मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई को दी 350 करोड़ की नई सौगातें▪️नगर पालिका परिषद की प्रथम बैठक

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई को दी 350 करोड़ की नई सौगातें

▪️नगर पालिका परिषद की प्रथम बैठक


खुरई। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई नगर पालिका परिषद की प्रथम बैठक में खुरई के विकास कार्याें के लिए छह सौ करोड़ की राशि का अनुमोदन किया गया। बैठक में मंत्री श्री सिंह ने नगर के विकास कार्यों के लिए 350 करोड़ रूपए स्वीकृत किये जाने की घोषणा की। उन्होंने महाकाली शेड में स्वच्छता मित्रों का सम्मान करने के साथ ही रोजगार मेला में चयनित 140 युवाओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान किये। मंत्री श्री सिंह ने पुरानी जनपद के पास पार्क, बैडमिंटन कोर्ट और ओपन जिम निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने के बाद नव निर्मित घोरट रोड का लोकार्पण किया। 

     नगर पालिका परिषद की प्रथम बैठक में 600 करोड़ के निर्माण कार्याें का अनुमोदन किये जाने से पहले मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में नवीन तालाब, मल्टीलेबिल पार्किंग, चौराहा विकास, पार्क निर्माण, सीसी रोड, स्ट्रीट लाइट, स्वीमिंग पूल, हाट बाजार, सब्जी मार्केट, नया नगर पालिका भवन, विश्राम गृह, सोलर प्लांट, सीवरेज प्लांट आदि कार्याें के लिए 350 करोड़ रूपये स्वीकृत किये जाने की घोषणा की। 

     बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि यह पहला अवसर है कि खुरई नगर पारिषद में सभी 32 पार्षद भाजपा से निर्वाचित हुए हैं। इसलिए परिषद् की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। अतः परिषद की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी पार्षद वार्डों की हर समस्या को देखें। जनता से निरंतर सम्पर्क बनाये रखते हुए उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलायें। परिषद के सभी जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा है, कि वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह ठीक ढंग से करेंगे। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज खुरई मध्यप्रदेश में पहले और देश में तीसरे स्थान पर है। सभी पार्षद अपने वार्डों में कार्य की प्राथमिकता तय करें। ग्राम पंचायतों के विघटन से जो नये वार्ड नगर पालिका में जुड़े हैं, वहां विकास कार्याें पर अधिक ध्यान देना होगा। उन्होंने बताया कि नगर पालिका में छह और पंचायतों को शामिल किया जा रहा है। मंत्री श्री सिंह ने परिषद के सभी जनप्रतिनिधियों से उनके वार्ड की आवश्यकताओं की जानकारी लेने के उपरांत अनेक निर्देश खुरई नगर पालिका सीएमओ को दिये। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पालिका सीएमओ को निर्देश दिये कि पालिका में आज ही नामांतरण समिति का गठन किया जाये। स्टेशन चौराहे का ट्रैफिक सर्वे कराया जाये। मीट और अंडे की दुकानों को व्यवस्थित करायें और न माने तो सख्त कार्रवाई की जावे। पुराने मंत्री कार्यालय के सामने का जर्जर शासकीय आवास गिराया जावे। मुस्लिम समाज का सामुदायिक भवन बनाये जाने के निर्देश भी सीएमओ को दिये। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि किले के सामने निर्माणाधीन पार्क में खेमचंद दांगी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। 


     मंत्री श्री सिंह ने बैठक में बताया कि खुरई में 9 दिसम्बर से परम पूज्य संत श्री कमल किशोर नागर जी की भागवत कथा शुरू हो रही है। अतः सभी वार्ड पार्षद अपने वार्ड के प्रत्येक घर में पीले चावल देकर कथा में आने का आमंत्रण दें। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि इस बार मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मालथौन में खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले माह मकर संक्रांति पर डोहेला महोत्सव में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह भी आयेंगे। 

सफाई मित्रों का सम्मान, युवाओं को नियुक्ति-पत्र सौंपे

महाकाली शेड में सम्पन्न समारोह में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सफाई मित्रों को सम्मानित करते हुए कहा कि आप सब दिन रात मेहनत करके नगर को स्वच्छ बनाने में लगे हैं। जिस कारण खुरई को देश और प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया जा रहा है। रोजगार मेला से नियुक्ति पाये 140 युवाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में खोले गये प्रशिक्षण केन्द्र से युवक-युवतियों को विभिन्न ट्रेड के प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं। उनका प्रयास है कि पूरे खुरई विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिले। 

पार्क, बैडमिंटन कोर्ट, ओपन जिम का भूमिपूजन

 

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने संत कबीरदास वार्ड में एक करोड़ रूपए लागत के पार्क, बैडमिंटन कोर्ट और ओपन जिम निर्माण कार्य का भूमिपूजन करते हुए कहा कि यहां आसपास छोटी दुकानें भी बनाई जावेगीं। आज के भूमिपूजन कार्य के प्रारंभ होने पर अगर किसी का रोजगार प्रभावित होता है तो प्राथमिकता से उन्हें ही दुकाने दी जावेगीं। 

कथा स्थल पर ध्वजारोहण, घोरट रोड का लोकार्पण

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने 9 दिसम्बर से आयोजित परम पूज्य संत श्री कमल किशोर नागर जी की भागवत कथा के स्थल पर पहुंचकर विधि-विधान से पूजन और ध्वजारोण किया। तदोपरांत मंत्री श्री सिंह ने दो करोड़ रूपए लागत के घोरट रोड का लोकार्पण किया। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

कथा श्रवण मनुष्य के जीवन की सबसे बड़ी पूंजीःगोविंद सिंह राजपूत

कथा श्रवण मनुष्य के जीवन की सबसे बड़ी पूंजीःगोविंद सिंह राजपूत


सागर, दिनांक 05 दिसंबर 2022। जीवन की आपाधापी में जहां प्रत्येक नर नारी अपने दैनिक कार्यों में इतना अधिक व्यस्त  है कि वह इस सृष्टि के रचयिता का स्मरण भी नहीं कर पा रहा है वहीं ग्राम जलंधर एवं आसपास के हजारों श्रद्धालु भाग्यशाली है जो उन्हें 7 दिवसीय संगीतमय भागवत कथा सुनने का अवसर मिला आप सभी कथा सुनकर कथा को जीवन में आत्मसात भी करें क्योंकि कथा श्रवण मनुष्य के जीवन की सबसे बड़ी पूंजी हैे यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जलंधर में आयोजित भागवत कथा में कहीं। जलंधर में संगीतमय भागवत कथा  का वाचन वृंदावन वाले पंडित रोहित रिछारिया जी द्वारा किया जा रहा है।


 विदित हो कि इस  संगीतमय भागवत कथा के मुख्य जजमान पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बड़े भाई गुलाब सिंह राजपूत है पंडित श्री रोहित रिछारिया को प्रणाम करते हुए श्री राजपूत ने कहा कि तपस्वी, विद्वान संतो के कठोर परिश्रम से अर्जित पुण्य का आधा लाभ तो हमें उनके मुख से कथा सुनने से ही मिल जाता है उल्लेखनीय है कि व्यासपीठ से मिले निर्देशों के अनुसार मंत्री श्री राजपूत द्वारा 11 दिसंबर को विशाल नगर भंडारा कराने की घोषणा की जिसमें जलंधर सहित आसपास ग्राम के समस्त ग्राम वासियों को श्री राजपूत ने सपरिवार आमंत्रित किया
 इस अवसर पर इस अवसर पर रामराज यादव, मदन सिंह ,शैलेंद्र सिंह ठाकुर पत्रकार, विवेक परिहार, अजब सिंह, देशराज यादव, अन्नी ठाकुर, अर्पित ठाकुर, चार्ली राजा, सुरेंद्र यादव, कोमल यादव, ब्रजभान परिहार, लाल सिंह, लल्लू यादव सहित आसपास के भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
Share:

SAGAR : बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय बदला

SAGAR : बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों का
 समय बदला


सागर 5 दिसंबर 2022। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देषानुसार महिला एवं बाल विकास भोपाल के पत्र परिपालन में वर्तमान में शीतकालीन मौसम के कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र के संचालन का समय 7 दिसबंर से 28 फरवरी 2023 की अवधि के लिये प्रातः 10.00 से दोपहर 2.00 बजे तक परिवर्तित किया गया है।
उक्त आदेषानुसार आंगनबाड़ी खोलने का समय प्रातः 10.00 बजे, बच्चों के नाश्ता का समय प्रातः 11.00 बजे, बच्चों के भोजन का समय दोपहर 01.00 बजे, बच्चों की आंगनबाड़ी केन्द्र से छुट्टी दोपहर 02.00 बजे दोपहर 02.00 बजे तक रहेगा एवं कार्यकर्ता द्वारा गृहभेंट, अभिलेखों का संधारण एवं अन्य गतिविधियां पूर्व की तरह दोपहर 2 बजे से शाम 04.00 बजे तक रहेंगी।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जिला यादव महासभा के अध्यक्ष का निष्पक्ष चुनाव कराए : पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव

जिला यादव महासभा के अध्यक्ष का निष्पक्ष चुनाव कराए : पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव


।सागर। आज यादव समाज जिला यादव महासभा की बैठक डॉ श्री वीरेंद्र यादव जी की अध्यक्षता में कांची रेस्टोरेंट सिविल लाइन में संपन्न हुई जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ जनों ने एकमत होकर सामाजिक उत्थान सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने संगठन की मजबूती के बारे में विचार रखें।
जिला यादव महासभा के अध्यक्ष  प्रेम नारायण यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मैं समाज की एकता के लिए सदैव तत्पर रहूंगा अध्यक्ष रहूं या ना रहूं समाज के अंतिम व्यक्ति की मदद के लिए आधी रात को खड़ा रहूंगा।
पूर्व सांसद श्री लक्ष्मी नारायण यादव  ने कहा कि समाज के वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन में चुनाव अधिकारी नियुक्त किया जाए ।जो जिला यादव महासभा के अध्यक्ष का निष्पक्ष चुनाव कराए।
जिला कांग्रेस के एवं जिला युवा महासभा के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि संघे शक्ति कलियुगे कलयुग में संगठन में ही शक्ति है ।उन्होंने आगे कहा समाज के वरिष्ठ लोगों का संरक्षक मंडल बनाया जाए जिसके मार्गदर्शन में ही ।जिला यादव महासभा के अध्यक्ष काम करें यादव समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार अनाचार रोकें।
बैठक को प्रमुख रूप से राम नारायण यादव पूर्व पार्षद ,शैलेंद्र यादव तहसील कर्नल श्री आर एस यादव ,मेजर गजराज सिंह यादव पूर्व अध्यक्ष श्री मोहन सिंह यादव ,समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सुंदरलाल यादव ,भाजपा नेत्री श्रीमती सुषमा यादव ,युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव श्री सुरेंद्र यादव पूर्व डीएसपी नवल यादव अधिवक्ता संकल्प यादव एमआर बहादुर यादव लखन यादव सदर चंद्रभान सिंह यादव सरपंच जरारा ने बैठक को संबोधित किया। बैठक का संचालन अधिवक्ता श्री रामअवतार यादव ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से डॉक्टर बृजेश यादव अजय यादव सार्थक यादव अतुल यादव राकेश यादव साइंटिस्ट उमेश यादव पत्रकार अभिषेक यादव पत्रकार चंद्रेश यादव पत्रकार आदित्य यादव जगदीश यादव इतवारी टोरी वीर सिंह यादव गल्ला मंडी बाबू सिंह यादव भूमि विकास बैंक गजराज सिंह यादव राजेंद्र यादव पूर्व प्रबंधक स्टेट बैंक लालचंद यादव पूर्व प्रबंधक स्टेट बैंक सोनू यादव मोनू यादव राहुल यादव अजय यादव विपिन यादव संजय यादव राममिलन यादव राम सेवक यादव शिबू भैया सतीश यादव कैलाश यादव मेन पानी बृजेश यादव राजेंद्र यादव बलराम यादव दिनेश यादव तरुण यादव रामनारायण यादव मकरोनिया कपिल यादव संतोष यादव प्रेम सिंह यादव सदर आदि सैकड़ों यादव समाज के बंधु बैठक में उपस्थित थे।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

गोपाला जय गोपाला, गुलाब बाबा गोपाला, गुलाब मय हुआ सागर शहर


गोपाला जय गोपाला, गुलाब बाबा गोपाला, गुलाब मय हुआ सागर शहर



सागर/निप्र - बहुप्रतीक्षित श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी शोभायात्रा का आज सागर वासियों ने पावड़े बिछाकर, फूलों की बरसात कर, जगह-जगह आरती, सेवा-सत्कार, स्वागत कर श्री गुलाब बाबा मंदिर सागर के 15वें वार्षिक उत्सव की इस शोभायात्रा को निहारा । भक्तों का सैलाब और वो भी पूर्ण शालीनता, सभ्यता, के साथ धार्मिक जयकारों ने रास्ते के निवासियों को भी अपने में शामिल किया ।

मंदिर के व्यवस्थापन सहयोगी प्रमेन्द्र (गोलू) रिछारिया ने बताया कि श्री गुलाब बाबा मंदिर सागर देश भर के श्री गुलाब बाबा भक्तों की आस्था का मुख्य केन्द्र है, इस उत्सव में शामिल होने करीब 3000 भक्त महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों-कस्बों से आये हुये है, साथ ही छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, आंध्रप्रदेश के साथ बुंदेलखण्ड के दमोह, सागर के भक्तों में इस श्रद्धा-भक्ति धारा को और विशाल कर दिया था । पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन के साथ करीब 100 महिला-पुरूष भक्तों की टीम लगभग 2 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा की व्यवस्था संभाले हुये थे, सर्वाधिक आकर्षक वो भक्त रहे जो स्वागत उपरान्त सड़कों पर पडी स्वागत सामग्री को इकट्ठा कर पीछे चल रहे मंदिर ट्रस्ट के टेक्टर में डाल रहे थे, तो साथ चल रही एंबुलेस समस्त दवायें उपकरण-डाक्टरों की टीम के साथ रक्षा में लगी थी ।


श्री गुलाब बाबा मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्याम सोनी ने बताया कि आज इस यात्रा में लगभग दस हजार भक्तों के साथ श्री खाटू श्याम जी की झांकी, श्री गुलाब बाबा की मुद्रा फोटा, महाराष्ट्र एवं बुंदेलखण्ड की लड़कियों द्वारा लेझम-ढोल ताशा पार्टी, हरदौल अखाड़ा की लड़कियों द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन, भूतेश्वर मंदिर का डमरू दल, सिर पर पौधा लिये महिला भक्तों के साथ अत्यंत ही सुंदर गुलाबी पगड़ी एवं गुलाबी दुपट्टा डाले महिला-पुरूष भक्तों द्वारा जगह-जगह श्री गुलाब बाबा के जयकारों से क्षेत्र में सौहार्द्र, धार्मिकता का परिचय दिया । 

मंदिर ट्रस्ट के व्यवस्थापन प्रमुख किरण पारासरे ने बताया कि हर वर्ष की तरह पालिकी शोभायात्रा मंदिर के मोक्ष मार्ग दरवाजे से अपने काफिले के साथ सुबह 11ः32 पर निकली और अपने निर्धारित मार्ग से होकर संध्याकालीन बेला में मंदिर के प्रमुख प्रवेश द्वार पर स्वागत-पाद प्रक्षालन-आरती के साथ प्रवेश हुई । प्रवेश के समय महिला भक्तों द्वारा नृत्य प्रदर्शन के साथ उत्सवी माहौल ने संपूर्ण परिसर को नृत्यमय बना दिया ।



 मंदिर अध्यक्ष डाॅ. भरत आनंद वाखले ने बताया कि प्रातः 11 बजे से प्रसादी (भंडारा) अनवरत् चालू है, जिसमें हजारों भक्त रात्रि 9 बजे तक शामिल हुये । रायपुर से सुंदरानी फिल्म के प्रमुख एवं श्री बाबाजी के पुराने सक्रिय भक्त लकी संुदरानी, टाकरखेड़ा समाधि मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल उमक, काटेल धाम मंदिर अध्यक्ष नंदु पालनदुंकर, मुंबई के राजू भैया ऐसे अनगिनत भक्तों ने आज इस शोभायात्रा में अपनी परिवार-भक्तों-मण्डलियों-ट्रस्टों के साथ सहभागिता की । 



ज्ञात हो कि मंदिर में हर वर्ष 4-5 दिसम्बर के इस उत्सव में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाता है, उसी के तहत आज रविवार को प्रसिद्ध भजन गायक मनीष अग्रवाल (मौनी)-अंगना पधारो महारानी फेम की आज भजन संध्या का आयोजन रात्रि 8 बजे से आरंभ हुआ । मंदिर परिसर के अंदर संचालित समस्त व्यवस्थाओं में मंदिर भक्तों की टीम अनवरत् चैबीसों घण्टे सेवा में लगी हुई है।



5 दिसम्बर (सोमवार) को विशाल महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन सुबह 11ः32 से रात्रि 9 बजे तक होगा जिसमें लगभग 70-80 हजार भक्त पूर्ण सम्मान के साथ बैठकर भंडारा ग्रहण करेगें एवं रात्रि में जी.टी.वी, सोनी टी.वी., इंडियन आइडल फेम बैशाली रैकवार की भजन संध्या होगी । पश्चात् मध्य रात्रि चरण पादुकाओं को गुलाब पीठ से मंदिर परिसर के अंदर लाकर आरती उपरान्त वार्षिक उत्सव का समापन होगा । संपूर्ण व्यवस्थाओं के सफल संचालन हेतु ट्रस्ट की श्रीमति ज्योति जिमी अलमेड़ा विभिन्न टीमों के माध्यम से 9 दिवसीय इस आयोजन की व्यवस्था संभाल रही है।
    


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

                                                   
Share:

SAGAR: आम आदमी पार्टी ने निकाली रोजगार रैली, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

SAGAR: आम आदमी पार्टी ने निकाली रोजगार रैली, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


सागर//आम आदमी पार्टी सागर ने रिसर्च विंग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्वदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में अतिथि विद्वानों , अस्थाई एवं आउटसोर्स कर्मियों के नियमितीकरण एवं शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार को लेकर कालीचरण चौराहे से एक विशाल रैली निकाली गई जो सिविल लाइन चौराहा होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची जिसमें लगभग सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए । रिसर्च विंग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्वदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश में लगभग 30 से 35 लाख पंजीकृत युवा बेरोजगार हैं जिन पर मध्य प्रदेश की सरकार का कोई ध्यान नहीं है जोकि म प्र सरकार का युवाओं के प्रति उदासीन रवैया दर्शाता है ।

इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम एक 9 सूत्रीय ज्ञापन  जिल कलेक्टर को सौंपा गया । जिसकी मांगे निम्न है :
 1-सरकारी संस्थानों में रिक्त पड़े पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।
2-सरकारी भर्ती प्रक्रिया में मध्य प्रदेश के युवाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाए।
3-मध्य प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप में ₹5000 प्रतिमाह दिए जाएं।
4-सागर में आईटी पार्क की स्थापना की जाए ।
5-महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर का क्षेत्रीय कार्यालय सागर में खोला जाए।
6-शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि विद्वानों का नियमितीकरण शीघ्रता से किया जाए।
7 आउट सोर्स (ठेकेदारी) से की जाने वाली नियुक्तियां बंद करके नियमित नियुक्तियां की जाएं।
8 सागर में एक राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय खोला जाए । 

ये रहे मोजूद

इस दौरान मुख्य रूप से शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार , जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक चौरसिया , सागर विधानसभा प्रभारी अमर चौधरी , सागर विधानसभा अध्यक्ष आदेश जैन , जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज , महिला शक्ति जिला अध्यक्ष शाहीन शेख , पूर्व महापौर प्रत्याशी श्रीमती सावित्री पटेल , अनीता पटेल , राधे मिश्रा , विनोद कुर्मी , राजू विश्वकर्मा , बदन अहिरवार , मनोज अहिरवार , राहुल , प्रचार मंत्री सुरेश गुप्ता , पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत , पुष्पेन्द्र दंगी , राजेश पटेल , राकेश चौरसिया , शंकर चौरसिया , भगीरथ अहिरवार , इंदर अहिरवार , शेखर अहिरवार , प्रहलाद अहिरवार , देवेंद्र जाटव ,राकेश चौधरी,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए ।


Share:

ग्वालियर एयरपोर्ट पर 60 लाख का सोना जब्त,चार आरोपी गिरफ्तार


ग्वालियर एयरपोर्ट पर 60 लाख का सोना जब्त,चार आरोपी गिरफ्तार 

ग्वालियर   । ग्वालियर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग व पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुम्बई से आने वाली एयरबस से उतरे चार मुसाफिरों से चैकिंग में 60 लाख रुपए का करीब एक किलोग्राम सोना मिला है। चारों संदिग्धों से UAE (संयुक्त अरब अमीरात) की करेंसी भी मिली है। शातिर तस्कर सोने को लेड पेंसिल और पेस्ट के रूम में कपड़ों के अंदर छुपाकर लाए थे।
तीन दिसंबर को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर  अमित सांघी,भापुसे को डायरेक्टर रेवेन्यू इंटेलिजेंस  के0पी0 सिंह द्वारा सूचना दी गई कि मुंबई से ग्वालियर आने वाली फ्लाइट इंडिगो एयर बस से आने वाले कुछ यात्री अवैध रूप से सोना स्मगलिंग करके ला रहे हैं।
उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति० पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) श्रीमती मृगाखी डेका,भापुसेएवं सीएसपी महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया को कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया द्वारा अति० पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) के मार्गदर्शन में तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेण्ट श्री कौशलेन्द्र सिंह कॉल और कस्टम अधिकारी  एस0के0 आर्या के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मुंबई से आने वाली एयरबस के यात्रियों की चौकिंग की तो 04 संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी कर कुल 01 किलोग्राम सोना बरामद हुआ। जो आरोपियों ने लेड पेन्सिल के रूप में अपने कपड़ों में छुपाकर रखा था एवं सोने का कुछ हिस्सा पेस्ट के रूप में पैकिंग करके शरीर से चिपका रखा था। उक्त सभी आरोपी टाण्डा रामपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, आरोपियों के पास से कुछ विदेशी मुद्रा संयुक्त अरब अमीरात की भी बरामद हुई है।

ये पकड़े गए आरोपी

 मुम्बई से आने वाली एयरबस में सोना की तस्करी करते हुए ग्वालियर एयरपोर्ट पर पकड़े गए सोना तस्करों की पहचान मुहम्मद अनीस, मंसूर आलम, अनवर अली, रिसालत अली निवासी टांडा रामपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। यह मुम्बई से फ्लाइट में सवार हुए थे और ग्वालियर उतरने के बाद इन्हें यूपी के रामपुर के लिए जाना था। अब यह सोना कहां ठिकाने लगाना था यह कस्टम की टीम उनसे पूछताछ कर रही है।
आरोपियों के विरूद्ध धारा 110,111 कस्टम एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है, आरोपियों को न्यायालय पेश कर रिमांड लिया जाकर पूछताछ की जावेगी।




Share:

वर्णी संस्थान विकास सभा का अधिवेशन सम्पन्न

वर्णी संस्थान विकास सभा का अधिवेशन सम्पन्न 
  

 ्सागर ।किशनपुरा शाहगढ़, जिला सागर में  परम पूज्य 108 आचार्य विभव सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य एवं प्रेरणा से , वर्णी संस्थान विकास सभा का अधिवेशन एवं संगोष्ठी का आयोजन 80 से ज्यादा वर्णी विद्यालय स्नातकों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर परम पूज्य आचार्य श्री  द्वारा संस्थान की प्रगति के लिए ।अपना मंगल आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन दिया उन्होंने संस्थान की स्थापना एवं उद्देश्यों के प्रति अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की, इस अवसर पर आचार्य श्री की जन्मभूमि गुरुग्राम किशनपुरा ,में भव्य जिन मंदिर एवं अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास भी  किया गया है, तथा  भव्य जैनेश्वरी दीक्षाओं की क्रियांयें भी संपन्न हुई , संगोष्ठी एवं अधिवेसन की अध्यक्षता ,कुलपतित्व देश के जाने माने युगल प्रतिष्ठाचार्य  पंडित विनोद कुमार,सनत कुमार जी रजवांस   एवं  वरिष्ठ विद्वान श्री जीवंधर जी शास्त्री जबलपुर एवं श्री नन्हेभाई जी शास्त्री एवं पंडित विजय कुमार जी ,द्वारा की गई , इस अवसर पर वर्णी  संस्थान विकास सभा के सदस्यों ने आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन , वंदना की एवं आचार्य श्री को *वर्णी  विद्यालय गौरव  की उपाधि से अलंकरण किया।


 इस कार्यक्रम की संयोजना संस्थान के अध्यक्ष डॉ हरीश चंद्र जी, महामंत्री श्री त्रिलोक जी, संरक्षक श्री राजकुमार जी शास्त्री, कार्याध्यक्ष श्री संजय शास्त्री ढाना उपाध्यक्ष श्री विनोद शास्त्री बमोरी,श्री सुरेश जी केवलारी एवं संयोजक श्री चन्द्रेश शास्त्री  एवं अन्य सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा की गई ! कार्यक्रम अधिवेसन में , प्रकाश शास्त्री सागोनी,   कैलाश टीला, शीतल चंद मानकी,श्री उत्तम चंद जी निवार, देवेंद्र जी सौंरई, श्री विनोद जी सौंरई , श्री राकेश भड़ाना श्री जयकुमार जी गुन्द्रा सीहोरा, सुरेश जी परसोरिया, श्री जयकुमार जी मुंबई ,श्री कैलाश जी रजपुरा ,श्री प्रकाश जी रजपुरा, श्री अशोक जी रजपुरा श्री अमर जी अजनोर, पं.राकेश जी , श्री अरविंद बमाना,  संजय शास्त्री तिगोडा ,श्री कमलेश शास्त्री  जेरा ,राजकुमार शास्त्री कर्द, दीपक बमोरी, श्री विनय बमोरी, श्री सुरेश जी ज्वेलर्स सागर ,श्री करोड़ी लाल जी बंडा, सुनील दलपतपुर ,श्री राजेश सागोनी , श्री दुलीचंद , पवन बम्होरी ,सुशील ढाना,श्री अशोक रजपुरा,अजित जी रजपुरा,कस्तूरचंद जी सादपुर, नीलेश जी गौरझामर,श्री मनोज शाहगढ़, श्री शांत कुमार बरायता, मनोज जी शास्त्री खामखेड़ा, राजेश जी सागौनी श्री राकेश जी सागर,आदि अनेकों स्नातकों ने सहभागिता की एवं संस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई ,संस्थान के सदस्यों ने आगामी समय में पूज्य गणेश प्रसाद जी वर्णी जी की 150 वी जयंती वर्ष समारोह को पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाने की योजना पर तैयारियों की समीक्षा की, कार्यक्रम का संचालन राजकुमार शास्त्री रजपुरा एवं आभार कार्यक्रम के संयोजक संजय शास्त्री ढाना ने प्रकट किया।
Share:

Archive