
BJP: श्याम सुंदर शर्मा होंगे सागर संगठन जिला के प्रभारी, डॉ.वीरेंद्र पाठक बने संभागीय कार्यालय मंत्री
सागर। बीजेपी ने विभिन्न जिलों में प्रभार बदले है । वही संभागीय कार्यालय मंत्री भी बनाए है। प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देश पर यह बदलाव और नियुक्तियां हुई है। नए आदेशों के मुताबिक सागर के संगठनात्मक जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा होंगे। अभी यह दायित्व आशीष दुबे के पास था। उधर डा वीरेंद्र पाठक को सागर का ...