भगवती मानव कल्याण संगठन ने शराबबंदी को लेकर ज्ञापन दिया

भगवती मानव कल्याण संगठन ने शराबबंदी को लेकर ज्ञापन दिया


सागर। भगवती मानव कल्याण संगठन एंव भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के पदाधिकारीयो  एवं कार्यकर्ताओ ने मध्यप्रदेश में पूर्ण शराब बंदी करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 
जिला अध्यक्ष अरविंद दीक्षित और ब्रेन सिंह ने बताया कि ज्ञापन में  म.प्र. में जनहित को ध्यान में रखते हुए पूर्णरूप से शराब बंदी की जाये ।म.प्र. के गांवों, कस्बों एवं महानगरों में शराब की दुकानें जगह-जगह संचालित है।  जो स्कूलों, कालेजों, धर्मिक स्थलों आदि के पास भी संचालित की जा रही है।  जिसके 
संबंध में संगठन समय-समय पर उक्त दुकानों को बन्द कराने हेतु निरन्तर प्रयासरत है तथा  शराब बंदी के खिलाफ हमेशा तहसील स्तर से प्रदेश स्तर एवं केन्द्रीय स्तर पर भी ज्ञापन देता  रहा है। संगठन के द्वारा म.प्र. में लगभग 1500 जगहों पर अवैध शराब के जखीरे संगठन के  सहयोग से पुलिस को सूचित कर कार्यवाही कराई गई, इससे यह स्पष्ट है कि म.प्र. में  हजारों-हजारों स्थलों पर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। 
मध्यप्रदेश में शराब के नशे से सबसे अधिक परेशान महिलाएं,बच्चे एवं सभ्य 
नागरिक सबसे अधिक परेशान है, शराब के नशे से कई परिवार उजड़ गये है। एक ओर भगवती  मानव कल्याण संगठन माॅ भगवती के आरती क्रम, 24 घन्टे के दुर्गाचालीसा पाठ  आयोजित कर, समाज को नशे मांस से मुक्त चरित्रवान बनाता हुआ माॅ भगवती की साधना 
की ओर अग्रसर कर रहा है, वहीं दूसरी ओर म.प्र. सरकार शराब रूपी जहर समाज में बेचकर, समाज  को गर्त में पहुंचाने का प्रयास कर रहा है, जो समाज कल्याण  के हित में नहीं है। म.प्र. सरकार की कथनी एवं करनी में बहुत बड़ा अन्तर है। एक ओर  प्रदेश का मुखिया लोगों को चरणबद्ध तरीके से प्रदेश को नशामुक्त करने की बात करते है  तो वहीं दूसरी ओर शराब माफियाओं को खुली छूट दे रखी है। अगर समय रहते म.प्र. में पूर्ण शराब बंदी नहीं कि गई तो, भगवती मानव कल्याण  संगठन एंव भारतीय शक्ति चेतना पार्टी समाज हित में कार्य करते हुए, विषाल धरना प्रदर्षन 
करेगी। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मेडिकल कॉलेज के डाक्टर रहेंगे हड़ताल पर , डिप्टी कलेक्टर की नियुक्ति के विरोध में

मेडिकल कॉलेज के डाक्टर रहेंगे हड़ताल पर , डिप्टी कलेक्टर की नियुक्ति के विरोध में 


सागर।  मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेज के डाक्टर  22 नवंबर को हड़ताल पर रहेंगे। ये डॉक्टर्स कालेज में  डिप्टी कलेक्टर की नियुक्ति के प्रस्ताव का  विरोध  कर रहे है।  इसके चलते बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर में हड़ताल रहेगी। मेडिकल टीचर्स असोशियेसन के अध्यक्ष डा सर्वेश जैन और सचिव डा उमेश पटेल ने बताया कि  बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय सागर के समस्त चिकित्सा शिक्षक, शिक्षा के केंद्र चिकित्सा महाविधालयो में राजस्व अधिकारियों को बैठाने का विरोध करता है ।
इस तारतम्य में आज दिनांक 21 नवंबर को काली पट्टी बांध कर धरना प्रदर्शन किया। कल  22 नवंबर को मरीज से संबंधित इमरजेंसी को छोड़ कर ( सामान्य ओपीडी, राउंड, टीचिंग, परीक्षा एमएलसी कार्य, पोस्टमार्टम इत्यादि बंद रहेंगे) बाकी सब बंद रहेगा । दिनांक 23 नवंबर सुबह आठ बजे से मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षक, पूर्ण हड़ताल पर रहेंगे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Sagar: डकैती कर महिला की हत्या करने वाली तीन आरोपीयो को आजीवन कारावास एवं एक आरोपी को 10 साल की सजा


Sagar: डकैती कर महिला की हत्या करने वाली तीन आरोपीयो को आजीवन कारावास एवं एक आरोपी को 10 साल की सजा


