
SAGAR : सड़क हादसे में जैन दंपती की मौत, एक साथ उठी अर्थी, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जताया शोक
सागर। जिले के बरोदिया कलां में रहने वाले शनिवार को दंपति बेटी की शादी के लिए लड़का देखने जा रहे थे, तभी रास्ते में सेना के वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। रविवार सुबह जब एक साथ दो अर्थी उठी तो देखने वाले कह उठे.. हे! भगवान ये कैसा तेरा विधान। हर आंख नम हो गई। पूरे नगर में मातम का माहौल हो गया। बरोदिया कला निवासी प्रदीप...