Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: घोर लापरवाही और वित्तीय अनियमितता पर जनपद पंचायत का सहायक ग्रेड 3 सुधीर सिन्हा सस्पेंड

SAGAR:  घोर लापरवाही और वित्तीय अनियमितता पर जनपद पंचायत का सहायक ग्रेड 3 सुधीर सिन्हा सस्पेंड


सागर 9 दिसम्बर, 2022।  जनपद पंचायत सागर के पत्र के 3620 दिनांक 29.11. 2022 के साथ प्राप्त जांच प्रतिवेदन अनुसार श्री सुधीर सिन्हा सहायक ग्रेड-03 जनपद पंचायत सागर को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का पत्र क्रमांक / 608 / एफ20 / 22/5-16-20 / पंचा-2 / भोपाल दिनांक 28.11.2020 से जारी निर्देशों के अनुक्रम में जनपद पंचायत सागर के पत्र कं.1808 दिनांक 09.12.2020 के माध्यम से नवगठित नगर परिषद सुरखी में सम्मिलित ग्राम पंचायतों के खातों पर रोक लगाने व राशि आहरण न किये जाने एवं समस्त खातों को बंद करके राशि जनपद के खाते में समायोजित करने संबंधी दिये गये निर्देशों के बावजूद विघटित ग्राम पंचायतों की राशि जनपद के खाते में समायोजित न कर अनाधिकृत रूप से तत्कालीन सचिव जो अन्य ग्राम पंचायतों में पदस्थ हो चुके थे। उनके नाम का डोंगल चालू कर राशि 45,53,055/- रु.  का नियम विरुद्ध आहरण कराने, श्री सचिन दुबे तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत जसराज को जिला पंचायत कार्यालय द्वारा आदेश के 6165 दिनांक 23.12.2020 से निलंबित किये जाने के वावजूद निलंबित अवधि (लगभग 15 माह) का पूर्ण वेतन भुगतान करने, वर्ष 2008 के नियुक्त सचिवों को शासन के बिना नियम-निर्देशों के एरियर की राशि का भुगतान कराये जाने, ग्राम पंचायत पामाखेडी के तत्कालीन सचिव श्री राकेश दुबे का जनपद पंचायत में संवद्ध होने के वावजूद बगैर सक्षम अधिकारी की अनुमति से डोगल एक्टिवेट कर राशि राशि 20.88.177/- रु. दिनांक 20.07.2020 से 29.07.2020 तक (07 दिवस के अंतराल में) नियम विरुद्ध आहरित कराये जाने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं यथा- मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना, करारोपण, कोर्ट केस, उपभोक्ता फोरम, विधिक सेवा शिविर आदि एवं वर्तमान में चल रही मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के सौंपे गये कार्य को न कर बिना अनुमति के अनाधिकृत रुप से कार्यालय से अनुपस्थित रहने, श्रीमति अनीता ठाकुर सचिव ग्राम पंचायत मझगुवा अहीर को 01 वर्ष का अतिरिक्त समयमान वेतनमान का एरियर्स राशि लगभग 40,000/- रु. का भुगतान करने, नियम विरुद्ध 51 ग्राम पंचायत सचिवों को मनमाने तरीके से नियक्ति दिनांक से गणना कर नवीन अनमान का लाभ देने, श्री महेश सिंह सचिव ग्राम पंचायत पड़रिया को बिना सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के निलंबन अवधि के स्वत्वों का भुगतान करने का दोषी पाया गया है। श्री सुधीर सिन्हा सहायक ग्रेड-3 का उक्त कृत्य पदीय दायित्वों एवं कर्त्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के साथ-साथ वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों / निर्देशों की अवहेलना एवं घोर वित्तीय अनियमितता को प्रदर्शित करता है।
म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के भाग-दो : निलंबन के नियम 4 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत जैसीनगर रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

लाइब्रेरी प्रोफेशन बहुत महत्वपूर्ण है- प्रो प्राशर

लाइब्रेरी प्रोफेशन बहुत महत्वपूर्ण है- प्रो प्राशर

सागर। लाइब्रेरी प्रोफेशन बहुत पवित्र है, इसके माध्यम से आप शिक्षा के प्रसार में अपना योगदान दे सकते है। उक्त विचार डॉ हरीसिंह गौर विश्विद्यालय के पुस्तकालय विज्ञान विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष और देश विदेश में पुस्तकालय विज्ञान के पुरोधा प्रो आर जी प्राशर का 14 साल बाद विभाग में आगमन पर कहे।उनकी उलेखनीय सेवाओं के लिए अभिनंदन  शाल, श्रीफल, पुष्गुच्छ, देकर समान भी किया गया। प्रो पराशर ने विभाग में 25 साल सेवा की है। आपके द्वारा पढ़ाये गए 100 से अधिक छात्र देश विदेश की लाइब्रेरी में उच्च पदों पर पदस्थ है। इस अवसर पर प्रो जे के मिश्रा, डॉ नीलम थापा, डॉ महेंद्र कुमार,इंदिरा गांधी टेक्निकल यूनिवर्सिटी के डिप्टी लाइब्रेरियन,डॉ घर्मेन्द्र सेंगर, सेंट्रल स्कूल के लाइब्रेरियन मनोज नेमा, डिप्टी लाइब्रेरियन संजीव सराफ, उपस्तित रहे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पाँच दिवसीय हार्टफुलनेस कार्यशाला का समापन

पाँच दिवसीय हार्टफुलनेस कार्यशाला का समापन 

सागर । योग शिक्षा विभाग एवं हार्टफुलनेस संस्था की पाँच दिवसीय कार्यशाला का समापन प्रो. आस्मिता गजभिए की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। प्रो. आस्मिता गजभिए ने कहा कि हार्टफुलनेस तकनीक से ध्यान का अर्थ है हृदय की गहराई में जाकर एकाग्रचित होना । योग में प्रचलित विभिन्न ध्यान की पद्धतियों में हार्टफुलनेस आधुनिक काल में योग में नवाचार है। इस पद्धति को भविष्य में संस्था द्वारा विश्वविद्यालय के योग विभाग से समझौता ज्ञापन कर इसे कौशल विकास पाठयक्रम के अंतर्गत शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।


प्रार्थना से आत्म कल्याण और विश्व कल्याण संभव- सचिन दुबे

हार्टफुलनेस ट्रेनर सचिन दुबे ने कहा कि पृथ्वी तत्त्व में जो ऊर्जा का प्रवाह है उसे हम अपने शरीर के प्रत्येक अंग में धारण करते हुए अपने शरीर में नव प्राण का संचार करते हैं। इसके पश्चात एक प्रार्थना के माध्यम से हम आत्म कल्याण और विश्व कल्याण की भावना का प्रसार करते हैं। इससे वातावरण सकारात्मकता अनुभव करने लगते हैं जो धीरे-धीरे हमारी जीवनचर्या को व्यवस्थित बनाती जाती है।

हार्टफुलनेस ध्यान पद्वति समग्र विकास में सहायक प्रो. गणेश शंकर गिरी -


योग शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. गणेश शंकर गिरी ने कहा कि योग में आई जागरूकता ने इस विषय को अनेक नई नई तकनीक और नामों से परिचित कराया है। हार्टफुलनेस उसी प्रकार की एक नवीन ध्यान पद्धति है जो व्यक्ति के समग्र विकास के लिए देश विदेश में प्रसिद्ध हो रही है। इस तकनीक के माध्यम से हम सभी अपने प्रति जागरूक होने का अवसर प्राप्त हुआ है जो हमारे जीवन का मार्ग करेगी। योग का सामान्य अर्थ ही जोड़ना है समन्वय है। हम इसी समन्वय और सहयोग की भावना से ऐसे सभी योग के अध्येताओं और संस्थाओं को विभागीय विद्यार्थीयों के मार्गदर्शन हेतु इन कार्यशालाओं का आयोजन करते रहते है ताकि सभी को ज्ञानवर्धन हो ।


आत्म निरीक्षण द्वारा सम्पूर्ण व्यक्तित्व का संयोजन संभव - डॉ. नितिन कोरपाल

डॉ. नितिन कोरपाल कहा कि योग अत्यंत गूढ़ और गहराई वाला विषय का संयोजन केवल उपाधी अर्जित करा सकता है वास्तविक ज्ञान तो विषय की अनुभूति और इसे अपनाने से प्राप्त अनुभवों से हमें मिलता है। उन्होंने कहा कि ज्ञान प्राप्त होने पर व्यक्ति आत्म निरीक्षण द्वारा स्वयं का आत्म विश्लेषण कर अपने अंदर अपरोधों को आत्म परिष्कार द्वारा शोधन कर आत्म विकास माध्यम से अपने सम्पूर्ण व्यक्तित्व का संयोजन करता है और यही योग का मुख्य लक्ष्य है। व्यक्तिव का समग्र विकास

प्रारम्भ में योगासन, प्राणायाम एवं योगिक प्रार्थनों का सामुहिक अभ्यास हुआ। स्नातक स्तर के विद्यार्थीयों ने शानदार योग प्रदर्शन किया। मिस प्राज्ञा साव के निर्देशन में मिस निहारिका ठाकुर एवं मिस मानसी मिश्रा द्वारा कृष्ण वन्दना पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। मिस कृतज्ञा द्वारा हार्टफुलनेस पर एव कविता वाचन हुआ। सत्र का संचालन कृतज्ञा ठाकुर ने तथा आभार ज्ञापन डा० अरूण साव ने माना। हार्टफुलनेस के ट्रेनर श्री आर. के यादव, राजेन्द्र घोष, श्री संदीप शॉडिल्य, डॉ. नितिन कोरपाल, प्रज्ञा साव सहित बहुत संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

नाबालिग के साथ जबरदस्ती शादी कर दुष्कर्म करने वाले को 20 साल की सजा

नाबालिग के साथ जबरदस्ती शादी कर दुष्कर्म करने वाले को 20 साल की सजा

शाजापुर। विशेष न्या‍याधीश, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम एवं चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश, शाजापुर म.प्र. द्वारा आरोपी मोहनलाल पिता शभूलाल राठौर, आयु 25 वर्ष, निवासी ग्राम सरेडी थाना खामखेडा जिला झालवाडा राजस्थान को भादवि की धारा 368 में दोषी पाते हुये 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2,000/- रू के अर्थदण्ड  एवं भादवि की धारा 376(3) 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं रु. 2000 के अर्थदण्ड से दण्डित, पाक्सो एक्ट की धारा 5(j)(ii)/6 में 20 वर्ष के सश्रम कारावास और रु. 2000 के अर्थदण्ड से दण्डित, आरोपी कृपालसिंह पिता मांगीलाल जाति सोंधिया आयु 30 वर्ष निवासी ग्राम देहरीपाल थाना मोहनबडोदिया जिला शाजापुर को भादवि की धारा 363, 366(क) में दोषी पाते हुये 03-03 वर्ष का सश्रम कारावास और 2000/- रू के अर्थदण्ड, पाक्सो एक्ट की धारा 17 सहपठित धारा 5(j)(ii)/6 में 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं रु. 2000 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। 
विशेष लोक अभियोजक श्री प्रतीक श्रीवास्तव, एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि पीडिता के पिता ने दिनांक 08.04.2018 को अपनी पत्नि के साथ थाना मोहन बडोदिया में सूचना दी की उनकी लडकी ससुराल जाने का कहकर घर से कही चली गई है और ससुराल नहीं पहुंची आस-पास तलाश करने पर नहीं मिली, पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 363 में अपराध पंजीबद्ध किया। पीडिता को आरोपी मोहनलाल के कब्जे से दस्तयाब कर कथन लेखबद्ध किये गये, जिसमें पीडिता ने कथन में बताया है‍ कि आरोपी कृपाल उसे बहलाफुसलाकर आगर ले गया और एक खेत में बनी टापरी में अकेला छोडकर वापस आ गया। उसके बाद जबरदस्ती पीडिता की शादी मोहनलाल से करवा दी । आरोपी मोहनलाल ने पीडिता के साथ कई बार बलात्कार किया, बलात्कार के परिणाम स्वपरूप पीडिता गर्भवती हो गयी थी जिसके पश्‍चात बच्चाा भी हो गया। 
थाना मोहन बडोदिया के द्वारा सम्पूर्ण अनुसंधान पश्चात चालान सक्षम न्या‍यालय में प्रस्तुत किया गया था। अभियोजन की ओर से पैरवी प्रतीक श्रीवास्तव विशेष लोक अभियोजक शाजापुर द्वारा की गई। माननीय न्यायालय ने अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होते हुये आरोपी को दण्डित किया ।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

