शराबबंदी आंदोलन: सागर विधानसभा का संस्थापक मंडल गठित
सागर। शराबबंदी आंदोलन की नीति नीति के अनुसार संस्थापक मंडल ने तय किया था कि सागर विधानसभा के शराबबंदी आंदोलन के शुभारंभ कार्यक्रम में संकल्प पत्र भरने वाले सभी लोगों को शराबबंदी आंदोलन सागर विधानसभा का संस्थापक सदस्य बनाया जाएगा। शराबबंदी आंदोलन सागर विधानसभा के अध्यक्ष पंकज सोनी ने बताया कि करीब 65 लोगों ने संकल्प पत्र भरे हैं जिन्हें नीति नीति के अनुसार फाउंडर मेंबर बनाया गया है जिन लोगों ने संकल्प पत्र भरे हैं उनमें बृज बिहारी चौरसिया,शैलेंद्र कुमार जैन, निधि जैन, सुरेंद्र सिंह लोधी, राजकुमार धनोरा, विक्रम सोनी , अंकलेश्वर दुबे, पंकज सोनी, शिवराज सिंह ठाकुर, शिवा पुरोहित,आशिक अली, वसीम खान, रिचा सिंह, डॉक्टर डीपी चौबे, बंटी नितिन शर्मा, मोनी केशरवानी, दुर्गेश यादव , बिहारी कुशवाहा, मुंशी अवनीश जैन, मनोरथ गर्ग ,रविंद्र सिंह लोधी, दिलीप पटेल जैसीनगर, पंकज कुमार पटेल, शिवराज सिंह ठाकुर, हेमराज सिंह राठौर, देवेंद्र कश्यप , केशव सेन, के के दुबे, शुभम सोनी, अंकित वाजपेई, रूपेंद्र कुमार जैन, हेमंत कुमार सोनी, राहुल सोनी, विपिन दुबे, शिवम चौरसिया, राजकुमार सिंह, शिवानी दुबे, विक्रम सिंह सागौनी, टोनू निर्मल, उमेश चौबे, स्वतंत्र जैन, पीयूष जैन, अजय छाबड़ा, रमेश बौद्ध, पुरुषोत्तम सेन , विजय नामदेव, शुभम सैनी, ज्योतिष सोनी, शुभम कुर्मी, घनश्याम पटेल, डॉ बीपी उपाध्याय, पवन ननौरिया, गिरधारी पटेल, महेश अहिरवार, विशेष अहिरवार, प्रभाव जैन, प्रभात जैन , विक्रम, रितेश दुबे, एचडी श्रीवास्तव, शुभम गोस्वामी, राजन गुप्ता, सुमित यादव, कुंदन विश्वकर्मा, हल्के प्रसाद साहू, विजेंद्र रैकवार, राहुल नामदेव, सुरेंद्र कुमार रैदास, कृष्ण कुमार ,अनिल कुमार पांडे, दिनेश जैन शिल्पी, नीरज पटेल सुरेंद्र यादव, डीके तिवारी, अनिल कुमार पांडे, गुड्डा यादव शामिल हैं।