दो करोड़ 57 लाख से तैयार होगा कटवा पुल, फोर लाइन बनेगा
▪️सागर का समग्र विकास हम सबका प्रथम दायित्व - विधायक प्रदीप लारिया
सागर 12 नवंबर 2022 ।सागर का समग्र विकास करना हम सभी का प्रथम दायित्व है। उक्त विचार नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रदीप लारिया ने सिटी लिंक रोड सिविल लाइन - मकरोनिया मार्ग पर बनने वाले कटवा पुल निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किए।
इस अवसर पर श्री प्रभु दयाल , नन्ही लाल अहिरवार, श्री पंकज मखारिया, श्री नरेंद्र तिवारी,, वीरेंद्र पटेल, कपिल कुशवाहा, श्री बलवंत सिंह, पार्षद शिवशंकर यादव कलेक्टर श्री दीपक आर्य ,श्री हरिशंकर जायसवाल ,हरिओम केशर वानी, सौरभ केशरवनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे। 2 करोड़ 57 लाख 91 हजार की लागत से तैयार होने वाले 14 मीटर कटवा पुल के भूमि पूजन के अवसर पर विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि सागर का विकास समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ हम सब का प्रथम दायित्व है। उन्होंने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र में 11 रेलवे ब्रिज स्वीकृत और निर्माणाधीन है।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण नरयावली विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाकर विधानसभा का समग्र विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कटवा पुल के निर्माण में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा किंतु मैं आभार व्यक्त करना चाहता हूं कलेक्टर श्री दीपक आर्य का। जिनकी सिद्धत एवं जुझारू शैली से भूमि पूजन कार्य संपन्न हुआ और पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण में एक तरफ सेना की अनापत्ति थी, वहीं दूसरी तरफ नगर निगम राजघाट की पाइपलाइन की शिफ्टिंग बड़ी समस्या थी ,किंतु कलेक्टर के अथक प्रयासों से यह कार्य संभव हो पाया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि कटवा पुल निर्माण से विकास का नया अध्याय प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि इस पुल निर्माण के कारण सागर नगर निगम और मकरोनिया नगर पालिका का यातायात सुगम एवं आसान होगा वही दोनों नगर एवं उप नगर आपस में जुड़कर व्यवसाय क्षेत्र बन सकेंगे। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के ईई ने पुल निर्माण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी ।
_____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
______________________________