Editor: Vinod Arya | 94244 37885

राजकीय सम्मान के साथ हुआ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री गोस्वामी का अंतिम संस्कार

राजकीय सम्मान के साथ हुआ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री गोस्वामी का अंतिम संस्कार


सागर 11 नवम्बर 2022
 वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री राम भरोसे गोस्वामी का राजकीय सम्मान के साथ नरयावली नाका स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। स्व. गोस्वामी 95 वर्ष के थे और पिछले कई माह से अस्वस्थ्य चल रहे थे। मुक्तिधाम में उनके पार्थिव देह पर अपर कलेक्टर श्री अखलेष जैन ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रंध्दांजलि अर्पित की। इसी तरह सीएसपी प्रवीण अस्थाना ने पुष्पमाला अर्पित कर श्रंध्दाजंलि दी।


 पुलिस के जवानों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को सलामी दी गई। इसके पश्चात उनका अंतिम संस्कार किया गया। ज्येष्ठ पुत्र श्री गिरिराज गोस्वामी ने अपने स्व. पिता को मुखग्नि दी। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन, रिष्तेदार और बडी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

 शहर कांग्रेस सेवादल ने विदाई

वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राम भरोसे गोस्वामी के निधन परशहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने पूरे सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी। उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा और पुष्पमाला अर्पित कर अंतिम सलामी दी।
कांग्रेस सेवादल परिवार से शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे, नितिन पचौरी, कल्लू पटेल, आनंद हैला,एड.गोपाल तिवारी, अरविंद घोषी, जयदीप यादव आदि उपस्थित रहे।



Share:

Sagar: खाद वितरण में लापरवाही कृषि विस्तार अधिकारी निलबिंत

Sagar:  खाद वितरण में लापरवाही कृषि विस्तार अधिकारी  निलबिंत

सागर 11 नवंबर 2022
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कृषि विकास अधिकारी देवरी के श्री एन.पी. नेमा को पदीय कर्तव्यों के प्रति स्वैच्छाचारिता, शासकीय कार्य के निर्वहन के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया है।  
उल्लेखनीय है कि जिले में कृषकों को सुलभ एवं सुगम रूप से खाद उपलब्ध कराने के लिए विकासखण्ड देवरी अंतर्गत ग्राम गौरझामर के उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर विक्रय दर बोर्ड लगाने एवं कृषकों को सुलभतापूर्वक उर्वरक वितरण कराने एवं पी.ओ.एस. अनुसार शेष स्टॉक की जानकारी, साप्ताहिक प्रतिवेदन प्रत्येक बुधवार को उपलब्ध कराने हेतु श्री एन.पी. नेमा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, विकासखण्ड देवरी, जिला सागर की ड्यूटी लगाई थी।
10 नवम्बर को देवरी विकासखण्ड के ग्राम गौरझामर में शिखरचंद खाद बीज भण्डार पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचने की शिकायत मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) देवरी एवं तहसीलदार देवरी द्वारा जांच की गई, जिसमें पाया गया कि खाद का वितरण निर्धारित दर से अधिक दर पर किया जा रहा था एवं पी.ओ.एस मशीन के स्टॉक का मिलान भौतिक रूप से उपलब्ध खाद से नहीं पाया गया। उक्त जांच कार्यवाही के दौरान श्री एन.पी. नेमा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विकासखण्ड  देवरी उपस्थित नहीं पाए गए, जो श्री नेमा के पदीय कर्तव्यों के प्रति स्वैच्छाचारिता, शासकीय कार्य के निर्वहन के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं कर्तव्य विमुखता का परिचायक है,। जो कि कदाचरण की श्रेणी में आता है।
अतएव श्री एन.पी. नेमा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, विकासखण्ड देवरी, जिला सागर को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है एवं निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर जिला सागर निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।                        
Share:

शालेय शूटिंग प्रतिस्पर्धा में चयनित प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

शालेय शूटिंग प्रतिस्पर्धा में चयनित प्रतिभागी हुए पुरस्कृत


सागर। संभागीय शालेय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों को  पदक पहनाकर नगर निगम सभापति श्री शैलेश केशरवानी द्वारा पुरस्कृत किया गया। विजेता खिलाड़ी दिसंबर में इंदौर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय शालेय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में सागर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
 इस अवसर पर शैलेश केशरवानी  ने कहा कि शूटिंग का प्रचलन अब काफी बढ़ गया है ।ओलंपिक मैं भी शूटिंग गेम में हमे पदक मिलने लगे हैं। एकेडमी के माध्यम से प्रशिक्षण लेकर सागर शहर के बच्चे प्रदेश एवं देश में नाम रोशन कर रहे हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है। 
इस अवसर पर श्रेष्ठ पचौरी, तेजस सरवैया, अक्षत दुबे, आदित्य सिंह ठाकुर, अक्षत गुप्ता, इतश सेठ, अक्षय विश्वकर्मा, ध्रुव सैनी, आयुष सोनी, संभव गुप्ता, कुशाग्र बुंदेला, राज सैनी, श्रीकृष्ण जायसवाल, अमरीश पटेल, प्रिंस चाहर, दीपेश तिवारी, अमित कुमार, सक्षम क्षेत्री, आर्यन सिंह, बीरेंद्र लोधी, विराट जाट, अनमोल जैन, अनुज वर्मा, बदल भाटी, अनंत प्रधान यशश्वी चौकसे, कनक प्रधान, प्रियंका एक्का, महिमा पटेल, आदिका जैन, अंशिता प्रजापति, रिया तिवारी, दियाँक्षा राठौर, वैदिका मिश्रा, मानसी राज, अविका जाट, पावनि राठौर, इसवाह खान, विशु दुबे, अनुष्का रोहन, सफरीन राइन, स्नेहा सिंह, अनन्या रोहितास, सृस्टि सिंह, वृंदा अग्रवाल, स्वर्णिमा तोमर, साइना जॉर्ज, संस्कृति सोनी, वैष्णवी, साक्षी एवं अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर शालेय जिला खेल अधिकारी संजय दादर, डॉ मोहम्मद ऐजाज़ खान, नीरज यादव,दुष्यंत केवट,हरिकांत तिवारी,  योगेंद्र उदैनिया, शुभम राठौर एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

-
Share:

मुख्यमंत्री को बताई राजस्व मंत्री ने किसानों की परेशानिया

मुख्यमंत्री को बताई राजस्व मंत्री ने किसानों की परेशानिया

सागर। किसानों द्वारा लगातार कम खाद मिलने की शिकायत को लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीएम हाउस में  इस संबंध में चर्चा की। जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी किसान खाद के लिए लाइन में नहीं लगेगा ।श्री राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्पष्ट निर्देश है कि किसानों के लिए प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि किसान परेशान ना हो। श्री राजपूत ने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो खाद बिक्री के सेंटर बढ़ाई जाए लेकिन किसानों के लिए हर संभव मदद की जाए। इतना ही नहीं श्री राजपूत ने कहा कि खाद के साथ किसानों को यूरिया भी मुहैया कराया जाए।
श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा ही नहीं जिले के सभी किसान भाइयों को  बिना किसी परेशानी के खाद मुहैया कराया जाएगा किसान हमारा अन्नदाता है देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान हमारे किसान भाइयों का होता है जिसके कारण हमारा देश उन्नति कर रहा है भाजपा किसानों की सरकार है इसलिए भाजपा की सरकार में कोई भी किसान परेशान नहीं होगा हमारा संकल्प है कि हमारे किसान भाइयों को अच्छे से अच्छी व्यवस्था हम और हमारी सरकार कराएगी।

किसानों के साथ शालीनता से पेश आएं अधिकारी कर्मचारी

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है खाद्य सेंटरों पर अधिकारी कर्मचारी किसानों के साथ शालीनता का व्यवहार करें किसी भी किसान से कोई भी कर्मचारी अभद्रता का व्यवहार ना करें अन्यथा इसकी शिकायत आने पर अधिकारी कर्मचारी पर कार्यवाही की जाएगी। श्री राजपूत ने निर्देशित किया कि खाद सेंटरों पर किसानों के लिए बैठने हेतु कुर्सियां तथा पानी की व्यवस्था की जाए ताकि दूरदराज से आए किसान पानी के लिए परेशान ना हो सेंटरों पर संपूर्ण व्यवस्था किसानों की होनी चाहिए
पर्याप्त बिजली की व्यवस्था की जाए
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने एमपीईबी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को इस समय खेती के लिए बिजली की आवश्यकता है सिंचाई तथा पलेवा करने हेतु पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जाए जहां भी ट्रांसफार्मर जल गए हैं या खराब है उन्हें बदलकर नए ट्रांसफार्मर रखे जाए ताकि किसानों के लिए पर्याप्त बिजली मिल सके और सिंचाई हो सके ।
Share:

