Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गौर मूर्ति पर होगा सागर गौरव दिवस का मुख्य आयोजन, मुख्यमंत्री आएंगे▪️शोभायात्रा का समापन गौर समाधि पर ही होगा▪️सागर गौरव दिवस की आयोजन समिति गठित होगी, 17 नवंबर को पहली बैठक

गौर मूर्ति पर होगा सागर गौरव दिवस का मुख्य आयोजन, मुख्यमंत्री आएंगे

▪️शोभायात्रा का समापन गौर समाधि पर ही होगा

▪️सागर गौरव दिवस की आयोजन समिति गठित होगी, 17 नवंबर को पहली बैठक

सागर। गौरव दिवस आयोजन की तैयारियों के केंद्र में यह विचार अनिवार्य रूप से होना चाहिए कि आज की युवा पीढ़ी को दानवीर डा हरी सिंह गौर के त्याग और योगदान के विषय में जानकारी पहुंचे और उनका भावनात्मक जुड़ाव डा गौर के प्रति हो। गौर जयंती पर आयोजित गौरव दिवस का  एतिहासिक आयोजन का मंच तीनबत्ती पर इस तरह बनेगा कि डा गौर की प्रतिमा मंच के बीचों बीच रहे। यह विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर सभाकक्ष में आगामी 26 नवंबर को आयोजित होने वाले सागर गौरव दिवस की तैयारी बैठक में व्यक्त किए। 

कटरा में होगा मुख्य कार्यक्रम सीएम का

मंत्री श्री सिंह ने बैठक में बताया कि सागर गौरव दिवस के तीनबत्ती से कटरा चौकी के बीच आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान भी हमारे बीच उपस्थित रहेंगे। इसके पूर्व मुख्यमंत्री गौर समाधि पर भी पुष्पांजलि अर्पित करने जाएंगे। उन्होंने कहा कि सागर गौरव दिवस का आयोजन अविस्मरणीय होगा और यह सागर की परंपरा में स्थायी रूप से सम्मिलित हो जाएगा। यह आयोजन सागर के जन जन का आयोजन होगा जिसकी आयोजन समिति गैर राजनैतिक होगी जिसमें शहर के हर वर्ग से प्रतिष्ठित सदस्यों को नामित किया जाएगा।

 बैठक में तय किया गया कि नगर की आयोजन समिति 51 सदस्यीय होगी। वार्ड स्तरीय आयोजन समितियां 11 सदस्यीय होंगी जिसके पदेन अध्यक्ष संबंधित वार्ड के पार्षद होंगे। नगर समिति के पदेन सदस्य जिले के सभी सांसद, विधायक , महापौर, जिला पंचायत सभापति होंगे शेष नाम विभिन्न बुद्धिजीवी वर्ग, साहित्यकार,संस्कृति कर्मी, पत्रकार, चिकित्सक , अधिवक्ता, समाजसेवी  आदि वर्गों से लिए जाएंगे। सागर गौरव दिवस नगर समिति की पहली बैठक 17 नवंबर को दोपहर 2 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में होगी जिसमें 51 सदस्यीय नगर समिति के अलावा सभी वार्डों के पदेन अध्यक्ष पार्षद भी सम्मिलित होंगे।

बैठक में तय किया गया कि डा गौर पर केंद्रित गौरव दिवस के आयोजन 24 नवंबर को आरंभ हो जाएंगे। इनमें निबंध प्रतियोगिताएं, चित्रकला प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, युवा संवाद कार्यक्रम और विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन होंगे। 25 नवंबर की संध्या को सागर शहर के घर-घर दीपोत्सव होगा।

फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी और आशुतोष राणा आयेंगे

26 नवंबर को सांस्कृतिक  संध्या होगी जिसमें राष्ट्रीय स्तर के गायक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। मुख्य आयोजन में सागर विश्वविद्यालय से पढ़ कर निकली राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा। फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी और आशुतोष राणा ने आयोजन में हिस्सा लेने की स्वीकृति दी हैं। 
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह और मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बैठक में तय किया कि सागर गौरव दिवस आयोजन के जनसंपर्क व संस्कृति विभाग से संबंधित कार्यों के लिए मंत्रीद्वय जिम्मेदारी संभालेंगे। 

शोभायात्रा का समापन गौर समाधि पर ही होगा

बैठक में सर्वसम्मति से यह भी तय किया गया कि सागर विश्वविद्यालय में गौर जयंती का मुख्य समारोह 1968 से चली आ रही परंपरा के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर में स्थित गौर समाधि प्रांगण में ही आयोजित होना चाहिए इसका स्थान बदला नहीं जाना चाहिए। इस सुझाव को लेकर कलेक्टर सागर दीपक आर्य कुलपति और विधि प्रशासन से चर्चा करेंगे। 

बैठक में विधायक शैलेन्द्र जैन,महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक, नगरनिगम परिषद अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला, अति पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा, सिटी मजिस्ट्रेट सपना त्रिपाठी  सहित  अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

सागर गौरव दिवस के आयोजन के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी को कोर कमेटी के निर्णय के पश्चात नियुक्त किया गया। जिसमें नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, नोडल अधिकारी होंगे जबकि अनुविभागीय अधिकारी एवं नगर दंडाधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी सहायक नोडल अधिकारी होंगी।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कांग्रेस की भारत जोड़ो उप यात्रा पहुंची परसोरिया ,पुष्प वर्षा के साथ हुई की भव्य अगवानी।

कांग्रेस की भारत जोड़ो उप यात्रा पहुंची परसोरिया ,पुष्प वर्षा के साथ हुई की भव्य अगवानी।


सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्या कुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मार्गदर्शन में शहडोल से प्रारंभ होकर उज्जैन पहुंचने वाली उपयात्रा नरयावली विधानसभा क्षेत्र में शनिवार शाम को प्रवेश हुआ। यात्रा के ग्राम परसोरिया पहुंचने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के तत्वाधान में यात्रा की पुष्प वर्षा के साथ भव्य अगवानी की गई तथा गढ़ाकोटा से उप यात्रा लेकर परसोरिया पहुंचे जहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीवन पटेल, कमलेश साहू, मजीद खान, बी. डी. पटेल आदि कांग्रेसजनों ने भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश सह समन्वयक एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चावड़ा आदि कांग्रेसजनों को भारतीय संविधान व तिरंगा ध्वज को सौंपा। कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर एवं भारत जोड़ो यात्रा के नरयावली विधानसभा समन्वयक अशरफ खान ने बताया कि उप यात्रा रविवार को प्रातः परसोरिया से प्रारम्भ होगी जो अमोदा, सानोधा टिगड्डा से नयाखेड़ा, चनाटोरिया, सिद्गुवा से होकर बहेरिया टिगड्डा से नगर पालिका मकरोनिया क्षेत्र में पहुंचेगी। जहां मकरोनिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में यात्रा की भव्य अगवानी उपरान्त यात्रा देव प्रभाकर नगर स्थित श्री राम दरबार से प्रारम्भ होकर मकरोनिया चौराहे पर डॉ. सर हरिसिंह गौर व वीरांगना रानी अवन्ति बाई की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर रजाखेड़ी बजरिया स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यर्पण उपरान्त सदर क्षेत्र व सागर शहर की ओर यात्रा रवाना होगी। 
यात्रा की अगवानी करने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने,शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव,जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश मोनी केशरवानी,देवेन्द्र पटेल,अभिषेक गौर, अशरफ खान, अभिजीत सिंह,पुष्पेन्द्र सिंह,दीपक दुबे,राहुल चौबे,राजेंद्र चौबे, अक्षय दुबे, शेख समद,राजेन्द्र सिंह,अफजल खान,एड.धनसिंह  रामसेवक अहिरवार, यासीन खान, महेंद्र सगोनिया, गोविन्द सिंह,रघु बंसल,गौतम चन्द,खिलान सिंह, जावेद कलु,राजेन्द्र सिंह,बहादुर सिंह, सुदीप पटैरिया,अजीत सिंह, अजय अहिरवार, देवराज तिवारी,दिलीप यादव आदि मौजूद थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

एमएलबी स्कूल यथावत रखे जाने के निर्णय पर प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री भूपेंद्र सिंह का अभिनंदन किया

एमएलबी स्कूल यथावत रखे जाने के निर्णय पर प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री भूपेंद्र सिंह का अभिनंदन किया

सागर। प्रस्तावित सीएमराइज स्कूल सागर के महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में नहीं बनाए जाने के निर्णय पर नागरिकों के प्रतिनिधि मंडल ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का शाल श्रीफल से अभिनंदन किया है। इस मौके पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि ऐसे बहुत से काम हैं जिनकी पुष्टि होने तक चुप रहना ही उचित होता है। एम एल बी स्कूल यथावत रखे जाने के लिए अपना काम करने के बाद मुख्यमंत्री जी के निर्णय की प्रतीक्षा थी जो उन्होंने कर दिया है। 

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि मैंने इस विषय पर अपना मंतव्य अगस्त में ही स्पष्ट कर दिया था। तथ्यों से अवगत कराए जाने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने इस विषय में निर्णय दे दिया है कि सागर के सीएम राइज स्कूल के लिए महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल को यथावत रखते हुए अन्य जगह चिन्हित की जाए। अब प्रशासन अन्य उचित जगह का प्रस्ताव देगा जहां पूरे मानदंडों के अनुरूप सीएम राइज स्कूल बनेगी। 

यह निर्णय कराने में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की अहम भूमिका के लिए पूर्व महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी के नेतृत्व में स्कूल के स्टाफ और छात्राओं के अभिभावकों सहित जनप्रतिनिधियों ने  पहुंच कर मंत्री श्री सिंह के कार्यालय पहुंच कर उनका आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया। 

श्री सिंह का अभिनंदन करने वाले प्रतिनिधि मंडल में डा सुशील तिवारी के साथ पूर्व प्राचार्य यशवंत सिंह राजपूत, पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर, ज्योत्स्ना ठाकुर, साधना केशरवानी, ज्योति भार्गव, सुनीता शुक्ला, ऊषा जैन, संध्या दुबे, डीके साहू, आर सी साहू, संगीता शर्मा, रश्मि खरे, सुचित्रा खरे, मधु चौरसिया, प्रतिभा पन्ना, सुनीता वर्मा, रंजना अहिरवार, संध्या राय, नरेश खरे, संदीप खरे, विमल रोहित, संजू दुबे शामिल रहे।

कनेरा देव स्कूल को सीएम राइज बनाने के लिए  ज्ञापन सौंपा

महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी के नेतृत्व में आए एक प्रतिनिधि मंडल ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह से कार्यालय में भेंट कर प्रस्तावित सीएम राइज स्कूल को कनेरा देव स्थित शासकीय स्कूल में बनाने के लिए सागर नगरनिगम की महापौर की ओर से ज्ञापन सौंप कर आग्रह किया है। मंत्री श्री सिंह ने इस आवेदन पर विचार कर इस विषय को जिला प्रशासन के पास परीक्षण के लिए भेजा है। 
सागर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने ज्ञापन में कहा है कि कनेरा देव स्कूल में शिक्षा विभाग की लगभग 15 एकड़ भूमि है जिस पर सीएम राइज स्कूल को उसके मानदंडों के अनुरूप निर्मित किया जा सकता है। ज्ञापन में कहा गया है कि आंबेडकर वार्ड में स्थित कनेरा देव स्कूल शासकीय स्कूल शहर के नजदीक है और यहां  सीएम राइज स्कूल बनाने जाने से आसपास के वार्डो के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी उच्च स्तरीय  शिक्षा का लाभ मिल सकेगा।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

प्रेरक और आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी आएंगी सागर , 23 नवंबर को आध्यात्मिक सत्र में▪️प्रवेश निशुल्क रहेगा,लेकिन आमंत्रण पास जरूरी रहेगा

प्रेरक और आध्यात्मिक वक्ता  जया किशोरी आएंगी सागर , 23 नवंबर को आध्यात्मिक सत्र में

▪️प्रवेश निशुल्क रहेगा,लेकिन आमंत्रण पास जरूरी रहेगा


सागर। देश की जानीमानी  प्रेरक और आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी जी 23 नवंबर 22 को सागर में एक आध्यात्मिक सत्र में " भगवान श्री कृष्ण से जीवन की सीख " पर केंद्रित विषय पर प्रवचन देंगी। उनका सागर में यह पहला आयोजन हो रहा है। 

कार्यक्रम के आयोजक और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  राहुल साहू ने बताया कि आध्यात्मिक वक्ता  जया किशोरी जी का कार्यक्रम 23 नवंबर 2022 को होटल क्राउन पेलेस परिसर, हॉक कैंटीन के सामने, मकरोनिया, सागर में दोपहर 3  बजे से आयोजित होगा। जिसमे आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी जी का मोटिवेशनल संबोधन रहेगा। इसके मुख्य अतिथि प्रदेश के नगरीय विकास एवम आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह होंगे। आयोजन के सिलसिले में आयोजक राहुल साहू ने आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी जी से जबलपुर में जाकर मुलाकात की और कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने बताया कि इस साल जनवरी माह में होने वाला जया किशोरी जी का कार्यक्रम कोरोना संक्रमण के चलते स्थिगित कर दिया गया था। अब सागर वासियों को उनके कार्यक्रम का अवसर मिल रहा है। 


प्रवेश निशुल्क रहेगा,लेकिन आमंत्रण पास जरूरी रहेगा

कार्यक्रम के आयोजक राहुल साहू ने बताया कि प्रेरक और आध्यात्मिक वक्ता  जया किशोरी जी का कार्यक्रम भव्य और आकर्षक होगा। इसके लिए
आमंत्रण पास जरूरी होगा। पास निशुल्क रहेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर किसी भी तरह की राशि इकठ्ठी नही की जा रही है।  

   
उन्होंने बताया कि। आमंत्रण पास कार्यक्रम स्थल क्राउन पैलेस , मकरोनिया और जयकिशन होटल,तारघर के नीचे ,नमकमंडी सागर से उपलब्ध कराए जा रहे है। कार्यक्रम में समय का विशेष ध्यान रखे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सराफा एसोसिएशन ने तीन बत्ती से बड़ा बाजार को वनवे मार्ग कराने सौंपा ज्ञापन विधायक शैलेंद्र जैन को

सराफा एसोसिएशन ने तीन बत्ती से बड़ा बाजार को  वनवे मार्ग कराने सौंपा ज्ञापन विधायक शैलेंद्र जैन को 

सागर। सराफा एसोसिएशन जिला सागर द्वारा अध्यक्ष विक्रम सोनी के नेतृत्व में विधायक शैलेंद्र जैन को तीन बत्ती से बड़ा बाजार मार्ग को करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि तीन बत्ती से बड़ा बाजार मार्ग को जाने वाले रास्ते को वन वे घोषित किया जाए जिससे मुख्य बाजार से बड़ा बाजार जाने के लिए लोग अपने वाहनों का उपयोग कर सकेंगे और ट्राफिक की समस्या का निदान हो सकेगा विधायक जैन ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि सोमवार को आयोजित होने वाली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इस विषय को रखकर निर्णय कराया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में महेश सोनी, गजेंद्र चौधरी, गोपाल सोनी गणपति, विनोद बडोन्या, संजीव दिवाकर अमित जैन अमित फैंसी अभिषेक सोनी द्वारका सोनी रिछाई गौरव सोनी राकेश समैंया अजय कड्या वीरू सोनी सहित बड़ी संख्या में सराफा एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।
Share:

पुलिस लाइन में हुई जनरल परेड पुलिस अधीक्षक ने ली सलामी▪️एसपी ने पुलिस परिवारों से जानी समस्याएं ,निवारण का दिया आश्वासन

पुलिस लाइन में हुई जनरल परेड पुलिस अधीक्षक ने ली सलामी

▪️एसपी ने पुलिस परिवारों से जानी समस्याएं ,निवारण का दिया आश्वासन


सागर। पुलिस लाइन सागर परेड ग्राउंड में आज  शक्रवार को जनरल परेड हुई। जिसकी सलामी पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक द्वारा ली गई। विगत समय में कोविड के कारण परेड नहीं हो पा रही थी श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में जनरल परेड पुनः शुरू की गई ।पुलिस फोर्स में परेड को अनुशासन के जड़ माना जाता है परेड होने से पुलिस फोर्स में अनुशासन के साथ ही एक साथ टीम के रूप में कार्य करने की क्षमता बढ़ती है। इसी उद्देश्य से आज दिनांक को पुलिस लाइन सागर ग्राउंड में लगभग 250 अधिकारी-कर्मचारी जिसमे जिले में पदस्थ पुरुष बल महिला पुलिस बल यातायात का बल जनरल परेड में सम्मिलित हुए।

 इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर सहित  अन्य राजपत्रित अधिकारी पुलिस सम्मिलित हुए। पुलिस अधीक्षक द्वारा सलामी  ली गई एवं परेड का निरीक्षण कर परेड में सम्मिलित सभी अधिकारी कर्मचारियों को टर्न आउट चेक किया गया। जिन अधिकारी कर्मचारियों का टर्नआउट अच्छा पाया उनको पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद इनाम दिया गया। जिनका टर्नआउट खराब था उनको भविष्य के लिए चेतावनी दी गई परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा टियर गैस सेल भी   चलवा कर देखा गया।

परेड निरीक्षण के बाद एम टी शाखा के पुलिस वाहनों का भी निरीक्षण किया गया  रक्षित निरीक्षक एवं संबंधित  पुलिस  अधिकारियों को सुधार हेतु समुचित निर्देश दिए गए तत्पश्चात अस्वस्थ पुलिस कर्मचारी तथा पुलिस लाइन में जिन कर्मचारियों की समस्याएं थी उनको सुनकर मौके पर ही निराकरण करते हुए संबंधित अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक द्वाराको उचित निर्देश समस्याओं के निराकरण हेतु दिए गएl

पुलिस अधीक्षक  पुलिस लाइन आवास परिसर में अन्य अधिकारियों के साथ पंहुचे  पुलिस परिवारो से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना  समस्याओं के निवारण हेतु , पुलिस लाइन आवास परिसर में और अच्छी साफ सफाई एवं सुविधाओं हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए l इसी प्रकार जनरल परेड आगे भी लगातार जारी रहेगी



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

देशविरोधियों को जवाब देगा, विकास का संदेश नीचे तक ले जाएगा सुघोष अभियान: विष्णु दत्त शर्मा▪️सुघोष मंडल प्रशिक्षण अभियान-2022' की कार्यशाला

देशविरोधियों को जवाब देगा, विकास का संदेश नीचे तक ले जाएगा सुघोष अभियान: विष्णु दत्त शर्मा

▪️सुघोष मंडल प्रशिक्षण अभियान-2022' की कार्यशाला

भोपाल। आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जाने वाले सुघोष मंडल प्रशिक्षण अभियान-2022 के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को जो काम करना है, जो जिम्मेदारी निभानी है, वह कोई सामान्य काम नहीं है। यह अभियान आगे चलकर देश की राजनीति के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान बनाने जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से एकतरफ जहां झूठ और भ्रम फैलाकर देश तोड़ने की साजिश रचने वाले देशविरोधियों को जवाब दिया जाएगा, वहीं हमारी सरकारों की योजनाओं के माध्यम से विकास का संदेश बूथ स्तर तक ले जाया जाएगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग द्वारा 'सुघोष मंडल प्रशिक्षण अभियान-2022' के संबंध में आयोजित कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही। 

राजनीतिक दल में तकनीकी क्रांति है सुघोष

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि आज सारी दुनिया तकनीकी के जरिए आगे बढ़ना चाहती है। हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी, श्री अमित शाह जी ने अपने काम से यह बताया है कि तकनीकी क्रांति किस तरह की जा सकती है। कोरोना काल में जब लोग एक-दूसरे से मिल नहीं सकते थे, हमने वर्चुअल सभाएं और बैठकें की। हमारी आईटी और सोशल मीडिया की टीम ने इस तकनीकी को अपनाया और हम सभी को इसमें पारंगत बनाया। बूथ डिजिटाइजेशन के काम में हमने सफलतापूर्वक तकनीकी का उपयोग किया। अब हम संगठन एप पर प्रत्येक बूथ की जानकारी प्रदेश कार्यालय में बैठकर देख सकते हैं। हमारी आईटी और सोशल मीडिया की टीम ने तकनीकी के क्षेत्र में पिछड़े कहे जाने वाले मध्यप्रदेश को अग्रणी बना दिया है, जिसके लिए टीम के सभी लोग और पार्टी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। अपने लोगों को और सक्षम बनाने के लिए अब हम 'सुघोष मंडल प्रशिक्षण अभियान-2022' शुरू करने जा रहे हैं, जो एक तकनीकी क्रांति साबित होगा।

हमें देशविरोधियों को जवाब देना है

श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की सरकार ने देश की सेनाओं को सुसज्जितकर और अधिकार संपन्न बनाकर देश को सुरक्षित बना दिया है। अब कहीं विस्फोट नहीं होते। सीमाएं सुरक्षित हैं, लेकिन देश के अंदर कई ऐसे लोग हैं, जो झूठ और भ्रम फैलाकर देश तोड़ने का एजेंडा चला रहे हैं। लोगों को भड़का रहे हैं। अभी हाल ही में कांग्रेस ने एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें लोग खाद की बोरियां लूट रहे हैं। इसे कांग्रेस खाद की कमी के तौर पर प्रचारित कर रही है, लेकिन वास्तव में कांग्रेस के एक विधायक ने ही दुकान शटर खोलकर लोगों को खाद की बोरियां लूट लेने के लिए कहा था। इन लोगों को हम सोशल मीडिया पर सही तरीके से जवाब दे सकें, इसके लिए हमारे कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण हर स्तर पर आवश्यक है। 
हमारी ताकत बनेगा यह अभियान
श्री शर्मा ने कहा कि हमने जब बूथ डिजिटाइजेशन का काम शुरू किया था, तब किसी को यह कल्पना नहीं थी कि 64 हजार बूथ डिजिटल हो जाएंगे। लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं ने इसे संभव बनाया। अब हम सुघोष अभियान के अंतर्गत सभी 64634 बूथों पर दो-दो नौजवान तैयार करने जा रहे हैं, जो आईटी, सोशल मीडिया के उपयोग में पारंगत होंगे। श्री शर्मा ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से हम अपनी सरकार के कामों और योजनाओं को तो बूथ स्तर तक पहुंचा ही पाएंगे, हर बूथ को सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी भी बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि समाज की जो भी चाहत और जरूरत है, भाजपा को वहां पहुंचना है। आज सूचना क्रांति के बाद नेटवर्क भी गांव-गांव की मूलभूत जरूरत बन गया है और भाजपा के कार्यकर्ता सोशल नेटवर्क से लोगों को जोड़ेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर बूथ पर 51 प्रतिशत वोट हासिल करना है। यह अभियान इस लक्ष्य को हासिल करने में सहायक होगा और हमारी ताकत बनेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दम पर हम आने वाले चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेंगे। 

हर बूथ पर डिजिटल सुपर योद्धा तैयार करेगा यह अभियान: रजनीश अग्रवाल 

उद्घाटन सत्र में अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं आईटी/सोशल मीडिया के प्रभारी श्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि महाभारत के दौरान पांडव योद्धा नकुल ने जिस तरह 'सुघोष' शंख का नाद करके विध्वंसकारी शक्तियों का निवारण किया था, उसी तरह हमारे कार्यकर्ता भी पूरी आक्रामकता के साथ सोशल मीडिया पर सक्रिय विध्वंसकारी ताकतों को जवाब दे सकें, यही इस अभियान का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर दो कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद हमारे पास हर बूथ पर दो डिजिटल सुपर योद्धा उपलब्ध होंगे। 
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद , प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, सोशल मीडिया विभाग के संयोजक श्री अभिषेक शर्मा तथा आईटी विभाग के संयोजक श्री अमन शक्ला मंचासीन थे। कार्यशाला में प्रत्येक जिले के आईटी/सोशल मीडिया संयोजक तथा मंडल प्रशिक्षकों ने भाग लिया।

