Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : जुआफड़ पकड़ा, नगदी मोबाईल, तीन फोरव्हीलर आदि जब्त

SAGAR : जुआफड़  पकड़ा, नगदी मोबाईल, तीन फोरव्हीलर आदि जब्त

सागर। सागर जिले की केसली पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल जुआफ्ड पकड़ा है। इसमें तीन कार, मोबाइल फोन सहित 18 हजार से अधिक रुपए जब्त किए है। विदित हो कि थाना केसली अंतर्गत सीमा से लगे जिला नरसिंहपुर जिला रायसेन एवं जिला सागर के जुआडियान द्वारा दुर्गम जंगलों पर आये दिन जुआ खेलने संबंधी सूचनायें प्राप्त हो रही थी ।इन सूचनाओं के तहत थाना प्रभारी केसली द्वारा सरहदी थाना सिलवानी, देवरी जिला रायसेन, तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर के थाना प्रभारियों से संपर्क कर कई बार कार्यवाही की योजना तैयार की गई ।किंतु कई बार सूचना पर कार्यवाही के प्रयास किये गये किंतु घने जंगलों के कारण सफलता नहीं मिल पाई ।कल  जिला रायसेन एवं जिला नरसिंहपुर के सरहद पर थाना केसली अंतर्गत ग्राम नोनपुर के जंगल में जुआ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बीना के निर्देशन एवं श्रीमान् एसडीओपी महोदय देवरी सुश्री पूजा शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में तत्काल अनुविभागीय स्तर पर टीम गठित कर एवं सायबर सेल के टीम की सहयोग से ग्राम नोनपुर के जंगल पर घेराबंदी कर दबिश दी गई। दबिश के दौरान कुछ जुआड़ियान जंगल एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये ।मौके पर जुआड़ियान 1 आदर्श पिता रविशंकर राय उम्र 48 साल, 2. नूर मोहम्मद पिता सिद्दीक मोहम्मद उम्र 52 साल 3. राजेश पिता कुंजीलाल राय उम्र 52 साल, राजेश पिता रामदर्शन पटेल उम्र 40 साल सभी निवासी तेंदूखेडा जिला नरसिंहपुर को गिरफ्तार किया गया ।फड़ एवं पास से नगदी 18500/- रूपये, 04 मोबाईल, तीन फोर व्हीलर डस्टर कार क्रं. एमपी 28 एम 8000, अल्टो कार क्रं. एमपी 15 ए 4197, रेनल्ट क्विड क्र. एमपी 49 सी 6042 कुल कीमती मशरूका 786500/- रूपये की जुआड़ियान से जप्त किया गया हैं। आरोपियान से पूछताछ पर बताया गया कि तीनों जिलों के खिलाड़ी जुआ खेलने आते हैं इसका संचालन मंझले उर्फ प्रदीप राजपूत निवासी झिरिया द्वारा किया जा रहा था प्रदीप उर्फ मझले को मामले में धारा 109 भादवि के तहत आरोपी बनाया गया हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. कृपाल सिंह मार्को, प्रआर 19 विनोद विश्वकर्मा, आर. 1175 हुकुम सिंह, आर. 901 नीलेश, आर. 1489 पुष्पेन्द्र, आर. 508 कंछेदी तेकाम, आर 821 पवन बरकड़े नगर सैनिक मंगल सिंह, ग्राम रक्षा समिति सदस्य अजय शुक्ला, परषोत्तम यादव, राजकुमार जैन, अजय दुबे की सराहनीय भूमिका रही हैं।

Share:

बाल संरक्षण एवं बाल तस्करी विषय पर पुलिस विभाग का एक दिवसीय प्रशिक्षण

बाल संरक्षण एवं बाल तस्करी विषय पर  पुलिस विभाग का एक दिवसीय प्रशिक्षण 


सागर| मानव तस्करी आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा व्यवसाय है और इससे निबटने के लिए हमें हर स्तर पर तैयार रहना होगा| पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मानव दुर्व्यापार को समझें, कानूनों को समझें और हर प्रकरण दर्ज कर पीड़ित की हरसंभव मदद करें| बच्चों के साथ बच्चों जैसा ही व्यवहार करें| उक्त बात आज होटल वरदान में आवाज व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बाल संरक्षण एवं बाल तस्करी विषय पर पुलिस अधिकारियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण के शुभारम्भ अवसर पर मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ओंकार सिंह ने कही|  

बाल अपराध की रोकथाम एवं जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई इस कार्य़शाला की शुरूआत में पुष्पगुच्छ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(बीना) सुश्री ज्योति ठाकुर  ने कहा कि हम सभी को बाल अधिकार सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए। बच्चों के मौलिक अधिकारों पर ध्यान देना चाहिए। अभी भी बड़ी संख्या में गुमशुदगी के मामले पेंडिंग में चल रहे हैं, इनके लिए हमें विशेष प्रयास करना होगा। सीएसपी मकरोनिया श्रीमति निकिता गुगलवार ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग व पुलिसकर्मियों को चाइल्ड फ्रेंडली बनाने की दिशा में हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। यह प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण हैं, समय-समय पर इस तरह की कार्यशाला आयोजित होती रहना चाहिए।

इस अवसर पर सागर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश शुक्ला जी ने कहा कि बाल तस्करी के मामले में पुनर्वास बहुत महत्वपूर्ण है| इस मामले में बाल कल्याण समिति महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है| उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण की दिशा में और बेहतर क्या प्रयास किये जा सकते हैं, पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि आवाज संस्था संस्था बाल अपराध की रोकथाम की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। दरअसल बाल तस्करी बहुत गंभीर समस्या है। जो सीधे पर नजर तो नहीं आती पर धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर रही है। 

आवाज संस्था के निदेशक व प्रशिक्षण के रिसोर्स पर्सन प्रशांत दुबे ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से सभी प्रतिभागियों से सीधा संवाद करते हुए बाल तस्करी, बंधुआ मजदूरी, पॉक्सो एक्ट, सीएनसीपी एवं विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों से संबंध में पुलिस की भूमिका को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यशाला के दूसरे सत्र में सभी प्रतिभागियों ने अपने कार्यक्षेत्र व कार्य के दौरान उत्पन्न होने वाली विभिन्न परिस्थितियों का उदाहरण देते हुए अपने सवाल रखे। जिसका श्री दुबे ने सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक सुनकर सरल शब्दों में जवाब देकर सभी की जिज्ञासा शांत की। पोक्सो कानून पर विशेष प्रस्तुतिकरण परवाह परियोजना के राज्य समन्वयक नितेश व्यास द्वारा किया गया|

परवाह परियोजना की जिला समन्वयक मालती पटेल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सागर पुलिस के सहयोग से ही हम सभी अधिकारियों की व्यस्तता के चलते इस कार्यक्रम को आयोजित कर पाए। इस आयोजन को सफल तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिले के सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी सहित बड़ी संख्या पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


Share:

गौर दिवस : तीनबत्ती पर होगा आयोजन, 24 और 25 को भी यातायात रहेगा डायवर्ट

गौर दिवस : तीनबत्ती पर होगा आयोजन, 24 और 25 को भी यातायात रहेगा डायवर्ट



सागर 19 नवंबर 2022। सागर में 26 नवंबर को डॉ. हरिसिंह गौर जयंती एवं सागर गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे । मुख्य मंत्री की उपस्थिति में गौर मूर्ति, तीनबत्ती, कटरा बाजार में गौर दिवस के मुख्य कार्यक्रम में  भव्य कार्यक्रम होगा।  
कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक एवं नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने आज गौर मूर्ति तीनबत्ती पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि तीनबत्ती से कटरा मस्जिद तक डिवाइडर की रंगाई पुताई की जावे। साथ ही विद्युत लाइन एवं केबल लाइनों को सुव्स्थित किया जावे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 26 नवंबर को शाम को 5 बजे  गौरव दिवस का कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुंबई की श्रेष्ठ कलाकारों व संगीतकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
 पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक में यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम 26 नवंबर के पूर्व ही 24 एवं 25 नवंबर को यातायात डायवर्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के मद्देनजर आवश्यक वेरीकेटिंग की जावे ।
नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने निर्देश दिए कि नगर निगम क्षेत्र की समस्त क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत स्वीकृति से की जावे एवं आवश्यक रंग रोगन भी किया जाए।
Share:

66 वीं राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता, आज हुए मैचों के परिणाम

66 वीं राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता, आज हुए मैचों के परिणाम

सागर 19 नवंबर 2022 । 66 वीं राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता  के दूसरे दिन जुडो के हुए मैचों में
बालिका 17 वर्ष 52 किलोग्राम में.  प्रथम स्थान पलक भोपाल दूसरा स्थान शिरीन फातिमा  जबलपुर रही, बालिका 17 वर्ष 36 किलोग्राम    प्रथम स्थान अमरीन जबलपुर द्वितीय स्थान परिधि उज्जैन द बालिका 17 वर्ष 40ाह में प्रथम स्थान सारिका जबलपुर द्वितीय कोयल भोपाल प्राप्त किया।
बालिका 14 वर्ष 23 किलोग्राम प्रथम स्थान शिवानी ग्वालियर द्वितीय स्थान सुहानी उज्जैन 14 वर्ष 27 किलोग्राम वेट में. प्रथम स्थान एंजेल भोपाल द्वितीय वैष्णवी जबलपुर रही। बालिका 14 में 32 किलोग्राम प्रथम स्थान हंशिका भार्गव ग्वालियर द्वितीय मधिया इंदौर  प्राप्त किया ।


 बालक वर्ग जुडो में खेले गए मैचों के परिणाम
बालक 14 वर्ष वजन 25 किलोग्राम
प्रथम आनंद ग्वालियर
द्वितीय हर्ष कुमावत उज्जैन रहे,
बालक 14 वर्ष वजन 30 किलोग्राम
प्रथम सतीश भोपाल
द्वितीय हर्ष श्रीवास्तव जबलपुर रहे,
बालक 14 वर्ष वजन 35 किलोग्राम
प्रथम अनुराग सिंह उज्जैन
दितीय अमर यासिर जबलपुर रहे। 17 वर्ष वजन 45 किलोग्राम
प्रथम अपूर्व जबलपुर
द्वितीय अकुल सिंह भोपाल रहे।
बालक 17 वर्ष 50 किलोग्राम
प्रथम मोहित कुमार भोपाल
दितीय अमन शुक्ला रीवा रहे,
बालक 17 वर्ष वजन 55 किलोग्राम
प्रथम युवराज ग्वालियर
द्वितीय मोहित मिश्रा भोपाल रहे।


66 वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता की मैचों में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में हुए मैचों में सागर ने उज्जैन को 2-0 से हराया सागर की ओर से दो गोल अरमान ने किए जबकि उज्जैन की ओर से एक गोल रियान ने किया। इंदौर नर्मदा पुरम के मैच में इंदौर ने नर्मदा पुरम को 4-0 से हराया रीवा उज्जैन का में जीरो जीरो से बराबर रहा जबलपुर ग्वालियर की मैच में जबलपुर ग्वालियर ने जबलपुर को 3-2 से हरा दिया ग्रेट मैन पब्लिक स्कूल के मैदान पर हुए मैचों में भोपाल से शहडोल को 9-0 से हराया भोपाल की ओर से शाहिनूर ने चार नवीन ने दो हनीफ एवं बिलाल ने एक-एक गोल किए ग्वालियर आदिवासी के मैच में ग्वालियर ने आदिवासी को 6-2 से हराया सागर भोपाल के मैच में भोपाल से सागर को 2-0 से हराया जबकि एक अन्य मैच में इंदौर आदिवासी के मैच में इंदौर ने आदिवासी विकास को 5 एक गोल  से हरा दिया। मैच में रेफरी श्री मुस्ताक खान शादाब महबूब रविंद्र जोशी अविनाश कुमार रविंद्र भाटीया बृजेंद्र परमार राजेश पटेल संतोष यादव आदि ने की।


रविवार के मैच
 ग्रेट मैन इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में रीवा भोपाल का मैच, जबलपुर आदिवासी विकास का मैच, जबलपुर नर्मदा पुरम का मैच, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के मैदान में उज्जैन शहडोल का मैच, नर्मदा पुरम ग्वालियर का मैच, एवं रीवा शहडोल का मैच खेला जाएगा। जबकि जूडो प्रतियोगिता स्वडिश मिशन विद्यालय के सभागार में होगी।
                
Share:

हज उमराह पर जाने वालो को मिलेगी अब सागर से सुविधाएं

हज उमराह पर जाने वालो को मिलेगी अब सागर से सुविधाएं

 

सागर।   हज उमराह व बाग्दाद् ज़ियारते करने वाले लोगो को अब भोपाल इंदौर जबलपुर के  टूर्स ऑपरेटर्स के पास जाने  की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, सागर संभाग में  पहली बार महक टूर एंड ट्रेवल्स की ओर से से आल इंडिया हज उमराह टूर्स प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली से अनुबंधित सारी सुविधाओं के साथ  सागर में स्थापित  किया का रहा है ,। जो प्राइवेट हज उमराह पर जाने वालो ज़यरीनो को बेहतर से बेहतर सुविधा देगा और सफर के दरमियान को परेशानी होती है, जो धोखाधड़ी होती थी अब वहां नहीं होगी ।
इसकी फ्रेंचाइजी लेने वाले महक ट्रेवल्स के संचालक आमिर कुरेशी और अयाज खान ने आज मिडिया को यह जानकारी दी। 
उन्होंने बताया कि इसमें कई प्रकार के अलग-अलग पैकेज हैं जिसके अलग-अलग कीमत है आप कौन सी फ्लाइट से जाते हैं कौन सी क्लास में जाते हैं किस प्रकार की होटल में रुकते हैं उसी प्रकार से पैकेज की कीमत होगी, सारी परेशानी दूर करना हमारा पहला उद्देश्य होगा । हज उमराह के लिए जानें वालो को भटकना नहीं पड़ेगा। 
इसी सिलसिले में आज   राहतगढ़ बस स्टैंड महक टूर्स एंड ट्रेवल्स हज उमराह ज़ियारत का शुभारम्भ किया गया ।, इस प्रोग्राम में शहर के उलमा ,हाफिज और मुस्लिम बिरादरी के बड़ी संख्या में लोग इक्कत्तरित हुए और हज उमराह पर मिलने वाली सुविद्याओ की जानकारी दी गई। 
महक टूर्स के संचालक आमिर कुरैशी ने बताया की हज उमराह पर सागर से जाने वाले ज़ायरीनों को आसान और बेहतर सुविधा देने के लिए हमने महक हज उमराह टूर्स सागर में स्तापित किया। ताकि हमारी सागर की आवाम को अल्लाह के घर की जियारत में कोई तकलीफ और परेशानियों का सामना न करना पड़े बड़े इत्मीनान और सुकून के सात इबादत कर सके ।
Share:

तबला वादन से हुआ गौर गौरव उत्सव का आगाज़

तबला वादन से हुआ गौर गौरव उत्सव का आगाज़
सागर। डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के स्वर्ण जयंती सभागार में  शुक्रवार 18 नवंबर को तबला वादन प्रतियोगिता के साथ 9 दिवसीय गौर गौरव उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि , प्रभारी कुलपति प्रो. पी.के. कठल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ए. डी. शर्मा , प्रो. आशीष वर्मा एवं कुलानुशासक प्रो. चंदा बेन की उपस्थिति में हुआ। 
सर्वप्रथम तबला वादन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल द्वारा  डॉ गौर एवम सरस्वती पूजन तथा माल्यार्पण के उपरांत प्रतियोगिता आरंभ हुई। निर्णायक मंडल में डॉ. राहुल स्वर्णकार, शैलेंद्र सिंह राजपूत ,एवम पार्थो घोष थे। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने अपनी सराहनीय प्रस्तुति दी।

इसके पश्चात मूक अभिनय प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में रोहित रजक,शुभांगिनी श्रीवास, एवम बालमुकुंद अहिरवार जी उपस्थित रहे। मूकाभिनय में प्रतिभागियों द्वारा बिना किसी संवाद के विचारों की अभिव्यक्ति का शानदार प्रदर्शन किया गया। 
इसके साथ ही विवि के कणाद भवन में प्रश्नमंच प्रतियोगिता भी संपन्न हुई जिसमें बुंदेलखंड की विरासत से संबंधित प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में डॉ. पंकज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इसके उपरांत बहुप्रतीक्षित विधा एकल गायन के प्रतिभागियों ने गौर गौरव उत्सव के अफसाने को बरकरार रखते हुए दर्शकों  और निर्णायकों को अपनी प्रस्तुति से प्रभावित किया। गायन विधा में डॉ अवधेश तोमर, पार्थो घोष एवम यश गोपाल श्रीवास्तव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतिभागियों की प्रस्तुति का मूल्यांकन गीत चयन, प्रस्तुति शैली, स्वर, ताल , मंचीय प्रभाव एवम उपरोक्त समस्त बिंदुओं में प्रतिभागी के समन्वयन क्षमता के आधार पर किया गया। मंच पार्श्व के कलाकारों में संगीत विभाग के छात्र रहे।

गौर गौरव उत्सव के पहले दिवस की प्रतियोगिताओं एवम प्रस्तुतियों ने आयोजन को एक अलग उत्साह प्रदान किया जिसके अनुरूप प्रथम दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।  
इस आयोजन के द्वितीय दिवस में आज दिनांक 19 नवंबर शनिवार को स्वर्ण जयंती सभागार में 12 बजे से एकल एवम समूह नृत्यों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
Share:

SAGAR: सड़क हादसे में दमोह एसपी बचे बाल बाल

SAGAR:  सड़क हादसे में दमोह एसपी बचे बाल बाल


सागर। सागर के नरयावली थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, दमोह एसपी की फोर व्हीलर पुलिया से टकराते हुए रोड के नीचे उतर गई, सूचना मिलते ही नरयावली थाना प्रभारी कपिल लक्षकार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंची
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दमोह एसपी डीआर तेनीवार बीना से सागर की तरफ आ रहे थे जहां रास्ते में जरुआ खेड़ा के पास बाइक को बचाने के चक्कर में एसपी की कार असंतुलित हो गई और पुलिया के डिवाइडर से टकराकर रोड के नीचे उतर गई इसमें बाइक भी वाहन की चपेट में आई जिसकी वजह से बाइक का मास्क और साइलेंसर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं बाइक सवार को भी इसमें चोटें आई हैं जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरूआखेड़ा भेजा गया, वहीं इसके बाद डीआर टेनिवार को नरयावली थाना की पुलिस गाड़ी से सागर तक छोड़ा गया ।वही दमोह से भी तब तक उनका वाहन सागर आ गया था जिसकी मदद मदद से वह दमोह रवाना हुए ।घायल बाइक सवार हिनौता का बताया जा रहा है ।
Share:

शराबबंदी आंदोलन: सागर विधानसभा का संस्थापक मंडल गठित


शराबबंदी आंदोलन:  सागर विधानसभा का संस्थापक मंडल गठित

सागर। शराबबंदी आंदोलन की नीति नीति के अनुसार संस्थापक मंडल ने तय किया था कि सागर विधानसभा के शराबबंदी आंदोलन के शुभारंभ कार्यक्रम में संकल्प पत्र भरने वाले सभी लोगों को शराबबंदी आंदोलन सागर विधानसभा का संस्थापक सदस्य बनाया जाएगा। शराबबंदी आंदोलन सागर विधानसभा के अध्यक्ष पंकज सोनी ने बताया कि करीब 65 लोगों ने संकल्प पत्र भरे हैं जिन्हें नीति नीति के अनुसार फाउंडर मेंबर बनाया गया है जिन लोगों ने संकल्प पत्र भरे हैं  उनमें बृज बिहारी चौरसिया,शैलेंद्र कुमार जैन, निधि जैन, सुरेंद्र सिंह लोधी, राजकुमार धनोरा, विक्रम सोनी , अंकलेश्वर दुबे, पंकज सोनी, शिवराज सिंह ठाकुर, शिवा पुरोहित,आशिक अली, वसीम खान, रिचा सिंह, डॉक्टर डीपी चौबे, बंटी नितिन शर्मा, मोनी केशरवानी, दुर्गेश यादव , बिहारी कुशवाहा, मुंशी अवनीश जैन, मनोरथ गर्ग ,रविंद्र सिंह लोधी, दिलीप पटेल जैसीनगर, पंकज कुमार पटेल, शिवराज सिंह ठाकुर, हेमराज सिंह राठौर, देवेंद्र कश्यप , केशव सेन, के के दुबे,  शुभम सोनी, अंकित वाजपेई,  रूपेंद्र कुमार जैन, हेमंत कुमार सोनी, राहुल सोनी,  विपिन दुबे, शिवम चौरसिया, राजकुमार सिंह, शिवानी दुबे, विक्रम सिंह सागौनी, टोनू निर्मल, उमेश चौबे, स्वतंत्र जैन, पीयूष जैन, अजय छाबड़ा, रमेश बौद्ध, पुरुषोत्तम सेन , विजय नामदेव, शुभम सैनी, ज्योतिष सोनी,  शुभम कुर्मी,  घनश्याम पटेल, डॉ बीपी उपाध्याय, पवन ननौरिया, गिरधारी पटेल, महेश अहिरवार, विशेष अहिरवार, प्रभाव जैन, प्रभात जैन , विक्रम,  रितेश दुबे, एचडी श्रीवास्तव, शुभम गोस्वामी, राजन गुप्ता, सुमित यादव, कुंदन विश्वकर्मा, हल्के प्रसाद साहू, विजेंद्र रैकवार, राहुल नामदेव, सुरेंद्र कुमार रैदास, कृष्ण कुमार ,अनिल कुमार पांडे, दिनेश जैन शिल्पी, नीरज पटेल  सुरेंद्र यादव, डीके तिवारी, अनिल कुमार पांडे, गुड्डा यादव शामिल हैं।

Share:

Archive