नए साल में सभी सुविधाओं के साथ होगा डेरी विस्थापन.शैलेंद्र जैन▪️पशुपालकों के साथ डेयरी विस्थापन स्थल का निरीक्षण

नए साल में सभी सुविधाओं के साथ  होगा डेरी विस्थापन.शैलेंद्र जैन


▪️पशुपालकों के साथ डेयरी विस्थापन स्थल का निरीक्षण 


सागर। विधायक शैलेंद्र जैन आज पशुपालकों के प्रतिनिधि मंडल के साथ हफसिली स्थित डेरी विस्थापन स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे, उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले पशुपालकों द्वारा विधायक शैलेंद्र जैन से डेरी विस्थापन को लेकर अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में मुलाकात की थी, जिसके संबंध में विधायक जैन ने निर्माण स्थल पर चलकर चर्चा करने की बात कही थी इसी के परिपालन में पशुपालकों के साथ विधायक जैन खुरई रोड हफसिली स्थित डेरी विस्थापन स्थल पर पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का मुआयना किया। यहां पर पशुपालकों के लिए भिन्न भिन्न साइज के लगभग 400 प्लॉट रखे गए हैं जो पशु धन की संख्या के आधार पर आवंटित किए जायेंगे।
पशुपालकों द्वारा विधायक जैन के समक्ष अपनी मांगे रखते हुए बताया कि अभी मुख्य रोड तो सीसी बनाई गई है, परंतु साइड रोड डब्ल्यूएमएम की बनाई गई है, जिसके कारण बारिश के समय यहां पर काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा और स्थिति खराब हो जाएगी इसके साथ ही जो साइड की नालियां बनाई गई हैं, उनमें ढक्कन लगाए जाएं अन्यथा जानवरों का उसमें गिरने का डर है। पानी की उपलब्धता के संबंध में उन्होंने ओवरहेड टैंक निर्माण किए जाने की बात कही एवं वे पशुपालक जो सक्षम नहीं हैं, उन्हें शेड निर्माण हेतु बैंक से लोन कराए जाने की मांग की ।   
विधायक जैन ने बताया कि अभी प्रथम फेज में हमने 18 हेक्टेयर भूमि पर डेरी प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं, जिसमें लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। यह एक जंगल से लगा हुआ अच्छा स्थान है। इसके अतिरिक्त यहां पर तालाब निर्माण के लिए भी कलेक्टर महोदय द्वारा आरईएस विभाग को निर्देशित कर दिया गया है, जो मनरेगा के माध्यम से यहां पर भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए बड़े तालाब का निर्माण करेगा। 
बोरिंग से पानी मिलेगा, ओवहरहेड टैंक का निर्माण भी किया जाएगा
अभी तत्काल में बोरिंग के माध्यम से पानी सप्लाई प्रारंभ की जाएगी। सप्लाई के पूर्व पानी का प्रेशर चेक किया जाएगा और दूसरे फेस में ओवरहेड टैंक का निर्माण कराएंगे इसके अतिरिक्त साइड की सड़कों का सीमेंटीकरण भी हम दूसरे फेस में करेंगे। ठेकेदार को तत्काल साइड ड्रेनेज के ढक्कन बंद करने के निर्देश दिए हैं।
पशु चिकित्सालय सहित तमाम सुविधाएं विकसित की जाएंगी
यहां पर एक सर्व सुविधायुक्त पशु चिकित्सालय का भी निर्माण किया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है हमारा प्रयास होगा कि यहां पर सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हों, ताकि पशुपालकों को कहीं और न भटकना पड़े। 10 से 15 दिन में इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। मुख्य सड़क से अप्रोच रोड के निर्माण के लिए भी चर्चा की गई है। साथ ही भोपाल रोड से एप्रोच के लिए भी हम लोग प्रयास कर रहे हैं। बहुत जल्द हम दूसरे फेज में 18 हेक्टेयर भूमि का आवंटन मांगेंगे जिसके अंतर्गत पशुपालकों के लिए पशु बाजार धर्मकांटा का निर्माण, बांट, भूसा आदि की व्यवस्था की जा सके।
निरीक्षण के दौरान पशुपालक संघ के अध्यक्ष देवकीनंदन यादव, ठेकेदार अनुराग सोनी, बलराम राय, गुड्डू जैन, इरशाद, नदीम, फूल सिंह ठाकुर, हीरा साहू, पांडे जी दाद, अंबिका यादव, बद्री यादव, सुलभ महाराज, विक्की जैन, मोहम्मद हबीब, अनु साहू, नवीन साहू, पप्पू साहू, लल्लू साहू, वीरेंद्र यादव, मन्नू लाल यादव उपस्थित थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जल जीवन मिशन : ठेकेदारों ने टेंडर लेने के एक साल बाद भी नही किया काम शुरू▪️ नल जल योजना की लगातार की जाए मानिटरिंग - विधायक प्रदीप लारिया▪️कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों को किया टर्मिनेट

जल जीवन मिशन : ठेकेदारों ने टेंडर लेने के एक साल बाद भी नही किया काम शुरू

▪️ नल जल योजना की लगातार की जाए मानिटरिंग - विधायक प्रदीप लारिया

▪️कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों को किया टर्मिनेट


सागर 9 दिसम्बर, 2022। सागर जिले में जलजीवन मिशन के कामों को लेकर हालत खराब है। इसकी समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई। बीना और नरयावली विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा में दर्जनों पंचायतों में काम ही शुरू नही हुआ। प्रशासन अब कार्यवाही कर रहा है। दो पंचायत सचिवों के निलंबन के अलावा टेंडर निरस्त किए गए। वही निर्माण एजेंसियों को ट्रामिनेट किया जा रहा है। 

शासन की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन, जिसके अंतर्गत बीना विधानसभा के सभी ग्रामों के प्रत्येक घर तक पेयजल पहुंचाने की सरकार की मंशा है। उसी तारतम्य में आज कलेक्टर श्री दीपक आर्य बीना पुहंचे और विधायक श्री महेश राय की उपस्थिति में जल जीवन मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अधिकारियों, ठेकेदारों व ग्राम के सचिवों व ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के बीच कार्यो की समीक्षा की। जहां पर भी कार्य अधूरे है वहां तेजी लाने के निर्देश भी दिए एवं जहा कार्य शुरू ही नही हुये वहां क्या दिक्कत है जानकारी लेकर सम्बंधित अधिकारियों के लिये निर्देशित किया। वही एक निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई भी की। समीक्षा के दौरान घरेलू नल कनेकशन, पाइपलाइन, पानी की टँकी सहित हर घर नल, हर घर जल पहुंचाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर श्री आर्य ने सनाई, चमारी, सेमारखेड़ी, देवल, किर्रवादा, करौंदा, पुरैना, मुडिया देहरा, रामपुर, हिरञ्छिपा ग्राम में कार्य शुरू न करने पर टर्मिनेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिहरना के ठेकेदार को 8 दिन में काम शुरू करने का बोला है नही तो टर्मिनेट करने किया जाय । बेरखेड़ी माफी व सटोरिया में सफल स्त्रोत न होने से कार्य प्रारंभ नही कराया गया।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बीना  क्षेत्र के 32 गांवों में जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्यों की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने 8 गांव में ओवरहेड टैंक और पेयजल सप्लाई लाइन का काम लेने वाले दो ठेकेदारों के टेंडर निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं। इसका कारण था कि ठेकेदारों ने 8 गांव में काम का टेंडर तो ले लिया, लेकिन एक साल बाद भी उन्होंने काम शुरू करना तो दूर सामग्री तक नहीं खरीदी थी। जब यह बात समीक्षा के दौरान सामने आई तो कलेक्टर श्री आर्य ने पीएचई (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकि विभाग) के कार्यपालन यंत्री को दोनों ठेकेदारों के टेंडर निस्तर कर दोबारा टेंडर जारी कराने के निर्देश दिए। 
पीएचई के एसडीओ वैभव भावसार ने बताया कि ठेकेदार शारदा प्रसाद पांडे ने 6 गांव का टेंडर लिया था, जिसमें सवाई, चमारी, सेमरखेड़ी, मुड़िया देहरा, रामपुर और किर्रावदा शामिल था। जबकि अरुण कुमार राय ने करोंदा व देवल गांव का टेंडर लिया था। इन दोनों ही ठेकेदारों के टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं। बैठक में कुल 32 पंचायतों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें निर्देश दिए कि जहां-जहां जल जीवन मिशन के काम बाकी रह गए हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा कराएं।
कलेक्टर ने बैठक में बिना मुढ़ेर के कुआं या बिना ढके बोरवेल को लेकर भी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कुओं पर सुरक्षा के इंतजाम और बोर को तत्काल बंद कराएं।समीक्षा बैठक के दौरान जनपद अध्यक्ष उषा राय, उपाध्यक्ष अमरप्रताप ठाकुर, पार्षद संतोष राय, नेता शिवकुमार ठाकुर, एसडीएम शैलेन्द्र सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।       

नल जल योजना की लगातार की जाए मानिटरिंग - विधायक प्रदीप लारिया

▪️वन टू वन हुई नल जल योजना की समीक्षा



नल जल योजना की लगातार मॉनिटरिंग करें। उक्त विचार विधायक श्री प्रदीप लारिया ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित नल जल योजना की समीक्षा बैठक में संबंधित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से वन टू वन चर्चा करते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी,  ग्राम पंचायतों के ग्राम सरपंच, सचिव, नल जल योजना का काम करने वाली एजेंसी के पदाधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि नल जल योजना की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। जिससे सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय-सीमा में पूरे हो सकें। विधायक श्री लारिया ने कहा कि समय-सीमा में कार्य पूरा न करने वाले एजेंसी को टर्मिनेट किया जाए एवं नई एजेंसी की निविदा जारी की जावे।
जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने निर्देश दिए कि सागर विकासखंड में नल जल योजना के माध्यम से चल रहे कार्य का भौतिक सत्यापन अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि यह कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से हर घर में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

 उन्होंने कहा कि यदि किसी ग्राम में कोई समस्या है तो उसे तत्काल मेरे एवं कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करें, जिससे उनका निराकरण किया जा सके। समीक्षा बैठक में आए 88 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, सहायक सचिव, नल जल योजना के माध्यम से कार्य कर रहे कांट्रेक्टर से एक-एक करके कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई एवं उनके निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।
श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि नल जल योजना के कार्य में लगे सभी संबंधित अधिकारी कार्यों की वास्तविक स्थिति का मौका पर मुआयना करें एवं प्रगति की जानकारी प्रस्तुत करें ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समीक्षा बैठक में पंचायत सचिवों की अनुपस्थिति पर दो पंचायत सचिव को मौके पर ही निलंबित किया। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि नल जल योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने हनौताकला के सचिव श्री मुरारी सिंह यादव और चंद्रपुरा के सचिव श्री कृष्ण मुरारी यादव को तत्काल मौके पर निलंबित किया।
  कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि नल जल योजना का समय पर काम नहीं करने वाली एजेंसी को टर्मिनेट किया जाएगा। उन्होंने आज समीक्षा बैठक में ही अनेक एजेंसियों को तत्काल टर्मिनेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नल जल योजना जिसके माध्यम से प्रत्येक घर में पाइपलाइन, नल, टोटी के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर कार्य की प्रगति की समीक्षा करें एवं साथ में निरीक्षण कर समस्याओं का निराकरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ही करें। आवश्यकता होती है तो तत्काल समस्याओं की सूची बनाकर प्रस्तुत करें, जिससे उनका निराकरण किया जा सके।
  कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी कार्यों में प्रमुख रूप से टंकी, पाइप लाइन, टोटी एवं सड़क का पुनर्निर्माण की क्वालिटी प्रमुख रूप से चेक करें। उन्होंने कहा कि नल जल योजना का कार्य आपका अपना कार्य है। इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ पूर्ण कराएं।
कलेक्टर श्री आर्य द्वारा ग्राम मुहली, मेनपानी, देवरी पथरिया, गिदवानी, बेरखेड़ी गंगाराम, बेरखेड़ी गुरु, बारछा, रंगोली, पामाखेड़ी, पिपरिया करकट में एकल नल योजना में कोई भी कार्य प्रारंभ नहीं होने के कारण संबंधित कांट्रेक्टर, एजेंसी को तत्काल टर्मिनेट करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सागर को दिए गए।
  कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि जहां भी कार्यों में पुनरीक्षण की आवश्यकता है, उसे सात दिवस में बनाकर प्रस्तुत करें, जिससे पुनरीक्षण की रिपोर्ट वरिष्ठ कार्यालय में प्रस्तुत की जा सके और अनुमति प्राप्त हो सके। इस अवसर पर श्री श्वेतांक चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

व्यासपीठ पूजन के साथ खुरई में संतश्री नागर जी की श्रीमद् भागवत कथा आरंभ▪️मंत्री भूपेन्द्र सिंह सपत्नीक कलश व श्रीमद्भागवत जी को सिर पर लेकर पहुंचे कथा स्थल


व्यासपीठ पूजन के साथ खुरई में संतश्री नागर जी की श्रीमद् भागवत कथा आरंभ

▪️मंत्री भूपेन्द्र सिंह सपत्नीक कलश व श्रीमद्भागवत जी को सिर पर लेकर पहुंचे कथा स्थल

खुरई। यहां के गुलाबरा बगीचा में पूज्य संत श्री कमल किशोर नागर जी की प्रभावी वाणी में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन समारोह पूर्वक आरंभ हो गया। मुख्य यजमान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज सिंह ने व्यासपीठ पर विराजमान पूज्य संत श्री नागर जी तथा श्री मद्भागवत जी की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात कथा का आरंभ हुआ। 

मुख्य यजमान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सपत्नीक कलशयात्रा के साथ कथास्थल पहुंच कर विधि विधान से पूजन संस्कार कर कलश स्थापना की। कलश यात्रा के साथ शिरोधार्य करके कथास्थल पर लाई गईं श्रीमद् भागवत जी को कथावाचक पूज्य संत श्री कमल किशोर नागर जी की व्यास गद्दी के समक्ष विराजमान करके पूजा अर्चना की गई। मंच पर ही श्री लड्डू गोपाल जी की प्रतिमा विराजित की गई।
संत श्री कमल किशोर नागर जी ने पंडाल में उपस्थित हजारों कथा श्रावकों के मध्य मुख्य यजमान मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने आज इतनी बड़ी संख्या में मुझे मेरे बिछड़े हुए श्रीमद्भागवत कथा के प्रेमी जनों से मिलाया है। उन्होंने कहा कि मंत्री भूपेंद्र सिंह जी ने धर्म, आध्यात्म में भी अपना पुण्य कमाया है। यजमान दंपति ने निमित्त बन कर बहुत सुंदर वातावरण में कथा का आयोजन किया है। संत श्री नागर जी ने मंत्री श्री सिंह को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मेरा रोम रोम आपको शुभकामनाएं दे रहा है कि आप इसी तरह जनता की सेवा निरंतर करते रहें।



पूज्य संत श्री नागर जी ने प्रथम दिवस श्रीमद् भागवत कथा में कहा कि भजन करो और इन भोगों को ईश्वर के नाम से नष्ट करो, ये सब जो किया हमने सब काट दिया। हम निर्दोष हो गये, अब हम आगे का रास्ता देखते है कैसा है। हमें सुधरने के दो रास्ते है। उनमें कौन सा पसंद करते हो वक्ता से सुधरने को तैयार हो कि वक्त से, सुधार का काम वक्ता का होता हैं। वक्ता सुधार के कुछ सूत्र सुनाता है, कथा सुनाता है, समझाता है। तो अपनी क्या इच्छा है, वक्ता से सुधरना है कि, वक्त से। संत श्री ने कहा कि, यदि वक्ता से सुधर जाते हैं तो ये बहुत अच्छी सोच है आपकी क्योंकि वक्ता से सुधार ये तो उनका वो वक्त आयेगा ही नहीं जिससे मुसीबत पड़ेगी। सब ध्यान रखना वक्ता से जो न सुधरे उनको वक्त ने सुधार दिया और वक्त और वक्ता दोनो में क्या अंतर है। वक्ता ठोकर खाने के पहले सुधार देता है। और वक्त ठोकर खाने के बाद सुधारता है। वक्त बड़े-बड़े साम्राज्य की नींव हिला देता है। वक्त बहुत निर्दयी और कठोर होता हैं। 


कथावाचन के प्रथम दिन किला मैदान स्थित डोहेला कुंड से कलशपूजन कर श्रीमती सरोज सिंह के नेतृत्व में हजारों महिला श्रद्धालुओं ने भव्य कलशयात्रा निकाली जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई गुलाबरा बगीचा स्थित कथास्थल पहुंची। 
श्रीमद् भागवत कथा के आरंभ हेतु कथा आयोजन के मुख्य यजमान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती सरोज सिंह ने किला मैदान स्थित डोहेला कुंड पर पावन कलश भर कर कलश पूजन किया। श्रीमती सिंह ने किला मैदान पर एकत्रित हजारों महिला श्रद्धालुओं को संबोधित कर कलश यात्रा का आरंभ किला मैदान से कथा स्थल भैरव बाबा मंदिर गुलाबराम बगीचा की ओर प्रस्थान किया।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह यहां आयोजित परमपूज्य संत श्री कमल किशोर जी नागर की श्रीमद्भागवत कथा आयोजन के प्रसंग में निकाली गई भव्य कलशयात्रा का परसा चौराहे पर स्वागत कर यात्रा में शामिल हुए। कथा आयोजन के मुख्य यजमान मंत्री श्री सिंह ने सपत्नीक कलश व श्रीमद्भागवत जी को सिर पर लेकर कलश यात्रा में कथास्थल गुलाबरा बगीचा की ओर रवाना हुए। यह सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा आयोजन 15 दिसंबर तक चलेगा। आज प्रथम दिवस कथा श्रावकों में हेमचंद्र बजाज, रामनिवास माहेश्वरी, नेवी जैन, रंजोर सिंह बुंदेला शाहगढ़ सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

संजोग का दो दिवसीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन 10 और 11 दिसम्बर को

संजोग का दो दिवसीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन 10 और 11 दिसम्बर को

सागर 9 दिसंबर।  संजोग समिति के तत्वावधान मे अखिल भारतीय दिसंबर जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन का दो दिवसीय आयोजन 10 और 11 दिसंबर को मोतीनगर स्थित आदर्श गार्डन से किया जा रहा है।  समिति के अध्यक्ष ऋषभ जैन गढाकोटा ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ कल शनिवार की सुबह ध्वजारोहण के साथ किया जाएगा। जिसके पश्चात मंचासीन अतिथियो द्रारा विवाह योग्य जैन युवक युवतियो से संबंधित जानकारी पर केंद्रित पत्रिका संजोग का विमोचन किया जावेगा। कोषाध्यक्ष मुकेश जैन खमकुआ ने बताया कि पत्रिका विमोचन के बाद सम्मेलन मे बुन्देलखण्ड सहित मध्य प्रदेश और देश के अन्य स्थानो से अभिभावको के साथ आये युवक युवतियो द्रारा मंच से परिचय दिया जायेगा। समिति के संस्थापक देवेंद्र जैना ने बताया कि  सम्मेलन का यह 19 वां वर्ष है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन एवम विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, सासंद राज बहादुर सिंह,  विधायक शैलेंद्र जैन  ,महापौर  संगीता सुशील तिवारी, विशिष्ट अतिथि कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक, निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला होगे। महामंत्री रजनीश जैन डीसेंट ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती सरिता संदीप जैन पार्षद नपा देवरी और ध्वजारोहण श्रीमंत सेठ नेवी जैन भाजपा नेता करेगे। तुलसाबाई विजय जैन और संध्या अनिल जैन दीप प्रज्ज्वलित करेगे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive