Editor: Vinod Arya | 94244 37885

हमारे नरेंद्र भाई की “ सदी पत्थरों की “ .....▪️ मेरे अपने /ब्रजेश राजपूत

हमारे नरेंद्र भाई की “ सदी पत्थरों की “ .....
▪️ मेरे अपने /ब्रजेश राजपूत


मेरे घर के कमरे में सोफे पर बैठ कर जब वो अपनी गजलों की किताब “ सदी पत्थरों की” को निहार रहे थे तो सारे जहां की अच्छाई उनके चेहरे पर आ गयी थी। अपनी कविताओं की किताब हो ये उनका लंबे समय से सपना था जो पैंसठ साल की उमर में अब उनके हाथों में साकार हो रहा था। वो उसे बार बार पलट कर देख रहे थे कभी आगे से तो कभी पीछे से। अंदर की गजलों की पंक्तियों में कहीं नुक्ते या फिर मात्राओं की गलतियों को भी उनकी नजरें जल्दी जल्दी तलाश रहीं थीं। किताब में जब वो प्रूफ की गलतियों पर नाराजगी दिखाते तो उनके बगल में बैठे उनके बचपन के दोस्त बालेंद परसाई कहते “अरे यार पहली किताब है ऐसा ही होता है। सोचो कितने लोगों की किताबें छपती हैं मेरी तो नहीं छपी ना खुशनसीब लोगो की किताबें ही छपती हैं अभी तो इसकी खुशी मनाओ और लो ये मिठाई खाओ” हां ये तो है यार मैं तो सपने ही देखता था कभी मेरी भी किताब छपेगी गजलों की क्योंकि गजलें तो मैं सोलह सत्रह साल की उमर से ही कह रहा हूं। किताबों की शक्ल में आज आ पायीं। यार साथी आज बहुत खुश हूं मैं अपनी इस किताब को पाकर। 


ये हमारे नरेंद्र भाई यानिकी नरेंद्र मौर्य थे। जिनसे मेरा करीब बीस पच्चीस साल पुराना संबंध हैं। इतने सालों में मैंने उनको कभी इंच भर भी बदलते  नहीं देखा वैसे ही निश्छल वैसे ही भले और वैसे ही जबरदस्त गजल कहने वाले। हम दिल्ली में अचानक मिले। वो पिपरिया से आये थे और मैं भोपाल की नईदुनिया में काम कर पहुंचा था। उनको और मुझे दोनों को एक घर की तलाश थी। मैं दैनिक जागरण में तो वो राष्ट्रीय सहारा के संपादकीय विभाग में नये नये आये थे। हम दोनों के दफतर नोएडा में थे। और हमें पटपड़गंज के आशीर्वाद अपार्टमेंट में एक डुप्लेक्स फ्लैट के उपर का एक कमरा और बालकनी किस्मत से मिली थी। 


इसी अपार्टमेंट में तब पत्रकार अजीत अंजुम, गीताश्री, कुमार भवेश चंद्र, कुमार रंजन, संजय सलिल, अंबरीश कुमार भी रहते थे। हमारा फलेट नवभारत टाइम्स में काम करने वाले निर्मलेंंदु साहा के बडे फलेट का हिस्सा था। निर्मल दादा और नरेंद्र भाई इस दुनिया में भलाई की जीती जागती मूरत थे। दोनों की भलाई के तले मैं हमेशा दबा रहता था। मेरी और नरेंद्र भाई दोनों की नाइट डयूटी होती थी। लौटने के लिये नरेंद्र भाई ने अपने मित्र सुरोजीत सरकार की स्पोर्टस साइकिल ले रखी थी। हम अपना काम निपटाने के बाद आधी रात को इसी साइकिल से नोएडा यानिकी यूपी से दिल्ली की सीमा पार कर आते थे। नरेंद्र भाई की बतकही नोएडा से दिल्ली तक चलती रहती थी। बीच बीच में उनके ताजे बनाये शेर गजलें कविताएं सब मुझे सुनने पडते। वो देर तक जागते और फिर देर तक सोते थे। 
नरेंद्र भाई के मित्रों की लिस्ट पिपरिया से लेकर दिल्ली तक बडी लंबी थी जिनमें दिल्ली के कवि लेखक और जनवादी आंदोलन से जुडे लोग थे। दरअसल नरेंद्र भाई को दिल्ली में जामिया से पीएचडी करनी थी अखबार की नौकरी तो एक बहाना थी। मगर वो अखबार में ऐसे रमे कि पीएचडी एक तरफ धरी रह गयी। रात की नौकरी से जब भी वक्त मिलता वो अपनी डायरियों में गजलें लिखते जिनके विषय चाहत मोहब्बत से अलग मजदूर संघर्ष और गरीबी होती थी। बीच बीच में जब उनको पिपरिया में रह रहे घर परिवार की याद आती तो अकेलेपन और इश्क पर ऐसा लिखते कि मैं हैरान कि इस आदमी की कितनी विशाल रेंज है। 
बाद में नरेंद्र भाई का परिवार दिल्ली आ गया और मुझे दूसरा ठिकाना तलाशना पडा। फिर भी नरेंद्र भाई से मेरा संपर्क बना रहा। उनके मेरे बीच उम्र के लंबे फासले के बाद भी मैं उनके लिये फिल्म थोडा सा रूमानी हो जायें का केरेक्टर “बारिशकर” था जिसे वो अपने शेर कविताएं और जिंदगी के दुख दर्द सुनाकर हल्का महसूस करते थे। 
जैसा कि गुलजार ने लिखा है वक्त रहता नहीं टिक कर इसकी आदत भी आदमी सी है। वक्त गुजरा मैं दिल्ली से भोपाल आ गया और नरेंद्र भाई की जिंदगी में दुख दर्द वक्त बेवक्त आते रहे। दूसरों के दुख में दुखी हो जाने वाले नरेंद्र भाई अपने दुख की बातें कम बताते हैं मगर लिखते लगातार हैं। उनकी गजलों की इस पहली किताब से उनको कम उनके हम चाहने वालों को ज्यादा प्रसन्नता महसूस हो रही है कि एक शायर की शायरी को आखिर किताब मिली। 
पत्थरों की सदी नाम की ये किताब शिवना प्रकाशन से आयी है और अमेजन पर उपलब्ध है। ये किताब आपको निराश नहीं करेगी ये मेरा वायदा है। इसी किताब से चंद लाइन,,

छुपाये ना छुपती खुशी पत्थरों की, 
सुनाई पडे है हंसी पत्थरों की

हमें नाव देकर के अहले सियासत
दिखाते फिरे इक नदी पत्थरों की 

दुखों से है निस्बत न कुछ आंसुओं से, 
मिली है हमें इक सदी पत्थरों की॥ “

▪️ब्रजेश राजपूत,एबीपी न्यूज,भोपाल
Share:

कैसा रहेगा नया साल 2023 : जाने:सिंह , कन्या, तुला और वृश्चिक राशि का वार्षिक राशिफल▪️ज्योतिषाचार्य अनिल पांडे

कैसा रहेगा नया साल 2023 : जाने:
सिंह , कन्या, तुला और वृश्चिक राशि का वार्षिक राशिफल

▪️ज्योतिषाचार्य अनिल पांडे



नया साल 2023 केसा रहेगा राशियों पर : पढ़े :सिंह , कन्या, तुला और वृश्चिक राशि का सालाना भविष्यफल

शुरू की चार राशियों  मेष, वृष,मिथुन और कर्क राशि का वार्षिक राशिफल पिछले अंक में दिया गया था।


सिंह राशि के जातकों का वर्ष 2023 का वार्षिक राशिफल ।


सिंह राशि राशि चक्र की पांचवी राशि है। सिंह का अर्थ होता है शेर  । अंग्रेजी में इसे लिओ (Leo) कहते हैं । इस राशि का प्रसार  120 अंश से 150 तक है । मघा नक्षत्र के चारों चरण , पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के चारों चरण तथा उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र का प्रथम चरण मिलकर सिंह राशि का निर्माण करते हैं । इस राशि का स्वामी सूर्य है ।  इसका स्वभाव स्थिर स्वभाव है । सिंह राशि की प्रकृति क्रूर है । इस राशि का तत्व अग्नि है ,गुण तमोगुणी  है जाति क्षत्रिय है । यह दिन में बलि होती है । यह पूर्व दिशा की स्वामी है ।  यह राशि पित्त प्रकृति की है।शरीर में उदर ,पीठ और रीढ पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक शुष्क राशि है । इस राशि के लोग उदार स्वभाव के एवं स्वतंत्रता प्रिय होते हैं । इस राशि के जातक क्षमाशील , कार्य में समर्थ , मद्य मांस को पसंद करने वाले ,देश में भ्रमण करने वाले, शीत से भयभीत ,अच्छे मित्रों वाले ,विनय शील, शीघ्र कार्य करने वाले ,माता-पिता को प्रिय ,व्यसनी और संसार में प्रख्यात होते हैं ।  इस राशि वालों के लिए शनि बाधक ग्रह होता है । कुंभ राशि बाधक राशि होती है और मंगल इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।

वर्ष के प्रारंभ में गुरु मीन राशि में रहेंगे । 20 अप्रैल  2023 से मेष राशि में गोचर करेंगे । 16 सितंबर 2023 से गुरु मेष राशि में वक्री होंगे तथा 23 दिसंबर से मार्गी हो जाएंगे । इसी प्रकार शनि वर्ष के प्रारंभ में मकर राशि में रहेंगे तथा 20 फरवरी को कुंभ राशि  में प्रवेश करेंगे । 19 जून से शनि कुंभ राशि में वक्री होंगे  । 24 अक्टूबर से शनि कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे । राहु वर्ष के प्रारंभ में मेष राशि में रहेंगे । दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को राहु वक्री चाल चलते हुए मीन राशि में प्रवेश करेंगे तथा पूरे वर्ष भर मीन राशि में ही रहेंगे।
अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।
__________________

ब्लू लाइन क्लिक करे


__________________

सिंह राशि के जातकों के लिए यह वर्ष मिलाजुला प्रभाव लेकर आएगा । जैसे वर्ष के प्रारंभ में गुप्त शत्रु बनेंगे परंतु मार्च के महीने से गुप्त शत्रु समाप्त हो जाएंगे।

धन-संपत्ति-
स्पर्श आपके पास धन आने का योग कम है । जून तथा जुलाई के महीने में और सितंबर तथा अक्टूबर के महीने में धन आएगा ।अप्रैल 2023 तक  आप के खर्चे में बहुत वृद्धि होगी । हो सकता है कि घर में कोई वैवाहिक कार्यक्रम हो जाए या आप मकान जमीन से  आदि खरीदें। हम सभी जानते हैं वैवाहिक कार्यक्रम में जब मकान बनाने में  काफी खर्च होता है । 
उपाय-आपको चाहिए क्या आप मंगल की शांति हेतु उपाय करवाएं

कैरियर-
अप्रैल के बाद आपके ट्रांसफर का योग बन सकता है या संभव है कि आपका प्रमोशन भी हो। अप्रैल मई और जून के महीने में कार्यालय में आपकी तूती बोलेगी ।  
उपाय-आपको चाहिए कि आप मई और जून के महीने में शुक्रवार का व्रत करें और मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करें तथा सफेद वस्त्र का दान दें।

भाग्य-
वर्ष के प्रारंभिक दिनों में आपका भाग्य सामान्य रहेगा । परंतु सितंबर के महीने से भाग्य से मदद मिलने कमी आ सकती है । नवंबर और दिसंबर के महीने में आपके भाग्य में सुधार होगा।  भाग्य की इस कमी की पूर्ति आप अपने परिश्रम से कर सकते हैं।
उपाय -आपको वर्ष में दो बार राहु और केतु के शांति का उपाय करवाना चाहिए।

परिवार-
पारिवारिक दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिए अच्छा है । आपको समय-समय पर पिताजी का स्नेह मिलेगा और माता जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा। भाई बहनों के साथ कोई विशेष अच्छे संबंध नहीं रहेंगे । अप्रैल से सितंबर तक आपको संतान की मदद मिलेगी । 16 सितंबर से लेकर 23 दिसंबर तक संतान से आपकी आपको मदद मिलना कम हो जाएगा । यह भी संभव है किइस अवधि में आपकी संतान किसी परेशानी में फस जाए।
उपाय-कुंडली का शोधन करवा कर आपको पुखराज धारण करना चाहिए।

स्वास्थ्य-
वर्ष 2023 में आपका स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । आपको और आपके जीवन साथी को कमर और गर्दन में इस वर्ष दर्द की संभावना है । अगर आपके जीवनसाथी स्प्लेंडलाइटिस बीमारी से ग्रस्त हैं तो इस वर्ष आपको अपने जीवनसाथी के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है। आपका स्वास्थ्य 20/4 /2023 से उत्तम हो जाएगा जोकि 16 सितंबर 2023 तक उत्तम रहेगा 16 सितंबर 2023 से स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट
उपाय-शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर पूजन करें।

व्यापार-
व्यापार में इस वर्ष उन्नति का योग है । व्यापार में आप के खर्चे बढ़ेंगे । अक्टूबर महीने के बाद भाग्य से मदद लेने का प्रयास ना करें । जून जुलाई और सितंबर अक्टूबर में आपके पास धन की आवक बढ़ेगी । व्यापार में उस समय तेजी से उन्नति होगी।  जून , जुलाई अगस्त  सितंबर और अक्टूबर के महीने में पार्टनर से आपका वाद विवाद हो सकता है । सावधान रहें।
उपाय-गणेश चतुर्थी का पूरे वर्ष भर पाठ करें।

विवाह-
अविवाहित जातकों के लिए जनवरी और फरवरी  के बीच में विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । अक्टूबर से दिसंबर के बीच में  भी अच्छे प्रस्ताव आने की उम्मीद है । अगर आपके दशा और अंतर्दशा ठीक है तो विवाह तय भी हो जाएगा । विश्वोन्तरी  दशा अगर ठीक नहीं है अर्थात दशा और अंतर्दशा ठीक नहीं है तो किसी अच्छे विद्वान ब्राह्मण से बात कर आवश्यक उपाय करें। 
उपाय-घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं।

मकान-
मकान वाहन और जमीन आदि खरीदने के लिए यह वर्ष आपके लिए अति उत्तम है । वाहन खरीदने की भी संभावना अधिक है।  मकान और जमीन खरीदने की संभावना पूरे वर्ष भर है परंतु इसके लिए आपकी इच्छा शक्ति भी आवश्यक है।
उपाय-आपको मंगलवार का व्रत करना चाहिए और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करना चाहिए।

वार्षिक उपाय-ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो आपको मंगलवार का व्रत रखना चाहिए
अपने संपूर्ण कष्टों के निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप किसी विद्वान ब्राह्मण से हर एकादशी और पूर्णमासी को गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करवाएं। 
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है आप सभी स्वास्थ्य सुखी और संपन्न रहें ।
जय मां शारदा।

_________

_______

कन्या राशि के जातकों का वर्ष 2023 का वार्षिक राशिफल 

कन्या राशि राशि चक्र की छठी राशि है। कन्या का अर्थ होता है अविवाहित बालिका ।  इसे अंग्रेजी में (Virgo) कहते हैं ।  यह 150 से 180 अंश तक रहती है । उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के अंतिम तीन चरण , हस्त नक्षत्र के चारों चरण तथा चित्रा नक्षत्र के  प्रथम दो चरण मिलकर कन्या राशि का निर्माण करते हैं । इस राशि का स्वामी बुध है । इसका स्वभाव द्वि स्वभाव है । कन्या राशि की प्रकृति सोम्य है । इस राशि का तत्व पृथ्वी है ,गुण तमोगुणी  है जाति वैश्य है । यह दिन में बलि होती है । यह दक्षिण दिशा की स्वामी है ।  यह राशि त्रिधातु प्रकृति की है।शरीर में कमर , पेट और लीवर पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक शुष्क राशि है । इस राशि के लोग उन्नति करने वाले और स्वाभिमानी होते हैं । इस राशि के जातक विलासी सज्जनों को प्रिय, सुंदर ,धर्म से परिपूर्ण , दानी  ,निपुण कवि , वैदिक मार्ग के अनुगामी ,सभी लोगों को प्रिय , नाटक नृत्य और गीत की धुन में आसक्त और प्रवासी होते हैं।   इस राशि वालों के लिए मंगल बाधक ग्रह होता है । वृश्चिक राशि बाधक राशि होती है और शुक्र इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।

वर्ष के प्रारंभ में गुरु मीन राशि में रहेंगे । 20 अप्रैल  2023 से मेष राशि में गोचर करेंगे । 16 सितंबर 2023 से गुरु मेष राशि में वक्री होंगे तथा 23 दिसंबर से मार्गी हो जाएंगे । इसी प्रकार शनि वर्ष के प्रारंभ में मकर राशि में रहेंगे तथा 20 फरवरी को कुंभ राशि  में प्रवेश करेंगे । 19 जून से शनि कुंभ राशि में वक्री होंगे  । 24 अक्टूबर से शनि कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे । राहु वर्ष के प्रारंभ में मेष राशि में रहेंगे । दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को राहु वक्री चाल चलते हुए मीन राशि में प्रवेश करेंगे तथा पूरे वर्ष भर मीन राशि में ही रहेंगे।
अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।

वर्ष 2023 कन्या राशि के जातकों के लिए वर्ष के प्रारंभिक काल खंड अत्यंत अच्छा  रहेगा परंतु बाकी पूरा वर्ष सामान्य रहने वाला है।

धन उपार्जन-
जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 तक आपके पास अच्छा धन आने का योग है । नवंबर 2023 और दिसंबर 2023 में आपके पास गलत रास्ते से भी धन आने का योग है । अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो इसका अर्थ है कि आपकी पोस्टिंग फील्ड में होने वाली है । मई से  आपके खर्चों में काफी बढ़ोतरी होगी। जनवरी जनवरी से अप्रैल 2023 तथा जुलाई  2023 से अगस्त 2023 तक धन का उपार्जन काफी अच्छा रहेगा।  
उपाय - किसी विद्वान ब्राह्मण को कुंडली दिखाकर  आपको गुरु की शांति का उपाय कराना चाहिए । इसके अलावा आपको पुस्तकों का दान देना चाहिए ।

कैरियर-
अप्रैल से सितंबर के बीच में आपका स्थानांतरण हो सकता है । इसके अलावा अगर आप कर्मचारी हैं तो इसी अवधि में आपको कार्यालय में परेशान भी किया जा सकता है । परंतु सितंबर 2023 से कार्यालय में आपकी स्थिति में काफी परिवर्तन होगा । आपको अपने कार्यालय में अपने शत्रुओं से मार्च से जून तक तथा नवंबर और दिसंबर के महीने में  सावधान रहना चाहिए।
उपाय -आपको प्रतिदिन घर से निकलने के पहले अपने  पिता जी का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए।

भाग्य-
मार्च और अप्रैल 2023 में भाग्य से आपको थोड़ी बहुत मदद मिलेगी । वर्ष की बाकी महीनों में आपका पुरुषार्थ ही आपके कार्यों की सिद्धि का कारण बनेगा। वर्ष के बाकी दिनों में आपको  भाग्य से थोड़ी थोड़ी मदद मिल सकती है। संक्षिप्त में आपको वर्ष 2023 में भाग्य पर यकीन नहीं करना चाहिए तथा परिश्रम कर सफलताएं प्राप्त करना चाहिए।
उपाय-शुक्रवार का आपको  व्रत रखना चाहिए तथा सायंकाल मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान देना चाहिए । चावल खराब नहीं होना चाहिए।

परिवार-
वर्ष 2023 में आपको अपने परिवार से विशेष मदद नहीं मिलेगी । परंतु यह भी सत्य है कि आपके माता पिता अपने ताकत भर आपका साथ देंगे । भाई बहनों का अल्प सहयोग आपको प्राप्त होगा। आपको अपने संतान का  सहयोग प्राप्त होगा। संतान को  अच्छी सफलताएं मिल सकती हैं  । 
उपाय- गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें या किसी विद्वान ब्राह्मण से गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करवायें।

स्वास्थ-
 वर्ष 2023 में आप नसों के रोग जैसे कमर और गर्दन में दर्द आदि से पीड़ित रहेंगे । आपका यह रोग जून में जाकर ठीक हो सकता है । इसके अलावा यह भी संभव है कि अप्रैल महीने के बाद आपके साथ छोटा-मोटा एक्सीडेंट हो। स्वास्थ्य सामान्य रहने की उम्मीद है ।जनवरी से अप्रैल के बीच में आपके पेट में भी पीड़ा हो सकती है या पेट के अंदर के किसी अंग में कोई व्यवधान हो सकता है।
उपाय-आपको चाहिए कि आप इस तरह की कोई पीड़ा महसूस करने पर भगवान शिव का अभिषेक करवाएं साथ ही रुद्राष्टक का पाठ भी करें।

व्यापार-
फरवरी के बाद से आपके व्यापार में उन्नति का योग है । अगर आप ध्यान देंगे और योजनाएं ठीक से बनाएंगे और इन योजनाओं पर अमल करेंगे तो निश्चित रूप से आपका व्यापार बड़ी तेजी से उन्नति की ओर अग्रसर होगा ।अगर आप कोचिंग सेंटर चला रहे हैं तो आपका कोचिंग सेंटर बच्चों से भरपूर हो जाएगा। अगर आप वाहन या लोहे का व्यवसाय करते हैं तो उसमें भी आपको फायदा होगा
उपाय-घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें ।

विवाह-
अगर आप अविवाहित हैं तो जनवरी एवं फरवरी के महीने में विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । अगर आपकी विंशोत्तरी दशा अच्छी है तो विवाह हो भी सकता है ।। आपका जीवन साथी आपकी उम्मीदों से ज्यादा अच्छा होगा। आपके जीवनसाथी का रंग गेहुआ होगा । उसके चेहरे पर या तो दांतों में कोई गड़बड़ी होगी या कोई कट मार्क होगा या कोई तिल या मसा होगा।
उपाय- बच्चों के बीच पुस्तकों का दान दें।

मकान जमीन कार आदि खरीदना-
जनवरी से अप्रैल के बीच में इस तरह की सामग्री खरीदने का एक संयोग बन रहा है। इसके अलावा पूरे वर्ष में आप द्वारा मकान आदि खरीदे जाने का  संयोग बहुत कमजोर है। परंतु आपको इससे निराशा होने की आवश्यकता नहीं है । आपको चाहिए कि आप इस समय का सदुपयोग धनराशि इकट्ठा करने मैं करें।
उपाय-मंगलवार के दिन व्रत रखें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । 

वार्षिक उपाय-ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो आपको मंगलवार का व्रत रखना चाहिए ।
अपने संपूर्ण कष्टों के निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप किसी विद्वान ब्राह्मण से महीने के प्रथम सोमवार को तथा सोमवती अमावस्या को भगवान शिव का अभिषेक करवाएं तथा रूद्राष्टक का पाठ करें।
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है आप सभी स्वास्थ्य सुखी और संपन्न रहें ।
जय मां शारदा।

तुला राशि के जातकों का वर्ष 2023 का वार्षिक राशि फल

तुला राशि राशि चक्र की सातवीं राशि है। तुला का अर्थ होता है तराजू । अंग्रेजी में इसे लिब्रा (Libra) कहते हैं । यह 180 से 210 अंश तक रहता है । चित्रा नक्षत्र के अंतिम दो चरण , स्वाति नक्षत्र के चारों चरण तथा विशाखा नक्षत्र के  प्रथम तीन चरण मिलकर तुला राशि का निर्माण करते हैं । इस राशि का स्वामी शुक्र है । इस राशि की आकृति तराजू लिए पुरुष जैसी होती है । इसका स्वभाव चर है । तुला राशि की प्रकृति क्रूर है । इस राशि का तत्व वायु है ,गुण राजसी  है जाति शुद्र है । यह दिन में बलि होती है । यह पश्चिम दिशा की स्वामी है ।  यह राशि त्रिधातु प्रकृति की है।शरीर में वस्ति और चर्म पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक सजल राशि है । इस राशि के जातक विचारशील पढ़ने की रुचि वाले जिज्ञासु राजनीति में कुशल तथा अपना कार्य सिद्ध करने में दक्ष होते हैं।  ये अकारण क्रोध करने वाले , मधुर भाषी , दयालु , चंचल नेत्रों वाले , व्यापार में चतुर , देवताओं का पूजन करने वाले , परदेश वासी तथा मित्रों के प्रिय पात्र होते हैं ।    इस राशि वालों के लिए सूर्य बाधक ग्रह होता है । सिंह राशि बाधक राशि होती है और शनि इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।

वर्ष के प्रारंभ में गुरु मीन राशि में रहेंगे । 20 अप्रैल  2023 से मेष राशि में गोचर करेंगे । 16 सितंबर 2023 से गुरु मेष राशि में वक्री होंगे तथा 23 दिसंबर से मार्गी हो जाएंगे । इसी प्रकार शनि वर्ष के प्रारंभ में मकर राशि में रहेंगे तथा 20 फरवरी को कुंभ राशि  में प्रवेश करेंगे । 19 जून से शनि कुंभ राशि में वक्री होंगे  । 24 अक्टूबर से शनि कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे । राहु वर्ष के प्रारंभ में मेष राशि में रहेंगे । दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को राहु वक्री चाल चलते हुए मीन राशि में प्रवेश करेंगे तथा पूरे वर्ष भर मीन राशि में ही रहेंगे।
अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।

तुला राशि के जातक जो जनप्रतिनिधि है उनके लिए फरवरी 2023 तक का समय अत्यंत उत्तम है । ये  इस अवधि में कोई भी इलेक्शन जीत सकते हैं। फरवरी 2023 के बाद  प्रतिष्ठा में थोड़ी कमी आएगी । जून से अक्टूबर के महीने में  उनको थोड़ी परेशानी आ सकती है ।

धन उपार्जन -
मई से सितंबर  तक तुला राशि के जातकों को लगातार धन मिलता रहेगा । अप्रैल तक उनके खर्चों में भारी वृद्धि होगी । इस समय अगर वह कर्मचारी हैं तो ऐसा कार्य मिल सकता है जिसमें धन आने की संभावना अल्प हो। फरवरी के महीने से गलत रास्ते से अल्प धन आने की संभावना है । अगस्त और सितंबर के महीने में आपको धन लाभ होगा।
उपाय - आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और विष्णु सहस्रनाम का जाप करें।

कैरियर-
 जनवरी से लेकर अप्रैल के बीच तक आपका कैरियर स्थिर रहेगा । अर्थात आप जैसे स्थान पर हैं वैसे ही स्थान पर रहेंगे। अगर आप किसी कार्यालय में कर्मचारी हैं तो अप्रैल के बाद आपकी सीट बदल सकती है या स्थान बदल सकता है। इस समय आपको सावधान रहना चाहिए और  किसी अधिकारी से वाद-विवाद नहीं करना चाहिए। अगर आप प्रयास करेंगे तो अप्रैल के बाद आपकी अच्छी पदस्थापना हो सकती है।
उपाय - आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें।

भाग्य- 
इस वर्ष भाग्य आपका बहुत साथ नहीं देगा । जून और जुलाई के महीने में भाग्य आपको थोड़ी मदद करेगा ।आपको अपने परिश्रम पर ज्यादा विश्वास करना होगा । अप्रैल के महीने के बाद भाग्य के कारण आपका कोई नुकसान नहीं होगा । परंतु जनवरी से अप्रैल तक अगर आप परिश्रम नहीं करेंगे तो भाग्य का के कारण नुकसान संभव है । 
उपाय 7- आपको पन्ना पहनना चाहिए। गाय को प्रतिदिन हरा चारा खिलाना चाहिए।

परिवार- 
आपकी और आपके जीवनसाथी के संबंध  वर्ष के अंतिम दिनों में बहुत अच्छे रहेंगे ।वर्ष के प्रथम और मध्य में  स्वास्थ्य के कारण आप दोनों के संबंधों में तनाव हो सकता है ।भाई बहनों के साथ अप्रैल के बाद संबंध मधुर हो सकते हैं ।  आप जितना चाहते होंगे आपके भाई-बहन उतना सपोर्ट नहीं करेंगे । आपकी संतान विशेषकर आपकी पुत्री पूरे वर्ष भर आपके साथ सहयोग करेगी और आप के आशीर्वाद से संतान की उन्नति भी होगी।
उपाय -गुरुवार का व्रत करें और विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें

स्वास्थ्य-
आपका या आपके जीवन साथी का वर्ष के अंत को छोड़कर बाकी समय में स्वास्थ्य में खराबी आएगी । इस बात की पूरी संभावना है कि गले और कमर में पीड़ा हो । इसके अलावा पेट में भी परेशानी हो सकती है । यहां पर पेट मे भी का अर्थ है पेट और पेट के अंदर के अंग।
उपाय -राहु और केतु की शांति हेतु उपाय करवाएं। काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

व्यापार-
अक्टूबर के उपरांत आपका व्यापार उन्नति करेगा  । जनवरी से लेकर अप्रैल तक व्यापार कुछ कम ठीक चलेगा । बाकी समय में व्यापार और कारोबार की स्थिति सामान्य रहेगी ।  वाहन बिजली लोहे आदि के व्यापारियों को फरवरी के बाद फायदे में थोड़ी बढ़ोतरी होगी । आपको अपने पार्टनर से इस वर्ष सतर्क रहना चाहिए । किसी से पार्टनरशिप में काम करते समय आपको चाहिए कि आप पार्टनर की पूरी तरह से जांच परख कर ले।
उपाय-शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें।

विवाह-
फरवरी से लेकर अप्रैल से लेकर सितंबर तक  अविवाहित जातकों के विवाह के अच्छे संयोग बनेंगे । अगर  विंशोत्तरी दशा अच्छी है तो शादी निश्चित रूप से इस वर्ष हो जाएगी । इसके अलावा बाकी महीनों में भी प्रस्ताव आएंगे । परंतु प्रस्ताव में कोई न कोई व्यक्ति कैंची मारने में के कार्य में लगा रहेगा । अतः ऐसे लोगों से आपको सावधान रहना चाहिए ।अन्यथा ये लोग विवाह नहीं होने देंगे।
उपाय-शनि की पूजा करें तथा पुखराज धारण करें।

मकान - 
वर्ष 2023 में आपके लिए कई बार मकान आज खरीदने के अच्छे संयोग आएंगे । इनका अगर आप उपयोग करें तो आप मकान जमीन कार एसी इतिहास सुख सामग्री की वस्तुएं खरीद सकेंगे ।  आपके लिए सबसे अधिक संभावना कार खरीदने की है । अगर आप कार खरीदना चाहेते है तो आप निश्चित रूप से इस वर्ष कार को खरीद लेंगे साथ ही यह भी तय है कि कार अत्यंत उत्कृष्ट कोटि की होगी।
उपाय-शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव का पूजन करें।

वार्षिक उपाय-ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो आपको शनिदेव का पूजन करना चाहिए ।
अपने संपूर्ण कष्टों के निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप किसी विद्वान ब्राह्मण से गणेश अथर्वशीर्षा प्रतिदिन पाठ करवाना चाहिए। इसके अलावा   हर शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान करना चाहिए
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है आप सभी स्वास्थ्य सुखी और संपन्न रहें ।
जय मां शारदा।

वृश्चिक राशि के जातकों का वर्ष 2023 का वार्षिक राशि फल

वृश्चिक राशि राशि चक्र की आठवीं राशि है। वृश्चिक का अर्थ है बिच्छू । अंग्रेजी में इस राशि को   Scorpio कहते हैं । यह राशि 210 अंश से 240 अंश  तक रहती है । विशाखा नक्षत्र का अंतिम एक  चरण , अनुराधा नक्षत्र के चारों चरण तथा ज्येष्ठा नक्षत्र के  चारों चरण मिलकर  वृश्चिक राशि का निर्माण करते हैं । इस राशि का स्वामी मंगल है । इस राशि की आकृति बिच्छू जैसी होती है । इसका स्वभाव स्थिर है । वृश्चिक राशि की प्रकृति सोम्य है । इस राशि का तत्व जल है ,गुण राजसी  है जाति ब्राम्हण है । यह दिन में बलि होती है । यह उत्तर दिशा की स्वामी है ।  यह राशि कफ प्रकृति की है।शरीर में गुप्तांग और गुदा पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक सजल राशि है । इस राशि के जातक दृढ़ निश्चयी तीक्ष्ण वाणी युक्त एवं स्पष्ट वक्ता होते हैं । शरीर की लंबाई एवं जननेन्द्रिय का विचार भी इस राशि से किया जाता है । वृश्चिक राशि में उत्पन्न व्यक्ति बाल्यावस्था से ही परदेश में रहने वाला , शूरवीर,  अभिमानी और साहस से धन प्राप्त करने वाला होता है। ।    इस राशि वालों के लिए शुक्र बाधक ग्रह होता है । वृष राशि बाधक राशि होती है और चंद्रमा इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।
वर्ष के प्रारंभ में गुरु मीन राशि में रहेंगे । 20 अप्रैल  2023 से मेष राशि में गोचर करेंगे । 16 सितंबर 2023 से गुरु मेष राशि में वक्री होंगे तथा 23 दिसंबर से मार्गी हो जाएंगे । इसी प्रकार शनि वर्ष के प्रारंभ में मकर राशि में रहेंगे तथा 20 फरवरी को कुंभ राशि  में प्रवेश करेंगे । 19 जून से शनि कुंभ राशि में वक्री होंगे  । 24 अक्टूबर से शनि कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे । राहु वर्ष के प्रारंभ में मेष राशि में रहेंगे । दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को राहु वक्री चाल चलते हुए मीन राशि में प्रवेश करेंगे तथा पूरे वर्ष भर मीन राशि में ही रहेंगे।

अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।

वृश्चिक राशि के जातक जो जनप्रतिनिधि है उनके लिए पूरा वर्ष उत्तम है ।ये इस अवधि में कोई भी इलेक्शन जीत सकते हैं।  जून महीने से लेकर अक्टूबर महीने तक आपको थोड़ी सी परेशानी आ सकती है । , अक्टूबर माह के उपरांत जनता में उनकी मान मर्यादा बढ़ेगी।

धन उपार्जन - 
वर्ष 2023  में आपको सामान्य रूप से ही धन प्राप्त होगा।  अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के महीनों में भारी मात्रा में धन आएगा। इसके अलावा फरवरी-मार्च में भी  धन आएगा । आपको चाहिए कि आप इस अवधि में पर्याप्त परिश्रम करें जिससे समय अनुसार आपको अधिक धन मिल सके।
उपाय- आपको चाहिए कि आप स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल लेकर तथा उसमें लाल पुष्प और अक्षत डालकर  भगवान सूर्य को सूर्य के मंत्रों के साथ अर्पण करें।, 

कैरियर-
आपका कैरियर पूरे वर्ष भर सामान्य रहेगा । अप्रैल माह के बाद आपको एक ऐसे व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा जो कार्यालय में आपकी हर तरह से मदद  करेगा । अगस्त 4 सितंबर के महीने में कार्यालय में आपका रूतबा बढ़ेगा। वर्ष 2023 में आपको चाहिए कि आप अधिकारियों से व्यर्थ का वाद विवाद ना करें । अगर आप अधिकारियों से वाद-विवाद करेंगे तो आपको नुकसान भी हो सकता है।
उपाय-आपको चाहिए कि आप   शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे आटे  दीपक में दीया जलाकर पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें।

भाग्य-
वर्ष 2023 के पूर्वार्ध में आपका भाग्य अच्छे रूप से कार्य करेगा । परंतु वर्ष के मध्य में और अंत में आपको भाग्य से आपको कम मदद मिलेगी  ।  मई और,जून के महीने में भाग्य आपकी बहुत कम मदद करेगा । भाग्य की वजह से आप के अधिकांश कार्य रुक सकते हैं। परंतु इसका अर्थ यह नहीं है कि आप पुरुषार्थ ना करें केवल भाग्य के सहारे ही बैठ जाएं।
उपाय-आपको चाहिए कि आप मोती की माला धारण करें ।

परिवार-
वर्ष के प्रारंभ में आपके जीवनसाथी  का स्वास्थ्य खराब हो सकता है।  फरवरी महीने के बाद से आपके पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी कमजोरी आएगी जो कि जून महीने तक चलेगी । जून महीने से आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक होने लगेगा । आपका अपने भाई बहनों से संबंध सामान्य रहेगा । आपको अपने संतान से  अप्रैल के महीने तक अच्छा सहयोग प्राप्त होगा ।
उपाय -घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें.

स्वास्थ्य-
जनवरी और फरवरी के महीने में आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इसके उपरांत आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।   जून के उपरांत आपका स्वास्थ्य ठीक होना प्रारंभ हो जाएगा । वर्ष के अंत में पुनः आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है । फरवरी से जून तक तथा नवंबर और दिसंबर में आपका कोई छोटा मोटा एक्सीडेंट भी हो सकता है । 
उपाय-आपको चाहिए कि आप शनि की शांति का उपाय करवाएं।

व्यापार-
वर्ष 2023 में आपका व्यापार ठीक नहीं चलेगा । इसमें समय-समय पर तेजी आ सकती है । फरवरी-मार्च और अगस्त- सितंबर  में आपके व्यापार में विशेष रुप से तेजी आएगी। आपको इस समय का विशेष रूप से उपयोग करना चाहिए। व्यापार में तेजी के लिए भाग्य का भी योगदान होता है ।आपका व्यापार विशेष रुप से मई के महीने के पहले  सफल होगा।
उपाय-आपको चाहिए कि आप  महीने में एक बार सत्यनारायण भगवान  की कथा सुनें।

विवाह-
अविवाहित जातकों के लिए वर्ष के प्रारंभ में विवाह में बहुत बाधाएं आएंगी। आपको चाहिए कि आप इन बाधाओं से पूर्व से ही सतर्क रहें। अप्रैल के महीने में आपके पास शादी के कई प्रस्ताव आएंगे जिनका उपयोग आपको करना चाहिए।
उपाय-किसी विद्वान ब्राह्मण से राहु के शांति का उपाय करवाएं तथा  पुखराज  धारण करें।

मकान कार जमीन आदि -
आपकी कुंडली के गोचर में सुखेश अपने भाव में फरवरी के अंत में पहुंचेगा जिसके बाद से इस बात की पूरी संभावना होगी कि आप अगर प्रयास करें तो मकान कार जमीन आज खरीद सकते हैं। जनवरी और फरवरी में भी आप सुख संबंधी कोई सामग्री खरीद सकते हैं । मई से आपकी कुंडली के गोचर के अनुसार आपके खर्चे में भी वृद्धि हो रही है ।अतः इस बात की पूरी संभावना है कि खर्चे में यह  वृद्धि मकान कार आदि खरीदने के कारण हो। 
उपाय-आपको हर शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करना चाहिए।

वार्षिक उपाय-
ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो आपको वर्ष के हर शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का जाप  करना है ।
अपने संपूर्ण कष्टों के निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप किसी विद्वान ब्राह्मण से महीने के पूर्णमासी और एकादशी को सुंदरकांड का पाठ कराना चाहिए। 
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है आप सभी स्वास्थ्य सुखी और संपन्न रहें ।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 8959594400

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 7 नवंबर से 13 नवंबर 2022 तक ▪️पंडित अनिल पांडे

साप्ताहिक राशिफल : 7 नवंबर से 13 नवंबर 2022 तक 
▪️पंडित अनिल पांडे

जय श्री राम
कहते हैं कि हर स्थान पर ईश्वर का वास है ।  यह सत्य भी है। कहा गया है 
हम में तुम में खड़ग खंड में 
घट घट  व्यापे राम ।
परंतु मेरे विचार से स्थान का भी महत्व है । विज्ञान कहता है कि पृथ्वी के कुछ स्थानों पर मैग्नेटिक फील्ड ज्यादा होती है और कुछ स्थानों पर कम । ऐसे ही दैवीय ऊर्जा से भरपूर  मां शारदा शक्तिपीठ मैहर को ध्यान कर मैं  पंडित अनिल पाण्डेय आपको 7 नवंबर से 13 नवंबर 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 , शक संवत 1944 के कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी से अगहन मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल बताने जा रहा हूं।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा । फिर  वृष और मिथुन से होता हुआ 13 तारीख को 4:50 रात अंत से कर्क राशि में प्रवेश करेगा । इस पूरे सप्ताह सूर्य तुला राशि में , मंगल मिथुन राशि में वक्री , गुरु मीन राशि में वक्री , शनि मकर राशि में और राहु मेष राशि में रहेंगे । बुध प्रारंभ में तुला राशि में रहेंगे तथा 13 नवंबर को 8:58 रात से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे । शुक्र प्रारंभ में तुला राशि में रहकर 11 नवंबर को 7:25 रात से वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे ।
आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं

मेष राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य पिछले सप्ताह से अच्छा रहेगा । आपके जीवन साथी का भी स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । अगर आप अविवाहित हैं तो आपके विवाह के अच्छे संबंध आएंगे । प्रेम संबंधों में आपको सफलता मिलेगी । भाग्य से कोई फल प्राप्त करने के स्थान पर अपने परिश्रम पर विश्वास करें ।  शत्रु पराजित होंगे । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 नवंबर उत्तम फलदाई हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत रखें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


वृष राशि
इस सप्ताह आपके शत्रु पराजित होंगे । कचहरी के कार्य में सफलता मिल सकती है । भाग्य सामान्य है । संतान का सहयोग कम प्राप्त होगा । छात्रों को परीक्षा में सफलता का योग उनके मेहनत पर निर्भर करेगा अर्थात भाग्य का इसमें कोई योगदान नहीं होगा । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 9, 10 और 11 नवंबर उत्तम और कार्य योग्य है ।  7 और 8 नवंबर को आप द्वारा किए गए कई कार्य असफल हो सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में धन आने का उत्तम योग है। आपकी संतान इस सप्ताह आपके साथ सहयोग करेगी  । छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलेगी । उनकी पढ़ाई उत्तम चलेगी ।  आपके और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में दिक्कत आ सकती है ।  छोटी मोटी दुर्घटना भी हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 नवंबर हितवर्धक हैं । 9 ,10 और 11 नवंबर को आपको कोई भी कार्य बहुत सचेत होकर करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि  अपने और अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य के लिए मंगल के शांति हेतु किसी योग्य ब्राह्मण से पाठ करवाएं  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कर्क राशि
इस सप्ताह आप सुख संबंधी कोई सामग्री खरीद सकते हैं । आपको सुख मिलने का अद्भुत योग है।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी । आपके बॉस से आप का टकराव हो सकता है । 9 ,10 और 11 नवंबर को आपको धन की प्राप्ति हो सकती है । भाग्य  आपका थोड़ा कमजोर है।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है । 7 और 8 नवंबर को आपके द्वारा  किए गए सभी कार्य सफल होंगे । 12 और 13 नवंबर को आप कुछ कई कार्यों में असफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह  का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य पिछले सप्ताह से उत्तम रह सकता है । धन आने में कमी आएगी । भाई बहनों से संबंध उत्तम रहेंगे । संतान के साथ संबंध में कमी आ सकती है । भाग्य कम साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 9 , 10 और 11  नवंबर उत्तम हैं । इन तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उनमें  पूर्णतया सफल होंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का अभिषेक करें । पूरे सप्ताह आपको रुद्राष्टक का पाठ भी करना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


कन्या राशि
आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा । धन आने का अच्छा योग है । 9 ,10 और 11 तारीख को आप  शेयर में पैसे लगाने जैसे कार्य कर सकते हैं । दुर्घटनाओं से सतर्क रहें । आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । आपको अपने पुत्री से सुख मिलेगा । इस सप्ताह आपके सुख में कमी आएगी । 12 और 13 नवंबर को आप अधिकांश कार्यों में सफल रहेंगे । 7 और 8 नवंबर को आपको सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और गुरुवार को ही रामचंद्र जी या कृष्ण भगवान के मंदिर में जाकर उनकी पूजा अर्चना करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

तुला राशि
इस सप्ताह आपको कई क्षेत्रों में सफलता मिलेगी ।  इस सप्ताह भाग्य आपका कम साथ देगा। । पेट में पीड़ा हो सकती है ।  लोगों के बीच में आप की छवि उत्तम होगी ।  भाइयों से तकरार हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 नवंबर उत्तम फलदायक है । 9 ,10 और 11 नवंबर को आपको सचेत रहना चाहिए । 12 और 13 नवंबर को भाग्य आपका थोड़ा साथ देगा । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का अभिषेक करें और नित्य प्रतिदिन उनका पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह मुकदमों में सफलता का बहुत अच्छा योग है । आपको अपनी बहन का बहुत अच्छा सपोर्ट मिलेगा। । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें। । व्यय में कमी करें ।  शत्रु पराजित होंगे । छात्रों को पढ़ाई में परेशानी आएगी । भाग्य आपका साथ नहीं देगा।  9 , 10 और 11 नवंबर को आप अधिकांश कार्यों में सफल होंगें । सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ किसी विद्वान ब्राह्मण से करवाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

धनु राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में धन आने का बहुत अच्छा योग है । अगर आप थोड़ा भी प्रयास करेंगे तो उत्तम धन की प्राप्ति होगी । आपका व्यापार बहुत अच्छा हो सकता है । शनि से संबंधित पदार्थों के व्यापार में आपको सफलता मिल सकती है । आपका और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ आएगी । संतान से आपको बहुत कम सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 नवंबर उत्तम फलदायक है।  9 ,10 और 11 नवंबर को आपके कार्यों में सफलता की मात्रा कम हो जाएगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मकर राशि
शासकीय कार्यों में सफलता का योग है । अधिकारियों का बहुत अच्छा सहयोग आपको प्राप्त होगा । व्यापार भी ठीक ठाक  चलेगा । जनता में आपकी प्रतिष्ठा में थोड़ी गिरावट आएगी । संतान से सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 नवंबर  उत्तम एवं लाभकारी है । 12 और 13 नवंबर को आपको कुछ कार्यों में असफलता मिल सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका भाग्य आपका बहुत अच्छा साथ देगा ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है  ।   मुकदमे बाजी में सफलता का योग है ।  भाई बहनों से तकरार हो सकती है। । संतान का सहयोग इस सप्ताह आपको प्राप्त नहीं हो पाएगा ।  कम मात्रा में धन आने का योग है ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 , 10 और 11 नवंबर सफलता दायक है । 9 , 10 और 11 नवंबर को आप सभी कार्यों में सफल होंगे ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना दें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मीन राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में धन आने का उत्तम योग बन रहा है । परंतु यह धन संभवत गलत रास्तों से ज्यादा आएगा । आपको इस सप्ताह दुर्घटना से बचना चाहिए । भाग्य का सामान्य साथ आपको मिलेगा । आपको अपने परिश्रम से ही सब कुछ बनाना पड़ेगा । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा नरम गरम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 नवंबर उत्तम और लाभप्रद हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

मंत्री प्रतिनिधि ने किया खुरई-खिमलासा मार्ग से मुहली व्यास तक सड़क मार्ग का भूमिपूजन

मंत्री प्रतिनिधि ने किया खुरई-खिमलासा मार्ग से मुहली व्यास तक सड़क मार्ग का भूमिपूजन



खुरई। शनिवार को मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने ग्राम मुहली व्यास में 44 लाख की लागत से बनने वाले 1.76 कि.मी. लम्बे खुरई-खिमलासा रोड से मुहली व्यास मार्ग तक सड़क मार्ग का भूमिपूजन किया। 
 इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में 2013 के बाद जितने विकास कार्य हुए हैं, हमें नहीं लगता की इतने विकास कार्य पिछले 70 साल में हुए हैं। आज क्षेत्र में पक्की सड़कें, नाली निर्माण, सामुदायिक भवन, अच्छी शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य पेयजल यह सभी विकास कार्य अब खुरई के हर क्षेत्र में पहुंच रहे हैं अगर यह सब संभव हुआ है तो केवल मंत्री भूपेन्द्र भैया के अथक प्रयासों से हुआ है। इसीलिए हमारा नारा है सबका साथ, सबका विकास और भूपेन्द्र भैया में विश्वास। 
 मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने रोजगार के बारे में बताते हुए कहा कि कुछ समय में पानी की व्यवस्था हो जाएगी तो युवाओं को रोजगार दिलाने क्षेत्र में बड़े-बड़े उद्योग लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया तो क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि प्रदेश के लिए मेहनत कर ही रहे हैं लेकिन बहुत से विकास कार्य पंचायतों के माध्यम से होते हैं इसलिए पंचायत और जनपद के अंतर्गत आने वाले सभी जनप्रतिनिधियों से मेरा आग्रह है कि वे भी विकास कार्याें को कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जिससे दो साल के अंदर खुरई विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में मध्यप्रदेश का नंबर वन विधानसभा क्षेत्र बन सके। खैरा एवं मुहली में 2-2 मंडलियों को भजन सामग्री वितरित की गई।


*खैरा में होंगे विभिन्न विकास कार्य*

     कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने बताया कि मुहली व्यास से खिमलासा सड़क तक डामर रोड, ग्राम खैरा में डेढ़ लाख लीटर पानी की विशाल टंकी की स्वीकृति जिससे खैरा, मुहली, मेहनसी बरोदिया को लाभ मिलेगा। आदर्श ग्राम के अंतर्गत ग्राम मुहली में 17 लाख की सीसी रोड, स्कूल के लिए अतिरिक्त कक्ष, शा.मा. शाला की मरम्मत के लिए राशि, ग्राम खैरा में विधायक निधि से दो चबूतरों के निर्माण, प्राथमिक शाला के लिए अतिरिक्त कक्ष एवं पुरानी प्राथमिक शाला की मरम्मत के लिए मंत्री भूपेन्द्र भैया द्वारा राशि स्वीकृत की गई है। 
ये हुए लाभान्वित
खैरा में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कर्मकार कार्ड, खाद्यान्न पर्ची स्वीकृति, अतिवृष्टि में क्षतिग्रस्त मकानों को राशि, वृद्धावस्था पेंशन, निवास प्रमाण-पत्र, आयुष्मान कार्ड, आर्थिक सहायता चैक, महिला मंडली एवं मंदिर के लिए भजन सामग्री, चार हितग्राहियों को सहायता राशि चैक सहित विभिन्न मदों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया। 
इस अवसर पर हेमचंद बजाज, रामप्रसाद व्यास, जमना अहिरवार, ओमप्रकाश घोरट, जितेन्द्र धनोरा, माधव सिंह, हरिशंकर कुशवाहा, राहुल चैधरी, रघुराज सिंह, उपेन्द्र सिंह, हमराज सिंह, नीतिराज पटैल, विशाल राजपूत सिंगपुर, राजेश उदौना, राजेश लोधी, महेश खैरा, गब्बर सिंह, चैनसिंह लोधी तेवरी, हेमंत सिंह, सेवक खैरा, अंकित ठाकुर, राजपाल राजपूत, प्रमोद व्यास, दीपक अहिरवार, दीपेश अहिरवार सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता, शासकीय अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। 

Share:

पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह को याद किया शहर सेवादल ने किया


 पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह को याद किया शहर सेवादल ने किया



सागर । शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह की जयंती पर उनका स्मरण करते हुए नमन किया।
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि स्व.अर्जुन सिंह जी कुशल संगठक, ग़रीब, शोषित, किसान और सर्वहारा वर्ग के हितैषी,सच्चे समाजसेवक थे। मध्यप्रदेश के हित में किये गये उनके कार्य सदैव अविस्मरणीय है।
इसी बीच शहर सेवादल परिवार ने स्व.अर्जुन सिंह जी के चित्र पर पुष्प-माला अर्पित की।
इस अवसर पर पप्पू गुप्ता, नितिन पचौरी,लल्ला यादव,पवन घोषी,अंकुर यादव,रवि जैन,फहीम अंसारी,तरूण सैनी आदि सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।


Share:

Sagar: भाजपा विधि प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी घोषित

Sagar: भाजपा विधि प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी घोषित

सागर। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सागर  जिला संयोजक शिवदयाल राजू बडोनिया ने जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया और वरिष्ठ नेताओं की सहमति से जिला कार्यकारिणी घोषित की है। 
Share:

भारत जोड़ो उप पदयात्रा को लेकर बंडा में बैठक

भारत जोड़ो उप पदयात्रा को लेकर बंडा में बैठक

सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी की नेतृत्व वाली भारत जोड़ो पदयात्रा मध्य प्रदेश में नवंबर माह में प्रवेश करेगी उसको लेकर पूरे प्रदेश में 16 उप– यात्राएं  निकाली जा रही हैं। बंडा क्षेत्र के विधायक  तरवर सिंह लोधी एवं भारत जोड़ो यात्रा सागर के जिला समन्वय मकुल पुरोहित ने निकलने वाली उप यात्रा के मार्ग का जायजा लिया एवं बैठक आयोजित की। यात्रा हीरापुर अमर मऊ शाहगढ़ रूरवन दलपतपुर बंडा उल्दन होकर बहरोल से बांदरी जाएगीयात्रियों के रुकने का प्रबंध,यात्रा  मार्ग में मिलने वाले महापुरषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण,यात्रा में शामिल होने वाले साथियों से वरिष्ठ जनों का संवाद आवश्यक विषयों पर विस्तार से  से चर्चा हुई।
विधायक ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि उप यात्रा बंडा विधानसभा से होकर जाएगी हम बुंदेली परंपरा से स्वागत करेंगे, अधिक से अधिक लोग पैदल यात्रा के हिस्सेदार बनेगै यह यात्रा अनेकता में एकता का संदेश देने वाली एवं भाई चारे को बढ़ाने वाली है यह तो ऐसे समय आयोजित की जा रही है जब समाज में सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण बिगाड़ने का काम भाजपा कर रही है यात्रा के समवयक मुकुल पुरोहित ने संबोधित करते हुए कहा कि हम हर सहयोग इस यात्रा में करने के लिए तैयार है यह यात्रा जिले की नहीं कांग्रेस की नहीं बल्कि सभी भारतवासियों की है ।
 उन्होंने बताया कि रहली गढ़ाकोटा परसोरिया सागर से जैसीनगर होकर यात्रा सुल्तानगंज में प्रवेश करेगी। उसको लेकर भी व्यापक तैयारियां की जा रही हैं हम सबको राहुल गांधी की यात्रा में भी शामिल होना है।  तैयारी बैठक मुख्य रूप से राजकुमार पचौरी बंडा विधानसभा समन्वय राकेश जैन जिला ग्रामीण के संगठन प्रभारी मनोज पवार जी बलवंत सिंह बुंदेला संतोष जैन  श्रीमती लक्ष्मी राय जी जीवन प्रजापति किशोरी आदिवासी राजा मनीष जैन सुंदरलाल त्रिवेदी आदिवासी राजकुमार ठाकुर नी आदिवासी शीलचंद्र जैन सोनू विश्वकर्मा कोमल राय हुकुम साहू सुभाष त्रिवेदी राजू घोसी जालम सिंह जमीदार अशरफ खान नेता आदिवासी तुलसीराम अहिरवार आनंदी अहिरवार, राजा बाबू फिल्म महेंद्र यादव महेश राय बंडा विधानसभा क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित
Share:

SAGAR: सिर पर पत्थर पटक-पटक कर हत्या करने वाले आरोपीयो को आजीवन कारावास




SAGAR: सिर पर पत्थर पटक-पटक कर हत्या करने वाले आरोपीयो को आजीवन कारावास


सागर । सिर पर पत्थर पटक-पटक कर हत्या करने वाले आरोपी बृजेश जाटव (अहिरवार) एवं नकुल जाटव (अहिरवार) को अष्टम अपर सत्र न्यायाधीश सागर श्री अब्दुल्लाह अहमद की अदालत ने दोषी करार देते हुये धारा- 302 भादवि सहपठित धारा-34 के तहत आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है मामले की पैरवी अपर लोक अभियोजक श्री रामबाबू रावत ने की ।
        जिला लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि सूचनाकर्ता जितेन्द्र बाल्मिकी भगतसिंह वार्ड ने थाना मोतीनगर में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनॉक 28.01.2021 की शाम 5ः15 बजे उसके मोहल्ले  के रहने वाले गोविंद अहिरवार ने बताया कि उसके भाई सचिन बाल्मिकी को रेल्वे फाटक के पास बाईसा मोहाल के आरोपीगण बृजेश अहिरवार एवं नकुल अहिरवार ने मारपीट की और उसके सिर पर पत्थर पटक दिया है सूचनाकर्ता को चक्षुदर्शी साक्षी ने यह भी बताया कि आरोपीगण ने उसके भाई के सिर पर पत्थर पटक-पटक कर हत्या कर दी है  थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया थाना मोतीनगर द्वारा धारा- 302 सहपठित धारा-34 भादवि का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत अष्टम अपर सत्र न्यायाधीश सागर श्री अब्दुल्लाह अहमद की न्यायालय ने दोनों आरोपी को दोषी करार देते हुय भादवि की धारा-302, सहपठित धारा-34 भादवि के तहत आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। 
                                                                                 

Share:

Archive