Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पश्चिम क्षेत्रीय अंतर वि वि खो खो महिला प्रतियोगिता का समापन


पश्चिम क्षेत्रीय अंतर वि वि खो खो महिला प्रतियोगिता का समापन



सागर। डा हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्व विद्यालय के तत्वाधान में आयोजित 
पश्चिम क्षेत्रीय अंतर वि वि खो खो महिला प्रतियोगिता  का आज समापन हो गया। 
पश्चिम क्षेत्रीय अंतर वि वि खो खो (म) प्रतियोगिता मे कवालिफाई चार टीमों के  मध्य लीग  मैच खेले गये  । एच एन जी पाटन  v/s अमरावती  के बीच खेला गया जिसमे  अमरावती वि वि विजयी रही । मुंबई वि वि मुंबई  v/s सावित्री बाई फुले वि वि पुणे के खेला  गया जिसमे पुणे विजयी रही।व्ही एन एस सूरत  वि वि  v/s डॉ बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ओरंगाबाद के बीच हुआ जिसमे औरंगाबाद वि वि विजयी रही ।
मुंबई वि वि v/s व्ही एन एस सूरत वि वि के बींच खेला गया । जिसमे मुंबई  विजयी हुई ।सावित्री वाई फुले पुणे  v/s बाबा साहेब अम्बेडकर औरंगाबाद  वि वि के बीच खेला गया जिसमे औरंगाबाद  वि वि की टीम ने जीत अर्जित की ।व्ही एन एस सूरत  v/s सावित्री बाई फुले पुणे  के बींच हुआ जिसमे   पुणे विजयी  हुई ।मुंबई वि वि  v/s औरंगाबाद  के बींच खेला गया जिसमे औरंगाबाद  विजयी हुई  ।

 इस तरह लीग मैच मे -प्रथम स्थान पर पुणे वि वि ।दोसरे स्थान पर औरंगाबाद वि वि ।तीसरे स्थान पर मुंबई  वि वि ।
चौथे स्थान पर सूरत वि वि रही ।प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड  प्रियंका इंगले वि वि पुणे  ।सर्वश्रेष्ठ संरक्षक - काजल भोर  पुणे वि वि ।सर्वश्रेष्ठ आक्रमक खिलाड़ी का अवार्ड रितुजा कारे वि वि औरंगाबाद को मिला ।


कुलपति ने ट्राफी प्रदत्त की
मैच उपरांत प्रो. नीलिमा गुप्ता कुलपति डॉ हरीसिंह गौर वि वि के मुख्य आतिथ्य  एवं डॉ उतसव आनंद निदेशक शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्षता मे चार टीमों ट्राफी प्रदत्त की गई ।
 मुख्य अतिथि प्रो नीलिमा गुप्ता जी ने  अपने उधबोधन मे सभी रनर विनर  टीमों को बधाई दी , उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आपने अपने अच्छे खेल प्रदर्शन के माध्यम से क्वालिफाई किया एवं उन्होंने  के के एफ आई से आये निर्णायकों को प्रतियोगिता के सफलता पूर्वक संचालन करने पर धन्यवाद दिया ।
आभार डॉ उतसव आनंद ने माना ।
प्रतिवेदन का वाचन डॉ सुमन पटेल ने किया ।मंच संचालन महेन्द्र कुमार ने किया ।

इस अवसर पर  शरद जपे,  प्रो आर के त्रिवेदी,  डॉ सुभाष हार्डीकर, डॉ राकेश सोनी, डॉ बुद्ध सिंह, डॉ विवेक जयसवाल,  संदीप जैन, डॉ राजू टंडन,  विनय शुक्ला, अनवर खान, रंजन मोहन्ति, डॉ सुनीत वालिया एवं समस्त आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे ।

                    
Share:

पशु पालक संघ ने डेयरी विस्थापन को लेकर सड़क पानी बिजली और पशु अस्पताल संबंधी जानकारी मांगी निगम से

पशु पालक संघ ने डेयरी विस्थापन को लेकर सड़क पानी बिजली और पशु अस्पताल संबंधी जानकारी मांगी निगम से



सागर। पशु पालक संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल  अध्यक्ष देवकी नंदन यादव के नेतृत्व में आयुक्त एवं महापौर से मिला ।  संघ ने डेयरी विस्थापन के सम्बंध में तीन बिंदुओं पर  तीन दिनों के भीतर सारी जानकारियां उपलब्ध कराई जाने की मांग की। जिससे की आगे की कार्यवाही में सुविधा हो।

