। उन्होंने कहा कि सुझाव लिखकर जरूर लायें। ऐसी कार्यशाला इसके बाद भी आयोजित की जायेंगी।

प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीरज मण्डलोई ने कहा कि कार्यशाला सह सम्मेलन में आपके सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जायेगा। साथ ही आपके सुझावों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा सकेंगे। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव ने कहा कि कार्यशाला में सुझाव पेटी भी रखी जायेगी, जिसमें जन-प्रतिनिनिधि अपने लिखित सुझाव डाल सकेंगे। उन्होंने कहा कि जन-प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण प्रशासन अकादमी में भी कराया जायेगा। उन्होंने व्यवस्था के संबंध में भी जरूरी निर्देश दिये।


नगर निगम महापौर और सदस्यो ने सुना सागर में

सागर में कलेक्टर सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास  मंत्री माननीय  भूपेंद्र सिंह द्वारा प्रदेश के संबोधन को नगरीय निकाय प्रतिनिधियों  ने सुना। 
बैठक में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी,  नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार, स्वास्थ्य समिति सभापति  शैलेश केशरवानी नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का भव्य मंदिर एवं मंगल भवन का भूमि पूजन किया केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने

वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का भव्य मंदिर एवं मंगल भवन का भूमि पूजन किया  केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने

 
सागर 17 दिसम्बर 2022।
केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शनिवार को विकासखड राहतगढ के ग्राम किटुआ में बावना नदी के पुल के पास वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के भव्य मंदिर एवं मंगल भवन के निर्माण का भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक बड़ा मलहरा एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी, वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्री राहुल सिंह लोधी, जबेरा विधायक श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधा लोधी समाज महासभा श्री रामगोपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत और बडी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि जब हम रानी अंवतीबाई को याद करते है तो हमारा बेटियों, बहुओं, माताओं, बहनों के सामर्थ पर भरोसा बढना चाहिए। उन्होंने कहा कि लगभग 160 साल पहले लोधी समाज में वो लोग थे।  जिनकी 25 साल की बहू-बेटी ने अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी थी। बलिदान की परम्परा को आगे बढाया था। कहते है कि उनसे अच्छी घुड़सवारी कोई नहीं कर सकता था। उनसे अच्छी तलवार कोई नहीं चला सकता था। अंग्रेज जब दो बार उनसे परास्त हुए तो मुखबरी की गई कि उनको मारा कैसे जाए। पता चला कि जब तक उनके शरीर पर बख्तर है उन्हें कोई मार नहीं सकता।

अंग्रेजों ने अकाल के समय टैक्स बढाना चाहा इस बात को लेकर अंग्रेजों के साथ लडाई हुई। वे अपनी रियाया को परेषान होते नहीं देखना चाहती थी। केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने मूर्तियां लगाने की अपेक्षा महापुरूषों के बताए रास्ते पर चलने को ज्यादा उपयुक्त बताया। उन्होंने कहा कि महापुरूषों की मूर्तियां सरकार की मदद के वजाय लोगों की ओर से लगनी चाहिए। उन्होंने रानी अंबतीबाई के बताए आदर्ष पर चलने का आव्हान किया। श्री पटेल ने कहा कि समाज का तय करना होगा उसे वैषाखी चाहिए या सीढी। यदि वैषाखी मिलेगी तो जिंदगी कट जाएगी और सीढी मिलेगी तो आगे चढोगे। उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि अपने बच्चों की अच्छी षिक्षा दीक्षा , खेल कूद पर विषेष ध्यान दे जिससे ये बच्चे आगे बढ सकें।


केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जिक्र करते हुए कहा कि यदि वाजपेई नहीं होते तो आज गांव-गांव तक सडक नहीं पहुंच पाती। इसी तरह प्रधानमंत्री मोदी के कारण आज किसान तक सम्माननिधि पहुंची है और लूट रूकी है।उन्होंने लोगों से कहा कि अपने बच्चों को नषा से दूर रखे। नषा अनेक बुराईयों को जन्म देता है। जो लोग नषा करते है। वे प्रगति की दौड़ में पीछे रह जाते है।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविद सिंह राजपूत ने कहा कि रानी अंवतीबाई की घोडे पर सवार प्रतिमा के लिए 5 लाख रू. की राषि दी जाएगी। राजघाट बांध का नाम रानी अंवतीबाई के नाम पर रखे जाने की पहल की जाएगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने 3 संकल्प लिए थे। हर गांव में सडक, हर गांव में स्कूल और हर घर में नल जल योजना के जरिये टोटी से पेय जल मिले ताकि माताओं बहनों को पेय जल के लिए घर से बाहर न जाने पडे़। आज ऐसा काई भी गांव नहीं है जहां सडक न बनी हो। आज से 25 साल पहले गांव में जाने के लिए घुटने-घुटने कीचड मे चलना होता था। हर गांव में स्कूल है और नल जल योजना पर तेजी से काम चल रहा है।  ग्रामीणजनों को उनके मकान का स्वामित्व देने के लिए स्वामित्व योजना के तहत अधिकार पत्र दिए जाएगे। जिससे वे अपने मकान पर बैंक लोन एवं अन्य सुविधाओं का लाभ आदि ले सकेंगे। राजस्व मंत्री ने कहा कि रानी अंवतीबाई का मंदिर एवं मंगल भवन के लिए करीब 30 लाख रू. की राषि स्वीकृत की गई है। काम शुरू हो जाने पर यदि 20-25 लाख की आवष्यकता और होगी तो राषि उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी 25 दिसबंर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें 60 साल से अधिक वर्ष के किसानों का सम्मान किया जाएगा।

कार्यक्रम में बताया गया कि कहीं पर भी रानी अंवतीबाई के नाम पर बनने वाला पहला मंदिर ग्राम किटुआ में होगा।
कार्यक्रम को बड़ा मलहरा एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी, वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्री राहुल सिंह लोधी, जबेरा विधायक श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधा लोधी समाज महासभा श्री रामगोपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डॉ. रामस्वरूप सिंह , देवेन्द्र फुसकेले, भगवान सिंह , लोकमान्य सिंह, संतोष सिंह अन्य जनप्रतिनिधि और समाज के लोग उपस्थित थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

महाप्रसादी कार्यक्रम में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने रसोई घर में स्वयं बनाया प्रसाद▪️कन्याओं का पूजन किया, ब्राह्मणों का तिलक कर लिया आशीर्वाद

महाप्रसादी कार्यक्रम में मंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने रसोई घर में स्वयं बनाया प्रसाद
▪️कन्याओं का पूजन किया, ब्राह्मणों का तिलक कर लिया आशीर्वाद


खुरई। खुरई के भैरव बाबा मंदिर गुलाबरा बगीचा में आयोजित 7 दिवसीय भागवत कथा का विगत दिवस पारंपरिक रूप से समापन किया गया। पूज्य संत श्री कमल किशोर नागर जी के श्रीमुख से चल रही श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान एवं प्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य स्थानों से आए कथा श्रवणकर्ताओं, समस्त आत्मीय बंधु-बांधव को महाप्रसादी कार्यक्रम में सपरिवार आमंत्रित किया। फल स्वरूप शुक्रवार को आयोजित महाप्रसादी कार्यक्रम में करीब 2 लाख श्रद्धालुओं ने प्रसादी पाकर धर्मलाभ अर्जित किया। 



 शुक्रवार 16 दिसम्बर को प्रातः 10बजे से भव्य पंडाल में महाप्रसादी कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कन्याओं का पूजन एवं ब्राह्मणों का पूजन कर उनका तिलक किया और आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम स्थल गुलाबरा बगीचा में किए गए महाप्रसादी आयोजन में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह एवं धर्मपत्नी श्रीमती सरोज सिंह ने श्रद्धालुओं को प्रसादी परोसी। इस अवसर पर मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने रसोईघर में जाकर प्रसादी बनाने में भी योगदान दिया। महाप्रसादी ग्रहण करने खुरई सहित ग्रामीण क्षेत्र से विशाल जन समुदाय ने उमड़ा। महाप्रसादी कार्यक्रम संध्याकाल के बाद भी निरंतर चलता रहा। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

RAHLi : 60 ग्रामों में नल जल योजना में नही हुआ काम शुरू, ठेकेदार और एजेंसी टर्मिनेट▪️मंत्री गोपाल भार्गव ने की नल जल योजना की समीक्षा


RAHLi : 60 ग्रामों में नल जल योजना में नही हुआ काम शुरू, ठेकेदार और एजेंसी टर्मिनेट
▪️मंत्री गोपाल भार्गव ने की नल जल योजना की समीक्षा

सागर : 16 दिसम्बर 2022।  मजरे, टोलों को भी नल जल योजना का लाभ दिया जाएगा। ग्राम सरपंच, सचिव ईमानदारी व निष्पक्षता के साथ जांच कर नल जल योजना प्रारंभ  करे ।उक्त निर्देश लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली में आयोजित नल जल योजना की समीक्षा बैठक में संबंधित जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से वन टू वन चर्चा करते हुए दिए।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे  सीईओ श्री राजेश पटेरिया ,ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, नल जल योजना का काम करने वाली एजेंसी के पदाधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि नल जल योजना की सरपंच और साचिव लगातार मॉनिटरिंग करे। जिससे सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय-सीमा में पूरे हो सकें। उन्होंने कहा कि जहां पानी के स्रोत नहीं है, वहां निर्मल नील योजना के माध्यम से कुएं तैयार किए जाएं। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन डालने के बाद सड़क का रेस्टोरेशन गुणवत्तापूर्ण किया जावे। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से हर घर में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी ग्राम में कोई समस्या है तो उसे तत्काल मेरे एवं कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करें, जिससे उनका निराकरण किया जा सके।


 समीक्षा बैठक में आए 60 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, सहायक सचिव, नल जल योजना के माध्यम से कार्य कर रहे कांट्रेक्टर से एक-एक करके कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई एवं उनके निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा  कि नल जल योजना के कार्य में लगे सभी संबंधित अधिकारी कार्यों की वास्तविक स्थिति का मौका पर मुआयना करें एवं प्रगति की जानकारी प्रस्तुत करें ।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि नल जल योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि नल जल योजना का समय पर काम नहीं करने वाली एजेंसी को टर्मिनेट किया जाएगा। उन्होंने आज समीक्षा बैठक में ही अनेक एजेंसियों को तत्काल टर्मिनेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नल जल योजना के माध्यम से प्रत्येक घर में पाइप लाइन, नल, टोटी के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर कार्य की प्रगति की समीक्षा करें एवं साथ में निरीक्षण कर समस्याओं का निराकरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ही करें। आवश्यकता होती है तो तत्काल समस्याओं की सूची बनाकर प्रस्तुत करें, जिससे उनका निराकरण किया जा सके।
  कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी कार्यों में प्रमुख रूप से टंकी, पाइप लाइन, टोटी एवं सड़क का पुनर्निर्माण की क्वालिटी प्रमुख रूप से चेक करें। उन्होंने कहा कि नल जल योजना का कार्य आपका अपना कार्य है। इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ पूर्ण कराएं। कलेक्टर श्री आर्य द्वारा  60 ग्रामों में एकल समूह नल योजना में कोई भी कार्य प्रारंभ नहीं होने के कारण संबंधित कांट्रेक्टर, एजेंसी को तत्काल टर्मिनेट करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सागर को दिए गए।
कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि जहां भी कार्यों में पुनरीक्षण की आवश्यकता है, उसे सात दिवस में बनाकर प्रस्तुत करें, जिससे पुनरीक्षण की रिपोर्ट वरिष्ठ कार्यालय में प्रस्तुत की जा सके और अनुमति प्राप्त हो सके। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योति पटेल, संतोष पटेल, सुश्री रानी पटेल ,श्रीमती अनीता पटेल, श्रीमती रश्मि सुरेश कपासिया, श्री श्वेतांक चौरसिया, श्री संदीप तिवारी, विद्युत कंपनी के अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

फायर सेफ्टी प्रमाण-पत्र जारी करने के संबंध में नए दिशा-निर्देश जारी :मंत्री भूपेंद्र सिंह

फायर सेफ्टी प्रमाण-पत्र जारी करने के संबंध में  नए दिशा-निर्देश जारी :मंत्री भूपेंद्र सिंह




सागर 16 दिसम्बर, 2022।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि अग्निशमन प्राधिकारियों द्वारा फायर सेफ्टी के संबंध में जारी किये जाने वाले प्रोविजनल अनापत्ति प्रमाण-पत्र के संबंध में पूर्व के सभी दिशा-निर्देशों को अधिक्रमित करते हुए नये निर्देश जारी कर दिये गये हैं। नगर निगमों के लिये आयुक्त नगर पालिक निगम, नगर पालिका एवं नगर परिषद के लिये संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास, ग्रामीण क्षेत्रों के लिये कलेक्टर और छावनी परिसर क्षेत्र जबलपुर, महू, मुरार, पचमढ़ी एवं सागर के लिये अधिशासीय अधिकारी को अग्निशमन प्राधिकारी घोषित किया गया है। साथ ही एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत संबंधी शहरी क्षेत्र के प्रकरणों के लिये कलेक्टर को सक्षम प्राधिकारी घोषित किया गया है।
भवनों में अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रावधानों की अनिवार्यता
राष्ट्रीय भवन संहिता के तहत 15 मीटर से ऊँचे सभी भवन, एक तल पर 500 स्क्वायर-मीटर से अधिक निर्मित क्षेत्रफल वाले समस्त भवन (आवासीय एवं धार्मिक तथा सामुदायिक भवनों को छोड़कर) कोई भी होटल/अस्पताल, जिसमें 50 से अधिक पलंग हो, को अग्नि सुरक्षा प्रमाण-पत्र प्राप्त करना अनिवार्य होगा। पचास से कम पलंग वाले अस्पताल/होटल स्वयं नियमानुसार पंजीकृत फायर इंजीनियर का प्रमाणीकरण करेंगे तथा संचालन के लायसेंस के समय सक्षम अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। अनुमोदित सेफ्टी प्लान के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने के बाद ऊर्जा विभाग के नियमों के तहत जारी विद्युत सुरक्षा प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के बाद भवन के लिये फायर सर्टिफिकेट जारी किया जायेगा, जिसकी अवधि 3 वर्ष रहेगी। पूर्व से निर्मित भवनों के लिये अग्नि शमन अधिकारी द्वारा आवेदन प्राप्ति के एक माह के भीतर फायर प्लान का अनुमोदन किया जाएगा। निर्धारित 2 माह के समयावधि में यदि भवन स्वामी/भवन संचालक द्वारा फायर प्लान तैयार कर अग्नि शमन प्राधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो विलंबित समय के लिये प्रति दिन 500 रूपये की दर से तथा जो कि एक वर्ष के बाद एक हजार रूपये प्रति दिन की दर से दंड देय होगा।

शुल्क हुआ निर्धारित

फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट देने के लिये शुल्क निर्धारण कर दिया गया है। आवासीय तथा शैक्षणिक भवन के लिये 2 हजार रूपये प्रथम 500 वर्ग मीटर के निर्मित क्षेत्र के लिये तथा 500 वर्ग मीटर से अधिक निर्मित क्षेत्रफल के लिये 2 रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर से शुल्क लगेगा। अन्य भवनों के लिये 5 हजार रूपये प्रथम 500 वर्ग मीटर के निर्मित क्षेत्र के लिये तथा 500 वर्ग मीटर से अधिक निर्मित क्षेत्रफल के लिये 5 रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर से शुल्क देना होगा। प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 30 जून तक निर्धारित प्रपत्र में अग्नि शमन ऑडिट रिपोर्ट, अग्नि शमन प्राधिकारी को प्रस्तुत करनी होगी।
फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट का नवीनीकरण
फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट की 3 वर्ष की अवधि समाप्त होने के 2 माह पहले सर्टिफिकेट के नवीनीकरण के लिये आवेदन करना होगा। नवीनीकरण आगामी 3 वर्ष के लिये किया जा सकेगा। समस्त अग्नि शमन प्राधिकारी अपने क्षेत्रांन्तर्गत, जहाँ फायर ऑफिसर पदस्थ नहीं है, वहाँ निकाय के ही किसी तकनीकी अधिकारी को अस्थायी रूप से फायर ऑफिसर का प्रभार देंगे, जो भवन/स्थल का निरीक्षण कर सकेगा। इसी प्रकार समस्त अग्नि शमन प्राधिकारी फायर संबंधी व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करने एवं प्रमाण-पत्रों के संबंध में तकनीकी मार्गदर्शन देने के लिये योग्यताधारी/अनुज्ञप्तिधारी अग्नि शमन इंजीनियर की सेवाएँ ले सकेंगे। आवश्यक होने पर संविदा नियुक्ति भी दी जा सकती है। फायर ऑफिसर द्वारा ऐसे भवन, जिनकी फायर ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है, उनकी मासिक समीक्षा की जाए। न्यूनतम 10 प्रतिशत रेन्डम प्रकरणों का औचक निरीक्षण भी किया जाए।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive