BJP: श्याम सुंदर शर्मा होंगे सागर संगठन जिला के प्रभारी, डॉ.वीरेंद्र पाठक बने संभागीय कार्यालय मंत्री


BJP: श्याम सुंदर शर्मा होंगे सागर संगठन जिला के प्रभारी, डॉ.वीरेंद्र पाठक बने संभागीय कार्यालय मंत्री 


सागर। बीजेपी ने  विभिन्न जिलों में प्रभार बदले है । वही संभागीय कार्यालय मंत्री भी बनाए है। प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देश पर यह बदलाव और नियुक्तियां हुई है। नए आदेशों के मुताबिक सागर के  संगठनात्मक जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा होंगे। अभी यह दायित्व आशीष दुबे के पास था। 
उधर डा वीरेंद्र पाठक को सागर का  संभागीय कार्यालय मंत्री बनाया गया है। सागर जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने सभी को बढ़ाए दी है।




    ▪️श्याम सुंदर शर्मा,  प्रभारी




वीरेंद्र पाठक का हुआ स्वागत

 नवनियुक्त संभागीय कार्यालय मंत्री वीरेंद्र पाठक का संभागीय भा.ज.पा.कार्यालय पहुँचने पर जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ने शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। 


इस अवसर पर जिला मिडिया प्रभारी श्रीकांत जैन सोशल मीडिया विभाग जिला संयोजक अंशुल परिहार मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी एवं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

WORLD DIABETES DAY :जाने डायबिटीज के लक्षण और इलाज डॉ. राजेन्द्र चउदा से

WORLD DIABETES DAY :
जाने डायबिटीज के लक्षण और इलाज डॉ. राजेन्द्र चउदा से


दुनियाँ भर में  डॉयबिटीज DIABETES  एक ऐसी बीमारी बन कर उभरी है , जो बहुत तेज़ी से बच्चों से लेकर युवाओं को अपना निशाना बना रही है । आज 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस है।  जाने  इस बीमारी के लक्षण  और उपाय। 
मोटापा एवं  डॉयबिटीज  का आपस में गहरा रिश्ता है । मोटे लोगों को  डॉयबिटीज ज़्यादा होती है । मोटापा एवं डॉयबिटीज  के मरीज़ पिछले कुछ सालों में समानान्तर रूप से बढ़े हैं ।
पेनक्रियॉज ग्रंथि से इंसुलिन हार्मोन निकलता है , जो खून में शक्कर की मात्रा को नियंत्रित करता है । जब शरीर में इंसुलिन की कमी अथवा इंसुलिन की कार्यक्षमता में कमी हो जाती है तब खून में शुगर की मात्रा सामान्य से ज़्यादा हो जाती है , इसी अवस्था को डॉयबिटीज ( मधुमेह) कहते हैं..
जब हम भोजन करते हैं , भोजन का कार्बोहाईड्रेट शरीर में ग्लूकोज़ में परिवर्तित हो जाता है । इंसुलिन इस ग्लूकोज़ को जलाकर शरीर की लाखों कोशिकाओं को ऊर्जा प्रदान करता है । इंसुलिन के बिना ग्लूकोज़ हमारे शरीर की कोशिकाओं में प्रवेश नहीं कर सकता।

डॉयबिटीज के प्रकार :
1.TYPE I / IDDM / JUVENILE DIABETES :
किशोर अवस्था की यह  डॉयबिटीज  5 से 15 वर्ष के बच्चों को होती है । इसमें  पेनक्रियास से इंसुलिन कम बनती है या नहीं बनती । इन मरीज़ों को गोलियों से कंट्रोल नहीं कर सकते , इन्हें ज़िंदगी भर इंसुलिन चिकित्सा आवश्यक है ।
2.TYPE II / NIDDM / MATURITY ONSET     
 DIABETES : वयस्क अवस्था की यह डॉयबिटीज 30 से 35 वर्ष की उम्र में होती है । इन मरीज़ों में या तो इंसुलिन ज़रूरत के अनुसार नहीं बनती अथवा इंसुलिन की कार्यक्षमता  प्रभावित होने (Insulin Resistance) से इंसुलिन का सही उपयोग नहीं हो पाता । कई बार तो डॉयबिटीज का पता तब चलता है जब बीमारी बहुत ज़्यादा बढ़ चुकी होती है ।
3.गर्भावस्था की डॉयबिटीज :
यह डॉयबिटीज गर्भावस्था के दौरान पहली बार पता चलती है । अक्सर गर्भावस्था में 5 से 6 महिने के दौरान इसका पता चलता है ।
4.सेकंडरी डॉयबिटीज (Secondary Diabetes):
पेनक्रियॉज की बीमारी , वायरस संक्रमण , थायरॉइड एवं कुछ हार्मोंस , कुछ दवाइयाँ जैसे कार्टिसोन , बीटा ब्लॉकर्स , कोलेस्ट्रोल कम करने वाली स्टेटिन , थॉयज़ायड पेशाब की गोलियाँ तथा गर्भनिरोधक दवाएँ खून में शक्कर की मात्रा बढ़ाते हैं ।
5.वंशानुगत  डॉयबिटीज :

डॉयबिटीज के लक्षण :
यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि लगभग 50%  डॉयबिटीज के रोगियों में बीमारी के शुरुआती लक्षण दिखाई नहीं देते , जिससे कई बार बीमारी खून की जाँच करवाने पर अचानक पता चलती है ।
अगर किसी को भी निम्न लक्षण हों , तो डॉयबिटीज की जाँच करवाएँ । अगर समय रहते डॉयबिटीज को कंट्रोल नहीं किया तो कई नई बीमारियाँ पैदा हो सकती हैं ।

1.ज़्यादा प्यास लगना , बार बार गला सूखना ।
2.बार बार पेशाब जाना , रात में पेशाब के लिए बार बार  उठना ।
3.ज़्यादा भूख लगना , अधिक खाना खाने के बावजूद वज़न घटना..अकारण कमजोरी ,थकान महसूस करना..
पिंडलियों में दर्द , पंजों में सनसनाहट , शून्यता या भारीपन होना ।
4.चोट एवं घाव का जल्दी ठीक ना होना ।
5.चमड़ी के इनफ़ेक्शन - फोड़ा , फुंसी एवं खुजली बार बार होना ।
6.हाँथ पैर की उंगलयों के बीच एवं स्तन के नीचे चमड़ी में फ़ँगस इनफ़ेक्शन ( खुजली ) होना ।
7.पुरुषों में लेंगिक शिथिलता , नपुंसकता होना तथा लिंग में बार बार खुजली होना ।
8.महिलाओं में योनि ( गुप्तांगों ) में बार बार फ़ँगस इंफ़ेक्शन ( खुजली ) होना ।
9.आँख़ों से धुँधला दिखना । बार बार द्रष्टि में अंतर आने के कारण बार बार चश्मे का नम्बर बदलना एवं युवावस्था में ही आँखों में मोतियाबिंद होना ।

डॉयबिटीज से होने वाले ख़तरे :
अगर डॉयबिटीज कंन्ट्रोल में नहीं है तो उससे निम्न ख़तरे हो सकते हैं ...
डॉयबिटीज से शरीर की धमनियाँ प्रभावित होती हैं जिससे ब्लड प्रेशर , हार्ट अटेक , लकवा , गुर्दे की ख़राबी , गेंग्रीन एवं आँखों में अंधापन आदि की सम्भावना बढ़ जाती है ।
डॉयबिटीज कोमा : लम्बे समय तक डॉयबिटीज बहुत ज़्यादा होने पर मरीज़ को अत्यधिक थकान , पेट में दर्द एवं उल्टी होने लगती है । मरीज़ की साँस से एसीटोन ( पके फलों जैसी ) की बदबू आने लगती है एवं मरीज़ के बेहोश होने की स्थिति बन जाती है । इस अवस्था में मरीज़ को भर्ती कर इंसुलिन चिकित्सा आवश्यक होती है...

किन मरीज़ों को डॉयबिटीज की जाँच करवाना चाहिए :

1.जिनके परिवार में किसी सदस्य को डॉयबिटीज की बीमारी है ..
2.जो व्यक्ति मोटे हैं , व्यायाम नहीं करते , मानसिक तनाव में रहते हैं , अनियमित खानपान है एवं अत्यधिक शराब का सेवन करते हैं....
3.जिन्हें डॉयबिटीज की बीमारी के लक्षण मौजूद हैं ...
4.जिन मरीज़ों को ब्लड प्रेशर , हार्ट अटेक , लकवा , आँख या गुर्दे में ख़राबी है ...
5.जिन्हें गेंग्रीन हुआ है ..
6.जो लम्बे समय से दमॉं श्वांस की एवं जोड़ों के दर्द की प्रचलित आयुर्वेदिक पुड़िया ( जिसमें कार्टिसोंन रहता है ) ले रहे हों..

डॉयबिटीज के मरीज़ों के लिए आवश्यक परीक्षण :
जब भी डॉ. के यहाँ दिखाने जाएँ , हर बार ब्लड ग्लूकोज़ , पेशाब में शुगर की जाँच , वज़न , ब्लड प्रेशर एवं पैरों की जाँच करवाना चाहिये ..
हर ६ माह में ग्लायकोसायलेटेड हीमोग्लोबिन ( HbA1c) : इस जाँच से पिछले 4 से 6 महिने का डॉयबिटीज का औसत कंन्ट्रोल पता चलता है।
साल में कम से कम एक बार ..डॉयबिटीज से प्रभावित होने वाले शरीर के सभी अंग जैसे हार्ट , गुर्दे , लिवर , आँखे एवं नसों का परीक्षण होना चाहिये । साल में एक बार कोलेस्ट्रोल की जाँच भी होना चाहिये ।

डॉयबिटीज का इलाज :
1.संतुलित पौष्टिक आहार एवं नियमित जीवन शैली इस बीमारी का मुख्य इलाज है । जब संतुलित आहार एवं नियमित व्यायाम से डॉयबिटीज कंट्रोल ना हो तभी दवाएँ शुरु करना चाहिए ।
2.वज़न को संतुलित रखें । वज़न का घटना या बढ़ना दोनों नुक़सानदायक हैं ।
3.व्यायाम : प्रतिदिन 30 से 40 मिनिट तेज़ चलना , सायकिल चलाना , बेडमिंटन खेलना एवं जोगिंग करना  आवश्यक है ।
4.तनाव मुक्त जीवन शैली : योग व प्राणायाम तनाव कम करने में सहायक हैं ।
5.नींद : ७ घण्टे की पर्याप्त नींद ज़रूरी है ।
6.पैरों की देखभाल : पैरों की देखभाल चेहरे से ज़्यादा ज़रूरी है । पैरों को साफ़ एवं सूखे रखें । नंगे पैर ना चलें । नाखून सावधानी से काटें । पैरों में अगर कोई छाला या घाव है तो उसका तुरंत इलाज करवाएँ । पैरों में खून का संचार बनाए रखने के लिए पैरों के व्यायाम नियमित करें.
7.तंग कपड़े ना पहिनें , इससे खून का संचार बाधित होता है ।
8.शारीरिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें , क्योंकि डॉयबिटीज के मरीज़ों को संक्रमण रोग अधिक होते हैं ।
भोजन शैली : 
1.एक बार में इकट्ठा भोजन २ बार करने के स्थान पर ..थोड़ा थोड़ा हल्का भोजन दिन में 4-5 बार में लें ।
2. हाई प्रोटीन युक्त भोजन लें । आप साबुत अनाज़ , गेहूँ , ज्वार , दालें , माढ़ निकला चाँवल , हरी सब्ज़ियाँ , सलाद , सप्रेटा दूध , दही , मठा सभी ले सकते हैं , पर निर्धारित मात्रा में । अदरक एवं दालचीनी लाभकारी है ।
3.शुद्ध घी , बटर एवं तेल का इस्तेमाल सीमित मात्रा में करें । हमेशा एक ही तरह का तेल के इस्तेमाल की जगह , तेल बदल बदल कर उपयोग करें ।
4.गुड़ , शक्कर एवं मिठाई ना लें ।
5.ड्रॉय फ़्रूट्स में काजू , बादाम , पिस्ता एवं अखरोट लाभदायक हैं ।
6.डब्बा बंद ज़ूस , कोल्ड ड्रिंक्स ना लें , इसकी जगह ताज़े फल का सेवन करें ।
7.ग्रीन टी : इसमें मौजूद एन्टीओक्सिडेंन्ट खून में शुगर को नियंत्रित करता है ।
8.शराब : शराब का परहेज़ आवश्यक है ।शराब से डॉयबिटीज की दवाओं का असर प्रभावित होता है ,
जिससे खून में शुगर कम / बढ़ हो सकती है ।
9.धूम्रपान : बीड़ी , सिगरेट पूर्णतः वर्जित है । इससे ब्लड प्रेशर , हार्ट अटेक , लकवा एवं गेंग्रीन की संभावना बढ़ जाती है ।
10.उपवास : उपवास ना रखें
11.अगर आपका BP भी बढ़ता है तो उसे नियंत्रित रखें ।
औषधियाँ :
जब संतुलित आहार एवं नियमित व्यायाम के बावजूद डॉयबिटीज कंट्रोल ना हो तभी दवाएँ शुरु करना चाहिए..
डॉयबिटीज के इलाज के लिए कई तरह की औषधियाँ उपलब्ध हैं । डॉयबिटीज के प्रकार एवं शरीर के विभिन्न अंगों पर डॉयबिटीज के प्रभाव के आधार पर दवाइयों का चयन किया जाता है ।
अगर ब्लड प्रेशर , हार्ट अटेक ,हार्ट फ़ेलयर , गुर्दे एवं लीवर की समस्या साथ में हो ...तो दवा सावधानी पूर्वक देना पड़ती है ।
औषधियाँ  भोजन करने के 15 से 20 मिनिट पहिले लेना है । डॉयबिटीज कंट्रोल में आने के बाद भी दवा लेना बंद नहीं करना है । खून में शुगर की जाँच कराने के दिन दवाइयाँ यथावत लेते रहना है ।
इंसुलिन चिकित्सा :
बच्चों की डॉयबिटीज , गर्भावस्था की डॉयबिटीज , किसी भी आपरेशन के दौरान एवं गम्भीर बीमारियों के दौरान इंसुलिन चिकित्सा ज़रूरी है ।
आजकल ह्यूमन इंसुलिन इस्तेमाल करते हैं । आवश्यकतानुसार इंसुलिन को दिन में एक बार , दो बार एवं दिन में तीन बार भी इस्तेमाल करते हैं ।

🙏🏻आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ..🙏🏻
  डॉ. राजेन्द्र चउदा..MD
  सीनियर मेडिसिन विशेषज्ञ..सागर
•ब्लड प्रेशर • हृदय रोग • डॉयबिटीज
•थॉयरायड •ईकोकार्डियोग्राफ़ी




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

शराबबंदी आंदोलन : सभी को सहयोग करना चाहिए: विधायक शैलेंद्र जैन

शराबबंदी आंदोलन : सभी को सहयोग करना चाहिए: विधायक शैलेंद्र जैन


सागर। बहुत बड़ा युवा वर्ग शराब और अन्य नशों में गिरफ्त है। आज का युवा खुद अपने आप  का सामना नहीं कर पा रहा है इसलिए खुद को नशे में डुबो देता है , यह कहना है सागर विधायक शैलेंद्र जैन का। सागर विधानसभा से शुरू हुए शराबबंदी आंदोलन के मुख्य अतिथि के तौर पर सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि युवाओं को मनोवैज्ञानिक संगत सलाह की जरूरत है ।उन्होंने कहा कि नशे के  अंधकारमय  वातावरण से समाज को प्रकाश के वातावरण में ले जाने के लिए शराबबंदी आंदोलन मील का पत्थर साबित होगा । वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बिहार और गुजरात में पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद जितनी शराब की खपत गुजरात में होती है उतनी कहीं और नहीं होती। शराबबंदी के बाद  गांव के गांव खेती-बाड़ी छोड़ कर अवैध शराब के धंधे में लिप्त हो गए हैं।  इन इलाकों में शराब की स्मगलिंग भी बहुत बढ़ गई है ।  विधायक शैलेंद्र जैन ने शराबबंदी आंदोलन के प्रणेता बृज बिहारी चौरसिया और उनकी पूरी टीम के इस प्रयास की सराहना की। 

कार्यक्रम के शुभारंभ में शराबबंदी आंदोलन के प्रवक्ता शिवा पुरोहित ने सभी आमंत्रित अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत करवाया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर शिवा पुरोहित ने कहा की सागर के जनप्रतिनिधि इसलिए निष्ठा के साथ काम कर पाते हैं उनमें से कई जनप्रतिनिधि शराब जैसी बुराई से दूर है।
 कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि और महापौर प्रत्याशी  निधि सुनील जैन ने कहा कि शराब का दुष्प्रभाव सबसे ज्यादा महिलाओं और उनके परिवार को झेलना पड़ता है ।यदि शराब घर से निकल जाए तो परिवार खुशहाल हो सकता है ।उन्होंने कहा कि वे ऐसे कई परिवारों को जानती हैं जहां  कोई शराब नहीं पीता और उनके घर में रामराज्य दिखाई देता है। ऐसे परिवार तरक्की करते हैं ।उन्होंने कहा कि वह पूरे तरीके से शराबबंदी आंदोलन के साथ है और जहां उनकी जरूरत होगी वहां खड़ी नजर आएंगी। 

