Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जनसंत विरंजनसागर महराज की पिच्छिका परिवर्तन समारोह हुआ

 जनसंत विरंजनसागर महराज की पिच्छिका परिवर्तन समारोह हुआ
सागर।गौराबाई दिगम्बर जैन मंदिर में परम पूज्य विरंजनसागर जी महाराज ससंघ का भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह बहुत ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक शैलेन्द्र जैन जी रहे। इस कार्यकम में छोटे छोटे बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मंगलाचरण किया। विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि मुझे अनेक साधु संतों के साथ सत्संग करने का अवसर प्राप्त हुआ है परंतु पूछ विरंजन सागर जी महाराज विलक्षण प्रतिभा के धनी है उन्होंने सागर में रहते हुए अधिवक्ताओं चिकित्सकों राजनेताओं एवं पत्रकारों के साथ संवाद करने का जो अनूठा कार्य किया है वह एक अलग ही कार्य है पूज्य विरंजन सागर जी सूर्य के समान है और मेरा उनके सामने उद्बोधन देना एक छोटे से बल्ब की तरह है हमारा सौभाग्य है कि हम सभी को उनका आशीर्वाद और ऊर्जा प्राप्त हो रही है ।
छुल्लक विसौम्य सागर जी की पुरानी पिछि श्री अशोक भूसा परिवार,छुल्लिक विशीला श्री माता की की पिछि डॉ आनंद पुष्पा जैन एवं जनसंत विरंजनसागर जी की पिछि श्री राकेश चच्चा जी परिवार को प्राप्त हुई। इस अवसर पर मुनि विरंजन सागर जी महाराज ने कहा पिच्छिका अहिंसा धर्म का प्रतीक है। यह संयम का उपकरण है। सूक्ष्म जीवो की रक्षा के लिए मुनिराज इसे धारण करते हैं। उन्होंने कहा जैन धर्म अहिंसा प्रधान धर्म है। सूक्ष्म जीवों की पग विहार के समय हिंसा ना हो जाए इसलिए मुनिराजो के हाँथ में यह पिछि होती है। आज के इस कार्यक्रम में शाहगढ़ ,हीरापुर, बड़ा मलहरा ,खरगापुर, दमोह, जबलपुर, एवं अन्य जगह की समाजों ने पधार कर धर्म लाभ लिया| पूरे चातुर्मास काल में जैन मुनि भक्तों ने मुनि संघ की सेवा की उनका सम्मान किया गयाll संपूर्ण कार्यक्रम में गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर की ट्रस्ट कमेटी, अहिंसा यात्रा संघ के सदस्य, गौराबाई दिगंबर जैन महिला मंडल, णमोकार बालिका मंडल आदि का सहयोग रहा कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष जैन घड़ी राकेश चाचा अशोक पिढरुआ श्रीकांत जैन देवेंद्र पप्पू फुसकेले एवं बड़ी संख्या में धर्मावलंबी उपस्थित थे।
Share:

सेना के 350 प्रशिक्षु जवानों के साथ भूटान और श्रीलंका की सेना ने की आईसीसीसी की विजिट

 सेना के 350 प्रशिक्षु जवानों के साथ भूटान और श्रीलंका की सेना  ने की आईसीसीसी की विजिट


सागर। 5 नवंबर 2022

सागर शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर अब वैधानिक चालानी दण्ड प्रक्रिया से बच नहीं सकते। उक्त विचार सेना के जवानों ने आईसीसीसी में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की जानकारी पाकर व्यक्त किए। वे ढाना से शुक्रवार को यह जानने आए थे कि सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) कैसे काम करता है। भारतीय सेना के लगभग 350 प्रशिक्षु जवानों के साथ आए भूटान एवं श्रीलंका की सेना के जवानों ने भी आईसीसीसी की विजिट कर यहां से की जा रही विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं की बेहतर मॉनिटरिंग आदि कार्यों को विस्तार से जाना। उन्होंने जाना कि सागर के विभिन्न चौराहों पर लगे आईटीएमएस सिस्टम के कैमरों की मदद से यातायात की लाइव मॉनिटरिंग कर यातायात को व्यवस्थित करते हुए सुगम बनाया जा रहा है। यदि कोई वाहन चालक रेड लाइट वॉयलेशन, ट्रिपल राइड, नो हैलमेट जैसे यातायात नियमों का उल्लंघ करता है तो तत्काल चौराहों पर लगे आरएलवीडी एवं एएनपीआर कैमरों की मदद से उक्त वाहन की नंबर प्लेट से आरटीओ में रजिस्टर जानकारी के अनुसार ई-चालान बनता है। 

इस ई-चालान को आईसीसीसी में तैनात ट्रैफिक पुलिस द्वारा सिग्नेचर करने के पश्चात उक्त वाहन चालक के घर डाक या कोरियर द्वारा भेजा जाता है। जिसे वे यातायात थाना या एमपी ऑनलाइन पर ई-चालान में जमा करते हैं। उन्हें बताया गया कि बिना हैलमेट गाड़ी न चलाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की मुहिम में भी आईटीएमएस की मदद से सागर में सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए। सिविल लाइन चौराहे पर कैमरों में कैद फोटो में स्टॉप लाइन पर सभी वाहन चालक एवं वाहन सवार हैलमेट पहने हुए पाए गए। अब सागर में नागरिक यातायात नियमों के प्रति जागरूक हुए हैं। आईटीएमएस की मदद से यातायात को सुगम बनाने में मदद मिली ही है साथ ही एंट्री-एग्जिट पर लगे कैमरों आदि की मदद से शहर की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद करने में मदद मिली है। विभिन्न आपराधिक गतिविधि जैसे महिला अपराध आदि पर कंट्रोल करने में मदद मिली है। इसके साथ ही जवानों को बताया गया कि आईसीसीसी से कचरा गाड़ियों की मॉनिटरिंग, सीएम हेल्पलाइन, 104, ई-गवर्नेंस, महिला सुरक्षा के लिए इंटीग्रेट निर्भया सागर मोबाइल एप आदि को भी मॉनिटर किया जा रहा है। कोविड महामारी के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी पाकर सेना के जवानों ने आईसीसीसी की सराहना की। उन्होंने आईसीसीसी में बहुत कुछ जानने व सीखने के बाद अपनी जिज्ञासाएं भी व्यक्त कीं और उनके द्वारा पूछे गए सवालों के संतुष्टिपूर्ण जवाब टीम से पाकर आईसीसीसी विजिट के अपने बेहतर अनुभव को फीडबैक के रूप में सांझा भी किया।
Share:

नगर पालिका प्रशासन ने की अवैध मैरिज गार्डन पर कार्यवाही

नगर पालिका प्रशासन ने की अवैध मैरिज गार्डन पर  कार्यवाही


सागर 05 नवम्बर, 2022।
 नगर पालिका परिषद मकरोनिया क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित आकांक्षा मैरिज गार्डन पर नगरीय प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गयी। विगत समय से नगर पालिका द्वारा अवैध रूप से संचालित आकांक्षा मैरिज गार्डन के संचालक को लगातार नोटिस एवं समझाईश दी जा रही थी, किन्तु मैरिज गार्डन संचालक द्वारा उक्त नोटिस को लेने से मना करना एवं नगर पालिका के 21 लाख रूपये के बकाया संपत्तिकर को जमा नहीं करने के चलते प्रशासन के पूर्ण सहयोग से मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, तहसीलदार श्री रोहित वर्मा, नायब तहसीलदार श्री दुर्गेश तिवारी मकरोनिया सीएमओ श्री प्रताप सिंह एवं पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण की कार्यवाही करते हुये मुख्य मार्ग पर निर्मित गेट एवं स्टेज आदि को जे.सी.बी. के माध्यम से हटाया जाकर कार्यवाही की गयी।उधर मैरिज गार्डन संचालक ने इसे दुर्भावनावश की गई कार्यवायी बताया।      
Share:

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस: खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित




मध्यप्रदेश स्थापना दिवस: खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित


सागर। म0प्र0 स्थापना दिवस एवं साप्ताहिक कार्यक्रम श्रंखला के अंतर्गत  खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर सागर द्वारा विकासखंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय वात्सल्य स्कूल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम सभापति एवं संरक्षक कबड्डी एसोसिएशन सागर के श्री शैलेष केशरवानी थे। अध्यक्षता सेवानिवृत्त उपसंचालक खेल और युवा कल्याण श्री संतोष राजपूत, ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी जन अभियान श्री  के.के.मिश्रा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री ब्रजेश त्रिपाठी उपस्थित थे।


कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा महात्मा गॉधी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के छाया चित्र पर पुष्प अर्पण किये तत्पश्चात जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा एवं कार्यक्रम संयोजन श्रीमती संगीता भदौरिया ने फूल मालाओं से अतिथियों का स्वागत किया। इसी क्रम में  अतिथियों का स्वागत श्री मंगल सिंह यादव एथलेटिक्स प्रशिक्षक, श्री उमेश चंद्र मोर्य,श्री नफीस खान हॉकी प्रशिक्षक, श्री श्यामलाल पाल मलखम्ब प्रशिक्षक द्वारा किया गया।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम सभापति शैलेष केशरवानी ने  कहा कि सभी को मालूम है की एक से सात नवंबर तक होने वाले कार्यक्रमों को मध्य प्रदेश उत्सव के रूप में आयोजित किये जा रहे है । उसी कड़ी में  कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 


कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती संगीता भदौरिया ने बताया किया म0प्र0 स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में ब्लाक की 08बालिकाओं की टीम ने दिनॉक 03नवम्बर 2022 को अपनी प्रतिभागिता दी जिसमें विजेता खेल परिसर ‘‘ए‘‘ एवं उपविजेता खेल परिसर ‘बी‘ ने प्राप्त किया। इसी प्रकार आज दिनॉक 04नवम्बर 2022 को आयोजित प्रतियोगिता में  बालकों की 07बालकों की टीम ने भाग लिया। जिनका फाईनल मैच आज खेल परिसर-सी और खेल परिसर-बी, के बीच खेला जा रहा है। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा फाईनल मैच की टीमों से परिचय प्राप्त किया एवं टास कराकर मैच प्रारंभ किया गया। मैच के परिणाम इस प्रकार है बालक वर्ग में विजेता खेल परिसर ‘‘सी‘‘  उपविजेता खेल परिसर ‘‘बी‘‘ रहे।
अंत में सभी बालक/बालिका खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। इसी के साथ ही जिला स्तर पर आयोजित लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत खेल परिसर की प्रतिभावान बालिका खिलाड़ियों को भी प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्हित से संमानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता प्रभारी श्रीमती संगीता सिंह द्वारा सभी अतिथियों,खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।

समापन कार्यक्रम में खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर सागर के विभागीय प्रशिक्षकों, श्री मंगल सिंह यादव, श्री श्यामलाल पाल, श्री उमेश चन्द्र मौय, श्री नफीस खान,। प्रतियोगिता में श्री भीकम पटेल, कु.राखी गौड़, श्री कमलेश कोरी एवं विशाल साक्य द्वारा निर्णायों की भूमि अदा की गई। विभाग के कर्मचारी श्री मिथलेश यादव, श्री विवेक सेन, श्री रामबाबू विश्वकर्मा, श्री बद्री प्रसाद सेन आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में  विशेष सहयोग रहा। 


Share:

48 वी जूनियर बालक-बालिका वालीबॉल चैंपियनशिप आयोजित

48 वी जूनियर बालक-बालिका वालीबॉल चैंपियनशिप  आयोजित


सागर।  म.प्र. बालीबाल संघ सागर द्वारा 48वे जूनियर बालक-बालिका वालीबॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फाइनल मैच पीटीसी ग्राउंड में आयोजित हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी उपस्थित रहे। इस मौके पर  टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेल रही ग्वालियर टीम एवं उज्जैन टीम के सभी खिलाड़ियों का महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने परिचय लिया, साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों की रुचि को देखकर सभी को अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर सुशील तिवारी ने कहा कि खेल के प्रति युवाओं की अग्रणी भूमिका होना चाहिए। तभी व्यक्ति का शारीरिक एवं मानसिक विकास संभव होता है। राज्य सरकार खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने केलिए लगातार सुविधाएं मुहैया करा रही है। 


टूर्नामेंट के बालक वर्ग में  फाइनल मैच में ग्वालियर टीम विजेता रही।  इस दौरान खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रवण मिश्रा, जिला संयोजक विवेक सोदिया, जिला महामंत्री श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, विक्रम सोनी, अमित, रिशांक तिवारी, अंशुल सिंह परिहार, विकास केशरवानी, शुभम नारायण नामदेव, सुजीत सिंह ठाकुर, देशराज यादव, जय सोनी सहित भाजपा पदाधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Share:

वेस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालय महिला खो-खो प्रतियोगिता 07 नवंबर से▪️पश्चिम क्षेत्र के चार राज्यों के 69 विश्वविद्यालय होंगे शामिल

वेस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालय महिला खो-खो प्रतियोगिता 07 नवंबर से
▪️पश्चिम क्षेत्र के चार राज्यों के 69 विश्वविद्यालय होंगे शामिल


सागर. 05 नवम्बर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में वेस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालय महिला खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 07 से10 नवम्बर 2022 तक किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में पश्चिम क्षेत्र की 69 विश्वविद्यालय प्रतिभागिता करेंगे. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ख्यातिलब्ध ओलिम्पिक खिलाड़ी एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित श्री अशोक कुमार ध्यानचंद होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता करेंगी. 
इस आयोजन के संबंध में प्रेस-वार्ता को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि विगत वर्ष की भांति इस बार महिला खो-खो प्रतियोगिता के साथ विश्वविद्यालय परिसर में खेल गतिविधि का एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है. भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली और विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा चार दिवसीय खो-खो (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का खेल से गहरा संबंध होता है. अध्ययन और चिंतन से जुड़े विद्यार्थियों को का स्वास्थ्य अच्छा रहना जरूरी है. शारीरिक अभ्यास, व्यायाम, खेल ये सभी हमारी जीवनचर्या के महत्त्वपूर्ण अंग हैं.

फिजिकल एजुकेशन का पाठ्यक्रम आगे सत्र से

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को खेल से जोड़ने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं जिसमें ओपन जिम, बास्केटबाल कोर्ट, बैडमिन्टन कोर्ट, स्विमिंग पूल, सिंथेटिक ट्रैक आदि सहित कई तरह की अत्याधुनिक सुविधायें विद्यार्थियों को दिए जाने का प्रयास चल रहा है. शारीरिक शिक्षा विभाग में फिजिकल एजुकेशन के पाठ्यक्रम भी अगले अकादमिक सत्र से शुरू करने की तैयारी है. आने वाले समय में अन्य तरह के खेलों की भी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. कई तरह के आयोजन अभी प्रस्तावित हैं. 

शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक प्रो. उत्सव आनंद  ने 07 से 10 नवम्बर तक चलने वाली प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की और आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मानदंड के अनुसार निर्णायक मंडल को भी आमंत्रित किया गया है. सभी प्रतियोगी टीम के आवास-भोजन इत्यादि की व्यवस्था विश्वविद्यालय परिसर में की गई है. 
कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक डॉ सुमन पटेल ने किया. कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने सभी पत्रकार गणों का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल, डॉ रंजन मोहंती, डॉ राकेश सोनी, डॉ पंकज तिवारी, महेंद्र बाथम, विनय शुक्ला , अनवर खान एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे.    

पूर्व में भी विश्वविद्यालय में हुई हैं अंतर

विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताएं  
विश्वविद्यालय खेल परिसर में वर्ष 2002 में बैडमिन्टन, 2010-11 में टेबल-टेनिस, 2011-12 में हॉकी एवं बालीवाल अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है. इसके साथ ही 2015-16 में अंतर-विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा चुका है. यह प्रतियोगिता 19 दिनों तक चली. पिछले वर्ष अंतर विश्वविद्यालयी खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ था जिसमें 65 विश्वविद्यालयों ने प्रतिभागिता की थी.
Share:

SAGAR: भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बने संजयसिंह

SAGAR: भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बने संजयसिंह

सागर। केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अनुशंसा  संगठन महामंत्री  हितानंद शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की सहमति से जिला अध्यक्ष गौरव  सिरोठिया ने बीना नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष पार्षद संजय सिंह एडवोकेट को पार्टी का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है..जिला अध्यक्ष श्री गौरव  सिरोठिया ने संगठनात्मक कार्य दृढ़ता से करने की आशा व्यक्त की है।
सिंघिया समर्थक होने के कारण उनके साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे.. तथा  वह तीन बार पार्षद और चौथी बार उनकी पत्नी श्रीमती प्रतिमा सिंह पार्षद एवं सभापति है.. 
Share:

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 752 वी जयंती ▪️नामदेव सत्संग भवन में हुआ भव्य आयोजन


हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 752 वी जयंती 

▪️नामदेव सत्संग भवन में हुआ भव्य आयोजन


सागर। संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 752 वी जयंती नामदेव सत्संग भवन में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। र्कायक्रम में मुख्य अतिथि सागर विधायक शैलेंद्र जैन एवं अध्यक्षता महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उसके पश्चात विधायक श्री शैलेन्द्र जैन एवं महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी का स्वागत ट्रस्ट कमेटी एवं नवयुवक मंडल द्वारा किया गया। उसके पश्चात नरसिंहपुर के तीन बार की पार्षद अनुराधा नामदेव, इंजीनियर फोरम में अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर राजकुमार नामदेव एवं मनुज नामदेव प्रेस फोटोग्राफर दैनिक भास्कर का साल श्रीफल से नामदेव ट्रस्ट कमेटी एवं नामदेव मंडल के सदस्यों ने सम्मान किया गया। 

विधायक निधि के कार्यों का लोकार्पण


इसी उपलक्ष्य में विधायक निधि द्वारा 5.50 लाख से नवनिर्मित हाल का लोकार्पण  विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा किया गया किया गया । विधायक शैलेन्द्र जैन ने  कहा कि, आज बड़ा हर्ष हो रहा है कि, संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की जयंती के अवसर पर बड़ी संख्या में नामदेव समाज के सदस्यगण एकसाथ उपस्थित है। आप लोग इस तरह के आयोजन करते हुये समाज को एक मंच पर लाने का प्रयास करते रहेगे।


 कार्यक्रम को महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने कहा कि नामदेव समाज ने महापौर के चुनाव में जो आशीर्वाद दिया है। उसके लिए में आभार व्यक्त करता हू। नामदेव समाज के जो भी कार्य होंगे उनको मैं पूरा करूंगा। उनके उत्कृष्ट कार्य को पूरा करने सदेव सक्रिय रहूंगा।
हर र्वष अनुसार शिक्षा समिति द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण शिक्षा समिति अध्यक्ष भगवान दास नामदेव एडवोकेट द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में श्री देव जुगल किशोर ट्रस्ट कमेटी के उपाध्यक्ष मनोज नामदेव कोषाध्यक्ष कमलेश नामदेव सह सचिव संतोष नामदेव न्यासी रामेश्वर नामदेव (प्रेस) मुन्नालाल नामदेव राजकुमार नामदेव अशोक नामदेव सुनील नामदेव बिहारी नामदेव आशीष नामदेव संरक्षक मंडल से डाॅ महेश नामदेव हेमंत नामदेव किशोर नामदेव जगदीश नवयुवक मंडल से अध्यक्ष गौरव नामदेव (प्रेस), सचिव महेश नामदेव (डिब्बावाले) , रोहित नामदेव (बड़कुल),उपाध्यक्ष अमित नामदेव,राहुल नामदेव, आशीष नामदेव, शोभायात्रा प्रमुख शैलेश नामदेव,कोषाध्यक्ष आनंद नामदेव, संगठन मंत्री योगेश नामदेव,संस्कृतिक मंत्री प्रहलाद नामदेव,आकाश नामदेव, देवेंद्र नामदेव, सह मीडिया प्रभारी सौरभ नामदेव,सह सचिव नितिन नामदेव , समस्त् वार्ड प्रभारी ब्रजेश नामदेव, शुभम नामदेव, एवं समस्त नामदेव समाज शामिल हुए।



Share:

Archive