ख़राब ट्रांसफार्मर और पर्याप्त विद्युत आपूर्ति को लेकर ऊर्जा मंत्री से मिले जिंप अध्यक्ष
सागर. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे खराब पड़े ट्रांसफार्मर और रबी सीजन में चल रही बोवनी के लिए किसानों को पर्याप्त विधुत आपूर्ति को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत एवं भाजपा के जिला मंत्री देवेन्द्र फुसकेले ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिँह तोमर से मुलाक़ात की. श्री राजपूत एवं श्री फुसकेले ने ऊर्जा मंत्री को बताया की जिले के ग्रामीण अंचल में कई जगह ट्रांसफार्मर बिगड़े पड़े हैँ, वर्तमान में रबी सीजन के चलते किसानों को बोवनी, पलेवा के लिए पर्याप्त बिजली की जरुरत है. जिले में विद्युत विभाग समय पर बिगड़े ट्रांसफार्मर नहीं बदल पा रहा है. ऐसे ही वर्तमान में किसानों को पर्याप्त वोल्टेज में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को देने को भी मंत्री से मांग की. श्री हीरा सिंह राजपूत ने बताया की ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन दिया है की किसानों को कृषि कार्य के लिए बिजली की परेशानी नहीं आने दी जायेगी. जल्द ही खराब ट्रांसफार्मर बदलने का भी मंत्री ने आश्वासन दिया.
_____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
______________________________