ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना कार्यों का लिया जायजा , कलेक्टर ने सीईओ स्मार्ट सिटी के साथ

ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना कार्यों का लिया जायजा , कलेक्टर ने सीईओ स्मार्ट सिटी के साथ


सागर। 2 दिसंबर 2022 ।ट्रांसपोर्टरों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं ट्रांसपोर्ट नगर एंड मैकेनिक्स कॉम्प्लेक्स में मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है। ट्रांसपोर्ट नगर में सुव्यवस्थित चौड़ी व बेहतर सड़के रहें, ट्रकों व भारी वाहनों को पार्किंग के लिए उपयुक्त पार्किंग स्थल रहे। उक्त निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक आर्य ने दिए। वे स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चंद्रशेखर शुक्ला के साथ शुक्रवार को अमावनी में निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर एंड मैकेनिक्स काम्प्लेक्स के प्रगतिरत कार्यों का जायजा लेने पहुँचे थे। उन्होंने कहा कि साइड ड्रेन, बाउंड्रीवॉल निर्माण एवं सड़क निर्माण के लिए पीक्यूसी बैड आदि से ट्रांसपोर्ट नगर एंड मैकेनिक्स काम्प्लेक्स का आकार अब दिखने लगा है। अमावनी में इस निर्माण के पूर्ण होने के बाद ट्रकों एवं भारी वाहनों के शहर में प्रवेश सीमित होने के साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर एंड मैकेनिक्स काम्प्लेक्स में भारी वाहनों, उनके चालकों, गाड़ी मालिकों सहित अन्य नागरिकों की आवाजाही भी बढ़ेगी। अतः यहां पेयजल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, टॉयलेट्स एवं सीवेज सिस्टम आदि मूलभूत सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम भी महत्वपूर्ण है। इन सभी व्यवस्थाओं को प्राथमिकता से यहां पूरा कराएं। इसके अलावा ट्रांसपोर्टर्स व अन्य वाहन मालिकों के साथ बैठक कर उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सभी निर्माण करें। इससे यहां आने वाले ट्रांसपोर्टर एवं अन्य नागरिकों को सहूलियत होगी। यहां की आवश्यकता का आंकलन कर पर्याप्त क्षमता के एक ओवरहेड वॉटर टैंक का निर्माण करें, जिससे पेयजल आदि को स्टोर किया जा सके और पर्याप्त सप्लाई देकर पेयजल की पूर्ति की जा सके। सड़क मार्ग पर पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित हो, इसे ध्यान में रखते हुए सुनियोजित स्ट्रीट लाइट्स लगाएं। सड़क निर्माण से पहले ही स्ट्रीट लाइट के लिए अंडरग्राउंड बिजली लाइन डालें। पानी सप्लाई लाइन, क्रॉस पाइप लाइन आदि बिछाने का काम भी पूरा करें। प्लांटेशन सहित व्यवस्थित डिवाइडर निर्माण कर सड़क पर मार्किंग आदि कर सुंदर बनाएं। उन्हें बताया गया कि यहां प्लाट लेने वाले व्यक्तियों को प्लाट के सामने ही वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त पार्किंग स्पेस उपलब्ध होगा। इसके साथ ही बाहरी वाहनों की पार्किंग के लिए अलग-अलग दो कॉमन पार्किंग स्थलों का निर्माण कुल लगभग 100 भारी वाहनों की क्षमता के साथ किया जा रहा है। यहां ट्रकों एवं भारी वाहनों आदि की मरम्मत कार्य, धुलाई, सफाई आदि की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक वर्कशॉप एरिया मैकेनिक्स कॉम्प्लेक्स के रूप में तैयार किया जा रहा है, जिसमें शहर के वाहन सुधारक, मैकेनिक आदि को स्थल उपलब्ध कराया जाएगा। आमजन के लिए सुलभ कॉम्प्लेक्स जैसी अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का भी प्रावधान किया गया है।
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी एवं पीएमसी के इंजीनियर व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

श्री गुलाब बाबा चरण पादुका शोभायात्रा का बड़े धूमधाम से हुआ आगमन श्री गुलाब बाबा मंदिर में

श्री गुलाब बाबा चरण पादुका शोभायात्रा का बड़े धूमधाम से हुआ आगमन श्री गुलाब बाबा मंदिर में 




सागर । हिंदू सनातनी संस्कृति के बुंदेलखण्ड के अतिभव्य एवं सुंदर श्री गुलाब बाबा मंदिर का 15वाँ वार्षिक उत्सव का शुभारंभ हेतु नरसिंहगढ (दमोह) से पैदल-पैदल एवं वाहनों से आई - "श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी शोभायात्रा के आज संध्या में मंदिर प्रवेश - स्वागत - आरती उपरांत श्री गुलाब पीठ पर स्थापना से आरंभ हुआ । मंदिर सचिव श्याम सोनी ने प्रेस को बताया कि हर वर्ष यह शोभायात्रा करीब 111 कि.मी. का सफर करते हुये सागर आती है, जिसका बड़े ही धूमधाम से चल समारोह बडेरिया तिगड्डा सागर से मकरोनिया, सिविल लाइन, गोपालगंज, संजय ड्राइव होती हुई मंदिर में पहुंची ।

 यात्रा में रामदल (अखाड़ा), चलित मलखंब पर प्रदर्शन करते बच्चे, भूतेश्वर मंदिर का डमरू दल के साथ सैकड़ों महिला- भक्त पैदल पैदल साथ चल रहे थे, बहुत ही सुंदर तरीके से फूलों से सजी एवं लाईटों से सुसज्जित श्री गुलाब बाबा पादुका रथ के आगे भक्तों की टोलियाँ पूर्ण धार्मिकता के साथ गोपाला जय गोपाला जय गोपाला श्री गुलाब बाबा गोपाला का मंत्र जाप करते हुये चल रहे थे ।


13 दिसम्बर शनिवार को मंदिर परिसर के अंदर लडकियों, महिलाओं की राँगोली प्रतियोगिता के साथ संध्या में बुंदेलखण्ड के प्रसिद्ध लोक गायकों की भजन संध्या के साथ वेणु कला संस्थान के कलाकारों द्वारा लोकनृत्य, बधाई, नौरता महारास (मयूर नृत्य) एवं बरेदी नृत्य की प्रस्तुतियाँ होगी ।


Share:

SAGAR : निर्वाचन आयोग के कार्यों में लापरवाही, 3 दर्जन से अधिक बीएलओ पर होगी निलंबन की कार्यवाई

SAGAR : निर्वाचन आयोग के कार्यों में लापरवाही,  3 दर्जन से अधिक बीएलओ पर होगी निलंबन की कार्यवाई 


सागर 02 दिसंबर 2022   विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2023 के अंतर्गत निर्वाचक नामावली के कार्यो व आधार कार्ड के संकलन में लापरवाही बरतने के कारण सागर एवं नरयावली के बीएलओ पर निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों को कार्य करने के निर्देश दिए गए थे, किंतु उनके द्वारा कार्य में लापरवाही एवं अरूचि लेने पर निलंबन की कार्यवाही की जा रही है।
 कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के बीस बूथ लेवल अधिकारी एवं सागर विधानसभा क्षेत्र के 18 बूथ लेवल अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है ।
नरयावली विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों में बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरिता यादव ,मुन्नीबाई ठाकुर ,लीलाबाई ठाकुर ,क्रांति सेन, निक्की केसरवानी, आशा धानक, हीरा यादव, हेमलता, रोहित ,रूपवती तिवारी ,सचिव मनीष सोनी ,सहायक सचिव शालिग्राम अहिरवार,  रोजगार सचिव मुकेश कुर्मी, सहायक शिक्षक वर्षा दुबे, सहायक शिक्षक महेंद्र सिंह अहिरवार, विमला पांडे ,प्राथमिक शिक्षक सचिन नामदेव, निर्मला अहिरवार सहित अन्य शामिल हैं।
 इसी प्रकार सागर विधानसभा क्षेत्र के 18 बूथ लेवल अधिकारियों में प्रमोद हजारी कर संगृहक, शकुन जैन सहा. षिक्षक, मधु कोरी आंगनवाडी, कार्यालय, वर्षा अहिरवार, नवीता मिश्रा, मीना लडिया, मीना ठाकुर, श्रीराम चौरसिया कर सग्रहक, नाहिद जमाल अांगनवाडी कार्यकर्ता, सविता तिवारी, गोपाल तोमर कर संग्रहक, भूपेन्द्र पाठक कम्प्यूटर आपरेटर, गोविंद रैकवार सफाई दरोगा, माया चौबे आंगनवाडी कार्यकर्ता, ममता यादव आंगनवाडी कार्यकर्ता,  कमलेष दुबे कर संग्राहक, केषव रजक सहा. ग्रेड-3 नगर निगम, पुरषोत्तम मिश्रा शामिल हैं।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                          
Share:

जरूवाखेडा यार्ड, डी.एन. रोड पर आगामी 5 दिन तक बंद रहेगा यातायात

जरूवाखेडा यार्ड, डी.एन. रोड पर आगामी 5 दिन तक बंद रहेगा यातायात 



सागर 02 दिसंबर 2022।
जरूवाखेडा यार्ड में डीएन रोड में ओवरहालिंग का कार्य होना है। जिसमें स्लीपर, रेल, फिंटिग एवं डामरीकरण का कार्य 3 दिसंबर से 7 दिसबंर तक किया जाएगा। जिसके कारण 3 से 7 दिसबंर तक सुबह 8 से सायं 6 बजे तक सड़क यातायात बंद रहेगा, जिससे सड़क यातायात करने वालों को अन्य मार्ग से निकलने का अनुरोध किया गया है
Share:

सागरवासियो को निशुल्क तीर्थ यात्रा कराएगा होटल रामसरोज समूह▪️पहले जत्थे को श्रीमती सरोजनी देवी केशरवानी ने श्री फल भेंट कर रामलला के दर्शन करने अयोध्या किया रवाना

सागरवासियो को निशुल्क तीर्थ यात्रा कराएगा  होटल रामसरोज समूह

▪️पहले जत्थे को श्रीमती सरोजनी देवी केशरवानी ने श्री फल भेंट कर रामलला के दर्शन करने अयोध्या किया रवाना



सागर।  सागर में स्वर्गीय श्री राम शंकर केसरवानी जी की स्मृति में  राम सरोज समूह की मातृशक्ति श्रीमति  सरोजनी देवी केसरवानी एवं होटल संचालक  संजीव केशरवानी, नगर निगम सभापति श्री शैलेश केशरवानी एवं कार्यकारी कांग्रेश जिला अध्यक्ष श्री अखिलेश मोनी केसरवानी ने  पंडित जी द्वारा निर्विघ्न यात्रा के लिए गणेश पूजन और स्वस्ति  वाचन कर  ढोल बज़बाकर शहरवासियों को तीर्थ यात्रा के लिए  अयोध्या रवाना किया गया। 

तीर्थ दर्शन कराना पुण्य कार्य

इस अवसर पर श्रीमति सरोजनी देवी केसरवानी ने कहा कि मेरे पुत्रो द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। शहर वासियों को तीर्थ यात्रा करा कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। हर व्यक्ति के लिए तीर्थ करना है पुण्य कर्म है। तीर्थों में चार धाम की यात्रा करना जरूरी है। हिन्दू धर्म मानता है कि जन्म लेकर मनुष्‍य जीवन में आएं हैं तो दुनिया को देखना जरूरी है। देखने से भी बढ़कर है दर्शन करना। तीर्थ दर्शन करना। मेरे पुत्रों की इस अनोखी पहल  के लिए मैं खुद को गौरांवित महसूस कर रही हूँ। 

जब होटल राम सरोज के संचालक श्री  संजीव केशरवानी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि होटल राम सरोज के समूह द्वारा संकल्प लिया गया था कि शहरवासियों के लिए अधिक से अधिक संख्या में तीर्थ दर्शन कराए जाएं। जिसके प्रथम जत्थे को आज अयोध्या के लिए रवाना किया जा रहा है और उनकी वापसी 6 दिसंबर को होगी।
नगर निगम सभापति एवं रामसरोज समूह के श्री शैलेश केशरवानी ने  बताया कि यात्रियों के लिए असुविधा ना हो इसके लिए उनके द्वारा 2 लोगों की टीम अलग से उनके साथ भेज रहे है। जो तीर्थ यात्रिओ को असुबिधा न हो सके उसका  ध्यान रखेगी। एवं जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए  रास्ते  में और एवं अयोध्या में जगह जगह मंदिर जाने के लिए  नगद राशि दी गई है।  साथ ही उन्होंने बताया कि रामसरोज समूह द्वारा आगे भी शहरवासियों निःशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी जो यात्री कही तीर्थ  पर जाना चाहते है वह आगामी तारीखों की घोषणा शीघ्र की जाएगी जिससे आगे असुबिधा न हो साथ ही उन्होने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा भी तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत प्रदेशवासियों को तीर्थ यात्रा कराई है। परंतु कोरोना आ जाने के कारण योजना का क्रियान्वयन रुक गया था। परंतु जल्द वह भी योजना शुरू हो जाएगी। जिससे प्रदेशवासियों के लिए भी तीर्थ यात्रा के लिए सुविधा हो जाएगी।

कार्यकारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं रामसरोज समूह के अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि गरीब लोग जो तीर्थ यात्रा पर नहीं जा सकते। ऐसे लोगों को तीरथ कराना बड़ा ही पुण्य का कार्य होता है और रामसरोज समूह का ऐसा प्रयास है कि शहर कि अधिक से अधिक व्यक्ति तीर्थ यात्रा कर अपने जीवन को धन्य बनाये और जिसका पुण्य हम सभी को मिले सके ।कहते हैं कि पुण्य की प्राप्ति के लिए हर व्यक्ति कोई न कोई ऐसा काम करता है जिससे कि उसके पाप कम हो सके। जैसे कि दान, पूजा-पाठ और तीर्थ यात्रा। शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि अगर पुण्य कमाना है तो तीर्थ यात्रा अवश्य करनी चाहिए। आने वाले समय में भी शहर वासियों वासियों को तीर्थ यात्रा पर भेजा जावेगा।  कार्यक्रम में नवीन केसरवानी,बबीता केशरवानी,गीता केशरवानी, श्वेता केशरवानी ने भी श्री फल देकर यात्रियों को शुभकामनाएं दी।

ये रहे मोजूद

इस अवसर पर पंडित अरविंद तिवारी जी, पंडित केशव महाराज जी, पार्षद आयुषी अमन चौरसिया,प्राशुक जैन जी,अंशुल परिहार जी, प्रकाश पटेल,मनोहर साहू अमित प्यासी राहुल राजपूत नंदन कुर्मी अभिषेक साहू, भानु राजपूत, शुभम नामदेव, अमृत पटेल,राहुल रैकवार, सहित बड़ी संख्या में शहरवासी  उपस्थित रहे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

BJP : सुरखी विधानसभा का ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण वर्ग संपन्न

BJP : सुरखी विधानसभा का ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण वर्ग संपन्न

सशक्त गांव के बिना सशक्त भारत की कल्पना अधूरीः गोविंद सिंह राजपूत
सागर, दिनांक 01 दिसंबर 2022। जिला भाजपा कार्यालय में गुरुवार को सुरखी विधानसभा क्षेत्र का ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण वर्ग चार सत्रों में आयोजित किया गया। प्रथम उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने की द्वितीय सत्र में मनीष गुरु जिला मंत्री भाजपा अध्यक्ष रहे तृतीय सत्र में पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुखदेव मिश्रा ने अध्यक्षता की तथा समापन चतुर्थ सत्र में डॉ वीरेंद्र पाठक जिला संयोजक सहकारिता ने अध्यक्षता की ।

कार्यक्रम में वक्ता के रूप में प्रथम सत्र में श्याम सुंदर शर्मा सागर जिला प्रभारी भाजपा ने भाजपा के इतिहास तथा वर्तमान परिदृश्य पर अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि भाजपा जमीनी पार्टी है जिसने एक-एक कार्यकर्ता से शुरू होकर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है भाजपा ने हर एक कार्यकर्ता को सम्मान दिया है जिसके चलते आज हम इस शिखर पर पहुंचे हैं। द्वितीय सत्र के वक्ता डॉ प्रशांत चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर अपना वक्तव्य देते हुए बताया कि सोशल मीडिया सशक्त माध्यम है जिसके जरिए हम अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचा सकते हैं भाजपा सरकार द्वारा जन हितेषी योजनाएं हर वर्ग के लिए चलाई जा रही है जिसका प्रचार प्रसार करने के लिए हम सोशल मीडिया का प्रयोग कर सकते हैं।

हमारी माताओं बहनों की बदली तकदीर: हीरा सिंह राजपूत

वर्ग के तीसरे सत्र में वक्ता के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि समग्र ग्रामीण विकास में भाजपा सरकार की अहम भूमिका रही है जिन्होंने हमारी माताओं बहनों की तकदीर बदल दी गांव में घर घर उज्जवला योजना से गैस सिलेंडर पहुंच गए हैं इतना ही नहीं हर ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का जाल भाजपा की ही देन है।

योजनाओं का हर वर्ग को मिल रहा लाभः गोविंद सिंह राजपूत

वर्ग के चतुर्थ सत्र के प्रमुख वक्ता के रूप में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि सशक्त गांव के बिना सशक्त भारत की परिकल्पना अधूरी है भाजपा द्वारा हर वर्ग को लेकर जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसकी जानकारी हर जनप्रतिनिधि को जनसाधारण तक पहुंचाना उसका दायित्व है भाजपा द्वारा विकास कार्यों में कोई कमी नहीं की जा रही ग्रामीण क्षेत्र में नल जल योजना, सड़क निर्माण, लाड़ली लक्ष्मी, योजना, स्कूल, अस्पताल से लेकर विभिन्न प्रकार की योजनाएं हैं जिनसे लोगों को लाभ मिल रहा है और उनका जीवन स्तर सुधरा है ग्रामीण क्षेत्र के सरपंच प्रथम नागरिक हैं जिनके पास शासन द्वारा इतने अधिकार दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्र का विकास कर सकते हैं शासन द्वारा की जा रही जन हितेषी योजनाओं का प्रचार प्रसार जनप्रतिनिधि करें गांव को स्वच्छ तथा सशक्त बनाए।

ये रहे मोजूद

वर्ग में भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह ओरिया, उपाध्यक्ष अरविंद सिंह राजपूत टिंकू राजा, जैसी नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ,सुर्खी मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, राहतगढ़ मंडल अध्यक्ष अमित राय, सिहोरा मंडल अध्यक्ष कमल पटेल सहित सुर्खी विधानसभा क्षेत्र के समस्त  जिला पंचायत सदस्य ,जनपद सदस्य ,सरपंच एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वर्ग में युवा मोर्चा की टीम द्वारा सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र निकाय जनप्रतिनिधियों के सरपंच ,जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों का पंजीयन का दायित्व निर्वाह किया गया जिसमें जगदीश साहू ,अशोक सिंह, अनिल पिपरा की मुख्य भूमिका रही साथ ही वर्ग के प्रभारी डॉ वीरेंद्र पाठक तथा वर्ग व्यवस्था प्रभारी रामेश्वर नामदेव वर्ग की सारी व्यवस्थाओं का सफलतापूर्वक निर्वाह किया।

कांग्रेस नगर अध्यक्ष वसीम खान बीजेपी में शामिल


कांग्रेस नगर अध्यक्ष वसीम खान 
राहतगढ़, सुरखी विधानसभा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता राजस्व एवं परिवहन मंत्री नी गोविंद सिंह राजपूत के समक्ष ली और आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने यह प्रण लिया कि अब वह सुरखी में कांग्रेस मुक्त अभियान चलाएंगे एवं माननीय मंत्री जी को प्रचंड बहुमत से कमल के फूल पर जिताने की प्रतिज्ञा ली


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने अटल पार्क में लगाए पौधे

निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार  ने अटल पार्क में लगाए पौधे

सागर।  नगर निगम के अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार एवं पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नरेश यादव का आज 1 दिसंबर को जन्मदिन के अवसर पर तिली रोड स्थित अटल पार्क में पौधे लगाकर जन्मदिन मनाया।  इस अवसर पर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार ने कहा कि हम सबको अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिन के अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मददगार साबित हो । पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश यादव ने कहा कि सभी को अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिन के अवसर पर एक पौधा लगाने हेतु प्रेरित करें सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना चाहिए इसलिए हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान भी प्रतिदिन एक पौधा लगा रहे हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी भाजपा नेता एवं पार्षदों ने निगम अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद को पुष्प हार पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री शैलेश केशरवानी, धर्मेंद्र खटीक, पार्षद हेमंत यादव, पूर्व पार्षद कैलाश यादव, राकेश राय, संजीव पांडे, सुबोध पाराशर, शैलेश जैन, अनुराग सोनी, विकास बेलापुरकर, पूर्व पार्षद रवीन्द्रसिंह, राम राकेश साहू डब्बू साहू, पप्पू तिवारी,  छोटू देवलिया, लेखापाल शरद बरसैया, सहायक आयुक्त राजेश सिंह, आनंद मंगल गुरु, रितेश अग्रवाल, संजय सोनी, बबलू चौरसिया, अहफाज हुसैन, मनोज चौबे, मनोज जैन डीके, कुन्नू कक्का, शंकर साहू ,रोशन विश्वकर्मा, अनिल दुबे, शंभू दाऊ, सुरेश विश्वकर्मा, गौरव सिंह, प्रहलाद रैकवार, अरुण यादव,स्वदेष सराफ सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता गण एवं नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।

Share:

Archive