दो वर्ष में खुरई क्षेत्र के सभी खपरैल मकान पीएम आवास में बदल जाएंगे- मंत्री भूपेंद्र सिंह

दो वर्ष में खुरई  क्षेत्र के सभी खपरैल मकान पीएम आवास में बदल जाएंगे- मंत्री भूपेंद्र सिंह 


पिठौरिया, (बांदरी)। दो साल में खुरई विधानसभा क्षेत्र में सभी मकानों को पक्का बनवाएंगे,एक भी मकान को कच्चा, खपरैल नहीं रहने देंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने परिषद के पिठौरिया वार्ड में 86 नये पीएम आवास स्वीकृत करते हुए यह घोषणा की है। वे पिठौरिया में 2.22 करोड़ की लागत से हुए तालाब सौंदर्यीकरण कार्य के लोकार्पण और 77 लाख की लागत से जिम व बेडमिंटन कोर्ट निर्माण सहित कई विकास कार्यों के भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

       मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में एक भी खपरैल मकान ढूंढ़ने से नहीं मिलेगा। दो साल में सभी पात्र व्यक्तियों के पीएम आवास स्वीकृत कर दिए जाएंगे। पिठौरिया में अभी तक 24 करोड़ की लागत से 960 पीएम आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं, आज 4.40 करोड़ के आवास और स्वीकृत किए जा रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने 2.22 करोड़ की लागत से पिठौरिया तालाब सौंदर्यीकरण योजना के लोकार्पण के बाद उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि इस  नाले को सुंदर तालाब, उद्यान, स्टापडेम में बदल कर एक उपयोगी ताल में बदल दिया गया है जो पर्यावरण, जलस्तर वृद्धि के लिए जरूरी था। इसका और ज्यादा गहरी करण कराया जाएगा और बगीचे में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले आदि लगवाए जाएंगे। पिठौरिया में एक संजीवनी क्लीनिक भी शीघ्र खोला जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पिठौरिया में 7.55 करोड़ के विकास कार्यों में पीएम आवासों की लागत भी जोड़ी जाए तो कुल 32 करोड़ के विकास कार्य हो चुके हैं। पिठौरिया में लगाए गए विशेष कैंपों में 619 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं जो रह गए हैं वे भी प्राथमिकता से बनाए जाएंगे। वार्ड 7 में पटेल समाज का सामुदायिक भवन बनेगा तथा वार्ड 6 में एक सामुदायिक भवन बनाया जाएगा।


       मंत्री श्री सिंह ने पिठौरिया में 30 लाख की लागत से बनने वाले संत रविदास जी के मंदिर की कार्ययोजना बताते हुए कहा कि यह मंदिर बाउंड्री वॉल सहित बनाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने यहां के बड़े हनुमान जी मंदिर की बाउंड्री वॉल और एक गौशाला के निर्माण कार्य भी स्वीकृत कर दिये।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि परिवर्तन सिर्फ विकास से ही आता है। जातिवाद, क्षेत्रवाद, पूंजी वाद सिर्फ चुनावी बातें हैं।


  मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई व मालथौन विकासखंडों के सभी गांवों में पाइपलाइन और टोंटी से घर घर पानी पहुंचाने की जलजीवन मिशन की बड़ी योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है। 350-350 करोड़ की दोनों योजनाओं का भूमिपूजन शीघ्र ही मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के हाथों से संपन्न होगा। यह कार्य लगभग साल सवा साल में पूरा कर लिया जाएगा और हमारे क्षेत्र की माताएं बहिनें पानी भरने जाने के कठिन काम से मुक्त हो जाएंगी। सभी घरों में 24 घंटे टोंटी से पेयजल की सप्लाई होगी। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि मालथौन क्षेत्र में उजनेट धसान बांध और उल्दन बांध से पानी इस योजना के लिए पाइपलाइन से आएगा।

पिठौरिया में मंच पर चंद्रीका प्रसाद पाराशर, हरनाम सिंह राजपूत, सुधा विश्वनाथ सिंह, विश्वनाथ सिंह, पंचमदास, संतोष बाबा, पप्पू मुकद्दम, गोविंद तिवारी पिठौरिया, मुकेश कुमार जैन, हरपाल सिंह, रोशन सिंह, प्रहलाद सिंह राजपूत, डी.आर. रोहित, बंटी पिठौरिया, लक्ष्मी लोधी, राजेश राय, सुरेंद्र सिंह पार्षद, राजेश पाठक, शारदा लोधी पूर्व मंडल अध्यक्ष, देवीदयाल कुशवाहा, नरेश जैन, रमेश पटेल, देशराज सिंह लोधी, रामकिशुन अहिरवार पार्षद, लोकेंद्र सिंह राजपूत पार्षद, रामू पटेल पार्षद, कल्याण लोधी, समर सिंह लोधी, सुजद्दी पटेल, समय साहू, महेंद्र जैन, राजेंद्र सिंह, कुलदीप राय, शेरसिंह यादव, दामोदय प्रसाद साहू, दम्मु आदिवासी पार्षद ’उपस्थित थे।
  पिठौरिया से भाजपा में शामिल होने वालों में रूपसिंह बुंदेला, भूपेंद्र सिंह बुंदेला, राहुल बुंदेला, केपी बुंदेला, संतोष कुमार पटेल, राजाराम पटेल, हरप्रसाद पटेल, नोनीतराम पटेल, मथरा पटेल, रामकिशुन, सीताराम पटेल, कल्यान कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, भगवतराम कुशवाहा, गणेश कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, नंदराम कुशवाहा, भगवानदास कुशवाहा, रोशन कुशवाहा, मोहन कुशवाहा  शामिल हैं।


डीईओ को ग्राम पंचायत सेमरा लोधी की शासकीय स्कूलों का निरीक्षण करने के आदेश दिए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने



सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को आदेशित किया है कि वे मालथौन विकासखंड के ग्राम सेमरा लोधी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला व अन्य क्षेत्र की अन्य शासकीय स्कूलों का निरीक्षण कर पेयजल व्यवस्था और स्वच्छता संबंधी सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। यह भी निर्देश दिए गए हैं कि अनियमितताएं पाई जाने की स्थिति में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी, कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करें।

मंत्री श्री सिंह के आदेश के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों का दल 5 दिसंबर को मौके पर पहुंचेगा और स्कूलों में पेयजल, सफाई जैसी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेगा। उल्लेखनीय है कि यह समस्या सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई जिस पर संज्ञान लिया गया है।





Share:

सुरखी : राजस्व मंत्री ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन

सुरखी : राजस्व मंत्री ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन
 

सागर, दिनांक 04 दिसंबर 2022। सुरखी विधानसभा क्षेत्र एक समय था जब पिछड़े हुए क्षेत्रों में गिना जाता था ना पक्की सड़कें थी,ना अस्पताल थे और ना ही स्कूल थी हर गांव में होता था अगर विकास का सही अर्थ समझना है तो पुराने दिन याद करो तब हमें विकास का सही अर्थ समझ में आएगा यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम पनारी,सिमरिया,केवलारी,खैजरामाफी,सूरजपूरा एवं बक्सवाहा में भूमि पूजन एवं जनसंपर्क के दौरान कहीं श्री राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में सुर की विधानसभा क्षेत्र में शहरों जैसी व्यवस्थाएं हो चुकी है हर गांव में पक्की सड़कें अस्पताल, स्कूल तथा पीने के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था भी हो रही है मेरा सुरखी विधानसभा के लिए एक ही सपना था कि सुर्खी विधानसभा में सारी सुख सुविधाएं क्षेत्रवासियों के लिए हो जिनमें यह मेरे तीन मुख्य संकल्प थे कि हर गांव में पक्की सड़कें स्कूल और पीने का पानी उपलब्ध हो मेरे यह तीनों संकल्प लगभग पूरे हो चुके हैं श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार विकास करने वाली सरकार है जिसकी नीति हर व्यक्ति को हर वर्ग को लाभ देने की है भाजपा सरकार ने भाजपा सरकार ने किसानों के लिए सम्मान दिया अभी तक किसी भी सरकार ने किसानों को सम्मान नहीं दिया इतना ही नहीं आयुष्मान कार्ड से हर व्यक्ति के लिए 5लाख का इलाज मुफ्त करने की योजना भाजपा सरकार की ही है जिसने हर गरीब का दर्द समझा।

जैसीनगर में होगा किसानों का सम्मान समारोह
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु वाले किसान भाईयों का राजस्व एवं परिवहन मंत्री सम्मान करेंगंे, इसके अलावा क्षेत्र के सभी किसानों का यह महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा, श्री राजपूत ने अपने उद्बोधन में क्षेत्रवासियों से अपील की है कि 25 दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में किसान सम्मान समारोह में आकर अपने क्षेत्र के इस आयोजन को सफल बनाएं।
करोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
सुरखी विधानसभा क्षेत्र के पनारी सिमरिया केवलारी खेजरा माफी सूरजपुरा तथा बक्सवाहा में राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता साहब सिंह,इमरत  सिंह, देवेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह खैजरा, कुंवर सिंह राजकुमार, बिलहरा नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश रानी चढ़ार, उपाध्यक्ष नीतू इंद्राज सिंह, लखन चौबे, अमृत सिंह, देवीसिंह युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गौरव गर्ग, चैनसिंह, जितेंद्र सिंह, मनीष गुरु,लखन चौबे,राजू सिंह, मान सिंह, सत्यम चौबे, अनुराग ठाकुर, गणेश चौहान, लक्ष्मण, हल्लू सेन, चरण सिंह, इंद्र सिंह जनपद सदस्य, सुरेश दुबे, राकेश तिवारी, देवेंद्र सिंह, रामराज सिंह, ऋषिराज सिंह, कल्याण सिंह, ग्राम पंचायत सूरजपुरा में हल्के ठाकुर, विषम अहिरवार, जगदीश आदिवासी, महेश सिंह, मंगल ठाकुर,माखन सिंह, चंदन अहिरवार, राकेश सिंह, जगत सिंह, सरपंच रामेश्वर चढ़ार, पूर्व सरपंच गोपाल जी, जनपद सदस्य रामाधार, राजा सिंह, राजकुमार, अजब सिंह, शिवराज, दुर्गा प्रसाद अहिरवार, रघुवीर अहिरवार, कल्लू पटेल, कमलेश दुबे, राजू पटेल, श्रीमति मीना चढ़ार, श्रीमति हेमलता सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता तथा ग्रामवासी मौजूद रहे। इसके साथ ही शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 5 दिसंबर से 11 दिसंबर 2022 तक@ज्योतिषाचार्य अनिल पांडेय

 साप्ताहिक राशिफल : 5 दिसंबर से 11 दिसंबर 2022 तक

@ज्योतिषाचार्य अनिल पांडेय


जय श्री राम
संस्कृत का एक श्लोक है  
देवो रुष्टे गुरुस्त्राता गुरो रुष्टे न कश्चन:।
गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता न संशयः।।

हिंदी अर्थ – भाग्य रूठ जाये तो गुरू रक्षा करता है। गुरू रूठ जाये तो कोई नहीं होता। गुरू ही रक्षक है, गुरू ही शिक्षक है, इसमें कोई संदेह नहीं।
अगर आपका भाग्य भी रूठ जाए तो गुरु  आपकी रक्षा करता है । गुरु आपको सही मार्ग दिखाता है ।बताता है कि भाग्य को ठीक करने का यही रास्ता है । आपको यही रास्ता बताने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आपको  5 दिसंबर से 11 दिसंबर 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के अगहन शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी से पौष कृष्ण पक्ष के तृतीया तक  के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल को लेकर बताने जा रहा हूं।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में मेष राशि का रहेगा । इसके उपरांत वृष और मिथुन राशि होता हुआ 11 दिसंबर को 12:11 दिन  से कर्क राशि में प्रवेश करेगा । इस पूरे सप्ताह सूर्य वृश्चिक राशि में , मंगल वक्री होकर वृष राशि में , बुध धनु राशि में , गुरु मीन राशि में , शनि मकर राशि में और राहु मेष राशि में भ्रमण करेंगे । शुक्र ग्रह प्रारंभ में वृश्चिक राशि में रहेगा और 5 दिसंबर को सायंकाल 5:00 बजे से धनु राशि में प्रवेश करेगा।
आइए अब राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि
अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी । भाग्य आपका साथ देगा । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । आप के सुख सामग्री में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपके लिए 5 ,6 और 11 दिसंबर कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है । इन तारीखों में आप के अधिकांश कार्य सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत उत्तम है । आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । भाग्य आपका साथ देगा । धन आने की उत्तम योग हैं ।भाइयों से आपके संबंध अत्यंत उत्तम रहेंगे । आपके संतान को कष्ट हो सकता है । संतान का आपको बहुत कम सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह  7 और 8 दिसंबर कार्यों को करने के लिए अनुकूल है । 5 और 6 दिसंबर को आपको सोच समझकर कोई कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह  आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति अत्यंत मजबूत होगी । गलत रास्ते से धन आने का योग है । आपके शत्रु आप से पराजित हो सकते हैं । शत्रु को पराजित करने के लिए आपको प्रयास करने होंगे । भाग्य से आपको इस सप्ताह कोई विशेष लाभ नहीं प्राप्त होगा । इस सप्ताह  आपके लिए 9 और 10 दिसंबर उत्तम है । 7 और 8 दिसंबर को आप कई कार्यों में असफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनि देव का पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कर्क राशि
आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह ठीक रहेगा । कार्यालय में आपका अपने अधिकारी से वाद विवाद हो सकता है । आपको चाहिए कि आप इस   बाद विवाद से बचें । माताजी पिताजी  के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी ।  भाग्य उत्तम है । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 दिसंबर तथा 11 दिसंबर कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है ।   9 और 10 दिसंबर को आपको बड़े सावधानीपूर्वक कोई कार्य करना चाहिए। । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि
आपके माताजी का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा आ सकती है । आपके सुख में वृद्धि होगी । जनता में आपकी प्रसिद्धि फैलेगी । संतान का आपको सहयोग प्राप्त होगा । नए-नए शत्रु बनेंगे ।  भाग्य कम साथ देगा। । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 दिसंबर उत्तम है ।  7 और 8 दिसंबर को आपके सभी कार्य उत्तम ढंग से हो जाएंगे ।  11 दिसंबर को आपको सावधानी से कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा आ सकती है । आपके अपने भाइयों के साथ उत्तम संबंध रहेंगे । भाग्य से आपको मामूली सहायता मिलेगी । आपको अपनी संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा  । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 दिसंबर उत्तम है। । 5 और 6 दिसंबर को आपको सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करें। । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

तुला राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है । परंतु इसके लिए आपको विशेष प्रयास करने होंगे । भाई बहनों से आपको उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । एक भाई से कुछ मनमुटाव हो सकता है । पेट में अगर पीड़ा है तो वह ठीक हो जाएगी । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 दिसंबर तथा 11 दिसंबर उत्तम और उपयुक्त हैं । 5 ,6 और 11 दिसंबर को आप के अधिकांश कार्य सफल होंगे। ।   7 और 8 दिसंबर को आप कई कार्यों में असफल हो सकते हैं। ।   7 और 8 दिसंबर को आपको सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । क्रोध की मात्रा बढ़ सकती है ।  जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है। । आपको अपनी संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । बहनों से संबंध अच्छे रहेंगे । मामूली धन आने का योग है ।
इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 दिसंबर अत्यंत उत्तम है ।  7 और 8 दिसंबर को आपके सभी कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे ।  5 ,6 और 9 तथा 10 दिसंबर को आपके कई कार्यों में बाधा आएगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। । आपके सुख में वृद्धि होगी । आपके संतान को कष्ट हो सकता है । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । शत्रु पराजित होंगे । धन आने का योग है । आपके पिताजी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10  दिसंबर उत्तम और लाभप्रद है ।  7 ,8 तथा 11 दिसंबर को कई बाधाएं आएंगी । परंतु आप उनसे ना घबराए । बाधाओं को दूर करने के लिए आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

मकर राशि
स्वास्थ्य की दृष्टि से आपका यह सप्ताह उत्तम है ।आपके जीवनसाथी के कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है ।  माता पिता जी को कष्ट हो सकता है । कृपया उनका विशेष रुप से ध्यान रखें । धन आने का अत्यंत उत्तम योग है । भाग्य से आपको कोई विशेष लाभ नहीं मिलेगा । आपके संतान को थोड़ा बहुत कष्ट हो सकता है । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है। । आपके बहन को भी कष्ट हो सकता है । आपके लिए 5  ,6 और 11 दिसंबर उत्तम और अनुकूल हैं  ।  9 और 10 दिसंबर को आपको बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को मंदिर में जाकर मंदिर के पुजारी को सफेद वस्त्रों का दान दे । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिली जुली असर वाला है । स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । धन आने का योग है । कार्यालय के कार्यों में  सफलता प्राप्त होगी । माताजी को मामूली कष्ट हो सकता है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाई से तनाव बढ़ सकता है। ।  भाग्य का साथ मिलेगा । दूर स्थान की यात्रा भी संभव है ।  इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 दिसंबर अत्यंत अनुकूल हैं ।  7 और 8 दिसंबर को आपके सभी कार्य  संपन्न होंगे ।  11 दिसंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए। । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि
इस सप्ताह आपका भाग्य बड़ी तेजी के साथ कार्य करेगा ।   धन आने का उत्तम योग है । धन गलत रास्ते से भी आ सकता है ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। । कार्यालय में प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।  जीवन साथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है ।  संतान के साथ तनाव हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 दिसंबर उत्तम है ।  9 और 10 दिसंबर को आपको कई कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

स्टेट बैंक कार्यालय भोपाल के तत्वाधान में मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस

स्टेट बैंक  कार्यालय भोपाल के तत्वाधान में मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस 


भोपाल। दिव्यांग लोगों के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनके योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से 03-12-2022 को अंतर्राष्ट्रीय विकलांग व्यक्ति दिवस (IDPD) पर आज भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय में हमारे दिव्यांगजन सहयोगियों एवं शहर के सम्मानित दिव्यांग ग्राहकों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय विकलांग व्यक्ति दिवस का थीम "समावेशी विकास के लिए परिवर्तनकारी समाधान: एक सुलभ और न्यायसंगत दुनिया को बढ़ावा देने में नवाचार की भूमिका है।"

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक श्री बिनोद कुमार मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। इस अवसर पर श्री बिनोद कुमार मिश्रा जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि प्रति वर्ष 3 दिसंबर को दुनियाभर में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाता है। दिव्यांग दिवस का उद्देश्य, दिव्यांग व्यक्तियों के आत्म सम्मान और उनके जीवन को बेहतर बनाने का समर्थन करना है। उन्हो ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। दिव्यांगता को भूलकर आगे बढने का जज्बा ही आपको समाज में अलग खड़ा करता है।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय भोपाल के डा दिव्यता गर्ग, डा ँ अमित गर्ग, लक्ष्मी बाई महाविद्यालय भोपाल सहायक के प्राधायपक प्राध्यापक एवं डा राधेश्याम परवलिया, शिक्षा विभाग के हरगोविंद यादव सहित भारतीय स्टेट बैंक के लगभग 35 दिव्यांग कर्मचारी सम्मलित हुये, जिनका मुख्य महाप्रबंधक श्री बिनोद कुमार मिश्रा एवं मण्डल विकास अधिकारी, श्री दीपक कुमार झा द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं कहा कि हमारा बैंक आप सभी दिव्यांग जनों को सम्मानित कर के अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
गणमान्य दिव्यांगजन एवं कर्मचारी इस कार्यक्रम में भाग लेकर खुश थे और उन्होंने अपने विचार, साझा किये एवं भारतीय स्टेट बैंक को ऐसे कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया।

इस कार्यक्रम में श्री दीपक कुमार झा मंडल विकास अधिकारी एवं उच्च प्रबंधन के समस्त पदाधिकारी अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क एवं सामाजिक सेवा बैंकिग विभाग के सहायक महाप्रबन्धक श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं श्री राघव कुमार सिंह के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री दीपक कुमार झा, मंडल विकास अधिकारी ने किया अपने उद्बोधन में उन्होंने दिव्यांगजन कर्मचारियों द्वारा विपरीत परिस्थितियों पर काबू पाने में दिखाए गए असाधारण साहस और धैर्य की भावना की तारीफ की।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

श्री गुलाब बाबा मंदिर के 15वें वार्षिक उत्सव : बुन्देली उत्सव के साथ रांगोली प्रतियोगितायें

श्री गुलाब बाबा मंदिर के 15वें वार्षिक उत्सव : बुन्देली उत्सव के साथ रांगोली प्रतियोगितायें




सागर / निप्र रांगोली के यह कलर जिन्दगी के वह रंग है जिनमें सुख दुख के साथ आपकी प्रसन्नता जाहिर होती है. आपने जो आज रांगोली श्री बाबाजी के मंदिर में बनाई है यह प्रतियोगिता के रंग नहीं थे आपकी खुशहाली के रंग थे उक्त उद्गार मुंबई से पधारे श्री गुलाब बाबा चेरिटेबिल ट्रस्ट की श्रीमति ज्योति जिमी अल्मेड़ा ने पुरूस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किये


रांगोली प्रतियोगिता में कुल 338 छात्राओं - महिलाओं एवं स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया एवं संपूर्ण मंदिर परिसर में बड़े ही सुंदर तरीके से रंगावन किया। अत्यंत ही जटिल प्रतिस्पर्धा में निर्णायक सुश्री संध्या सरवटे श्रीमति स्वाति अमित सोनी सुश्री सेजल जैन, डेमन्त ताम्रकार एवं अंकित विश्वकर्मा थे । अ वर्ग (18 वर्ष से कम उम्र) में क्रमश: प्रथम हर्षिता नामदेव द्वितीय वैशाली कोरी तृतीय कृतिका तिवारी एवं प्रोत्साहन संजना शुक्ला ने प्राप्त किये । द्वितीय समूह ब वर्ग में प्रथम श्री ललित पवार द्वितीय मनीषा पटेल, तृतीय सोनल सोनी एवं सात्वना पुरुस्कार मोनिका आदित्य अग्रवाल ने प्राप्त किये ।

रात्रि कालीन बेला में वेणु कला संस्थान के कलाकारों द्वारा बुंदेली उत्सव में नौरता बधाई, मयूर नृत्य के साथ बरेदी नृत्यों की अत्यंत ही मनभावन प्रस्तुतियों ने भक्तों को बांध के रखा. साथ ही बीच-बीच में सागर के प्रमुख बुंदेली गायकों डॉ. हरगोविन्द विश्व शिवरतन यादव मणीसिंह ठाकुर जयंत विश्वकर्मा श्रीमति पूनम शुक्ला डॉ. राम कुमार विश्वकर्मा कपिल चौरसिया ने अत्यंत बुंदेली शमा में सबकों बांधा संचालन दिनेश तंतवाय लकी सराफ, एका सोनी ने किया ।

मंदिर सचिव श्याम सोनी ने बताया कि हर वर्ष की तरह रविवार 4 दिसम्बर को श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी नगर शोभायात्रा सुबह 11:32 पर मंदिर के मोक्ष द्वार से आरंभ होकर शहर भ्रमण को निकलेगी एवं रात्रि में प्रसिद्ध भजन गायक मनीष अग्रवाल की भजन संध्या होगी ।


Share:

SAGAR: पुलिस इंस्पेक्टर के तबादले, कोतवाली, मोतीननगर , देवरी और यातायात थाना सहित छह थाने–चौकी प्रभावित

SAGAR: पुलिस इंस्पेक्टर के तबादले, कोतवाली, मोतीननगर , देवरी और यातायात थाना  सहित छह थाने–चौकी प्रभावित



सागर। पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने   आधा दर्जन थानों और चौकी प्रभारियों में बदलाव किया है। इनमे कोतवाली थाना, मोतीनगर ,देवरी और यातायात सहित चोकियो का प्रभार बदले है। 

देखे इनकी सूची







_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

विश्व दिव्यांग दिवस : व्हीलचेयर पर स्टंट करने वाले दिव्यांग है सागर के जगदीश , देश विदेश में कर रहे शो

विश्व दिव्यांग दिवस : व्हीलचेयर पर स्टंट करने वाले दिव्यांग है सागर के जगदीश , देश विदेश में कर रहे शो


सागर 3 दिसंबर 2022।
मन में लगन और मंजिल पाने का जुनून हो तो हर मुकाम आसान है। गढ़ाकोटा के छोटे से गांव संजरा के रहने वाले दिव्यांग जगदीश पटेल ने साबित कर दिया है कि हौसला हो तो विकलांगता हार जाती है। जगदीश पटेल  कहते हैं कि सोच हमेशा बड़ी रखो। ख्वाब हमेशा ऊंचे देखो। एक न एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी।
28 वर्षीय जगदीश पटेल विशेष रूप से  ऐसे शख्स का नाम है, जो अपने सपनों को हासिल करने के लिए उन तमाम बाधाओं के खिलाफ मजबूती से खडा है, जिनका सामना उसे अपनी जिंदगी में कदम-कदम पर करना पड़ा है।
 जगदीश का मानना है कि अगर कोई अपने लक्ष्य को लेकर दृढ़ निश्चय कर ले और अपनी पूरी ताकत उस लक्ष्य को प्राप्त करने में लगा दे, तो इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। 


सागर जिले  के तहसील गढ़ाकोटा के छोटे से गांव (संजरा ग्राम) रहने वाला है। जगदीश पटेल ने बताया कि पांच महीने की उम्र में उसे तेज बुखार की शिकायत हुई। जहां  जगदीश पोलियो का शिकार हो गया।जगदीश की उम्र जब तीन साल की हुई, तो उसने स्कूल में दाखिला ले लिया। लेकिन स्कूल में किसी ने उसकी सहायता नहीं की और ऐेसे हालात में उसे दो बार स्कूल छोडना पड़ा ।गोविंद जब पांचवीं कक्षा में आया, तो उसने अपने बडे भाई जगदीश को भी प्रेरित किया कि वह एक बार फिर स्कूल में दाखिला ले ले। उसने जगदीश से वादा किया कि वो उसे रोज अपनी साइकिल पर लेकर स्कूल जाएगा। अब यह रोज का रूटीन बन गया था और इस तरह जगदीश एक बार फिर पढाई की तरफ उन्मुख हुआ।

कुदरत के प्रकोप से पीडित जगदीश ने दस साल की उम्र में व्हीलचेयर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। अब वो बिना किसी सहारे के अपना सफर खुद तय कर लेता था। इसी दौर में उसने पहले ग्रेजुएशन किया और फिर मास्टर्स डिग्री भी हासिल कर ली।

जगदीश एक स्टंटमैन-सिंगर कैसे बना

जगदीश के मन में इस बात को लेकर गहरी निराशा थी कि वह खेती-बाडी में अपने घर वालों का हाथ नहीं बंटा पा रहा था। अपने मन की बात उसने अपने दादा को बताई, जिन्होंने उसे सलाह दी कि वह म्यूजिक थैरेपी का रास्ता अपनाए। यह सलाह उसके लिए एक वरदान साबित हुई और उसकी तमाम चिंताएं इससे मानो दूर हो गईं। उसे इस बात का एहसास ही नहीं हुआ कि म्यूजिक थैरेपी कब उसका जुनून बन गई और कब वो एक साधारण इंसान से एक गायक में बदल गया।


हार्मोनियम के साथ अपनी पहली पहचान उसे आज भी याद है। वो आठवीं क्लास में था और फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी‘ के गीत ‘परदेसी...परदेसी...‘ को वो गाया करता था। इस गाने की वजह से वो अपने दोस्तों और अपने घर वालों के बीच बहुत मशहूर हो गया था और वो अपने सर्किल में एक नामी गायक बन गया था। किशोरावस्था में जगदीश अक्सर एक स्थानीय अखाडे में जाता था जहां उसके दोस्त इंडियन मार्शल आर्ट सीखा करते थे। उसके दोस्त अपने खेल में मगन रहते और जगदीश अपनी व्हीलचेयर पर बैठा-बैठा उनकी नकल करने की कोशिश करता। मजाक-मजाक में शुरू हुए इस सिलसिले ने उसे शारीरिक तौर पर फिट बना दिया और इस तरह एक स्टंटमैन-सिंगर के तौर पर उसका सफर यहीं से शुरू हुआ। 

जगदीश की पहली सार्वजनिक परफॉर्मेंस 2012 में श्रीविजयनगर, राजस्थान में हुई, जहां उसने एक ऑडिशन के दौरान अपनी कला का प्रदर्शन किया। उसके समर्पण और जुनून ने उसे लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया और अब गांवों में लगने वाले मेलों-प्रदर्शनियों और उत्सवों में वो लगातार अपनी कला का जादू बिखेरता रहा। जबलपुर, बैंगलोर, जयपुर, उदयपुर, अहमदाबाद और अन्य अनेक स्थानों पर जगदीश ने एक दिव्यांग स्टंटमैन-गायक के तौर पर अनेक कार्यक्रम पेश किए।
जगदीश नारायण सेवा संस्थान में कंप्यूटर कौशल के व्यावसायिक पाठ्यक्रम को करना चाहता था। संस्थान में रहने और खाने-पीने की निशुल्क व्यवस्था के साथ उसने 3 महीने का कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण हासिल किया। वह एक ऐसे एंटरटेनर और एक ऐसे सच्चे शोमैन के तौर पर उभरा, जो अपनी कला के सहारे लोगों का मनोरंजन करता था। नारायण सेवा संस्थान के कर्मचारियों ने उसके मन की सच्ची भावनाओं को महसूस किया और उन्हें शो बनाने का प्रस्ताव दिया। उन्हें गुजरात के सूरत में नारायण सेवा संस्थान के टैलेंट और फैशन शो में प्रदर्शन करने का मौका दिया गया। जगदीश उस शो का नायक बना और यहीं से एक स्टार का जन्म हुआ।   और अब देश के कोने-कोने में ही नहीं, बल्कि भारत के बाहर विदेशो में भी अपनी कला का परचम लहरा रहे है कई बार दक्षिण अफ्रीका ,के डर्बन , नैरोबी , केनिया , मुम्बासा और केनेडा जैसे देशो में, अपने देश प्रदेश , जिला एवं गांव का नाम रोशन करके आये है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सागर बाईपास में शासकीय भूमि का अधिक से अधिक किया जाए उपयोग : मंत्री गोपाल भार्गव▪️24 किलोमीटर लंबा होगा सागर बाईपास,15 ग्रामों के 263 किसान प्रभावित▪️प्रस्तावित सिविल लाईन ओवर फ्लाई को मोतीनगर तक बढ़ाने का सुझाव

सागर बाईपास में शासकीय भूमि का अधिक से अधिक किया जाए उपयोग :  मंत्री गोपाल भार्गव

▪️24 किलोमीटर लंबा होगा सागर बाईपास,
15 ग्रामों के 263 किसान प्रभावित

▪️प्रस्तावित सिविल लाईन ओवर फ्लाई को मोतीनगर  तक बढ़ाने का सुझाव


सागर 3 दिसंबर 2022
। सागर 24 किलोमीटर लंबे प्रस्तावित सागर बाईपास में अधिक से अधिक शासकीय भूमि का उपयोग किया जाए एवं बाईपास में प्रभावित हो रहे किसानों एवं घर मालिकों से चर्चा कर आपसी समन्वय कर प्रारंभ किया जाएगा। सागर बाईपास का कार्य। उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन की लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने सागर बाईपास के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समन्वय बैठक में व्यक्त किए। इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, विधायक श्री प्रदीप लारिया, महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य सहित अन्य अधिकारी एवं एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी श्री विवेक जायसवाल, अधिवक्ता कृष्ण वीर सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं प्रभावित ग्रामों के क्षेत्रवासी मौजूद थे।
सागर में प्रस्तावित लेदरा नाका ढाना लगभग 24 किलोमीटर लंबी सागर बाईपास के संबंध में आयोजित बैठक में मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि सागर बाईपास के निर्माण में मुख्य रूप से यह ध्यान रखा जाए कि इसमें निजी भूमि का उपयोग कम से कम हो एवं शासकीय  भूमि का उपयोग अधिकतम किया जाए। जिससे भू अर्जन की राशि भी शासन की बचेगी एवं प्रभावित व्यक्तियों की संख्या भी कम होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति प्रभावित हो रहे हैं उनसे चर्चा की जाए एवं आपसी समन्वय कर सागर बाईपास निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए।
  मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि जो भी व्यक्ति का मकान, खेती, कुआ, पेड़ प्रभावित होंगे उनको शासन की गाइडलाइन के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा किंतु इसके पहले यह देखा जाए कि सागर बाईपास निर्माण में कम से कम व्यक्तियों प्रभावित हो ।उन्होंने कहा कि सागर बाईपास बनने से जहां भोपाल से जबलपुर नरसिंहपुर छतरपुर रहली जाने के लिए सड़क सुगम होगी वहीं ,शहर का यातायात भी आसान होगा ।

ग्रामवासियों की बताई समस्याएं

एनएचएआई की क्षेत्रीय अधिकारी श्री विवेक जयसवाल ने लगभग 24 किलोमीटर लंबी बाईपास के संबंध में विस्तार से पीपीटी के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया एवं संबंधित ग्राम वासियों की समस्याओं से अवगत भी कराया।मंत्री श्री भार्गव के निर्देश पर सभी ग्राम वासियों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया गया है एवं उन समस्याओं का निराकरण हेतु समय सीमा में कार्य किया जाए जिससे कि बहु प्रतीक्षित सागर बाईपास का निर्माण शीघ्र गति से किया जा सके। श्री जयसवाल ने बताया कि प्रस्तावित 24 किलोमीटर बाईपास  15 ग्रामों को जोड़ते हुए तैयार किया जाएगा।

इन 15 ग्रामों के 263 किसान प्रभावित

15 ग्रामों में लेदरानाका, बडोना, रजुआ आमेट मसान जीरी कनेरा देव मजगुआ ग्रेंट मझगवां आहिर तालचिरी सलैया गाजी सुलतानपुरा चितौरा बेरखेड़ी गुरु पिपरिया रामबन एवं थाना ग्राम शामिल है । उन्होंने बताया कि 15 ग्रामों की लगभग 263 किसान प्रभावित होंगे एवं 250 कच्ची ,पक्के मकान एवं कुआं सागर बाईपास में प्रभावित  होंगे ।जिनको शासन की गाइड लाइन के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा ।
एनएचएआई के कार्यपालन यंत्री श्री पंकज व्यास ने बताया कि सागर बाईपास हेतु यह बैठक आयोजित की गई थी जिसमें एक रेगड एलाइनमेंट के संबंध में संबंधित ग्राम वासियों से चर्चा की गई । उन्होंने बताया कि एक रेगड एलाइनमेंट से अधिक से अधिक लाभ हो और किसी भूमि को बचाते हुए शासकीय भूमि का उपयोग अधिकतम किया जाए उन्होंने बताया कि इस बाईपास से बमोरी चौराहे पर फ्लाईओवर अंडर पास भी तैयार किया जाएगा।
  बैठक में सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि सागर शीघ्र गति से विकास कर रहा है और आने वाले दिनों में और प्रगति करेगा उन्होंने कहा कि सागर में सड़कों का जाल बन रहा है और शीघ्र ही अब फ्लाईओवर एवं अंडर पास का जाल भी बनेगा जिससे कि यातायात सुगम हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सभी जिले वासी निर्माण कार्यों अपना सहयोग प्रदान करें जिससे कि निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जा सके ।

प्रस्तावित सिविल लाइन फ्लाईओवर को मोती नगर चौराहे तक बढ़ाया जाए

विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर में प्रस्तावित सिविल लाइन से नगर निगम तक बनने वाली फ्लाईओवर को मोती नगर चौराहे तक बढ़ाया जाए जिससे कि ना केवल शहर का आवागमन सुगम होगा बल्कि भोपाल जाने के लिए भोपाल रोड तक पहुंचा जा सकेगा। विधायक श्री जैन ने कहा कि शहर में अत्यधिक आवागमन बड़ा बाजार में होने से यातायात हमेशा अवरूद्ध की स्थिति में रहता है ।फ्लाईओवर बनने से यातायात सुगम एवं सरल होगा ।
विधायक श्री प्रदीप लारिया ने मंत्री श्री भार्गव से कहा कि विश्वविद्यालय से ढाना तक फोरलाइन तैयार किया जाए जिससे कि आयोजन होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से ढाना तक फोरलाइन बनने से यहां बमोरी चौराहे पर फ्लाईओवर बन सकेगा ।वही ढाना एवं रहली तक की रास्ता आसान हो सकेगी।
 महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने कहा कि सागर नगर अब विकास की दृष्टि में महानगरों की तर्ज पर आगे बढ़ रहा है ।उन्होंने कहा कि सागर में जब मकरोनिया से सिविल लाइन और सिविल लाइन से नगर निगम चौक फ्लाईओवर तैयार होगा तब सागर विकास की राह पर अपने आप चल पड़ेगा उन्होंने कहा कि सागर में अभी अनेक विकास कार्य चल रही हैं और कई विकास कार्य पूर्ण हो गए हैं जिससे शहर सुंदर हो रहा है ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बैठक में कहा कि सागर बाईपास के लिए मंत्री श्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में यह प्रथम बैठक थी जिसमें सभी ग्राम वासियों की समस्याओं से अवगत हुए और  उनकी समस्याओं को सूचीबद्ध किया गया उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का मौके पर जाकर निराकरण किया जाएगा जिससे कि सागर बाईपास का कार्य शीघ्र गति से प्रारंभ हो सके।


जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर ने किया  प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण 


सागर के प्रस्तावित लगभग 24 किलोमीटर लंबे सागर बाईपास में प्रभावित होने वाले ग्रामों में पहुंचकर ग्राम वासियों से चर्चा की एवं मौके पर मुआयना किया।इस अवसर विधायक श्री शैलेंद्र जैन विधायक श्री प्रदीप लारिया पर एनएचएआई के रीजनल अधिकारी श्री विवेक जायसवाल श्री सुनील शर्मा, श्री पंकज भैया अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, तहसीलदार श्री रोहित वर्मा, श्री निर्मल सिंह राठौर सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामवासी मौजूद थे।
सागर की 24 किलोमीटर लंबी प्रस्तावित सागर बाईपास के निर्माण के पूर्व कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने विधायक श्री शैलेंद्र जैन विधायक ,श्री प्रदीप लारिया के साथ प्रभावित होने वाली ग्रामो में पहुंचकर ग्राम वासियों से चर्चा की एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए।


 कलेक्टर श्री आर्य ने लेदरा नाका, राजुआ ,बडोना ,आमेट कनेरा देव, मसानझरी, सलैया, गाजी, चितौरा सहित अन्य ग्रामों में पहुंचे जहां उन्होंने विधायक श्री प्रदीप लारिया एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन की उपस्थिति में ग्राम वासियों से चर्चा की। उन्होंने सागर बाईपास के एलाइनमेंट के संबंध में आने वाली ,प्रभावित होने वाली जमीनों मकानों को भी देखा ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि सागर बाईपास का एलाइनमेंट फाइनल होने के पूर्व एवं निर्माण करने के पहले सभी समस्याओं पर विचार किया जाएगा एवं उनका निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक शासकीय  भूमि का उपयोग सागर बाईपास के लिए किया जाएगा और जो भी निजी भूमि या मकान सागर बाईपास में प्रभावित होगा उनके लिए शासन की गाइड लाइन के अनुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा ।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि सागर बाईपास बनने से सागर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा एवं शहर का यातायात सुगम एवं सरल हो सकेगा ।विधायक श्री शैलेंद्र जैन एवं विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कलेक्टर की उपस्थिति में सभी ग्राम वासियों से चर्चा की एवं उनकी समस्याओं को सूचीबद्ध कराकर निराकरण के कलेक्टर को निर्देश दिए ।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                        
Share:

Archive