Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गोपाल भार्गव धर्ममयी जनमानस के अनन्य सेवक है:राजेन्द्र दास महाराज▪️गढ़ाकोटा प्रतिवर्ष होगा प्राकट्य महोत्सव एवं सन्त समागम

 गोपाल भार्गव धर्ममयी जनमानस के अनन्य सेवक है:राजेन्द्र दास महाराज

▪️गढ़ाकोटा प्रतिवर्ष होगा प्राकट्य महोत्सव एवं सन्त समागम


सागर। साग़र जिले के गढ़ाकोटा में खेल परिसर में चल रही भक्तमाल कथा के सप्तम दिवस में पूज्य मलुकपीठाधीश्वर सन्त श्री राजेन्द्र दास जी ने व्यास पीठ से प्रवचन के दौरान कहा कि बुंदेलखंड में आते समय सुना था कि एक मंत्री ऐसे है जो कन्याओं के निज विवाह करवाते है,बटुक ब्राह्मणों के विद्यालय का संचालन करते है।गोपाल प्रसाद भार्गव जी के बारे में जितना सुना था उससे बढ़कर पाया।बड़ी प्रसन्नता से उन्होंने इस उत्सव को सफल बनाने में सहभागी बने।गोपाल के अनन्य ऐसे सामाजिक कार्य सुनने में आये जब वह अपने क्षेत्र में जनमानस के मध्य पहुँचकर उनके सुख और दुख के काज में निज सहभागी बनते है।बीमार मरीजों का निज निधि से इलाज करवाते है।धर्म और राजनीति में सही मायनों में समन्वय देखना है तो गोपाल प्रसाद भार्गव से सीख लेना चाहिए।जिनके पुत्र दीपू गोपाल भार्गव के सभी कार्यों की कमान संभाले हुए है।

पूज्य राजेन्द दास जी ने एक शिष्य और पुत्र की महिमा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिष्य भी धन्य है जो गुरु को अपने कृतित्व से धन्य कर दे।ऐसे ही वह पुत्र भी सुयोग्य है जिनके सेवा भावी कृतित्व से पिता धन्य होते है।भगवान सब पर कृपा करें।जय जय श्री राधे।
भागवत के निर्देशक रामानुगृह दास जी छोटे सरकार जिनका स्वभाव तो कठपुतली की तरह है जहां खड़े कर दो वहीं रहेंगे।कुशल निर्देशन प्राप्त हुआ है।
कीर्तन और संकीर्तन में क्या अंतर है।प्रेम और करुणा का उच्चारण कीर्तन है।एवं भगवान का नाम श्रवण करते ही रोम रोम खिल उठे,मन प्रफुल्लित हो जाये वह संकीर्तन है.हमारे जीबन में कब ऐसा पल आयेगा जब कंठ गदगद हो जायेगा।शरीर पुल्कित हो जायेगा।मन रोमांचित हो जायेगा।रसस्व भक्ति की यही परिभाषा है।भगबत रसिक जी जहां जन्मे जहां प्रकट हुए थे।उस स्थली को प्रतिदिन प्रणाम करना है।साग़र जिले के गढ़ाकोटा स्थित गोपाल जी खेल परिसर में अंतिम दिवस भगवत भक्तमाल कथा के श्रवण हेतु अपार जनसमूह उमड़ पड़ा।पूज्य राजेन्द्र दास जी ने व्यास गद्दी से उपस्थित श्रोताओं को भक्ति रस के अनेक छंद सुनाये।भगबत रसिक धाम में भगवत रसिक जू को पुनः स्थापित एवं जागृत किया है।छतरपुर में स्थापित कुंजन दर्शन करें।रसिक जी नित्य बिहार में रहते रस लेते रहे।गढ़ाकोटा में प्रतिवर्ष तीन दिन कार्यक्रम होता रहेगा पुजारी वृन्दावन दास ने कुंज में कथा कराई।चंदिया महोत्सव होता है,कनक बेल श्री राधिका श्याम तमिल रही।रसिक जी रस में रहित रही।देह इन्द्रिय हरि सेवा को है।युगल रस केलि में मन रमाओ।भक्ति सर्वोपरी है श्याम श्यामा का दिव्य रास रस का निरन्तर चिंतन से दिव्य रास में प्रवेश मिलेगा।राजेन्द दास ने अन्य स्थानों का वर्णन करते हुए कहा कि रामपुर हरिदास जन्मस्थली धाम का दर्शन करें बुन्देलखण्ड में राम कृष्ण भक्ति के अनेक केन्द्र हैंजो नेत्रों से देखा वही बाणी में लिखा भगवत रसिक जू ने भगवान निमित्त तो बनाते ही हैं।राजेन्द्र दास महाराज ने राजनीति एवं धर्मनीति के सच्चे समन्वय की प्रति निष्ठावान मंत्री पं गोपाल भार्गव जी का अनंत सौभाग्य है।गोपाल भार्गव राजनीति के अनंत उत्कृष्ट नेता हैं जनता की जनार्दन के रूप में सेवा करते हैं.छोटे सरकार सूत्रधार हैं।अत्यंत उत्साहित युवा अभिषेक भार्गव  गोरवशाली व्यक्तित्व पूरे सम्पूर्ण कार्य किया वह पुत्र धन्य है जो पिता को निर्भार बना दे अत्यंत संतों की सेवा की है।समस्त उपस्थित अनुपस्थित श्रोता गण  तथा सूक्ष्म रूप से समस्त देवताओं एवं रास राधिका जू श्याम सुंदर जू अवश्य सुन रह होंगे।भागवत स्कंध. का 12वां अध्याय अवश्य पढ़ें ..नमः कृष्ण वेधते म ते धर्माय नमः। गाय और ब्राह्मण संत भगवान की विभूति है,भागवत में अनिवार्य है।कीर्तन नाम गायन है।



संकीर्तन भगवन का चरित्र सुनकर गदगद होकर अश्रु युक्त स्मरण है।11वां स्कंध में उद्धव गीता अर्जुन गीता से अधिक प्रभावी है।भरत और उद्धव जी प्रमुख हैं.उद्धव जी कुसुम सरोवर में लता बनकर वास कर रहे हैं
कीर्तन ही  कल्याण का प्रमुख उपाय है।अहं ब्रह्म परम परायणम।राधा कृष्ण क्षण क्षण निरन्तर अधिकाधिक सुन्दर स्वरूप धारण करते हैं। शुकदेव जी की जय, भागवत वाणी सेवा.अभिषेक भार्गव भी पिता की तरह सेवा और नेतृत्व करें ऐसा आशीर्वाद दिया।
पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव के आग्रह पर उनके निज निवास गणनायक में आज जगतगुरु पूज्य संत राजेन्द्र दास जी महाराज,परमहंस पूज्य किशोर दास देव जू महाराज के पावन सानिध्य में संतों के चरण रज पड़ने से मंत्री निवास धन्य हो गया।समस्त सन्त समागम ने भोजन ग्रहण किये।अंत मे अभिषेक भार्गव ने सपरिवार संतों की तिलक वंदना कर आशीर्वाद लेते हुए विदाई भेंट की गई।

◆####गढ़ाकोटा में प्रतिवर्ष होगा प्रकाट्य महोत्सव....किशोर दास महाराज
किशोरदास महाराज 
परमहंस संत किशोर दास जू महाराज ने अमृत वाणी का रसास्वादन कराते हुए बताया कि संत सेवा इस महोत्सव की विशेषता है।वृन्दावन का अमृत भाव प्रसन्नता गढ़ाकोटा वासियों को मिला।बिहारी जी यहां दौड़े आयेंगे,छवि सेवा एवं रज स्थापित हुई हैं, गढ़ाकोटा अब केवल एक नगर नही रह गया अपितु अब तो यह साक्षात वृन्दावन धाम नजर आने लगा है।हमारो वृन्दावन और भगवत गुरु मिल गये तो भगवान भी मिलेंगे।आप सभी जन प्रतिदिन समाधि स्थल भूमि पर जाकर श्री हरिदास जी की माला करेंगे तो समस्त समस्याएं रोग आदि समाप्त होंगें।सेवा ही भक्ति का अंग है,पूज्य किशोर दास जू आपकी अनंत प्रेरणा से यह महोत्सव प्रकट हुआ।।।।
◆सोमबार को भंडारे प्रसादी का आयोजन.....
सोमवार को हवन एवं भंडारे का आयोजन स्थल खेल स्टेडियम भगवत,भक्तमाल कथा के आयोजन के अंतिम दिवस प्रातःकाल बटुक पंडित हवन पूजन सम्पन्न कराएंगे।इसके उपरांत जिले भर से भंडारे प्रसादी करने भक्तजन को आमंत्रित किया गया है।
◆अभिषेक भार्गव ने जतायाआभार...... भक्ति रुप आयोजन के प्रमुख सहयोगी अभिषेक भार्गव द्वारा सभी संतों को चरण वंदन करते हुए कहा कि भगवत कृपा से  अकल्पनीय महोत्सव और संत दर्शन का आयोजन हुआ है।बड़े से बड़े आयोजन आप संतों की उपस्थिति में करेंगे।वृन्दावन में गढ़ाकोटा रसिक धाम की पहचान बनी हैं यह साक्षात बिहारी जी की कृपा है।हम यह वार्षिक आयोजन भव्य रूप से करेंगे।बस अनुरोध यही है गुरुदेव की आपका स्नेह और आशीर्वाद मिलना चाहिए।यह आयोजन न केवल भार्गव परिवार के कारण सम्भव हुआ है अपितु समस्त रहली क्षेत्र के प्रत्येक जनमानस के भाग्य से पूर्ण हो सका है।समस्त विभागीय सहयोगी,अधिकारी,पुलिस प्रशासन,मेरे सभी अनन्य सहपाठी साथियों एवं समस्त नगरवासियों,सन्त समाज, महन्त,मंडलेश्वर आदि का आभार जताया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कोष्टी समाज सागर का सामाजिक गौरव सम्मान समारोह संपन्न

कोष्टी समाज सागर का सामाजिक गौरव सम्मान समारोह संपन्न



सागर। कोष्टी  समाज सागर का सामाजिक गौरव सम्मान समारोह श्री  कोष्टी समाज धर्मशाला सागर में आयोजित किया गया ।जिसमें दुर्गा प्रसाद कोष्टी, रामचंद्र मांसाब क्छाने वाले श्री बाल गणेश कमेटी विवेकानंद वार्ड सागर के कार्यकर्ताओं एवं समाज के विशिष्ट जनों का सम्मान आयोजित किया गया।


 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महादेव मांसाब ,मोतीलाल परेता श्याम सुंदर जी कांतिलाल जी बांगर खेम चंद्र जी काकागंज मोतीलाल जी पान वाले कमलेश मांसाब साथ में समाज की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें हरीश सेठ को उपाध्यक्ष पप्पू यशवंत कोष्टी, नगर निगम नीलेश डीजे ऋषि कोष्टि एवं अभिषेक को शामिल किया गया रूपचंद कोष्टि अध्यक्ष कोष्टी समाज सागर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर राजेंद्र बांगर बलराम कोष्टि दीपक कोष्टि अभिषेक कोष्टि अंशुल कोष्टि मोजूद रहे।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

SAGAR : भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था की दुर्दशा को लेकर युवक कांग्रेस ने निकाला मशाल जूलुस


SAGAR : भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था की दुर्दशा को लेकर युवक कांग्रेस ने निकाला मशाल जूलुस



सागर। युवक कांग्रेस के नेतृत्व में स्मार्ट सिटी में व्याप्त भ्रष्टाचार और शहर की जर्जर कानून व्यवस्था को लेकर युकां शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी द्वारा मशाल जुलूस का आयोजन किया गया।
मशाल जूलूस को युकां जिलाध्यक्ष राहुल चौबे, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,मुकुल पुरोहित रामकुमार पचौरी जगदीश यादव,महेश जाटव आदि वरिष्ठों के मार्गदर्शन में निकाला गया।


इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्मार्ट सिटी के नाम पर जगह जगह भ्रष्टाचार और शहर की कानून व्यवस्था जो बंद से बद्तर हो गयी है शहर में लगातार चोरी,लूट,कटरबाजी,छेड़छाड़,बलात्कार की घटनाओं की बढ़ोतरी के विरोध स्वरूप किया गया।
मशाल जूलुस में प्रमुख रूप से जितेंन्द्र सिंह चावला,रमाकांत यादव,अन्नी दुबे,ताहिर खान, गोवर्धन रैकवार,रिचा सिंह,मोनी केशरवानी ऋषभ जेन जैद खान प्रदीप जैन,पकंज सिंघई,आनंद हैला,शरद पुरोहित,शौकत द्वारका चौधरी अली,जाहिद इल्ले सरदार  ठेकेदार, एड.वीरेंद्र,रवि सोनी,सागर साहू,प्रशांत मिश्रा,देवेन्द्र चकेश रोहित बन्टी करी तरु ण कोरी लल्ला यादव अंकुर यादव फहीम असारी वाल्मीकि ,सुरेंद्र चौधरी,मनोज सोनवार ,नीलेश अहिरवार, देवीप्रसाद, मनोज पवार, एजाज हुसैन ,रजिया खान,रोहित मांडले,रिंकू जाटव,रिषी केसरवानी,सोनू जाटव, बिल्ली रजक,गंगाराम पाठक, आनंद चोधरी,साजिद राईन,संजय रोहितास, हीरालाल चौधरी,रिषी जाटव,सौरभ खटीक,विनोद अहिरवार,शैलेष अकेला आदि कांग्रेस परिवार जन उपस्थित रहे।


Share:

संसार से हमने जो लिया उसे लौटाना भी है, तभी मुक्ति मिलेगी - संतश्री नागर जी▪️खुरई में श्री नागर जी की श्रीमद् भागवत कथा का तृतीय सोपान

संसार से हमने जो लिया उसे लौटाना भी है, तभी मुक्ति मिलेगी - संतश्री नागर जी

▪️खुरई में श्री नागर जी की श्रीमद् भागवत कथा का तृतीय सोपान




खुरई। ’त्याग ईश्वर का दूसरा रूप है। यदि त्याग वृत्ति आ जाए तो त्याग में शांति है, संग्रह में उतना आनंद नहीं जितना त्याग में है। मिल गया तो दूध बराबर, मांग लिया तो पानी, चूस लिया तो खून बराबर, यह संतों की वाणी। जीवन के अंत में देह के वस्त्र, कमर का कडोरा, हाथ पांव का तागा सब निकाल दिया जाता है, बस आत्मा और परमात्मा ही शेष रह जाता है।’ पूज्य संत श्री कमल किशोर नागर जी ने खुरई में प्रवाहित हो रही श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस त्याग और पुण्य की महिमा पर अपने अमृत वचनों में यह आशीर्वचन कहे।



         व्यास गादी पर विराजमान संत श्री नागर जी ने आज मेले में खिलौना खरीद कर उसे खिलौने को बरतने की  अमीर और गरीब के बच्चों की प्रवृत्ति से जीव आत्मा और देह की समानता करते हुए कहा कि रईस का बच्चा खिलौने को कुछ ही देर में खेलकर तोड़ फोड़ देता है लेकिन गरीब पिता का अभावों में पला बच्चा अपने पिता की शिक्षा पर चलता हुआ खिलौने से संभाल कर  खेलता है और मन भर जाने पर ज्यों का त्यों पिता को वापस लौटा देता है ताकि पिता उसी मेले में खिलौने को बेच कर अपने परिवार को संध्या के भोजन की व्यवस्था कर सके। श्री नागर जी ने कहा कि हमारा जीवन और देह भी एक खिलौने की तरह है, इससे खूब खेल लो और जीवन के चौथे पहर अगले जन्म की तैयारी के लिए जस का तस वापस कर दो। जैसे कबीर ने किया। ध्रुव प्रह्लाद सुदामा ने ओढ़ी, दास कबीर ने ऐसी ओढ़ी ज्यों की त्यों धर दीन्हीं चदरिया। एक दाग नहीं लगने दिया जीवन की चदरिया में। खराब नहीं होने दी और वापस लौटा दी। स्मरण रखिए कि संसार से जो हमने लिया उसे लौटाना भी है, फिर जो मिलेगा वह मुक्ति ही मिलेगी। इस कथा से हमें शिक्षा मिलती है कि जीवन में धंधा, रोजगार, नौकरी सब खेल खेलो और जीवन के चौथे आश्रम के लिए निवृत हो जाओ, मुक्ति की व्यवस्था करो। जा का वा को दीजिए जिसका जो कुछ होए। आखिरी में हाय हाय समाप्त हो हरि-हरि शेष रह जाए।




         संत श्री नागर जी ने जैन दर्शन का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां अहिंसा की बात होती है। असंचय और आस्तेय की चर्चा होती है। पहनने, खाने, रहने और रहनी में आत्मा को भी चोट न लग जाए, देखने में भी हिंसा हो सकती है ऐसा संयम भाव। हमारे चमक धमक भरे आचरण से ,पहनने ओढ़ने से भी किसी को आघात लग जाए तो वह भी हिंसा न हो पाए। जैनियों के कपड़े के मार्केट होते हैं पर उनके साधु साध्वियों को देखिए। अगले जन्म की तैयारी ऐसी होती है। इसी कंचन काया से हम जीवन में खेलते हैं और इसी से दोबारा मनुष्य जन्म मिलता है। इसलिए मन ऐसों निर्मल करो,ज्यों गंगा को नीर, पीछे पीछे हरि फिरैं ,कहते कबीर कबीर।



         श्री नागर जी ने बताया कि संत रैदास जी को पूर्व में सात जन्म ब्राह्मण रूप में मिल चुके थे। सात जन्मों से सभी उनका आदर करते थे, असंख्य लोग उनके चरण स्पर्श करते थे। उन्होंने अपना अगला जन्म मांगा कि मुझे अब जूते बनाने वाले मोची के रूप में जन्म मिले। इसके पीछे उनकी यह विनम्र सोच थी कि किसी से चरण स्पर्श कराने में उसे अपने पुण्य का कुछ हिस्सा देना भी पड़ता है। सात जन्मों में पुण्य दे दें कर पुण्यों का क्षरण हो गया और अब चरणों में जूते पहनाना है कि किसी के पांवों में कांटा, कंकर न चुभे। सात जन्मों तक मेरे चरण स्पर्श करने वालों का कर्ज उतारना है। इस प्रसंग से समझिए कि यहां जीवन में जो मौज मस्ती करते हैं उसमें पुण्य का खर्च मत करो। यदि रूखा सूखा नहीं खाया, पैदल नहीं चले तो बाद में यही करना पड़ेगा। इसलिए पुण्यों को बचाओ जैसे और जहां से बच सकें। माता सीता जी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सास उन्हें ज्योति की बत्ती खिसकाने तक का कष्ट नहीं करने देती थीं। बहू पर इतना लाड़ था कि वह महलों में भी कालीन पर चलती थी कि कहीं महल की धूल न लग जाए। और उस कोमल जीवन जीने वाली बहू को वनों के कांटों, भयानक जीवों, असुरों के भयानक वातावरण में रह कर कष्ट भोगना पड़े। संत श्री ने कहा कि जिस तरह जीवन में दूध, घी, शक्कर जैसी वस्तुओं को बचा कर खर्च करते हो वैसे ही पुण्यों को बचा कर खर्च करो। मंहगी चीजें खरीदने से बचो यदि सस्ती से काम चल सकता है। सुख को थोड़ा कम किया जा सकता है। ऐसी कथाएं सुनकर ही मनुष्य जीवन के ब्रेक पर पांव रखता है। उन्होंने बताया कि राजा हरिश्चंद्र का बेटा हीरा मोती जड़े वस्त्र पहनता था किन्तु उसे जब आवश्यकता आई तब कफ़न के लिए एक गज का टुकड़ा भी नहीं मिल सका।


श्री नागर जी ने रविवार के दिन कथा श्रवण के लिए हजारों की संख्या में आए युवाओं और बच्चों को विशेष संदेश देते हुए कहा कि जो भी हरि निंदा करे उसके पास मत बैठो, इससे नास्तिकता बढ़ेगी। मूर्खों को समझाने में अपना समय नष्ट मत करो क्योंकि इसके लिए तुम्हें उनके स्तर पर उतरना पड़ेगा। मोबाइल संस्कृति, आधुनिक जीवन शैली साथ सज्जा, सुंदरता से आवश्यक दूरी बना कर रखो। इनसे बचना घाटे का सौदा नहीं है। बाल कैसे कटे, जींस कैसी फटी रह सब इंद्रियों का खेल है। यह सब युवाओं बच्चों को डुबाने के लिए हो रहा है।

यू
कथा के तृतीय सोपान का आरंभ आज मुख्य यजमान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती सरोज सिंह व पुत्र अभिराज सिंह द्वारा व्यास गादी के पूजन से हुआ। संत श्री नागर जी ने कहा कि वे खुरई में सिर्फ कथा नहीं वांच रहे बल्कि आस्था से बोल रहे हैं। आयोजक परिवार का प्रभाव नहीं अपितु उनकी सादगी, सरल स्वभाव ने मेरे मन को जीत लिया है इसलिए यहां कथा कहने आए हैं। इस श्रीमद् भागवत कथा का मनोरथ श्री भूपेंद्र सिंह के परिवार को प्राप्त हुआ है जिन्होंने यह ज्ञान यज्ञ प्रारम्भ किया है। हम सब मिलकर यजमान परिवार के लिए कहें साधोसाधो, आप धन्य हों, आपका पुरुषार्थ प्रबल हो।

कथा के तृतीय दिवस मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह, अशोक सिंह, पृथ्वी सिंह, डा सुखदेव मिश्रा, चंद्रप्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष नन्हींबाई अहिरवार, उपाध्यक्ष चौधरी राहुल जैन, रश्मि सोनी, देशराज यादव, बलराम यादव, विजय पटेल, विनोद राजहंस, इंद्रकुमार राय, अर्चना जैन, पूर्व विधायक धरमू राय, अजय तिवारी देवलचौरी, राजेंद्र पटैरिया, अनेक पार्षदगण और लगभग एक लाख का श्रोता समूह उपस्थित था। गांव गांव से उमड़ रहे श्रद्धालुओं के अनुसार लगातार पंडाल के आकार और बैठक व्यवस्था में वृद्धि की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों, आयोजन समिति सदस्यों, स्वयं सेवकों द्वारा कथा स्थल पर की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा हो रही है।



Share:

संयुक्त राष्ट्र संघ बैठक में विचार समिति ने गोबर के इस्तेमाल से पर्यावरण का संरक्षण पर दी प्रस्तुति


संयुक्त राष्ट्र संघ बैठक में विचार समिति ने  गोबर के इस्तेमाल से पर्यावरण का संरक्षण पर दी प्रस्तुति






सगर। विचार समिति अब अंतर्राष्ट्रीय संस्था बन चुकी है। हाल ही में बैंकाक में आयोजित संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में विचार समिति की सचिव आकांक्षा मलैया ने भाग लिया। इसको लेकर आकांक्षा मलैया ने आज  मिडिया को  बताया कि   उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ के महत्वपूर्ण सत्रों में से एशिया-प्रशांत क्षेत्र जलवायु फाइनेंस राउंड टेबल में वक्ता की भूमिका निभाई। बैठक में स्वच्छ ऊर्जा निवेश, हरित जलवायु कोष और सीओपी 27 में निवेश से संबंधित प्रमुख चर्चाएं हुईं। जिसमें आकांक्षा ने ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने पर अपने विचार रखते हुए कहा कि फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट एवं स्टॉक मार्केट के जरिए से ग्रीन एनर्जी में इन्वेस्टमेंट बढ़ाए जा सकते हैं। इस इन्वेस्टमेंट के माध्यम से क्लीन एनर्जी पर शोध बढ़ाया जा सकता है और विश्व वहनीयता (सस्टेनेबिलिटी) की ओर कदम बढ़ा सकता है। 




न्होंने बताया कि विचार संस्था गोबर के इस्तेमाल से लकड़ी और मिट्‌टी का संरक्षण करने का कार्य कर रही है। जिसमें संस्था द्वारा 7 लाख गोबर के दीए बनाकर 258 निर्धन महिलाओं को रोजगार प्रदान किया गया। इससे  250 गौ माताओं का संरक्षण हुआ और करीब 35 हजार किलो मिटटी के अपक्षरण को भी बचाया है। समिति यह संदेश देना चाहती है कि हमें ऐसी निर्माण सामग्रियों का उपयोग करना चाहिए, जिससे पर्यावरण का संरक्षण हो सके। 



बेठक का आयोजन 29 नवंबर  से 1 दिसंबर 2022 तक किया गया। जिसका विषय एशिया और प्रशांत क्षेत्र में क्षेत्रीय सहयोग और एकजुटता के माध्यम से हमारे ग्रह की रक्षा करना था। इस बैठक में थाइलैंड के प्रधानमंत्री और अलग-अलग देशों के मंत्री एवं प्रतिनिधि शामिल हुए। एलेक्स फाउंडेशन द्वारा सतत विकास के लक्ष्यों को बढ़ावा देने वाले 2 संस्थाओं की सदस्यों में विचार समिति को चयनित कर इस बैठक में आमंत्रित किया गया था। 

उन्होंने बताया की बिना सरकारी  फंडिंग के संस्था कार्य कर रही है। विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य कर रही है। इस मौके पर सुनीता जैन, लीगल एडवायजर अभिलाषा मोजूद रही। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

साप्ताहिक राशिफल : 12 दिसंबर से 18 दिसंबर 2022 ▪️वार्षिक राशि फल किताब के रूप में उपलब्ध▪️ज्योतिषाचार्य अनिल पाण्डेय

साप्ताहिक राशिफल : 12 दिसंबर से 18 दिसंबर 2022 

▪️वार्षिक राशि फल किताब के रूप में उपलब्ध

▪️ज्योतिषाचार्य अनिल पाण्डेय


जय श्री राम,
भाग्य और परिश्रम के बारे में बहुत सारे तक दिए जाते हैं एक तर्क यह भी है की
तुम्हारे भाग्य में सब कुछ है देखो ।
कभी सही मंजिल पहचान के तो देखो ।।
वक्त तो लगेगा ही ऊंचाइयों तक पहुंचने में ।
अपने हौसलों को तो आसमां तक उड़ा के तो देखो ।।
आपके अपने भाग्य में सब कुछ है । यह सब कुछ आपको कब मिलेगा यह जान पाना कठिन है । 12 दिसंबर से 18 दिसंबर 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी से कृष्ण पक्ष की दसवीं तक के सप्ताह में आपको भाग्य के कारण क्या-क्या मिलेगा मैं पंडित अनिल पाण्डेय आपको बताने जा रहा हूं। 
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा कर्क राशि में रहेगा । इसके उपरांत सिंह और कन्या राशि से गोचर करता हुआ 18 दिसंबर को 6:30 सायं काल से तुला राशि में प्रवेश करेगा। सूर्य प्रारंभ में वृश्चिक राशि में रहेंगे तथा 16 दिसंबर को 7:07 रात से धनु राशि में प्रवेश करेंगे । इस पूरे सप्ताह मंगल वृष राशि में वक्री रहेंगे , बुध धनु राशि में रहेंगे , गुरु मीन राशि में रहेंगे , शनि मकर राशि में रहेंगे , शुक्र धनु राशि में रहेंगे तथा राहु मेष राशि में गोचर करेंगे।
आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला परिणाम लेकर आएगा । सप्ताह के अंत में भाग्य अच्छा साथ देगा । सप्ताह के प्रारंभ में छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । आपको संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 दिसंबर उपयोगी और सार्थक हैं । 16-17 और 28 नंबर को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

____________
▪️वार्षिक राशि फल किताब के रूप में उपलब्ध क्लिक करे

पता... 
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400

_________

वृष राशि
 इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । धन आने की उम्मीद की जा सकती है । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें । आपको अपनी संतान से सहयोग नहीं प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है । आपके सुख में कमी होगी । कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 दिसंबर उत्तम और लाभप्रद है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रात काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को उनके मंत्रों से जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मिथुन राशि
मिथुन राशि के वे जातक जो अविवाहित हैं उनके विवाह की उत्तम प्रस्ताव आएंगे । अगर आप प्रयास करेंगे तो  विवाह तय हो सकता है । आपके कुछ लोग आपकी विवाह में बाधा भी बन सकते हैं  । कृपया ऐसे लोगों से सावधान रहें । भाग्य आपका साथ देगा । तंत्रिका तंत्र में पीड़ा हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 16 17 और 18 दिसंबर कार्यों को सफल बनाने के लिए उत्तम है । आपको इन दिनों का भरपूर उपयोग करना चाहिए  । इस  सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।



कर्क राशि
अविवाहित जातकों के लिए यह उत्तम अवसर है ।उनके विवाह के प्रस्ताव आएंगे। आपका भाग्य पूरी तरह से आपकी मदद करेगा । परंतु आपके कुछ नजदीकी लोग आपके रिश्ते को बिगाड़ने  का प्रयास करेंगे । आपको अपने संतान से अच्छा सुख प्राप्त होगा । विद्या का अच्छा योग है । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । पिताजी को कष्ट हो सकता है । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । 12 और 13 दिसंबर फलदायक और लाभदायक है । आपको 12 और 13 दिसंबर को अपने कार्यों को करने का पूरा प्रयास करना चाहिए। । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपको नरम और गरम दोनों तरह के फल प्राप्त होंगे । आपके शत्रु शांत रहेंगे परंतु समाप्त नहीं होंगे । आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा । भाग्य इस सप्ताह आपकी मदद बिल्कुल नहीं करेगा । जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । सुख में वृद्धि होगी । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 दिसंबर लाभदायक और फलदायक हैं । 12 और 13 दिसंबर को आप कई कार्यों में असफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करें और प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


कन्या राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में घर धन आने का उत्तम योग है । यह धन आपको अपनी मेहनत के कारण मिलेगा । भाई बहनों से आपका स्नेह बढ़ेगा । क्रोध में वृद्धि होगी । माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य से थोड़ी बहुत मदद मिलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 16 17 और 18 दिसंबर सफलता दायक है। जिन कार्यों में आप बहुत दिन से सफल नहीं हो रहे हैं उनको 16 17 या अट्ठारह को करने का प्रयास करें । सफल होंगे । 14 और 15 दिसंबर को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह धन लेकर आ रहा है । क्रोध की मात्रा में थोड़ी वृद्धि होगी । भाग्य साथ देगा । भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे होंगे । संतान का सहयोग प्राप्त हो सकता है । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । कार्यालय में आप की स्थिति में थोड़ा गिरावट होगी । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 दिसंबर अत्यंत उत्तम है । आपके सभी लंबित कार्य अगर आप चाहें तो इन दोनों तारीखों में संपन्न हो जाएंगे । 16-17 और 18 दिसंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।



वृश्चिक राशि
आपके आत्मसम्मान में वृद्धि होगी । आपके अंदर कार्य करने की क्षमता एवं कार्य करवाने की क्षमता दोनों में वृद्धि होगी । धन आने का योग है परंतु यह अल्प मात्रा में आएगा । बहनों से संबंध अच्छे रहेंगे ।  भाग्य कम साथ देगा । शादी ब्याह के संबंधों में छोटी मोटी परेशानी आ सकती है ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।   शत्रु का विनाश होगा । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 दिसंबर लाभप्रद है ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को दाना दें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

धनु राशि 
आपके पास धन आने का ठीक ठाक योग है। आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी । आपके पुत्र को कुछ हानि हो सकती है । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपके पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है । आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । अगर आप अविवाहित हैं तो आपके  विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं । प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी । आपके लिए 16 ,17 और अट्ठारह दिसंबर शुभ फलदाई हैं । 12 और 13 दिसंबर को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का प्रतिदिन जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मकर राशि
मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह के पुर्वाध में धन मिलने की उम्मीद है । उसके उपरांत धन प्राप्त नहीं होगा । भाई बहनों से संबंध उत्तम रहेंगे । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । जीवनसाथी के गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है ।  आपके प्रेम संबंध में बाधा आ सकती है । संतान का सुख प्राप्त होगा । भाग्य सामान्य है ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 दिसंबर उत्तम और लाभप्रद है । 14 और 15 दिसंबर को आपके कुछ कार्य खराब हो सकते हैं । कृपया सावधान रहें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिलने का अद्भुत योग है। । धन आने की भी अच्छी उम्मीद है। । बहनों से संबंध ठीक रहेगा । भाइयों से कुछ  तकरार हो सकती है । परंतु वे संबंधी बाद में ठीक हो जाएंगे ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  कार्यालय में आपको मान सम्मान प्राप्त होगा ।  भाग्य ठीक-ठाक है ।  माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 दिसंबर सफलता दायक हैं ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रों  का दान दें ।सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है । उनका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी । समाज में इज्जत मिलेगी । भाग्य साथ देगा । पुत्र पुत्रियों की उन्नति होगी। । परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी ।  धन आने का योग है । कार्यालय में आपको प्रतिष्ठा प्राप्त होगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 ,17 और अट्ठारह दिसंबर उत्तम और कार्य सिद्धि दायक है । 14 और 15 दिसंबर को आपको अपने कार्यों में सावधानी बरतना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गौ माता को हरा चारा दें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR : आरक्षक का बेटा बना लेफ्टिनेंट, 9 पंजाब रेजीमेंट में हुए पदस्थ

SAGAR : आरक्षक का बेटा बना लेफ्टिनेंट, 9 पंजाब रेजीमेंट में हुए पदस्थ



सागर। पुलिस लाइन सागर में आरक्षक चालक के रूप में पदस्थ राकेश पाटीदार के पुत्र अजय पाटीदार अपना प्रशिक्षण पूरा कर आज लेफ्टिनेंट बन गए हैं अजय 12वीं करने के बाद 2018 में एनडीए में चयनित होकर इंडियन आर्मी के 3 वर्ष पुणे 1वर्ष आईएमए देहरादून से कठिन प्रशिक्षण से गुजर कर आज प्रशिक्षण पूरा कर लेफ्टिनेंट के पद पर पंजाब रेजीमेंट में पदस्थ हुए हैं। परिवार एवं मित्रों में बेटे के इस पद पर पहुंचने से बहुत हर्ष है ।



पुलिस लाइन सागर में पदस्थ उनके पिता ने अपने सभी अधिकारियों साथियों को मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है पाटीदार के साथ काम करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा पूरे परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

अगले सप्ताह से प्रारंभ होगा पगारा पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ : शैलेंद्र जैन

अगले सप्ताह से प्रारंभ होगा पगारा पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ : शैलेंद्र जैन

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने निगम अध्यक्ष वृद्रावन अहिरवार,पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों एवं ठेकेदार के साथ पगारा पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का निरीक्षण किया उल्लेखनीय है कि रेलवे ओवरब्रिज से पगारा तक सड़क निर्माण कार्य किया जाना है, इसकी लागत ₹6 करोड़ 19 लाख रुपए है, निर्माण कार्य के पूर्व आज विधायक जैन ने स्थल का निरीक्षण किया  और कार्य को अगले सप्ताह के प्रारंभ में शुरू करने के निर्देश दिए,शुरुआत में सर्वप्रथम सड़क पर स्थित पुलिया के निर्माण के निर्देश दिए 6-6 मीटर के 3 स्पान में  एक लेबल कर निर्माण किया जाएगा, सड़क निर्माण ओवरब्रिज से पुलिया तक  7 मीटर चौड़ाई की सड़क मार्ग निर्माण किया जाएगा इसके साथ ही सड़क के दोनों ओर अभी लगभग  400 मीटर ड्रेनेज बनाए जाने का प्रावधान है लेकिन अभी वर्तमान में जो ड्रेनेज है वह पर्याप्त नहीं है अतः सड़क के दोनों ओर ड्रेनेज निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इस सड़क में जहां जहां सीसी रोड व्यवस्थित है उस पर बीसी करने एवं यहां पर सीसी सड़क डैमेज हुई है उस पर सीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा,इसके अलावा पुलिया के दोनों ओर सीसी रोड बनाया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार शास्त्री वार्ड पार्षद संजय दुबे पीडब्ल्यूडी ईई हरिशंकर जयसवाल एसडीओ आठिया एवं उपयंत्री यशवंत नामदेव उपस्थित थे।

सी एम एच ओ एवं मेडिकल कालेज के डीन के साथ किया निरीक्षण


 विधायक शैलेंद्र जैन ने चमेली चौक पॉलीक्लिनिक का निरीक्षण किया उल्लेखनीय है कि पूर्व में 10 बिस्तर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किया गया था इसमें व्याप्त अनियमितताओं की शिकायत के आधार पर विधायक शैलेंद्र जैन ने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर एस वर्मा एवं सी एम एच ओ डॉ ममता तिमोरी के साथ निरीक्षण करने पहुंचे निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई  उसमे अस्पताल में प्रसव प्रक्रिया बाधित चल रही थी उसके लिए अविलंब प्रारंभ करने के निर्देश दिए उसके अलावा ओपीडी नई बिल्डिंग में चल रही थी उसे पूर्व की तरह पुरानी बिल्डिंग में चालू करने और नई बिल्डिंग में स्त्री रोग विभाग की ओपीडी एवं प्रसव सुविधा प्रारंभ करने के निर्देश दिए, विधायक शैलेंद्र जैन को स्टाफ द्वारा सुरक्षा संबंधी जानकारी देने पर उन्होंने तत्काल मोतीनगर थाना के उपनिरीक्षक धुर्वे को बुलाकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए एवं सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल की बाउंड्री वॉल की ऊंचाई बढ़ाने का निर्णय लिया गया और पी डब्लू डी विभाग को इसका एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। विधायक जैन ने बताया कि वर्ष 2017 में बजट सत्र के दौरान यह अस्पताल स्वीकृत की गई थी परंतु अववस्थाओं के चलते इसका ठीक तरह से संचालन नहीं हो सका यह सागर की काफी प्राचीन अस्पताल है जो शहर के लगभग 12 वार्डों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराती है, इसके अलावा अस्पताल के पुराने भवन को भी स्मार्ट सिटी के माध्यम से दुरुस्त किया जा रहा है और उसके जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
Share:

Archive