शराबबंदी आंदोलन का औचित्य बताते हुए आंदोलन के प्रमुख बृज बिहारी चौरसिया ने कहा कि यह पहला कार्यक्रम है जिसमें न पीने वालों को जोड़ा जा रहा है। जो पीते हैं वह शराब छोड़कर  कर इस अभियान में शामिल हो सकते हैं और अपने परिवार को सुख शांति और समृद्धि की सौगात दे सकते हैं ।आंदोलन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष प्रजापति ने बताया कि अभियान को पूरी 230 विधानसभा में विस्तारित किया जाएगा इस आयोजन के बाद यह अभियान गली गली और मोहल्ले मोहल्ले में लोगों को शराब मुक्त करने के लिए प्रयास शुरू करेगा ।
शराबबंदी आंदोलन से जुड़े राजकुमार धनोरा ने कहा कि वह भी ग्रामीण समाज के बीच में जाएंगे और लोगों को शराब मुक्त बनाने और उनके परिवारों में खुशहाली लाने के लिए काम करेंगे। ।शराबबंदी आंदोलन सागर विधानसभा के अध्यक्ष पंकज सोनी ने सागर की सभी पार्टियों के नेताओं से अपील करते हुए कहा कि यदि सभी पार्टियों के नेता एक साथ बैठकर चुनाव के दौरान शराब न बांटने का संकल्प लें और इसे निभाए तो एक बड़ी सकारात्मक पहल 2023 -2024 के चुनावों में सागर से शुरू हो सकती है.  सागर को इस तरह का क्रांतिकारी कार्य करने  की अगुवाई का मौका मिल सकता है।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि उन्होंने जीवन में कभी शराब नहीं पी इसके बाद भी वे जीवन में सफल हैं ।शराब न पीने से अपने जीवन को वे अपने विवेक से संचालित कर पाते हैं।  कांग्रेस की ओर से अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष  अंकलेश्वर दुबे ने कहा कि शराबबंदी आंदोलन गैर राजनीतिक और वैचारिक है इस वजह से सभी वर्ग के लोग इसमें जुड़कर अपना सहयोग दे पाएंगे और इसी वजह से इसके अच्छे और सकारात्मक परिणाम भी निकलेंगे।

 शराबबंदी आंदोलन की सागर विधानसभा प्रभारी सुनीता मिश्रा ने सभी आमंत्रित अतिथियों एवं लोगों का आभार प्रकट किया।  कार्यक्रम में भाजपा से मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी ,समाजवादी पार्टी के नगर प्रमुख आशिक अली, कांग्रेसी के वसीम खान, मधुकर शाह वार्ड पार्षद रिचा सिंह, डॉक्टर डीपी चौबे, आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के जनभागीदारी समिति  के अध्यक्ष बंटी नितिन शर्मा, मोनी केशरवानी, दुर्गेश यादव  आयोजन में बिहारी कुशवाहा, मुंशी अवनीश जैन, मनोरथ गर्ग ,रविंद्र सिंह लोधी, दिलीप पटेल जैसीनगर, पंकज कुमार पटेल, शिवराज सिंह ठाकुर, हेमराज सिंह राठौर, देवेंद्र कश्यप पत्रकार, केशव सेन, अधिवक्ता के के दुबे,  शुभम सोनी, अंकित वाजपेई,  रूपेंद्र कुमार जैन, हेमंत कुमार सोनी, राहुल सोनी, पत्रकार विपिन दुबे, शिवम चौरसिया, राजकुमार सिंह, शिवानी दुबे, विक्रम सिंह सागौनी, टोनू निर्मल, उमेश चौबे, स्वतंत्र जैन, पीयूष जैन, अजय छाबड़ा, रमेश बौद्ध, पुरुषोत्तम सेन अधिवक्ता, विजय नामदेव, शुभम सैनी, ज्योतिष सोनी,  शुभम कुर्मी, एडवोकेट घनश्याम पटेल, डॉक्टर बीपी उपाध्याय, एडवोकेट पवन ननौरिया, गिरधारी पटेल, महेश अहिरवार, विशेष अहिरवार, प्रभाव जैन, प्रभात जैन पूर्व पार्षद, विक्रम,  रितेश दुबे, एचडी श्रीवास्तव, शुभम गोस्वामी, राजन गुप्ता, सुमित यादव, कुंदन विश्वकर्मा, हल्के प्रसाद साहू, विजेंद्र रैकवार, राहुल नामदेव, सुरेंद्र कुमार रैदास, कृष्ण कुमार ,अनिल कुमार पांडे, नीरज पटेल, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

Share:

दो दिवसीय शतरंज स्पर्धा सम्पन्न, नरसिंहपुर के वैभव नेमा प्रथम और कोलकाता की स्नेहा को मिला दूसरा स्थान

दो दिवसीय  शतरंज स्पर्धा सम्पन्न, नरसिंहपुर के वैभव नेमा प्रथम और कोलकाता की स्नेहा को मिला दूसरा स्थान


सागर। सागर मे कमलापत वेलफेयर सोसाइटी एवं स्वर्गीय श्री कुंदन लाल परेता की स्मृति में शतरंज प्रतियोगिता का दो दिवसीय महाकुंभ राघव मैरिज गार्डन में नवंबर 12 एवं 13 को आयोजित किया गया । जिसमें 13 राज्यों के ढाई सौ से ऊपर खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम पुरस्कार वैभव नेमा नरसिंहपुर मध्य प्रदेश द्वितीय पुरस्कार कुमारी स्नेहा हलदर कोलकाता एवं तृतीय पुरस्कार श्यामा चेन्नई से मिले साथ में विभिन्न  कैटेगरी के करीब ढाई सौ लोगों को पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कार गोविंद सिंह राजपूत कैबिनेट मंत्री  ने अपने हाथों से दिए। 

 उन्होंने अपने उद्बोधन में इस आयोजन के लिए शुभम परेता नितिन चौरसिया ललित पांढरी बाल धर्मेंद्र शर्मा जिला सचिव शतरंज एसोसिएशन मुरारी लाल कोरी अभिजीत अवस्थी अनुरूद्र मौर्य लकी कोष्टि को इस सफल आयोजन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री के नाते मैं शुभकामनाएं देता हूं की विजेता और शतरंज प्लेयर बहुत तरक्की करें बहुत आगे बढ़े।


आयोजन के दौरान बिंद्रावन अहिरवार अध्यक्ष नगर निगम सागर जगन्नाथ गुरैया जिला उपाध्यक्ष भाजपा सागर आकाश सिंह राजपूत युवा भाजपा नेता शैलेश केशरवानी एमआईसी सदस्य नगर निगम सागर डॉ दशरथ मालवीय जिला अध्यक्ष भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ सागर ने भी पहुंचकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।


Share:

कांग्रेस की भारत जोड़ो उप यात्रा पहुंची मकरोनिया ▪️यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ हुआ आत्मीय स्वागत

कांग्रेस की भारत जोड़ो उप यात्रा पहुंची मकरोनिया 
▪️यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ हुआ आत्मीय स्वागत

सागर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के मार्गदर्शन में शहडोल से प्रारंभ होकर उज्जैन पहुंचने वाली उपयात्रा नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसोरिया से रविवार तड़के भारत जोड़ो यात्रा केनरयावली विधानसभा समन्वयक अशरफ खान,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह की अगवाई में शुरू हुई। यात्रा की शुरुआत में ही ग्राम परसोरिया में शेख समद,अफजल खान,राम सेवक अहिरवार,शेख जावेद कलु,धर्मेन्द्र बघेल,रघु बंसल,कृष्पाल सिंह, नन्नू बंसल,शकूर खान, आदि के द्वारा स्वागत किया गया तथा अमोदा टिगड्डा पर खिलान सिंह,राजेंद सिंह,धर्मेन्द्र साहू ने फूल मालाओं से तथा सानोधा टिगड्डा पर जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह यादव,बद्री प्रसाद शुक्ला,अभिजीत सिंह, रविकेश तिवारी, साहब अली, दिलीप यादव आदि ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।


यात्रा में श्री सुरेन्द्र चौधरी ने बैसाखी के सहारे शामिल होकर यात्रियों का उत्साहवर्धन किया।यात्रा के नया खेड़ा टोल नाका से जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश मोनी केशरवानी ने शामिल होकर यात्रियों के साथ कदम ताल किया। उप यात्रा के मझगुवा वाईपास पर पहुंचते ही नगर / मण्डलम कांग्रेस कमेटी कर्रापुर के तत्धावान में जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंन्द्र पटेल, पुष्पेन्द्र सिंह, सरफराज पठान, पार्षद मोहन अहिरवार,कदम सिंह, इदरीश बाबू,देवेंन्द्र चौधरी,गोविन्द उपाध्याय, हर्ष पाठक, रंजीत अहिरवार, गौतम चंद आदि ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। 

यात्रा का बम्होरी ढूंढर में सुदीप पटेरिया,मोहन लोधी ने यात्रा का तिलक रोरी लगाकर एवं चनाटोरिया पर हीरालाल चौधरी,एड.वीरेन्द्र राजेने तथा सिद्गुवा में एन.एस. यू आई के जिला अध्यक्ष अक्षय दुबे, आशीष दुबे,नीलेश दुबे ने साथियों के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया। यात्रा में बहेरिया तिराहे से पूर्व विधायक सुनील जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने, पि.वर्ग अध्यक्ष शरद राजा सेन, विजय माल्या साहू, कमलेश साहू ने यात्रा में शामिल होकर यात्रियों के साथ कदम ताल किया।उप यात्रा के मकरोनिया रेलवे फाटक के पास मकरोनिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में ब्लॉक अध्यक्ष देवेंन्द्र कुर्मी ने यात्रा की अगवानी के साथ यात्रा देव प्रभाकर नगर स्थित श्री राम दरबार पहुंची जहाँ यात्रा के जिला समन्वयक मुकुल पुरोहित, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर,प्रदीप गुप्ता,राकेश राय, रामकुमार पचौरी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,आशिष ज्योतिषी आदि काँग्रेसजन यात्रा की अगवानी कर यात्रा में शामिल हैं हुये साथ ही यात्रा का स्टेट बैंक के पास कांग्रेस नेता दीपक दुबे, अजय अहिरवार  ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। 


 मकरोनिया चौराहे पर जतिन चौकसे, कलु पटेल, पार्षद जित्तू खटीक, गनेश पटेल, अमोल सिंह,सतेंद्र दुबे आदि ने स्वागत किया।मकरोनिया चौराहे स्थित डॉ.सर हरि सिंह गौर,वीरांगना रानी अवन्तिबाई की प्रतिमा पर माल्यर्पण के साथ यात्रा रजाखेड़ी बजरिया पहुंची जहाँ सरदार वल्लभ भाई पटैल की प्रतिमा पर माल्यर्पण के साथ तिरंगा ध्वज व भारतीय संविधान जिला समन्वयक को सौपा।यात्रा में कांग्रेस नेत्री माधवी चौधरी,एड. धनसिंह अहिरवार,देवेंन्द्र तोमर,अवदेश तोमर, शैलेन्द्र तोमर, महेश जाटव,आंनद हेला,डॉ. संदीप सबलोक, मुकेश खटीक, पार्षद ताहिर खान, दीन दयाल तिवारी, भाइयन पटेल,चमन अंसारी, लक्ष्मी अहिरवार, एम.आई खान, संदीप चौधरी, दीपक कुर्मी, मुल्ले चौधरी,कमल चौधरी, रोहित वर्मा, गोपाल खटीक,अरविंद मिश्रा आदि ने शामिल होकर यात्रियों के साथ कदम ताल किया। यात्रा ने बड़ी संख्या में कांग्रेस शामिल हुये।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

गौर जयंती : कवि सम्मेलन 27 नवंबर को, प्रवाह संस्था की हुई बैठक

गौर जयंती पर कवि सम्मेलन 27  नवंबर को, प्रवाह संस्था की हुई बैठक


सागर   डॉ हरिसिंह गौर जी की जयंती के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक साहित्यिक, सामाजिक गतिविधि संस्था प्रवाह का प्रतिवर्ष अनुसार विराट कवि सम्मेलन व मुशायरा 27 नवंबर 22 रविवार को होगा। 
संस्था के अध्यक्ष संतोष रोहित मित्र ने बताया कि कार्यक्रम में सुविख्यात *कवि  हरिओम पंवार*(मेरठ), अंकिता सिंह (गुरूग्राम), सरफ़ नानपारवी (दिल्ली) मुमताज़ नसीम (अलीगढ़) दीपक दनादन (भोपाल) सहित सागर के कवि/शायर शिरकत करेंगे। यह भी तय किया गया कि प्रतिवर्ष  नगर के दो साहित्यकारों और दो समाज सेवियों को भी सम्मानित किया जायेगा।
बैठक में उपाध्यक्ष डॉ मनीष मिश्र, कोषाध्यक्ष देवेश नीखरा, सचिव एड. राजेश दुबे, नवल राबर्ट्स, राजेश गौतम, मनोज जैन, मुबीन खान, जितेंद्र शर्मा, मनीष स्वामी, बुंदेल सिंह, रविन्द्र पाण्डे, के के गुप्ता उपस्थित थे।
Share:

तथ्यों और तर्कों के साथ सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने वालों को जवाब दें: गौरव सिरोठिया जिला अध्यक्ष ▪️15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा सुघोष अभियान


तथ्यों और तर्कों के साथ सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने वालों को जवाब दें: गौरव सिरोठिया जिला अध्यक्ष 
▪️15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा सुघोष अभियान 


सागर। धर्मश्री स्थित जिला भा.ज.पा. कार्यालय में सोशल मीडिया एवं आई.टी.विभाग द्वारा 'सुघोष अभियान' की तैयारियों हेतु जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई l
 बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जिला उपाध्यक्ष एवं आई.टी/सोशल मीडिया जिला प्रभारी जगन्नाथ गुरैया, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,स्वयं सेवी संस्था प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक प्रासुक जैन, आई.टी.जिला संयोजक बाल किशन सोनी, सोशल मीडिया विभाग जिला संयोजक अंशुल परिहार, महिला मोर्चा जिला महामंत्री एवं इंस्टाग्राम प्रभारी नेहा जैन मंचासीन रहीं।बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ.श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व समक्ष दीप प्रज्वलित कर की।


बैठक में स्वागत उद्बोधन देते हुए जिला संयोजक अंशुल परिहार ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वाहन पर आगामी 15 नव.से 15 दिस. तक सुघोष अभियान के अंतर्गत सागर जिले में सभी 2097 बूथों पर 30 वर्ष से कम आयु के दो-दो युवा कार्यकर्ताओं  को प्रशिक्षित किया जाएगा l जिसके बाद हमारे पास प्रत्येक बूथ पर दो-दो डिजिटल योद्धा उपलब्ध होंगे।


आई.टी.जिला संयोजक बाल किशन सोनी ने सुघोष मंडल प्रशिक्षण अभियान 2022 के संदर्भ विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं उपस्थित मंडल संयोजक सह संयोजको से समय के पूर्व प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न कराने हेतु आग्रह किया। जिला उपाध्यक्ष एवं आई.टी/सोशल मीडिया जिला प्रभारी जगन्नाथ गुरैया ने कहा कि - सुघोष अभियान बहुत महत्वपूर्ण अभियान है 'सुघोष अभियान' से प्रत्येक बूथ पर हमारे ऐसे डिजिटल योद्धा तैयार होंगे जो सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में नकारात्मकता झूठ फैलाने वालों को जवाब देंगे साथ ही हमारी सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं के हमारी उपलब्धियों को बूथ स्तर तक पहुंचाएंगे। इसलिए हम सभी इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे प्राण प्रण से करें।
जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने उद्बोधन में कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में आई.टी. एवं सोशल मीडिया की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी क्योंकि यह डिजिटल युग चल रहा है जिसमें सुघोष अभियान मील का पत्थर साबित होगा सुघोष अभियान से प्रत्येक बूथ पर हमारे दो-दो डिजिटल सुपर योद्धा तैयार होंगें जो संगठन के विचार व हमारी सरकारों की योजनाएं बूथ स्तर तक पहुचाएंगे और तथ्यों और तर्कों के साथ सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने वालों को जवाब देंगे साथ ही श्री सिरोठिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव ही नवाचार में आगे रहती है जिसका प्रमाण 'सुघोष अभियान' है श्री सिरोठिया ने उपस्थित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया कि इस अभिनव अभियान को सफल बनाने के लिए सभी पूर्ण लगन के साथ समय के साथ कार्य करें एवं समय के पूर्व सभी मंडलो में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर कीर्तिमान स्थापित करें।


बैठक में जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया की सहमति से सोशल मीडिया जिला संयोजक अंशुल परिहार ने नीरज चौरसिया को फेसबुक एवं आसुतोष पाराशर को ट्विटर जिला प्रभारी नियुक्त किया है।   बैठक का संचालन सागर नगर मंडल संयोजक जय सोनी ने एवं आभार आई.टी.विभाग जिला सहसंयोजक राहुल कुशवाहा ने किया।
बैठक में सचिन विश्वकर्मा, विधानसभा प्रभारी सागर  अनुराज सोनी, नरयावली नितेश कुशवाहा, रहली अतुल उपाध्याय, बंडा गोलू विश्वकर्मा, सुरखी विकास जैन, इंस्टाग्राम जिला प्रभारी श्रीमती नेहा जैन, व्हाट्सएप जिला प्रभारी विकास विक्की खरे, फेसबुक जिला प्रभारी नीरज चौरसिया, ट्विटर जिला प्रभारी आशुतोष बलराम पाराशर सहित सागर जिले के समस्त मंडलों के संयोजक, सह संयोजक, मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के सोशल मीडिया आईटी प्रभारी  गण उपस्थित रहे ।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रदेशाध्यक्ष बने हीरासिंह राजपूत

जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रदेशाध्यक्ष बने हीरासिंह राजपूत



सागर। जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष सागर निर्विरोध चुने जाने वाले हीरा सिंह राजपूत  जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी निर्विरोध चुने गए l मध्य प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्षों का एक दिवसीय अधिवेशन राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान भदभदा रोड बरखेड़ी भोपाल के सभागार में आयोजित किया गया । जिसमें 30 से अधिक जिला पंचायत अध्यक्षों ने भाग लिया l 

इसमें बड़वानी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंत पटेल ने जिला पंचायत अध्यक्षों के प्रदेश अध्यक्ष बनाने का श्री हीरा सिंह राजपूत के नाम का प्रस्ताव रखा ।जिस पर उपस्थित सभी जिला पंचायत अध्यक्ष ने श्री हीरा सिंह राजपूत के नाम पर सर्वसम्मति प्रस्तुत की और सभी ने निर्णय लेकर श्री हीरा सिंह राजपूत के नेतृत्व में पंचायती राज को मजबूत करने की दिशा में संकल्प लिया l


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive