Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अवैध संचालित वाहनों के विरूद्ध सघन चैकिंग की कार्यवाही, 6 वाहनों से 32 हजार की पैनाल्टी वसूल

अवैध संचालित वाहनों के विरूद्ध सघन चैकिंग की कार्यवाही, 6 वाहनों से 32 हजार की पैनाल्टी वसूल


सागर 04 नवम्बर, 2022
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत तथा परिवहन आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशानुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश में यात्री बस, मालयान एवं अन्य वाहनों के विरूद्ध सघन चैकिंग संबंधी कार्यवाही की जा रही है।
उक्त प्राप्त निर्देशों के परिपालन में 4 नवबंर को सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौतम एवं प्रवर्तन अमले के साथ भोपाल मार्ग, बहेरिया तिराहा एवं शहरी क्षेत्र में यात्री बस, मालयान एवं अन्य वाहनों की सघन चैकिंग संबंधी कार्यवाही की गई। चैकिंग के दौरान लगभग 35 वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान 6 वाहनों में कमियां पाये जाने पर उनसे मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत्  32000 रू. जुर्माना राशि वसूल किया गया। साथ ही रू. 268000/- टैक्स बकाया होने से 01 डम्पर ट्रक को जप्तकर कार्यालय परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया।


क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने समस्त वाहनस्वामियों को हिदायत दी है कि वे अपने वाहनों के संचालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ में रखे। साथ ही बकाया टैक्स, अवैध संचालन, बिना परमिट, ओव्हर लोडिंग से संबंधित चैकिंग संबंधी कार्यवाही निर्देशानुसार जारी रहेगी।  
Share:

Sagar :टी.एल. बैठक में गैरहाजिरप्रबंधक जिला खाद्य आपूर्ति का वेतन रोका

Sagar :टी.एल. बैठक में गैरहाजिर
प्रबंधक जिला खाद्य आपूर्ति का वेतन रोका

सागर 04 नवम्बर, 2022। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने 31 अक्टूबर को आयोजित टी.एल. बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर श्री राजेश शिवा (प्रबंधक) जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम सागर का एक दिन का वेतन रोका गया है।
श्री राजेश शिवा (प्रबंधक) खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम जिला सागर के आगामी माह नवम्बर पेड दिसम्बर का एक दिन का “नो वर्क नो पे“ के सिद्धांत पर वेतन रोका गया है।        
Share:

दस साल पुराने आधार कार्ड अपडेट होंगे

दस साल पुराने आधार कार्ड अपडेट होंगे


सागर 04 नवम्बर, 2022।भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा दस वर्ष पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने का निर्णय लिया गया है। आधार कार्ड ने नागरिक के पहचान-पत्र के रूप में विश्वसनीयता हासिल की है। आधार कार्ड का उपयोग आज आम नागरिक द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है। शासन के इस निर्णय से ऐसे आधारकार्डधारी, जिन्होंने पिछले 10 वर्ष में आधार कार्ड कभी भी अपडेट नहीं कराया है, उन्हें अपने आधार कार्ड अपडेट कराना होंगे।
आधार कार्ड के अपडेट कराने से जिन नागरिकों के कार्ड पुराने और अस्पष्ट हो गए हैं, वे नये कार्ड बनवा सकेंगे। इससे आधार प्रमाणीकरण एवं सत्यापन में होने वाली असुविधा से बचा जा सकेगा। ऐसे व्यक्ति, जिन्होंने अपना आधार कार्ड 10 वर्ष पूर्व बनवाया था और इसके बाद कभी अपडेट नहीं करवाया है, ऐसे आधार नम्बर धारकों से डॉक्यूमेंट अपडेट करवाने का आग्रह किया गया है। इस संबंध में आधार नम्बर धारकों को न्प्क्।प् ने डॉक्यूमेंट अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ प्रदान की है। आधार नम्बर धारक व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेजों को आधार डाटा में अपडेट कर सकता है।
इस सुविधा को माय आधार पोटर्ल  से ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है या निवासी इसका लाभ उठाने के लिये किसी भी नजदीकी नामांकन केन्द्र पर भी जा सकते हैं।     
Share:

पंच दिवसीय सदगुरु कबीर सत्संग समारोह एवम आध्यात्मिक शिविर शुरू

पंच दिवसीय सदगुरु कबीर सत्संग समारोह एवम आध्यात्मिक शिविर शुरू


सागर।सदगुरु कबीर धाम राजघाट रोड सागर में आयोजित 4 से 8 नवंबर तक चलने वाले पंच दिवसीय सत्संग समारोह एवम आध्यात्मिक शिविर के प्रथम दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम के सभापति परम पूज्य कबीर दर्शनाचार्य श्री रामजीवन शास्त्री साहेब जी ने अपने कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात ट्रस्ट समिति एवं केंद्रीय समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों  मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान ,महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश ,एवम उत्तरांचल से आए हुए भक्तजनों के द्वारा परम पूज्य आचार्य श्री एवं समस्त संतों का पुष्पमाला से स्वागत कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर आचार्य श्री द्वारा इस सत्संग कार्यक्रम का महत्व एवं संस्कार शिविर का आयोजन कब से और किन परिस्थितियों में किया गया और क्यों आवश्यक है बतलाया गया। साथ ही श्रेष्ठ जीवन का निर्माण कैसे करें। इस पर संदेश दिया गया कि जीवन को सफल बनाने के लिए सत्संग आवश्यक है सत्संग के माध्यम से ही खरे खोटे, सत्य असत्य ,अच्छे बुरे का निर्णय कर सकते हैं । संस्कारों के जागरण से ही व्यक्ति धर्मनिष्ठ धर्म परायण एवं आदर्श परिवार का निर्माण कर सकते हैं। अच्छी दिनचर्या हमारे जीवन में होना चाहिए क्योंकि बिना विवेक विचार से हम धोखा खा सकते हैं इसलिए बच्चों को केवल महंगे स्कूलों में पढ़ाने से इंग्लिश मीडियम में पढ़ाने से हम महात्मा गांधी, विनोबा भावे, विवेकानंद जैसे नहीं बना सकते।

 केवल स्कूली शिक्षा से जीवन में नैतिक आध्यात्मिक मूल्यों का विकास नहीं होगा ।इसलिए प्रथम हम अपना सुधार करें। सादा जीवन उच्च विचार की भावना रखें ।इन्हीं महान सद्गुणों को धारण करके ही जीवन को आदर्श मय बना सकते हैं ।अंतिम में आदर्श दिनचर्या, एवं आदर्श जीवन यापन हेतु आदेश और निर्देश देते हुए परम पूज्य गुरुदेव साहेब जी द्वारा सभी के लिए शुभकामनाएँ की गई। कार्यक्रम में सद्गुरू सत्य कबीर धर्म की विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया, तथा प्रतिभागियों ने कबीर भजन प्रतियोगिता, ग्रंथ गायन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री प्रीतम सिंह देवरी ,आर जी ठाकुर, महेंद्र आशीष राजपूत, श्री श्रीचंद अवधिया ,लक्ष्मी प्रसाद विश्वकर्मा, डी एस ठाकुर, महेंद्र अवधिया, हरनाम सिंह ,नीरज सिंह ,श्रीमती शारदा कोरी , सु श्री मनोरमा गौर पूर्व महापौर, विनोद सोनी, रजनीश सिंह, गजेंद्र सिंह, मलखान सिंह, आनंद सिंह, गोकुल गुप्ता, सुदर्शन सिंह आदि की उपस्थिति रही।
Share:

खुरई विधानसभा क्षेत्र में 315 टन डीएपी भिजवाई

खुरई विधानसभा क्षेत्र में 315 टन डीएपी भिजवाई


सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर खुरई विधानसभा क्षेत्र में निरंतर खाद आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। मंत्री श्री सिंह ने 4 नवम्बर को और 315 टन डीएपी खाद क्षेत्र में भिजवाई है। 

किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिये मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर खुरई डबल लाॅक में 150 टन डीएपी, ए.पी. एग्रो खुरई में 75 टन डीएपी और मालथौन में 90 टन डीएपी रवाना की गई है। 


Share:

निगम की 700 दुकानों का किराया बाकी, 15 दिन में जमा करे,अन्यथा खाली होंगी▪️ निगमायुक्त ने की टैक्स वसूली की समीक्षा

निगम की 700 दुकानों का किराया बाकी, 15 दिन में जमा करे,अन्यथा खाली होंगी

▪️ निगमायुक्त ने की  टैक्स  वसूली की  समीक्षा 


सागर 4 नवंबर 2022 ।सभी 48 वार्डों के टैक्स कलेक्टर 30 नवंबर 2022 तक उनके कार्यक्षेत्र में आने वाले वार्ड की कम से कम 50 प्रतिशत तक टैक्स बसूली सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने दिए। वे सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में सभी 48 वार्डों के टैक्स कलेक्टरों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान उन्होंने बकाया टैक्स का 10 प्रतिशत से कम बसूली करने वाले टैक्स कलेक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। नगर पालिका निगम अंतर्गत वर्तमान में 2300 दुकाने हैं जिनमें से 1600 दुकानों का किराया जमा किया जा चुका है शेष 700 दुकानों का किराया जमा नहीं किया गया है, ऐसे दुकानदारों को 15 दिन के अंदर किराया जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। 15 दिन के अंदर किराया जमा न करने वाले ऐसे दुकानदारों की दुकान खाली कराकर नये दुकानदारों को दी जाएंगी। साथ ही किराया न जमा करने वाले ऐसे दुकानदारों से बकाया किराया राशि उनकी चल-अचल सम्पत्ति की कुर्की करके की जावेगी। अब तक 8 दुकानदारों को किराया जमा करने के दिए गए प्राथमिक नोटिश की अवधि समाप्त होने पश्चात कुर्की के आर्डर दिए गए हैं। इसी प्रकार रूपये 50,000/- से अधिक मकान टैक्स बकाया राशि वाले 112 लोगों को टैक्स बसूली के प्राथमिक नोटिस दिए गए हैं। ऐसे भवनस्वामियों को 11 नवंबर 2022 तक का समय कर जमा करने हेतु दिया गया है। टैक्स जमा करने हेतु दी गई इस समयावधि में बकाया भवनकर आदि जमा न करने वाले उक्त भवनस्वामियों की चल-अचल सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक के दौरान नगर निगम के सभी टैक्स कलेक्टर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share:

रेल मंडल परिक्षेत्र भोपाल की बैठक, म सांसद राजबहादुर सिंह ने रेल सुविधाओं की रखी मांग

रेल मंडल परिक्षेत्र भोपाल की बैठक, म सांसद राजबहादुर सिंह ने रेल सुविधाओं की रखी मांग

भोपाल। भोपाल में मंडल परिक्षेत्र के  सांसदों के साथ मंडल रेल प्रबंधक की बैठक का आयोजन किया गया ।परिक्षेत्र के सांसदगणों के साथ ही सागर #सांसद राजबहादुर सिंह भी इस बैठक में शामिल हुए । उक्त बैठक में सांसद सिंह ने सर्वप्रथम पश्चिम मध्य रेल द्वारा स्वच्छता कार्यों,रेलवे सुरक्षा,राजस्व बढ़ोत्तरी में बेहतर प्रदर्शन एवं मांग पर बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ कराए जाने पर उपलब्धि पर रेलवे अधिकारियों को बधाई दी.
सांसद सिंह ने बैठक में संसदीय क्षेत्र की प्रमुख 19 एवं 13 अतिरिक्त मांगों को पटल पर रखने की पुरजोर पहल की.
उन्होंने कहा कि सागर संसदीय क्षेत्र बुंदेलखंड का अत्यंत पिछड़ा एवं प्रमुख केंद्र बिंदु है.सागर में दानवीर डॉ. गौर द्वारा स्थापित विश्व स्तरीय सर डॉ.हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय स्थित होने के कारण जनभावनाओं के अनुरुप उप नगरीय क्षेत्र मकरोनियां रेलवे स्टेशन का नाम डॉ.सर हरिसिंह गौर रखने की मांग की.


साथ ही उन्होंने आगे कहा कि सागर में सेना मुख्यालय, संभागीय मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय है साथ ही बीना में विश्वस्तरीय जेपी पावर ग्रिड एवं बीओआरएल रिफाइनरी एवं कृषि यंत्र बनाने एवं अन्य औद्योगिक उत्पादन का केंद्र बिंदु है. 

बीना जंक्शन रेलवे को अत्याधिक राजस्व देने वाला महत्वपूर्ण जंक्शन होने के कारण कमर्शियल/ वाणिज्य विभाग का ए.सी.एम.स्तर के अधिकारी का हेड क्वार्टर के साथ-साथ कंट्रोलिंग हेतु ऑपरेटिंग विभाग के उच्च स्तर के अधिकारी का हेड क्वार्टर बनाये जाने की विशेष मांग की.


उन्होंने इंदौर-हावड़ा-क्षिप्रा एक्सप्रेस जो वर्तमान में तीन दिवस परिचालित हो रही है.इंदौर कनेक्टिविटी के लिए इसे सातों दिन संचालित कराए जाने की मांग की. 
उन्होंने कहा कि देश आजादी का 75वां जश्न मना रहा है.आजादी के 75 बर्ष बाद भी सागर को दक्षिण भारत से जोड़ने एवं चिकित्सा हब नागपुर की कनेक्टिविटी नहीं मिल पाई है जो अत्यंत खेदजनक है. मुझसे पूर्व के सांसदों द्वारा भी मांग की गई इस बहुप्रतीक्षित मांग को शीघ्र ही पूर्ण कराना ही चाहिए.


बीना जंक्शन में यात्री प्रतीक्षालय का (पीपी) के तहत उन्नयन,बीना में स्टेशन पहुंच मार्ग पर विद्युतीकरण,बीना में इंडस्ट्रियल एरिया में अंडर ब्रिज स्वीकृत कराए जाने,बीना में शताब्दी,गोवा एवं पुष्कर एक्सप्रेस के स्टॉपेज,बीना रेलवे स्टेशन से मालखेड़ी स्टेशन तक आवागमन हेतु उच्च कोटि का मार्ग,बीना में रेलवे की खाली पड़ी हुई है जमीन पर अवैध कब्जा पर रेलवे अपने कर्मचारी-अधिकारियों को शादीगृह एवं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाए,बीना माल गोदाम झांसी गेट से कोटा लाइन रेलवे फाटक तक सड़क निर्माण,बीना मालखेड़ी पर भागलपुर एक्सप्रेस का स्टॉपेज,बीना स्टेशन पर सागर से गुना की ओर जाने वाली एवं बीना स्टेशन पर सागर से झांसी की ओर जाने वाली ट्रेनों के ठहराव की मांग,खुरई रेलवे स्टेशन पर बीकानेर-पुरी,दुर्ग-जम्मूतवी का स्टॉपेज,मंडी बामोरा में पातालकोट एक्सप्रेस, ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एवं क्षिप्रा एक्सप्रेस का स्टॉपेज,रेल बजट वर्ष 2014-15 में मंडी बामोरा में स्थित रेलवे गेट क्रमांक 300/301 पर आरओबी रोड ओवरब्रिज प्रस्तावित किए गए थे लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ जबकि मंडल के अन्य छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों पर ओवरब्रिज या अण्डर ब्रिज का निर्माण कराया गया है.

 आरओबी नहीं बनने से रोजाना हजारों वाहन रेलवे क्रॉसिंग पर घंटों जाम की स्थिति निर्मित होती है शीघ्र ही सड़क यातायात के लिए ओवर ब्रिज निर्माण कराया जाए.

सांसद सिंह द्वारा पूर्व में रेलवे की बैठकों में सागर स्टेशन,बीना,खुरई,बरेठ एवं कलार, कुरवाई- कैथोरा एवं मंडी बामोरा स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की मांग को रेलवे विभाग द्वारा स्वीकृत किया गया है जिसकी सूची प्रदान की गई.
सांसद सिंह ने सिरोंज-लटेरी विधानसभा को भी रेल मार्ग से लिंक करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने प्रस्ताव यथाशीघ्र भेजने कहा.
साथ ही संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं और विस्तार के संबंध में रेलवे स्टेशनों का विस्तार, नवीन निर्माण,मेमू ट्रेन,ट्रेनों के स्टॉपेज,ओवर ब्रिज-अंडर ब्रिज निर्माण,विद्युतीकरण,स्टेशन पहुंच जर्जर मार्गों के संधारण एवं साधारण टिकट पर यात्रा, सीनियर सिटीजन की यात्री सुविधा और रेलवे अप डाउननर्स की यात्री सुविधाओं पर अपनी बात पुरजोर रखी एवं रेल समस्याओं और रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए अपने सुझाव एवं विचार सांझा किए ।
बैठक में परिक्षेत्र के  सांसदों सहित मंडल रेल प्रबंधक,भोपाल और मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे ।
Share:

Sagar: हत्या के मामले में उत्तरप्रदेश के एक सब इंस्पेक्टर और आरक्षक सहित 4 को आजीवन कारावास

Sagar: हत्या के मामले में उत्तरप्रदेश के एक सब इंस्पेक्टर और आरक्षक सहित 4 को आजीवन कारावास 

 

सागर। सागर जिले के खुरई के  तृतीय अपर सत्र न्यायाधीष मुकेश कुमार यादव की न्यायालय ने एक युवक की हत्या के मामले में एक सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक सहित 4 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसमें एक युवती और एक युवक बरी हो गये हैं। अभियोजन की ओर से पैरवी एजीपी रामबाबू सिंह और बलबीर सिंह ने की है।अपराधी उत्तरप्रदेश पुलिस के है।  


अभियोजन के अनुसार जबकि मामला मालथौन थाना क्षेत्र का है जहां पर 13 अप्रेल 2018 को ललितपुर क्षेत्र की पुलिस और कुछ लोगों ने मालथौन थाने में आकर जानकारी दी थी कि बेसरा तिराहा के पास एक ट्रक से युवक की दुर्घटना हो गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। लेकिन जब जांच की गई तो पता चला कि पुलिस और उन लोगों ने मिलकर ही युवक की हत्या की थी। दरअसल मामला यूपी के ललितपुर जिले के बानपुर थाने का था। जहां पर एक युवती मणिराजा परमार के अपहरण का आरोप लगाते हुये षिवराम पिता प्रकाष सेन निवासी बानपुर की रिपोर्ट कराई गई थी। तलाष करने पर युवक युवती विदिषा जिले के गंजबासोदा में मिले थे।


 जिनका बानपुर देहात थाना के उपनिरीक्षक राजेष तिवारी और और बानपुर थाने में पदस्थ आरक्षक षिववरन सहित युवती के परिजन चार्ली राजा परमार,राघवेन्द्र परमार मिलकर युवक युवती को वापिस बानपुर ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही युवती के परिजनों ने पुलिस से मिलकर युवती के प्रेमी की हत्या करने की योजना बना ली। जिसके बाद साजिष करते हुये। मालथौन थाना के बेसरा तिराहे के पास युवक षिवराम सेन की हत्या कर दी थी। साथ ही मामले को दुघर्टना साबित करने के चक्कर में सड़क पर डालकर ट्रक क्रमांक आरजे 29जीए 5354 से दुर्घटना होना बता दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया।


हत्या कर शव ट्रक से कुचला था 

मृतक के पिता प्रकाष ने षिकायत करते हुये उक्त सभी पर हत्या का आरोप लगाकर जांच की मांग की। इस मामले में मालथौन थाना पुलिस ने जांच करने पर मौत का कारण सड़क दुर्घटना नहीं अपितु उसके पहले हत्या होना पाया। पर्ते खुलने पर पता चला कि उक्त सभी ने हत्या कर शव को सड़क पर डाल दिया। जिसके बाद वहां से निकल रहे ट्रक को रोक कर चालक को शव पर से निकालने का दबाब बनाया लेकिन उसने मना कर दिया और ट्रक छोड़कर भाग गया। इसके बाद उप निरीक्षक राजेष तिवारी और आरक्षक षिववरन ने ही ट्रक चलाकर शव को कुचल दिया था। 


जैंसा कि जांच में आया था। पुलिस ने हत्या साबित करते हुये सभी 6 आरोपियों पर हत्या सहित साक्ष्य छिपाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। इस मामले में एक के बाद एक आरोपी गिरफ्तार किये गये। इस मामले में मालथौन थाना पुलिस सहित थाना प्रभारी शकुंतला वामनिया की सराहनीय भूमिका रही। सजा सुनाते समय सभी आरोपी खुरई जेल में कैद थे।
Share:

Archive