विगत दिनों पेपर के माध्यम से जानकारी मिली कि सागर शहर में स्थित डेयरियाँ रतोना ग्राम में स्थापित की जा रही हैं। वहां पर मूलभूत सुविधायें निगम प्रशासन की ओर से पशु पालकों को दी जाना है जैसे कि 1. सड़क की व्यवस्था 2. पानी की व्यवस्था 3. विजली की व्यवस्था 4. पशु चिकित्सालय की व्यवस्था। इनका काम कहां तक पहुंचा है। इसकी पूर्ण जानकारी तीन दिवस के भीतर पशु पालकों को उपलब्ध कराई जाये ।विगम 10 तारीख को एक पत्र महापौर के नाम प्रस्तुत किया था पर वह जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं हुई ।



देवकी  नंदन यादव

अध्यक्ष

पशु पालक संघ
Share:

तिली सिविल लाइन एस आर 2 के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण विधायक शैलेंद्र जैन ने

 तिली सिविल लाइन एस आर 2 के  निर्माण कार्य का किया निरीक्षण विधायक शैलेंद्र जैन ने

सागर।विधायक शैलेंद्र जैन ने स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे एस आर 2 सिविल लाइन से तिली तिराहा तक कि सड़क का निरीक्षण किया, उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर  को माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा गौरव दिवस के अवसर पर इस सड़क का लोकार्पण किया जाएगा।सड़क में पेवर ब्लॉक शेष निर्माण कार्य और डामर की अंतिम लेयर का कार्य बाकी है विधायक जैन ने ठेकेदार की उपस्थिति में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया उन्होंने निर्देशित किया कि अनेक स्थानों पर आपके द्वारा बनाई गई नाली और डक्ट को बंद कर दिया गया है  उस में पड़ी हुई गंदगी और कचरा निकालने की व्यवस्था की जाए, यदि उनको पूरी तरह पैक कर दिया जाएगा तो इसकी सफाई नहीं हो पाएगी, पेवर्स ब्लॉक के कार्य के लिए उन्होंने निर्देशित किया कि दोनों तरफ बीम डालकर इसकी प्रॉपर लॉकिंग करें और पेवर ब्लॉक को नाली के लेबल से लगाएं ताकि फुटपाथ के रूप में उपयोग किया जा सके,उन्होंने चल रहें काम के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए कहां कि निर्माण कार्य स्थल पर पूरे समय किसी ना किसी इंजीनियर का होना आवश्यक है उसके मार्गदर्शन में ही सारे काम संपादित हों, जिससे कार्य की गुणवत्ता बनी रहे और समय सीमा में कार्य पूर्ण हो पेवर्स ब्लॉक के बाद खाली पड़ी जगह पर काली मिट्टी डालकर उसमें पौधे लगाए जाएं, इसी तरह सेंटर डिवाइडर मैं जिस स्थान पर मिट्टी और पौधे नहीं लगे हैं उस पर मिट्टी डालकर पौधे लगाने का कार्य अविलंब करें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा, प्रासुख जैन शिवम ठाकुर उपस्थित थे।
Share:

शराबबंदी आंदोलन: सागर विधानसभा की कार्यकारिणी घोषित

शराबबंदी आंदोलन:  सागर विधानसभा  की कार्यकारिणी घोषित

सागर। गैर राजनीतिक वैचारिक अभियान शराबबंदी आंदोलन की सागर विधानसभा इकाई ने अपने प्रथम चरण में आज 30 विधानसभा कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की।  सागर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष  पंकज सोनी ने प्रेस को बताया कि आज नियुक्त किए गए सदस्यों में  विश्वास केसरवानी ,आशीष सोनी ,टोनू निर्मल ,दिनेश जैन शिल्पी ,ज्योति सोनी ,नीरज पटेल अनुराग झुड़ेले , अधिवक्ता गिरधर पटेल ,राहुल पटेल ,यशवंत पटेल ,संजय गायकवाड ,विवेक भार्गव ,नमन अग्रवाल ,राजन गुप्ता ,लकी पटेल ,विपिन दुबे ,आलोक जैन ,विनोद छबलानी ,दुर्गेश ब्रह्मपुरिया ,भानु राजपूत ,राहुल सिंह राजपूत ,उमेश चौबे ,जमुना सोनी ,मधुसूदन खमरिया ,जीवन उपाध्याय ,अजय छाबड़ा ,दीपक श्रीवास्तव ,हेमंत दुबे ,शुभम कुर्मी और विनोद रैकवार शामिल हैं। 


