Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साप्ताहिक राशिफल : 14 नवंबर से 20 नवंबर 2022 तक▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 14 नवंबर से 20 नवंबर 2022 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



जय श्री राम
किसी ने कहा है कि "जो आपके भाग्य में है वह भाग कर आएगा और जो आपके भाग्य में नहीं है वह आकर भी भाग जाएगा "। 14 नवंबर से 20 नवंबर 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के अगहन मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी से  एकादशी तक के सप्ताह में आपके भाग्य में क्या-क्या है यही बताने के लिए मैं आपके सामने प्रस्तुत हूं । आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार ।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में कर्क राशि में रहेगा  ।    दिनांक 16 नवंबर को 4:32 सायं से सिंह राशि में और 18 नवंबर को 2:45 रात से कन्या राशि में प्रवेश करेगा । सूर्य प्रारंभ में तुला राशि में रहेगा तथा 17 तारीख को 7:13 प्रातः से वृश्चिक राशि में गोचर करेगा । मंगल पूरे सप्ताह वृष राशि में वक्री रहेगा  ।  बुध और शुक्र वृश्चिक राशि में रहेंगे । गुरु मीन राशि में  वक्री  रहेगा । इसी प्रकार शनि पूरे सप्ताह मकर राशि में रहेगा । आइए अब हम राशिवार राशिफल की बात करते हैं।

मेष राशि
इस सप्ताह आपके पास अच्छा धन आ सकता है । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए । भाग्य कोई बहुत अच्छा साथ नहीं देगा । संतान का सहयोग भी आपको कम मिलेगा । इस सप्ताह आपके लिए 14 ,15 और 16 नवंबर अच्छे हैं। । 14 ,15 और 16 नवंबर को आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आपको सफलता मिलेगी । 19 और 20 नवंबर को आपको कार्यों में असफलता प्राप्त होगी  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें तथा रुद्राष्टक का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि
आपके जीवन साथी को कई क्षेत्रों में सफलताएं प्राप्त होगी । व्यापार ठीक ठाक चलेगा । अगर आप अविवाहित हैं तो आपके विवाह के प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंध बनाने में भी सफलता मिल सकती है । आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । आपके सुख में कमी आएगी । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है। इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 नवंबर उपयुक्त है ।  सप्ताह घंघके बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मिथुन राशि
आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य पिछले सप्ताह जैसा ही रहेगा । शत्रु परास्त होंगे । कचहरी के मामलों में आप को हार मिल सकती है । भाइयों और बहनों से क्लेश बढ़ेगा । कार्यालय में आप थोड़ा बहुत परेशान हो सकते हैं । आपको अपनी संतान का सहयोग प्राप्त नहीं होगा । गलत रास्ते से धन आ सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 नवंबर श्रेष्ठ है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार के दिन व्रत रखें और भगवान राम या कृष्ण जी के मंदिर में जा कर पूजा पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

_______________________
वार्षिक भविष्यफल पढ़ने ब्लू लाईन क्लिक करे


__________________


कर्क राशि
आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके संतान की पदोन्नति हो सकती है । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । थोड़ा बहुत धन आने का योग है । व्यापार में उन्नति होगी । इस सप्ताह आपके लिए 14 15 और 16 नवंबर अच्छे हैं । इन तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आपको सफलता प्राप्त होगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि
इस सप्ताह आप कोई बड़ी चीज खरीद सकते हैं । जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । भाग्य आपका साथ नहीं देगा । शत्रु बढ़ेंगे।  आपका स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा।  । आपको अपने संतान से कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी ।   छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान आ सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 नवंबर लाभदायक है । 14 ,15 और 16 नवंबर को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को मंदिर में जाकर भिखारियों के बीच में चावल का दान दें। । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि
अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आएंगे ।  आपके जीवनसाथी के पेट में पीड़ा हो सकती है । आपकी संतान सुखी रहेगी । भाइयों और बहनों से संबंध ठीक-ठाक रहेगा । भाग्य से आपको थोड़ी बहुत मदद मिल पाएगी ।    19  और 20 नवंबर  सप्ताह में आप के सबसे अच्छे दिन हैं । 17 और 18 नवंबर को आप कई कार्यों में असफल हो सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


तुला राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है । आपके साथ छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है। भाइयों के साथ आपका वैर बढ़ेगा । विवाहित जातकों के विवाह में बाधा आएगी ।  14 , 15 और 16 नवंबर को आप जो भी कार्य करेंगे वे  सभी कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण होंगे । 19 और 20 नवंबर को आपको सतर्क रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि
आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ आ सकती है । व्यापार अच्छा चलेगा । विवाह के प्रस्ताव आएंगे । बहनों से बहुत अच्छे संबंध रहेंगे । संतान के साथ संबंधों में बाधा आ सकती है । पढ़ाई में व्यवधान आएंगे । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 नवंबर उत्तम है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि
कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । आपके संतान को कष्ट हो सकता है । आप के सुख में कमी आ सकती है । भाग्य कम साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तारीख को उत्तम है । 19 और 20 को आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको सफलता मिल सकती है। 14 15 और 16 नवंबर को आपको सतर्क होकर कोई भी कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जा कर पूजा पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



 मकर राशि
 आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके पास धन आने का अच्छा योग है । आपको अपनी पुत्री से सुख प्राप्त होगा । पुत्री से आपको बहुत सहयोग प्राप्त होगा। छात्रों को पढ़ाई में परेशानी आ सकती है । कचहरी में स्थिति आपकी खराब हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 15 और 16  नवंबर शुभ एवं लाभप्रद है। ।   14 ,15 और 16 नवंबर को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी ।  17 और 18 नवंबर को आपको कई कार्यों में हानि उठानी पड़ सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि
आपके पास गलत रास्ते से धन आने का योग है । भाग्य साथ देगा । दूर की यात्रा पर आप जा सकते हैं । कार्यालय में आपको अपने अधिकारियों से सहयोग प्राप्त होगा । आपके  अधीनस्थ आपको परेशान कर सकते हैं । समाज में आपकी प्रतिष्ठा गिर सकती है । नए शत्रु बन सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 17 और अट्ठारह नवंबर उपयुक्त एवं लाभप्रद है । इस सप्ताह में नए कार्य  करने का कम प्रयास करें । आप को चाहिए कि आप इस सप्ताह  शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाएं और पीपल की सात बार परिक्रमा करें । इसके अलावा आपको शनिवार को शनि देव का पूजन करना चाहिए। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मीन राशि
मीन राशि के अविवाहित जातकों के पास विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं । भाग्य आपका इस सप्ताह अच्छा साथ देगा । आपके कई बिगड़ते हुए काम बन सकते हैं । धन आने का अच्छा योग है । भाइयों से तनाव रहेगा । एक बहन से अच्छे संबंध रहेंगे । आपको और आपके जीवन साथी को पेट में तकलीफ हो सकती है। आपके लिए 19 और 20 नवंबर उत्तम और कार्य सिद्धि योग्य है। 17 और 18 नवंबर को आपको सतर्क होकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने गुरुदेव को प्रसन्न करने का प्रयास करें । इसके अलावा प्रतिदिन अपने माता और पिता का प्रातः काल चरण स्पर्श करें। । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

लोक उत्सव में बिखरे बधाई, गरबा, बरेदी, कालबेलिया, ढिमरयाई और घूमर नृत्यों के रंग

लोक उत्सव में बिखरे बधाई, गरबा, बरेदी, कालबेलिया, ढिमरयाई और घूमर नृत्यों के रंग




 सागर / संभावना समग्र विकास समिति सागर द्वारा 12 नवंबर शनिवार की शाम स्थानीय रवींद्र भवन में आयोजित लोक उत्सव में राजस्थान गुजरात एवं बुंदेलखंड आदि के लोकनृत्यों की भव्य प्रस्तुतियां दी गईं | संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित इस लोकोत्सव में बधाई, गरबा, बरेदी, कालबेलिया, ढिमरयाई और घूमर नृत्यों की धूम रही | कार्यक्रम में दर्शकों का प्रवेश निशुल्क था, दर्शकों ने नृत्यों का भरपूर लुत्फ उठाया |अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई |


 इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सागर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विशेष अतिथियों के रूप में स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर के संस्थापक कुलपति डॉ. अनिल तिवारी और अन्वेषण थिएटर ग्रुप के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा उपस्थित रहे | कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आशीष द्विवेदी ने की | अतिथियों का गरिमामय स्वागत संभावना समग्र विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती निधि मिश्रा, सचिव डॉ. अतुल श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक रचना तिवारी आदि ने किया | मंच संचालन सतीश साहू द्वारा किया गया |
 कार्यक्रम में इस अवसर पर कार्यक्रम के विशेष अतिथि स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर के संस्थापक कुलपति डॉ. अनिल तिवारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से संस्कृति का संरक्षण होता है एवं ऐसे कार्यक्रम का आयोजन शहर के लिए आवश्यक है। 
संबोधनों के क्रम में अन्वेषण थिएटर ग्रुप के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा ने कहा कि हमारी लोककलाये हमारी पहचान है इनका प्रचार प्रसार और संरक्षण आवश्यक है। 
कार्यक्रम में अपना अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए इंक मीडिया के निदेशक डॉ. आशीष द्विवेदी ने कहा कि आयोजन करने वाली संस्था का बहुत साधूवाद वह कलाओ को बचाने का प्रयास कर रही है। 

मुख्य प्रस्तुतियों के पूर्व सुश्री रजनी दुबे ने नृत्य के साथ गणेश वंदना की प्रस्तुति दी | इसके पश्चात आरंभ हुई प्रस्तुतियों में सर्वप्रथम रीतेश चौरसिया, कपिल चौरसिया और उनके दल द्वारा बुंदेलखंड का प्रसिद्ध बधाई नृत्य प्रस्तुत कर सराहना लूटी गई | इसके बाद लखन रजक एवं उनके साथियों ने राजस्थान के घूमर नृत्य पर दर्शकों की तालियां बटोरीं | इसके बाद संस्कार रंग गरबा ग्रुप सागर ने गरबा की प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया | गरबा के पश्चात न्यू इमेज आर्ट ग्रुप सागर के कलाकारों द्वारा राजस्थान का जाना माना नृत्य कालबेलिया प्रस्तुत किया गया जो दर्शकों को खूब पसंद आया |तत्पश्चात मनीष यादव के निर्देशन में उनके दल ने बरेदी नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और ऊंचाई पर पहुंचाया | प्रस्तुतियों के अंत में जाने-माने कलाकार लीलाधर रैकवार एवं उनके साथियों ने ढिमरयाई नृत्य प्रस्तुत कर एक अलग समां बांध दिया | कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने न सिर्फ नृत्यों की सराहना की बल्कि भरपूर तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया | कार्यक्रम के अंत में आयोजक संस्था के सचिव डॉ. अतुल श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया | कार्यक्रम में श्यामलम के श्री उमाकांत मिश्र, डॉ. ओमप्रकाश चौबे , डॉ. सुधीर तिवारी, श्री कपिल स्वामी, श्री राहुल चौरसिया, श्रीमती निधि मिश्रा, पवन चौरसिया, रामसिंह ठाकुर, राजीव जाट, दीपक राय, आशीष खटीक, प्रकाश कुशवाहा , प्रेम आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा कार्यक्रम मे उमाकांत मिश्र आर के तिवारी शिवरतन यादव शांतनु आचार्य, विवेक उपाध्याय मुकेश शर्मा 
के अलावा बड़ी संख्या में सागर नगर के दर्शक उपस्थित रहे |
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

विदिशा: सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें : सांसद राजबहादुर सिंह▪️जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक संपन्न

विदिशा: सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें : सांसद राजबहादुर सिंह
▪️जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की  बैठक संपन्न

विदिशा। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक बेतवा हाल,कलेक्ट्रेट विदिशा में सागर सांसद श्री  राजबहादुर सिंह एवं विदिशा सांसद श्री रमाकांत भार्गव की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में सांसद राजबहादुर सिंह ने केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तार से समीक्षा की.
बैठक में कलेक्टर एवं सचिव दिशा समिति,श्री उमाशंकर भार्गव,कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे, शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री रूद्र प्रताप सिंह,गंज बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन,राकेश जादौन,भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा,जिला पंचायत सीईओ डॉ.योगेश तुकाराम भरसट,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव,आरटीओ गिरजेश वर्मा,समस्त विभागों के जिला अधिकारीगण,अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार उपस्थित रहे.
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी.

सांसद राजबहादुर सिंह ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को बेहतर समन्वय कर शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए.
सांसद सिंह ने कृषि विभाग एवं विपणन संघ, मध्यप्रदेश विद्युत मंडल,पेयजल- शहरी/ग्रामीण, प्रधानमंत्री सड़क एवं आरईएस विभाग,पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग की पेंशन वितरण योजना एवं प्रधानमंत्री आवास-शहरी/ग्रामीण विभाग की विस्तृत समीक्षा की.
जिले में खाद की समस्या को लेकर चिंता प्रकट करते हुए डीएपी खाद सहित अन्य खाद की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.उन्होंने किसान भाइयों को समय पर बिजली उपलब्धता मिले साथ ही ट्रांसफार्मर का समयावधि में परिवर्तित करने के निर्देश दिए.

उन्होंने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली तथा संबंधित विभाग को गुणवत्तापूर्ण कार्य कर पूर्ण करने के निर्देश दिए.सांसद सिंह ने जिले में पहुंच विहीन गांव में सड़क निर्माण के लिए पीएमजीएसवाई के तहत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकांश लोगों को योजनाओं की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है इसलिए उन्हें जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार करें और उन्हें उसका शत प्रतिशत लाभ दिलाएं.


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सीएम राइज स्कूल में विज्ञान शिक्षकों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण शुरू

सीएम राइज स्कूल में विज्ञान शिक्षकों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण शुरू
 


सागर।  स्थानीय सीएम राईज एमएलबी स्कूल में विज्ञान शिक्षकों का संभाग स्तरीय द्वतीय चरण का तीन दिवसीय "नवोन्मेष" प्रशिक्षण कार्यक्रम का संयुक्त संचालक डॉ. मनीष वर्मा, उप संचालक श्री प्राचीश जैन, सहायक संचालक डॉ. आशुतोष गोस्वामी, हरिसिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रो. संजय शर्मा, सीएम राइस एमएलबी के प्रभारी प्राचार्य राकेश मिश्रा, पिरामिल फाउंडेशन के इमरान अहमद के आतिथ्य में किया गया।
         संयुक्त संचालक डॉ. मनीष वर्मा जी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा सी एम राईज एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसकी सफलता का भार आप शिक्षकों के कंधे पर है, उन्होंने ये भी कहा की विज्ञान डरने का विषय नही बल्कि अनुभूति व समझने का विषय है, आप सभी शिक्षकों की जिम्मेदारी छात्रों में विज्ञान के प्रति लगाव पैदा करना और प्रयोगशालाओं में बेहतर प्रदर्शन कर वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करना है। उप संचालक एवं प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्री प्राचीश जैन ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहाकि विद्यालयों में प्रयोगिक व परियोजना आधारित कार्य पर जोर देना होगा। डॉ. आशुतोष गोस्वामी जी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा बच्चों में वैज्ञानिक सोच, रुचि व उत्सुकता विकसित करना आवश्यक है।
      प्रशिक्षण के द्वतीय सत्र में हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी के प्रो. संजय शर्मा समन्वयक टी एल सी ने नई शिक्षा नीति के बिभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान देते हुए 21वी शदी के कौशल, लर्निग स्किल की विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहाकि भारत को विद्यालयीन शिक्षा ही विश्वगुरु बना सकती है   द्वतीय सत्र में मास्टर ट्रेनर लखन पटेल, महेन्द्र कुमार लोधी, शैलेन्द्र जैन, अरविंद गोस्वामी, संतोष चौरसिया इत्यादि ने विज्ञान आधारित अनेक रोचक मॉडल्स व कवाड़ से बनाये विज्ञान उपकरणों व मॉडल्स के माध्यम से गतिविधि आधारित विज्ञान की शिक्षा दी।
       दोपहर बाद सभी प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को बिभिन्न विषयों के लेब में ले जाकर मास्टर ट्रेनर्स ने प्रेक्टिकल सम्पन्न कराए। जिसमे बॉयलाजी में महेंद्र कुमार लोधी, नीतू सिंघई व वर्षा रैकवार, केमेस्ट्री में शैलेन्द्र जैन, संतोष चौरसिया, शैलेन्द्र सिंह राजपूत एवं फिजिक्स लेब में अरविंद गोस्वामी, लखन पटेल, शैलेन्द्र सिंह दांगी, अंकित शुक्ला ने विविध प्रयोग सम्पन्न कराए। इस प्रायोगिक कार्य मे लेब सहायकों सहित पिरामिल फाउंडेशन के इमरान अहमद, मानसी, परसमोनी का भी सहयोग रहा।
Share:

भारत जोड़ो उपयात्रा के सागर नगर में आगमन को लेकर तैयारी बैठक

भारत जोड़ो उपयात्रा के सागर नगर में आगमन को लेकर तैयारी बैठक 

सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कन्या कुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में शहडोल से प्रारंभ होकर उज्जैन पहुंचने वाली उपयात्रा के संबंध मे आज सागर महापौर प्रत्याशी रहे निधि सुनील जैन के निवास पर आयोजित की गई  । बैठक में सागर शहर में प्रवेश कर रही उपयात्रा के बारे में रुपरेखा बनाई गई यात्रा के संबंध मे जानकारी देते हुई यात्रा के जिला समन्वयक  मुकुल पुरोहित ने बाता कि यात्रा सोमवार 14 नबम्वर को दोपहर 02 बजे भगवानगंज चौराहा से राधा तिगडा,,गुजराती बजार होते हुए जामा मस्जिद,,तीनबती से कोतवाली से बड़ा बाजार होती हुई मोतीनगर पहुंचकर रात्रि विश्राम के बाद 15 नबंर को भापेल के लिए प्रस्थान करेगी। बैठक के आयोजक पूर्व विधायक  सुनील जैन  ने सभी वार्ड के प्रत्याशी एव पार्षद को यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी को अलग अलग जिम्मेदारी सौपी। पूर्वप्रभारी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने ने यात्रा मे जो रूट तय किया गया है उस रूट पर यात्रा का भव्य स्वागत की रुपरेखा की जबावदारी सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन एवं युवाओं को सौपी। संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने बताया कि यह यात्रा जिले में नफ़रत के वातावरण से दूर एक आपसी भाईचारा वा सदभाव का  अलग महौल तौयार करेगी।
बैठक को पूर्व सांसद आनन्द अहिरवार, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे, सी बी तिवारी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महिला कॉन्ग्रेस अध्यक्ष महजबींन, नेता प्रति पक्ष बब्बू यादव सहित अनेक ने संबोधन किया। बैठक में प्रमुख रूप से मुन्ना चौबे,पप्पू गुप्ता,चमन अंसारी,रोशनी वसीम खान, जमना सोनी,गोपाल तिवारी, कविता विजय साहू, शरद राजा सेन,समीर खान, पवन पटेल, प्रदीप कुल्फी, मानसिंग अहिरवार,महेंद्र दुबे,सुनील एडवोकेट,डा दिनेश गोस्वामी, राजिया बेगम,सहित अनेक नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आशीष ज्योतिषी एवं आभार निधि जैन ने किया।

Share:

दो करोड़ 57 लाख से तैयार होगा कटवा पुल, फोर लाइन बनेगा▪️सागर का समग्र विकास हम सबका प्रथम दायित्व - विधायक प्रदीप लारिया

दो करोड़ 57 लाख से तैयार होगा कटवा पुल, फोर लाइन बनेगा

▪️सागर का  समग्र विकास हम सबका प्रथम दायित्व - विधायक प्रदीप लारिया

 


सागर 12 नवंबर 2022 ।सागर का समग्र विकास करना हम सभी का प्रथम दायित्व है। उक्त विचार नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रदीप लारिया ने सिटी लिंक रोड सिविल लाइन - मकरोनिया मार्ग पर बनने वाले कटवा पुल निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किए।
इस अवसर पर श्री प्रभु दयाल , नन्ही लाल अहिरवार, श्री पंकज मखारिया, श्री नरेंद्र तिवारी,, वीरेंद्र पटेल,  कपिल कुशवाहा, श्री बलवंत सिंह, पार्षद शिवशंकर यादव कलेक्टर श्री दीपक आर्य ,श्री हरिशंकर जायसवाल ,हरिओम केशर वानी, सौरभ केशरवनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे। 2 करोड़ 57 लाख 91 हजार की लागत से तैयार होने वाले 14 मीटर कटवा पुल के भूमि पूजन के अवसर पर विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि सागर का विकास समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ हम सब का  प्रथम दायित्व है। उन्होंने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र में 11 रेलवे ब्रिज स्वीकृत और निर्माणाधीन है।


 उन्होंने कहा कि संपूर्ण नरयावली विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाकर विधानसभा का समग्र विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कटवा पुल के निर्माण में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा किंतु मैं आभार व्यक्त करना चाहता हूं कलेक्टर श्री दीपक आर्य का। जिनकी सिद्धत एवं जुझारू शैली से भूमि पूजन कार्य संपन्न हुआ और पुल   का  निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।


 उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण में एक तरफ सेना की अनापत्ति थी, वहीं दूसरी तरफ नगर निगम राजघाट की पाइपलाइन की शिफ्टिंग बड़ी समस्या थी ,किंतु कलेक्टर के अथक प्रयासों से यह कार्य संभव हो पाया।
 इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि कटवा पुल निर्माण से विकास का नया अध्याय प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि इस पुल निर्माण के कारण सागर नगर निगम और मकरोनिया नगर पालिका का यातायात सुगम एवं आसान होगा वही दोनों नगर एवं उप नगर आपस में जुड़कर व्यवसाय क्षेत्र बन सकेंगे। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के ईई ने पुल निर्माण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी ।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन आंदोलन की राह पर


मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन आंदोलन की राह पर

सागर, 12 सितम्बर, प्रदेश की बिजली सेवाओं में अपनी जिंदगियाँ खपा देने वाले रिटायर्ड बिजली  कर्मचारी  इन दिनों अपने को अन्याय का शिकार बता रहे हैं । रिटायर्ड बिजली कर्मचारियों के असंतोष में उबाल तब से अधिक आया है जब विगत सितम्बर माह में फंड्स की कमी बताकर प्रबंधन में पेंशन भुगतान को रोका और इसके विरुद्ध उग्र विरोध प्रदर्शन के बाद माह की पहली तारीख को ना कर माह के दूसरे सप्ताह में पेंशन भुगतान किया गया ।
राज्य शासन और उत्तरवर्ती बिजली कंपनियों के प्रबंधन की लगातार उपेक्षा के ख़िलाफ़ आंदोलन के रास्ते पर हैं ।
 जानकारी देते हुए सागर विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन  के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री के.सी.जैन, सचिव के.एल.कटारिया और क्षेत्रीय प्रतिनिधि अशोक गोपीचंद रायकवार  ने बताया है कि सागर के बिजली पेंशनर्स अन्य कार्यरत बिजली कर्मचारियों का सहयोग लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे । तदाशय की जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन के आव्हान पर सागर में भी विरोध प्रदर्शन करेंगे । बिजली पेंशनर्स उनकी पेंशन को लेकर राज्य शासन की गारंटी की मांग कर रहे हैं । वहीं पेंशन के साथ मिलने वाली महंगाई राहत की दरें केंद्र और राज्य शासन के नियमित कर्मचारियों की स्वीकृत दरों पर चाह रहे हैं ।
इस सम्बंध में स्थानीय पहलवान बब्बा मंदिर में एसोसिएसन की आपात बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने चरणबद्ध आंदोलन तय किया है । जिसमें 15 नवंबर की नियमित मासिक बैठक के बाद 17 नवंबर को मकरोनिया विद्युत मण्डल परिसर के सामने सांकेतिक धरना प्रदर्शन के साथ मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन, सागर क्षेत्र के विद्युत मुख्य अभियंता को सौंपा जाएगा । आयोजन में मध्यप्रदेश राज्य शासन के पेंशनर्स भी हिस्सा लेंगे ।
 इसी दिन 24 नवंबर को भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाली टीम की घोषणा की जाएगी ।
चरणबद्ध आंदोलन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए  बैठक में शामिल सर्व श्री वाई.के.सिंघई, एच. जी.हरणे, जागेश्वरी.पी.शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, अशोक जैन,अरविंद जैन,रामेश्वर प्रसाद (रम्मू) तिवारी, धरम सिंह राजपूत, रविशंकर कटारे, हामिद अली,धनराज पटेल,राम लखन श्रीवास्तव, महाराज सिंह राजपूत, आर.एस. खरे, अरविंद बलैया, राम प्रकाश खरे , अरविंद जैन, जे.पी.शर्मा, महेंद्र प्रजापति, सी.एस. तिवारी,सागर चंद साहू आदि ने अपील की है ।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पशुपालकों की जायज मांग पूरी होंगी, डेयरी विस्थापन के लिए तैयार रहें : मंत्री भूपेंद्र सिंह

पशुपालकों की जायज मांग पूरी होंगी, डेयरी विस्थापन के लिए तैयार रहें : मंत्री भूपेंद्र सिंह

सागर ।  शहर के पशुपालकों ने शनिवार को महापौर प्रतिनिधि श्री डॉ. सुशील तिवारी के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के साथ भेंट की। इस दौरान उन्होंने मांग रखी कि पानी के बेहतर प्रबंधन के लिए हम चाहते हैं कि वहां पर ओवरहैड टैंक बनाया जाए। जिससे हमें भविष्य में कोई समस्या न हो। साथ ही जो राशि 20 रुपए प्रति वर्गफीट तय की गई है, वह कम हो या फिर ऐसा प्रबंध हो कि हम आसानी से भर सकें। इसके साथ ही पशु चिकित्कों की व्यवस्था भी वहां पर हो। बाहर से जो एप्रोच रोड है, वह पक्की बनाई जाए। 

इस पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हम पशुपालकों और शहर के हित को देखते हुए पहले से ही बेहद सस्ती दरों पर डेयरी में प्लॉट दे रहे हैं। जो जगह लाखों ही है, वह मात्र 20 रुपए वर्गफीट में दे रहे हैं। इसके पीछे मंशा यही है कि डेयरी विस्थापन हो जाए और पशुपालकों पर बोझ भी न आए। पशुपालकों के हितों को देखते हुए उनकी मांग को मानते हुए मैं यह निर्देश देता हूं कि आप लोग दो किश्त में प्लॉट की कीमत की राशि जमाकर सकेंगे। ओवरहैड टैंक भी बनवा दिया जाएगा। बिजली की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी तथा पशु चिकित्सक की उपलब्धता भी रहेगी। पशुपालकों की जो भी जायज मांग हैं, वह सभी पूरी की जाएंगी। परंतु एक बात यह भी है कि आप सभी को डेयरी विस्थापन करना ही होगा। इसमें सहभागी बनें और डेयरियां विस्थापित करने के लिए तैयारी शुरू कर दें। जिस पर सभी पशुपालकों ने अपनी सहमति दे दी। मंत्री सिंह ने कहा कि सभी जरूरी सुविधाएं जल्दी ही उपलब्ध कराई जाएंगी। इस मौके पर पशु पालक संघ के अध्यक्ष देवकी नंदन यादव, भीष्म राजपूत, लल्लू दाऊ ,बलराम घोसी सहित अनेक लोग मोजूद थे। 

Share:

Archive