Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: राशन दुकान में घोटाला करने, विक्रेता के खिलाफ FIR दर्ज

Sagar:  राशन दुकान में घोटाला करने, विक्रेता के खिलाफ FIR दर्ज


सागर 10 नवम्बर 2022
बण्डा की एक शासकीय राशन दुकान विक्रेता के विरुद्ध कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चारु जैन ने घोटाला के मामले में बण्डा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शासकीय उचित मूल्य दुकान चीलपहाड़ी कोड क्रमांक-1004026 विक्रेता संदीप यादव के विरुद्ध प्रथम दृष्टया धारा 420, 409 ताहि 3/7 ईसी 1955 का घटित होना पाया जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
मामला कुछ इस प्रकार है 4 नवंबर को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पटौआ के द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान चील पहाड़ी कोड क्रमांक 1004026 की जांच की गई। मौके पर दुकान खुली पाई गई। दुकान पर विक्रेता संदीप यादव समिति प्रबंधक रामसेवक यादव मौजूद थे। दुकान के बाहर सूचना पटल स्टांक मूल्य सूची खाद्यान्न सैंपल नहीं पाया गया। दुकान पर स्टॉक रजिस्टर निगरानी समिति का रजिस्टर नहीं मिला। दुकान में 18 बोरी चावल (07.09 क्विंटल) ,गेहूं निरंक, शक्कर 0.13 क्विंटल, नमक 26.38 किलोग्राम, बाजरा 50.56 किलोग्राम पाया गया। इसके अतिरिक्त ज्वार, मूंग, चना, एवं केरोशिन निरंक पाया गया। दुकान की पीओएस मशीन एवं एईपीडीएस पोर्टल पर दुकान में उपलब्ध स्टॉक का प्रिंट प्राप्त कर विक्रेता के हस्ताक्षर कराए गए। दुकान पर मिले खाद्यान्न के स्टाक एवं पीओएस मशीन में दर्ज स्टॉक का मिलान किया गया जिसमें दुकान पर पीओएस मशीन में दर्ज स्टॉक से भौतिक सत्यापन में गेहूं 87.15 क्विंटल कम चावल 50.87 क्विंटल कम नमक 8.25 क्विंटल कम पाया गया। इसके अतिरिक्त मूंग 01 क्विंटल कम पाई गई।  उक्त कम मात्रा के खाद्यान्न की बाजार मूल्य अनुसार राशि 473180 रुपये  जिसका अपयोजन किया गया। विक्रेता के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 की कंडिका 10 (4), 13 (2) एवं 18 का स्पष्ट उल्लंघन पाया जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दंडनीय है। कलेक्टर दीपक आर्य के आदेश पर राशन विक्रेता  संदीप यादव पिता रामसेवक यादव के विरुद्ध थाना बण्डा में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 ,409 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3, 7 के तहत मामला दर्ज किया गया।
Share:

प्रमुख सचिव सहकारिता नेखाद् वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया,किसानों से की चर्चा

प्रमुख सचिव सहकारिता ने
खाद् वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया,किसानों से की चर्चा


सागर 10 नवम्बर 2022। मध्यप्रदेष शासन के सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव श्री के.सी गुप्ता ने मकरोनिया स्थित खाद् वितरण केन्द्र का निरीक्षण कियां।  उन्होंने केन्द्र पर खाद् ले रहे किसानों से चर्चा भी की।  उन्होंने किसानों से खाद् प्राप्त होने के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, एसडीएम सपना त्रिपाठी, जिला विपणन अधिकारी राखी रघुवंषी, और सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि किसानों को खाद् लेने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो एवं किसानों को आसानी से खाद् प्राप्त हो।
प्रमुख सचिव श्री गुप्ता ने किसानों से पूछा कि खाद् निजी विक्रताओं के माध्यम से भी मिल रही है। वहां मौजूद किसानों में से एक किसान ने बताया कि कुछ निजी विक्रेता अधिक दर पर खाद् प्रदाय करते है। इसलिए सहकारी क्षेत्र से खाद् लेते है। प्रमुख सचिव ने अधिकारियों से ऐसे निजी विक्रेताओं के विरूध्द सख्त कार्यवाही करने के निर्देष दिए जिनके द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर खाद् का विक्रय किया जाता है।
प्रमुख सचिव ने खाद् वितरण केन्द्र पर खाद् लेने हेतु आने वाले किसानों की सुविधा के लिए की गई बैठने एवं छाया, पेयजल की व्यवस्था भी देखी। उन्होंने वितरण केन्द्र पर पीओएस मषीन एवं वितरण रजिस्ट्रर का अवलोकन भी किया। उन्होंने वितरण केन्द्रो पर किसानों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया।