पश्चिम क्षेत्रीय अंतर वि वि खो खो महिला प्रतियोगिता का समापन


पश्चिम क्षेत्रीय अंतर वि वि खो खो महिला प्रतियोगिता का समापन



सागर। डा हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्व विद्यालय के तत्वाधान में आयोजित 
पश्चिम क्षेत्रीय अंतर वि वि खो खो महिला प्रतियोगिता  का आज समापन हो गया। 
पश्चिम क्षेत्रीय अंतर वि वि खो खो (म) प्रतियोगिता मे कवालिफाई चार टीमों के  मध्य लीग  मैच खेले गये  । एच एन जी पाटन  v/s अमरावती  के बीच खेला गया जिसमे  अमरावती वि वि विजयी रही । मुंबई वि वि मुंबई  v/s सावित्री बाई फुले वि वि पुणे के खेला  गया जिसमे पुणे विजयी रही।व्ही एन एस सूरत  वि वि  v/s डॉ बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ओरंगाबाद के बीच हुआ जिसमे औरंगाबाद वि वि विजयी रही ।
मुंबई वि वि v/s व्ही एन एस सूरत वि वि के बींच खेला गया । जिसमे मुंबई  विजयी हुई ।सावित्री वाई फुले पुणे  v/s बाबा साहेब अम्बेडकर औरंगाबाद  वि वि के बीच खेला गया जिसमे औरंगाबाद  वि वि की टीम ने जीत अर्जित की ।व्ही एन एस सूरत  v/s सावित्री बाई फुले पुणे  के बींच हुआ जिसमे   पुणे विजयी  हुई ।मुंबई वि वि  v/s औरंगाबाद  के बींच खेला गया जिसमे औरंगाबाद  विजयी हुई  ।

 इस तरह लीग मैच मे -प्रथम स्थान पर पुणे वि वि ।दोसरे स्थान पर औरंगाबाद वि वि ।तीसरे स्थान पर मुंबई  वि वि ।
चौथे स्थान पर सूरत वि वि रही ।प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड  प्रियंका इंगले वि वि पुणे  ।सर्वश्रेष्ठ संरक्षक - काजल भोर  पुणे वि वि ।सर्वश्रेष्ठ आक्रमक खिलाड़ी का अवार्ड रितुजा कारे वि वि औरंगाबाद को मिला ।


कुलपति ने ट्राफी प्रदत्त की
मैच उपरांत प्रो. नीलिमा गुप्ता कुलपति डॉ हरीसिंह गौर वि वि के मुख्य आतिथ्य  एवं डॉ उतसव आनंद निदेशक शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्षता मे चार टीमों ट्राफी प्रदत्त की गई ।
 मुख्य अतिथि प्रो नीलिमा गुप्ता जी ने  अपने उधबोधन मे सभी रनर विनर  टीमों को बधाई दी , उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आपने अपने अच्छे खेल प्रदर्शन के माध्यम से क्वालिफाई किया एवं उन्होंने  के के एफ आई से आये निर्णायकों को प्रतियोगिता के सफलता पूर्वक संचालन करने पर धन्यवाद दिया ।
आभार डॉ उतसव आनंद ने माना ।
प्रतिवेदन का वाचन डॉ सुमन पटेल ने किया ।मंच संचालन महेन्द्र कुमार ने किया ।

इस अवसर पर  शरद जपे,  प्रो आर के त्रिवेदी,  डॉ सुभाष हार्डीकर, डॉ राकेश सोनी, डॉ बुद्ध सिंह, डॉ विवेक जयसवाल,  संदीप जैन, डॉ राजू टंडन,  विनय शुक्ला, अनवर खान, रंजन मोहन्ति, डॉ सुनीत वालिया एवं समस्त आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे ।

                    
Share:

पशु पालक संघ ने डेयरी विस्थापन को लेकर सड़क पानी बिजली और पशु अस्पताल संबंधी जानकारी मांगी निगम से

पशु पालक संघ ने डेयरी विस्थापन को लेकर सड़क पानी बिजली और पशु अस्पताल संबंधी जानकारी मांगी निगम से



सागर। पशु पालक संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल  अध्यक्ष देवकी नंदन यादव के नेतृत्व में आयुक्त एवं महापौर से मिला ।  संघ ने डेयरी विस्थापन के सम्बंध में तीन बिंदुओं पर  तीन दिनों के भीतर सारी जानकारियां उपलब्ध कराई जाने की मांग की। जिससे की आगे की कार्यवाही में सुविधा हो।

विगत दिनों पेपर के माध्यम से जानकारी मिली कि सागर शहर में स्थित डेयरियाँ रतोना ग्राम में स्थापित की जा रही हैं। वहां पर मूलभूत सुविधायें निगम प्रशासन की ओर से पशु पालकों को दी जाना है जैसे कि 1. सड़क की व्यवस्था 2. पानी की व्यवस्था 3. विजली की व्यवस्था 4. पशु चिकित्सालय की व्यवस्था। इनका काम कहां तक पहुंचा है। इसकी पूर्ण जानकारी तीन दिवस के भीतर पशु पालकों को उपलब्ध कराई जाये ।विगम 10 तारीख को एक पत्र महापौर के नाम प्रस्तुत किया था पर वह जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं हुई ।



देवकी  नंदन यादव

अध्यक्ष

पशु पालक संघ
Share:

तिली सिविल लाइन एस आर 2 के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण विधायक शैलेंद्र जैन ने

 तिली सिविल लाइन एस आर 2 के  निर्माण कार्य का किया निरीक्षण विधायक शैलेंद्र जैन ने

सागर।विधायक शैलेंद्र जैन ने स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे एस आर 2 सिविल लाइन से तिली तिराहा तक कि सड़क का निरीक्षण किया, उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर  को माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा गौरव दिवस के अवसर पर इस सड़क का लोकार्पण किया जाएगा।सड़क में पेवर ब्लॉक शेष निर्माण कार्य और डामर की अंतिम लेयर का कार्य बाकी है विधायक जैन ने ठेकेदार की उपस्थिति में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया उन्होंने निर्देशित किया कि अनेक स्थानों पर आपके द्वारा बनाई गई नाली और डक्ट को बंद कर दिया गया है  उस में पड़ी हुई गंदगी और कचरा निकालने की व्यवस्था की जाए, यदि उनको पूरी तरह पैक कर दिया जाएगा तो इसकी सफाई नहीं हो पाएगी, पेवर्स ब्लॉक के कार्य के लिए उन्होंने निर्देशित किया कि दोनों तरफ बीम डालकर इसकी प्रॉपर लॉकिंग करें और पेवर ब्लॉक को नाली के लेबल से लगाएं ताकि फुटपाथ के रूप में उपयोग किया जा सके,उन्होंने चल रहें काम के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए कहां कि निर्माण कार्य स्थल पर पूरे समय किसी ना किसी इंजीनियर का होना आवश्यक है उसके मार्गदर्शन में ही सारे काम संपादित हों, जिससे कार्य की गुणवत्ता बनी रहे और समय सीमा में कार्य पूर्ण हो पेवर्स ब्लॉक के बाद खाली पड़ी जगह पर काली मिट्टी डालकर उसमें पौधे लगाए जाएं, इसी तरह सेंटर डिवाइडर मैं जिस स्थान पर मिट्टी और पौधे नहीं लगे हैं उस पर मिट्टी डालकर पौधे लगाने का कार्य अविलंब करें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा, प्रासुख जैन शिवम ठाकुर उपस्थित थे।
Share:

शराबबंदी आंदोलन: सागर विधानसभा की कार्यकारिणी घोषित

शराबबंदी आंदोलन:  सागर विधानसभा  की कार्यकारिणी घोषित

सागर। गैर राजनीतिक वैचारिक अभियान शराबबंदी आंदोलन की सागर विधानसभा इकाई ने अपने प्रथम चरण में आज 30 विधानसभा कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की।  सागर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष  पंकज सोनी ने प्रेस को बताया कि आज नियुक्त किए गए सदस्यों में  विश्वास केसरवानी ,आशीष सोनी ,टोनू निर्मल ,दिनेश जैन शिल्पी ,ज्योति सोनी ,नीरज पटेल अनुराग झुड़ेले , अधिवक्ता गिरधर पटेल ,राहुल पटेल ,यशवंत पटेल ,संजय गायकवाड ,विवेक भार्गव ,नमन अग्रवाल ,राजन गुप्ता ,लकी पटेल ,विपिन दुबे ,आलोक जैन ,विनोद छबलानी ,दुर्गेश ब्रह्मपुरिया ,भानु राजपूत ,राहुल सिंह राजपूत ,उमेश चौबे ,जमुना सोनी ,मधुसूदन खमरिया ,जीवन उपाध्याय ,अजय छाबड़ा ,दीपक श्रीवास्तव ,हेमंत दुबे ,शुभम कुर्मी और विनोद रैकवार शामिल हैं। 


Share:

Archive