SAGAR: बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने पुलिस महानिरीक्षक को सौंपा ज्ञापन
सागर। जिला कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से पुलिस महानिरीक्षक को सागर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था को ठीक करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा इसअवसर पर बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी ने कहा कि आज जिले में कानून की स्थितिपूर्णतः ध्वस्त हो गई है मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मकमलनाथ जी के निर्देश पर हम लोगों ने आज सिर्फ ज्ञापन सौंपा है यदि सात दिन में कानून व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो मजबूरन सड़कों पर उतरकर हम कांग्रेस जन लड़ाई लड़ने बाध्य होंगे।सागर जिले से तीन–तीन मंत्री होने के बाद भी आज सागर की हालत दयनीय और चिंता जनक है। पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भेदभाव और बदले की राजनीति नहीं की आज भाजपा शासन में विरोधी पार्टी के लोगों को चिन्हित कर प्रताड़ित किया जा रहा है यह बेहद दुखद है। सुरखी विधानसभा में कॉन्ग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के मकानों को नाजायज तरीके से तोड़ा जा रहा है,भाजपा के राज में सभी अनुसूचित जाति जनजाति और आदिवासी भाई परेशान हैं,
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए निकलने वाली उप यात्रा में शामिल होने वाले लोगों की सुरक्षा के समुचित प्रबंध हो यदि इसमें किसी तरह की कोताही बरती जाएगी तो यह आंदोलन का रूप लेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस और जिला प्रशासन की होगी,संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने कहा यदि प्रशासन सौपे गए झापन पर जल्दी ही कार्यवाही नहीं करती तो जिले मे बड़ा उग्र प्रदर्शन होगा।
ज्ञापन का वाचन रामकुमार पचौरी ने किया,आभार अभिषेक गौर ने माना। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी, पूर्व मंत्रि प्रभुसिंह ठाकुर, सुरेन्द्र सुहाने,रेखा चौधरी, रामकुमार पचौरी,अभिषेक गौर, शारदा खटीक,सुरेन्द्र चौबे, राजकुमार पचौरी, मुकुल पुरोहित, संदीप सबलोक,प्रदीप गुप्ता, अनुसूचित जाति के ग्रामीण अध्यक्ष अजय अहिरवार, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे, सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे,राजा बुदेला,जितेंद्र रोहण, राकेश रायजतिन चौकसे,निखिल चौकसे,दीनदयाल तिवारी,लोकेश तिवारी संजय रोहिदात, अवधेश तोमर,शैलेन्द्र तोमर,असरफ खान जितेन्द्र खटीक, धनशीग अहिरवार , गणेश पटेल,राजेश उपाध्याय,ब्रजेन्द नगरिया,प्रशात जैन, धर्मेन्द्र चौधरी, ठाकुरदास कोरी,मनोज पवार,राहुल गर्ग, भैयन पटेल,संजय सहारा, नीलोफ़र चमन अंसारी,अनिल अहिरवार,कमलेश चौधरी,सहित अनेक कॉन्ग्रेस नेता वा कार्यकर्ता उपस्थित थे।