गौर जन्म स्थली पर संपन्न हुआ सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम


गौर जन्म स्थली पर संपन्न हुआ सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम



सागर ।शहर कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम गौर जन्म स्थली शनीचरी वार्ड में डा.गौर अमर रहे के नारों के बीच संपन्न हुआ।
जैसा कि विदित है कि हर माह के अंतिम रविवार को शहर के विभिन्न स्थलों पर ध्वजवंदन कार्यक्रम शहर सेवादल आयोजित करता आ रहा है। इस बार ध्वजारोहण शनीचरी वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद ताहिर खान के करकमलों से संपन्न हुआ। इस मौके पर उन्होंने कहा कि  मैं गौरवान्वित हूं कि मेरे वार्ड में ही डा.गौर की जन्मस्थली है और मुझे गौर जयंती पर ही यहां ध्वजारोहण करने का अवसर प्राप्त हुआ। गौर साहब को भारत रत्न दिलाने के लिये हम सब कृत्संकल्पित है। कार्यक्रम के आयोजक शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।


कार्यक्रम में जितेन्द्र सिंह चावला, प्रदेश महासचिव रमाकांत यादव,प्रदीप गुप्ता,अवधेश तोमर,आशीष ज्योतिषी, शैलेंद्र तोमर,महजबीन अली,हरिश्चंद्र सोनवार, सागर साहू,रिषभ जैन, हेमराज रजक,अमोल सिंह,अबरार सौदागर, इम्तियाज अली,चमन अंसारी, रिचा सिंह,नितिन पचौरी,प्रीतम यादव,कल्लू पटेल,आनंद हैला,अंकुर यादव,प्रिंस साहू,लल्ला यादव,दीपक यादव,भैयालाल अहिरवार,मोहसीन खान,हारिस खान आदि उपस्थित रहे ।


Share:

खुरई में मेडीकल कॉलेज खुलवाएंगे: मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️डोहेला महोत्सव-23 में सोनू निगम, मोहित चौहान, असीस कौर के कान्सर्ट होंगे


खुरई में  मेडीकल कॉलेज खुलवाएंगे:  मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️डोहेला महोत्सव-23 में सोनू निगम, मोहित चौहान, असीस कौर के कान्सर्ट होंगे


सागर। खुरई क्षेत्र ने पिछले सात सालों में शिक्षा के क्षेत्र में जिस गति से उन्नति की है उसे देखते हुए यह बड़ा शिक्षा का केंद्र बनने की संभावना रखता है। हमारी पूरी कोशिश है कि जल्दी ही खुरई में मेडीकल कॉलेज खोला जाए। इसके लिए खुरई सिविल हास्पिटल से लगी हुई 12 एकड़ भूमि आरक्षित कर दी गई है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में यह घोषणा की है। मंत्री श्री सिंह ने उत्साहित मेधावी बच्चों को एक सरप्राइज देते हुए उन्हें बताया कि आगामी 14 से 16 जनवरी को आयोजित इस बार के डोहेला महोत्सव में क्रमशरू बालीवुड प्लेबैक सिंगर मोहित  चौहान , सोनू निगम और असीस कौर अपने कान्सर्ट प्रस्तुत करेंगे।


 मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मेधावी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी मेधावी बच्चों के साथ हर स्तर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, जो आपके मामा हैं उनकी योजनाएं आपका साथ देती हैं। लेपटाप के लिए 25 हजार रुपए तो मिलते ही हैं, नीट, आईआईटी, आईआईएम, क्लेट जैसे पाठ्यक्रमों में सिलेक्शन होने पर ऐसे बच्चों की फीस भी भाजपा की सरकार जमा करती है जिनके परिवार की वार्षिक आय आठ लाख रुपए से कम हो। जिन लाडली लक्ष्मियों ने 12वीं पास करके कालेज में एडमिशन लिया है उन्हें 12500 रु मिल जाते हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई के मालथौन और बांदरी क्षेत्र के बच्चों को आजादी के 70 साल बाद अब जाकर अपने नगर में ही शासकीय महाविद्यालय में पढ़ने की सुविधा मिली है। दोनों महाविद्यालयों के अपने आधुनिक भवन हो गये हैं।

 खुरई में कृषि महाविद्यालय आरंभ हो गया है। साल दो साल में यह महाविद्यालय अपनी पूरी क्षमता से काम करना आरंभ करेगा तब बीना नदी परियोजना के बांधों से मिलने वाले पानी की सिंचाई से दोनों का समन्वित लाभ क्षेत्र के किसानों को मिलेगा। खुरई के पुराने पालीटेक्निक के भवन, लैब और नये विषयों आदि के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है। आर्ट्स एंड कामर्स कालेज का भी उन्नयन हो रहा है।


               मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई अस्पताल को सौ बिस्तरों का बनाने के साथ ही 12 एकड़ अतिरिक्त भूमि मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित कर दी गई है और जल्दी ही खुरई में मेडिकल कालेज खुलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज खुरई, मालथौन , बांदरी तीनों जगह कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खुल हैं। कौशल उन्नयन केंद्रों प्रशिक्षण लेकर छात्रों को रोजगार के अवसर लाए गए हैं।

              मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई में अब एकीकृत बड़े और आधुनिक स्टेडियम खोला जाएगा जहां सारी स्पोर्ट्स गतिविधियां एक ही स्टेडियम में उपलब्ध हों। मंत्री ट्राफी में आज 5000 खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और सभी के पास क्रिकेट का सामान है।  जिम, स्वीमिंगपूल भी आज हैं और नरेन भी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे युवा देश भारत के विद्यार्थी ही निकल कर दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनियों के सीईओ बने रहे हैं। यह सब इसलिए है कि आज इन युवाओं का नेतृत्व विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित छात्रों के अभिभावकों से अपने बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार और संस्कृति में भी समृद्ध बनाने का आह्वान किया।
मंत्री श्री सिंह ने समारोह में  94 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले क्षेत्र के 32 बच्चों को स्वयं पुरस्कार, ट्राफी व सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रांगण में ही संकुलवार केंद्रों से सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी,  खुरई नपा अध्यक्ष नन्हीं बाई अहिरवार, जनपद अध्यक्ष जमना अहिरवार, राजेंद्र सिंह नगदा, प्रवीण जैन गढ़ौला, हरीशंकर कुशवाहा, जितेंद्र सिंह धनौरा, माधव सिंह, श्रीमती रश्मि सोनी, ऊषा सिंह ठाकुर, नीतिराज पटेल, ओमप्रकाश घोरट, एम एस ठाकुर, देशराज यादव, अजीत सिंह अजमानी, मनोज दुबे, वीरसिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक, एसडीएम मनोज चौरसिया, एसडीओपी सुमीत केरकट्टा, सहा संचालक शिक्षा आशुतोष गोस्वामी, डीईसी अभय श्रीवास्तव, सीजी फिलिप, मेधावी विद्यार्थी, अभिभावक वह गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