सागर । डकैती सहित महिला की हत्या़ करने वाले आरोपी को न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश तह. रहली जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये आरोपीगण मिथुन कुचबदिया, दानिश शाह, बहादुर सिंह को भा.दं.सं. की धारा-396 के तहत आजीवन कारावास एवं 1000-1000 अर्थदण्ड , आरोपी सोनल जैन को भादवि की धारा-412 के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000 रू अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया। मामले की पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, श्री लोकेश कुमार दुबे ने की ।
       घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि फरियादी कृष्ण कुमार ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनॉक 21-22/06/2016 की दरमियानी रात फरियादी कृष्ण कुमार निवासी-पटना बुजर्ग के निवास स्थान पर परिवार सहित सो रहे थे उसी समय पॉच से अधिक व्यक्ति डकैती करने के आशय से घातक हथियार से सुसज्जित  होकर अपनी पहचान छिपाकर बलपूर्वक फरियादी के घर के अंदर घुसे और फरियादी कृष्ण कुमार के साथ लाठी डंडो मारपीट की तथा सोना-चॉदी के जेवर एवं नकदी की लूट-पाट की । घटना के समय फरियादी कृष्ण कुमार की पत्नी रामवती पटैल सोयी हुई थी जागने पर उसके द्वारा प्रतिरोध करने पर अभियुक्तगण में से किसी ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी मार दी । गंभीर चोट आने से उसकी मृत्यु हो गई इसके बाद घर के अंदर घुस कर अभियुक्तगण ने लोहे की पेटी तोड़कर नकदी और सोने चॉदी के जेवर लेकर भाग गये । थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया । आरोपी मिथुन, दानिश, बहादुर सिंह को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई आरोपीगण से लूटे हुये जेवरों की बरामदगी की गई , फरियादी एवं आहतगण से आरोपीगण की जेल में पहचान कराई गई शिनाख्ती मेमों तैयार किया गया आरोपी सोनल द्वारा लूटे गये माल को आरोपीगण से खरीदा गया था जिस कारण सोनल जैन को धारा- 412 भादवि का आरोपी बनाया गया थाा । अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-रहली द्वारा धारा 394, 397,460,396,412 भा.दं.सं.का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश तह.रहली जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये आरोपीगण मिथुन कुचबदिया, दानिश शाह, बहादुर सिंह को भा.दं.सं. की धारा-396 के तहत आजीवन कारावास एवं 1000-1000 अर्थदण्ड , आरोपी सोनल जैन को भादवि की धारा-412 के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000 रू अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया मंत्री गोविंद राजपूत ने

करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया मंत्री  गोविंद राजपूत ने 





सागर, 21 नवंबर 2022
 सुरखी विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य प्रगति पर है हर गांव में नल जल योजना, सीसी रोड, मंगल भवन देर से अनेकों कार्य चल रहे है शहरों की तर्ज पर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव का विकास होगा। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम करैया के कचेरन माता मंदिर पर आयोजित विकास कार्यों के भूमि पूजन के अवसर पर कहीं। श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव ऐसा नहीं होगा जहां नल जल योजना के माध्यम से घर-घर पानी न पहुंचे हमारे विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में स्कूल, अस्पताल, खेल मैदान जैसी सुविधाएं होती जा रही है आप सबका साथ और आशीर्वाद इसी तरह बना रहे ताकि हम सब मिलकर अपने सुरखी विधानसभा क्षेत्र का विकास करें आप सब का सहयोग और साथ ही सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखेगा।
विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम करैया की कचहरी माता मंदिर क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया जिसमें मुख्य रूप से 25 लाख की लागत से बनने वाला मंगल भवन पठा टोला के लिए नलजल योजना 12लाख, 50 लाख की नल जल योजना ग्राम करैया, 30लाख की नल जल योजना, 50लाख का सीसी रोड, प्राथमिक शाला के लिए 5 लाख का भवन सहित अनेकों विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।
ग्राम करैया की कचेरन माता मंदिर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने देवी के दर्शन किए एवं पूजा अर्चना करने के पश्चात ग्रामीणों द्वारा दाल बाटी का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा शामिल होकर सभी ग्रामवासियों के साथ दाल बाटी का आनंद लिया। इस अवसर पर किसान मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह ओरिया , वरिष्ठ नेता साहब सिंह सेमरा, करैया ग्राम सरपंच सूरज सिंह, विश्वनाथ सिंह, डब्बू आठिया, गंधर्व सिंह, मानसिंह, सुरेश सिंह नाहर सिंह, नन्हे भाई नन्हे भाई, लाल सिंह, भैयाराम सिंह, हरीराम अहिरवार ,विशाल सिंह, उमाशंकर गर्ग, गुड्डा सरपंच ,राजा सिंह सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR : फर्जी दस्तावेज के आधार पर सेना भर्ती में नौकरी पाने वाले आरोपियों को 10-10 साल की सजा


SAGAR : फर्जी दस्तावेज के आधार पर सेना भर्ती में नौकरी पाने वाले आरोपियों को  10-10 साल की सजा

सागर । फर्जी दस्तावेज के आधार पर सेना भर्ती में नौकरी पाने वाले आरोपीगण को न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश, जिला-सागर श्री शिव बालक साहू की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की धारा 420 में 02 वर्ष के सश्रम कारावास व 1000/- रू. जुर्माना,  धारा- 467 में 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000/- रू अर्थदण्ड , धारा- 468 में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 3000/- रूपये अर्थदण्ड, धारा- 471 में 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000/- रू अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया। मामले की पैरवी अपर लोक अभियोजक आशीष चतुर्वेदी द्वारा की गई।
       जिला अभियोजन के7 मीडिया प्रभारी श्री सौरभ डिम्हा द्वारा बताया गया कि दिनॉक 14.07.2016 को सूबेदार कानसिंह राजपूत द्वारा थाना केंट में एक शिकायत आवेदन पेश किया कि मुकेश कुमार , मंदीप सिंह, अजय और लोकेश कुमार द्वारा फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर आर्मी में नौकरी प्राप्त की गई है आवेदन के आधार पर थाना केंट में अपराध क्रमांक- 313/16 धारा-420, 467,468,471,120बी का अपराध पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख की गई मामला विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान सूबेदार कान सिह तथा साक्षी लखविंदर सिंह , राकेश मौर्य के कथन लेख किये गये जिसमें यह पाया गया कि आरोपीगण द्वारा फर्जी दस्तावेज रहदारी फार्म, मेडीकल सर्टिफिकेट  प्रस्तुत कर टेªंनिग बटालियन महार रेजीमेंट में भर्ती होने का प्रयास किया गया। यह फर्जी दस्तावेज आरोपियों ने दिल्ली स्टेशन से प्राप्त कर सागर महार रेजीमेंट में पेश किये । आरोपी गिरीराज से भी पूछताछ की गई जिसमें उसने बताया कि दिनॉक 24.06.2016 को रेल्वे स्टेशन दिल्ली में आरोपीगण जो मेरे रिश्तेदार है जिनसे आर्मी में भर्ती के लिये 5-5 लाख रूपये लिये थे एवं रहदारी फार्म तथा मेडीकल फार्म लेकर महार रेजीमेंट में आमद देने भेजा था  जो पैसा इन आरोपियों से लिया था वह अपने निजी उपयोग में खर्च कर लिया। विवेचना के दौरान आरोपीगण के कूटरचित रहदारी फार्म प्राइमरी मेडीकल एक्जामिनेशन फार्म जब्त किये गये जिनका मिलान सेना द्वारा दिये गये असली रहदारी प्रमाण-पत्र एवं मेडीकल फार्म से किया गया तो आरोपियों द्वारा दिये गये दस्तावेज फर्जी निकले । आरोपीगण के संबंध में पत्र व्यवहार कर आईआरओ दिल्ली केंट 10 से जानकारी प्राप्त की गई जिनमें आरोपीगण का किसी प्रकार का चयन सेना में नहीं किये जाने संबंधी लिखित जानकारी पत्र के माध्यम से प्राप्त हई थी तथा आरोपीगण द्वारा प्रस्तुत रहदारी फार्म मेडीकल एक्जामिनेशन फार्म का फर्जी होना बताया गया जिसके आधार पर आरोपीगण के विरूद्ध भादवि की धारा-420, 467,468,471,120बी  का चालान न्यायालय में पेश किया गया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायधीश जिला-सागर श्री शिव बालक साहू की न्यायालय ने आरोपीगण को भा.द.वि. की धारा 420 भादवि में 02 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000/- रू. जुर्माना धारा- 467 में 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000/- रू अर्थदण्ड , धारा- 468 में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 3000/- रूपये अर्थदण्ड, धारा- 471 में 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000/- रू अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया।


Share:

गौरव दिवस मनाने का प्रेरक विचार प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दिया : मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️जन सहयोग के रूप में 1 करोड़ से अधिक राशि की घोषणा

गौरव दिवस मनाने का प्रेरक विचार प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दिया :  मंत्री भूपेंद्र सिंह
▪️जन सहयोग के रूप में 1 करोड़ से अधिक राशि की घोषणा



सागर 21 नवंबर 2022 । हमारे नगर, कस्बे और गांवों का जीवंत और समृद्ध इतिहास होता है। अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि के प्रति हमारा भी दायित्व है। संस्कृति, परंपरा और इनका निर्माण करने वाले गौरवशाली महापुरुषों को वर्ष में एक दिन स्मरण करने के लिए गौरव दिवस मनाया जाना चाहिए। जो पीढ़ियां अपना इतिहास भूल जाती हैं वे गुलामी के मार्ग पर जाने लगती हैं।   नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित सागर गौरव दिवस आयोजन समिति की बैठक में यह विचार व्यक्त किए।  इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी स्कूल कॉलेज की पदाधिकारी संचालक सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद थे।
मंत्री श्री सिंह ने बताया कि नगर, कस्बों और ग्रामों के गौरव दिवस मनाने का मौलिक विचार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रखा था। मध्यप्रदेश में लगभग दो सौ नगरों के गौरव दिवस स्थानीय निवासियों के जन भागीदारी से मनाए जा चुके हैं।
मंत्री श्री सिंह ने बताया कि नगरों में वहां की सबसे विख्यात पहचान महापुरुषों, संतों, धर्मस्थलों आदि से होती है उन्हीं के अनुसार गौरव दिवस की तारीख तय कर ली जाति है। इंदौर का गौरव दिवस वहां की जनता ने रानी अहिल्या बाई के लिए समर्पित किया, दतिया में मां पीतांबरा पीठ के लिए। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सागर के इतिहास में भी बहुत सी ऐसी विभूतियां रहीं जिनका योगदान अविस्मरणीय है। इनमें से प्रमुख रूप से डॉ. हरीसिंह गौर, लाखा बंजारा और भी आर नायडू ऐसे व्यक्तित्व हैं जिनका योगदान व्यापक प्रभाव डालने वाला रहा है। सागर गौरव दिवस की परंपरा के लिए डॉ. गौर साहब की जयंती 26 नवंबर को तय करना उनके योगदान की महानता के कारण स्वाभाविक है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि डॉ. गौर का व्यक्तित्व देश और समाज के लिए महान है। अपनी निजी आमदनी के खर्च से स्वतंत्रता के आरंभ में बुंदेलखंड के पिछड़े क्षेत्र को देश का बड़ा उच्च शिक्षा का केंद्र बना कर डॉ. गौर ने ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है जो देश में अनूठा है। उनके विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्वानों ने ऐसे दुर्लभ विषयों में प्रतिभाएं गढ़ीं जो विषय देश में कहीं और नहीं पढ़ाए जाते थे। अशिक्षित गरीब और पिछड़े बुंदेलखंड की कई पीढ़ियों के लाखों लोगों को डॉ. हरीसिंह गौर की कृपा से रोजगार मिला। उनके विश्वविद्यालय से निकले विद्यार्थी देश विदेश में उच्च पदों पर रहे हैं और यह प्रक्रिया अनवरत जारी है। ऐसी महान शख्सियत के इतिहास और योगदान को युवा पीढ़ी जान सके इसके लिए शिक्षा क्षेत्र से जुड़े संस्थानों को सागर गौरव दिवस में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
मंत्री श्री सिंह ने बैठक में बताया कि आज ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बातचीत के दौरान पूछा था कि सागर गौरव दिवस के लिए सरकार की ओर से क्या करना है, लेकिन मैंने उन्हें यह कह कर मना कर दिया कि सरकार के लिए पांच सात करोड़ की राशि बड़ी बात नहीं है लेकिन इससे आयोजन के प्रति जनभावना का जुड़ाव वैसा नहीं रह जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नगरीय विकास विभाग की ओर से दो करोड़ की राशि स्वीकृत की है लेकिन शेष राशि को जन सहयोग से एकत्रित किया जाएगा।
मंत्री श्री सिंह ने बताया कि तीन चार दिवस के विभिन्न आयोजनों तथा मुख्य समारोह पर कुल 5 करोड़ रुपए से अधिक व्यय होने का एस्टीमेट है। उन्होंने आयोजन समिति की ओर से अपील करते हुए कहा कि जो भी आयोजन में स्वेच्छा से जनसहयोग करना चाहे उनके लिए बैंक अकाउंट देकर पारदर्शी व्यवस्था बनी है। जो भी सागर और डा हरीसिंह गौर के प्रति कृतज्ञता का भाव रखते हैं वे बिना किसी दवाब के ऐच्छिक रूप से अपनी क्षमतानुसार से योग कर सकते हैं। मंत्री श्री सिंह ने सभी से अपील की कि वे इस एतिहासिक आयोजन में अपना समय निकाल कर शामिल अवश्य हों। 26 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है। सागर गौरव दिवस के रूप में हम सभी ऐसी परंपरा का आरंभ कर रहे हैं जिससे आने वाली पीढ़ियां अपने नगर जन्मभूमि, कर्मभूमि के प्रति आत्मीयता और कृतज्ञता का बोध जागृत कर सकें।

एक करोड़ रुपए से अधिक हुआ जनसहयोग

गौरव दिवस को भव्य बनाने के लिए शहर वासियों की ओर से एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि के जन सहयोग के रूप में सहयोग संकल्प पत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें इंडियन मेडीकल एसो. 1000000, लक्ष्मी प्रोजेक्ट 500000, आई.एच.पी. कंपनी 300000, इनवायरोकंपनी 300000, दवा विक्रेता संघ 500000, डॉ. संतोष राय 200000 ,अजय दुबे साई वाटिका 111000, गोलू रिछारिया 100000, अभिषेख जैन पारस विद्याविहार 100000, टूव्हीलर एजेेंसी 400000, फोरव्हीलर कंपनी 400000, मुख्य चिकित्सा एवंस्वास्थ्य अधिकारी 200000, अनिल तिवारी एस.व्ही.एन. 100000, वी.टी. इन्सटिट्यूट आफ एक्सीलेंस 100000, एस.व्ही.एन0. ग्रुप 200000 एडीना कॉलेज 51000, ज्ञान सागर कॉलेज 21000, नोवलकॉलेज 25000, पं. बृजकिशोर कॉलेज मालथौन 51000, व्ही.डी. मेमोरियल कॉलेज ग्रुप 51000, ग्रेटमैन पब्लिक स्कूल 151000, उत्कर्ष स्कूल 51000, आमरीन स्कूल 51000, ज्वाय केंपियन स्कूल 121000, सी.वी.एस. कॉनवेंट स्कूल 51000, वात्सल्य स्कूल 51000, किड्स एकेडमी स्कूल 21000, आई.पी.एस. स्कूल 21000, लाल चंद नागवानी रामा मसाला 50000, महा देव ट्रेडर्स 25000, अमित चौरसिया 25000, नीमेश दर्जी 25000, गुजरात स्वीस्टस 25000, सागर बेक्ररी 25000, देवेन्द्रपाल सिंह चावल 21000, पप्पू तिवारी शिवसेना 500, गौतम मांडले 1100, गुलजारी लाल जैन 21000, प्रणय कटवा 2100, डॉ. हर्ष मिश्रा 21000, डॉ. जी.एस. रोहित 21000, डॉ. निधि मिश्रा 21000, डॉ. मनीष झॉ 25000, डॉ. अमर जैन 11000, श्री पवन जैन 11000, श्री अमित जैन 25000, श्री प्रकाश स्टोन 11000, राजेश स्टोन 11000, चाचा जी स्टोन हीरापुर 11000, मुकेश स्टोन बण्डा 21000, विजय जैन पामाखेड़ी 11000, सुरेश राज श्री मसाला 25000, सन साईन स्कूल 500, गिरबर क्रेशर एसो.  200000 ने दिए।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

                            
Share:

संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता, इससे महानतम कार्य सिद्ध होते हैं : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल▪️डा गौर भारत रत्न के हकदार▪️गोर गौरव दिवस पर आयोजन

संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता, इससे महानतम कार्य सिद्ध होते हैं :  केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल

▪️डा गौर भारत रत्न के हकदार

▪️गोर गौरव दिवस पर आयोजन

सागर. 21 नवम्बर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के संस्थापक सर डॉ. हरीसिंह गौर की 153 वीं जयंती के उपलक्ष्य में गौर उत्सव सप्ताह 2022 के दूसरे दिन विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘शुभारम्भ’ आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानदेवी सरस्वती एवं डॉ गौर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना के साथ हुई. वंदना की प्रस्तुति सुन्दरलाल श्रीवास्तव महाविद्यालय, मकरोनिया की छात्राओं द्वारा दी गई. 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री माननीय प्रहलाद सिंह पटेल, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो पी. के. कठल, सागर सांसद राजबहादुर सिंह, नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, वरिष्ठ समाजसेवी सुशील तिवारी, गौर उत्सव के मुख्य समन्वयक प्रो. सुबोध जैन, महाविद्यालयीन विकास परिषद के संचालक प्रो. वी. आई गुरु, संबद्ध महाविद्यालय संघ अध्यक्ष डॉ. आशीष पटैरिया, विश्वविद्यालय के कुलसचिव संतोष सोहगौरा उपस्थित रहे. स्वागत भाषण डॉ सुशील गुप्ता, टाइम्स कॉलेज, दमोह ने दिया.

डा गौर और विवि की साख बढ़ती रहे

मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि डा गौर और विवि की साख बढ़ती रहे। इसका  हमे संकल्प लेना होगा। उनकी 153 वी जयंती है और विश्वविद्यालय की स्थापना के 76  साल हो चुके है। यह दुखद है कि हम इनको बेहतर तरीके से नहीं मना पाए। उन्होंने कहा कि  हम अपनी भूल सुधारे और प्रायश्चित करे कि है उनके बनाए संस्थान को निरंतर आगे बढ़ाए और डा गौर के आदर्शो को बढ़ाते रहे। उन्होंने कहा कि  डॉ. गौर ने कहा था कि राष्ट्र का धन कल-कारखाने, मशीनों के पुर्जे और सोना-चांदी नहीं है बल्कि जीवित मनुष्य ही राष्ट्र का असली धन हैं. उन्होंने कहा जिस प्रकार धरती प्रकृति प्रदत्त चीजों को संजोकर रखती है, सींचती है, संरक्षित रखती है उसी प्रकार उससे लाभान्वित होने वाले व्यक्ति का कर्तव्य है कि उसकी रक्षा करे और उसके विकास में अपना योगदान दे. डॉ. गौर द्वारा स्थापित इस विश्वविद्यालय के प्रति भी जनमानस और विशेष रूप से यहाँ पढने वाले छात्रों को का भी कर्तव्य है कि डॉ. गौर और उनके सपनों के संस्थान के प्रति सदैव कृतज्ञ रहें और इसको बनाए रखने के लिए अपना हर संभव योगदान दें. उन्होंने कहा कि डॉ. गौर ने बुंदेलखंड में गया का दीप जलाया. उनके भागीरथ प्रयास से यह विश्वविद्यालय स्थापित हुआ. उनके जैसा महादानी और महापुरुष हिन्दुस्तान में दूसरा नहीं है. उन्होंने कहा की शिक्षा का मतलब जिम्मेदारी स्वीकारना और उसे पूर्ण करना है. बिना शिक्षा के दुनिया की चुनौतियों का सामना नहीं किया जा सकता. जहां एक तरह दुनिया की महाशक्तियां युद्ध की रचना कर उसका सामना कर रही हैं वहीं भारत पूरे विश्व में शान्ति का सन्देश दे रहा है और सभी देश इस पर अमल कर रहे हैं. यही भारत की ताकत है. 

 उन्होंने कहा कि 21वीं शताब्दी ज्ञान की शताब्दी है. नई शिक्षा नीति के माध्यम से संस्कार देने वाली और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इसे दृढ़ मन और संकल्प के साथ लागू किया जाना चाहिए. बुंदेलखंड स्वतंत्रता के अमर शहीदों की धरती रही है. आज इतिहास फिर से लिखा जा रहा है. ऐसे अमर व्यक्तित्वों को याद रखने का यही तरीका है कि हम उनके द्वारा बताये गए मूल्यों और आदर्शों में से किसी एक आदर्श को अपने जीवन में अपना कर देखें और अपने संकल्प का मूल्यांकन करें. संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता. संकल्प से महानतम कार्य सिद्ध हो जाते हैं और संकल्प व्यक्ति के अंतःकरण से ही निकलता है इसमें दूसरे का कोई सहयोग नहीं होता है.    
   
विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. पी. के. कठल ने विश्वविद्यालय के प्रगति को साझा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर अपने विकास के नए सोपान गढ़ रहा है. आने वाले समय में कई नए भवन बनकर तैयार होंगे जिससे विद्याथियों को ज्यादा सुविधाएं प्राप्त होंगी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से विश्वविद्यालय अपने पाठ्यक्रमों का निर्माण और क्रियान्वयन कर रहा है. विश्वविद्यालय साप्ताहिक गौर उत्सव मना रहा है और साथ ही समूचा सागर शहर और बुंदेलखंड उनको नमन कर रहा है यह डॉ. गौर के प्रति लोगों की श्रद्धा और प्रेम ही है. उन्होंने कहा कि डॉ. गौर के आदर्शों पर हम नित दिन कार्य करें और अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

सम्बद्ध महाविद्यालयों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

कालबेलिया, कठपुतली नृत्य, भजन और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर से सम्बद्ध महाविद्यालयों बी.टी. इन्स्टीटयूट ऑफ एक्सीलेन्स मकरोनिया, सागर के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. टाइम्स कालेज दमोह के छात्र-छात्राओं ने कठपुतली नृत्य, समूह नृत्य व एकल नृत्य प्रस्तुत किया. बी.के.पी. महाविद्यालय मालथौन के विद्यार्थियों ने मूक अभिनय, बी.टी. इन्स्टीटयूट ऑफ एक्सीलेन्स के

 विद्यार्थियों ने राजस्थान का प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्य, राजीव लोचनाचार्य महाविद्यालय खुरई के विद्यार्थियों ने मराठी समूह नृत्य, बी.टी. इन्स्टीटयूट ऑफ एक्सीलेन्स महाविद्यालय एकल व समूह गायन, बी.के.पी. महाविद्यालय मालथौन के विद्यार्थियों ने कालवेलिया डांस, ओम श्री महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने एकल गायन भजन, टाइम्स कालेज दमोह के विद्यार्थियों ने डॉ. गौर के जीवन पर संबंधित नाटिका, सुन्दरलाल श्रीवास्तव महाविद्यालय, बी.टी. इन्स्टीटयूट ऑफ एक्सीलेन्स, सुन्दरलाल श्रीवास्तव महाविद्यालय

 रजाखेड़ी सागर द्वारा कालबेलिया डांस, टाइम्स कालेज दमोह द्वारा पिता के व्यक्तित्व पर नृत्य एवं नाटिका, ओम श्री महाविद्यालय सदर सागर द्वारा एकल गायन भजन एवं समूह गायन, बी.टी. इन्स्टीटयूट ऑफ एक्सीलेन्स, एकल नृत्य शास्त्रीय, पं. भागीरथ विलगैया महाविद्यालय बीना द्वारा एकल नृत्य शास्त्रीय एवं डांस की प्रस्तुति दी. मंच का संचालन डॉ. अवनीश मिश्रा ने किया. संबंद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यकम धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. राजू टंडन प्राचार्य बी. टी. आई. ई. सागर द्वारा किया गया. 

गौर प्रतिमा पर दी श्रद्धांजलि



सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा गौर समाधि पर दी गई पुष्पांजलि 
केन्द्रीय राज्यमंत्री  प्रहलाद सिंह पटेल, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार ने गौर प्रांगण स्थित गौर समाधि पहुंचकर डॉ. हरीसिंह गौर को श्रद्धांजलि दी.

डा गौर भारत रत्न के हकदार

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने मिडिया से कहा कि डा गौर का दान पूरे भारत में एक ही है शिक्षा के क्षेत्र में। डा गौर भारत रत्न के हकदार है। मैं भी इसके पक्ष में हू और प्रयास करूंगा


अधिवक्ता एकादश ने पत्रकार एकादश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश 

गौर उत्सव के दूसरे दिन अब्दुल गनी स्टेडियम में दूसरा सेमीफाइनल पत्रकार एकादश एवं अधिवक्ता एकादश के मध्य खेला गया जिसमें अधिवक्ता एकादश ने पत्रकार एकादश को 8 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया इसके पूर्व मैदान पर डॉ आर के त्रिवेदी , श्री शैलेंद्र ठाकुर संरक्षक पत्रकार एकादश निदेशक डॉ  उतसव  आनन्द ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया मैच में अधिवक्ता एकादश ने टॉस जीतकर क्षेत्र रक्षक चुना 15 ओवर के

 इस मैच में पत्रकार एकादश  ने 8 विकेट खोकर 91 रन बनाए दिनेश परिहार ने सर्वाधिक 37 रन एवं बृजेश दुबे ने 13 रन बनाए अधिवक्ता की ओर से चंद्रप्रकाश ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जवाबी पारी खेलते हुए अरविंद नेमा ने 48 एवं दिव्यांशु एवं संदीप ने 12 12 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया पत्रकार एकादश की ओर से शत्रुघ्न और दिनेश ने एक-एक विकेट लिया इस अवसर पर डॉ सुमन पटेल, विनय शुक्ला, अनवर खान शारीरिक शिक्षा विभाग से उपस्थित रहे. मैच के अंपायर हिमांशु तिवारी रेहान खान एवं उत्कर्ष चौबे थे.

22 नवम्बर 2022 को आयोजित कार्यक्रम

 दिनांक 22 नवम्बर 2022 को केन्द्रीय विद्यालय क्र. 4 के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालयीन सांस्कृतिक कार्यक्रम केन्द्रीय विद्यालय क्र.4. वि. वि. परिसर में  प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा. साथ ही अब्दुल गनी खान स्टेडियम में प्रातः 11:00 बजे से टी-20 मैत्री क्रिकेट मैच फायनल ग्रुप ए विजेता सम्बद्ध महाविद्यालय बनाम ग्रुप बी विजेता सागर एडव्होकेट एकादश के बीच होगा.



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

26 नवंबर गौरव दिवस सागर की जनता का आयोजन, जनभागीदारी के लिए द्वार खुले हैंः मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️जनसहयोग से अब तक 63 लाख की राशि जुटी


26 नवंबर गौरव दिवस सागर की जनता का आयोजन, जनभागीदारी के लिए द्वार खुले हैंः मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️जनसहयोग से अब तक 63 लाख की राशि जुटी

#सागर_गौरव_दिवस



सागर। देश में डाॅ. सर हरीसिंह गौर से बड़ा दानी नहीं हुआ। उनके योगदान को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना हमारा नैतिक दायित्व है। इस आयोजन के लिए नगरीय विकास विभाग ने 2 करोड़ रु स्वीकृत किए हैं। सागर गौरव दिवस का पूरा खर्च मध्यप्रदेश सरकार भी उठा सकती है लेकिन इस गैर राजनैतिक उत्सव को हम सागर की जनता का उत्सव बनाना चाहते हैं। इसके लिए आवश्यक है कि सभी को अपनी स्वेच्छा अनुसार जन सहयोग का अवसर मिले। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने आगामी 26 नवंबर गौर जयंती पर सागर गौरव दिवस के विराट आयोजन के लिए बुलाई गई तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुए यह विचार रखे। बैठक में आए नगर के गणमान्य नागरिकों और जिले भर की संस्थाओं ने इस भावनात्मक आयोजन के लिए जनसहयोग के रूप में 42 लाख रुपए से अधिक की धनराशि एकत्रित की।

मंत्री श्री सिंह ने कलेक्टर सभाकक्ष में बड़ी संख्या में आए सभी वर्गों के प्रतिनिधियों से कहा कि इस आयोजन में देश भर से ऐसे सभी प्रभावशाली व्यक्तित्वों को बुलाया जा रहा है जो डाॅ. गौर साहब के सागर विश्वविद्यालय से पढ़ कर निकले और आज देश में ख्याति प्राप्त कर चुके हैं और उच्च पदों तक पहुंचे हैं। इन सभी सागर के गौरवों को समारोह में सम्मानित किया जाएगा।  मंत्री श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी स्वयं भी सागर विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग से पोस्टग्रेजुएट होकर निकले हैं इसलिए वे छात्र जीवन से ही डाॅ. गौर साहब के विषय में पूरी जानकारी रखते हैं। मुख्यमंत्री जी की उत्कट  इच्छा थी कि डाॅ. गौर की जयंती को ही सागर गौरव दिवस के रूप में भव्यता से मनाने की परंपरा डाली जाए। इस आयोजन में शामिल होने मुख्यमंत्री अपनी तमाम व्यस्तताओं को छोड़ कर सागर आ रहे हैं और तीन घंटे से ज्यादा समय वे आयोजन में रहेंगे।
मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सागर जिले की विकास के लिए तीन सागर के गौरव हैं जिनका सम्मान हम सभी को हमेशा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सागर के तीन गौरव में सर्वप्रथम डाॅ. सर हरीसिंह गौर हैं जिन्होंने अपना सर्वस्व दान करके शिक्षा का मंदिर स्थापित किया। वहीं दया की दृष्टि से लाखा बंजारा हैं जिन्होंने सब कुछ त्याग करके सागर को लाखा बंजारा झील दी। इसी कड़ी में विकास की दृष्टि की बात की जाए तो पूर्व कलेक्टर श्री बीआर नायडू हैं जिन्होंने ना केवल लाखा बंजारा झील का जीर्णोद्धार किया। जिन्होंने सागर की जनता को हमेशा के लिए पेयजल संकट से उबारने के लिए सागर की जीवन रेखा के स्वरूप राजघाट का निर्माण कराया।
 
 मंत्री श्री सिंह ने तीन दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा से उपस्थित सभासदों को अवगत कराया और बताया कि तीनबत्ती पर डा गौर साहब की प्रतिमा पर मंच होगा और कटरा पुलिस चौकी तक कुर्सियों पर बैठक व्यवस्था रहेगी। बीच में कई स्थानों पर एलईडी स्क्रीनों पर भी आयोजन को देखा जा सकेगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पूरी आयोजन समिति सागर के नागरिकों से अपील करती है कि सभी अपने परिवारों सहित कार्यक्रम में पधारें और सांस्कृतिक संध्या का आनंद लें। चूंकि डाॅ. गौर साहब के ऋणी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सागर का हर एक परिवार है, ऐसे महान दानी की जयंती के गौरव दिवस पर सभी सागर वासी अपने घरों में सजावट करें, रंगोली सजाएं दीपोत्सव मनाएं और इस दिवस को सागर की दीवाली का रूप दे दें। मंत्री श्री सिंह ने जानकारी दी कि दतिया का गौरव दिवस मां पीतांबरा के नाम पर मनाया गया था उस समारोह में 5 लाख लोगों ने हिस्सा लिया। हम सागर वासियों को भी ऐसा ही उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए।

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि सागर गौरव दिवस के समारोह को जन जन का कार्यक्रम बनाना है, इस आयोजन को सागर नगर की सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा बनाना है। महापौर प्रतिनिधि डाॅ. सुशील तिवारी ने कहा कि बुंदेलखंड की किस्मत लिखने वाले हमारे डाॅ. गौर बब्बा की जयंती को अभूतपूर्व रूप से मनाने की व्यापक तैयारियां जोरों पर हैं। समापन पर आभार विधायक प्रदीप लारिया ने व्यक्त किया। बैठक में सांसद राजबहादुर सिंह और कलेक्टर दीपक आर्य, सभी विभागों के अधिकारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

42 लाख की सहयोग राशि और आई, अब तक कुल 63 लाख एकत्रित

बैठक के दौरान आयोजन समिति के समन्वयक नगरनिगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने आयोजन में सहयोग राशि जमा कराने के इच्छुक लोगों के लिए सागर कलेक्ट्रेट में बनाई गई सहभागिता एवं विकास समिति का एकाउंट नंबर जारी किया जो इस प्रकार है। बैंक ऑफ इंडिया का खाता क्रमांक (94241021000046/आईएफएससी कोड- बी.के.आई.डी. 0009424)
आयोजन समिति की बैठक के दौरान आज पुनः विभिन्न संस्थाओं व व्यक्तियों ने सहयोग राशि देने की पहल की। रविवार को 42 लाख से अधिक राशि एकत्रित हुई जबकि पिछली बैठक में 21 लाख रुपए की धनराशि एकत्रित हुई थी। अनिरुद्ध पिंपलापुरे ने श्रीमती मीना ताई पिंपलापुरे की ओर से घोषणानुरूप तीन लाख रुपए का चेक खाते में जमा कराया। आज सहयोग राशि की घोषणा करने वालों में -संतोष पांडे 1.21 लाख रू, क्रेशर एसोसिएशन से श्री चावला 1 लाख रू, साहिल जैन सुनील सतभैया 51 हजार रू, डाॅ.जी एस चौबे ने आईएमए व  सागर नर्सिग होम एसोसिएशन की ओर से 1.21 लाख रू, गजेंद्र सिंह राठौर 1.51 लाख रू, मध्यभारत एग्रो प्रोडक्ट बंडा 5.51 लाख रू, आर के अग्रवाल पेट्रोलपंप एसोसिएशन की ओर से 2.51 लाख रू. सतीष साहू 5 लाख रू, अजय श्रीवास्तव 5 लाख रू, रामसिंह बुंदेला 51 हजार, ब्रज जायसवाल दीपक मेमो स्कूल 1.51 लाख रू, लोहा व्यापारी संघ की ओर से आनंद स्टील 2.51 लाख रू, टिम्बर एसोसिएशन सागर 1.51 लाख रू, भारत ओमान रिफाईनेरीस लिमि. 10 लाख रू, जे पी पावर प्लांट बीना 5 लाख रु, जिला औषधि विक्रेता संघ 1 लाख रू., अरविंद जैन हिना 1 लाख रू का जनसहयोग शामिल हैं।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive