योग से संयमित और स्वस्थ्य जीवन बनता है : सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि
▪️पिछले 25 साल से जुड़ा हू योग निकेतन से : पूर्व विधायक सुनील जैन
▪️योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान का 54 वाँ स्थापना दिवस समारोह
सागर। योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान का 54 वाँ तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिवस 24 कुंडीय यज्ञ औरयोग प्रशिक्षुओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसके मुख्य अतिथि महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी और विशेष अतिथि नगर निगम सागर के अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पूर्व विधायक सुनील जैन निधि जैन और युवा उद्योगपति अनिरुद्ध पिंपलापुरे रहे । संस्थान के संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य के निर्देशन में स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है।
योग से संयमित और स्वस्थ्य जीवन बनता है : सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि
इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने कहा कि योगाचार्य विष्णु आर्य योग निकेतन के माध्यम से लोगो को संयमित जीवन शैली और स्वस्थ्य बनाने का कार्य आर रहे है।उन्होंने सागर में योग की अलख जलाई । हजारों लोगो को स्वास्थ किया। सागर के बाहर उनकी चर्चा होती है। उन्होंने कहा कि योग लोगो को जोड़ने का काम करता है। आधुनिक जीवन में बिगड़ती जीवन शैली और अनीति से बचाने में योग एक बड़ा माध्यम है। इसमें स्वस्थ रहने के साथ ही संस्कार मिलते है। आज योग निकेतन में सकारात्मक ऊर्जा देखने मिली है । स्वस्थ्य रहने के साथ ही अच्छे विचारों की जरूरत भी है। योग निकेतन के विस्तार और इसके प्रचार प्रसार में जो भी जरूरत होगी। उसके लिए मुहैया कराया जाएगा।
पिछले 25 सालो से जुड़ा हू योग से :सुनील जैन
पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि योगाचार्य जी इस उम्र में सक्रिय है। यह सिर्फ योग द्वारा संभव है। यह संदेश पूरी दुनिया में गया। उन्होंने बताया की 25 साल पहले जब मुझे साइटिका की शिकायत आई तो मुझे योग का महत्व समझा। योगाचार्य श्री आर्य ने मुझे एक महीने के भीतर ठीक किया। तभी से योगाभ्यास कर रहा हूं। मेरे बड़े भाई शैलेंद्र जी को भी इस तरह की शिकायत हुई तो गुरु जी ने ही उनको ठीक किया। वास्तव में योग स्वस्थ्य जीवन का एक मार्ग है। इसे अपनाना चाहिए।
योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि योग विज्ञान की जरूरत हर वर्ग को है। मोजूदा जीवन क्रम में अनियंत्रित जीवन शैली बनी है। जो बीमारियों का माध्यम बन गई है। कामकाज का तनाव और चिंता ने कई बीमारियों को जन्म दिया है। योगभ्यास ही एक ऐसा विकल्प है जिसमे शारीरिक और मानसिक दोनो को स्वस्थ्य रखा जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन एम डी त्रिपाठी ने किया ।
योग प्रशिक्षुओं का सम्मान
इस मौके पर योग निकेतन त्योग प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षित होने वाले प्रशिक्षुओं का सम्मान योगाचार्य विष्णु आर्य, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ,अध्यक्ष रामनारायण यादव,पूर्व महापौर मनोरमा गौर ने किया। सभी को प्रशस्ति पत्र और तुलसी माला भेंट की गई। अतिथियों का स्वागत और सम्मान शाल श्रीफल से किया गया।
समारोह की शुरुआत में 24 कुण्डीय यज्ञ श्रीयंत्र पूजन, हवन- श्री सूक्त व गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र के साथ किया गया। एक कतार में यज्ञ में श्रद्धालु बैठे और पंडित द्वारा हवन पूजन कराया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक सुनील जैन और उनकी पत्नी निधि जैन ,पूर्व महापौर मनोरमा गौर हवन किया ।
ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष संदीप सोनी और सदस्य एम. डी. त्रिपाठी, मनोहर प्रसाद सोनी, डॉ. राजेन्द्र यादव, ,सुबोध आर्य, राजेश जड़िया, बी.डी.साहू, परषोत्तम सोनी तिली, बसंत यादव, पंडित अनुराग दुबे महेश नेमा, प्रभुदयाल गुप्ता, वीरेन्द्र सुहाने, धनश्याम पटेल, महेश साह, रामकृष्ण कोष्टी,
श्रीमति आरती ताम्रकार, श्रीमति सविता मेहता, श्रीमती ज्योति शर्मा उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, रामेश्वर सोनी, कमलेश नामदेव, ठा. भगत सिंह योगाचार्य, गगन सिंह, योगाचार्य प्रकाश चौधरी, शिवचरण पटेल, धनप्रसाद पटेल, राकेश अग्रवाल, राजेश ग्याप्रसाद पाटकर अनिल यादव, हरिनारायण सेन, घनश्याम पटेल,, बालाजी नेमा बसंत पाण्डे, अभिषेक सोनी, संजय पाठक (निरीक्षक) ,प्रियांश आर्य, शिवांश आर्य आदि मोजूद रहे।
_____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
______________________________