राहतगढ़ खाद वितरण डबल लॉक का निरीक्षण


 सहकारिता श्री केसी गुप्ता ने आज सागर जिले के विभिन्न खाद वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त कर वितरण स्थल पर मौजूद किसानों से चर्चा भी की ।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अनुविभागीय अधिकारी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार श्री कुलदीप सिंह, श्री राजेश मिश्रा, श्री केके यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। प्रमुख सचिव सहकारिता श्री केसी गुप्ता ने राहतगढ़ के खाद वितरण केंद्र पर पहुंचकर किसान भाइयों से चर्चा की एवं खाद की उपलब्धता एवं आपूर्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। श्री गुप्ता ने किसान भाइयों से कहा कि खाद जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है आप लोग चिंतित न हो धैर्य एवं संयम रखें। उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण खाद मिलने में समय लग रहा है।
 उन्होंने कहा कि आप लोगों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पंडाल कुर्सी एवं चाय पानी की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि आपको आज खाद प्राप्त नहीं होता है तो वह तकनीकी समस्या के कारण ही होगा। किंतु उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कार्यालय को सूचित किया गया है शीघ्र ही तकनीकी समस्या दूर होगी और आपको तत्काल खाद प्राप्त हो सकेगा।
Share:

आचार्य पदारोहण महोत्सव, पिच्छिका परिवर्तन समारोह : सागर जैन समाज ने किया मंत्री भूपेंद्र सिंह का नागरिक अभिनंदन▪️ज्ञान का महत्व चरित्र की दृढ़ता के साथ ही है : मंत्री भूपेंद्र सिंह

आचार्य पदारोहण महोत्सव, पिच्छिका परिवर्तन समारोह : सागर जैन समाज ने किया मंत्री भूपेंद्र सिंह का नागरिक अभिनंदन
▪️ज्ञान का महत्व चरित्र की दृढ़ता के साथ ही है : मंत्री भूपेंद्र सिंह


सागर। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आचार्य पद पर आसीन होने के 50 वें वर्ष पर आयोजित पिच्छिका परिवर्तन समारोह के अवसर पर सागर की सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने आचार्य श्री की शिष्या आर्यिका रत्न दृढ़मति माता जी के आशीर्वचनों को सुना।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज भारतीय संस्कृति के उन्नायक और ध्वजवाहक हैं। हम सभी इतिहास के उन सौभाग्यशाली लोगों में शामिल हैं जिन्होंने अपनी आंखों से आचार्य श्री को देखा और सुना है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आचार्य श्री की काव्य पुस्तक मूकमाटी उनके व्यक्तिगत संग्रह में है और वे अपने जीवन में आचार्य श्री की शिक्षाओं का पालन करने का प्रयास करते हैं।   

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा से खुरई में 3 करोड़ रुपए की लागत से ऐसी गौशाला बनवाने का काम शुरू किया है जिसमें दो हजार गौवंश सुख पूर्वक रह सकता है। लगातार सात वर्षों से गौशाला को सक्रिय आर्थिक सहयोग उनकी ओर से हो रहा है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आचार्य श्री के नाम से अहिंसा चौक, चार एकड़ भूमि में पार्क, धर्मशाला बनवाने का काम खुरई में आरंभ किया है। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जैन साधु साध्वियों की पिच्छिका संयम और अहिंसा की प्रतीक होती है जिससे असंख्य जीवों की रक्षा होती है। पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम में ऐसी पवित्र और ऊर्जा से भरी पिच्छिकाएं भाग्यशाली परिवारों को प्राप्त होती है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उनकी कोशिश होती है कि उनके मन, वचन और कर्म से किसी को भी दुख नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि  ज्ञान के साथ यदि चरित्र की भी दृढ़ता हो तभी ज्ञान का मूल्य होता है अन्यथा चरित्र के अभाव में रावण जैसे ज्ञानी को भी अपयश ही हाथ लगता है।  यह शिक्षा जैन दर्शन से ही मिलती है।पुण्य कर्मों से ही पुण्य की प्राप्ति हो सकती है दूसरा कोई रास्ता नहीं है। 

कार्यक्रम के आरंभ में मंत्री श्री सिंह ने श्रीफल भेंट कर आर्यिका रत्न दृढ़मति माता जी से आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात समाज की ओर से मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की उपलब्धियों का वाचन करते हुए पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन अवार्ड, श्रीमहाकाल लोक लोकार्पण और सिंहस्थ के सफल आयोजनों, नगरों के चहुंमुखी विकास के लिए आचार्य श्री के परम भक्त मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का नागरिक अभिनंदन किया गया।  मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन और माता जी के गृहस्थ आश्रम के पिता श्री गुलाब चंद पटना का शाल श्रीफल से सम्मान किया। 
कार्यक्रम में विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर संगीता सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन, पूर्व विधायक सुनील जैन, निधि जैन निगम परिषद अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, स्वदेश जैन गुड्डू का सम्मान किया गया। इस मौके पर महेश बिलहरा, नेवी जैन, संतोष जैन घड़ी, सुरेन्द्र जैन मालथौन, प्रमोद जैन वारदाना, लक्ष्मण सिंह, जगन्नाथ गुरैया, मुकेश जैन ढाना, श्रीकांत जैन सहित सैकड़ों जैन श्रद्धालु उपस्थित थे।


शोभायात्रा निकाली
 मंगल दिवस के प्रातः काल मे आर्यिका संघ के सानिध्य में आचार्य भगवन के जीवन पर आधारित झांकियों घोड़े बग्घी, ढोल नगाड़ों, बैंड बाजा के साथ  उदासीन आश्रम से श्रीजी की शोभायात्रा निकाली गई। जो बड़ा बाजार, तीनबत्ती, बाहुबली कॉलोनी, वर्णी कॉलोनी होते नाचते गाते झूमते नृत्य करते हुए म्युनिसिपल स्कूल के बाहर बने पंडाल में श्रीजी के अभिषेक पूजन के साथ सम्पन्न हुई ।
आर्यिका दृढ़मति माताजीकी पुरानी पिच्छिका सर्वतोभद्र जिनालय के ट्रस्टी श्री प्रदीप जैन पड़ा- श्रीमती ज्योति जैन को मिली।

Share:

मतदाता सूची के पुनरीक्षण की तैयारियों का जायजा लिया कांग्रेस ने


मतदाता सूची के पुनरीक्षण की तैयारियों का जायजा लिया कांग्रेस ने


वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और सागर की प्रभारी अंजू बघेल जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी वरिष्ठ कांग्रेस नेता महासचिव रामजी दुबे सेवा दल के अध्यक्ष सिंटू कटारे और युवक कांग्रेस की जिलाध्यक्ष राहुल चौबे ने मध्य प्रदेश शासन के द्वारा किए जा रहे मतदाता सूची में नाम को जोड़े जाना हटाए जाने और त्रुटि सुधार के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम का मतदान केंद्रों पर  ओचक निरीक्षण किया श्रीमती अंजू बघेल ने मतदान केंद्रों पर उपस्थित बीएलओ आंगनबाड़ी की प्रभारी और सहायिका से मतदाता सूची के संबंध में आवेदन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्हें बिना किसी भेदभाव के नियम अनुसार नाम जोड़े और हटाए जाने की प्रक्रिया को लेकर कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक बूथ और वार्ड के कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से सजग रहने के निर्देश दिए और मतदाता सूची मैं नाम जोड़े और घटाए जाने की प्रक्रिया में सहभागिता निभाने के लिए जिम्मेदारी निभाने की अपील की।


निरीक्षण के समय कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केशरवानी ने सभी बीएलओ और उपस्थित मतदाता सूची कार्य देख रहे अधिकारी और कार्यकर्ताओं से फॉर्म 6 एवं 6 ख का 7 और 8 के बारे में जानकारी ली और साथ ही नए नाम जुड़े जाने के लिए लोगों को सूचना प्रदान कैसे की जा रही है इस पर चर्चा की साथ ही साथ नाम जोड़े और हटाए जाने को लेकर जागरूकता कैसे बढ़ाई जा सकती है इस पर सभी मतदान केंद्रों में बीएलओ से चर्चा की इस अवसर पर सेवादल के जिला अध्यक्ष सिंटू कटारे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामजी दुबे  युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल चौबे एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष सौरभ खटीक  उपस्थित रहे
Share:

स्वसहायता समूह गुणवत्ता युक्त उत्पाद बनाएं उनको ब्रांड बनाकर बाजार की व्यवस्था मंत्री जी करेंगे : श्रीमती सरोज सिंह

स्वसहायता समूह गुणवत्ता युक्त उत्पाद बनाएं उनको ब्रांड बनाकर बाजार की व्यवस्था मंत्री जी करेंगे : श्रीमती सरोज सिंह 

मालथौन। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र में मुख्य अतिधि एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने महिला सम्मेलन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत  सिंगल क्लिक के जरिए दो करोड़ रुपए की राशि हितग्राहियों के खातों में भेजी। सोमवार को बस स्टैंड स्थित इस कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की महिलाओं को चेक वितरण भी किया गया।
समारोह में  170 हितग्राहियों को आवास का लाभ प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री आवास की पहली दूसरी एवं तीसरी किस्त जारी की गई। क्षेत्र के 52स्व सहायता समूह में से 26 को आरएफ राशि जारी की गई।
श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि स्व सहायता समूह बनाकर महिलाएं आगे बढ़ें। वे अचार पापड़ए बड़ीए सिलाई आदि के लिए स्व सहायता समूह शुरू कर सकती है। अपना घर परिवार समृद्ध कर सकती हैं। मंत्री सिंह ने तो यहां तक कहा है कि आप अच्छा सामान बनाएं वह ब्रांड बनाकर बाजार देंगे और आप को और अधिक समृद्ध बनाने की कोशिश करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत अनीता चौबे को 10 हजार रुपए का पीएम स्व निधि के माध्यम से चेक दिया गया।


समारोह में जयंत सिंह बुंदेला नगर परिषद अध्यक्ष रामकुमार बघेल राव राजा सिंह राजपूत नगर पुष्पेंद्र सिंह तोमर मंडल अध्यक्ष शंभू दयाल पुष्पेंद्र सिंह परिहार युवा मोर्चा मंडल अध्यक्षए राघवेंद्र परिहार गोलू राय  आशा जैन महिला मोर्चा अध्यक्ष मालती अहिरवार नगर परिषद उपाध्यक्षए सीमा राय पूर्व मंडल अध्यक्ष महिला नेहा राघवेंद्र सिंह रानीसिंह  सोनम पाठक संगीता यादव प्रकाश रानी मालती सिंह आदि उपस्थित थीं।
अंडेला में महिला सम्मेलनरू  अंडेला में आयोजित महिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज सिंह ने महिलाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्व सहायता समूह बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इससे अच्छे उत्पाद बनेंगे और बेरोजगारी की समस्या भी खत्म होगी।


 कार्यक्रम में मालती अहिरवार सोनम पाठकए संगीता यादवए मालती लोधीए विनीता यादव आशा जैनए सीता प्रजापति अशोक रानी राजपूत रामवती लोधी कुसुम राजपूत चंदा जैन कुंवर रानी यादव प्रेम रानी यादव राजकुमारी सीमा रामेश्वरी रामरति राजपूत रूप सिंह लोधी अशोक जैन राजू मोदी आदि उपस्थित थे।

भविष्य में यहां की बेटियां आसमान की उड़ान भरेंगी:- श्रीमती सरोज सिंह
मालथौन में साइकिल वितरण

 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयास से मॉडल स्कूल परिसर में बुधवार को 84 विद्यार्थियों को साइकिल वितरण एवं एक करोड़ की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण मुख्य अतिथि एवं जिला पंचायत  की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने किया। कुल 1060  साइकिल का वितरण आने वाले दिनों में किया जाएगा।


  मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे क्षेत्र की बेटियां लगातार विकास कर रहीं हैं। पढ़ाई में उनके लिए कोई दिक्कत ना आए इसके लिए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने लगातार प्रयास किए हैं और आगे भी किए जा रहे हैं। स्कूल से लेकर कॉलेज खोले हैं। यहां की बेटियां कलेक्टर, इंजीनियर, डॉक्टर बनें। अंतरिक्ष में भी नाम करेंगे। आज सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखकर लग रहा हैं कि यहां के विद्यार्थी आगे चलकर सांस्कृतिक रूप से भी विशेष पहचान देश में बनाएंगें।


श्रीमती सरोज सिंह का स्वागत करने वालों में जयंत सिंह बुंदेला नगर परिषद अध्यक्ष, रामकुमार बघेल, राव राजा सिंह राजपूत, पुष्पेंद्र सिंह तोमर मंडल अध्यक्ष शंभू दयाल, पुष्पेंद्र सिंह परिहार युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र परिहार, पार्षद गोलू राय, राजा राजपूत और शिक्षा विभाग से जीपी अहिरवार बीइओ मालथौन, डीके गुप्ता प्राचार्य उत्कृष्ट स्कूल मालथौन, विनोद जायसवाल प्राचार्य मॉडल स्कूल मालथौन, हरिराम अहिरवार प्राचार्य लौंगर, लेखपाल सिसोदिया प्रभारी बीआरसी, पवन कुमार उपाध्याय, संजय राय, लालू यादव, आशा राम अहिरवार, बालकृष्ण शर्मा, सविता विश्वकर्मा, आकांक्षा सिह, विजय जैन, जयदीप दांगी, पारस साहू आदि शामिल थंे।

Share:

सी एम राइज स्कूल बनेगा अन्यत्र स्थान पर, MLB स्कूल रहेगा यथावत : मुख्यमंत्री▪️विधायक शैलेंद्र जैन ने सीएम से की मुलाकात

सी एम राइज स्कूल बनेगा अन्यत्र स्थान पर, MLB स्कूल रहेगा यथावत :  मुख्यमंत्री

▪️विधायक शैलेंद्र  जैन ने सीएम से की मुलाकात


सागर। सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने शहर के महारानी लक्ष्मी बाई कन्या (एम एल बी) स्कूल को शासन द्वारा चिन्हित सीएम राइज स्कूल के रूप में उन्नयन के विषय पर  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर एम एल बी स्कूल को यथावत उच्चतर कन्या विद्यालय के रूप में  ही संचालित करने की मांग की साथ ही सीएम राइज स्कूल जो कि सागर वासियों के लिए मुख्यमंत्री जी की अभूतपूर्व सौगात है शहर में अन्यत्र नवीन स्थान पर निर्माण करने की मांग क। ,जिससे सागर में एक और शिक्षा का एक नया केंद्र स्थापित होगा साथ ही कन्या शिक्षा की दिशा में हम महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय के माध्यम से और भी अच्छा कार्य कर सकेंगे। 
उल्लेखनीय है कि पूर्व में विधायक शैलेंद्र जैन ने माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से दूरभाष पर चर्चा कर एमएलबी स्कूल को यथावत रखने की बात कही थी जिस पर उन्होंने यथावत रखने का आश्वासन दिया था, उन्होंने इस बात का भी स्मरण कर विधायक जैन से इसका जिक्र किया और विधायक जैन के पत्र पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अधिकारियों को महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल को सीएम राइस से मुक्त करने के और सीएम राइस स्कूल को उपलब्ध शहर में नवीन स्थान पर निर्माण कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसकी प्रक्रिया अविलंब प्रारंभ कर दी जाए, विधायक शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके इस निर्णय के लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।
Share:

क्रितेश की मौत का मामला, प्रशासन नही दे रहा कुशवाहा समाज को प्रदर्शन की अनुमति

क्रितेश की मौत का मामला, प्रशासन नही दे रहा कुशवाहा समाज  को प्रदर्शन की अनुमति

सागर। जैसीनगर थाना में  क्रितेश पटेल की पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत की निष्पक्ष जांच  मांग को लेकर कुशवाहा समाज और ओबीसी महासभा को प्रदर्शन करने की अनुमति  जेसीनगर प्रशासन नही दे रहा है। इसके अलावा इस  मामले में कुशवाहा पटेल समाज के लोगो को जबरन परेशान किया जा रहा है।लोगो को झूठे मुकदमों  लड़े जा रहे है और उनके मकान दुकान तोड़ी जा रही है। 
कुशवाहा समाज के जिला अध्यक्ष अशोक पटेल, ओबीसी महासभा के राज कुमार सिंह धनौरा, कांग्रेस नेता निखिल चौकसे, सुरेंद्र सिंह लोधी सहित अनेक लोगो ने आज मीडिया से चर्चा में यह बात बताई।
जिलाध्यक्ष अशोक पटेल ने बताया कि  हम लोग 11 नवंबर को जेसीनगर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना चाहते है। जिसके लिए आवेदन भी कुछ दिन पहले दिया है। लेकिन अभी तक अनुमति नहीं मिली है। क्रीतेश की थाने में हत्या की गई है। पुलिस हिरासत में लडके की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया। उसके पास गमछा कहा से आया। उसकी लाश बिना परिजनो को सूचना दिए उतार ली। वहा कोई केमरे नही थे और इसकी वीडियो ग्राफी भी नही कराई गई।  लाठी चार्ज करके अंतिम संस्कार कराया गया।   उन्होंने कहा कि जब हम इनकी जांच की मांग कर रहे है। तो हमारे लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। 
राजकुमार धनौरा ने इस मामले में मंत्री पर आरोप लगाते हुए निष्पक्षत्ता से जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में दर और दहशत का माहोल बनाया जा रहा है।  कांग्रेस नेता निखिल चौकसे ने  कहा कि पूरे जिले में दलित और ओबीसी तबके पर अत्याचार जारी है। लोगो को न्याय नहीं मिल रहा है।  षड्यंत्र रचे जा रहे है। 
Share:

SAGAR:फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन, जिले में 16 लाख 88 हजार मतदाता और 2097 बूथ

SAGAR:फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन, जिले में 16 लाख 88 हजार मतदाता और  2097 बूथ


सागर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम अनुसार सागर जिला की  मतदाता सूची के प्रारूप का आज प्रकाशन  किया गया। जबकि दावे-आपत्ति 8 दिसम्बर तक प्राप्त किये जायेंगे । वर्तमान में जिले में 16 लाख 88 हजार 144 कुल मतदाता है और 2097 पोलिंग बूथ है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दीपक आर्य ने आज मीडिया को दी। मतदाता सूची संबंधी ब्योरा जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा ने दिया। इस मौके पर नवागत डिप्टी कलेक्टर गोविंद दुबे मोजूद रहे। 




एक जनवरी 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं नाम 

कलेक्टर  ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जो युवक-युवती एक अक्टूबर 2022 को अपनी उम्र 17 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं। वह मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए एडवांस आवेदन करें  एवं एक जनवरी 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। उन्होंने बताया कि इस हेतु हाई सेकेंडरी स्कूल कॉलेज में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 18 वर्ष पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम जोड़े जा सकेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीनतम दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त प्रारूप का प्रकाशन 9 नवम्बर को किया गया जबकि दावे-आपत्ति 8 दिसम्बर तक प्राप्त किये जायेंगे ।
आयोग द्वारा जारी आदेश के परिप्रेक्ष्य में जिले के  सभी मतदान केन्द्रों पर बी.एल.ओ. कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कर नाम जोड़ने काटने हटाने सहित शुद्धिकरण का कार्य करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मिश्रा ने बताया कि जबकि नवंबर माह की तिथियां क्रमशः 12, 13, 19 एवं 20 नवम्बर को प्रत्येक मतदान केन्द्र के क्षेत्र में विशेष केम्प आयोजित किये जाएगे। इन कैम्पो में बीएलओ द्वारा नामावली के वाचन के साथ-साथ डोर-टू-डोर भ्रमण भी किया जायेगा।

राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलो की बैठक संपन्न

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक बुधवार 9 नवंबर को आयोजित की गई है । नवीन कलेक्ट्रेट के  सभागार कक्ष में  आयोजित बैठक में श्री संदीप सबलोक ,श्री आशीष जोशी ,श्री चंद्र कुमार कामरेड, श्री मुन्ना लाल बौद्ध, परीक्षक श्री हरीश कांत कोरी, श्री राम दुबे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त प्रारूप का प्रकाशन 9 नवंबर को किया गया है।साथ ही दावे, आपत्तियां प्राप्ति का कार्य शुरू किया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के सभी बिंदुओं से राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराने के उद्देश्य से  यह बैठक आयोजित की गई है।
Share:

Archive