Share:

खुरई : लोधी क्षत्रिय समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया केंद्रीय मंत्री प्रहृलाद पटेल ने

खुरई : लोधी क्षत्रिय समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया केंद्रीय मंत्री प्रहृलाद पटेल ने


खुरई। हमारे राजनैतिक फैसले समझदारी भरे होना चाहिए प्रतिक्रियावादी नहीं होना चाहिए। जरूरी नहीं कि हम टकराएं, झगड़ा करें। अपनी बात को बड़ों का सम्मान रखते हुए आदरपूर्वक भी रखा जा सकता है। यह विचार केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जलशक्ति मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने खुरई में दो करोड़ की लागत से बने वीरांगना रानी अवंतीबाई सामुदायिक भवन का लोकार्पण करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने घोषणा की है कि मालथौन में भी लोधी क्षत्रिय समाज का ऐसा ही सामुदायिक भवन बनाया जाएगा। 

 मंत्री श्री प्रहलाद ने समारोह में बड़ी संख्या में पधारे लोधी क्षत्रिय समाज के गणमान्य सदस्यों से कहा कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने लोधी क्षत्रिय समाज का इतना बड़ा और व्यवस्थित सामुदायिक भवन बना कर समाज को दिया है जितना कि संभाग में दूसरा नहीं है। उन्होंने तो अपना बड़ा योगदान कर दिया लेकिन अब समाज के प्रमुख लोगों की जिम्मेदारी है कि इसके संचालन के लिए रजिस्टर्ड समिति के अंतर्गत कुछ नियम कायदे भी बनाएं जिससे कि सामुदायिक भवन का मेंटेनेंस भी हो सके। श्री पटेल ने सुझाव दिया कि वैवाहिक या व्यक्तिगत कार्यों के लिए कभी भी यह भवन किसी को निशुल्क नहीं दिया जाए। समाज के गरीब वर्ग को शुल्क में कुछ छूट दी जाए लेकिन उनसे भी कुछ शुल्क लिया जाए ताकि भवन का व्यवस्थित संचालन और रखरखाव हो सके। 
केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के इस सुझाव की मुक्त कंठ से सराहना की है कि यह सामुदायिक भवन आगे चल कर दो मंजिला बना दिया जाएगा जिसमें लेट साथ अटैच कमरों की संख्या दस से बीस कर दी जाएगी और इन अतिरिक्त कमरों का उपयोग लोधी समाज की जरूरतमंद बेटियों के छात्रावास के रूप में उपयोग किया जाए। श्री पटेल ने कहा कि मैं श्री भूपेंद्र सिंह जी का 40 साल से मित्र और सहयोगी हूं उनकी भावनाओं के अनुरूप समाज इस सामुदायिक भवन की उपयोगिता तय करे। उन्होंने कहा कि यह सामुदायिक भवन वह पवित्र जगह बन सकती है जो समाज की दशा दिशा बदलने का केंद्र भी बन सकता है। इसका सदुपयोग मासिक बैठकें करने, कोचिंग पढ़ाने, श्रंद्धाजलि समारोहों आदि शुभकार्यों के लिए होना चाहिए।  उन्होंने कहा कि नशे और लड़ाई झगड़ों से मुक्त होने, एकजुट होकर चरित्र निर्माण पर विचार विमर्श करने और बेटियों, महिलाओं की भलाई करने के लिए इस जगह का सदुपयोग करें। मंत्री श्री पटेल ने समाज में महिलाओं की पिछड़ी हुई स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रेरणा दी कि हमें वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के समय को याद करना चाहिए जब 1858 में एक लोधी समाज की महिला जनजाति वर्ग के हितों के लिए तलवार लेकर अंग्रेजों से भिड़ गई। आज 2022 में समय बदल चुका लेकिन समाज में महिलाओं की स्थिति कमजोर हो गई। उन्होंने कहा कि रानी अवंतीबाई का संघर्ष समाज विशेष के लिए नहीं था देश के सभी समाजों के लिए था। हमें भी समाज में गुलदस्ते की तरह रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछड़े होने का अर्थ है कि हमें अपनी यात्रा समृद्धि की ओर ऊपर ले जाना है।  स्तर बढ़ाने है। यह काम चरित्र और शिक्षा से होगा। यदि हमने नशा नहीं रोका, लड़ाई झगड़े बंद नहीं किए और शिक्षा अर्जित नहीं की तो समझ लीजिए कि हमने समाज को कलंकित करने काम काम किया है। 


 इसके पहले मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि श्री प्रहलाद पटेल जी मूल्यों सिद्धांतों के लिए संघर्ष करने वाले राजनीति के संत हैं जिन्होंने अनेक बार पैदल ही नर्मदा परिक्रमा की है। ऐसे शुभ हाथों से लोधी क्षत्रिय समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण हुआ है यह प्रसन्नता की बात है। उन्होंने बताया कि खुरई में लोधी क्षत्रिय समाज का कोई ऐसा  सामुदायिक भवन नहीं था जिसमें सामाजिक कार्य आयोजित हो सकें। समाज की सहमति से प्राइम लोकेशन पर 1.25 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की यह एक एकड़ जगह नगरपालिका से विधिवत समाज को दिलाई गई जिसके भूतल पर 75 लाख रु की लागत से लेट साथ अटैच्ड दस कमरे, दो बड़े हाल, अपर ब्लाक हैं जो सभी गुणवत्ता पूर्ण बने हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए विवाह आदि समारोह में इस सामुदायिक भवन से बड़ा सहयोग मिलेगा। 

              मंत्री श्री सिंह ने कहा कि  वीरांगना अवंतीबाई ने अपने प्राणों का उत्सर्ग किसी एक समाज विशेष के लिए नहीं बल्कि देश और सभी समुदायों के हितों के लिए किया था। उनकी और उनके जैसे अनेक महापुरुषों की वीरगाथाओं को आजादी के बाद सत्ता पर काबिज हुए एक परिवार ने भुला दिया था और इतिहास में यह बताया जाने लगा था कि देश के लिए जो भी किया उसी एक परिवार ने किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आई भाजपा सरकार ने अब ऐसे स्वतंत्रता संग्राम के वीरों , महापुरुषों की जानकारियां एकत्रित कर समाज के सामने रखने और उन सभी का सम्मान करने का काम शुरू किया है। यह इसलिए जरूरी था कि युवा पीढ़ी इस बात को समझ सके कि आजादी कितने त्याग और बलिदान से मिल सकी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास है जिस पर हम सभी चल रहे हैं। मेरा मानना है कि न पूंजीवाद ,न  जातिवाद और न ही अन्य कोई वाद चल सकेगा। अब सिर्फ विकासवाद का युग है। 

कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया,  महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, डा रामस्वरूप लोधी सागर, नपा अध्यक्ष नन्हींबाई अहिरवार, श्रीमती तृप्ति लोधी, केशरी सिंह बनखिरिया, लोकेंद्रसिंह ठाकुर, विश्वनाथ सिंह, राजेंद्र सिंह रामछांयरी बांदरी नप अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ सिंह, बाबूसिंह पूर्व अध्यक्ष, रोशन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, पप्पू मुकद्दम, महेश सिंह खैरा, कल्याण सिंह लोधी पहरगुवां, हीरा सिंह लोधी, जिला पंचायत सदस्य सरबजीत सिंह, राजेंद्र सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य राजा सिंह लोधी, लक्ष्मण सिंह सिलारपुर, देवीसिंह, उमेंद्र सिंह खुरई, जगदीश सिंह मण्डल बेगमगंज, मानसिंह मण्डल बेगमगंज, कमल सिंह  सीहोरा, गोकुल सिंह सीहोरा, गोकुल सिंह सागर, शालीन सिंह सागर, गब्बर सिंह हरवंशपुरा, नरेन्द्र सिंह टीलाखेड़ी, महेन्द्र सिंह बड़कुआ, नेक नारायण सिंह सेमरा लोधी, पुष्पेन्द्र सिंह सागर, सुरेन्द्र सिंह जनपद सदस्य, जयराम सिंह लोधी बाॅदरी, अवदेश लोधी बाॅदरी, अमित बाॅदरी, राजू लोधी बाॅदरी, भगत सिंह सागर, महेन्द्र सिह सागर, पर्वत सिंह जी सागर, चन्द्रभान सिंह सागर, तरवत सिंह सरपंच जैसीनगर अध्यक्ष लोकमन सिंह सागर, बहन किरन आर.एस.एस बीना, दशरथ सिंह बीना, देवेन्द्र सिंह बीना, धीरज सिंह लोधी एडव्होकेट बीना, केदार सिंह   बीना अध्यक्ष, देवेन्द्र सिंह लहरावदा, खिलान लोधी लहरावदा, रामबाबू लोधी पथरिया, नरेन्द्र लोधी जगराई, भारत लोधी देवराजी सरपंच, तिलक लोधी अण्डेला, विक्रम सिंह खुरई, पहलवान सिंह झगरिया, शेरसिंह झगरिया, निहाल सिंह बरखेड़ा, शिवदयाल सिंह कर्मोदिया, पूरन सिंह राहतगढ़, तीरथ सिंह  भवूका सरपंच,  विक्रम सिंह बैटा, श्री प्रथम सिंह, खैजरा माफी, राकेश सिंह खैजरा माफी, राजेश सिंह खैजरा माफी, गोदन सिंह सपली, विक्रम सिंह खुरई,  भूपेन्द्र सिंह राजपूत बासौदा सहित समाज के गणमान्य लोग शामिल थे। संचालन भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह लोधी सागर ने किया।


Share:

साप्ताहिक राशिफल : 28 नवंबर 2022 से 4 दिसंबर 2022 तक▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  28 नवंबर 2022 से 4 दिसंबर 2022 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


जय श्री राम
संस्कृत का एक श्लोक है
कालः समाविषमकरः परिभवसंमानकारकः कालः ।
बालः करोति पुरुषं दातारं या चितारं च ॥

इसका अर्थ है कि काल सम और विषम करनेवाला, अपमान और सन्मान करनेवाला है; काल हि मनुष्य को दातार और भिक्षुक बनाता है । 
इस श्लोक के माध्यम से हम यह कह सकते हैं कि समय से ही व्यक्ति धनवान या निर्धन ,ताकतवर या कमजोर बनता है । इस सप्ताह आपका समय कैसा रहेगा यह बताने के लिए , हम आपके पास इस सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर आए हैं । आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार । आइए हम अब हम 28 नवंबर 2022 से 4 दिसंबर 2022 तक अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के अगहन शुक्ल पक्ष की पंचमी से एकादशी तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल बता रहे हैं ।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में मकर राशि का रहेगा तथा कुंभ और मीन राशि होता हुआ 4 दिसंबर को 8:25 दिन से मेष राशि में प्रवेश करेगा।
पूरे सप्ताह सूर्य और शुक्र वृश्चिक राशि में रहेंगे , राहु मेष राशि में , गुरु मीन राशि में , मंगल वृष राशि में वक्री होकर और शनि मकर राशि में गोचर करेंगे ।  बुध इस सप्ताह प्रारंभ में वृश्चिक राशि में रहेंगे तथा 2 दिसंबर को 5:05  रात्रि अंत से धनु राशि में गोचर करेंगे ।
इस सप्ताह बहुत दिनों बाद गुरु मीन राशि में  मार्गी होंगे । इसका आप सभी पर असर पड़ेगा ।

मेष राशि
धन का सामान्य मात्रा में आने का योग है । सन्तान से कम सहयोग की प्राप्ति होगी । कार्यालय में आपका समय अच्छी तरह से व्यतीत होगा । जीवन साथी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 नवंबर तथा 4 दिसंबर उत्तम है । आपको अपने  कार्यों को इन्हीं दिवशों में करने का प्रयास करना चाहिए । 2 और 3 दिसंबर को  आपके कई कार्य असफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि
इस सप्ताह आपका अपने भाइयों से संबंध उत्तम रहेगा । वे आपकी मदद भी करेंगे । संतान से आपको ज्यादा मदद नहीं मिल पाएगी । सामान्य धन आएगा । भाग्य आपकी मदद करेगा । आपके जीवन साथी के लिए यह सप्ताह उत्तम है । आपका स्वास्थ्य थोड़ा कम ठीक रहेगा । 30 नवंबर और 1 दिसंबर को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे । 4 दिसंबर को आपको अपने कार्यों में कम सफलता प्राप्त होगी । आपको चाहिए कि इस सप्ताह आप मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपके सभी शत्रु आप से परास्त हो सकते हैं । परंतु इसके लिए आपको प्रयास करना अनिवार्य है । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । गलत रास्ते से धन आने का योग है । आपके स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है । आपके संतान को भी दिक्कत हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 दिसंबर उत्तम है ।  28 और 29 दिसंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनि देव का पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कर्क राशि
 आपको अपनी संतान के तरफ से शुभ संदेश मिल सकता है । छात्रों की पढ़ाई  उत्तम चलेगी । परीक्षा में उनको  उत्तम अंक प्राप्त होंगे । सामान्य धन आने का योग है । भाग्य आपके साथ है । कोई व्यक्ति आपके कार्यों में बाधा बनेगा । शत्रु का विनाश होगा । इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 नवंबर उत्तम और लाभदायक है । 30 नवंबर और 1 दिसंबर को आपके कई कार्य असफल हो सकते हैं । 4 दिसंबर अति उत्तम है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

सिंह राशि
अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो आपके लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम रहेगा । जनता का आपको उत्तम सहयोग प्राप्त होगा ।  आपको सफलताएं भी प्राप्त होंगी । आपके माताजी के स्वास्थ्य में मामूली खराबी आ सकती है । पिताजी का स्वास्थ्य भी कुछ खराब हो सकता है । कार्यालय  में आपकी स्थिति में गिरावट होगी । इस सप्ताह आपके लिए 30 दिसंबर और 1 जनवरी उत्तम और फलदायक हैं । 28 और 29 जनवरी तथा 2 और 3 दिसंबर को आपके कई कार्य असफल होंगे ।आपको चाहिए कि आप इन तारीखों में सावधानी पूर्वक कार्य करें । आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को  मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि 
 आपका अपने भाइयों से उत्तम संबंध रहेगा । बहन के साथ संबंध में थोड़ी गिरावट आ सकती है । भाग्य इस सप्ताह कभी आपका साथ देगा और कभी नहीं देगा । अतः भाग्य के भरोसे कोई कार्य न करें । आपकी पुत्री आपको कोई अच्छा संदेश दे सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 दिसंबर फलदायक हैं । इन तारीखों में आपके कई कार्य सफल होंगे ।  30 नवंबर 1 दिसंबर तथा 4 दिसंबर को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने घर की पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

तुला राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है । जनता में आपके मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य परेशानी आ सकती है । संतान आपके साथ सहयोग करेंगे । छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी । शत्रु शांत रहेंगे । गलत रास्ते से भी धन आने का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 नवंबर तथा 4 दिसंबर उत्तम है । इन तारीखों में आपके द्वारा किए जा रहे सभी कार्य सफल होंगे । 2 और 3 दिसंबर को आप कोई भी कार्य  सतर्कता पूर्वक अन्यथा आप असफल हो सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चीटियों को खाद्य पदार्थ दे । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

 वृश्चिक राशि
 इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । बहनों से संबंध अच्छा रहेगा । इस सप्ताह आप भाग्य के भरोसे न रहें । स्वयं सफलता के लिए प्रयास करें । वैसे भाग्य आपका साथ देगा । माता और पिता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 30 नवंबर तथा 1 दिसंबर उत्तम है । 4 दिसंबर आपको सोच समझकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गौ माता को हरा चारा दे । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपको मुकदमों में जीत मिलेगी । धन आने का उत्तम योग है । खर्चे बढ़ेंगे । शत्रुओं से परेशानी हो सकती है । संतान को कष्ट हो सकता है ।  कार्यालय में आपकी स्थिति में गिरावट आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 दिसंबर उत्तम और लाभकारी है । आप अपने पेंडिंग कार्यों को दो और तीन  दिसंबर को करने का प्रयास करें । शत प्रतिशत सफलता मिलेगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन किसी मंदिर में जाकर पुजारी जी को वस्त्र का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । धन आने का उत्तम योग है । धन वाले कार्यों को करने का प्रयास करें । सफलता मिलेगी । माता और पिता जी को कष्ट हो सकता है । कृपया उनका ध्यान रखें । संतान को भी कष्ट की संभावना है ।कृपया उनका भी ध्यान रखें । भाइयों से संबंध ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 नवंबर उत्तम है । 4 दिसंबर भी सफलता दायक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मृत्युंजय मंत्र की एक माला का जाप करें  । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि
इस सप्ताह कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।सरकारी कार्यालयों में आपके कार्य संपन्न होंगे ।भाग्य आपका साथ देगा । माताजी को कष्ट हो सकता है । मुकदमे में सफलता मिलेगी । धर्म आने का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 30 नवंबर और 1 दिसंबर उत्तम और लाभदायक है । किए गए कार्यों में 30 नवंबर और 1 दिसंबर को सफलता मिलने की उम्मीद ज्यादा है । 28 और 29 नवंबर को आपको कई कार्यों में असफलता मिल सकती है । कृपया सावधान रहें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मीन राशि
कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह शादी तय होने की उम्मीद नहीं है । इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि हो सकती है । धन का व्यय होगा । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । भाग्य आपका साथ देगा  । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 दिसंबर उत्तम और फलदायक हैं । सफलता प्रदान करने वाले हैं । 30 नवंबर और 1 दिसंबर को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह महामृत्युंजय का कम से कम एक माला का जाप करें । महामृत्युंजय भगवान आपके और आपके जीवन साथी की रक्षा करेंगे ।  इस सप्ताह आपका शुभ दिन शनिवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

बड़ा बाजार छात्र संघ ने वाहन रैली निकालकर डॉ गौर को किया नमन

बड़ा बाजार छात्र संघ ने वाहन रैली निकालकर डॉ गौर को किया नमन

सागर ।महान  विधि वेता शिक्षाविद एवं दानवीर डॉ हरिसिंह गौर की जयंती पर बड़ा बाजार छात्र संघ ने प्रतिवर्ष अनुसार डॉ गौर की जयंती पर  सुबह वाहन रैली मोती नगर चौराहे से सागर के लोकप्रिय विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वाहन रैली के साथ  बड़ा बाजार छात्र संघ के पदाधिकारियों ने तीन बत्ती पहुंचकर डॉक्टर गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

 तत्पश्चात बड़ा बाजार छात्र संघ के पदाधिकारियों ने डॉ हरिसिंह गौर की जन्मस्थली बंडा के पास चील पहाड़ी पहुंच कर डॉ गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भजन संध्या का आयोजन कर प्रसाद वितरण एवं  बच्चों को खाद्य सामग्री का वितरण किया अवसर पर बड़ा बाजार छात्र संघ के संरक्षक श्री लालचंद घोषी ने विचार रखते हुए कहा कि बड़ा बाजार छात्रसंघ लगभग 32 वर्षों से डॉ हरिसिंह गौर की जयंती उत्साह के साथ और धूमधाम से मनाते आ रहा है डॉ हरिसिंह गौर ने अपना सर्वस्व निछावर कर शिक्षा रूपी दीप जलाकर संपूर्ण बुंदेलखंड को रोशन करने का कार्य किया है ।जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता सभी को महान व्यक्तित्व के धनी डॉ हरिसिंह गौर से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए श्री घोषी ने कहा कि डॉ हरिसिंह गौर का विभिन्न क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान है ।उनके योगदान को ध्यान में रखकर भारत सरकार अति शीघ्र डॉ गौर को भारत रत्न सम्मान से सम्मानित करें ।बड़ा बाजार छात्रसंघ डॉ हरिसिंह गौर को भारत रत्न देने की मांग पुरजोर तरीके से समय-समय पर उठाता रहा है डॉ हरिसिंह गौर की जयंती पर आज बड़ा बाजार छात्रसंघ पुनःडॉ हरिसिंह गौर को भारत रत्न देने की मांग  भारत सरकार से करता है । डॉ हरिसिंह गौर की जयंती पर बड़ा बाजार छात्रसंघ की वाहन रैली में प्रमुख रूप से श्री जगन्नाथ गुरैया प्रदीप राजोरिया शंभू खटीक राम कुमार पचौरी प्रभात मिश्रा घोषी समाज के जिला अध्यक्ष राजा घोषी रूप किशोर अग्रवाल रितेश मिश्रा सचिन घोषी अब्बू घोषी मयंक भट्ट बृजमोहन पाठक कौशल घोषी आनंद घोषी कार्तिक साहू दीपांशु साहू गौतम खटीक धीरज विश्वकर्मा यज्ञेश सेन सहित बड़ी संख्या में बड़ा बाजार छात्रसंघ के पदाधिकारी दोनों कार्यक्रम में  उपस्थित रहे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

परिष्कृत उपकरण एवं नैनो प्रौद्योगिकी भवन लोकार्पित किया मुख्यमंत्री ने▪️29 करोड़ 50 लाख की लागत ले बना है भवन

परिष्कृत उपकरण एवं नैनो प्रौद्योगिकी भवन लोकार्पित किया मुख्यमंत्री ने

▪️29 करोड़ 50 लाख की लागत ले बना है भवन


सागर 26 नवम्बर 2022
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में डॉ गौर जयंती के अवसर पर 29 करोड़ 50 लाख की लागत से बने परिष्कृत उपकरण एवं नैनो प्रौद्योगिकी भवन का लोकार्पण किया।



भवन की विषेषताएं
इस भवन में वैज्ञानिक शोधों के उच्च स्तरीय उपकरण के साथ प्रयोगशाला संचालित किया जाएगा। आगामी समय योजना अनुसार नैनो टेक्नोलॉजी विषय से संबंधित पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे। इस भवन में फायर फाइटिंग, सीसीटीवी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग जैसी  अत्याधुनिक सुविधाएँ हैं। इस भवन के अंतर्गत वैज्ञानिकों एवं उनके शोध के लिए व्यवस्था की गई है। यह भवन विज्ञान के तकनीकी उपकरणों के रख रखाव में उपयोगी साबित होगा।




इस अवसर पर केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलषक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, डॉ. हरिसिंह गौर विष्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, कुल सचिव संतोष सोहगौरा, सुबोध जैन, संजय जैन सहित अन्य विषिष्टजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री  और केन्द्रीय राज्य मंत्री ने पुष्प चक्र अर्पित कर किया नमन


प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में गौर समाधि स्थल पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने पूर्व मुख्यमंत्री पं. रविषंकर शुक्ल की समाधि पर पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया, केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलषक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने भी डॉ. गौर और पं. रविषंकर शुक्ल  की समाधि पर पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया। 


इसी क्रम में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया।
इस मौके पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, इस अवसर पर डॉ. हरिसिंह गौर विष्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, कुल सचिव संतोष सोहगौरा, सुबोध जैन, संजय जैन, सहित अन्य विषिष्टजन उपस्थित थे।  
 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डॉ. गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इसीक्रम में डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में डॉ. गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                                   


Share:

सहयोग, समर्पण और कर्म से डॉ. गौर के सपनों में रंग भरें-कुलपति▪️तीनबत्ती पर गौर प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

सहयोग, समर्पण और कर्म से डॉ. गौर के सपनों में रंग भरें-कुलपति

▪️तीनबत्ती पर  गौर प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए 


सागर. महान दानवीर, विधिवेत्ता एवं डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के संस्थापक सर डॉ हरीसिंह गौर की 153 वीं जयन्ती के अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सागर शहर के तीनबत्ती पहुँचकर डॉ. गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सभा को संबोधित किया. उन्होंने भारतीय मेधा के प्रखर स्तम्भ और बुन्देली पुरुषार्थ के जागतिक पुरूष डॉ. हरीसिंह गौर के जन्मदिवस की सभी को हार्दिक बधाई दी.
उन्होंने कहा कि आज से 153वर्ष पहले सूरज वैसे ही निकला होगा जैसे आज निकला है, हवा में वैसी ही एक गुनगुनी सी ठंडक होगी जैसा आज है। पर उस दिन सूरज के साथ उसके एक ऐसे सहचर ने जन्म लिया था जो आगे चलकर पूरे बुन्देलखंड की आबरू बन गया। उन्होंने कहा कि गौर साहब के संघर्षों से हम सभी परिचित हैं. कितनी कठिन मुष्किलों और अभावों के बीच वे पले और बढ़े जिसका ख्याल और बोध हम सभी को है। सागर में पढ़ाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बहुत दुःख के साथ उन्हें सागर छोड़ना पड़ा था। अपने उस दुःख को उन्होंने एक महान संकल्प में बदल लिया कि जैसे भी हो सागर में उच्च अध्ययन की व्यवस्था होना ही चाहिए। और उन्होंने अपने उस संकल्प को साकार करके दिखाया भी।
18 जुलाई 1946 को इस धरती पर डॉ. हरीसिंह गौर ने ज्ञान का जो विरवा रोपा था, आज वह ज्ञान के एक विषाल और छतनार कल्पवृ़क्ष में परिवर्तित हो चुका है। प्रगति और उन्नयन की अनेक उपलब्धियाँ विश्वविद्यालय के साथ जुड़ती जा रही हैं। 

उन्होंने बताया कि नये भवनों और नये पाठ्यक्रमों के साथ अपनी अधिरचना में विस्तार करने के साथ ही हमारा विश्वविद्यालय ज्ञान-विज्ञान क्षेत्र में प्रखरतम विद्यार्थी और सचेत एवं संवेदनषील नागरिक तैयार कर रहा है।
उन्होंने इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट में शुरू किये जा रहे पाठ्यक्रमों की जानकारी साझा की. उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल साइंसेस भी खुलने जा रहा है जहां नए-नए पाठ्यक्रम शुरू किये जा रहे हैं. उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में मेरी कोशिष है कि मैं डॉ. हरीसिंह गौर के सपनों को अपने प्रत्येक विद्यार्थी की आँखों में झलकता देखूँ।
उन्होंने कहा कि मैं पूरे गर्व के साथ कहना चाहती हूँ कि आप एक श्रेष्ठ शहर के कृतज्ञ नागरिक हैं। आप सभी गौर साहब के प्रति न सिर्फ श्रद्धा का भाव रखते हैं बल्कि उसे उल्लास के साथ व्यक्त भी कर रहे हैं। 


डॉ. गौर का विश्वविद्यालय निरन्तर प्रगति-पथ पर अग्रसर है। पर अभी इसे और आगे जाना है। समय आ गया है कि अब हम सभी अपने सवालों को सहयोग में, अपनी श्रद्धा को समर्पण में और अपनी निष्ठा को कर्म में रूपान्तरित कर अपने गौर साहब के सपनों में रंग भरें।
कार्यक्रम में सागर शहर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी, विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक एवं जनसामान्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

डॉ. गौर जयन्ती पर निकली भव्य शोभायात्रा

परम्परानुसार शहर के तीनबत्ती से बैंड बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकली जो प्रमुख मार्गों से होती हुई विश्वविद्यालय पहुँची. इस दौरान शहर के नागरिक, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी और आमजन इस शोभायात्रा का हिस्सा बने. शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ.

विवि में हुआ मुख्य समारोह आयोजित

महान दानवीर, विधिवेत्ता एवं डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के संस्थापक सर डॉ हरीसिंह गौर की 153 वीं जयन्ती के अवसर पर विश्वविद्यालय के गौर प्रांगण में मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष  एवं उच्च शिक्षा सलाहकार, उप्र. सरकार प्रो. धीरेन्द्र पाल सिंह जी, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय शांतिलाल जानी एवं विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने संबोधित किया.   


डॉ. गौर सच्चे अर्थों में सामाजिक समता और न्याय के पुरोधा थे- कुलाधिपति
कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय शांतिलाल जानी ने कहा कि डॉ गौर ने दासत्व की पीड़ा समझी। वे सह शिक्षा के पक्षधर थे. उन्होंने  बाल विवाह आदि कुप्रथाओं के बारे में सोचा और इसके लिए विधि लेकर आए। उनके जीवन के इस अनेक उदाहरण है जो नारी सशक्तिकरण और नारी चेतना को समझने में मदद करते है। अंतर्जातीय विवाह की संतान को संपत्ति में मान्यता दी। उन्होंने सामाजिक चेतना को बदलने पर ध्यान दिया, कुप्रथाओ को बदला और समाज को बदला।
 नागरिकता को लेकर लड़े। समानता का भाव रखा. आज से कई वर्ष पहले उन्होंने सामुदियक रूप से विकास को महत्व दिया। विधि के आधार पर सभी कुप्रथाओं को तोड़ने का काम किया। जिस तरह अंबेडकर बुद्ध धर्म अधिकार करके बुद्ध वादी बन गए वे भी बने। पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय में भारतीय भाषा के अध्ययन की भूमिका बनी। हम उनके जैसे बुद्धिजीवी बनें जिससे राष्ट्र को हम परम वैभव के शिखर पर ले जा सके।
*डॉ. गौर ने बुंदेलखंड का नाम विश्वपटल पर स्थापित किया- प्रो. डीपी सिंह*
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो डी पी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ गौर सिर्फ सागर ही नहीं बल्कि देश के महान सपूत जिन्होने बुंदेलखंड की मिट्टी का नाम देश और विदेश में रोशन किया।


 हमारे चिंतन में डॉ गौर हमेशा बने रहे ऐसी कामना करते हुए उन्होंने गौर जयंती की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वे सदैव सागर के ऋणी रहेगें, सागर उनकी सांसों में बसता है। उनके शैक्षिक पदो की यात्रा सागर से शुरू हुई थी जिसमें उन्होंने सबसे कम उम्र के कुलपति बनने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि डॉक्टर गौर के व्यक्तिव एवं कृतत्व के बारे में सभी जानते है। हम सभी को विवि के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए कि वह कैसे और ऊंचाई पर जाए। देश के विकास में शिक्षा व्यवस्था का योगदान अहम होता है।


 तकनीक और विज्ञान के साथ आज की आवश्यकता अनुसार, व्यवसायिक, कौशल विकास, कंटीन्यूइंग शिक्षा सम्मिलित कर नए सिरे से बनाना चाहिए। सभी शैक्षिक व्यवस्था एवं गतिविधियों को विद्यार्थी केंद्रित बनाना चाहिए। सभी के लिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो यह भारत सरकार का लक्ष्य है, शिक्षा तक जिसकी पहुंच न हो शिक्षा वहां पहुंचनी चाहिए। विवि को एक्सटेंशन एवं रिक्रूटमेंट जैसे केंद्र की शुरुआत करनी चाहिए। अपनी नेटवर्किंग बढ़ाने के विश्वसनीयता का प्रचार करना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि विवि को अपनी प्रोफाइल सशक्त बनानी चाहिए एवं नेक आदि विदेशी रैंकिंग में प्रतिभागिता करनी चाहिए। विवि को अपने आप में अनूठा बनाने का प्रयास करना चाहिए। विवि की विशिष्टता ही उसकी मुख्य ताकत होनी चाहिए। उन्होंने कहा की विद्यार्थियो को डॉ गौर से यह सीख अवश्य लेनी चाहिए की आप चाहे जहां भी रहें एक बाद अपनी जन्म स्थली के लिए लौट कर कुछ करें। डॉ गौर ने बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा का माध्यम चुना। कोठारी आयोग की रिपोर्ट में भी शिक्षा को देश के समूचे विकास से जोड़ा गया था। आज जब नई शिक्षा नीति का क्रियान्वन इस विवि में हो रहा है, यह एक उपलब्धि की बात है। इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी और यही कामना की इस विवि की उपलब्धियां हर क्षेत्र में उल्लेखित हों। 

डॉ. गौर का जीवन और कर्म हम सभी के लिए प्रेरणा का अक्षय स्रोत है- कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता

कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने शैक्षिक एवं सामाजिक नवजागरण के अद्वितीय नायक और विश्वविद्यालय के संस्थापक पितृपुरुष डॉ. हरीसिंह गौर जी की 153वीं जयंती सभी को बधाई देते हुए कहा कि हरीसिंह गौर की जयंती हमारे विश्वविद्यालय के लिए, बुन्देलखण्ड के लिए और पूरे देष के लिए ज्ञान की उज्ज्वल चेतना का महापर्व है। आज का यह दिन हमें विश्वास दिलाता है कि मनुष्य की सामर्थ्य से कुछ भी बड़ा नहीं है, हारा वही है जो लड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि घोर अभाव और मुष्किलें जोर आजमाइष करती रहीं पर गौर साहब ने अपने इस्पाती इरादों सेएक सामान्य सी लगने वाली जिन्दगी को असाधारण अफसाने में बदल दिया। सागर के शनीचरी से कैम्ब्रीज विश्वविद्यालय तक की उनकी यात्रा एक किरदार का किस्से में रूपान्तरित होते जाने की महागाथा है।  गौर साहब का जीवन और कर्म उन सबके के लिए प्रेरणा का अक्षय स्रोत है जो समाज-हित में कुछ नया और सुन्दर करना चाहते हैं। डॉ. गौर का सम्पूर्ण जीवन मनुष्य के अदम्य पुरुषार्थ की जय-गाथा है। प्रतिकूल जीवन-संदर्भों के बीच अपनी मातृभूमि के उन्नयन के लिए आपने जो सपना देखा था उसे सर्वस्व अर्पण कर पूरा किया। 

उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कहना चाहती हूँ कि यह गौर साहब का इस्पाती-इरादा ही था कि उन्होंने अपने सपने को सरोकार में, मिट्टी को चंदन में और अपनी मातृभूमि को ज्ञान के तीर्थ में बदल दिया। मैं विशेष तौर पर अपने विद्यार्थियों को याद दिलाना चाहती हूँ कि आप डॉ. हरीसिंह गौर जैसे आधुनिक युग के दधीचि की तपस्या और त्याग के परिसर में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अध्ययन, शोध और चिन्तन के क्षेत्र में आप सबकी सजगता और उपलब्धियाँ हमारे विश्वविद्यालय के यष में श्रीवृद्धि करेंगी। आज हमारा विश्वविद्यालय अपने श्रेष्ठ शिक्षकों, योग्य अधिकारियों, कर्मठ कर्मचारियों तथा संस्कारी विद्यार्थियों के प्रेरक समन्वय साथ निरन्तर प्रगति की ओर उन्मुख है। हमें इस बात का गर्व है कि हम डॉ. गौर जैसे मसीहा के सपनों के सिपाही हैं। 
उन्होंने कहा कि हम शैक्षिक नवाचार, प्रशासनिक दक्षता एवं अकादमिक दृढ़ता के साथ राष्ट्रीय षिक्षा नीति-2020 का क्रियान्वयन इस अकादमिक सत्र से कर रहे हैं। जिससे कि हमारे विद्यार्थी ज्ञान-विज्ञान की वैष्विक दुनिया और भविष्य की चुनौतियों के समक्ष स्वयं को एक सक्षम विकल्प के रूप में तैयार कर सकें। 


उन्होंने विश्वविद्यालय की अकादमिक उपलब्धियों की लंबी श्रृंखला प्रस्तुत की जिसमें बहुत से शिक्षकों और विद्यार्थियों ने अकादमिक उपलब्धियां हासिल की हैं और कहा कि हमारे शिक्षक और विद्यार्थी विश्वविद्यालय की श्रेष्ठ अकादमिक निरन्तरता को जीवंत बनाये रखें हुए हैं. उन्होंने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों-अधिकारियों को बधाई प्रेषित की. 
उन्होंने विश्वविद्यालय में आयोजित किये गए विभिन्न अकादमिक, एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए आगामी रूपरेखा पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और कहा कि हमारा विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के चतुर्दिक विकास हेतु अपनी अकादमिक प्रतिबद्धता और अपने सामाजिक सरोकारों को नये सिरे से मूल्याकिंत, सृजित और विस्तृत कर रहा है।  उन्होंने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सर्वौच्च हितों के संरक्षण के लिए कृत संकल्पित है। मैं इस विश्वविद्यालय की कुलपति के रूप में विश्वविद्यालय के शिक्षकों की गरिमा एवं अधिकारों के प्रति बचनबद्ध हूँ। आज हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है कि हम सभी आत्मिक श्रद्धा और समर्पण भाव से अपनी भूमिका का निर्वहन करें जिससे कि शैक्षिक नवजागरण के पुरोधा और बुन्देली आकांक्षा के महासूर्य डॉ. हरीसिंह गौर का स्वप्न पूरे वैभव के साथ इस धरती पर उतर सके।

स्वागत भाषण कुलसचिव  संतोष सहगोरा  ने दिया. गौर उत्सव के मुख्य समन्वयक प्रो सुबोध जैन ने सात दिवासीय गौर उत्सव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सभी अतिथियों को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिंह भेंट किया गया. विभिन्न दानदाताओं के नाम पर पदक एवं पुरस्कारों को प्रदान किया गया. खेल प्रतियोगिताओं में विजित टीम और प्रतिभागियों को भी पुरस्कार प्रदान किये गये. अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थियों द्वारा लिखित कई पुस्तकों का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया. 

गौर पीठ शोध एवं अध्ययन का अनूठा केंद्र बनेगा- कुलपति
विश्वविद्यालय में हुआ गौर पीठ का उदघाटन

तीन बत्ती और मुख्य समारोह में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय में गौर पीठ की स्थापना की घोषणा भी और इसमें सहयोग करने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि यह केंद्र शोध एवं अध्ययन का अनूठा केंद्र बनेगा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार से मेरी गुजारिश है कि डॉ गौर संग्रहालय स्थापित करने में सहयोग करें ताकि उनके जीवन से जुडी तमाम उन चीजों का संग्रह और प्रदर्शन किया जा सके और ज्यादा से ज्यादा लोग उनके जीवन, संघर्ष और उनके विचारों के बारे में जान सकें. उन्होंने जनसहयोग के लिए भी सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया. मुख्य समारोह आरम्भ होने के पूर्व अतिथियों की उपस्थिति में गौर पीठ का उद्घाटन भी हुआ. 

गौर प्रांगण स्थित गौर समाधि पर सभी अतिथियों ने पुष्पांजलि दी.

*तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, मोहब्बत की राहों में आ कर तो देखो......*
*गौर जयंती पर विश्वविद्यालय के छात्रों की कौव्वाली, प्रहसन, गीतों की प्रस्तुतियों ने समाँ बांधा* 
सागर. महान दानवीर, विधिवेत्ता एवं डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के संस्थापक सर डॉ हरीसिंह गौर की 153 वीं जयन्ती के अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा गौर गीत,  स्किट  (द शूज), कव्वाली विश्वविद्यालय के वर्तमान एवं पूर्व छात्रों द्वारा, ताल तरंग  जैसे कई कार्यक्रम विश्वविद्यालय के वर्तमान एवं पूर्व छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गए.
'जूते' स्किट के मंचन पर दर्शकों ने खूब आनंद करते हुए तालियां बजाईं। नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जायेगा..... एकल गीत की प्रस्तुति दी गई। वर्तमान एवं पूर्व छात्रों ने तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी कौव्वाली की शानदार प्रस्तुति दी। विद्यार्थियो ने कई तरह के ताल वाद्य की प्रस्तुति दी। ऑर्केस्ट्रा पर कई शानदार गीतों ने दर्शकों को आनंदित किया। अंत में प्रसिद्ध बुंदेली लोकनृत्य बधाई की शानदार प्रस्तुति हुई।

कार्यक्रम का संचालन ओशी जैन ने किया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो बलवंतराय शांतिलाल जानी, कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता, एवं विवि के कई शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी, विद्यार्थी एवं नगरवासी उपस्थित रहे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सेवादल कार्यकर्ता गिरफ्तार, थाने में मनाई गौर जयंती

सेवादल कार्यकर्ता गिरफ्तार, थाने में मनाई गौर जयंती  

सागर ।गौर जयंती के शुभ अवसर पर शहर कांग्रेस सेवादल ने मोती नगर थाने में डॉ. गौर के चित्र पर पुष्प माला अर्पित करके गौर साहब को स्मरण किया। इससे पूर्व मोतीनगर पुलिस ने कांग्रेस सेवादल सदस्यों को मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व गिरफ्तार कर थाने मे बिठा लिया।                    
वरिष्ठ कांग्रेसी रामकुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा जिले को एक राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय नही दे पा रही है और अब गौरव दिवस मनाने की नौटंकी कर रही है। दो दो निजी विश्वविद्यालय खुलने की अनुमति से आमजन लुटने मजबूर होगा  सागर मे राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना कराये। केन्द्र मे भाजपा राज्य मे भाजपा फिर भी गौर साहब को भारतरत्न दिलाने भाजपा ने कोई प्रयास नही किया। 

शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि गौरव दिवस के नाम पर तीन दिन से शहर के व्यापारियों,स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे, फुटपाथ एवं मध्यम व्यापारी परेशान है,फिर भी भाजपा के नेता  को इस बात से कोई फर्क नही पडता है कि आमजन कैसे इस मंहगाई के दौर मे अपना जीवन यापन कैसे करे।  थाने मे गौर जयंती मनाने में नितिन पचौरी,महेंद्र दुबे, रेवाराम पटेल, अंकुर यादव,लल्ला यादव,आदर्श यादव,कार्तिक नागार्च,लल्ला यादव आदि साथ रहे
Share:

Archive