Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खुरई विधानसभा क्षेत्र में 315 टन डीएपी भिजवाई

खुरई विधानसभा क्षेत्र में 315 टन डीएपी भिजवाई


सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर खुरई विधानसभा क्षेत्र में निरंतर खाद आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। मंत्री श्री सिंह ने 4 नवम्बर को और 315 टन डीएपी खाद क्षेत्र में भिजवाई है। 

किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिये मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर खुरई डबल लाॅक में 150 टन डीएपी, ए.पी. एग्रो खुरई में 75 टन डीएपी और मालथौन में 90 टन डीएपी रवाना की गई है। 


Share:

निगम की 700 दुकानों का किराया बाकी, 15 दिन में जमा करे,अन्यथा खाली होंगी▪️ निगमायुक्त ने की टैक्स वसूली की समीक्षा

निगम की 700 दुकानों का किराया बाकी, 15 दिन में जमा करे,अन्यथा खाली होंगी

▪️ निगमायुक्त ने की  टैक्स  वसूली की  समीक्षा 


सागर 4 नवंबर 2022 ।सभी 48 वार्डों के टैक्स कलेक्टर 30 नवंबर 2022 तक उनके कार्यक्षेत्र में आने वाले वार्ड की कम से कम 50 प्रतिशत तक टैक्स बसूली सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने दिए। वे सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में सभी 48 वार्डों के टैक्स कलेक्टरों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान उन्होंने बकाया टैक्स का 10 प्रतिशत से कम बसूली करने वाले टैक्स कलेक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। नगर पालिका निगम अंतर्गत वर्तमान में 2300 दुकाने हैं जिनमें से 1600 दुकानों का किराया जमा किया जा चुका है शेष 700 दुकानों का किराया जमा नहीं किया गया है, ऐसे दुकानदारों को 15 दिन के अंदर किराया जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। 15 दिन के अंदर किराया जमा न करने वाले ऐसे दुकानदारों की दुकान खाली कराकर नये दुकानदारों को दी जाएंगी। साथ ही किराया न जमा करने वाले ऐसे दुकानदारों से बकाया किराया राशि उनकी चल-अचल सम्पत्ति की कुर्की करके की जावेगी। अब तक 8 दुकानदारों को किराया जमा करने के दिए गए प्राथमिक नोटिश की अवधि समाप्त होने पश्चात कुर्की के आर्डर दिए गए हैं। इसी प्रकार रूपये 50,000/- से अधिक मकान टैक्स बकाया राशि वाले 112 लोगों को टैक्स बसूली के प्राथमिक नोटिस दिए गए हैं। ऐसे भवनस्वामियों को 11 नवंबर 2022 तक का समय कर जमा करने हेतु दिया गया है। टैक्स जमा करने हेतु दी गई इस समयावधि में बकाया भवनकर आदि जमा न करने वाले उक्त भवनस्वामियों की चल-अचल सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक के दौरान नगर निगम के सभी टैक्स कलेक्टर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share:

रेल मंडल परिक्षेत्र भोपाल की बैठक, म सांसद राजबहादुर सिंह ने रेल सुविधाओं की रखी मांग

रेल मंडल परिक्षेत्र भोपाल की बैठक, म सांसद राजबहादुर सिंह ने रेल सुविधाओं की रखी मांग

भोपाल। भोपाल में मंडल परिक्षेत्र के  सांसदों के साथ मंडल रेल प्रबंधक की बैठक का आयोजन किया गया ।परिक्षेत्र के सांसदगणों के साथ ही सागर #सांसद राजबहादुर सिंह भी इस बैठक में शामिल हुए । उक्त बैठक में सांसद सिंह ने सर्वप्रथम पश्चिम मध्य रेल द्वारा स्वच्छता कार्यों,रेलवे सुरक्षा,राजस्व बढ़ोत्तरी में बेहतर प्रदर्शन एवं मांग पर बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ कराए जाने पर उपलब्धि पर रेलवे अधिकारियों को बधाई दी.
सांसद सिंह ने बैठक में संसदीय क्षेत्र की प्रमुख 19 एवं 13 अतिरिक्त मांगों को पटल पर रखने की पुरजोर पहल की.
उन्होंने कहा कि सागर संसदीय क्षेत्र बुंदेलखंड का अत्यंत पिछड़ा एवं प्रमुख केंद्र बिंदु है.सागर में दानवीर डॉ. गौर द्वारा स्थापित विश्व स्तरीय सर डॉ.हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय स्थित होने के कारण जनभावनाओं के अनुरुप उप नगरीय क्षेत्र मकरोनियां रेलवे स्टेशन का नाम डॉ.सर हरिसिंह गौर रखने की मांग की.


साथ ही उन्होंने आगे कहा कि सागर में सेना मुख्यालय, संभागीय मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय है साथ ही बीना में विश्वस्तरीय जेपी पावर ग्रिड एवं बीओआरएल रिफाइनरी एवं कृषि यंत्र बनाने एवं अन्य औद्योगिक उत्पादन का केंद्र बिंदु है. 

बीना जंक्शन रेलवे को अत्याधिक राजस्व देने वाला महत्वपूर्ण जंक्शन होने के कारण कमर्शियल/ वाणिज्य विभाग का ए.सी.एम.स्तर के अधिकारी का हेड क्वार्टर के साथ-साथ कंट्रोलिंग हेतु ऑपरेटिंग विभाग के उच्च स्तर के अधिकारी का हेड क्वार्टर बनाये जाने की विशेष मांग की.


उन्होंने इंदौर-हावड़ा-क्षिप्रा एक्सप्रेस जो वर्तमान में तीन दिवस परिचालित हो रही है.इंदौर कनेक्टिविटी के लिए इसे सातों दिन संचालित कराए जाने की मांग की. 
उन्होंने कहा कि देश आजादी का 75वां जश्न मना रहा है.आजादी के 75 बर्ष बाद भी सागर को दक्षिण भारत से जोड़ने एवं चिकित्सा हब नागपुर की कनेक्टिविटी नहीं मिल पाई है जो अत्यंत खेदजनक है. मुझसे पूर्व के सांसदों द्वारा भी मांग की गई इस बहुप्रतीक्षित मांग को शीघ्र ही पूर्ण कराना ही चाहिए.


बीना जंक्शन में यात्री प्रतीक्षालय का (पीपी) के तहत उन्नयन,बीना में स्टेशन पहुंच मार्ग पर विद्युतीकरण,बीना में इंडस्ट्रियल एरिया में अंडर ब्रिज स्वीकृत कराए जाने,बीना में शताब्दी,गोवा एवं पुष्कर एक्सप्रेस के स्टॉपेज,बीना रेलवे स्टेशन से मालखेड़ी स्टेशन तक आवागमन हेतु उच्च कोटि का मार्ग,बीना में रेलवे की खाली पड़ी हुई है जमीन पर अवैध कब्जा पर रेलवे अपने कर्मचारी-अधिकारियों को शादीगृह एवं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाए,बीना माल गोदाम झांसी गेट से कोटा लाइन रेलवे फाटक तक सड़क निर्माण,बीना मालखेड़ी पर भागलपुर एक्सप्रेस का स्टॉपेज,बीना स्टेशन पर सागर से गुना की ओर जाने वाली एवं बीना स्टेशन पर सागर से झांसी की ओर जाने वाली ट्रेनों के ठहराव की मांग,खुरई रेलवे स्टेशन पर बीकानेर-पुरी,दुर्ग-जम्मूतवी का स्टॉपेज,मंडी बामोरा में पातालकोट एक्सप्रेस, ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एवं क्षिप्रा एक्सप्रेस का स्टॉपेज,रेल बजट वर्ष 2014-15 में मंडी बामोरा में स्थित रेलवे गेट क्रमांक 300/301 पर आरओबी रोड ओवरब्रिज प्रस्तावित किए गए थे लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ जबकि मंडल के अन्य छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों पर ओवरब्रिज या अण्डर ब्रिज का निर्माण कराया गया है.

 आरओबी नहीं बनने से रोजाना हजारों वाहन रेलवे क्रॉसिंग पर घंटों जाम की स्थिति निर्मित होती है शीघ्र ही सड़क यातायात के लिए ओवर ब्रिज निर्माण कराया जाए.

सांसद सिंह द्वारा पूर्व में रेलवे की बैठकों में सागर स्टेशन,बीना,खुरई,बरेठ एवं कलार, कुरवाई- कैथोरा एवं मंडी बामोरा स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की मांग को रेलवे विभाग द्वारा स्वीकृत किया गया है जिसकी सूची प्रदान की गई.
सांसद सिंह ने सिरोंज-लटेरी विधानसभा को भी रेल मार्ग से लिंक करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने प्रस्ताव यथाशीघ्र भेजने कहा.
साथ ही संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं और विस्तार के संबंध में रेलवे स्टेशनों का विस्तार, नवीन निर्माण,मेमू ट्रेन,ट्रेनों के स्टॉपेज,ओवर ब्रिज-अंडर ब्रिज निर्माण,विद्युतीकरण,स्टेशन पहुंच जर्जर मार्गों के संधारण एवं साधारण टिकट पर यात्रा, सीनियर सिटीजन की यात्री सुविधा और रेलवे अप डाउननर्स की यात्री सुविधाओं पर अपनी बात पुरजोर रखी एवं रेल समस्याओं और रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए अपने सुझाव एवं विचार सांझा किए ।
बैठक में परिक्षेत्र के  सांसदों सहित मंडल रेल प्रबंधक,भोपाल और मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे ।
Share:

Sagar: हत्या के मामले में उत्तरप्रदेश के एक सब इंस्पेक्टर और आरक्षक सहित 4 को आजीवन कारावास

Sagar: हत्या के मामले में उत्तरप्रदेश के एक सब इंस्पेक्टर और आरक्षक सहित 4 को आजीवन कारावास 

 

सागर। सागर जिले के खुरई के  तृतीय अपर सत्र न्यायाधीष मुकेश कुमार यादव की न्यायालय ने एक युवक की हत्या के मामले में एक सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक सहित 4 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसमें एक युवती और एक युवक बरी हो गये हैं। अभियोजन की ओर से पैरवी एजीपी रामबाबू सिंह और बलबीर सिंह ने की है।अपराधी उत्तरप्रदेश पुलिस के है।  


अभियोजन के अनुसार जबकि मामला मालथौन थाना क्षेत्र का है जहां पर 13 अप्रेल 2018 को ललितपुर क्षेत्र की पुलिस और कुछ लोगों ने मालथौन थाने में आकर जानकारी दी थी कि बेसरा तिराहा के पास एक ट्रक से युवक की दुर्घटना हो गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। लेकिन जब जांच की गई तो पता चला कि पुलिस और उन लोगों ने मिलकर ही युवक की हत्या की थी। दरअसल मामला यूपी के ललितपुर जिले के बानपुर थाने का था। जहां पर एक युवती मणिराजा परमार के अपहरण का आरोप लगाते हुये षिवराम पिता प्रकाष सेन निवासी बानपुर की रिपोर्ट कराई गई थी। तलाष करने पर युवक युवती विदिषा जिले के गंजबासोदा में मिले थे।


 जिनका बानपुर देहात थाना के उपनिरीक्षक राजेष तिवारी और और बानपुर थाने में पदस्थ आरक्षक षिववरन सहित युवती के परिजन चार्ली राजा परमार,राघवेन्द्र परमार मिलकर युवक युवती को वापिस बानपुर ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही युवती के परिजनों ने पुलिस से मिलकर युवती के प्रेमी की हत्या करने की योजना बना ली। जिसके बाद साजिष करते हुये। मालथौन थाना के बेसरा तिराहे के पास युवक षिवराम सेन की हत्या कर दी थी। साथ ही मामले को दुघर्टना साबित करने के चक्कर में सड़क पर डालकर ट्रक क्रमांक आरजे 29जीए 5354 से दुर्घटना होना बता दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया।


हत्या कर शव ट्रक से कुचला था 

मृतक के पिता प्रकाष ने षिकायत करते हुये उक्त सभी पर हत्या का आरोप लगाकर जांच की मांग की। इस मामले में मालथौन थाना पुलिस ने जांच करने पर मौत का कारण सड़क दुर्घटना नहीं अपितु उसके पहले हत्या होना पाया। पर्ते खुलने पर पता चला कि उक्त सभी ने हत्या कर शव को सड़क पर डाल दिया। जिसके बाद वहां से निकल रहे ट्रक को रोक कर चालक को शव पर से निकालने का दबाब बनाया लेकिन उसने मना कर दिया और ट्रक छोड़कर भाग गया। इसके बाद उप निरीक्षक राजेष तिवारी और आरक्षक षिववरन ने ही ट्रक चलाकर शव को कुचल दिया था। 


जैंसा कि जांच में आया था। पुलिस ने हत्या साबित करते हुये सभी 6 आरोपियों पर हत्या सहित साक्ष्य छिपाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। इस मामले में एक के बाद एक आरोपी गिरफ्तार किये गये। इस मामले में मालथौन थाना पुलिस सहित थाना प्रभारी शकुंतला वामनिया की सराहनीय भूमिका रही। सजा सुनाते समय सभी आरोपी खुरई जेल में कैद थे।
Share:

सड़क और पेपर ब्लाक का काम नही किया ठेकेदार ने, फिर से होंगा टेंडर▪️मेयर इन कौसिंल की बैठक में हुए कई निर्णय

सड़क और पेपर ब्लाक का काम  नही किया ठेकेदार ने, फिर से होंगा टेंडर

▪️मेयर इन कौसिंल की बैठक में हुए कई निर्णय

 

सागर। महापौर श्रीमती संगीता डॉ. सुशील तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न मेयर इन कौसिंल की बैठक में शहर विकास और जनसुविधाओं के विस्तार के कई निर्णय लिये गये।
  बैठक में निगमायुक्त श्री चन्दशेखर शुक्ला के साथ एम.आई.सी. सदस्य सर्व श्री अनूप उर्मिल, श्रीमती रेखा नरेश यादव,  शैलेष केशरवानी, सुश्री मेघा दुबे,  रूपेश यादव, श्रीमती आशारानी नंदन जैन, श्रीमती संगीता शैलेष जैन, श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया, श्री धर्मेन्द्र गुड्डा खटीक सहित बैठक में लाये गये विषयों से संबंधित अधिकारीगण उपस्थिति थे।


बैठक में शहर से डेयरियों के विस्थापन के संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शहर में स्थित डेयरियों को दिसम्बर 2022 तक शहर के बाहर रतौना में शिफ्ट करने का काम पूरा किया जाये। जैसे कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर  की मंशा है, इसलिये इसके विस्थापन की कार्यवाही को तेज किया जाये और सूचीबद्ध किये गये पशुपालकों में अगर कोई पशुपालक छूट गये हो तो कल से ही 2-3 दिनों के भीतर वार्ड पार्षद और उस वार्ड का कर संग्राहक संयुक्त रूप से सर्वे कर उनको भी पंजीबद्ध कर लें, ताकि कोई पशुपालक शेष न रहें, तत्पश्चात् पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर 20रू. प्रति स्केयर फुट के हिसाब से भूमि दी जावे।


निगम स्टेडियम में स्मार्ट सिटी लिमिटेड सागर द्वारा सिटी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है, स्टेडियम के सामने उचित पार्किग की व्यवस्था हेतु पार्क को हटाये जाने की स्वी्कृत दी गई। साथ ही सदस्यों ने सुझाव दिया कि पार्क में लगे झूले-पेड़ो को यथासंभव क्षति ना पहुंचाते हुये किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाये। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बीएलसी घटक के तहत तैयार डीपीआर का महापौर परिषद ने अनुमोदन किया। वेयर हाऊस तिराहे से वैशाली नगर चौराहा तक सी.सी. रोड एवं पेबर ब्लॉक कार्य हेतु ऑनलाईन निविदा में श्री अखिलेश जैन की दर स्वीकृत की गई थी। ठेकेदार को अनुबंध करने हेतु सूचना दी गई। आज दिनांक तक ठेकेदार द्वारा अनुबंध की कार्यवाही नहीं की गई। अतः विभागीय टीप अनुसार ठेकेदार की अमानत राशि राजसात करते हुये टेन्डर प्रक्रिया निरस्त कर पुनः निविदा बुलाये हेतु स्वीकृति की पुष्टि करते हुये, अब जो ठेकेदार टेंडर लेने के बाद काम नहीं करेगे तो ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जायेगी।


बाजार बैठकी का ठेका हुआ मंजूर

 इसी प्रकार बाजार बैठकी ठेका हेतु ऑनलाईन निविदायें आमंत्रित की गई प्राप्त निविदाओं में उच्चतम ऑफर निविदा समिति के प्रतिवेदन अनुसार उच्चतम ऑफर को स्वीकृति की पुष्टि करते हुये।बैठक में कौसिंल सदस्यों के सुझाव अनुसार अन्य कई निर्णय लिये गये।जिनमें मुख्यतः एर्म.आइ.सी. सदस्य श्री शैलेष केशरवानी के सुझाव पर निगम कार्यालय में वाईफाई की सुविधा उपलब्ध् कराने परीक्षण कराकर नियमानुसार कार्यवाही करने, श्रीमती रेखा नरेश यादव के सुझाव अनुसार सड़को पर जो लोहे की जाली लगायी जाती है, वह कुछ सालों बाद क्षतिग्रस्त हो जाती है इसलिये उनके स्थान पर प्रीकास्ट  चेम्बर लगाने और छोटे-छोटे कार्याे को कराने हेतु दरों के सालाना टेन्डर मंगाने के निर्णय लिया गया। एमआईसी सदस्य कंचन सोमेश जड़िया ने प्रस्ताव रखा कि बड़ा बाजार में महाकाल लोक उज्जैन की तर्ज पर कृष्ण लोक बनाया जाये इसमें तय हुआ कि इंजीनियर्स द्वारा इसका प्राकलन तैयार कराया जायेगा और राशि की स्वीकृति के लिये माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को यह प्रस्तुत किया जायेगा।



        

Share:

Sagar : पत्नी को आग लगाकर हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास

Sagar : पत्नी को आग लगाकर हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास

सागर । पत्नी के साथ मारपीट कर आग लगाकर जान से मार कर हत्या करने वाले आरोपी लखन को द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सागर श्री शिवबालक साहू की अदालत ने दोषी  करार देते हुये धारा-302 भादवि के तहत आजीवन कारावास एवं 1000रू. अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है। मामले की पैरवी अभियोजन की ओर से सहा.जिला अभियोजन अधिकारी, सौरभ डिम्हा ने की।

       जिला लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनाॅंक 28.06.2020 को आहता बबीता ने  अपराध क्रमांक- 0/20 की इस आशय की देहाती नालसी लेख कराई कि उसके पति लखन मजदूरी करते है जो अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा एवं मारपीट करते थे घर न टूटे इस कारण उसने अपने पति के विरूद्ध कभी रिपोर्ट नही की । दिनाॅक 28.06.2020 की सुबह करीब 6ः30 बजे की बात है उसका पति झगड़ा करने लगा एवं गाली गुफतार करने लगा, उसने चाय बनाकर दी तो उसने चाय फेंक दी और मारपीट करने लगा, मारपीट से मना करने पर घर के अंदर रखी तेल की कुप्पी उठाकर उसके ऊपर उढे़ल दी और माचिस से आग लगाकर वहाॅ से भाग गया। वह चिल्लाई तो लड़की रश्मि और आस-पड़ोस के लोगों ने आग बुझाई और 108 गाड़ी से इलाज के लिये भेजा, देहाती नालसी के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया , अस्पताल में इलाज के दौरान नायब तहसीलदार द्वारा आहता बबीता के मृत्युकालीन कथन भी लेख किये गये , इलाज के दौरान आहता बबीता की मृत्यु हो गई। थाना- राहतगढ़ द्वारा धारा-294,323,506,307 भादवि इजाफा धारा-302 भादवि का अपराध  आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहाॅ विचारण उपरांत द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सागर श्री शिवबालक साहू की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुय भादवि की धारा-302 भादवि के तहत आजीवन कारावास एवं 1000 रू. अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है।

                                                                                                                                               (सौरभ डिम्हा)

                                                                                                                                               मीडिया प्रभारी

                                                                                                                                           जिला लोक अभियोजन

                                                                                                                                                 जिला-सागर



Share:

बैतूल: भीषण सड़क हादसा 11 की मौत, बस-टवेरा की हुई टक्कर

बैतूल:  भीषण सड़क हादसा 11 की मौत, बस-टवेरा की हुई टक्कर


बैतूल। बैतूल जिले के झल्लार थाने से 1 किलो मीटर की दूरी पर गुदगांव की तरफ देर रात 2 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। टवेरा में सवार सभी 11 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मृतको की पहचान नही हो पाई है।
जिले के झल्लार थाने के टीआई दीपक पाराशर ने बताया कि बैतूल की तरफ से जा रही श्रीनाथ बस और परतवाड़ा की तरफ से मजदूरों को लेकर आ रही टवेरा के बीच सीधी टक्कर हो गई।घटना इतनी भीषण थी कि टवेरा में सवार सभी लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।



सूत्र बताते है कि पुलिस और स्थानीय लोगों ने 11 में से 7 शव तुरन्त निकाल लिए थे बाकी 4 के शवो को टवेरा काट कर निकालना पड़ा है।झल्लार पुलिस ने सभी शवो को पोस्ट मार्टम के लिए रवाना कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतको की शिनाख्त नही हो पाई है।
मौके पर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस और एसपी सिमला प्रसाद सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

दमोह: सड़क हादसे में दो पुलिस कर्मियों की मौत,तीन घायल, मृतक सागर और टीकमगढ़ जिले के

दमोह: सड़क हादसे में  दो पुलिस कर्मियों की मौत,तीन घायल, मृतक सागर और टीकमगढ़ जिले के


दमोह। दमोह में गुरुवार की देर रात एक सड़क हादसे में दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं, मामला दमोह पन्ना स्टेट हाइवे पर हटा के पास का है, जहां पुलिस कर्मियों को लेकर जा रही एक बुलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई और एक खेत में जा घुसी. हटा शहर के करीब बने वी एम कॉलेज के पास ये हादसा हुआ. घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।



जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि एक सड़क हादसे में दो पुलिस कर्मियों की दुखद मौत हुई है। इसमें घायल तीन अन्य का इलाज किया जा रहा है। इसमें एक पुलिसकर्मी और दो अन्य लोग शामिल है। 


जानकारी के अनुसार बीती रात्रि  हटा के डेलन ढाबा से आरक्षक राजीव शुक्ला के बोलेरो वाहन से खाना खाकर वापिस हटा लोट रहे थे । इसमें  कुल पांच लोग हटा थाने में पदस्थ आरक्षक राजीव शुक्ला, आरक्षक नरेश अहिरवार, आरक्षक विमलेश, रिटायर्ड हवलदार शशांक गर्ग  निवासी हटा और कंडक्टर राजेंद्र शुक्ला  सवार थे। रास्ते में अज्ञात वाहनकिसी अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट होने के कारण गाड़ी रोड के किनारे नाली मे गिरी ।  सभी को हटा सिविल अस्पताल में इलाज के बाद दमोह भेजा गया। इसमें राजीव शुक्ला और नरेश अहिरवार को जबलपुर इलाज के लिए भेजा गया। जिनकी रास्ते में ही मौत हो गई। 


इस दुखद हादसे में  आरक्षक राजीव शुक्ला  निवासी ग्राम चंदेरा थाना जतारा जिला टीकमगढ़ और  आरक्षक नरेश अहिरवार निवासी ग्राम पोस्ट राजा बिलहरा चौकी बिलहरा थाना सुरखी, जिला सागर की मौत हुई है। घायलों में आरक्षक विमलेश की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे के बाद पुलिस महकमे में शोक छाया हुआ है। दमोह पुलिस लाईन में होने वाली परेड को निरस्त कर दिया गया है। घटना के बाद एसपी डी आर तेनीवार ,एसडीओपी हटा वीरेंद्र बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की। वही पूरी घटना की जानकारी ली। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

 

Share:

Archive