सुघोष देश भर में पहला डिजिटल अभिनव अभियान होगा : राव


आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग का सुघोष अभियान हर बूथ तक पहुंचेगा। यह अभियान समाज में नकारात्मकता फैलाने वाली उन ताकतों को जवाब देगा, जो समाज को बांटने का काम करती है। इस अभियान से संगठन का विचार और सरकार की योजनाएं बूथ तक पहुंचेगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने शुक्रवार को आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए कही। 
प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव ने प्रशिक्षण वर्ग को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने विचार के साथ नवाचार के उपयोग में हमेशा आगे रही है। डिजिटल युग में पार्टी ने हमेशा बढत बनायी है। उन्होंने कहा कि आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग द्वारा प्रदेश के हर बूथ से दो कार्यकर्ता को प्रशिक्षित करने का सुघोष अभियान देश भर में ऐसा पहला डिजिटल अभियान होगा, जिसके माध्यम से बडी संख्या में कार्यकर्ता प्रशिक्षित होंगे। श्री राव ने सुघोष अभियान को अभिनव अभियान बताते हुए आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग की टीम को बधाई दी।

सोशल मीडिया का कार्य प्रभावकारी और परिणामकारी हो : हितानंद

पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सुघोष अभियान का सकारात्मक घोष प्रत्येक बूथ तक जाना चाहिए। इस अभियान के माध्यम से हमें संगठन की विचारधारा और केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं बूथ तक ले जाना है। देश विरोधी ताकतें समाज में नेरेटिव सेट कर कार्य करती है, हमें उनकी नकारात्मकता का जवाब सकारात्मकता और झूठ का जवाब सच से देना है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता में हमेशा सीखने का भाव हो। हमें प्रतिक्षण-प्रशिक्षण की भूमिका में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हमारे पास केन्द्र और राज्य सरकार की अपार उपलब्धियां है। इन उपलब्धियों के साथ हमें जनता में भ्रम फैलाने वालों को जवाब देना है। सुघोष अभियान को उन्होंने एक महत्वपूर्ण अभियान बताते हुए कहा कि इस अभियान से बूथ तक प्रशिक्षित कार्यकर्ता तैयार होंगे जो तथ्यों और तर्को के साथ झूठ फैलाने वालों को जवाब देंगे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

केबीसी में खुरई का नाम रोशन करने पर होगा भूपेंद्र चौधरी का सम्मान

केबीसी में खुरई का नाम रोशन करने पर होगा भूपेंद्र चौधरी का सम्मान



सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने 'कौन बनेगा करोड़पति' कार्यक्रम में खुरई का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान युवक भूपेंद्र चौधरी से वीडियो काल पर बात करके उन्हें बधाई दी। मंत्री श्री सिंह ने भूपेंद्र चौधरी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप के ऊपर पूरे खुरई व प्रदेश की जनता को गर्व है, हम पूरे धूमधाम से आपका स्वागत और सम्मान करेंगे। मंत्री श्री सिंह ने भूपेंद्र चौधरी से कहा कि 26 नवंबर को सागर के गौरव दिवस पर भी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान  से सम्मानित कराएंगे।  



 'कौन बनेगा करोड़पतिष' में बड़ी धनराशि जीत कर अपनी प्रतिभा से सफलता प्राप्त कर पूरे देश और दुनिया में खुरई का नाम रोशन करने वाले भूपेंद्र चौधरी खुरई के खेजरा इज्जत ग्राम के मूल निवासी हैं और इन दिनों गुजरात के एक एनजीओ में कृषि वैज्ञानिक के रूप में जुड़ कर किसानों का जीवनस्तर बदलने के काम में लगे हुए हैं। उन्होंने केबीसी की हाट सीट पर होस्ट अमिताभ बच्चन से चर्चा करते हुए खुरई की प्रसिद्धियों के कारण बताते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह जी का उल्लेख किया था। केबीसी विजेता भूपेंद्र चौधरी ने मंत्री भूपेंद्र भैया के प्रति आभार व्यक्त किया है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive