SAGAR: कलम किताब पकड़ने वाले हाथों ने उठाएं गिट्टी से भरे तसले, भरा गड्ढों को▪️सीएम हेल्पलाइन का जवाब समस्या का समाधान, लेकिन समस्या ज्यो की त्यों

SAGAR: कलम किताब पकड़ने वाले हाथों ने उठाएं गिट्टी से भरे तसले, भरा गड्ढों को

▪️सीएम हेल्पलाइन का जवाब समस्या का समाधान,  लेकिन समस्या ज्यो की त्यों



सागर। भैंसा पहाड़ी से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 तक लगभग 4 से 5 किलोमीटर तक का मार्ग पूर्णता क्षतिग्रस्त हो गया है इस मार्ग के मध्य में गढ़पहरा का प्रसिद्ध मंदिर एवं कुछ सरकारी और निजी विद्यालय भी स्थित है महार रेजिमेंट पब्लिक स्कूल के लगभग 1200 छात्र-छात्राएं एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं भी नियमित रूप से इस मार्ग से गुजरते हैं।


 इस धूल भरे एवं गड्ढों युक्त मार्ग के कारण इनके बीमार होने की आशंका बनी रहती है रोज ही किसी ना किसी प्रकार की दुर्घटना का डर भी बना रहता है । प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हुई।



 इस कारण विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने विद्यालय प्रधानाचार्य श्री कपिल देव शुक्ला के साथ आज ग्राम कुराड़ी में सड़क में गड्ढे भरने का लोक हित में कार्य आरंभ किया। इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन मैं भी शिक्षकों एवं अभिभावकों के द्वारा सैकड़ों की संख्या में शिकायत दर्ज कराई गई। सीएम हेल्पलाइन से जवाब आया कि आपकी समस्या का समाधान किया जा चुका है किंतु इस संबंध में कोई भी कार्य नहीं हुआ।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

.. कभी है ज्ञात ज़्यादा तो कभी अज्ञात ज़्यादा है....अंकिता सिंह▪️प्रवाह द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां

.. कभी है ज्ञात ज़्यादा तो कभी अज्ञात ज़्यादा है....अंकिता सिंह

▪️प्रवाह द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां


सागर।सांस्कृतिक साहित्यिक सामाजिक गतिविधि मंच प्रवाह द्वारा रविवार की शाम मकरोनिया चौराहा स्थित गौर स्मृति द्वार के पास विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम में देश के अलग-अलग कोनों से आए जाने-माने कवियों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर थे इसके अलावा एसबीएन कॉलेज के कुलपति अनिल तिवारी सहित कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ जनों द्वारा दान भी डॉक्टर गौर के जीवन पर अपने अपने अनुभव साझा किए वही प्रवाह संस्था के अध्यक्ष संतोष रोहित ने भी कविता की कुछ पंक्तियों के माध्यम से गौर साहव को श्रद्धांजलि अर्पित की।




वही मकरोनिया क्षेत्र की जानी-मानी साहित्यकार सुश्री शरद सिंह और जाने-माने शायर अशोक मिजाज को साहित्य पुरोधा सम्मान से भी नवाजा गया,इसके अलावा समाजसेवी गुलजारीलाल जैन और इंजीनियर प्रकाश चौबे को उनके द्वारा किये गए कार्यो पर मंच द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे देश के जाने-माने कवि विष्णु सक्सेना,इकबाल अशहर,अंकिता सिंह,नरेंद्र अकेला,दीपक दनादन पूनम मिश्रा,कपिल चौबे सहित भावना बडोनिया ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को बांधे रखा। डॉ विष्णु सक्सेना द्वारा सुनाई गई गजलें और सौंदर्य गीतों पर श्रोता झूम उठे.....डॉ विष्णु सक्सेना के के गीत..थाल पूजा का लेकर चले आइए और हमें कुछ खबर नहीं है हम क्यो बहक रहें है..जैसी अनेक रचनाओं ने खूब तालियां बटोरी,वही उर्दू के जाने-माने शायर इकबाल अशहर ने..मैं उठ गया हूं मुसल्ले से कुछ भी मांगे बगैर,मुझे लगा कि ये आशु दुआ से बेहतर है.. रुकी रुकी सी नजर आ रही है नब्जे हयात,ये कौन उठके गया है मेरे सिरहाने से,न जाने कितने चरागों को मिल गई शोहरत, एक आफताब के बेवक्त डूब जाने से.गजल ने खूब वाहवाही लूटी.. अंकिता सिंग,की रचना,किसी की आंख में सूरज किसी मे रात ज्यादा है,कही जज्बात ज्यादा है कही पर बात ज्यादा है,गडित सी जिंदगी है और मुश्किल प्रश्न है इसके,कभी है ज्ञात ज्यादा तो कभी अज्ञात ज्यादा है।


इसके अलावा नरेन्द्र अकेला, दीपक दनादन के हास्य व्यंग्य,कपिल चौबे,भावना बड़ोदिया सहित संतोष रोहित मित्र ने अपनी रचना से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में  औंकार सिंह, शैलेन्द्र ठाकुर अनुराग प्यासी, पूर्व नपाध्यक्ष सुशीला रोहित, इंदु चौधरी, सुषमा यादव, डॉ विवेक तिवारी, पप्पू फुसकेले, नीलेश राय संस्था के डाॅ मनीष मिश्रा, एडवोकेट राजेश दुबे, तीरथ सिंह ठाकुर देवेश नीखरा, वकील चंद गुप्ता अजय मौर्य सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

श्री गुलाब बाबा मंदिर का वार्षिक उत्सव : महाप्रसादी-भंडारा हजारों भक्तों ने ग्रहण की, रात्रि में हुई वैशाली रैकवार की भजन संध्या

श्री गुलाब बाबा मंदिर का वार्षिक उत्सव : महाप्रसादी-भंडारा हजारों भक्तों ने ग्रहण की, रात्रि में हुई वैशाली रैकवार की भजन संध्या


सागर । बुंदेलखण्ड में आज श्री गुलाब बाबा मंदिर भजन एवं भंडारे के लिए जाना जाता है और ब्रह्मलीन श्री गुलाब बाबा जी स्वयं भजन एवं भंडारे के लिए प्रेरित करते थे । ज्ञात हो कि श्री गुलाब बाबा मंदिर का इस वर्ष 15वाॅ वार्षिक उत्सव 28 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है गत रात्रि में मनीष अग्रवाल (मौनी भैया) अंगना पधारों महारानी गायक की भजन संध्या ने अर्द्धरात्रि तक भक्तों को अपनी भक्तिमयी प्रस्तुतियों से बांधा रखा था ।


व्यवस्थापन प्रमुख जयंत परासरे एवं किरण परासरे ने बताया कि सोमवार 5 दिसम्बर की रात्रि 10 बजे तक चले विशाल महाप्रसादी-भंडारा में सुबह से ही भक्तों की भीड़ रात्रि तक अनवरत बनी रही, हजारों की संख्या में पूर्ण सम्मान के साथ महिला-पुरूष भक्तों ने पूर्ण व्यवस्था के साथ प्रसादी ग्रहण की । इतने विशाल एवं पारम्परिक भंडारा निर्माण के लिए महाराष्ट्र के भंडारा-माॅलेगांव से लगभग 100 रसोइये पारम्परिक ईधन भट्टी पर रोटी, चावल, सब्जी एवं मीठा का निर्माण पूर्ण शुद्धता एवं सुरक्षा के साथ करते रहे, एवं लगभग 200 सागर-दमोह-महाराष्ट्र के भक्तों की टीम परोसने का कार्य करती रही । पूर्ण सुरक्षा-व्यवस्था-पार्किंग हेतु 30 युवा भक्त स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ कार्य कर रहे थे । सागर के बाहर से आने वाले भक्तों की व्यवस्था हेतु मुख्य कार्यालय के पास पूछताछ कार्यालय 24 घंटे चालू रख भक्तों की सभी व्यवस्थायें करता रहा । 


मंदिर अध्यक्ष भरत आनंद वाखले एवं सचिव श्याम सोनी ने बताया कि मंदिर परिसर में बने श्री गुलाब सत्संग भवन के सामने श्री गुलाब बाबा की कुटिया बनी हुई है, साथ अत्यंत विशाल शिवलिंग-नंदी बिराजमान है जहां पर सैकड़ो भक्तों ने सेल्फी लेकर फोटोग्राफी की परिसर के अंदर वातावरण पूर्ण ग्रामीण परिवेश में था, तो मंदिरों के आसपास फूलों की सजावट, रंगीन एवं अत्याधुनिक लाइटें वृन्दावन के प्रेम मंदिर की अनुभूति दिला रही थी । अत्याधिक भीड़ के कारण मंदिर परिसर के सभी सी.सी.टी.बी. कैमरों को बाहर एक बहुत बड़ी स्क्रीन पर जोड़ा गया था, जहां पूरे परिसर स्थलों को सामान्य जन देख कर अभिभूत हो रहे थे । परिसर के अंदर पूरे समय चाय का निःशुल्क इंतजाम होने से भक्तों-दर्शकों ने दिनभर गुनगुनी धूप के साथ चाय-की चुस्कियां का आनंद लेकर एक अलग ही पारिवारिक माहौल निर्मित किया हुआ था । 


मंदिर के व्यवस्थापन सदस्य गोलू (प्रमेन्द्र) रिछारिया ने बताया कि उत्सव के समापन के अंतिम दिवस आज शाम में नागपुर के व्यास ढोगरवार की संध्या पश्चात् सोनी टी.व्ही, जी.टी.वी. फेम इंडियन आइडल वैशाली रैकवार के साथ झांकियों पर नृत्य प्रस्तुतियांे से इस आयोजन में सभी को थिरकाया । रात्रि 11ः32 तक चले इस आयोजन के पश्चात श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी को भक्त अपने कंधे पर श्री गुलाब शक्तिपीठ से श्री गुलाब बाबा मंदिर के गर्भगृह में लेकर आये जहाॅ मंदिर ट्रस्ट की ज्योति अलमेड़ा (ताईजी), जयंत एवं किरण परासरे (मामाजी) ने आरती कर भक्तों की ओर से आराधना की। समापन अवसर पर सभी भक्तों ने ढोल तासे पर नृत्य कर आतिशबाजी का आनंद लिया ।


 संपूर्ण आयोजन में श्री गुलाब बाबा मंदिर के व्यवस्थापन हेतु विभिन्न टीमों ने कार्यकर वार्षिक उत्सव के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया, एवं जिला पुलिस, नगर निगम सागर, नगर प्रशासन सागर, समस्त पत्रकार बंधुओं एवं वार्ड वासियों का सहयोग रहा । 
संपूर्ण आयोजन के व्यवस्थापन में डाॅ. हरीशंकर साहू, डाॅ. घनश्याम वैद्य, शिवकुमार ताम्रकार, के,एल.नेमा, डालचंद पटेल (लम्बरदार), डाॅ. अजय विश्वकर्मा, डाॅ. अनिल साहू, डाॅ. शिवराम आठया, डाॅ. रजनीश विश्वकर्मा, डाॅ. तरूण बडोन्या, डाॅ. श्याम चैबे, डाॅ. जीवनलाल विश्वकर्मा, संजय जडिया, प्रवीण जग्गी, सुधीर पलया, नीतेश शर्मा, राजू गंगवानी, मनोज संगतानी, दीपक मेहरा, नरेन्द्र छाबड़ा, ओमपाल आर्य, संुदरलाल करेले, संतोष करेले, सिद्धार्थ पण्डा, कैलाश साहू, अखलेश जैन, उत्तम पटैल,रविशंकर खटीक, दिनेश तंतवाल, मनोज बडोन्या, जसवंत सिंह ठाकुर, सतीश विश्वकर्मा, प्यारेलाल आठ्या, मनोज पटैल, लकी सराफ, गोपाल कोलते, संतोष दगडे (मुंबई) के साथ दमोह के श्री महेन्द्र सोनी, संदीप सराफ, अमित सोनी, मनीष विश्वकर्मा, श्री बी.एन.सोनी, सहित महिला मंडल से श्रीमति योगिनी वाखले, सविता सोनी, क्षिप्रा सराफ, अमिता पलया, सुश्री शिबू सोनी, श्वेता तिवारी, अमिता दुबे, अनीता आठ्या, हेमलता चैरसिया, सान्या सोनी, शुभि मिश्रा, राशि साहू, रिया ठाकुर आदि ने व्यवस्थायें संभाली है। आफिस व्यवस्था में मंुबई से सुभाष शिन्दे, निलेश गायकवाड, माधव पाटिल एवं प्रकाश नेमा का सहयोग रहा ।  

    
                   
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                                 
Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई को दी 350 करोड़ की नई सौगातें▪️नगर पालिका परिषद की प्रथम बैठक

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई को दी 350 करोड़ की नई सौगातें

▪️नगर पालिका परिषद की प्रथम बैठक


खुरई। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई नगर पालिका परिषद की प्रथम बैठक में खुरई के विकास कार्याें के लिए छह सौ करोड़ की राशि का अनुमोदन किया गया। बैठक में मंत्री श्री सिंह ने नगर के विकास कार्यों के लिए 350 करोड़ रूपए स्वीकृत किये जाने की घोषणा की। उन्होंने महाकाली शेड में स्वच्छता मित्रों का सम्मान करने के साथ ही रोजगार मेला में चयनित 140 युवाओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान किये। मंत्री श्री सिंह ने पुरानी जनपद के पास पार्क, बैडमिंटन कोर्ट और ओपन जिम निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने के बाद नव निर्मित घोरट रोड का लोकार्पण किया। 

     नगर पालिका परिषद की प्रथम बैठक में 600 करोड़ के निर्माण कार्याें का अनुमोदन किये जाने से पहले मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में नवीन तालाब, मल्टीलेबिल पार्किंग, चौराहा विकास, पार्क निर्माण, सीसी रोड, स्ट्रीट लाइट, स्वीमिंग पूल, हाट बाजार, सब्जी मार्केट, नया नगर पालिका भवन, विश्राम गृह, सोलर प्लांट, सीवरेज प्लांट आदि कार्याें के लिए 350 करोड़ रूपये स्वीकृत किये जाने की घोषणा की। 

     बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि यह पहला अवसर है कि खुरई नगर पारिषद में सभी 32 पार्षद भाजपा से निर्वाचित हुए हैं। इसलिए परिषद् की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। अतः परिषद की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी पार्षद वार्डों की हर समस्या को देखें। जनता से निरंतर सम्पर्क बनाये रखते हुए उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलायें। परिषद के सभी जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा है, कि वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह ठीक ढंग से करेंगे। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज खुरई मध्यप्रदेश में पहले और देश में तीसरे स्थान पर है। सभी पार्षद अपने वार्डों में कार्य की प्राथमिकता तय करें। ग्राम पंचायतों के विघटन से जो नये वार्ड नगर पालिका में जुड़े हैं, वहां विकास कार्याें पर अधिक ध्यान देना होगा। उन्होंने बताया कि नगर पालिका में छह और पंचायतों को शामिल किया जा रहा है। मंत्री श्री सिंह ने परिषद के सभी जनप्रतिनिधियों से उनके वार्ड की आवश्यकताओं की जानकारी लेने के उपरांत अनेक निर्देश खुरई नगर पालिका सीएमओ को दिये। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पालिका सीएमओ को निर्देश दिये कि पालिका में आज ही नामांतरण समिति का गठन किया जाये। स्टेशन चौराहे का ट्रैफिक सर्वे कराया जाये। मीट और अंडे की दुकानों को व्यवस्थित करायें और न माने तो सख्त कार्रवाई की जावे। पुराने मंत्री कार्यालय के सामने का जर्जर शासकीय आवास गिराया जावे। मुस्लिम समाज का सामुदायिक भवन बनाये जाने के निर्देश भी सीएमओ को दिये। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि किले के सामने निर्माणाधीन पार्क में खेमचंद दांगी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। 


     मंत्री श्री सिंह ने बैठक में बताया कि खुरई में 9 दिसम्बर से परम पूज्य संत श्री कमल किशोर नागर जी की भागवत कथा शुरू हो रही है। अतः सभी वार्ड पार्षद अपने वार्ड के प्रत्येक घर में पीले चावल देकर कथा में आने का आमंत्रण दें। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि इस बार मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मालथौन में खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले माह मकर संक्रांति पर डोहेला महोत्सव में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह भी आयेंगे। 

सफाई मित्रों का सम्मान, युवाओं को नियुक्ति-पत्र सौंपे

महाकाली शेड में सम्पन्न समारोह में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सफाई मित्रों को सम्मानित करते हुए कहा कि आप सब दिन रात मेहनत करके नगर को स्वच्छ बनाने में लगे हैं। जिस कारण खुरई को देश और प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया जा रहा है। रोजगार मेला से नियुक्ति पाये 140 युवाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में खोले गये प्रशिक्षण केन्द्र से युवक-युवतियों को विभिन्न ट्रेड के प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं। उनका प्रयास है कि पूरे खुरई विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिले। 

पार्क, बैडमिंटन कोर्ट, ओपन जिम का भूमिपूजन

 

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने संत कबीरदास वार्ड में एक करोड़ रूपए लागत के पार्क, बैडमिंटन कोर्ट और ओपन जिम निर्माण कार्य का भूमिपूजन करते हुए कहा कि यहां आसपास छोटी दुकानें भी बनाई जावेगीं। आज के भूमिपूजन कार्य के प्रारंभ होने पर अगर किसी का रोजगार प्रभावित होता है तो प्राथमिकता से उन्हें ही दुकाने दी जावेगीं। 

कथा स्थल पर ध्वजारोहण, घोरट रोड का लोकार्पण

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने 9 दिसम्बर से आयोजित परम पूज्य संत श्री कमल किशोर नागर जी की भागवत कथा के स्थल पर पहुंचकर विधि-विधान से पूजन और ध्वजारोण किया। तदोपरांत मंत्री श्री सिंह ने दो करोड़ रूपए लागत के घोरट रोड का लोकार्पण किया। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

कथा श्रवण मनुष्य के जीवन की सबसे बड़ी पूंजीःगोविंद सिंह राजपूत

कथा श्रवण मनुष्य के जीवन की सबसे बड़ी पूंजीःगोविंद सिंह राजपूत


सागर, दिनांक 05 दिसंबर 2022। जीवन की आपाधापी में जहां प्रत्येक नर नारी अपने दैनिक कार्यों में इतना अधिक व्यस्त  है कि वह इस सृष्टि के रचयिता का स्मरण भी नहीं कर पा रहा है वहीं ग्राम जलंधर एवं आसपास के हजारों श्रद्धालु भाग्यशाली है जो उन्हें 7 दिवसीय संगीतमय भागवत कथा सुनने का अवसर मिला आप सभी कथा सुनकर कथा को जीवन में आत्मसात भी करें क्योंकि कथा श्रवण मनुष्य के जीवन की सबसे बड़ी पूंजी हैे यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जलंधर में आयोजित भागवत कथा में कहीं। जलंधर में संगीतमय भागवत कथा  का वाचन वृंदावन वाले पंडित रोहित रिछारिया जी द्वारा किया जा रहा है।


 विदित हो कि इस  संगीतमय भागवत कथा के मुख्य जजमान पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बड़े भाई गुलाब सिंह राजपूत है पंडित श्री रोहित रिछारिया को प्रणाम करते हुए श्री राजपूत ने कहा कि तपस्वी, विद्वान संतो के कठोर परिश्रम से अर्जित पुण्य का आधा लाभ तो हमें उनके मुख से कथा सुनने से ही मिल जाता है उल्लेखनीय है कि व्यासपीठ से मिले निर्देशों के अनुसार मंत्री श्री राजपूत द्वारा 11 दिसंबर को विशाल नगर भंडारा कराने की घोषणा की जिसमें जलंधर सहित आसपास ग्राम के समस्त ग्राम वासियों को श्री राजपूत ने सपरिवार आमंत्रित किया
 इस अवसर पर इस अवसर पर रामराज यादव, मदन सिंह ,शैलेंद्र सिंह ठाकुर पत्रकार, विवेक परिहार, अजब सिंह, देशराज यादव, अन्नी ठाकुर, अर्पित ठाकुर, चार्ली राजा, सुरेंद्र यादव, कोमल यादव, ब्रजभान परिहार, लाल सिंह, लल्लू यादव सहित आसपास के भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
Share:

SAGAR : बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय बदला

SAGAR : बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों का
 समय बदला


सागर 5 दिसंबर 2022। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देषानुसार महिला एवं बाल विकास भोपाल के पत्र परिपालन में वर्तमान में शीतकालीन मौसम के कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र के संचालन का समय 7 दिसबंर से 28 फरवरी 2023 की अवधि के लिये प्रातः 10.00 से दोपहर 2.00 बजे तक परिवर्तित किया गया है।
उक्त आदेषानुसार आंगनबाड़ी खोलने का समय प्रातः 10.00 बजे, बच्चों के नाश्ता का समय प्रातः 11.00 बजे, बच्चों के भोजन का समय दोपहर 01.00 बजे, बच्चों की आंगनबाड़ी केन्द्र से छुट्टी दोपहर 02.00 बजे दोपहर 02.00 बजे तक रहेगा एवं कार्यकर्ता द्वारा गृहभेंट, अभिलेखों का संधारण एवं अन्य गतिविधियां पूर्व की तरह दोपहर 2 बजे से शाम 04.00 बजे तक रहेंगी।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जिला यादव महासभा के अध्यक्ष का निष्पक्ष चुनाव कराए : पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव

जिला यादव महासभा के अध्यक्ष का निष्पक्ष चुनाव कराए : पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव


।सागर। आज यादव समाज जिला यादव महासभा की बैठक डॉ श्री वीरेंद्र यादव जी की अध्यक्षता में कांची रेस्टोरेंट सिविल लाइन में संपन्न हुई जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ जनों ने एकमत होकर सामाजिक उत्थान सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने संगठन की मजबूती के बारे में विचार रखें।
जिला यादव महासभा के अध्यक्ष  प्रेम नारायण यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मैं समाज की एकता के लिए सदैव तत्पर रहूंगा अध्यक्ष रहूं या ना रहूं समाज के अंतिम व्यक्ति की मदद के लिए आधी रात को खड़ा रहूंगा।
पूर्व सांसद श्री लक्ष्मी नारायण यादव  ने कहा कि समाज के वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन में चुनाव अधिकारी नियुक्त किया जाए ।जो जिला यादव महासभा के अध्यक्ष का निष्पक्ष चुनाव कराए।
जिला कांग्रेस के एवं जिला युवा महासभा के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि संघे शक्ति कलियुगे कलयुग में संगठन में ही शक्ति है ।उन्होंने आगे कहा समाज के वरिष्ठ लोगों का संरक्षक मंडल बनाया जाए जिसके मार्गदर्शन में ही ।जिला यादव महासभा के अध्यक्ष काम करें यादव समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार अनाचार रोकें।
बैठक को प्रमुख रूप से राम नारायण यादव पूर्व पार्षद ,शैलेंद्र यादव तहसील कर्नल श्री आर एस यादव ,मेजर गजराज सिंह यादव पूर्व अध्यक्ष श्री मोहन सिंह यादव ,समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सुंदरलाल यादव ,भाजपा नेत्री श्रीमती सुषमा यादव ,युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव श्री सुरेंद्र यादव पूर्व डीएसपी नवल यादव अधिवक्ता संकल्प यादव एमआर बहादुर यादव लखन यादव सदर चंद्रभान सिंह यादव सरपंच जरारा ने बैठक को संबोधित किया। बैठक का संचालन अधिवक्ता श्री रामअवतार यादव ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से डॉक्टर बृजेश यादव अजय यादव सार्थक यादव अतुल यादव राकेश यादव साइंटिस्ट उमेश यादव पत्रकार अभिषेक यादव पत्रकार चंद्रेश यादव पत्रकार आदित्य यादव जगदीश यादव इतवारी टोरी वीर सिंह यादव गल्ला मंडी बाबू सिंह यादव भूमि विकास बैंक गजराज सिंह यादव राजेंद्र यादव पूर्व प्रबंधक स्टेट बैंक लालचंद यादव पूर्व प्रबंधक स्टेट बैंक सोनू यादव मोनू यादव राहुल यादव अजय यादव विपिन यादव संजय यादव राममिलन यादव राम सेवक यादव शिबू भैया सतीश यादव कैलाश यादव मेन पानी बृजेश यादव राजेंद्र यादव बलराम यादव दिनेश यादव तरुण यादव रामनारायण यादव मकरोनिया कपिल यादव संतोष यादव प्रेम सिंह यादव सदर आदि सैकड़ों यादव समाज के बंधु बैठक में उपस्थित थे।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

गोपाला जय गोपाला, गुलाब बाबा गोपाला, गुलाब मय हुआ सागर शहर


गोपाला जय गोपाला, गुलाब बाबा गोपाला, गुलाब मय हुआ सागर शहर



सागर/निप्र - बहुप्रतीक्षित श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी शोभायात्रा का आज सागर वासियों ने पावड़े बिछाकर, फूलों की बरसात कर, जगह-जगह आरती, सेवा-सत्कार, स्वागत कर श्री गुलाब बाबा मंदिर सागर के 15वें वार्षिक उत्सव की इस शोभायात्रा को निहारा । भक्तों का सैलाब और वो भी पूर्ण शालीनता, सभ्यता, के साथ धार्मिक जयकारों ने रास्ते के निवासियों को भी अपने में शामिल किया ।

मंदिर के व्यवस्थापन सहयोगी प्रमेन्द्र (गोलू) रिछारिया ने बताया कि श्री गुलाब बाबा मंदिर सागर देश भर के श्री गुलाब बाबा भक्तों की आस्था का मुख्य केन्द्र है, इस उत्सव में शामिल होने करीब 3000 भक्त महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों-कस्बों से आये हुये है, साथ ही छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, आंध्रप्रदेश के साथ बुंदेलखण्ड के दमोह, सागर के भक्तों में इस श्रद्धा-भक्ति धारा को और विशाल कर दिया था । पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन के साथ करीब 100 महिला-पुरूष भक्तों की टीम लगभग 2 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा की व्यवस्था संभाले हुये थे, सर्वाधिक आकर्षक वो भक्त रहे जो स्वागत उपरान्त सड़कों पर पडी स्वागत सामग्री को इकट्ठा कर पीछे चल रहे मंदिर ट्रस्ट के टेक्टर में डाल रहे थे, तो साथ चल रही एंबुलेस समस्त दवायें उपकरण-डाक्टरों की टीम के साथ रक्षा में लगी थी ।


श्री गुलाब बाबा मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्याम सोनी ने बताया कि आज इस यात्रा में लगभग दस हजार भक्तों के साथ श्री खाटू श्याम जी की झांकी, श्री गुलाब बाबा की मुद्रा फोटा, महाराष्ट्र एवं बुंदेलखण्ड की लड़कियों द्वारा लेझम-ढोल ताशा पार्टी, हरदौल अखाड़ा की लड़कियों द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन, भूतेश्वर मंदिर का डमरू दल, सिर पर पौधा लिये महिला भक्तों के साथ अत्यंत ही सुंदर गुलाबी पगड़ी एवं गुलाबी दुपट्टा डाले महिला-पुरूष भक्तों द्वारा जगह-जगह श्री गुलाब बाबा के जयकारों से क्षेत्र में सौहार्द्र, धार्मिकता का परिचय दिया । 

मंदिर ट्रस्ट के व्यवस्थापन प्रमुख किरण पारासरे ने बताया कि हर वर्ष की तरह पालिकी शोभायात्रा मंदिर के मोक्ष मार्ग दरवाजे से अपने काफिले के साथ सुबह 11ः32 पर निकली और अपने निर्धारित मार्ग से होकर संध्याकालीन बेला में मंदिर के प्रमुख प्रवेश द्वार पर स्वागत-पाद प्रक्षालन-आरती के साथ प्रवेश हुई । प्रवेश के समय महिला भक्तों द्वारा नृत्य प्रदर्शन के साथ उत्सवी माहौल ने संपूर्ण परिसर को नृत्यमय बना दिया ।



 मंदिर अध्यक्ष डाॅ. भरत आनंद वाखले ने बताया कि प्रातः 11 बजे से प्रसादी (भंडारा) अनवरत् चालू है, जिसमें हजारों भक्त रात्रि 9 बजे तक शामिल हुये । रायपुर से सुंदरानी फिल्म के प्रमुख एवं श्री बाबाजी के पुराने सक्रिय भक्त लकी संुदरानी, टाकरखेड़ा समाधि मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल उमक, काटेल धाम मंदिर अध्यक्ष नंदु पालनदुंकर, मुंबई के राजू भैया ऐसे अनगिनत भक्तों ने आज इस शोभायात्रा में अपनी परिवार-भक्तों-मण्डलियों-ट्रस्टों के साथ सहभागिता की । 



ज्ञात हो कि मंदिर में हर वर्ष 4-5 दिसम्बर के इस उत्सव में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाता है, उसी के तहत आज रविवार को प्रसिद्ध भजन गायक मनीष अग्रवाल (मौनी)-अंगना पधारो महारानी फेम की आज भजन संध्या का आयोजन रात्रि 8 बजे से आरंभ हुआ । मंदिर परिसर के अंदर संचालित समस्त व्यवस्थाओं में मंदिर भक्तों की टीम अनवरत् चैबीसों घण्टे सेवा में लगी हुई है।



5 दिसम्बर (सोमवार) को विशाल महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन सुबह 11ः32 से रात्रि 9 बजे तक होगा जिसमें लगभग 70-80 हजार भक्त पूर्ण सम्मान के साथ बैठकर भंडारा ग्रहण करेगें एवं रात्रि में जी.टी.वी, सोनी टी.वी., इंडियन आइडल फेम बैशाली रैकवार की भजन संध्या होगी । पश्चात् मध्य रात्रि चरण पादुकाओं को गुलाब पीठ से मंदिर परिसर के अंदर लाकर आरती उपरान्त वार्षिक उत्सव का समापन होगा । संपूर्ण व्यवस्थाओं के सफल संचालन हेतु ट्रस्ट की श्रीमति ज्योति जिमी अलमेड़ा विभिन्न टीमों के माध्यम से 9 दिवसीय इस आयोजन की व्यवस्था संभाल रही है।
    


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

                                                   
Share:

Archive