Share:

Sagar: राशन दुकान में घोटाला करने, विक्रेता के खिलाफ FIR दर्ज

Sagar:  राशन दुकान में घोटाला करने, विक्रेता के खिलाफ FIR दर्ज


सागर 10 नवम्बर 2022
बण्डा की एक शासकीय राशन दुकान विक्रेता के विरुद्ध कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चारु जैन ने घोटाला के मामले में बण्डा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शासकीय उचित मूल्य दुकान चीलपहाड़ी कोड क्रमांक-1004026 विक्रेता संदीप यादव के विरुद्ध प्रथम दृष्टया धारा 420, 409 ताहि 3/7 ईसी 1955 का घटित होना पाया जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
मामला कुछ इस प्रकार है 4 नवंबर को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पटौआ के द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान चील पहाड़ी कोड क्रमांक 1004026 की जांच की गई। मौके पर दुकान खुली पाई गई। दुकान पर विक्रेता संदीप यादव समिति प्रबंधक रामसेवक यादव मौजूद थे। दुकान के बाहर सूचना पटल स्टांक मूल्य सूची खाद्यान्न सैंपल नहीं पाया गया। दुकान पर स्टॉक रजिस्टर निगरानी समिति का रजिस्टर नहीं मिला। दुकान में 18 बोरी चावल (07.09 क्विंटल) ,गेहूं निरंक, शक्कर 0.13 क्विंटल, नमक 26.38 किलोग्राम, बाजरा 50.56 किलोग्राम पाया गया। इसके अतिरिक्त ज्वार, मूंग, चना, एवं केरोशिन निरंक पाया गया। दुकान की पीओएस मशीन एवं एईपीडीएस पोर्टल पर दुकान में उपलब्ध स्टॉक का प्रिंट प्राप्त कर विक्रेता के हस्ताक्षर कराए गए। दुकान पर मिले खाद्यान्न के स्टाक एवं पीओएस मशीन में दर्ज स्टॉक का मिलान किया गया जिसमें दुकान पर पीओएस मशीन में दर्ज स्टॉक से भौतिक सत्यापन में गेहूं 87.15 क्विंटल कम चावल 50.87 क्विंटल कम नमक 8.25 क्विंटल कम पाया गया। इसके अतिरिक्त मूंग 01 क्विंटल कम पाई गई।  उक्त कम मात्रा के खाद्यान्न की बाजार मूल्य अनुसार राशि 473180 रुपये  जिसका अपयोजन किया गया। विक्रेता के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 की कंडिका 10 (4), 13 (2) एवं 18 का स्पष्ट उल्लंघन पाया जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दंडनीय है। कलेक्टर दीपक आर्य के आदेश पर राशन विक्रेता  संदीप यादव पिता रामसेवक यादव के विरुद्ध थाना बण्डा में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 ,409 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3, 7 के तहत मामला दर्ज किया गया।
Share:

प्रमुख सचिव सहकारिता नेखाद् वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया,किसानों से की चर्चा

प्रमुख सचिव सहकारिता ने
खाद् वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया,किसानों से की चर्चा


सागर 10 नवम्बर 2022। मध्यप्रदेष शासन के सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव श्री के.सी गुप्ता ने मकरोनिया स्थित खाद् वितरण केन्द्र का निरीक्षण कियां।  उन्होंने केन्द्र पर खाद् ले रहे किसानों से चर्चा भी की।  उन्होंने किसानों से खाद् प्राप्त होने के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, एसडीएम सपना त्रिपाठी, जिला विपणन अधिकारी राखी रघुवंषी, और सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि किसानों को खाद् लेने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो एवं किसानों को आसानी से खाद् प्राप्त हो।
प्रमुख सचिव श्री गुप्ता ने किसानों से पूछा कि खाद् निजी विक्रताओं के माध्यम से भी मिल रही है। वहां मौजूद किसानों में से एक किसान ने बताया कि कुछ निजी विक्रेता अधिक दर पर खाद् प्रदाय करते है। इसलिए सहकारी क्षेत्र से खाद् लेते है। प्रमुख सचिव ने अधिकारियों से ऐसे निजी विक्रेताओं के विरूध्द सख्त कार्यवाही करने के निर्देष दिए जिनके द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर खाद् का विक्रय किया जाता है।
प्रमुख सचिव ने खाद् वितरण केन्द्र पर खाद् लेने हेतु आने वाले किसानों की सुविधा के लिए की गई बैठने एवं छाया, पेयजल की व्यवस्था भी देखी। उन्होंने वितरण केन्द्र पर पीओएस मषीन एवं वितरण रजिस्ट्रर का अवलोकन भी किया। उन्होंने वितरण केन्द्रो पर किसानों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया।

राहतगढ़ खाद वितरण डबल लॉक का निरीक्षण


 सहकारिता श्री केसी गुप्ता ने आज सागर जिले के विभिन्न खाद वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त कर वितरण स्थल पर मौजूद किसानों से चर्चा भी की ।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अनुविभागीय अधिकारी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार श्री कुलदीप सिंह, श्री राजेश मिश्रा, श्री केके यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। प्रमुख सचिव सहकारिता श्री केसी गुप्ता ने राहतगढ़ के खाद वितरण केंद्र पर पहुंचकर किसान भाइयों से चर्चा की एवं खाद की उपलब्धता एवं आपूर्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। श्री गुप्ता ने किसान भाइयों से कहा कि खाद जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है आप लोग चिंतित न हो धैर्य एवं संयम रखें। उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण खाद मिलने में समय लग रहा है।
 उन्होंने कहा कि आप लोगों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पंडाल कुर्सी एवं चाय पानी की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि आपको आज खाद प्राप्त नहीं होता है तो वह तकनीकी समस्या के कारण ही होगा। किंतु उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कार्यालय को सूचित किया गया है शीघ्र ही तकनीकी समस्या दूर होगी और आपको तत्काल खाद प्राप्त हो सकेगा।
Share:

आचार्य पदारोहण महोत्सव, पिच्छिका परिवर्तन समारोह : सागर जैन समाज ने किया मंत्री भूपेंद्र सिंह का नागरिक अभिनंदन▪️ज्ञान का महत्व चरित्र की दृढ़ता के साथ ही है : मंत्री भूपेंद्र सिंह

आचार्य पदारोहण महोत्सव, पिच्छिका परिवर्तन समारोह : सागर जैन समाज ने किया मंत्री भूपेंद्र सिंह का नागरिक अभिनंदन
▪️ज्ञान का महत्व चरित्र की दृढ़ता के साथ ही है : मंत्री भूपेंद्र सिंह


सागर। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आचार्य पद पर आसीन होने के 50 वें वर्ष पर आयोजित पिच्छिका परिवर्तन समारोह के अवसर पर सागर की सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने आचार्य श्री की शिष्या आर्यिका रत्न दृढ़मति माता जी के आशीर्वचनों को सुना।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज भारतीय संस्कृति के उन्नायक और ध्वजवाहक हैं। हम सभी इतिहास के उन सौभाग्यशाली लोगों में शामिल हैं जिन्होंने अपनी आंखों से आचार्य श्री को देखा और सुना है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आचार्य श्री की काव्य पुस्तक मूकमाटी उनके व्यक्तिगत संग्रह में है और वे अपने जीवन में आचार्य श्री की शिक्षाओं का पालन करने का प्रयास करते हैं।   

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा से खुरई में 3 करोड़ रुपए की लागत से ऐसी गौशाला बनवाने का काम शुरू किया है जिसमें दो हजार गौवंश सुख पूर्वक रह सकता है। लगातार सात वर्षों से गौशाला को सक्रिय आर्थिक सहयोग उनकी ओर से हो रहा है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आचार्य श्री के नाम से अहिंसा चौक, चार एकड़ भूमि में पार्क, धर्मशाला बनवाने का काम खुरई में आरंभ किया है। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जैन साधु साध्वियों की पिच्छिका संयम और अहिंसा की प्रतीक होती है जिससे असंख्य जीवों की रक्षा होती है। पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम में ऐसी पवित्र और ऊर्जा से भरी पिच्छिकाएं भाग्यशाली परिवारों को प्राप्त होती है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उनकी कोशिश होती है कि उनके मन, वचन और कर्म से किसी को भी दुख नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि  ज्ञान के साथ यदि चरित्र की भी दृढ़ता हो तभी ज्ञान का मूल्य होता है अन्यथा चरित्र के अभाव में रावण जैसे ज्ञानी को भी अपयश ही हाथ लगता है।  यह शिक्षा जैन दर्शन से ही मिलती है।पुण्य कर्मों से ही पुण्य की प्राप्ति हो सकती है दूसरा कोई रास्ता नहीं है। 

कार्यक्रम के आरंभ में मंत्री श्री सिंह ने श्रीफल भेंट कर आर्यिका रत्न दृढ़मति माता जी से आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात समाज की ओर से मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की उपलब्धियों का वाचन करते हुए पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन अवार्ड, श्रीमहाकाल लोक लोकार्पण और सिंहस्थ के सफल आयोजनों, नगरों के चहुंमुखी विकास के लिए आचार्य श्री के परम भक्त मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का नागरिक अभिनंदन किया गया।  मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन और माता जी के गृहस्थ आश्रम के पिता श्री गुलाब चंद पटना का शाल श्रीफल से सम्मान किया। 
कार्यक्रम में विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर संगीता सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन, पूर्व विधायक सुनील जैन, निधि जैन निगम परिषद अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, स्वदेश जैन गुड्डू का सम्मान किया गया। इस मौके पर महेश बिलहरा, नेवी जैन, संतोष जैन घड़ी, सुरेन्द्र जैन मालथौन, प्रमोद जैन वारदाना, लक्ष्मण सिंह, जगन्नाथ गुरैया, मुकेश जैन ढाना, श्रीकांत जैन सहित सैकड़ों जैन श्रद्धालु उपस्थित थे।


शोभायात्रा निकाली
 मंगल दिवस के प्रातः काल मे आर्यिका संघ के सानिध्य में आचार्य भगवन के जीवन पर आधारित झांकियों घोड़े बग्घी, ढोल नगाड़ों, बैंड बाजा के साथ  उदासीन आश्रम से श्रीजी की शोभायात्रा निकाली गई। जो बड़ा बाजार, तीनबत्ती, बाहुबली कॉलोनी, वर्णी कॉलोनी होते नाचते गाते झूमते नृत्य करते हुए म्युनिसिपल स्कूल के बाहर बने पंडाल में श्रीजी के अभिषेक पूजन के साथ सम्पन्न हुई ।
आर्यिका दृढ़मति माताजीकी पुरानी पिच्छिका सर्वतोभद्र जिनालय के ट्रस्टी श्री प्रदीप जैन पड़ा- श्रीमती ज्योति जैन को मिली।

Share:

मतदाता सूची के पुनरीक्षण की तैयारियों का जायजा लिया कांग्रेस ने


मतदाता सूची के पुनरीक्षण की तैयारियों का जायजा लिया कांग्रेस ने


वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और सागर की प्रभारी अंजू बघेल जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी वरिष्ठ कांग्रेस नेता महासचिव रामजी दुबे सेवा दल के अध्यक्ष सिंटू कटारे और युवक कांग्रेस की जिलाध्यक्ष राहुल चौबे ने मध्य प्रदेश शासन के द्वारा किए जा रहे मतदाता सूची में नाम को जोड़े जाना हटाए जाने और त्रुटि सुधार के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम का मतदान केंद्रों पर  ओचक निरीक्षण किया श्रीमती अंजू बघेल ने मतदान केंद्रों पर उपस्थित बीएलओ आंगनबाड़ी की प्रभारी और सहायिका से मतदाता सूची के संबंध में आवेदन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्हें बिना किसी भेदभाव के नियम अनुसार नाम जोड़े और हटाए जाने की प्रक्रिया को लेकर कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक बूथ और वार्ड के कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से सजग रहने के निर्देश दिए और मतदाता सूची मैं नाम जोड़े और घटाए जाने की प्रक्रिया में सहभागिता निभाने के लिए जिम्मेदारी निभाने की अपील की।


निरीक्षण के समय कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केशरवानी ने सभी बीएलओ और उपस्थित मतदाता सूची कार्य देख रहे अधिकारी और कार्यकर्ताओं से फॉर्म 6 एवं 6 ख का 7 और 8 के बारे में जानकारी ली और साथ ही नए नाम जुड़े जाने के लिए लोगों को सूचना प्रदान कैसे की जा रही है इस पर चर्चा की साथ ही साथ नाम जोड़े और हटाए जाने को लेकर जागरूकता कैसे बढ़ाई जा सकती है इस पर सभी मतदान केंद्रों में बीएलओ से चर्चा की इस अवसर पर सेवादल के जिला अध्यक्ष सिंटू कटारे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामजी दुबे  युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल चौबे एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष सौरभ खटीक  उपस्थित रहे
Share:

Archive