बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर किया उनका स्मरण


बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर किया उनका स्मरण


सागर। शहर कांग्रेस के मुख्यालय राजीव गांधी भवन में भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की 67वीं पुण्यतिथि मनाई गई। जहां कांग्रेस जनों ने बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
उक्त अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी ने कहा कि उनके कृतित्व-व्यक्तित्व के बखान के साथ ही उनके पदचिह्नों का अनुसरण और उनके आदर्शों को आत्मसात कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष चक्रेश सिंघई ने कहा कि बाबा साहेब ने सदैव जाति-पांति से उठकर देश हित में निर्णय लिया और सभी को जीने का समान अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे।
इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,प्रदीप गुप्ता,महेश जाटव, दीनदयाल तिवारी, नितिन पचौरी,आनंद हैला,अनिल सोनी, देवेन्द्र वाल्मीकि, रूपेश जडिया, लीलाधर सूर्यवंशी,जाहिद ठेकेदार,साजिद राईन, अंकुर यादव,फहीम,पवन घोषी, कुलदीप शुक्ला,लल्ला यादव,रिंपी गर्ग,गोलू सोनी आदि उपस्थित रहे।


Share:

आपदा के समय संकट मोचन का काम करती है होमगार्ड : कलेक्टर

आपदा के समय संकट मोचन का काम करती है होमगार्ड : कलेक्टर



सागर 6 दिसंबर 2022
हर आपदा के समय संकट मोचन के रूप में सामने आकर होमगार्ड लोगों की जिंदगियों को बचाने का कार्य करती है। उक्त विचार कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने होमगार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, डिवीजन कमांडेंट श्री आरके पाठक, होमगार्ड कमांडेंट श्री संतोष शर्मा, जिला कोषालय अधिकारी श्री दीपक जैन, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील शुक्ला, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के श्री मनीष दुबे सहित अन्य अधिकारी एवं होमगार्ड की अधिकारी सैनिक मौजूद थे।


स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि होमगार्ड हर आपदा के समय संकट मोचन के रूप में कार्य करती है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हनुमान जी संकट के समय राम का साथ देकर सभी की सहायता करते थे। उसी प्रकार होमगार्ड सभी की मदद करते है। उन्होंने कहा कि चाहे आगजनी हो बाढ़ हो या अन्य बड़ी दुर्घटनाएं हो हर समय होमगार्ड का साथ मिलकर संकट उसे उबारने एवं बचाने का कार्य करती है। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि पिछले दिनों बीना में आई भीषण बाढ़ एवं सागर तिलकगंज में हुई भीषण आगजनी के समय होमगार्ड ने जो कार्य किया वह सराहनीय है ।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने कहा कि होमगार्ड हर चुनौतियों का सामना कर व्यक्तियों के बचाने का कार्य करती है उन्होंने कहा कि व्यक्तियों के साथ अन्य जो भी आपदा में फंसे होते हैं उनको भी बचाती है । उन्होंने कहा कि होमगार्ड का कार्य देखते हुए वह एनडीआरएफ टीम से कम नहीं है उन्होंने कहा कि वर्दी सभी की एक है किंतु कार्य कुछ अलग होते हैं । उन्होंने कहा कि चुनौतियों का सामना करना होमगार्ड का प्रथम कर्तव्य होता है। उन्होंने कहा कि होमगार्ड द्वारा न केवल आप को बचाने का कार्य किया जाता है बल्कि हर महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए भी सहयोग दिया जाता है ।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने गृहमंत्री केंद्र सरकार श्री अमित शाह, गृह मंत्री राज्य सरकार श्री नरोत्तम मिश्रा का संदेश वाचन भी किया। स्थापना दिवस पर होमगार्ड द्वारा मार्च पास्ट किया गया एवं कलेक्टर श्री आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री नायक को सलामी दी। स्थापना दिवस के अवसर पर होमगार्ड एवं एसडीआरएफ द्वारा बचाओ के साधनों का प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रमाण पत्र से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद जैन ने किया।
                               
Share:

नल जल योजना की जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी करें भौतिक सत्यापन : जिपं अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत

नल जल योजना की जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी करें भौतिक सत्यापन : जिपं अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत


सागर 6 दिसंबर 2022।
सागर नल जल योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है और जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी भौतिक सत्यापन करे। उक्त निर्देश जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने मंगलवार को कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित नल जल योजना की समीक्षा बैठक में संबंधित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से वन टू वन चर्चा करते हुए दिए।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री बृजेंद्र सिंह, श्री धीरज सिंह, श्रीमती पूनम, गोलू कबीरपंथी, सरपंच श्री नंदलाल चढ़ार,ख् कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शालिग्राम मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
वन टू वन की नल जल योजना की समीक्षा


जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने निर्देश दिए कि जैसीनगर विकासखंड में नल जल योजना के माध्यम से चल रहे कार्य का भौतिक सत्यापन अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ करें एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि यह कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से हर घर में नल की माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी ग्राम में कोई समस्या है तो उसे तत्काल मेरे समक्ष एवं कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करें, जिससे उनका निराकरण किया जा सके। समीक्षा बैठक में आए 53 ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव सहायक सचिव नल जल योजना के माध्यम से कार्य कर रहे कांटेक्टर से एक-एक करके कार्यों की प्रगति की समीक्षा की एवं उनके निराकरण हेतु निर्देशित किया जिला अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि नल जल योजना के कार्य में लगे सभी संबंधित अधिकारी कार्यों की वास्तविक स्थिति का मौका मुआयना करें एवं प्रगति की जानकारी प्रस्तुत करें ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि नल जल योजना शासन की क्रांतिकारी योजना है जिसके माध्यम से प्रत्येक घर में पाइपलाइन नल टोटी के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर कार्य की प्रगति की समीक्षा करें एवं साथ में निरीक्षण करें और समस्याओं का निराकरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ही करें। आवश्यकता होती है तो तत्काल समस्याओं की सूची बनाकर प्रस्तुत करें जिससे उनका निराकरण किया जा सके।
  कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी कार्यों में प्रमुख रूप से टंकी, पाइपलाइन, टोटी एवं सड़क का पुनर्निर्माण की क्वालिटी प्रमुख रूप से चेक करें उन्होंने कहा कि नल जल योजना का कार्य आपका अपना कार्य है इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ पूर्ण कराएं।

कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि जहां भी कार्यों में पुनरीक्षण की आवश्यकता है उसे सात दिवस में प्रस्तुत करें जिससे कि पुनरीक्षण की रिपोर्ट वरिष्ठ कार्यालय में प्रस्तुत की जा सके और अनुमति प्राप्त हो सके। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री निर्मल सिंह राठौर, श्री दुर्गेश तिवारी, श्री आर.एस. सकबार सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे
Share:

आधुनिक चिकित्सा की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा खुरईः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

आधुनिक चिकित्सा की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा खुरईः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

 खुरई।मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सिविल अस्पताल परिसर में संबोधित करते हुए कहा कि खुरई के इस अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि हुई है। खुरई में मेडीकल काॅलेज और नर्सिंग काॅलेज खुलवाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने सिविल अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए हाई डिपेंडेंसी यूनिट, पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट और नवजात बच्चों की देखभाल मशीनें (एनव्हीएसयू यूनिट) का लोकार्पण तथा ब्लॉक प्रोग्राम हेल्थ यूनिट बिल्डिंग, लेब एवं अन्य कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर अस्पताल के स्टाफ ने मंत्री श्री सिंह का नागरिक अभिनंदन किया।

     आधुनिक उपचार मशीनों के लोकार्पण एवं बीपीएचयू के भूमिपूजन समारोह में संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि विधायक बनने के बाद शुरू से ही यहां मेडिकल कॉलेज बनाने का उद्देश्य रहा है। जब पहली बार यहां से विधायक बना, उन दिनों खुरई अस्पताल की हालत बहुत ही दयनीय थी। आज यहां के सिविल अस्पताल में उपचार की जो आधुनिक व्यवस्थाएं हैं, वैसी अनेक प्राइवेट अस्पतालों में नहीं हैं। 

     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज खुरई में डायलेसिस, सोनोग्राफी मशीन, आक्सीजन प्लांट, चार एम्बूलेंस हैं। सिविल अस्पताल परिसर में पार्क है, ढाई करोड़ लागत से नया रोड, लाईटिंग व्यवस्था और पानी के लिए बोर की व्यवस्था की गई है। महिलाओं और बच्चों के लिए आज तीन आधुनिक मशीनों का लोकार्पण हुआ है। यहां चिकित्सकों के रिक्त पद भरने के प्रयास भी किये जा रहे हैं। 


     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सिविल अस्पताल के पास की 12 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटवाकर उसे मेडीकल काॅलेज के लिए आरक्षित कराया गया है। यहां नर्सिंग काॅलेज खुले, इसके लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं। डोहेला महोत्सव के समय जनवरी में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी खुरई आएंगे और खुरई का गौरव दिवस मनाया जाएगा। तब मुख्यमंत्री जी से मेडिकल काॅलेज और नर्सिंग कॉलेज खोले जाने का अनुरोध करेंगे। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी होनी चाहिए। क्योंकि कब किसको उपचार की जरूरत पड़ जाये, कहा नहीं जा सकता। उन्होंने खुरई के बीएमओ डाॅ. शेखर श्रीवास्तव की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे मेहनत करते हैं और अस्पताल की व्यवस्थाएं अच्छे से देख रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने उपस्थित जन समुदाय से कहा कि 9 से 15 दिसम्बर तक खुरई में परम संत कमल किशोर नागर जी की श्रीमद् भागवत कथा होना हैं, जिसका श्रवण कर धर्मलाभ लेने के लिए सभी को सादर आमंत्रित करता हूं। इसके पूर्व स्वागत भाषण में ब्लाक मेडिकल आफीसर डाॅ. शेखर श्रीवास्तव ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में मरीजों के स्वास्थ्य की प्रतिपल चिंता करने वाले माननीय मंत्री भूपेन्द्र भैया ने आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर क्षेत्र में कायाकल्प किया है। कोरोनाकाल में मचे हाहाकार के समय मंत्री जी द्वारा उलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं के चलते ही खुरई में लोगों का उपचार कर उन्हें स्वस्थ कर घर पहुंचाया गया। मंत्री जी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में चलित अस्पताल, निःशुल्क नेत्र परीक्षण, चश्मा वितरण, निःशुल्क बच्चादानी ऑपरेशन, मोतियाबिंद ऑपरेशन सहित अनेक सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराई गईं हैं। सभी को स्वस्थ रखकर मंगल करने की सोच मंत्री जी को मानवी मूल्यों में बड़ा बनाती है। 


     इस असवर पर बीएमओ डाॅ. शेखर श्रीवास्तव अस्पताल स्टाफ, कर्मचारी संघ ने मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को समृति चिन्ह भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक डाॅ. नीना गिडियन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ममता तिमोरी, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विकेस फुसकेले, पीजीएमओ स्त्री रोग डाॅ. पल्लवी खरे, आयुष चिकित्सक डाॅ. नीतेश दुबे, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विक्रांत गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. शैलेष डेहरिया, इंचार्ज मेट्रन, सुश्री दीपिका जानसन, नर्सिंग आफीसर श्रीमती विद्या शर्मा, रेडियोग्राफर श्री सुभाष श्रीवास्तव, लेब टेक्नीशियन श्री एस.सी. दुबे, बीडीईओ चन्द्रकांत विश्वकर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता, पार्षदगण, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। 


Share:

मीटर रीडर सही रीडिंग करे, लक्ष्य अनुसार राजस्व वसूली सुनिश्चित करे :मुख्य अभियंता

मीटर रीडर सही रीडिंग करे, लक्ष्य अनुसार राजस्व वसूली सुनिश्चित करे  :मुख्य अभियंता


सागर । मुख्य अभियंता सागर क्षेत्र द्वारा सागर वृत्त के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंताओं, सहायक अभियंताओं एवं वितरण केन्द्र प्रभारियों के साथ ही प्रत्येक वितरण केन्द्र के मीटर रीडर व लाईन कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

मुख्य अभियंता श्री के. एल. वर्मा द्वारा सभी मीटर रीडरों को मीटर की सही फोटो मीटर रीडिंग न लेने पर चेतावनी दी गई। समस्त वितरण केन्द्र प्रभारियों को अधीनस्थ लाइन स्टाफ को प्रतिदिन लक्ष्य देने व दैनिक समीक्षा करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।

श्री वर्मा द्वारा घरेलू फीडर पर 24 घंटे एवं कृषि फीडरों पर 10 घंटे सतत्

विद्युत प्रदाय करने व फेल ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समयावधि में बदलने हेतु कहा गया। दिसम्बर माह में अस्थाई कृषि पंप कनेक्शनों का लक्ष्य प्राप्ति करने, समस्त राजस्व पैरामीटर सही करने हेतु चेताया गया। कृषि उपभोक्ताओं की क्यू आर कोडिंग 15 जनवरी 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

मुख्य अभियंता द्वारा उपभोक्ताओं से अच्छा आचरण करने, सभी श्रेणियों में लंबित एरियर की राजस्व वसूली करने हेतु सभी अभियंताओं को समझाइश दी गई। उपभोक्ताओं से सिंचाई हेतु वैध कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग करने एवं बकाया बिजली बिल के भुगतान करने हेतु अपील की गई।


Share:

योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान का 54 वाँ स्थापना दिवस समारोह शुरू▪️ योग विज्ञान को आगे बढ़ाने सभी मिलकर प्रयास करे : विधायक शैलेंद्र जैन▪️ विधायक ने योग निकेतन के भवन निर्माण के विस्तार के लिए 5 लाख रु की घोषणा

योग निकेतन  योग प्रशिक्षण संस्थान का 54 वाँ स्थापना दिवस समारोह शुरू

▪️ योग विज्ञान को आगे बढ़ाने सभी मिलकर प्रयास करे : विधायक शैलेंद्र जैन
▪️ विधायक ने योग निकेतन के भवन निर्माण के विस्तार के लिए 5 लाख रु की घोषणा 



सागर। योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान का 54 वाँ  तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह  आज मंगलवार से शुरू हो गया।  24 कुंडीय यज्ञ और कलश पूजन से शुरुआत हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन ने योग निकेतन के विस्तार के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। संस्थान के संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य ने उनका आभार जताया।

मोतीनगर थाना के पास योग धाम में विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर ने पिछले कई दशकों से योग गुरु विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में योग की परंपरा चल रही है। हमे इसको आगे बढ़ाने के लिए मिलजुलकर व्यवस्था बनानी होगी। विधायक ने सुझाव दिया कि सागर के आसपास कोई ठीक जग देखकर योग और आयुर्वेद से जुड़ी चिकित्सा व्यवस्था को विस्तार दिया जाय । इसके लिए सभी संगठन प्रयास करे। इस कार्य में मेरी भरपूर मदद रहेगी। उन्होंने कहा कि योग निकेतन ने समर्पित योग शिक्षक तैयार किए है। इनका लाभ सभी को उठाना चाहिए। जीवन को स्वस्थ्य रखने के लिए योग की जीवन शैली को अपनाना जरूरी है। विधायक  श्री जैन ने योग निकेतन परिवार के आग्रह पर भवन विस्तार के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। 




इस अवसर पर  संस्थान के संस्थापक और संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य (स्वामी ध्यानेश्वर सरस्वती ) ने बताया कि योग  हमारे शारीरिक ,मानसिक और  आध्यात्मिक शांति का सनातन काल से  हमारी संस्कृति का माध्यम रहा है।  सन 1967 में योग निकेतन की स्थापना हुई थी। इस संस्थान से हजारों योग शिक्षक प्रशिक्षित होकर निकले। वही हजारों लोगो ने योग से स्वथ्य जीवन का लाभ उठाया। 55 सालो में काफी मेहनत और जन सहयोग से यह संस्थान खड़ा हुआ है। 
इस मौके पर  ज्योतिषाचार्य और पूर्व शिक्षक श्री बालकिशन दुबे का विधायक शैलेंद्र जैन , योगाचार्य विष्णु आर्य संस्था के अध्यक्ष रामनारायण यादव ने शाल श्री फल से सम्मानित किया।


24 कुण्डीय यज्ञ शुरू

इसके पूर्व आज सुबह  स्थापना दिवस का उद्घाटन समारोह   प्रातः 9 बजे से 9.30 बजे तक स्थापना, कलश पूजन के साथ हुआ। 24 कुण्डीय यज्ञ श्रीयंत्र पूजन, हवन- श्री सूक्त व गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र के साथ किया गया। एक कतार में यज्ञ में श्रद्धालु बैठे और पंडित द्वारा हवन पूजन कराया गया।  
इस मौके पर पूर्व विधायक सुनील जैन और उनकी पत्नी निधि जैन ने योग धाम में  पूजा अर्चना की। 

ये रहे मोजूद

तीन दिवसीय समारोह में पूर्व विधायक सुनील जैन निधि जैन, पूर्व महापौर मनोरमा गौर,  सहायक संचालक शिक्षा आशुतोष गोस्वामी,  रामनारायण यादव महामंत्री अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष संदीप सोनी और सदस्य एम. डी. त्रिपाठी, मनोहर प्रसाद सोनी, डॉ. राजेन्द्र यादव, डॉ. मुरारीलाल सोनी,सुबोध आर्य, राजेश जड़िया, बी.डी. साह, लालजी ददरवा, परषोत्तम सोनी तिली, बसंत यादव, महेश नेमा, प्रभुदयाल गुप्ता, वीरेन्द्र सुहाने, धनश्याम पटेल, महेश साह, रामकृष्ण

कोष्टी, श्रीमति आरती ताम्रकार, श्रीमति सविता मेहता, श्रीमती ज्योति शर्मा उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, रामेश्वर सोनी मनोज कुमार डंगरे, प्रकाश सोनी, कमलेश नामदेव, ठा. भगत सिंह योगाचार्य, गगन सिंह, योगाचार्य प्रकाश चौधरी, शिवचरण पटेल, धनप्रसाद पटेल, राकेश अग्रवाल, राजेश ग्याप्रसाद पाटकर अनिल यादव, हरिनारायण सेन, घनश्याम पटेल, पुरषोत्तम सोली, बालाजी नेमा बसंत पाण्डे, अभिषेक सोनी, संजय पाठक (निरीक्षक) आदि मोजूद रहे। 

योग निकेतन में प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रम

प्रातःकाल 6.30 बजे से 8 बजे तक योग्य अभ्यास एवं प्रशिक्षण प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक समस्याग्रस्त रोगियों का योग द्वारा उपचार प्रत्येक रविवार प्रातः हवन- श्री सूक्त, महामृत्युंजय मंत्र गायत्री मंत्रों से हवन पूजन किया जाता है। समय- प्रातः 8.30 से 9.30 बजे तक।
Share:

SAGAR : तिली – बस स्टैंड सड़क होगी पूर्ण इसी महीने में▪️विधायक शैलेंद्र जैन ने कराया सड़क का नाप

SAGAR : तिली बस स्टैंड सड़क होगी पूर्ण इसी महीने में

▪️विधायक शैलेंद्र जैन  ने कराया सड़क का नाप


सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे एस आर 1 तिली तिराहा से बस स्टैंड तक की सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। विधायक जैन ने बताया कि इस माह के अंत तक sr2 की तरह यह सड़क भी हम शहरवासियों को सौंपेंगे सागर नगर को एक और स्मार्ट सड़क की सौगात प्राप्त होगी इसमें शहनाई गार्डन के पास की पुलिया का कार्य प्रारंभ हो गया है अभी आखरी लेयर डालने के पूर्व एक लेयर डाली जा रही है, इसके पश्चात पौधारोपण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, इस अवसर पर नगर निगम स्वच्छता विभाग के सभापति शैलेश केशरवानी एडवोकेट अमित तिवारी जावेद खान प्रासूख जैन राहुल अश्विनी तिवारी,सोमित सोनी उपस्थित थे। 


 विधायक शैलेंद्र जैन  ने कराया सड़क का नाप

 तिली तिराहा से राजघाट तिराहा के बीच के रहवासियों के शेष सड़क निर्माण के लिए आज उन्होंने विधायक जैन के निवास पर पहुंचकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया रहवासियों ने बताया कि पूर्व में हमें बताया गया थी कुल 18 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी जिसमें कम से कम निजी जमीन या मकान तोड़े जाएंगे परंतु अधिकारियों द्वारा 22 मीटर तक अतिक्रमन चिन्हित करके घरों के अंदर निशान लगाए गए हैं विधायक शैलेंद्र जैन ने स्थल पर पहुंचकर अधिकारियों को निर्देशित किया और अपने सामने नपाई कराई और निर्देशित करते हुए कहा कि जो मापदंड तय किया गया है उसके अनुसार ही नपाई की जाए किसी व्यक्ति को अनावश्यक परेशान ना किया जाए सेंट्रल लाइन से 9-9 मीटर दोनों और नापा जाए। उपस्थित सभी रह वासियों ने विधायक जैन को निर्माण कार्य में पूर्ण सहयोग का वचन दिया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सामूहिक बलात्कार का फरार 5 हजार का ईनामी अरोपी गिरफतार

सामूहिक बलात्कार का फरार 5 हजार का ईनामी अरोपी गिरफतार


सागर। सिविल लाईन थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म के एक फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार थाना सिविल लाईन सागर मे दिनंाक 12.03.18 को फरियादिया की रिर्पोट पर अरोपीयान  बेलू उर्फ सुरेन्द्र सूर्यवषी , हल्ले पिता नाथूराम अहिरवार , पंकज पिता प्रीतम सूर्यवंषी , एंव कलू पिता काषीराम अहिरवार के विरूद्व सामूहिक बलात्कर एंव जान से मारने की धमकी की रिर्पोट पर अपराध क्रमांक 57/18 धारा 376 (2) घ , 506 , ताहि 3.4.5.6 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया । मामले मे विवेचना के दौरान आये साक्ष्यो के आधार पर बेलू उर्फ सुरेन्द्र सूर्यवषी , हल्ले पिता नाथूराम अहिरवार , पंकज पिता प्रीतम सूर्यवंषी गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेष किया गया था जो घटना दिनांक से मामले का अरोपी कलू पिता काषीराम अहिरवार उम्र  48 साल  निवासी पथरिया जाट का फरार था । जिसके संबध मे गिरफतारी हेतु हर संभव प्रयास पुलिस द्वारा किये जाने पर आरोपी के विरूद्व गिरफतारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा आरोपी को गिरफतारी हेतु 5000 रू का ईनाम घोषित किया गया था । 

मुखबिर द्वारा आज  सूचना प्राप्त हुई कि उक्त आरोपी बाबा के भेष मे पहचान छुपा कर ग्राम पथरिया मे घूम रहा उक्त सूचना मे थाना सिविल लाईन की टीम ग्राम पथरिया रवाना की गई जो उक्त अरोपी दस्तयाब हुआ आरोपी से पूछताछ कर अरोपी विधीवत गिरफतार किया गया अरोपी द्वारा पूछताछ पर पहचान छिपाने हेतु बाबा के भेस मे पूणे मे घटना दिनांक से रहना बताया एंव परिवार रिस्तेदारो से घटना दिनांक के बाद से कोई संपर्क नही रखना बताया पुलिस द्वारा असूचना संकलन पर सामुहिक बलात्कार जैसी घटनाओ का कुख्यात ईनामी अरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेष किया गया है । 
 
टीम का सराहनीय योगदान. उनि नेहा सिंह गुर्जर थाना प्रभारी सिविल लाईनए सउनि ममता सिंहएसउनि दिनेष गुरू  ए प्रआरण् ब्रजेश शर्मा प्र आर 38 रामकुमार आर 701 अतुल मिश्रा आर 1470 महेन्द्र प्रआर 1011 प्रकष  का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive