
SAGAR : तिली बस स्टैंड सड़क होगी पूर्ण इसी महीने में▪️विधायक शैलेंद्र जैन ने कराया सड़क का नाप
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे एस आर 1 तिली तिराहा से बस स्टैंड तक की सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। विधायक जैन ने बताया कि इस माह के अंत तक sr2 की तरह यह सड़क भी हम शहरवासियों को सौंपेंगे सागर नगर को एक और स्मार्ट सड़क की सौगात प्राप्त होगी इसमें शहनाई गार्डन के पास की पुलिया का कार्य प्रारंभ हो गया है अभी...