Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पुलिस लाइन में हुई जनरल परेड पुलिस अधीक्षक ने ली सलामी▪️एसपी ने पुलिस परिवारों से जानी समस्याएं ,निवारण का दिया आश्वासन

पुलिस लाइन में हुई जनरल परेड पुलिस अधीक्षक ने ली सलामी

▪️एसपी ने पुलिस परिवारों से जानी समस्याएं ,निवारण का दिया आश्वासन


सागर। पुलिस लाइन सागर परेड ग्राउंड में आज  शक्रवार को जनरल परेड हुई। जिसकी सलामी पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक द्वारा ली गई। विगत समय में कोविड के कारण परेड नहीं हो पा रही थी श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में जनरल परेड पुनः शुरू की गई ।पुलिस फोर्स में परेड को अनुशासन के जड़ माना जाता है परेड होने से पुलिस फोर्स में अनुशासन के साथ ही एक साथ टीम के रूप में कार्य करने की क्षमता बढ़ती है। इसी उद्देश्य से आज दिनांक को पुलिस लाइन सागर ग्राउंड में लगभग 250 अधिकारी-कर्मचारी जिसमे जिले में पदस्थ पुरुष बल महिला पुलिस बल यातायात का बल जनरल परेड में सम्मिलित हुए।

 इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर सहित  अन्य राजपत्रित अधिकारी पुलिस सम्मिलित हुए। पुलिस अधीक्षक द्वारा सलामी  ली गई एवं परेड का निरीक्षण कर परेड में सम्मिलित सभी अधिकारी कर्मचारियों को टर्न आउट चेक किया गया। जिन अधिकारी कर्मचारियों का टर्नआउट अच्छा पाया उनको पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद इनाम दिया गया। जिनका टर्नआउट खराब था उनको भविष्य के लिए चेतावनी दी गई परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा टियर गैस सेल भी   चलवा कर देखा गया।

परेड निरीक्षण के बाद एम टी शाखा के पुलिस वाहनों का भी निरीक्षण किया गया  रक्षित निरीक्षक एवं संबंधित  पुलिस  अधिकारियों को सुधार हेतु समुचित निर्देश दिए गए तत्पश्चात अस्वस्थ पुलिस कर्मचारी तथा पुलिस लाइन में जिन कर्मचारियों की समस्याएं थी उनको सुनकर मौके पर ही निराकरण करते हुए संबंधित अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक द्वाराको उचित निर्देश समस्याओं के निराकरण हेतु दिए गएl

पुलिस अधीक्षक  पुलिस लाइन आवास परिसर में अन्य अधिकारियों के साथ पंहुचे  पुलिस परिवारो से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना  समस्याओं के निवारण हेतु , पुलिस लाइन आवास परिसर में और अच्छी साफ सफाई एवं सुविधाओं हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए l इसी प्रकार जनरल परेड आगे भी लगातार जारी रहेगी



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

देशविरोधियों को जवाब देगा, विकास का संदेश नीचे तक ले जाएगा सुघोष अभियान: विष्णु दत्त शर्मा▪️सुघोष मंडल प्रशिक्षण अभियान-2022' की कार्यशाला

देशविरोधियों को जवाब देगा, विकास का संदेश नीचे तक ले जाएगा सुघोष अभियान: विष्णु दत्त शर्मा

▪️सुघोष मंडल प्रशिक्षण अभियान-2022' की कार्यशाला

भोपाल। आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जाने वाले सुघोष मंडल प्रशिक्षण अभियान-2022 के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को जो काम करना है, जो जिम्मेदारी निभानी है, वह कोई सामान्य काम नहीं है। यह अभियान आगे चलकर देश की राजनीति के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान बनाने जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से एकतरफ जहां झूठ और भ्रम फैलाकर देश तोड़ने की साजिश रचने वाले देशविरोधियों को जवाब दिया जाएगा, वहीं हमारी सरकारों की योजनाओं के माध्यम से विकास का संदेश बूथ स्तर तक ले जाया जाएगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग द्वारा 'सुघोष मंडल प्रशिक्षण अभियान-2022' के संबंध में आयोजित कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही। 

राजनीतिक दल में तकनीकी क्रांति है सुघोष

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि आज सारी दुनिया तकनीकी के जरिए आगे बढ़ना चाहती है। हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी, श्री अमित शाह जी ने अपने काम से यह बताया है कि तकनीकी क्रांति किस तरह की जा सकती है। कोरोना काल में जब लोग एक-दूसरे से मिल नहीं सकते थे, हमने वर्चुअल सभाएं और बैठकें की। हमारी आईटी और सोशल मीडिया की टीम ने इस तकनीकी को अपनाया और हम सभी को इसमें पारंगत बनाया। बूथ डिजिटाइजेशन के काम में हमने सफलतापूर्वक तकनीकी का उपयोग किया। अब हम संगठन एप पर प्रत्येक बूथ की जानकारी प्रदेश कार्यालय में बैठकर देख सकते हैं। हमारी आईटी और सोशल मीडिया की टीम ने तकनीकी के क्षेत्र में पिछड़े कहे जाने वाले मध्यप्रदेश को अग्रणी बना दिया है, जिसके लिए टीम के सभी लोग और पार्टी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। अपने लोगों को और सक्षम बनाने के लिए अब हम 'सुघोष मंडल प्रशिक्षण अभियान-2022' शुरू करने जा रहे हैं, जो एक तकनीकी क्रांति साबित होगा।

हमें देशविरोधियों को जवाब देना है

श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की सरकार ने देश की सेनाओं को सुसज्जितकर और अधिकार संपन्न बनाकर देश को सुरक्षित बना दिया है। अब कहीं विस्फोट नहीं होते। सीमाएं सुरक्षित हैं, लेकिन देश के अंदर कई ऐसे लोग हैं, जो झूठ और भ्रम फैलाकर देश तोड़ने का एजेंडा चला रहे हैं। लोगों को भड़का रहे हैं। अभी हाल ही में कांग्रेस ने एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें लोग खाद की बोरियां लूट रहे हैं। इसे कांग्रेस खाद की कमी के तौर पर प्रचारित कर रही है, लेकिन वास्तव में कांग्रेस के एक विधायक ने ही दुकान शटर खोलकर लोगों को खाद की बोरियां लूट लेने के लिए कहा था। इन लोगों को हम सोशल मीडिया पर सही तरीके से जवाब दे सकें, इसके लिए हमारे कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण हर स्तर पर आवश्यक है। 
हमारी ताकत बनेगा यह अभियान
श्री शर्मा ने कहा कि हमने जब बूथ डिजिटाइजेशन का काम शुरू किया था, तब किसी को यह कल्पना नहीं थी कि 64 हजार बूथ डिजिटल हो जाएंगे। लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं ने इसे संभव बनाया। अब हम सुघोष अभियान के अंतर्गत सभी 64634 बूथों पर दो-दो नौजवान तैयार करने जा रहे हैं, जो आईटी, सोशल मीडिया के उपयोग में पारंगत होंगे। श्री शर्मा ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से हम अपनी सरकार के कामों और योजनाओं को तो बूथ स्तर तक पहुंचा ही पाएंगे, हर बूथ को सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी भी बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि समाज की जो भी चाहत और जरूरत है, भाजपा को वहां पहुंचना है। आज सूचना क्रांति के बाद नेटवर्क भी गांव-गांव की मूलभूत जरूरत बन गया है और भाजपा के कार्यकर्ता सोशल नेटवर्क से लोगों को जोड़ेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर बूथ पर 51 प्रतिशत वोट हासिल करना है। यह अभियान इस लक्ष्य को हासिल करने में सहायक होगा और हमारी ताकत बनेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दम पर हम आने वाले चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेंगे। 

हर बूथ पर डिजिटल सुपर योद्धा तैयार करेगा यह अभियान: रजनीश अग्रवाल 

उद्घाटन सत्र में अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं आईटी/सोशल मीडिया के प्रभारी श्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि महाभारत के दौरान पांडव योद्धा नकुल ने जिस तरह 'सुघोष' शंख का नाद करके विध्वंसकारी शक्तियों का निवारण किया था, उसी तरह हमारे कार्यकर्ता भी पूरी आक्रामकता के साथ सोशल मीडिया पर सक्रिय विध्वंसकारी ताकतों को जवाब दे सकें, यही इस अभियान का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर दो कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद हमारे पास हर बूथ पर दो डिजिटल सुपर योद्धा उपलब्ध होंगे। 
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद , प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, सोशल मीडिया विभाग के संयोजक श्री अभिषेक शर्मा तथा आईटी विभाग के संयोजक श्री अमन शक्ला मंचासीन थे। कार्यशाला में प्रत्येक जिले के आईटी/सोशल मीडिया संयोजक तथा मंडल प्रशिक्षकों ने भाग लिया।

सुघोष देश भर में पहला डिजिटल अभिनव अभियान होगा : राव


आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग का सुघोष अभियान हर बूथ तक पहुंचेगा। यह अभियान समाज में नकारात्मकता फैलाने वाली उन ताकतों को जवाब देगा, जो समाज को बांटने का काम करती है। इस अभियान से संगठन का विचार और सरकार की योजनाएं बूथ तक पहुंचेगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने शुक्रवार को आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए कही। 
प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव ने प्रशिक्षण वर्ग को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने विचार के साथ नवाचार के उपयोग में हमेशा आगे रही है। डिजिटल युग में पार्टी ने हमेशा बढत बनायी है। उन्होंने कहा कि आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग द्वारा प्रदेश के हर बूथ से दो कार्यकर्ता को प्रशिक्षित करने का सुघोष अभियान देश भर में ऐसा पहला डिजिटल अभियान होगा, जिसके माध्यम से बडी संख्या में कार्यकर्ता प्रशिक्षित होंगे। श्री राव ने सुघोष अभियान को अभिनव अभियान बताते हुए आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग की टीम को बधाई दी।

सोशल मीडिया का कार्य प्रभावकारी और परिणामकारी हो : हितानंद

पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सुघोष अभियान का सकारात्मक घोष प्रत्येक बूथ तक जाना चाहिए। इस अभियान के माध्यम से हमें संगठन की विचारधारा और केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं बूथ तक ले जाना है। देश विरोधी ताकतें समाज में नेरेटिव सेट कर कार्य करती है, हमें उनकी नकारात्मकता का जवाब सकारात्मकता और झूठ का जवाब सच से देना है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता में हमेशा सीखने का भाव हो। हमें प्रतिक्षण-प्रशिक्षण की भूमिका में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हमारे पास केन्द्र और राज्य सरकार की अपार उपलब्धियां है। इन उपलब्धियों के साथ हमें जनता में भ्रम फैलाने वालों को जवाब देना है। सुघोष अभियान को उन्होंने एक महत्वपूर्ण अभियान बताते हुए कहा कि इस अभियान से बूथ तक प्रशिक्षित कार्यकर्ता तैयार होंगे जो तथ्यों और तर्को के साथ झूठ फैलाने वालों को जवाब देंगे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

केबीसी में खुरई का नाम रोशन करने पर होगा भूपेंद्र चौधरी का सम्मान

केबीसी में खुरई का नाम रोशन करने पर होगा भूपेंद्र चौधरी का सम्मान



सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने 'कौन बनेगा करोड़पति' कार्यक्रम में खुरई का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान युवक भूपेंद्र चौधरी से वीडियो काल पर बात करके उन्हें बधाई दी। मंत्री श्री सिंह ने भूपेंद्र चौधरी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप के ऊपर पूरे खुरई व प्रदेश की जनता को गर्व है, हम पूरे धूमधाम से आपका स्वागत और सम्मान करेंगे। मंत्री श्री सिंह ने भूपेंद्र चौधरी से कहा कि 26 नवंबर को सागर के गौरव दिवस पर भी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान  से सम्मानित कराएंगे।  



 'कौन बनेगा करोड़पतिष' में बड़ी धनराशि जीत कर अपनी प्रतिभा से सफलता प्राप्त कर पूरे देश और दुनिया में खुरई का नाम रोशन करने वाले भूपेंद्र चौधरी खुरई के खेजरा इज्जत ग्राम के मूल निवासी हैं और इन दिनों गुजरात के एक एनजीओ में कृषि वैज्ञानिक के रूप में जुड़ कर किसानों का जीवनस्तर बदलने के काम में लगे हुए हैं। उन्होंने केबीसी की हाट सीट पर होस्ट अमिताभ बच्चन से चर्चा करते हुए खुरई की प्रसिद्धियों के कारण बताते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह जी का उल्लेख किया था। केबीसी विजेता भूपेंद्र चौधरी ने मंत्री भूपेंद्र भैया के प्रति आभार व्यक्त किया है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मेडटेक उद्योग में बढ़ते प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के बीच MTaI का मध्य प्रदेश दौरा▪️अध्यक्ष एवं महानिदेशक, MTaI आयेंगे सागर, मेडिकल डिवाइस पार्क के सिलसिले में

मेडटेक उद्योग में बढ़ते प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के बीच MTaI का मध्य प्रदेश दौरा

▪️अध्यक्ष एवं महानिदेशक, MTaI आयेंगे सागर, मेडिकल डिवाइस पार्क के सिलसिले में 

 
भोपाल, 11 नवम्बर, 2022: मेडिकल टेक्नोलॉजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MTaI), जो अग्रणी अनुसंधान आधारित मेडिकल टेक्नोलॉजी कंपनियों का प्रतिनिधित्व करती है तथा देश भर में निर्माण, अनुसंधान एवं स्वास्थ्यसेवा कर्मियों के प्रशिक्षण में सक्रिय है, ने सरकार द्वारा कारोबार के अनुकूल वातावरण के निर्माण के लिए उनकी सराहना की, जो मेडटेक सेक्टर में विदेशी निवेश को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
 
मेडटेक स्पेस में सरकार के ‘आत्मनिर्भर’ भारत दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए भारत में कई मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित किए जा रहे हैं। आन्ध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल के अलावा ये मेडिकल डिवाइस पार्क मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में भी निर्मित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर श्री पवन चौधरी, अध्यक्ष एवं महानिदेशक, MTaI ने कहा, ‘‘MTaI बड़े पैमाने पर मेडिकल डिवाइस एवं उपकरण उद्योग का प्रतिनिधित्व करता है। निर्माण, अनुसंधान एवं विकास तथा स्वास्थ्यसेवा कर्मियों के प्रशिक्षण में निवेश द्वारा यह भारतीय मरीज़ों को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराता है। MTaI की सदस्य कंपनियां लगभग 80 फीसदी क्रिटिकल केयर मेडिकल डिवाइसेज़ की आपूर्ति करती हैं और मेडिकल डिवाइस मार्केट शेयर में लगभग 70 फीसदी हिस्सेदारी बनाती हैं। MTaI के सदस्य एफडीआई के ज़रिए इस सेक्टर में 80 फीसदी निवेश भी आकर्षित करते हैं।’
‘मेड टेक सेक्टर में एफडीआई में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है, जो 2022 के पहले अर्द्धवर्ष में 354 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 49 मिलियन डॉलर था, इस तरह 622.45 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अगले 6 महीनों में हमें अनुमान है कि एफडीआई और अधिक बढ़ेगा। यह उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा एफडीआई के लिए ऑटोमेटिक रूट लाने के चलते मेडटेक सेक्टर में एफडीआई में पहला उछाल 2015-16 में आया था। सरकार इस सेक्टर पर ध्यान केन्द्रित कर रही है और हम प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कई मेडिकल डिवाइस पार्कों के संपर्क में हैं। ऐसा ही एक मेडिकल डिवाइस पार्क उज्जैन में स्थापित किया जा रहा है जो उद्योग जगत को कई तरह के फायदे उपलब्ध कराएगा। इन्वेस्ट इंडिया टीम इसके बारे में ज़रूरी जानकारी पहले से दे चुकी है और हम इसका भी मूल्यांकन कर रहे हैं।’ चौधरी ने बताया।  
‘मेड-टेक स्पेस पर ध्यान केन्द्रित करते हुए मोदी सरकार तीन दिवसीय मेड टेक एक्स्पो का आयोजन करने जा रही है, जिसका आयोजन 9 से 11 दिसम्बर के बीच फार्मास्युटिकल विभाग द्वारा किया जाएगा। यह प्रदर्शनी देश में अपनी तरह की पहली और सबसे बड़ी प्रदर्शनी होगी, माननीय प्रधानमंत्री जी खुद इसे समर्थन प्रदान कर रहे हैं।’ चौधरी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा।
 
इस संदर्भ में चौधरी मध्यप्रदेश के कुछ वाणिज्य बुद्धिजीवियों के साथ बातचीत करने के लिए *एमपी के सागर भी जाएंगे, जहां मेडिकल डिवाइस पार्क* पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
 
भारत में मेड-टेक जगत की दिग्गज कंपनियों जैसे मेडट्रोनिक्स, जॉनसन एण्ड जॉनसन मेडिकल, टेरूमो, बी ब्रॉन, स्ट्राइकर, एडवर्ड्स लाईफसाइन्सेज़, कार्ल स्टोर्ज़, ज़िमर बायोमेट, बॉश एण्ड लॉम्ब, जे एण्ड जे विज़न और व्यगोन के सीईओ भी MTaI के बोर्ड में शामिल हैं। मेडटेक स्पेस में आर एण्ड डी में सक्रिय निर्माता और निवेशक जैसे बेक्टन डिकिन्सन, 3एम, बॉस्टन साइन्टिफिक, टेलीफ्लेक्स, बैक्सटर, पीटर सर्जिकल आदि भी MTaI के साथ जुड़े हुए हैं। एक साथ मिलकर ये देश भर में 11 से अधिक बड़े मैनुफैक्चरिंग प्लांट्स एवं 9 आधुनिक आर एण्ड डी सेंटरों के साथ भारत में निर्माण एवं आर एण्ड डी  का प्रतिनिधित्व करते हैं
 मेडिकल टेक्नोलॉजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बारे में
मेडिकल टेक्नोलॉजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MTaI-ताई) एक गैर-लाभ संगठन है जो कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 7 की उपधारा 2 और कंपनी (निगमन) नियम, 2014 के नियम 8 के तहत पंजीकृत संगठन है।  
मेडिकल टेक्नोलॉजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया अनुसंधान आधारित मेडिकल टेक्नोलॉजी कंपनियों का संगठन है जिन्होंने भारत में निर्माण, अनुसंधान एवं विकास तथा स्वास्थ्यसेवा कर्मियों के प्रशिक्षण में निवेश किया हो। यह हमेशा से स्वास्थ्यसेवा के तीन पहलुओं पर ध्यान केन्द्रित करता है- गुणवत्ता, निरंतरता और मरीज़ों की सुरक्षा। यह संगठन उद्योग जगत को अपनी आवाज़ उठाने में सक्षम बनाता है और मरीज़ों के लिए किफ़ायती एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं की सुलभता में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मेडिकल टेक्नोलॉजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ‘मेक इन इंडिया’ एवं टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन के माध्यम से भारत सरकार के साथ साझेदारी में मेडिकल सेक्टर में निवेश आकर्षित कर इस सेक्टर के विकास के लिए प्रयासरत है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाला शिक्षक निलंबित

SAGAR: अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाला  शिक्षक  निलंबित


सागर। सागर जिले के बीना क्षेत्र के मुड़िया देहरा की स्कूल में पदस्थ शिक्षक शमीम खान को  सोसल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने ,नाबालिग से छेड़छाड़ करने और  धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। 
 48 साल का शिक्षक शमीम खान  17 साल की किशोरी से छेड़छाड़ करता था।  उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बना रहा है। उसकी मां को साल भर पहले ही भगा ले गया था। पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर एक्शन नहीं लिया और उसे डर के कारण पढ़ाई छोड़नी पड़ी। अब मामला राज्य बाल संरक्षण आयोग के पास पहुंचने पर कार्यवाई हुई है। 


आरोपी टीचर गिरफ्तार, विभाग ने किया सस्पेंड 

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ शुक्रवार शाम FIR दर्ज कर ली है। बीना थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि पीड़िता ने महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं सागर के जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया है। 
उधर जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक ने सस्पेंड करने के आदेश जारी किए। इसके मुताबिक  शमीम खान प्राथमिक शिक्षक, शास०एकीकृत माध्यमिक शाला मुडिया देहरा, विकास खण्ड बीना. सागर द्वारा स्वयं के यू ट्यूब चैनल पर अश्लील वीडियो प्रसारित किये गये। घटना के संबंध में राज्य बाल आयोग भोपाल द्वारा संज्ञान में लिया गया। श्री शमीम खान का उक्त कृत्य शासकीय सेवक के विरूद्ध होकर गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। जो म०प्र० सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 12.3 का चोर उल्लघन है। अतएव म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के तहत श्री शमीम खान, प्राथमिक शिक्षक, शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मुडिया देहरा विकास खण्ड बीना को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, शाहगढ़ नियत किया जाता है। संबंधित को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

खुरई के सभी रोड टू लेन सीसी रोड बनेंगे, 350 करोड़ की स्वीकृति मिली▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विकास कार्यों की प्रगति देखी

खुरई के सभी रोड टू लेन सीसी रोड बनेंगे, 350 करोड़ की स्वीकृति मिली

▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विकास कार्यों की प्रगति देखी

खुरई।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर में चल रहे विकास कार्यों का मौके पर निरीक्षण करके अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री श्री सिंह ने किला गेट के सामने 30 लाख रुपए की लागत से पार्क निर्माण, 712 लाख रुपए की लागत से तालाब सौंदर्यीकरण कार्य और बड़ा तालाब स्थित शिव मंदिर प्रांगण में 25 लाख रुपए लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। मंत्री श्री सिंह ने इस दौरे में खुरई नगर में विभिन्न सड़क निर्माण के लिए एआईडीपी योजना से 350 करोड़ की स्वीकृति की जानकारी भी दी।  

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि खुरई के योजनाबद्ध विकास की निरंतरता तेजगति से बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि किले के सामने पुराने थाने को नये भवन में शिफ्ट कर पुरानी जर्जर बिल्डिंग को गिराना जटिल कार्य था जिसे गृहमंत्री रहते हुए उन्होंने पूरा किया। अब इस जगह सुंदर उद्यान और फव्वारा बनाया जा रहा है जिससे किले की सुंदरता बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि खुरई में सारे विकास कार्य चल ही रहे हैं नया यह है कि अब खुरई को एआईडीपी योजना में शामिल किया गया है जिसके तहत 350 करोड़ की लागत से नगर के सभी मार्ग और चारों दिशाओं के मार्ग टू लेन सीसी रोड हो जाएंगे। यहां एचटीटी प्लांट भी लग रहा है।


     मंत्री श्री सिंह ने आडिटोरियम के पास 1.48 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे डा भीमराव अंबेडकर संग्रहालय का निरीक्षण करते हुए इंटीरियर सहित फरवरी, 23 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश निर्माण एजेंसी और अधिकारियों को दिए। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि  संग्रहालय के निर्माण की गुणवत्ता उच्च स्तरीय हो और अभी से बाउंड्री वॉल और गार्डन बनाने का काम शुरू कर दिया जाए। उन्होंने संग्रहालय का गेट बड़ा और शानदार बनाने को कहा।मंत्री श्री सिंह को बताया गया कि महू और दिल्ली स्थित डा अंबेडकर स्मारक स्थलों के फोटो ग्राफ और ब्लूप्रिंट बुलवा कर उनके अनुरूप ही संग्रहालय का निर्माण कार्य चल रहा है। उल्लेखनीय है कि आगामी अंबेडकर जयंती पर यह संग्रहालय लोकार्पित हो कर जनता के लिए खोल दिया जाएगा। 

     मंत्री श्री सिंह ने किला मैदान में 80 लाख रुपए की लागत से निर्मित हो रहे मां बीजासेन के भव्य मंदिर का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का अवलोकन किया। मंदिर के गर्भगृह की संरचना बनाई जा रही है। निर्माणाधीन मंदिर के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर संतुष्टि जताते हुए श्री सिंह ने निर्माण एजेंसी और अधिकारियों को कहा कि 14 जनवरी मकरसंक्रांति पर आयोजित डोहेला महोत्सव के पूर्व माता बीजासेन का भव्य  मंदिर बन कर पूर्ण हो जाना चाहिए। इसके बाद मंत्री श्री सिंह ने विवेकानंद वार्ड स्थित माता दुर्गा देवी मंदिर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मांग पर जीर्णोद्धार और सामुदायिक भवन के कार्य की स्वीकृति दी।

     मंत्री श्री सिंह ने बड़ा तालाब स्थित शिव मंदिर पहुंच कर पूजा और आरती में हिस्सा लेने के बाद 712 लाख की लागत से होने वाले तालाब के सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया। इसके पास ही 25 लाख रु लागत से बनने वाले शिवमन्दिर सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। सभी अवसरों पर स्थानीय वरिष्ठ भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।


मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किसानों को बीज और चैप कटर का वितरण किया, कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न


 जैविक और प्राकृतिक खेती अब बड़े मुनाफे का काम हो गया है। रासायनिक फर्टिलाइजर्स की अधिकता ने जमीन की जीवनशक्ति कम कर दी है और कीटनाशकों से जमीन के भीतर का पानी तक जहरीला हो रहा है। यह चिंता नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में आयोजित शून्य बजट आधारित प्राकृतिक कृषि प्रशिक्षण के दौरान अपने उद्बोधन में व्यक्त की।

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि रासायनिक खादों और कीटनाशकों से पंजाब का गेंहू और पानी दोनों इस हद तक प्रदूषित हो चुके हैं कि वहां जनसामान्य में कैंसर की बीमारी बढ़ रही है। वहां कैंसर के इतने रोगी हो गये हैं कि अलग से कैंसर स्पेशल ट्रेन चलती है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि एक समय गेंहू के लिए प्रसिद्ध पंजाब प्रांत में आज मध्यप्रदेश से गेहूं जा रहा है और देश भर में मध्यप्रदेश के गेंहू की मांग बढ़ रही है। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज समय की मांग है कि किसान प्राकृतिक, जैविक खेती की ओर बढ़ें। जैविक खेती से पैदा हुई फसलों के दाम ज्यादा मिलते हैं। किसान जैविक खाद के लिए पशुपालन भी अपनाएंगे तो इससे दोहरी आमदनी की संभावना बनेगी। दुग्ध उत्पादन और जैविक खाद उत्पादन दोनों डेयरी से मिलते हैं। इससे जैविक कृषि का आधार बनता है और किसान की आमदनी के नये श्रोत बन जाते हैं। 

     मंत्री श्री सिंह ने बताया कि जैविक कचरा खाद के साथ ऊर्जा के लिए भी उपयोगी है। हाल ही में मध्यप्रदेश की केबिनेट ने नरवाई (ट्राली) से भूसा बनाने की मशीन पर सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। मंत्री श्री सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में आए किसानों को जानकारी दी कि खुरई और मालथौन की 25 पंचायतों को वाटर शेड 2.0 परियोजना के तहत शामिल किया गया है। इसके तहत प्रत्येक पंचायत में 1.25 करोड़ रुपए के कार्य होंगे। इनमें प्लांटेशन, जल संरक्षण, सामूहिक कृषि मशीनों के क्रय की भी व्यवस्था है। इसमें एक से अधिक पंचायतों के समूह मिल कर बड़ी कल्टिवेशन मशीनें खरीद कर सामूहिक रूप से उपयोग कर सकते हैं। अमृतधारा मिशन के तालाबों से जलसंरक्षण, वृक्षारोपण से फलों के उद्यान लगाने के काम इसके तहत होंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्वाइल हेल्थ कार्ड, फसल सुधारने की विभिन्न योजनाओं यहां तक कि फसल बीमा योजना जैसी योजनाओं की जानकारी भी कई किसानों को नहीं होती। इसके लिए शासन स्तर से कार्यशालाएं और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होते हैं जिनका लाभ किसानों को लेना चाहिए। 

     मंत्री श्री सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में अवसर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत एक हेक्टेयर में प्रदर्शन हेतु 40 किग्रा मसूर बीज का वितरण किया जिसमें कोटा-1 और आरव्हीएल-1 प्रजाति का उन्नत बीज है। मंत्री श्री सिंह ने सौ किसानों को 50 प्रतिशत के अनुदान पर चैपकटर मशीन का वितरण भी किया।

     कार्यक्रम में मूरत सिंह पिपरिया, राजेंद्र सिंह नगदा, जंगबहादुर सिंह विनायठा, हरिशंकर कुशवाहा, रहीस सिंह विलैया, जितेंद्र सिंह धनौरा, सौभाग्य सिंह धनौरा, सीताराम नायक, जमना प्रसाद अहिरवार, अंकित ठाकुर, ओमप्रकाश घोरट, उपेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, कलंक सिंह रेगुंवा, प्रतिपाल सिंह, महेश खैरा, माधवसिंह सिलौधा, सुनील जैन गढ़ौला, एसडीएम मनोज चौरसिया, एसडीओपी सुमीत केरकट्टा, कृषि उपसंचालक बीएल मालवीय, अनुविभागीय कृषि अधिकारी जेडी शर्मा, सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।


Share:

ख़राब ट्रांसफार्मर और पर्याप्त विद्युत आपूर्ति को लेकर ऊर्जा मंत्री से मिले जिंप अध्यक्ष

ख़राब ट्रांसफार्मर और पर्याप्त विद्युत आपूर्ति को लेकर ऊर्जा मंत्री से मिले जिंप अध्यक्ष

सागर. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे खराब पड़े ट्रांसफार्मर और रबी सीजन  में चल रही बोवनी के लिए किसानों को पर्याप्त विधुत आपूर्ति को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत एवं भाजपा के जिला मंत्री देवेन्द्र फुसकेले ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिँह तोमर से मुलाक़ात की. श्री राजपूत एवं श्री फुसकेले ने ऊर्जा मंत्री को बताया की जिले के ग्रामीण अंचल में कई जगह ट्रांसफार्मर बिगड़े पड़े हैँ, वर्तमान में रबी सीजन के चलते किसानों को बोवनी, पलेवा के लिए पर्याप्त बिजली की जरुरत है. जिले में विद्युत विभाग समय पर बिगड़े ट्रांसफार्मर नहीं बदल पा रहा है. ऐसे ही वर्तमान में किसानों को पर्याप्त वोल्टेज में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को देने को भी मंत्री से मांग की. श्री हीरा सिंह राजपूत  ने बताया की ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन दिया है की किसानों को कृषि कार्य के लिए बिजली की परेशानी नहीं आने दी जायेगी. जल्द ही खराब ट्रांसफार्मर बदलने का भी मंत्री ने आश्वासन दिया.


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

राजकीय सम्मान के साथ हुआ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री गोस्वामी का अंतिम संस्कार

राजकीय सम्मान के साथ हुआ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री गोस्वामी का अंतिम संस्कार


सागर 11 नवम्बर 2022
 वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री राम भरोसे गोस्वामी का राजकीय सम्मान के साथ नरयावली नाका स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। स्व. गोस्वामी 95 वर्ष के थे और पिछले कई माह से अस्वस्थ्य चल रहे थे। मुक्तिधाम में उनके पार्थिव देह पर अपर कलेक्टर श्री अखलेष जैन ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रंध्दांजलि अर्पित की। इसी तरह सीएसपी प्रवीण अस्थाना ने पुष्पमाला अर्पित कर श्रंध्दाजंलि दी।


 पुलिस के जवानों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को सलामी दी गई। इसके पश्चात उनका अंतिम संस्कार किया गया। ज्येष्ठ पुत्र श्री गिरिराज गोस्वामी ने अपने स्व. पिता को मुखग्नि दी। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन, रिष्तेदार और बडी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

 शहर कांग्रेस सेवादल ने विदाई

वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राम भरोसे गोस्वामी के निधन परशहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने पूरे सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी। उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा और पुष्पमाला अर्पित कर अंतिम सलामी दी।
कांग्रेस सेवादल परिवार से शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे, नितिन पचौरी, कल्लू पटेल, आनंद हैला,एड.गोपाल तिवारी, अरविंद घोषी, जयदीप यादव आदि उपस्थित रहे।



Share:

Archive