डॉ. गौर जंयती और सागर गौरव दिवस के लिए सवा करोड़ स्वीकृत की ,मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने नगरीय विकास विभाग की ओर से▪️आयोजन के लिए मिला 20 लाख से अधिक का जनसहयोग▪️हर साल डॉ. हरिसिंह गौर जंयती पर मनेगा सागर गौरव दिवस


डॉ. गौर जंयती और सागर गौरव दिवस के लिए सवा करोड़ स्वीकृत की ,मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने नगरीय विकास विभाग की ओर से

▪️आयोजन के लिए मिला 20 लाख से अधिक का जनसहयोग

▪️हर साल डॉ. हरिसिंह गौर जंयती पर मनेगा सागर गौरव दिवस

▪️तीन दिवसीय आयोजन की तैयारियों और सुझाव लेने सभी वर्गो
और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई



सागर 17 नवंबर, 2022(तीनबत्ती न्यूज)। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने इस साल भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से मनाए जा रहे डॉ. हरि सिंह गौर की जंयती और सागर गौरव दिवस के आयोजन के लिए नगरीय विकास विभाग की ओर से सवा करोड़ रू. की राषि स्वीकृत करने की घोषणा की है। श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सागरवासियों की सहभागिता से आगामी 26 नवम्बर को  डॉ. गौर जंयती और सागर गौरव दिवस  को दिवाली पर्व जैसा मनाया जाएगा। शहर के घरों में रंगोली और दीप जलाए जाएगें। घर और दुकानों में आकर्षक साज-सज्जा के साथ प्रकाष की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने अपनी सहमति दी है। उन्होंने बताया कि शाम 5 बजे मुख्य मंत्री श्री चौहान डॉ. गौर की समाधि पर पुष्पचक्र अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण करेंगे तथा तीनबत्ती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यअर्पण करेंगे।  इसके बाद वे मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री भूपेन्द्र सिंह  आज कलेक्टर कार्यालय परिसर में डॉ. गौर की जंयती और सागर गौरव दिवस मनाने के तीन दिवसीय आयोजन की तैयारियों और सुझाव लेने को लेकर सभी वर्गो, जनप्रतिनिधियो, व्यवसायिक संस्थानों के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और पत्रकार बंधुओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।


हरेक साल मनेगा गौर जयंती पर गौरव दिवस

श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रख्यात विधिवेत्ता और षिक्षाविद डॉ. हरिसिंह गौर की जंयती को हर साल सागर गौरव दिवस के रूप मे ंमनाया जाएगा।  इसी वर्ष से आगामी 26 नवम्बर को डॉ. गौर के जन्म दिवस को सागर गौरव दिवस मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है ताकि प्रत्येक सागरवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर सकें। उन्होंने कहा कि सागर के इतिहास को डॉ. हरि सिंह गौर से अलग करके नहीं देखा जा सकता। श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि सागर का ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो डॉ. गौर का ऋणी नहीं हो। अगर डॉ. गौर सागर में यह विष्वविद्यालय नहीं बनाते तो अनेक लोग बीडी ही बनाते होते, यही कारण है कि आज सागर जो भी है डॉ. गौर की देन है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मानव जीवन की सार्थकता इसी में है कि आज हम सब एकजुट होकर डॉ. गौर के कर्ज को चुकाएं। इसी कर्ज को चुकाने के लिए गौर जंयती के साथ सागर गौरव दिवस कार्यक्रम तय किया गया है। कार्यक्रम को गरिमामय बनाने के लिए आयोजन समिति में शहर के गणमान्य नागरिकों को शामिल किया गया है।  
श्री भूपेन्द्र सिंह नें कहा कि डॉ. गौर की जयंती और सागर गौरव दिवस चूकिं गैर राजनैतिक आयोजन है, इसलिए इसमें सभी को आंमत्रित किया गया है।  पूर्व में गौर जंयती का आयोजन गरिमामय तरीके से होता था, जो बाद में औपचारिकता बन कर रह गया। लेकिन इस साल इसे भव्य रूप देकर अविस्मरणीय बनाया जाएगा। प्रत्येक नगारिक आयोजन से स्वयं को जोडे तभी यह भव्य बनेगा। 26 नवम्बर को तीनबत्ती से कटरा चौकी के बीच कार्यक्रम होगा। जिसमें प्रख्यात कलाकारों की प्रस्तुति होगी। श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि डॉ. हरि सिंह गौर विष्वविद्यालय देष का एकमात्र है, जो एक ही व्यक्ति के दान से बना है। युवा पीढ़ी विषेषकर छात्र-छात्राओं को डॉ. गौर से प्रेरणा मिले, इसके लिए उनके कृतित्व एवं व्यक्त्तिव पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म के प्रदर्षन के साथ ही रंगोली, निबंध आदि प्रतियोगिताएं भी होगी। आयोजन में षिरकत करने हेतु गौर विष्वविद्यालय से षिक्षित और वर्तमान में उच्च पदों पर आसीन व्यक्तियों को भी आंमत्रित किया जाएगा। श्री भूपेन्द्र सिंह ने सभी पार्षदां से अनुरोध किया कि वे अपने वार्ड में भी आयोजन को लेकर समिति गठित करें। 20 नवम्बर को एक ही समय पर बैठक आयोजित कर घर-घर जाकर लोगों को हल्दी पीले चावल देकर आंमत्रित करे। सोषल मीडिया पर भी आयोजन के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी उन्होंने कहा।

विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि डॉ. गौर के प्रति सागरवासियो के मन में सदैव आत्मीय और समर्पण का भाव रहा है। श्री जैन ने सागर का नाम सागौर और विष्वविद्यालय में डॉ. गौर के नाम से पीठ स्थापित करवाने का सुझाव दिया।  श्री जैन ने अपनी ओर से आयोजन के लिए 2.51 लाख रू. देने की घोषणा की।

 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत ने  सुझाव दिया कि 1974-75 के दौरान जो कालेज विष्वविद्यालय से संबद्व थे, उन्हें भी गौर जंयती मनाने के लिए कहा जाए। श्री राजपूत ने घोषणा की कि हर पंचायत मुख्यालय पर दीपावली जैसा पर्व मनाया जाएगा। श्री राजपूत ने अपनी ओर से एक लाख रू. देने की घोषणा की। बैठक में श्री सुरेश आचार्य,  योगाचार्य विष्णु आर्य, डॉ. सुखदेव मिश्रा, पार्षद श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्री अमर जैन, श्री कृष्णवीर सिंह अधिवक्ता, बार एसोसिएषन के अध्यक्ष एड. श्री अंकलेष्वर दुबे, श्री शैलेष केषरवानी, पत्रकार रजनीश जैन, अभिषेक यादव,  संदीप तिवारी के अलावा श्री सुरेन्द्र जैन, श्री संतोष जैन, सुश्री रानी अहिरवार पार्षद, सुश्री याकृति जडिया पार्षद, देवेन्द्र पुस्केले, धमेन्द्र खटीक आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
 
आयोजन के लिए मिला 20 लाख से अधिक का जनसहयोग


बैठक में उपस्थित अनेकजनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित नागरिकों, व्यापारिक संस्थाओं की ओर से जनसहयोग स्वरूप धनराषि देने की भी घोषणा की गई। उक्त राषि को आयुक्त नगर निगम श्री चन्द्रषेखर शुक्ला के पास जमा कराया जाएगा। सहयोग राषि देने वालों में समाज सेवी श्रीमती मीना पिंपलापुरे 3 लाख रू. ,  नेवी जैन 1.11 लाख रू. , प्रकाश चौबे 1 लाख रू , सत्येन्द्र सिंह होरा 1 लाख रू. , अषोक साहू चकिया 21 हजार रू. , अषोक दुबे 21 हजार रू. , महेष साहू 1 लाख रू. , गोलू जैन 51 हजार रू. , राधे-राधे मंडल 11 हजार रू. , रमेष चौरसिया कल्प धाम गुप्र 3 लाख रू. , संतोष जैन गडी 1 लाख रू. , नंदकिषोर 51 हजार रू. , राजेष मलैया 51 हजार रू. उमेष यादव पत्रकार 51 हजार रू., मनोज रैकवार 21 हजार रू. , राहुल साहू राजा क्रॉउन पैलेस होटल 2.21 लाख रू. , कमलेष बघेल 51 हजार रू.,  अरूण सिघंई एवं सागर प्रसूति गृह 31-31 हजार रू. प्रमुख है।



प्रारंभ में जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने तीन दिवसीय आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि  पहले दिन स्कूल स्तर से विभिन्न प्रतियोगिताएं होगी। प्रत्येक वार्ड से रैली निकलकर पद्माकर सभागार में समाप्त होगी। फिल्म कलाकार श्री आषुतोष राणा व युवाओं और छात्रों के बीच संवाद का कार्यक्रम होगा। शाम को महापौर श्रीमती संगीता तिवारी की अध्यक्षता में महिलाओं को कार्यक्रम होगा। 25 नवम्बर को हर वार्ड से साईकिल रैली निकलेगी, जो पद्माकर सभागार में समाप्त होगी। सुबह 9 बजे सभी विद्यालय के बच्चे रैली के रूप में निकलकर गौर मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। 12 बजे फिल्म प्रदर्षन के द्वारा स्कूली बच्चों को डॉ. गौर व सागर के विकास की जानकारी दी जाएगी। दोपहर 1 बजे रक्तदान षिविर तथा 4 बजे सिने कलाकार श्री मुकेष तिवारी का संवाद कार्य्रकम होगा।  शाम 6 बजे सभी वार्डो में दीप, उत्सव होगा।
बैठक में नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार,  पूर्व मंत्री  नारायण कबीर पंथी, पदमश्री रामसहाय पांडे,  महापौर के प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक , पत्रकार सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, राजेश श्रीवास्तव, महेंद्र भट्ट, बसंत सेन,  पार्षद विनोद तिवारी, जाहर सिंह, जगन्नाथ गुरैया,रामू ठेकेदार,  याकृति जड़िया, नईम खान, उमेश यादव, शिव शंकर यादव, हेमंत यादव, रिशांक तिवारी, सुरेन्द्र जैन मालथौन, विक्रम सोनी, प्रदीप जैन खाद,अर्पित पांडे, अंशुल परिहार, सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक का संचालन नगर निगम आयुक्त श्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने किया।

डा गौर प्रतिमा को पुराने स्वरूप में लाने का मुद्दा उठा



तीनबत्ती स्थित डा हरिसिंह गौर की प्रतिमा के  साफ सफाई और रंग को लेकर भी बैठक में उठाया गया। डा गौर प्रतिमा को सुनहरे रंग किए जाने पर सुखदेव मिश्रा ने आपत्ति जताई। सुखदेव मिश्रा के अनुसार डा गौर को बैरिस्टर के रूप में देशभर काले कोट पहने वाले फोटो ही है। इसी रूप में देखा गया है। । लगभग यही पहचान बनी है।  तीनबत्ती पर पुराना स्टेचू रंग सही था। इसे वापिस किया जाए। ज्ञातव्य है तीनबत्ती स्थित गौर प्रतिमा का रंग बदल जाने का अनेक लोगो ने विरोध दर्ज किया है। 
                             

Share:

21 फरवरी से सागर में होगा नव कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ एवं भक्तमाल कथा का आयोजन

21 फरवरी से सागर में होगा नव कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ एवं भक्तमाल कथा का आयोजन

सागर।बम्होरी रेंगुवां स्थित विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष पं.अजय दुबे  के फार्म हाउस पर फरवरी के अंतिम सप्ताह में दिनांक 21फरवरी से 1मार्च के बीच नौ कुण्डीय महालक्ष्मी महा यज्ञ एवं भक्तमाल कथा का नौ दिवसीय विशाल आयोजन होगा।कथा देवराहा बाबा के कृपापात्र देवदास जी बड़े महाराज श्रवण कराएंगे।इसी दौरान फार्म हाउस पर देवराहा बाबा एवं हनुमान विग्रह की स्थापना भी कराई जायेगी, गौरवतल है कि पूर्व में यहां देवराहेश्वर महादेव की स्थापना भी हो चुकी है। नौ दिवसीय कार्यक्रम के दौरान देश भर से ख्याति प्राप्त संतों का सानिध्य भी प्राप्त होगा।
गुरुवार को वृदावन धाम में देवराहा बाबा के आश्रम के बड़े गुरु श्री देवदास जी महाराज की सहमति प्राप्त हो चुकी है। श्री दुबे  के साथ आमंत्रण देने पहुंचे युवा  ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. भरत तिवारी,शिवसेना के उपराज्य प्रमुख पं.पप्पू तिवारी, रानू जी तिवारी, शिवनारायण महाराज एवं अनेक भक्त मंडल के सदस्य शामिल थे।
Share:

Sagar: ऑनलाईन धोखाधडी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Sagar: ऑनलाईन धोखाधडी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

सागर। केंट पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 14.10.22 को फरियादी स्वेता अजमानी पति स्व. संजय अजमानी निवासी 17/42 सदर बाजार केन्ट सागर ने हाजिर आकर एक लिखित आवेदन पत्र ऑनलाईन धोखाधडी के संबंध में दिया गया जो शिकायत आवेदन पत्र पर से ऑनलाईन धोखाधडी करने वाले आरोपियो पर थाना केन्ट जिला सागर में अपराध क्र.966/22 धारा 420 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपियो की पता तलास हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन में,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के मार्गदर्शन में ऑनलाईन धोखाधडी में उपयोग किये गये खाता एवं मोबाईल नम्बरो की सायबर लोकेशन के आधार पर थाने से निरीक्षक अजय कुमार सनकत थाना प्रभारी थाना केन्ट के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी गठित टीम द्वारा आरोपियान की तलाश पतासाजी की गई पतारसी के दौरान आरोपी 1. कौशल पिता थान सींग बरकरे उम्र 23 वर्ष निवासी ईटखेडी बरेली सुलतानपुर 2. सादिक खान पिता उसमान खान निवासी गौरिया सुल्तानपुर 3. अनीश पिता हनीफ खान निवासी हकीम खेडी जिला रायसेन 4. साकिब पिता रशीद खान निवासी ग्राम उदाका भरतपुर राजस्थान को दिनांक 15.11.22 को मण्डीदीप रायसेन म. प्र. से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। टीम में निरीक्षक अजय कुमार सनकत, उप निरी. लखन राज, प्र. आर. वीरेन्द्र, आरक्षक अभिषेक गौतम, आरक्षक दिनेश अहिरवार एवं सायबर सेल से आरक्षक अमित शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।

थाना केन्ट पुलिस के द्वारा इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

फरियादी आदित्य पिता विनोद अहिरवार निवासी ग्राम भैसा थाना केन्ट ने आरोपी 1.योगेश ठाकुर पिता ज्ञानचंद ठाकुर निवासी ग्राम कपुरिया थाना केन्ट जिला सागर 2. आदर्श भदौरिया पिता जनक सींग भदौरिया निवासी ग्राम कपुरिया थाना केन्ट जिला सागर 3. अभिषेक पिता संजय उर्फ सुमित खटीक निवासी गांधी चौक बडा बाजार सागर के द्वारा पुरानी बुरी पर जान से मारने की नियत से चाकू से मारपीट की गई थी आरोपियो पर थाना केन्ट जिला सागर में अपराध क्र.785/22 धारा 323,294,307,506, 34 ताहि 3(1)द, 3(1)ध,3 (2) (5) क एस. सी. एस. टी. एक्ट के तहत का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना दौरान आरोपी योगेश ठाकुर पिता ज्ञानचंद ठाकुर निवासी ग्राम कपुरिया थाना केन्ट जिला सागर एवं अभिषेक पिता संजय उर्फ सुमित खटीक निवासी गांधी चौक बडा बाजार सागर को दिनांक 30.08.2022 को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी आदर्श भदौरिया पिता जनक सींग भदौरिया निवासी ग्राम कपुरिया थाना केन्ट जिला सागर घटना दिनांक से फरार हो गया जिसकी तलाश की गई जो नही मिलने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोतय सागर के द्वारा आरोपी पर 3000/-रूपया का इनाफ उद्घोषित किया था जो आरोपी की पता तलास हेतु  पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन में ,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर, नगर पुलिस अधीक्षक  सागर के मार्गदर्शन में आरोपी आदर्श भदौरिया पिता जनक सींग भदौरिया निवासी ग्राम कपुरिया थाना केन्ट जिला सागर को दिनांक 15.11.2022 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। टीम में श्री प्रवीण अष्ठाना नगर पुलिस अधीक्षक सागर, निरीक्षक अजय कुमार सनकत, सहा. उप निरी. राजपाल राजपूत, प्र. आर. दिनेश रोहित,प्र. आर. अनुराग का सराहनीय योगदान रहा।
Share:

SAGAR: छह चोरों से 15 विद्युत पानी सिचाई मोटरे बरामद

SAGAR: छह चोरों से 15 विद्युत पानी सिचाई मोटरे बरामद


सागर।  सागर जिले में सिंचाई की मशीनों की चोरी की तेजी से बढ़ी है। पुलिस अधीक्षक एवं  एस.डी.ओ.पी रहली के निर्देशानुसार एवं थाना प्रभारी सुरखी उपनिरी. मीनेश भदौरिया के नेतृत्व मे चौकी ढाना अंतर्गत हो रही चोरी की बारदातो पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही कर चोरियो की बारदातो पर रोकथाम लगाने के तारतम्य मे चौकी ढाना क्षेत्र मे प्रभावी गस्त एवं सूचना तंत्र सक्रिय की गई।  चौकी ढाना थाना सुरखी गई विद्युत पानी सिंचाई की 15 मोटरे कुल कीमती करीब 2 लाख 25 हाजर रू. की आरोपी 01, कोमल गौड नि० रेखझा, 02, बिट्ठल गौड नि० रेक्झां 03, चंदू गौड नि० रेखझां 04, हीरालाल अहिरवार नि० घाटमपुर 05, अनिकेत ठाकुर नि० रेखझां 06, रामेश्वर गौड नि० रेंवझां से बरामद की गई है। आरोपीयो को गिरफतार कर  न्यायालय पेश किया जा रहा है। उक्त चोरियां का खुलाशा करनें में चौकी प्रभारी दाना उपनिरी. सत्यव्रत धाकड, कार्य. प्रआर. 569 राजबब्बर, आर. 1596 देवेन्द्र, आर. 1800 बृजेन्द्रसिंह, आर. 1834 कामेश एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का सराहनीय एवं महत्तवपूर्ण योगदान रहा।
Share:

SAGAR: कुएं में डूबने से दो बच्चो की मौत

SAGAR: कुएं में डूबने से दो बच्चो की मौत


सागर। सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र में खेलते समय दो बच्चे नहाने के लिए कुए में उतर गए जहां डूबने की वजह से उनकी जान चली गई । घटना थाना क्षेत्र के जालमपुर गांव की है जहां खेत में बने कुएं के पास 13 साल का देवी विश्वकर्मा और 12 साल का ओम रावत खेल रहे थे कुछ देर बाद वह दिखाई नहीं दिए परिजन ने आसपास देखा और फिर कुए के पास पहुंचे जहां उनके कपड़े बाहर रखे हुए थे इसके बाद उन्हें कुएं में तलाश किया दोनों को निकालकर बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका तत्काल ही इसकी सूचना बंडा थाना पुलिस को दी गई पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करवाया है और मामले को जांच में लिया है ।
मामले की विवेचना करने वाले सब इंस्पेक्टर आरआर धुर्वे ने बताया कि बच्चे वहां पर खेल रहे थे और वह नहाने के लिए कुएं में उतरे होंगे ऐसा बताया जा रहा है मामले की जांच की जा रही
Share:

भारत जोड़ो उपयात्रा पहुंची सुरखी क्षेत्र में▪️डॉ संदीप सबलोक खरगोन जिले में सम्हालेंगे मीडिया का प्रबंध▪️अशरफ खान जिला समन्वयक नियुक्त

भारत जोड़ो उपयात्रा पहुंची सुरखी क्षेत्र में

▪️डॉ संदीप सबलोक खरगोन जिले में सम्हालेंगे मीडिया का प्रबंध

▪️अशरफ खान जिला समन्वयक नियुक्त


सागर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के तहत शहडोल से उज्जैन तक जाने वाली भारत जोड़ो उपयात्रा सुरखी विधानसभा में दूसरे दिन सेमाढाना से गाजे बाजे,डीजे के साथ शुरू हुई। जो कि ग्राम सरखडी में नुक्कड़ सभा में तब्दील हुई। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश में जिस तरीके से लोगों के बीच में दूरियां पैदा करने की कोशिश की जा रही है, लोगों की रोजी-रोटी छीनीं जा रही है, संवैधानिक व्यवस्थाओं को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है, उसी के खिलाफ में यह यात्रा निकाली जा रही है। कांग्रेस ने हमेशा से लोगों को जोड़ने का काम किया है और भाजपा ने लोगों को तोड़ने का काम किया है लेकिन उनकी मंशा कांग्रेश कभी पूरी नहीं होने देगी।ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पदयात्रा समन्वयक बुंदेल सिंह बुंदेला ने कहा कि आज किसान खाद के लिए सोसाइटियों के चक्कर लगा रहा है, किसान परेशान हैं, मजदूर परेशान हैं, समाज का हर वर्ग इस भाजपा सरकार से परेशान हैं। पदयात्रायात्रा के सुरखी प्रभारी विनोद यादव ने कहा कि जिस तरीके से देश की संवैधानिक व्यवस्थाओं को खत्म किया जा किया जा रहा है उससे स्पष्ट है कि 1947 के पहले का दौर में भाजपा भारत को ले जाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारी, मजदूर, नौकरी पेशा, किसान हर वर्ग आज परेशान हैं। लोगों में लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी छीनीं जा रही है। किसान अध्यक्ष विजय सिंह लोधी ने कहा कि आगर मालवा में मध्य प्रदेश किसान कांग्रेश राहुल जी की यात्रा का स्वागत करेगी और किसानों के हित के लिए हर संभव लड़ाई लड़ेगी। राहुल जी से मध्य प्रदेश में किसानों के हालातों पर चर्चा भी करेगी। बाबू सिंह लोधी ने कहा कि हिंदू मुस्लिमो को लड़ाया जा रहा है। उन्हें दबाया जा रहा है आज गौ माता दर-दर की ठोकरें खा रही है। व्लाक अध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने कहा कि आज सुर्खी विधानसभा में दमन और अत्याचार चल रहा है। आज सड़कों पर गौमाता आवारा घूम रही है,इसका श्राप शिवराज सरकार को जरूर लगेगा और 2023 में चौ-खाने चित्त होगी। कमलनाथ जी की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि हर पंचायत में 1-1 गौशाला का निर्माण किया जा रहा था, लेकिन भाजपा सरकार ने आते ही एक गौशालाओं पर विराम लगा दिया। नुक्कड़ सभा के बाद यात्रा फिर से शुरू हुई और सरखड़ी से पड़रई पहुंची। रास्ते में ग्रामीणों ने महिलाओं ने फूल माला से यात्रा का स्वागत किया, घरों से महिलाएं निकलकर यात्रा में शामिल हुई। यात्रा का स्वागत किया गया पडरई के बाद ओरिया ग्राम यात्रा पहुंची।ओरिया में किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशोक भारद्वाज जी के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया गया।इसके बाद ओरिया से यात्रा अगरिया पहुंची और अगरिया के बाद जैसीनगर पहुंची।जहां पर रात्रि विश्राम के लिए यात्रा को विराम दिया गया। आज के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर,बुंदेल सिंह बुंदेला, मुकुल पुरोहित, जगदीश यादव,विनोद यादव, प्रमिला सिंह, अनिल सोनी,विजय सिंह लोधी, बाबूसिंह लोधी, प्रहलाद पटेल,राहुल चौबे, मनोज पवार, राकेश सरवैया,ठाकुरदास कोरी,अशोक भारद्वाज,नंदकिशोर भारती, अंसार खान, नारायण पटेल,नेता पटेल,पूजा पटेल,प्रभु मिश्रा, राहुल गर्ग, अनिमेष यादव,भैरव आठिया,तुलसीराम घोसी, बल्लू सोनी,मुकेश राजपूत, करोड़ी लाल अहिरवार,सलीम चच्चा,उमराव पटेल, पुष्पेंद्र अहिरवार,गोविंद लोधी समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।

अशरफ खान जिला समन्वयक नियुक्त


 कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार भारत जोड़ो यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रचार प्रसार हेतु प्रदेश में 52 जिला समन्वयक नियुक्त किये गये हैं। जिसमें सागर जिला युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशरफ खान को भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश शोसल मीडिया सागर जिला समन्वयक नियुक्त किया गया हैं। 

 डॉ संदीप सबलोक खरगोन जिले में सम्हालेंगे मीडिया का प्रबंध

 

मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ताआंे और संभागीय प्रवक्ताओं को भारत जोड़ों यात्रा की सुव्यवस्थित कवरेज सुनिश्चित कराने के लिए यात्रा मार्ग के विभिन्न जिलों का आवंटन किया गया है। इसके तहत मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक को खरगोन जिले में मीडिया कवरेज एवं प्रबंध की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही पूर्व में जिन प्रवक्ताआंे को संगठनात्मक दृष्टि से जिले आवंटित किये जा चुके हैं, वे यथावत रहेंगे। 
                         
Share:

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा राय हास्पिटल और मीरा हास्पिटल का किया निरीक्षण, कमियां सुधारने के निर्देश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा राय हास्पिटल एवं
मीरा हास्पिटल का किया निरीक्षण, कमियां सुधारने के निर्देश


सागर 16 नवंबर 2022। शहर की निजी नर्सिंग होम राय हास्पिटल मकरोनिया का औचक निरीक्षण डॉ.ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टीम सहित किया गया। राय हास्पिटल में वार्डों का निरीक्षण के दौरान व्यवस्था देखी तथा भर्ती मरीजों से अस्पताल की सेवाओं की जानकारी ली। ,पैथालॉजी लैब में कमियों को सुधारने के निर्देश दिये गये ,अस्पताल कर्मी द्वारा निरीक्षण दल द्वारा जानकारी चाही गई तो असहयोग किया गया वायोमेडीकल बेस्ट के प्रबंधन में कमी होने हेतु उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिये एवं ब्लड बैंक एवं वार्डा एवं रिकार्ड दुरूस्त करने के निर्देश दियें गये। निरीक्षण दल मीरा हास्पिटल मोतीनगर का निरीक्षण किया गया जिसमें हास्पिटल के रिकार्ड देखेगे उपस्थित कर्मी से जानकारी ली गई, लेबर रूम में कमी को दूर करने और नर्सिंग होम एक्ट के अनुसार व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये । हास्पिटल में संचालित मेडीकल स्टोर, वार्ड निरीक्षण किया गया ।        निरीक्षण दल में डॉ.एन.के.सैनी प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2, डॉ.देवेश पटैरिया प्रभारी नर्सिंग होम, दीपक जैन फार्मास्टि जिला स्टोर सागर सम्मिलित रहें ।        
Share:

चार दिन के भीतर बदले जाएं जले हुए ट्रांसफार्मर नही तो होगी अधिकारियों पर कार्यवाहीः मंत्री गोविंद राजपूत

चार दिन के भीतर बदले जाएं जले हुए ट्रांसफार्मर नही तो होगी अधिकारियों पर कार्यवाहीः मंत्री गोविंद राजपूत


सागर, दिनांक 16 नवंबर 2022। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बिजली विभाग तथा सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है उनके लिए किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो श्री राजपूत ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि 4 दिन के भीतर जले हुए ट्रांसफार्मर बदले जाएं अन्यथा शिकायत आने पर अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी श्री राजपूत ने कहा कि क्षेत्र वासियों की शिकायत आ रही है कि ट्रांसफार्मर जलने के 15  20 दिन बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी उसे बदलने नहीं आते ।जिसके कारण किसान परेशान हैं अब  ऐसा नहीं  होना  चाहिए तत्काल प्रभाव जले हुए ट्रांसफार्मर बदले जाए।
अतिरिक्त सब स्टेशन बनाया जाए
श्री राजपूत ने बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मडिया बांध से सुर्खी के गांव में पेयजल व्यवस्था करने हेतु अतिरिक्त बिजली की जरूरत होगी जिसके लिए ग्राम बेरखेड़ी सड़क के पास अतिरिक्त सब स्टेशन बनाया जाए ताकि पेयजल व्यवस्था बिजली के कारण बाधित ना हो। श्री राजपूत ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जैसीनगर में 132 केवी का सब स्टेशन बनाने हेतु सरकार को प्रस्ताव तैयार करके भेजें।
अतिरिक्त बिजली कटौती ना हो
बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से श्री राजपूत ने कहा कि जहां भी नए ट्रांसफर ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं वहां पर अतिरिक्त बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए साथ ही जो ट्रांसफार्मर जल गए हैं उनके बदले जाने की समय सीमा तय की जाए 4 दिन के भीतर ही जले हुए ट्रांसफार्मर बदले जाएं।
सुधार कार्यों में लाएं तेजी ताकि ना हो दुर्घटनाएं
क्षेत्र में कई जगह देखा गया है कि बिजली के खंभे टूटे हुए हैं साथ ही जगह-जगह से खंभों से तार लटके हुए हैं यह सारे कार्य जल्द ही पूरे कराए जाएं ताकि दुर्घटनाएं ना हो श्री राजपूत ने कहा कि सिहोरा के नवीन उप तहसील भवन के पास लगे विद्युत खंभे 1 सप्ताह के अंदर हटाए जाएंगे।
पेयजल तथा सिंचाई की हो उत्तम व्यवस्था
श्री राजपूत ने सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पड़कुल बांध सिंचाई परियोजना, ओरिया तालाब, जेरा परियोजना तथा नवीन नहरों के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं इसके साथ ही बिलहरा नगर परिषद तथा सुर्खी नगर परिषद में पेयजल हेतु पडकुल परियोजना एवं टिकारी बांध से इसकी पूर्ति की जाए  साथ ही जेरा परियोजना में सागोनी मुरैना ग्राम को शामिल किया जाए श्री राजपूत द्वारा सिंचाई विभाग तथा बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि क्षेत्रवासियों को बिजली तथा पानी की कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए।
Share:

Archive