Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जानकी रमण मंदिर का मामला : फर्जी महंत के खिलाफ ग्राम वासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन , सख्त कार्रवाई की मांग

जानकी रमण मंदिर का मामला : फर्जी महंत के खिलाफ ग्राम वासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन , सख्त कार्रवाई की मांग


सागर दिनांक 15 दिसम्बर 2022। कुछ दिनों पहले कथित बरखेड़ा महंत ग्राम के श्री जानकी रमण मंदिर के  महंत जगदीश दास  द्वारा राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा उनके परिवार पर श्री देव जानकी रमण मंदिर ग्राम बरखेड़ा की जमीन पर कब्जा के आरोप लगाए गए थे । इन गलत आरोपों के खिलाफ गुरुवार को सैकड़ों ग्रामवासी फर्जी महंत जगदीश दास के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे। ग्राम वासियों में फर्जी महंत के खिलाफ आक्रोश है उन्होंने ज्ञापन देकर फर्जी महंत के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की कलेक्टर से गुहार लगाई। ग्राम वासियों का कहना है खुद को महंत और संत कहने वाला जगदीश दास कभी मंदिर नहीं गया अपने दलालों से माध्यम मंदिर की जमीन से होने वाली उपज को खाता रहा। मंदिर की दशा देखकर ग्राम वासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में कमेटी बनाने का निर्णय लिया। कमेटी बनाए जाने के बाद मंदिर की स्थिति में सुधार आया लेकिन कमेटी बनने से इस फर्जी महंत की कमाई रुक गई जिसको लेकर अब यह फर्जी महंत कतिपय राजनैतिक विरोधियों से साठ गांठ कर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तथा राजपूत परिवार पर मनगढ़ंत व अनर्गल आरोप लगा रहा है ग्रामवासियों ने ज्ञापन में कहा है कि इस फर्जी महंत पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

