SAGAR : पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता 8 से 15 जनवरी तक

SAGAR : पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति राज्य स्तरीय फुटबाल  प्रतियोगिता 8 से 15 जनवरी तक

सागर।  सदर उत्कटा मंदिर में स्वः पं. दीनदयाल उपाध्याय जी प्रतियोगिता की बैठक मुख्य अतिथि प्रदीप लारिया विधायक नरयावली, विशेष अतिथि प्रभुदयाल पटेल प्रदेश मंत्री भाजपा आमंत्रित सौरभ केशरवानी मंडल अध्यक्ष ऑफिसर यादव ग्रामीण मंडल अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष पकंज मुखारया आतित्थ संपंन हुई। बैठक का संचालन करते हुए समिति सचिव बलवंत सिंह राठौर ने बताया कि विगत 24 वर्षो से जिला स्तरिये फुटवाल का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष शानदार 25 वॉ स्व. पं. दीनदयाल उपाध्याय का सिल्वर जुबली 25 वर्ष को राज्य स्तरीय कराने का प्रस्ताव रखा ।जिसका सभी ने एक मत होकर संमर्थन किया।
 प्रदेश मंत्री भाजपा प्रभुदयाल पटेल जी ने कहा कि यह आयोजन 24 वर्षो से आयोजित हो रहा है ।अगर विगत 24 वर्षो कि खेल से जुडी गतिविधियां एवं खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमिओं की भावनाओं को देखते हुए पुस्तिका का विमोचन करने का विचार रखा ।अन्य अतिथिओं ने भी अपने विचार रखें, वैठक के मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक प्रदीप लारिया ने कहां की विगत 24 वर्षो से आयोजन समिति द्वारा यह प्रतियोगिता निरंतर जारी है। यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य समिति द्वारा हो रहा है यकिनन बधाई की पात्र है और मैं आयोजन समिति के सचिव बलवंत राठौर एवं सभी सदस्यों को बधाई देता हूँ, और उन्होंने पूर्ण समर्थन करते हुए इस वर्ष राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करने का सहस्वीकार किया और आयोजन करने की स्वीकृति दी एवं उन्होंने आयोजन समिति से इस आयोजन करने के लिए विजेता टीम को ट्राफी पर्सनल प्रराईज 51000 रूपये नगद एवं उपविजेता टीम को ट्राफी पर्सनल प्राईज एवं 31000 रूपये नगद एवं टीमों को मैन ऑफ द मैच एवं प्रमाण पत्र भी विधायक प्रदीप लारिया द्वारा  दिया जाएगें एवं आयोजन को सफल करने के लिए पूर्ण सहयोग दिया एवं आयोजन सफल हो इसके लिए समिति से सभी व्यवस्थाएं सौपने का दायत्व सौपा। यह प्रतियोगिता 25 वर्ष की शानदार सिल्वर जुवली राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 8 जनवरी से 15 जनवरी तक कजलीवन मैदान सदर नरयावली विधानसभा में आयोजित होगी। जिसका उदघाटन मैंच 8 जनवरी को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। बैठक का संचालन बलवंत सिंह राठौर आभार ऑफिसर यादव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भाजपा ने माना बैठक मुख्य रूप से ओ. पी. शर्मा , गंगाराम चौरसिया सीनियर खिलाड़ी, एम.डी.त्रिपाठी , श्याम सुंदर जी मिश्रा, हरिओम केशरवानी, रामप्रसाद जी विश्वकर्मा, शेखर चौधरी, मोहम्मद हमीद मकरानी, शेख कय्यूम, मोहम्मद नासिर मकरानी, राजेश खटीक, राजेश राठौर, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद हैदर, दविन्दर भाटिया, गुडडा श्रीवास्तव जी, चौहान सिंह राठौर, राजू भाई आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थें। 


Share:

जब भी देश और धर्म की बात आये तो संगठित हो जाओः संत नागर जी


जब भी देश और धर्म की बात आये तो संगठित हो जाओः संत नागर जी


खुरई। सातवें सोपान में आप सभी यह महत्वपूर्ण संदेश लेकर विदा होंगे कि एक दो या चार में टूट कर मत रहो, संगठित होकर रहो। भारत भूमि और हमारे पूर्वजों ने असंगठित होने के बहुत बुरे परिणाम अतीत में होंगे हैं। खुरई, सागर व संपूर्ण देश यदि एक नहीं रहे तो विधर्मी दुश्मन हमें कुचल देंगे। जब भी देश और धर्म की बात आए तो संगठित हो जाओ। यह आह्वान खुरई में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा आयोजन के समापन दिवस पर संत श्री नागर जी ने लाखों श्रद्धालुओं से किया। 

     संत नागर जी ने उदाहरण देते हुए कहा कि घर, चैंका या खेत खलिहान में दो चार चींटियों के निकलने पर कोई ध्यान नहीं देता और कुचलता चला जाता है। लेकिन कहीं चींटियों का पूरा नगरा या झुंड निकल आता है तो सभी उससे बच कर निकलते हैं। इसी तरह हमारे देश,धर्म और आस्थाओं पर आंच आए तो चींटियों के समूह की तरह संगठित होकर निकल पड़ो।  हम दो चार में बट कर रहे तो विधर्मी हमें कूट जाते हैं यह अनुभव हमारे पूर्वजों ने कष्ट भोग कर लिया है। अतः सभी एक रहने की प्रतिज्ञा कर लो। अपने घरों में भी सभी सरल भाव से रहें भेद न पैदा होने दें यही शास्त्रों की शिक्षा है। नागर जी ने कहा कि खून बहाने वाले लोग आंसुओं की कीमत नहीं समझते। जिन्होंने खून ही बहाया है उनका अनुसरण मत करना। 

     संत नागर जी ने कहा कि हमारे शास्त्र गूढ़ार्थ में लिखे गए हैं। शास्त्रों को उनके शाब्दिक अर्थों से सतही निष्कर्ष निकाल कर कथा कहने वाले कथा वाचक भक्तों को उचित मार्ग पर नहीं ले जा रहे। शास्त्रों के गूढ़ अर्थों को समझ कर उनके प्रेरणादायी संदेश ही कथा में सुनाना उचित है और यह भारत भूमि में ही संभव है। उन्होंने कहा कि हमारा देश ज्ञान और शास्त्रों  का भंडार था। विधर्मियों को शास्त्रों के गूढ़ अर्थ समझ नहीं आए और उन्होंने नालंदा, तक्षशिला जैसे हमारे ज्ञान और शास्त्रों के केंद्रों को जला कर नष्ट कर दिया। नालंदा और तक्षशिला विश्वविद्यालयों के शास्त्र भंडारों में लगाई गई आग तीन दिनों तक बुझाई नहीं जा सकी इतने ज्ञान भंडार वहां के पुस्तकालयों में था।

     नागर जी ने कहा कि जिन कुछ विदेशियों में हमारे शास्त्रों को समझने की क्षमता थी वे आज मथुरा, वृंदावन के मंदिरों और वीथिकाओं में गौमुखी, माला लेकर भक्ति, जप और भजन कर रहे हैं। इन विदेशियों ने मोबाइल और टीवी छोड़ कर गौमुखी और माला लेकर हरे राम हरे कृष्ण जप करना आरंभ कर दिया और हमारे देश में बहुतों ने उनकी टाई, पेंट, मोबाइल, टीवी लेकर कुसंस्कारों को ओढ़ लिया। उन्होंने युवाओं से कहा कि मोबाइल से दूर रहो ये वासना और अधर्म की ओर समाज को ले जा रहे हैं। हमारे समाज में अपसंस्कृति इस सीमा तक आ गई है कि यदि हमारे घर परिवार में कोई गौमुखी धारण कर भक्ति, भजन में लग जाए तो उसे ढोंगी कहने लगते हैं,उसका मजाक उड़ाते हैं यहां तक कि धर्म, भक्ति में लगे युवाओं के विवाह संबंधों में अड़चनें आती हैं। नागर जी ने कहा कि हर घर में कम से कम एक सदस्य तो ऐसा होना चाहिए जो धन की कमाई से बड़ी प्रभुनाम की कमाई में लगा हो। दुर्भाग्य है कि हमारे युवा मथुरा वृंदावन में हर सुबह निकलने वाली तीन हजार लोगों की प्रभात फेरी हरे राम हरे कृष्ण कीर्तन के लिए निकलती है उससे प्रेरणा नहीं लेते पर विदेशियों के सूटबूट, टाई से प्रेरणा ले लेते हैं।

     श्री नागर जी ने कहा कि व्यास गादी और धर्मग्रंथों में अब भी इतनी शक्ति हैकि यहां बैठकर अधोगति में पड़ी हुई आत्माओं को भी हम आमंत्रित करके मुक्ति देते हैं। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा निकालने का उद्देश्य यह होता है कि फूल, फल और जल में निवास करने वाली आत्माएं भी कथा में बैठकर  ज्ञान कथाएं शांति से सुनें और मुक्ति को प्राप्त हों। खुरई के कथा मंच पर कलश के नारियल के कई जगह से फट जाने की घटना का रहस्य बताते हुए उन्होंने कहा कि कोविड काल में हजारों लोग बिना सद्गति नहीं पा सके,उनकी क्रिया ,पिंड कुछ नहीं हो सका। ऐसी मृतात्माओं को भी इस कथा के माध्यम से सद्गति मिले यह मेरा प्रयास होता है। नारियल फटना, माला या फूल गिरना यह सभी इसी के संकेत होते हैं। 

     श्री नागर जी ने बताया कि खुरई के बाद उन्होंने सिखों के गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के शहीदी दिवस को ध्यान में रखते हुए 20 से 26 दिसंबर तक आश्रम में कथा आयोजन किया है। इतिहास में विधर्मियों से त्रास और यातनाएं जैसी उन्होंने सहीं उनके निमित्त यह कथा रखी है। उन्होंने कहा कि इस देश की मिट्टी मां है। माता सीता अपने हरम के समय एक मुट्ठी में मिट्टी भर कर ले गई थीं और अशोक वाटिका में इसी मिट्टी को मां कह कर उस पर बैठ गई। रावण जब भी उनके पास आता था तो सीता जी के साथ मिट्टी ही मां स्वरूप में उसे दिखाई देतीं और हर बार उसे लौट जाना पड़ता था।

     संत श्री नागर जी मुख्य यजमान मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के वैराग्य भाव को सुन कर स्वयं भावविभोर हो गये। उन्होंने कहा कि मैंने यजमान जी के भाषण में एक शब्द पर ध्यान दिया जब वे कह रहे थे कि मैं सांसारिकता से जुड़ा हूं और कभी-कभी लगता है कि सब झंझट छोड़कर ईश्वर भक्ति की ओर चला जाऊं। आपके भी अंतर में आता है ऐसा भाव कि यह सब झूठा संसार है सब धरा का धरा रह जाना है बहुत धन है पर एक सुबह अखबार में इस धन के साथ नि लगकर निधन की खबर आ जाती है। तब सिर्फ कीर्ति रह जाती है और श्राद्ध हो जाता है। ऐसे यजमान दुर्लभ मिलते हैं। उन्होंने निर्विघ्न सिंहस्थ संपन्न करा कर पुण्य अर्जित किया है। पूरे यजमान परिवार और क्षेत्र वासियों ने जिस ने निष्ठापूर्वक, एकासन और प्रभु के दास्य भाव से कथा श्रवण किया है। यजमान के परिवार और सागर जिले की जनता का सागर जैसा ही विशाल प्रेम और श्रद्धा देख कर मैं अभिभूत हूं और इस आकुलता और भक्ति को नमन करता हूं।

नागर जी ने कथा के लिए मात्र एक तुलसी पत्र की भेंट स्वीकार की: मंत्री भूपेन्द्र सिंह


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने समापन उद्बोधन में कहा कि  आप सभी को यह जानकारी देना चाहता हूं कि खुरई में श्रीमद् भागवत कथा के लिए संत श्री नागर जी ने मात्र एक तुलसी पत्र भेंट में स्वीकार किया है। मालथौन में भी उन्होंने एक तुलसी का पत्ता ही स्वीकार किया था। लाखों श्रद्धालुओं की इतनी बड़ी व्यवस्था भी ईश्वर और गुरु देव की कृपा से होती गईं मैं सिर्फ निमित्त मात्र बना हूं। गुरु देव का यह आशीष हमें इस आश्वासन के रूप में मिला है कि खुरई में कथा का विश्राम हुआ है, आने वाले समय में वे फिर यहां कथा के लिए आएंगे। उनकी अमृतवाणी हम सभी को फिर धन्य करेगी।

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि व्यवस्था में लगे हजारों स्वयं सेवक, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारियों को सिर्फ धन्यवाद देकर मैं उनके योगदान को सीमित करना नहीं चाहता। आप सब भी इस पुण्य कार्य के लिए ईश्वर की ओर से निमित्त रुप में सम्मिलित थे। सिंहस्थ के प्रभारी के रूप में भी मैंने पहली बैठक में भी यही कहा था कि सरकार में मंत्री और अधिकारी बहुत हैं पर भगवान महाकाल ने हमें सेवा के लिए चुन कर निमित्त बनाया है। मंत्री श्री सिंह ने पत्रकारों और मीडिया कर्मियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। 

     पत्रकारों और मीडिया को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संत श्री नागर जी ने कहा कि आप सभी ने कथा के अपने समाचारों में जिस तरह के श्रेष्ठ शब्द चयन करके लाखों लोगों तक पहुंचाया वह इसके पहले के कथा आयोजनों में देखने नहीं मिला। आप सभी ने महाभारत के संजय की तरह शब्द चित्रों से कथा को लाखों ऐसे भक्तों तक पहुंचाया जो किन्हीं कारणों से कथा में नहीं आ सके होंगे।

व्यासपीठ की ओर से मुख्य यजमान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का धर्मयुक्त पीतपट्टिका ओढ़ा कर सम्मान किया गया। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कथा समापन के दिवस पर मंच से भावपूर्ण भाषण किया। उन्होंने कहा कि पूज्य व्यासपीठ जिन पर साक्षात मां सरस्वती की कृपा है ऐसे पूज्य संत का समस्त कथा पंडाल हर्षध्वनि से अभिनंदन वंदन करें, प्रणाम करें। उनकी अमृतमयी वाणी सात दिवस हम पर बरसी है। हम सभी जानते हैं कि उनके श्रीमुख से उतरी श्रीमद भागवत कथा नकारात्मक शक्तियों को समाप्त कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। पूज्य गुरुदेव की अमृतवाणी से समस्त बुंदेलखंड और खुरई की धरा की समस्त नकारात्मक शक्तियां समाप्त हो गई हैं और अमृत वर्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि यह संयोग है कि हमें पूज्य गुरुदेव से श्रीमद् भागवत कथा, भक्ति और भजन तीनों सुनने मिले हैं। लीलाएं भी सुनने मिलीं। जब भी जीवन में संतों की वाणी सुनने मिले तब हमें ऐसे अवसर छोड़ना नहीं चाहिए। जाने उनका कौन सा संदेश हमारा जीवन बदल दे।

   मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस अवसर पर हमने पूज्य गुरु जी के अमृत वचनों को लिपिबद्ध कराया है। उनके वाक्य सूत्रों को हम आप सभी के सामने समय समय पर पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उनके वाक्य सूत्रों को अपने घरों में योग्य स्थानों पर लगा कर रखें ताकि जब भी नजर पड़े तो आपका जीवन बदल जाए। मंत्री श्री सिंह ने भावुक होकर कहा कि हमें भी कई बार ऐसी भावना होती है कि सब छोड़ छाड़ कर गुरुदेव के चरणों में समर्पित हो जाएं लेकिन इसके लिए गुरुदेव की आज्ञा नहीं मिलती। उनका आदेश है कि आप सभी के बीच रहते हुए जन जन की सेवा करें। उन्होंने कहा कि मालथौन में भी गुरुदेव नागर जी की कथा हुई थी और जनता की कृपा ऐसी रही कि मुझे फिर से आप सभी की सेवा का अवसर मिला। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि गुरुदेव के चरणों की कृपा से खुरई को विकास में अग्रणी बनाने का मेरा संकल्प विनयीभाव रहते पूर्ण होगा।
श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर संत श्री नागर जी की ओर से मुख्य यजमान परिवार के मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, श्रीमती सरोज सिंह, श्री लखन सिंह, श्री अभिराज सिंह का अभिनंदन किया गया। 

विशाल भंडारे का आयोजन

      शुक्रवार 16 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक भैरव बाबा मंदिर, गुलाबरा बगीचा खुरई में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। श्रीमदभागवत कथा के मुख्य यजमान श्री भूपेंद्र सिंह ने सभी को सपरिवार सादर आमंत्रित कर विशाल भंडारे में प्रसादी पाकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं इसे भंडारा कहना उचित नहीं समझता, यह महाप्रसादी है जिसे ग्रहण करने के लिए सभी कथा श्रावक व श्रृद्धालुओं सहित समस्त आत्मीय बंधु-बांधव सपरिवार आमंत्रित हैं। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

शिव मंदिर में भगवान को मांगपत्र पढ़कर सुनाया संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने

शिव मंदिर में भगवान को मांगपत्र पढ़कर सुनाया संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने

  

सागर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत प्रदेश के 32000 संविदा कर्मचारी समस्त 51  जिला मुख्यालयों में चरणबद्ध अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आ गये हैं। हड़ताल के पहले दिन सागर के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा परकोटा स्थित शिव मंदिर में भगवान को नियमितीकरण व निष्कासित-आउटसोर्स कर्मचारियों की बहाली संबंधित मांगपत्र पढ़कर सुनाया व भगवान को मांगपत्र की कॉपी अर्पित की। 
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर मंदिर में भजन कीर्तन करते हुए  मांगपत्र की प्रतियां लगाकर प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि की कामना करते हुए कहा कि संविदा कर्मचारियों के सुरक्षित भविष्य की सारी उम्मीदें अब भगवान से ही बची हुई हैं जब तक ईश्वर सद्बुद्धि नहीं देंगे तभी सरकार संविदा हितों पर कार्यवाही करेगी। 

 इस अवसर पर संघ के प्रांतीय संयोजक अमिताभ चौबे, शैलेश डेहरिया, राजेश श्रीवास्तव, सुरभि साहू, मनीष बोहरे, चन्द्रशेखर कोरी, नूर उल हसन,डॉ. अनूप साहू,डॉ हर्ष कोरी, संजीव पटैरिया, अनुराग मलैया, अखिलेश भट्ट, नरेश सैनी, डाॅ. राजेन्द्र तिवारी, रामकुमार श्रीवास्तव, सतीश वैद्य, संतोष पाठक, नीतेश पारोची, कविता चैरसिया, भूपेन्द्र सिंह लोधी, विजय अहिरवार, पवन विश्वकर्मा, डाॅ. मुकेश सेन, डाॅ. मोना गुप्ता सहित बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी उपस्थित थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

महाराजपुर क्षेत्र के विकास के साथ सौतेला व्यवहार बर्दाष्त नहीं किया जाएगा : पूर्व मंत्री हर्ष यादव

महाराजपुर क्षेत्र के विकास के साथ सौतेला व्यवहार बर्दाष्त नहीं किया जाएगा : पूर्व मंत्री हर्ष यादव


सागर। देवरी विधानसभा क्षेत्र के महाराजपुर कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव के नेतृत्व में स्थानीय हॉट बाजार प्रांगण महाराजपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्षन कर महाराजपुर क्षेत्र के विकास कार्यो में सौतेले व्यवहार, प्रषासनिक बदहाली एवं शासन के उपेक्षित रवैये सहित ग्रामीण कृषको की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने धरना प्रदर्षन किया। 

देवरी विकासखण्ड के महाराजपुर क्षेत्र की विभिन्न मांगों एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर महाराजपुर हॉट बाजार प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्षन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। धरना प्रदर्षन के दौरान आयोजित सभा को क्षेत्रीय विधायक सहित कांग्रेस वक्ताओं ने प्रदेश एवं केन्द्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथो लिया

। क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव द्वारा क्षेत्र में प्रषासनिक बदहाली, विद्युत कटौती, सहित क्षेत्र में लंबित कार्यो को भाजपा सरकार का सोतेला व्यवहार बताया गया। क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव एवं कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा प्रशासन को राज्यपाल के नाम 22 सूत्रीय ज्ञापन सौपकर महाराजपुर क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण एवं मांगों को पूरा किये जाने की मांग की गई। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि महाराजपुर को नगर पंचायत घोषित करने, नेषनल हाईवे-44 पर ओवर व्रिज बनाने, प्रस्तावित उपमण्डी का निर्माण कराने, महाविद्यालय एवं आई.टी.आई. संस्था खोलने, प्रस्तावित जलजीवन मिषन योजनान्तर्गत प्रत्येक ग्राम में नलजल योजना की स्वीकृति प्रदान की जाए, महाराजपुर के मुख्य मार्ग पर डामलीकरण एवं दोनो ओर नाली निर्माण कार्य, इन्डोर स्टेडियम निर्माण, नौरादेही अभ्यारण्य के विस्थापित परिवारजनों को प्रति सदस्य 25 लाख रुपए मुआवजा एवं आवासीय कॉलोनी के माध्यम से सभी मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराने, विद्युत समस्याओं, निदंपुर जलाषय की नहरों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किए जाए, महाराजपुर क्षेत्र के पर्यटक स्थलों को विकसित किया जाए, शासकीय कन्या हायरसेकेण्डी स्कूल खोला जाए, नौरादेही अभ्यारण्य का मुख्य द्वार सिलकुही नाके पर बनाया जाए सहित 22 सूत्रीय ज्ञापन सौपा गया।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कांग्रेस सरकार में खुरई में प्रताड़ित किया गया भाजपा कार्यकर्ताओं को ▪️मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा दिग्विजय सिंह इनके घर भी जाकर माफी मांगें

कांग्रेस सरकार में खुरई में प्रताड़ित किया गया भाजपा कार्यकर्ताओं को 

 ▪️मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा दिग्विजय सिंह इनके घर भी जाकर माफी मांगें

 

सागर।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पूर्वमुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह की सागर यात्रा के घोषित किए गए उद्देश्य पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह को पहले उन भाजपा कार्यकर्ताओं के घर जाकर माफी मांगना चाहिए जिनको कांग्रेस की सवा साल की सरकार में प्रताड़ित किया गया और झूठे मुकदमे बनाए गये। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस शासन में खुरई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं पर 70 से भी अधिक फर्जी प्रकरण बनाए गए साथ ही मुझे और मेरे परिवार को भी प्रताड़ित किया गया, परिवार पर खुरई थाने में फर्जी प्रकरण बनाए गए। मेरी स्वयं की पैतृक जमीन जिस पर होटल दीपाली बनी है कई बार उसका सीमांकन किया गया। जिसमें कुछ नहीं पाया गया। मेरी चिटाई ग्राम में स्थित पैतृक जमीन में मुझे अतिक्रमण का नोटिस दिया गया जिस पर हाईकोर्ट ने स्टे दिया। मेरे भतीजे लखन सिंह और अशोक सिंह पर खुरई थाने में मारपीट एवं एट्रोसिटी एक्ट के फर्जी प्रकरण बनाए गए। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बरोदिया पुलिस चौकी में उनके खिलाफ एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति लखन अहिरवार से झूठी शिकायत कराई गई थी जिसमें कांग्रेस के तत्कालीन ब्लाक अध्यक्ष गवाह थे। यह केस भी जांच में झूठा सिद्ध हुआ। 

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस के लोगों के द्वारा मतदान के समय खुलेआम तीन चैपहिया गाड़ियों में भरकर आए कांग्रेस के गुंडों ने दिन के 12 बजे से शाम 3 बजे तक खुरई के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर जाकर पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं पर प्राणघातक हमले किए जिसमें कमलेश राय, राम शास्त्री, श्रीकांत कौशिक सहित छह भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए जिनकी सीसी टीव्ही रिकार्डिंग और फोटोग्राफ उपलब्ध हैं, पर इनमें से किसी भी प्रकरण में किसी कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी नहीं हुई और इन सभी प्रकरणों में खात्मा लगा दिया गया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि क्या दिग्विजय सिंह इन भाजपा कार्यकर्ताओं के घर जाकर माफी मांगेंगे। 

मंत्री श्री सिंह ने पत्रकार वार्ता में खुरई में भाजपा कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस की सवा साल में बनाए गए झूठे आपराधिक प्रकरणों की सूची भी जारी की। उन्होंने कहा कि भाजपा या मेरे द्वारा कभी किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ एक भी गलत प्रकरण नहीं बनवाया। हमने हमेशा विकास और प्रगति पर केंद्रित समरसता की राजनीति की है। दिग्विजय सिंह के आरोप निराधार और राजनीति से प्रेरित हैं। खुरई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस अपना जनाधार खो चुकी है कांग्रेस को आरोप लगाने की जगह सत्यता स्वीकार करना चाहिए। दिग्विजय सिंह के कार्यक्रम में खुरई में कांग्रेस के लोग नहीं मिल रहे इसलिए सागर जिले के 180 गाड़ियां ले जाने की बात हो रही है। 

Share:

जानकी रमण मंदिर का मामला : फर्जी महंत के खिलाफ ग्राम वासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन , सख्त कार्रवाई की मांग

जानकी रमण मंदिर का मामला : फर्जी महंत के खिलाफ ग्राम वासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन , सख्त कार्रवाई की मांग


सागर दिनांक 15 दिसम्बर 2022। कुछ दिनों पहले कथित बरखेड़ा महंत ग्राम के श्री जानकी रमण मंदिर के  महंत जगदीश दास  द्वारा राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा उनके परिवार पर श्री देव जानकी रमण मंदिर ग्राम बरखेड़ा की जमीन पर कब्जा के आरोप लगाए गए थे । इन गलत आरोपों के खिलाफ गुरुवार को सैकड़ों ग्रामवासी फर्जी महंत जगदीश दास के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे। ग्राम वासियों में फर्जी महंत के खिलाफ आक्रोश है उन्होंने ज्ञापन देकर फर्जी महंत के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की कलेक्टर से गुहार लगाई। ग्राम वासियों का कहना है खुद को महंत और संत कहने वाला जगदीश दास कभी मंदिर नहीं गया अपने दलालों से माध्यम मंदिर की जमीन से होने वाली उपज को खाता रहा। मंदिर की दशा देखकर ग्राम वासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में कमेटी बनाने का निर्णय लिया। कमेटी बनाए जाने के बाद मंदिर की स्थिति में सुधार आया लेकिन कमेटी बनने से इस फर्जी महंत की कमाई रुक गई जिसको लेकर अब यह फर्जी महंत कतिपय राजनैतिक विरोधियों से साठ गांठ कर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तथा राजपूत परिवार पर मनगढ़ंत व अनर्गल आरोप लगा रहा है ग्रामवासियों ने ज्ञापन में कहा है कि इस फर्जी महंत पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

यह दिया ज्ञापन
 ज्ञापन में कहा गया कि यह कि श्री देव जानकी रमण मंदिर स्थित ग्राम बरखेड़ा महंत तहसील जैसीनगर जिला सागर म.प्र. में स्थित है। इस धार्मिक न्यास के महंत बालकदास शिष्य बल्देव दास थे महंत बालकदास बाल ब्रम्हचारी थे महंत बालकदास का स्वर्गवास सन 1996 को हो गया था। यह कि महंत बालकदास के स्वर्गवास के पश्चात अनुविभागीय अधिकारी सागर के प्रकरण क्र. 50बी/113 वर्ष 1996-97 ग्राम बरखेड़ामहंत पटवारी ह.नं.46 तहसील व जिला सागर के आदेश दिनांक 25/05/1998 में बनाई गई कमेटी में आंशिक संसोधन करते हुये नायाब तहसीलदार सुरखी, राजस्व निरीक्षक सुरखी, पटवारी ह, ग्राम पंचायत सरपंच एवं रामाधार तथा साकेतराम ग्राम पंचायत जमुनिया की नई कमेटी बनाई गई थी। यह कि उक्त कमेटी के द्वारा उक्त धार्मिक न्यास की संपत्ति, कृषि भूमि, मंदिर की पूजा अर्चना भोग प्रसादी की देखभाल की जाती रहेगी। उक्त कमेटी में शासकीय कर्मचारी अधिक होने से उक्त धार्मिक न्यास की संपत्ति की व्यवस्था हेतु पर्याप्त समय न दिये जाने पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा समय समय पर उक्त न्यास के लिये कमेटी में परिवर्तन किया जाता रहा है। विगत 16-17 वर्षों से यह हालात हो गये थे कि मंदिर की जमीन फर्जी बाबा बनकर दलालों के माध्यम से जमीन से प्राप्त होने वाली आय हड़प ली जाती थी प्राप्त आय से मंदिर का कोई भी कार्य अथवा मरम्मत तक नहीं करायी गई। मंदिर के देव स्थान में मंदिर सिंघासन से लेकर परिसर में खड़े चंदन सागौन के पेड़ काटकर तथा कृषि कार्य हेतु उपयोग में लाये गये ट्रेक्ट्रर लोग उठाकर ले गये जो मंदिर धार्मिक आस्था का केन्द्र था वह भूचढ़खाना बनकर रह गया था कुछ पंचायत के लोग महंत के साथ दलाली में मजा ले रहे थे और मंदिर अपनी दशा पर आंसू बहा रहा था। 
सभी क्षेत्र के लोगों द्वारा दिनांक 11/06/2021 को मंदिर परिसर में एक धर्मसभा आयोजन करने का निर्णय लिया गया। जिसकी सूचना सरपंच द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को भी दी गई। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा धर्मसभा की बैठक में उपस्थित होने हेतु नायाब तहसीलदार वैभव बैरागी, थाना प्रभारी जैसीनगर को निर्देशित किया गया। इस धर्मसभा में हम लोगों के विशेष आग्रह पर हीरासिंह राजपूत भी शामिल हुये। सभी लोगों ने मंदिर की दशा के संबंध में उपस्थित अधिकारियों एवं सैकड़ों की संख्या में पधारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों को बताया गया तब आयोजित ग्राम सभा की बैठक में एक निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया कि मंदिर के संचालन हेतु समिति बनाई जाये जो मंदिर की संपूर्ण व्यवस्थाओं पूजा पाठ अर्चना आदि की देखरेख करेगी जिसका अनुमोदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सागर से कराया जाये। तदर्थ कमेटी बनाई जाकर अनुविभागीय अधिकारी सागर के अनुमोदन हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अनिल सिंह द्वारा ग्राम सभा के कार्यवाही विवरण सहित कमेटी बनाये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। जिसका अनुमोदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सागर द्वारा दिया गया। यह कि वर्तमान में अनुविभागीय अधिकारी सागर द्वारा रा.प्र.क्र. 730-बी/121/वर्ष 2021-22 के आदेश दिनांक 28/03/2022 से नई कमेटी बनाई गई है। जिसमें अध्यक्ष राजकिशोर तिवारी कोषाध्यक्ष राघेश्याम शुक्ला ग्राम बदबदी सचिव माखन पटैल निवासी बरखेड़ामहंत एवं अन्य 17 विभिन्न ग्रामांे के सदस्यों की नई कमेटी बनाई गइ है। उक्त कमेटी के द्वारा उक्त धार्मिक न्यास का कार्य किया जा रहा है। यह कि अनावेदक जगदीशदास फर्जी शिष्य महंत रामविकास दास निवासी रीवा म.प्र. के द्वारा पूर्व में अनुविभागय अधिकारी के समक्ष उक्त धार्मिक न्यास का महंत बनाये जाने के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसका राजस्व प्रकरण क्र. 8-बी/113/वर्ष 2021-21 है जो दिनांक 30/01/2021 को निरस्त किया जा चुका है उक्त आदेश के विरूद्ध अनावेदक के द्वारा माननीय महोदय के समक्ष अपील प्रस्तुत की गई थी जिसका प्रकरण क्र. 4 अपील वर्ष 2021-22 है जो दिनांक 19/04/2022 को निरस्त की जा चुकी है। यह कि अनावेदक उक्त धार्मिक न्यास की संपत्ति हड़पने का प्रयास कई वर्षों से कर रहा है। उसके द्वारा राजस्व न्यायालय एवं सिविल न्यायालय के समक्ष कई कार्यवाहियां की गई हैं जो सम्मानीय न्यायालय द्वारा निरस्त की जा चुकी हैं। 
यह कि अनावेदक न्यायालयों से पराजित होने के पश्चात उक्त धार्मिक संपत्ति को हड़पने के उद्देश्य से कई अनैतिक कार्यों से प्रयास कर रहा है। अनावेदक समय समय पर हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं म.प्र. शासन के केबिनेट मंत्री सम्मानीय श्री गोविंद सिंह राजपूत एवं उनके परिवार के सदस्यों एवं उक्त धार्मिक न्यास की कमेटी के सदस्यों के विरूद्ध आवैधानिक कार्यवाही एवं प्रोपोजेंड़ा कर रहा है। ग्रामवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर से फर्जी महंत के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
Share:

SAGAR सरपंच के 5 और पंच के 2328 पदों के लिए चुनाव/उपचुनाव होंगे

SAGAR  सरपंच के 5 और पंच के 2328 पदों के लिए चुनाव/उपचुनाव होंगे


सागर 15 दिसंबर 2022।
पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जिले में सरपंच के रिक्त 5 पदों और पंच के 2328 पदों के लिए चुनाव/उप चुनाव होंगे। इनमें जनपद पंचायत रहली के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजपुरी कला, बंडा में ग्राम पंचायत मजला, मालथौन में ग्राम पंचायत हरदौट और जनपद पंचायत देवरी की ग्राम पंचायत गौरझामर और कंजेरा में सरपंच के लिए चुनाव होंगे। इसी प्रकार पंच के रिक्त पदों में जनपद पंचायत सागर की ग्राम पंचायतों के  अंतर्गत पंच के रिक्त पदों की संख्या 124, राहतगढ़ में 248, जैसीनगर में 299, रहली में 398, देवरी में 110, केसली में 57, बंडा में 281, शाहगढ़ में 129, खुरई में 238, मालथौन में 165 और बीना में पंच के 279 पदों के लिए पर चुनाव होंगे।
Share:

SAGAR : शेयर मार्केट के नाम पर 5 करोड़ ठगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, दो लोग दुबई भागने में कामयाब

SAGAR : शेयर मार्केट के नाम पर  5 करोड़ ठगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, दो लोग दुबई भागने में कामयाब


सागर। सागर पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है । जिसमे शेयर बाजार के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरफ्तार हुए है।  आनलाईन फ्राड करने वालो को पकड़ने में सफलता मिली। सागर एसपी तरुण नायक और एसएसपी विक्रम कुशवाहा ने आज मिडिया के सामने खुलासा किया। 

पुलिस के मुताबिक  दिनांक 31.10.2022 को फरियादी वैभव कुमार गुप्ता नि० राजीवनगर वार्ड, भोपाल रोड थाना मोतीनगर जिला सागर के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को कॉल करके शेयर मार्केट के नाम पर खाता खुलाने के लिये प्रेरित किया गया, जिसके झांसे में आकर फरियादी ने 8,000/- रूपये Global Enterprises Company नामक शेयर मार्केट कंपनी में पैसा लगाना प्रारंभ किया। जिसमें प्रॉफिट दिखने पर लगातार फरियादी क्रमशः स्वयं, माता, पत्नि, बच्चे तथा भाई के खाते से उक्त कंपनी में शेयर के लिए करीबन 1 करोड़ 70 लाख रूपये लगा दिये गए। फरियादी को पैसो की आवश्यकता पड़ने पर उक्त जमा रकम में से 40 लाख रूपये वापस माँगने पर आरोपी द्वारा 10 लाख रूपये की माँग की गई तथा बताया की राशि जमा करने के उपरांत 40 लाख रूपये वापस प्राप्त हो जायेंगे। फरियादी द्वारा राशि प्राप्त करने के काफी प्रसास किये गए, जो न हो पाने के उपरांत शंका हुई कि उसके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। जिसपर से फरियादी द्वारा याना मोतीनगर में दिनांक 04.12.2022 को रिपोर्ट की गई जिसपर से थाना मोतीनगर जिला सागर में  धारा 420 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

उक्त प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्री तरूण नायक, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा श्री विक्रम सिंह कुशवाहा अति. पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन में साइबर सेल एवं थाना मोतीनगर की संयुक्त विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार तकनीकी एनालिसिस के माध्यम से प्रकरण में आवश्यक जानकारी संबंधित बैंक एवं कंपनियों से प्राप्त की गई, जिसके परिणामस्वरूप घटना के आरोपियों को पते मे लाने तथा गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।

ये आरोपी पकड़े गए


पुलिस ने बैंक खातों और मोबाइल के आधार पर  गुजरात के सूरत की जानकारी मिली । सूरत से  पुलिस ने  03 आटोपीगणों को  गिरफ्तार किया। 

01 सब्बीर पिता सत्तार आकूकाड़ा उम्र 37 वर्ष नि. सूरत गुजरात
 02 रियाज पिता लाला भाई पटेल उम्र 28 वर्ष नि. सूरत गुजरात 
03 रईस पिता रफीक मिया उम्र 41 वर्ष नि. सूरत गुजरात

दो फरार आरोपी दुबई में
इस मामले में दो आरोपी दुबई भाग निकले। 
1. आवेश आगाडी नि. सूरत हाल पता दुबई (यूएई) 
2. सुनील नि. सूरत हाल पता दुबई (यूएई) 

वारदात का तरीका

यह गिरोह काफी चालाकी से धोखाधड़ी से निवेश के नाम पर पैसे जमा कराते थे तथा उन पैसो को विभिन्न बैंक खातों एवं फर्जी कंपनियों के माध्यम से दुबई ट्रांस्फर किये जाते थे। जो पुनः क्रिप्टोकरंसी (बिटकाईन) के माध्यम से घूमफिरकर सूरत तथा गुजरात के विभिन्न खातों तथा वॉलेट में प्राप्त होते थे तथा इन पैसो को हवाला के माध्यम से पैसे प्राप्त किये जाते थे ।
आरोपियों से बरामद मशरूका -:

उक्त अरोपीगणों से 21 सिम कार्ड, 28 एटीएम कार्ड, पासबुक 9, चेकबुक 17 व 05 चेक एवं 108 मोबाइल, 04 कंपनी के बैनर, 06 सील जप्त किये गये। इसी क्रम में अरोपियों के विभिन्न बैंक खातों में 163 खाता धारकों से कुल करीबन पांच करोड़ पच्चीस लाख तीन हजार पांच सौ बत्तीस रूपये रुपये जमा कराये गये है। संबंधित बैंक के खातों को सील कराया जाकर कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम द्वारा सराहनीय कार्य -:

उक्त गिरोह को पकड़नें हेतु निरीक्षक अनूप सिंह, प्रभारी सायबर सेल, निरीक्षक मानस द्विवेदी याना प्रभारी मोतीनगर, कार्य. सउनि सोहन मरावी कार्य प्र. आर रविन्द्र सिंह, आर. अखिलेश, सायबर सेल से आर अमित शुक्ला, कार्य. प्र. आर अमर तिवारी आर. अरूणेन्द्र सिंह, आर.हेमन्द्र सिंह, मआर सोनम यादव की सराहनीय भूमिका रही

सायबर क्राईम से सावधान व बचने के उपाय, 

▪️बिना जांच परीक्षण के कसी अज्ञात व्यक्ति के बताये अनुसार शेयर मार्केट में इन्वेसट नाम पर पैसे जमा न करें। सोशल मी डया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।

▪️अपने पैन / पासवर्ड आदि कभी भी कसी के साथ साझा न करें, और न ही कहीं लखकर रखें । अनजान नंबरों से आए वी डयो कॉल रिसीव न करें।

▪️ऑनलाइन चैट पर आप तजनक अंतरंग फोटो ची डयो आदि साझा न करें।

▪️अपने मोबाइल, कंप्यूटर आदि पर कभी भी अंतरंग निजी फोटो वीडियो आदि न पोस्ट  नही करे।

▪️सोशल मीडया पर किसी के  द्वारा मजबूरी बताकर पैसों की मांग करने पर तुरंत पैसे जमा न करें, पहले अन्य वश्वसनीय माध्यम से पुष्टि कर लें।

▪️किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। 

• ▪️ऑनलाइन  द्वारा भेजा गया महंगा गिफ्ट आदि प्राप्त करने के लालच में कस्टम ड्यूटी, एक्सचेंज चार्ज आदि के नाम पर कभी भी पैसा जमा न करें।

▪️कसी व्यक्ति के कहने पर कोई एप्लीकेशन जैसे एनीडेस्क, टीम व्यूअर, क्विक सपोर्ट आदि अपनी डवाइस पर इंस्टॉल न करें।

▪️सायबर काईम संबं धत घटना घटित होने पर तत्काल सायबर क्राइम के राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर डायल कर रिर्पोट करें तथा आनलाइन वेबसाइड ww.cybercrime.gov.in पर शकायत दर्ज करें।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive