
प्रवाह संस्था का विराट कवि सम्मेलन व मुशायरा 4 दिसम्बर 22 को मकरोनिया में
सागर। डॉ हरिसिंह गौर की जयंती के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक साहित्यिक, सामाजिक गतिविधि संस्था प्रवाह का प्रतिवर्ष अनुसार विराट कवि सम्मेलन व मुशायरा 4 दिसम्बर 22 रविवार को समय - सायं 6:30 बजे से गौर स्मृति द्वार, मकरोनिया चौराहा, सागर (होटल जयराम के बाजू में आयोजित किया गया है। प्रवाह संस्था के अध्यक्ष संतोष रोहित ने बताया कि कार्यक्रम में सुविख्यात कवि/ शायर ...