यह दिया ज्ञापन
 ज्ञापन में कहा गया कि यह कि श्री देव जानकी रमण मंदिर स्थित ग्राम बरखेड़ा महंत तहसील जैसीनगर जिला सागर म.प्र. में स्थित है। इस धार्मिक न्यास के महंत बालकदास शिष्य बल्देव दास थे महंत बालकदास बाल ब्रम्हचारी थे महंत बालकदास का स्वर्गवास सन 1996 को हो गया था। यह कि महंत बालकदास के स्वर्गवास के पश्चात अनुविभागीय अधिकारी सागर के प्रकरण क्र. 50बी/113 वर्ष 1996-97 ग्राम बरखेड़ामहंत पटवारी ह.नं.46 तहसील व जिला सागर के आदेश दिनांक 25/05/1998 में बनाई गई कमेटी में आंशिक संसोधन करते हुये नायाब तहसीलदार सुरखी, राजस्व निरीक्षक सुरखी, पटवारी ह, ग्राम पंचायत सरपंच एवं रामाधार तथा साकेतराम ग्राम पंचायत जमुनिया की नई कमेटी बनाई गई थी। यह कि उक्त कमेटी के द्वारा उक्त धार्मिक न्यास की संपत्ति, कृषि भूमि, मंदिर की पूजा अर्चना भोग प्रसादी की देखभाल की जाती रहेगी। उक्त कमेटी में शासकीय कर्मचारी अधिक होने से उक्त धार्मिक न्यास की संपत्ति की व्यवस्था हेतु पर्याप्त समय न दिये जाने पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा समय समय पर उक्त न्यास के लिये कमेटी में परिवर्तन किया जाता रहा है। विगत 16-17 वर्षों से यह हालात हो गये थे कि मंदिर की जमीन फर्जी बाबा बनकर दलालों के माध्यम से जमीन से प्राप्त होने वाली आय हड़प ली जाती थी प्राप्त आय से मंदिर का कोई भी कार्य अथवा मरम्मत तक नहीं करायी गई। मंदिर के देव स्थान में मंदिर सिंघासन से लेकर परिसर में खड़े चंदन सागौन के पेड़ काटकर तथा कृषि कार्य हेतु उपयोग में लाये गये ट्रेक्ट्रर लोग उठाकर ले गये जो मंदिर धार्मिक आस्था का केन्द्र था वह भूचढ़खाना बनकर रह गया था कुछ पंचायत के लोग महंत के साथ दलाली में मजा ले रहे थे और मंदिर अपनी दशा पर आंसू बहा रहा था। 
सभी क्षेत्र के लोगों द्वारा दिनांक 11/06/2021 को मंदिर परिसर में एक धर्मसभा आयोजन करने का निर्णय लिया गया। जिसकी सूचना सरपंच द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को भी दी गई। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा धर्मसभा की बैठक में उपस्थित होने हेतु नायाब तहसीलदार वैभव बैरागी, थाना प्रभारी जैसीनगर को निर्देशित किया गया। इस धर्मसभा में हम लोगों के विशेष आग्रह पर हीरासिंह राजपूत भी शामिल हुये। सभी लोगों ने मंदिर की दशा के संबंध में उपस्थित अधिकारियों एवं सैकड़ों की संख्या में पधारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों को बताया गया तब आयोजित ग्राम सभा की बैठक में एक निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया कि मंदिर के संचालन हेतु समिति बनाई जाये जो मंदिर की संपूर्ण व्यवस्थाओं पूजा पाठ अर्चना आदि की देखरेख करेगी जिसका अनुमोदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सागर से कराया जाये। तदर्थ कमेटी बनाई जाकर अनुविभागीय अधिकारी सागर के अनुमोदन हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अनिल सिंह द्वारा ग्राम सभा के कार्यवाही विवरण सहित कमेटी बनाये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। जिसका अनुमोदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सागर द्वारा दिया गया। यह कि वर्तमान में अनुविभागीय अधिकारी सागर द्वारा रा.प्र.क्र. 730-बी/121/वर्ष 2021-22 के आदेश दिनांक 28/03/2022 से नई कमेटी बनाई गई है। जिसमें अध्यक्ष राजकिशोर तिवारी कोषाध्यक्ष राघेश्याम शुक्ला ग्राम बदबदी सचिव माखन पटैल निवासी बरखेड़ामहंत एवं अन्य 17 विभिन्न ग्रामांे के सदस्यों की नई कमेटी बनाई गइ है। उक्त कमेटी के द्वारा उक्त धार्मिक न्यास का कार्य किया जा रहा है। यह कि अनावेदक जगदीशदास फर्जी शिष्य महंत रामविकास दास निवासी रीवा म.प्र. के द्वारा पूर्व में अनुविभागय अधिकारी के समक्ष उक्त धार्मिक न्यास का महंत बनाये जाने के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसका राजस्व प्रकरण क्र. 8-बी/113/वर्ष 2021-21 है जो दिनांक 30/01/2021 को निरस्त किया जा चुका है उक्त आदेश के विरूद्ध अनावेदक के द्वारा माननीय महोदय के समक्ष अपील प्रस्तुत की गई थी जिसका प्रकरण क्र. 4 अपील वर्ष 2021-22 है जो दिनांक 19/04/2022 को निरस्त की जा चुकी है। यह कि अनावेदक उक्त धार्मिक न्यास की संपत्ति हड़पने का प्रयास कई वर्षों से कर रहा है। उसके द्वारा राजस्व न्यायालय एवं सिविल न्यायालय के समक्ष कई कार्यवाहियां की गई हैं जो सम्मानीय न्यायालय द्वारा निरस्त की जा चुकी हैं। 
यह कि अनावेदक न्यायालयों से पराजित होने के पश्चात उक्त धार्मिक संपत्ति को हड़पने के उद्देश्य से कई अनैतिक कार्यों से प्रयास कर रहा है। अनावेदक समय समय पर हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं म.प्र. शासन के केबिनेट मंत्री सम्मानीय श्री गोविंद सिंह राजपूत एवं उनके परिवार के सदस्यों एवं उक्त धार्मिक न्यास की कमेटी के सदस्यों के विरूद्ध आवैधानिक कार्यवाही एवं प्रोपोजेंड़ा कर रहा है। ग्रामवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर से फर्जी महंत के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
Share:

SAGAR सरपंच के 5 और पंच के 2328 पदों के लिए चुनाव/उपचुनाव होंगे

SAGAR  सरपंच के 5 और पंच के 2328 पदों के लिए चुनाव/उपचुनाव होंगे


सागर 15 दिसंबर 2022।
पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जिले में सरपंच के रिक्त 5 पदों और पंच के 2328 पदों के लिए चुनाव/उप चुनाव होंगे। इनमें जनपद पंचायत रहली के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजपुरी कला, बंडा में ग्राम पंचायत मजला, मालथौन में ग्राम पंचायत हरदौट और जनपद पंचायत देवरी की ग्राम पंचायत गौरझामर और कंजेरा में सरपंच के लिए चुनाव होंगे। इसी प्रकार पंच के रिक्त पदों में जनपद पंचायत सागर की ग्राम पंचायतों के  अंतर्गत पंच के रिक्त पदों की संख्या 124, राहतगढ़ में 248, जैसीनगर में 299, रहली में 398, देवरी में 110, केसली में 57, बंडा में 281, शाहगढ़ में 129, खुरई में 238, मालथौन में 165 और बीना में पंच के 279 पदों के लिए पर चुनाव होंगे।
Share:

SAGAR : शेयर मार्केट के नाम पर 5 करोड़ ठगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, दो लोग दुबई भागने में कामयाब

SAGAR : शेयर मार्केट के नाम पर  5 करोड़ ठगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, दो लोग दुबई भागने में कामयाब


सागर। सागर पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है । जिसमे शेयर बाजार के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरफ्तार हुए है।  आनलाईन फ्राड करने वालो को पकड़ने में सफलता मिली। सागर एसपी तरुण नायक और एसएसपी विक्रम कुशवाहा ने आज मिडिया के सामने खुलासा किया। 

पुलिस के मुताबिक  दिनांक 31.10.2022 को फरियादी वैभव कुमार गुप्ता नि० राजीवनगर वार्ड, भोपाल रोड थाना मोतीनगर जिला सागर के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को कॉल करके शेयर मार्केट के नाम पर खाता खुलाने के लिये प्रेरित किया गया, जिसके झांसे में आकर फरियादी ने 8,000/- रूपये Global Enterprises Company नामक शेयर मार्केट कंपनी में पैसा लगाना प्रारंभ किया। जिसमें प्रॉफिट दिखने पर लगातार फरियादी क्रमशः स्वयं, माता, पत्नि, बच्चे तथा भाई के खाते से उक्त कंपनी में शेयर के लिए करीबन 1 करोड़ 70 लाख रूपये लगा दिये गए। फरियादी को पैसो की आवश्यकता पड़ने पर उक्त जमा रकम में से 40 लाख रूपये वापस माँगने पर आरोपी द्वारा 10 लाख रूपये की माँग की गई तथा बताया की राशि जमा करने के उपरांत 40 लाख रूपये वापस प्राप्त हो जायेंगे। फरियादी द्वारा राशि प्राप्त करने के काफी प्रसास किये गए, जो न हो पाने के उपरांत शंका हुई कि उसके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। जिसपर से फरियादी द्वारा याना मोतीनगर में दिनांक 04.12.2022 को रिपोर्ट की गई जिसपर से थाना मोतीनगर जिला सागर में  धारा 420 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

उक्त प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्री तरूण नायक, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा श्री विक्रम सिंह कुशवाहा अति. पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन में साइबर सेल एवं थाना मोतीनगर की संयुक्त विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार तकनीकी एनालिसिस के माध्यम से प्रकरण में आवश्यक जानकारी संबंधित बैंक एवं कंपनियों से प्राप्त की गई, जिसके परिणामस्वरूप घटना के आरोपियों को पते मे लाने तथा गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।

ये आरोपी पकड़े गए


पुलिस ने बैंक खातों और मोबाइल के आधार पर  गुजरात के सूरत की जानकारी मिली । सूरत से  पुलिस ने  03 आटोपीगणों को  गिरफ्तार किया। 

01 सब्बीर पिता सत्तार आकूकाड़ा उम्र 37 वर्ष नि. सूरत गुजरात
 02 रियाज पिता लाला भाई पटेल उम्र 28 वर्ष नि. सूरत गुजरात 
03 रईस पिता रफीक मिया उम्र 41 वर्ष नि. सूरत गुजरात

दो फरार आरोपी दुबई में
इस मामले में दो आरोपी दुबई भाग निकले। 
1. आवेश आगाडी नि. सूरत हाल पता दुबई (यूएई) 
2. सुनील नि. सूरत हाल पता दुबई (यूएई) 

वारदात का तरीका

यह गिरोह काफी चालाकी से धोखाधड़ी से निवेश के नाम पर पैसे जमा कराते थे तथा उन पैसो को विभिन्न बैंक खातों एवं फर्जी कंपनियों के माध्यम से दुबई ट्रांस्फर किये जाते थे। जो पुनः क्रिप्टोकरंसी (बिटकाईन) के माध्यम से घूमफिरकर सूरत तथा गुजरात के विभिन्न खातों तथा वॉलेट में प्राप्त होते थे तथा इन पैसो को हवाला के माध्यम से पैसे प्राप्त किये जाते थे ।
आरोपियों से बरामद मशरूका -:

उक्त अरोपीगणों से 21 सिम कार्ड, 28 एटीएम कार्ड, पासबुक 9, चेकबुक 17 व 05 चेक एवं 108 मोबाइल, 04 कंपनी के बैनर, 06 सील जप्त किये गये। इसी क्रम में अरोपियों के विभिन्न बैंक खातों में 163 खाता धारकों से कुल करीबन पांच करोड़ पच्चीस लाख तीन हजार पांच सौ बत्तीस रूपये रुपये जमा कराये गये है। संबंधित बैंक के खातों को सील कराया जाकर कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम द्वारा सराहनीय कार्य -:

उक्त गिरोह को पकड़नें हेतु निरीक्षक अनूप सिंह, प्रभारी सायबर सेल, निरीक्षक मानस द्विवेदी याना प्रभारी मोतीनगर, कार्य. सउनि सोहन मरावी कार्य प्र. आर रविन्द्र सिंह, आर. अखिलेश, सायबर सेल से आर अमित शुक्ला, कार्य. प्र. आर अमर तिवारी आर. अरूणेन्द्र सिंह, आर.हेमन्द्र सिंह, मआर सोनम यादव की सराहनीय भूमिका रही

सायबर क्राईम से सावधान व बचने के उपाय, 

▪️बिना जांच परीक्षण के कसी अज्ञात व्यक्ति के बताये अनुसार शेयर मार्केट में इन्वेसट नाम पर पैसे जमा न करें। सोशल मी डया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।

▪️अपने पैन / पासवर्ड आदि कभी भी कसी के साथ साझा न करें, और न ही कहीं लखकर रखें । अनजान नंबरों से आए वी डयो कॉल रिसीव न करें।

▪️ऑनलाइन चैट पर आप तजनक अंतरंग फोटो ची डयो आदि साझा न करें।

▪️अपने मोबाइल, कंप्यूटर आदि पर कभी भी अंतरंग निजी फोटो वीडियो आदि न पोस्ट  नही करे।

▪️सोशल मीडया पर किसी के  द्वारा मजबूरी बताकर पैसों की मांग करने पर तुरंत पैसे जमा न करें, पहले अन्य वश्वसनीय माध्यम से पुष्टि कर लें।

▪️किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। 

• ▪️ऑनलाइन  द्वारा भेजा गया महंगा गिफ्ट आदि प्राप्त करने के लालच में कस्टम ड्यूटी, एक्सचेंज चार्ज आदि के नाम पर कभी भी पैसा जमा न करें।

▪️कसी व्यक्ति के कहने पर कोई एप्लीकेशन जैसे एनीडेस्क, टीम व्यूअर, क्विक सपोर्ट आदि अपनी डवाइस पर इंस्टॉल न करें।

▪️सायबर काईम संबं धत घटना घटित होने पर तत्काल सायबर क्राइम के राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर डायल कर रिर्पोट करें तथा आनलाइन वेबसाइड ww.cybercrime.gov.in पर शकायत दर्ज करें।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

17 दिसंबर को सागर का दौरा करेंगे दिग्विजय सिंह▪️शशांक शेखर के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का दल भी आएगा



17 दिसंबर को सागर का दौरा करेंगे दिग्विजय सिंह
▪️शशांक शेखर के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का दल भी आएगा 




सागर 15 दिसंबर 2022। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के निर्देश पर राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह 17 दिसंबर को सागर जिले का दौरा करेंगे। उनके साथ अधिवक्ता शशांक शेखर के नेतृत्व में वकीलों का एक दल भी सागर आएगा। श्री दिग्विजय सिंह सागर जिले में विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हुए अत्याचार, उनके खिलाफ दर्ज किए गए झूठे मुकदमे और अन्य अत्याचार का जमीनी मुआयना करेंगे और उन्हें हर संभव मदद देने के लिए कार्यवाही शुरू करेंगे। वे पीड़ित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के परिवारों से मुलाकात करेंगे।पीसीसी अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने श्री दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में अत्याचार प्रतिरोध समिति का गठन किया था। समिति के पास पूरे प्रदेश में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं पर भाजपा शासन के इशारे पर किए जा रहे अत्याचारों की बहुत सारी शिकायतें आई थी। 
 प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने उक्त संबंध में बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अत्याचार में सागर और दतिया जिले सबसे आगे हैं। श्री दिग्विजय सिंह पीड़ित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर जाएंगे उनके परिवारों से मिलेंगे। श्री शशांक शेखर के नेतृत्व में जा रही अधिवक्ताओं की टीम कांग्रेस के पीड़ित कार्यकर्ताओं को हरसंभव कानूनी मदद उपलब्ध कराने के लिए प्रक्रिया शुरू करेगी।

 दौरे को लेकर कांग्रेस नेता पहुंचे विभिन्न क्षेत्रों में


मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह के दिनांक 17 दिसम्बर को सागर दौरे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण जिलें के विभिन्न क्षेत्रों में पहुँचे। संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी,पूर्व मंत्री श्री प्रभु सिंह ठाकुर, भारत जोड़ो यात्रा के जिला समन्वयक श्री मुकुल पुरोहित, श्री रामकुमार पचौरी आदि कांग्रेसजनो ने जैसीनगर, सुरखी,खुरई, मालथौन,बांदरी आदि अन्य क्षेत्रों में पहुंचकर  तैयारियों का जायजा लिया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


              
Share:

बिजली पेंशनर्स मांगे पूरी होने तक क्रमिक आंदोलन जारी रखेंगे ,जन प्रतिनिधियों को देंगे ज्ञापन

बिजली पेंशनर्स मांगे पूरी होने तक क्रमिक आंदोलन जारी रखेंगे ,जन प्रतिनिधियों को देंगे ज्ञापन


सागर,15 दिसंबर,मकरोनिया रोड स्थित वृदांवन गार्डन में सम्भाग भर के सागर, बीना, रहली,दमोह, देवरी,छतरपुर, से आये सैकड़ों बिजली पेंशनरों का मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मण्डल पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले विशाल आम सभा और वार्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ । इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव के.एल.कटारिया ने एसोसिएशन की वार्षिक गतिविधियों और आय-व्यय पर प्रतिवेदन वाचन किये । जो सभा के द्वारा ध्वनिमत से अनुमोदित किये गए ।
आयोजित आम सभा में सम्भाग के विभिन्न स्थानों से सैकड़ों की संख्या में बिजली पेंशनर्स के साथ यूनाइटेड फोरम फ़ॉर एम्प्लाइज एंड इंजीनियर्स,भोपाल से प्रन्तीय संयोजक इंजी.व्ही. के.एस. परिहार और राज्य शासन पेंशनर्स एसोसिएशन के बृजबिहारी उपाध्याय, हरिओम पांडेय,अरविंद चौबे विशेष रूप से उपस्थित हुए ।

सागर क्षेत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष ए.के. पांडेय ने अपने सम्बोधन में सुझाव देकर कहा कि विद्युत वितरण कंपनियां यदि चाहें तो विद्युत वितरण केंद्र और संभाग, का कार्य भार प्रयोग के तौर पर सेवानिवृत्त बिजली अधिकारी-कर्मचारियों को सौंपने पर विचार करे । श्री पांडेय ने अपने अनुभव से बताया कि ये प्रयोग सफल होगा और सौंपे गए वितरण केंद्र और संभाग घाटे से उबर सकेंगे । उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों का घाटा बनावटी है । 

बिजली कंपनियां पेंशनर्स के नाम से जमा राशियाँ पेंशन फंड में जमा ना कर गंभीर अनियमितता कर रही हैं।
एसोसिएशन के अशोक गोपीचंद रायकवार ने कहा कि ये कितनी विडम्बना पूर्ण स्थिति है कि प्रदेश की बिजली कंपनियों के आई.ए.एस. प्रबंध संचालक गण अपने वेतन के साथ 38% महंगाई भत्ता ले रहे हैं, पर अपने पेंशनर्स को 22% महंगाई राहत दिला पा रहे हैं । यही नहीं बिजली पेंशनर्स को समय पर पेंशन भुगतान की ठोस व्यवस्था भी नहीं कर पा रहे हैं । 

राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन के सम्भागीय अध्यक्ष बृज बिहारी उपाध्याय और जिला अध्यक्ष हरिओम पांडेय ने अपने सम्बोधनों में कहा कि बिजली पेंशनरों ने हमेशा राज्य पेंशनरों का साथ दिया है और राज्य पेंशनर्स भी बिजली पेंशनरों के साथ हर कदम पर साथ खड़े हुए हैं ।
 वक्ताओं में आर.आर.पाराशर ने  कहा कि मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा दी गई व्यवस्था और जारी टैरिफ और न्यायिक आदेशों के बावजूद राज्य की बिजली कंपनियां पेंशनरों के फण्ड में राशियाँ जमा कराने में विफल रही हैं। इस संवैधानिक  उल्लंघन के लिए राज्य की बिजली सब्सिडी योजना की राशि बिजली कंपनियों को नहीं दिये जाने को जिम्मेदार  ठहरा रही हैं । जबकि इसके लिए पात्र लाभार्थी बिजली पेंशनर्स किसी भी तरह जवाबदेह नहीं हैं ।



अपने वक्तव्य में रामलखन श्रीवास्तव ने राज्य शासन पर तंज करते हुए कहा-
जुगनू ही दीवाने निकले,अंधियारा झुठलाने निकले, जिसको पकड़ा हाथ समझ कर,वो केवल दस्ताने निकले ।
वक्ता सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता सी.एल. स्वर्णकार ने अपने सम्बोधन में संकेतों में राज्य शासन को चेताते हुए कहा-मरी खाल की सांस से लोह भस्म हो जाए ।
आम सभा में डॉ. प्रेम श्रीवास्तव, बीना, एस. एन.सिंह,दमोह, सुरेश बाबू खरे,छतरपुर,डी. डी. तिवारी, के.सी.जैन, दमोह,सहित सभी वक्ताओं ने बिजली पेंशनरों को तनाव और दबाव मुक्त जीवन और सामाजिक  न्याय दिलाये  की मांग की और प्रदेश के निर्माण में जीवन खपाने वाले अन्याय के शिकार बिजली पेंशनर्स को पेंशन की गारंटी, ट्रेजरी से भुगतान और समय पर महंगाई राहत दिलाये जाने की मांग रखी और जमकर नारेबाजी की गई  । 

श्री व्ही. के.एस. परिहार ने अपने वक्तव्य में बताया कि केवल मध्यप्रदेश में बिजली पेंशनर्स के लिए स्थाई व्यवस्था नहीं की गई है ।  इसके लिए 52 हजार करोड़ राशि की दरकार है । राजस्थान में बिजली कर्मचारियों की पेंशन के लिए 15 पैसे प्रति यूनिट के टैरिफ प्रावधान किए गए हैं । उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड जैसे कई राज्यों में  के बिजली पेंशनर्स की पेंशन भुगतान का दायित्व राज्य ट्रेजरी को सौंपा जा चुका है ।   मध्य प्रदेश में भी यही व्यवस्था कराये जाने के लिए एकजुट संघर्ष की जरूरत भी है, जो कि किया भी जाएगा । बिजली कर्मचारियों और पेंशनरों की समस्याओं का निराकरण ना होने पर  जनवरी से यूनाइटेड फोरम प्रांतव्यापी तीव्र और प्रभावी कार्य बहिष्कार आंदोलन करेंगे ।  हम निवेदन और आवेदन कर चुके हैं अब आंदोलन के अलावा कोई विकल्प शेष नहीं है । बिजली वितरण कम्पनियाँ भरपूर राजस्व वसूली कर रही हैं । बताया जा रहा आर्थिक अभाव कृत्रिम है । बिजली पेंशनरों के लिए राज्य द्वारा बनाये गए नियमों का अपालन राज्य ही  कर रहा है  । किसी बड़े आन्दोलन की प्रतीक्षा की जा रही है , जो किया भी जायेगा और उसमें हमारी  हमारी विजय निश्चित है । उन्होंने कहा  कि यूनाइटेड  फोरम का फैसला है कि की अब आगे बात प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री महोदय से ही होगी  क्योंकि उन के अ अधीनस्थ स्तर पर बात करने के कोई नतीजे नहीं मिले हैं  । 

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों  के माध्यम से मुख्यमंत्री को बिजली पेंशनर्स की ओर से भेजे जाने के लिए तैयार ज्ञापनों का वाचन किया गया । जिनमें पूर्व ज्ञापनों की मांगों को दोहराया गया है  ।


सम्मेलन के साथ आयोजित बैठक में बिजली पेंशनरों द्वारा 17 दिसम्बर 1982 को  सर्वोच्च न्यायालय की संवैधानिक पीठ के द्वारा पेंशनरों के हक़ में दिए गए ऐतिहासिक फैसले की वर्षगांठ को इस साल पेंशनर्स दिवस के रूप में मनाने का निर्णय हुआ । इसके अलावा बिजली पेंशनरों की मांगें पूरी होने तक मौन सत्याग्रह और क्रमिक अनशन आयोजित करने के प्रस्तावों पर सहमति हुई । 
आयोजन में जहाँ एक ओर सरकार और बिजली कंपनियों की बिजली पेंशनरों की उपेक्षा के विरोध में मौन धारण रखा गया । भविष्य में मृत संवेदनाओं को लेकर पिंडदान और तर्पण करने की बात भी रखी गई । सम्मेलन संचालन अरविंद जैन ने किया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

बीए-बीएड/बीएससी-बीएड की उपाधि को शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल करने कुलपति ने ली बैठक

बीए-बीएड/बीएससी-बीएड की उपाधि को शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल करने कुलपति ने ली बैठक


सागर।  डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की  कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में छात्र कल्याण अधिष्ठाता, प्रो. ए.डी. शर्मा, कुलानुशासक प्रो. चंदा बेन, शिक्षा शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि जैन, कुलसचिव (प्र.) संतोष सोहगौरा एवं छात्र-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बीए-बीएड/बीएससी-बीएड (चार वर्षीय एकीकृत) उपाधि को केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली द्वारा जारी शिक्षक पदों के विज्ञापन में शैक्षणिक योग्यता के रूप में शामिल करने के संबंध में एक अति आवश्यक बैठक संपन्न हुई. 
कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली मुख्यालय को उक्त प्रकरण के संबंध में यथाशीघ्र पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने का दिशा-निर्देश दिया. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आज दिनांक 14 दिसंबर 2022 को केन्द्रीय विद्यालय संगठन के मुख्यालय को पत्र प्रेषित भी कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त कुलपति  ने उक्त प्रकरण के निराकरण के लिए शिक्षकों एवं छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल यथाशीघ्र केन्द्रीय विद्यालय संगठन के मुख्यालय भेजने संबंधी भी दिशा-निर्देश दिए.

छात्रों ने किया प्रदर्शन

 डा गौर विवि की बीए-बीएड/बीएससी-बीएड की डिग्री को शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल किए जाने को लेकर छात्रों द्वारा प्रदर्शन भी किया जा रहा है। जिन छात्रों ने इस डिग्री को पास किया है उनको अपना भविष्य अंधकारमय नजर आने लगा है। आज विश्वविद्यालय में छात्रों ने धरना भी दिया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR : पतली कमरिया मोरी हाय हाय.....के गाने पर कालेज की लडकियो ने बनाई REEL ▪️कालेज प्रशासन ने की जांच शुरू :देखे:वीडियो

SAGAR : पतली कमरिया मोरी हाय हाय.....
के गाने पर कालेज की लडकियो ने बनाई REEL 

▪️कालेज प्रशासन ने की जांच शुरू 

सागर।  कॉलेज स्टूडेंट्स में फिल्मी गानों पर रील बनाने का क्रेज देखने को मिल रहा है।सागर के राहतगढ़ शासकीय महाविद्यालय से दो वीडियो सामने आए हैं। इनमें कुछ छात्राएं कॉलेज के क्लासरूम में फिल्मी गाने  पर रील बनाते हुए दिख रही हैं। इसमें कुछ लडकिया बेंच पर बैठी है और एक लड़की डांस कर रही है।  दूसरा वीडियो कॉलेज के गेट का बताया जा रहा है, जहां कॉलेज के कुछ छात्र रील बना रहे हैं। एक छात्र बाइक पर खड़ा होकर गाने पर डांस करता हुआ दिख रहा है।




मामला सामने आते ही कॉलेज प्रबंधन ने जांच के निर्देश दिए हैं। कॉलेज की अनुशासन समिति मामले की जांच कर रही है। वीडियो में फिल्मी गाने पर डांस कर रही छात्राओं ने ड्रेस कॉलेज की पहन रखी है। हालांकि, प्रबंधन का कहना है कि वीडियो कॉलेज की ही छात्राओं का है या नहीं? इसकी जांच कराई जा रही है।





अनुशासन समिति से कराई जा रही जांच

कॉलेज के प्राचार्य चंदन सिंह सागर ने बताया कि दो वीडियो सामने आए हैं। इनमें एक वीडियो कॉलेज परिसर के बाहर का है। कॉलेज के बाहर स्टूडेंट क्या कर रहे हैं, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। दूसरा वीडियो कॉलेज की छात्राओं का बताया जा रहा है। हालांकि, वीडियो कॉलेज का है या नहीं? इसकी जांच कराई जा रही है। वीडियो में दिख रही छात्राएं कॉलेज की ड्रेस में नजर जरूर आ रही हैं। मामले की जांच अनुशासन समिति को सौंपी गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

श्री जानकी रमण मंदिर का मामला: ▪️15 साल से मंदिर में ठीक ढंग से पूजा भी नही होती थी: ग्राम वासी▪️सुरखी के विकास से परेशान होकर मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं कुछ लोग: हीरासिंह, जिंप अध्यक्ष

श्री जानकी रमण मंदिर का मामला: 
▪️15 साल से मंदिर में ठीक ढंग से पूजा भी नही होती थी: ग्राम वासी
▪️सुरखी के विकास से परेशान होकर मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं कुछ लोग: हीरासिंह, जिंप अध्यक्ष 

सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बरखेड़ा महंत स्थित श्री जानकी रमण मंदिर के जमीन के संचालन और रखरखाव को लेकर अब गांववासी और कमेटी के सदस्य सामने आए है। इसकी जमीन के वारिसान को लेकर प्रबंधक जगदीश प्रसाद ने राजस्व मंत्री और उनके भाई हीरासिंह पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया था। कमेटी के सदस्यों के अनुसार लंबे समय से मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना नही हो रही थी। उसकी जमीन को भी खुर्दबुर्द किया जा रहा था। इस वजह से सरकारी देखरेख में कमेटी बनाई गई थी। पिछले एक साल से विधिवत काम काज चल रहा है।जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने साधु के सभी आरोपों को निराधार व मनगढ़ंत बताया है। उन्होंने कहा कि न तो वे उक्त साधु को जानते हैं और न ही उनका और उनके परिवार का मंदिर की कोई जमीन से लेना-देना है। आज मिडिया से मंदिर कमेटी और क्षेत्र वासियों ने चर्चा की।v

मंदिर की जमीन से हमारा लेना-देना नहीं, हम मंदिर से लेने वालो में नही सेवा करने वालो में है: हीरासिंह






इस मामले में  जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने कहा कि जो साधु आरोप लगा रहे हैं, मैं उन्हें जानता तक नहीं हूं। रही बात मंदिर की जमीन की तो मंदिर की जमीन से मेरा और मेरे परिवार का कोई लेना-देना नहीं है। सभी आरोप निराधार है। यदि कोई बात है तो प्रशासन को जांच कराना चाहिए। जांच में जो भी दोषी पाया जाए उस पर कार्रवाई की जाए। मंदिर का काम मंदिर की कमेटी देखती हैे। राजनीतिक द्वेष के चलते कुछ लोग इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। यह लोग सुरखी में होने वाले विकास से परेशान होकर मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। लेकिन जनता सब जानती है। हमारा परिवार मंदिर की सेवा करने बना है। उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिए नही है। हमारा प्रयास है कि धार्मिक स्थानों पर विधि विधान से हमेशा पूजा अर्चना होती रहे। 

15 साल तक मंदिर में नहीं जला दीया






 बरखेड़ा महंत निवासी और मंदिर कमेटी के सालकराम ने बताया कि मंदिर में पिछले 15 सालों से दीया तक नहीं जलाया गया था। उसकी जमीन को बेचने की कोशिश होती रही। पूरे मंदिर में गंदगी फैली हुई थी। गांव और क्षेत्र के लोग परेशान थे। दो ट्राली कचरा निकला। मंंत्री और प्रशासन को मामले से अवगत कराया। जिसके बाद मंदिर की कमेटी बनाई गई। कमेटी में 10 गांव के लोगों को शामिल किया गया है। जिसके बाद मंदिर में साफ-सफाई और निर्माण शुरू कराया गया। मंदिर में पूजा-आरती शुरू की गई है। आरोप लगाने वाले जगदीश दास न तो कभी गांव में रहे हैं और न ही किसी ने उन्हें देखा है। वर्तमान में मंदिर क्षेत्र में जीर्णोधार भी कराया जा रहा है।

यहां बता दे जानकी रमण मंदिर के  प्रबंधक जगदीश दास ने  आरोप लगाया था कि मंदिर की  संपत्ति व जमीन को हड़पने का कार्य मंत्री गोविंद सिंह, उनके भाई जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत कर रहे हैं।  यदि 26 जनवरी तक नामांतरण नहीं किया गया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।





_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive