Editor: Vinod Arya | 94244 37885

संत नामदेव जी की जन्मजयंती पर निकली शोभायात्रा, सेवादल ने किया स्वागत


संत नामदेव जी की जन्मजयंती पर निकली शोभायात्रा, सेवादल ने किया स्वागत


सागर।संत नामदेव जी की 752वीं जन्मजयंती के पावन पर्व पर संपूर्ण नामदेव समाज ने शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा इतवारा बाजार  स्थित नामदेव समाज के मंदिर परिसर से शुरू हुई और शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई निकली। जिसका की जगह स्वागत किया गया।


शोभायात्रा का तीनबत्ती पर कांग्रेस सेवादल परिवार ने भव्य स्वागत किया।
शोभायात्रा पर सेवादल परिवार द्वारा पुष्प वर्षा की गयी और पूर्ण भक्ति भाव से संत नामदेव जी की झांकी का पूजा पाठ किया।

इस अवसर पर शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि उनका संपूर्ण जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा।स्वागतकर्ताओ में सेवादल के यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष सागर साहू,प्रीतम यादव,नितिन पचौरी,लल्ला यादव,अन्नू घोषी,अंकुर यादव,फहीम अंसारी आदि उपस्थित रहे।




Share:

वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने विनीत जैन ताले वाले बने

वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने विनीत जैन ताले वाले बने
सागर। कांगे्रस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी विनीत सिंघई ताले वालों 
को वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वन एवं  पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. एस.पी.एस. तिवारी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस  एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की सहमति एवं महामंत्री प्रभारी समस्त प्रकोष्ठ के श्री जे.पी. धनोपिया एवं पूर्व विधायक एवं जबलपुर प्रभारी श्री  सुनील जैन के अनुमोदन उपरांत विनीत जैन को वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ 
का जिला सागर (शहर) अध्यक्ष नियुक्त किया है। 
विनीत ताले वाले पिछले 35 वर्षों से कांगे्रस पार्टी के लिए समर्पित रहे है एवं अपनी सेवायें दे रहे हैं । विनीत जैन ने कई प्रकोष्ठों में जिला अध्यक्ष रहते हुए अपनी सेवायें कांग्रेस पार्टी को दी हैं। आपकी इस  नियुक्ति पर कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल,  ग्रामीण कांग्रेस, युवक कांग्रेस एवं शहर के गण्मान्य नागरिकों ने वधाई दी  एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Share:

Sagar: भाजपा की सदर मंडल की कार्यकारिणी घोषित

Sagar: भाजपा की सदर मंडल की कार्यकारिणी घोषित

सागर। नरयावली क्षेत्र के  सदर मंडल के बीजेपी अध्यक्ष सौरभ केसरवानी ने जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया और विधायक प्रदीप लारिया की सहमति से मंडल की कार्यकारिणी घोषित की है। I
Share:

पूर्व सीएम कमलनाथ से मिली जिप सदस्य शारदा खटीक, नरयावली क्षेत्र को लेकर की चर्चा

पूर्व सीएम कमलनाथ से मिली जिप सदस्य शारदा खटीक, नरयावली क्षेत्र को लेकर की चर्चा


भोपाल।  जिला पंचायत सदस्य एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस सदस्य श्रीमती शारदा खटीक ने भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  कमलनाथ एवं मध्य प्रदेश के प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल से मुलाकात की एवं नरयावली विधानसभा क्षेत्र की राजनैतिक गतिविधियों से अवगत कराया ।
उन्होंने बताया कि निरंतर नरयावली विधानसभा क्षेत्र में भारत जोड़ो यात्रा एवं गांधी चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर क्षेत्र में दौरा कर रहे एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जोड़ने का निरंतर काम कर रही है।  जिस पर कमलनाथ  ने शारदा खटीक जी को इसी तरह क्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्य करने पर प्रशंसा 
करते हुए कहा कि इस बार आपकी 38 वर्षों की मेहनत जरूर रंग लाएगी ।

 प्रभारी श्री अग्रवाल ने भी शारदा खटीक जी की निरंतर कार्यक्रम करने पर प्रशंसा की।   मुलाकात करने प्रतिनिधिमंडल में गणेश पटेल गंभीरया, किशोरी लाल खटीक , इंजीनियर पार्षद जित्तू खटीक अमन कुमार मौजूद थे। 
Share:

SAGAR‍ :आत्महत्‍या के लिये दुष्‍प्रेरित करने वाले आरोपी को कारावास

SAGAR‍ :आत्महत्‍या के लिये दुष्‍प्रेरित करने वाले आरोपी को कारावास

 

सागर। श्री शिव बालक साहू, द्वितीय अपर सत्र न्‍यायाधीश सागर द्वारा पारित निर्णय में आत्‍महत्‍या के लिये दुष्‍प्रेरित करने वाले आरोपी रामेश्‍वर उर्फ रामू पटैल पिता दीपक पटैल निवासी – ग्राम ढाना थाना सुरखी जिला सागर (म.प्र.) को धारा 306 भादवि में दोषसिद्ध पाते हुए 05 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000/-(एक हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया है। उक्‍त प्रकरण में राज्‍य शासन की ओर से पैरवी श्री सौरभ डिम्‍हा द्वारा की गई।

 

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी श्री सौरभ डिम्‍हा ने बताया कि दिनांक 19.09.2020 को  थाना सुरखी में इस आशय की देहाती नालशी लेख कराई कि दिनांक 11.05.2018 को मृतिका एवं आरोपी रामेश्‍वर का विवाह हुआ था। मृतिका के सास, ससुर एवं उसका पति रामेश्‍वर उर्फ रामू पटैल उसे दहेज के लिए लगातार प्रताडि़त करते रहते थे। दिनांक 17/09/2020 को दोपहर 02:00 बजे मृतिका अपने घर पर किचिन में काम कर रही थी, तभी उसका पति किचिन में आया और बोला कि मायके से दहेज और पैसा क्‍यों नहीं मांगती हो, तब उसका पति चिल्‍लाते हुए उसे उसके कमरे में ले गया तथा  उसके  ऊपर मिट्टी का तेल डालकर माचिस से आग लगा दी।  वह चिल्‍लाई तो उसके दादा ससुर व देवर आ गए जो उसके प्राइवेट वाहन से अस्‍पताल ले गए। जिसके आधार आरोपीगण के विरूद्ध थाना सुरखी में अपराध अंतर्गत धारा 498ए,307,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। संपूर्ण अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय में पेश किया गया।

 

विचारण के दौरान माननीय न्‍यायालय के समक्ष अभियोजन द्वारा महत्‍वपूर्ण तथ्‍य एवं साक्ष्‍य प्रस्‍तुत किये। प्रकरण में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य यह है कि प्रकरण के सभी महत्‍वपूर्ण साक्षी मृतिका के परिवार वाले अभियोजन साक्ष्‍य के दौरान पक्षद्रोही हो गये थे, चूंकि प्रकरण में मृत्‍युकालीन कथन में मृतिका ने बताया था कि उसके पति ने उसके लिये बहुत परेशान किया है इस कारण उसने आग लगायी है। इस कारण न्‍यायालय ने उक्‍त समस्‍त परिस्थितियों पर विचार करते हुए यह पाया कि आरोपी रामेश्‍वर से मृतिका रोज-रोज परेशान करने से ही प्रताडि़त होकर उसने आत्‍मदाह किया है। माननीय न्‍यायालय द्वारा उक्‍त मामले को संदेह से परे प्रमाणित किया। विचारण न्‍यायालय द्वारा आरोपी को धारा  302 व 304(बी) भादवि के आरोपों से दोषमुक्‍त किया गया। अभियोजन की दलीलों एवं साक्ष्‍यों से सहमत होकर न्‍यायालय द्वारा आरोपी रामेश्‍वर उर्फ रामू पटैल को धारा 306 भादवि में दोषसिद्ध पाते हुए 05 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000/-(एक हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया है।

 
Share:

अजय अहिरवार कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग में जिला ग्रामीण अध्यक्ष नियुक्त

अजय अहिरवार कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग में जिला ग्रामीण अध्यक्ष नियुक्त


सागर। जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग सागर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष पद पर मकरोनिया के कांग्रेस नेता अजय अहिरवार को नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी समेत जिले के विभिन्न वरिष्ठ नेताओं की अनुशंसा पर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष श्री प्रदीप अहिरवार ने की है।
 नवनियुक्त अध्यक्ष अजय अहिरवार पूर्व में भी इस पद पर कार्य करते रहे हैं। उनकी पत्नी संगीता अजय अहिरवार मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र से कांग्रेस की निर्वाचित पार्षद है। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी पूर्व सांसद आनंद अहिरवार जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी ग्रामीण अध्यक्ष स्वदेश जैन (गुड्डू भैया) समेत सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी की मजबूती तथा अनुसूचित जाति वर्ग के विकास का संकल्प व्यक्त किया है।
                    कांग्रेस की अनुसूचित जाति विभाग में अजय अहिरवार को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे , प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक दुबे जतिन चौकसे शारदा खटीक धनसींग अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी अनिल अहिरवार कमलेश अहिरवार बृजेंद्र अहिरवार कमल  अहिरवार सुभाष अहिरवार बाबूलाल अहिरवार हरनाम अहिरवार संजू अहिरवार यशवंत अहिरवार राजेश अहिरवार विनय राठिया आनंद रजक महेंद्र साहू निखिल चौकसे कमलेश अहिरवार बबलू अहिरवार राहुल सेन परसोत्तम अहिरवार आकाश अहिरवार रोशन अहिरवार भागवाल अहिरवार राजेंद्र अहिरवार गणेश पटेल रोहित वर्मा तुलसी अहिरवार संजय रोहिदास राहुल अहिरवार गोकुल अहिरवार बारेलाल अहिरवार जया बंसल दशरथ अहिरवार हीरालाल चौधरी वीरेंद्र राजे जितेंद्र चौधरी राकेश अहिरवार आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी बधाई दी है तथा वरिष्ठ नेताओं का आभार माना है।

                                    भवदीय
                            डॉ संदीप सबलोक
Share:

सुरखी :सिंगल क्लिक के माध्यम से पीएम आवास हितग्राहियों के खाते में डाली 10 करोड़ की राशि राजस्व मंत्री ने

सुरखी :सिंगल क्लिक के माध्यम से पीएम आवास हितग्राहियों के खाते में डाली 10 करोड़ की राशि राजस्व मंत्री ने


सागर : 03 नवंबर 2022। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सोच और गोविंद सिंह राजपूत के संकल्प ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदल दी है सपने आप देखो भाजपा सरकार उसे साकार करेगी यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी में आयोजित प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों के राशि वितरण समारोह में कहीं श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र एक समय में पिछड़े हुए क्षेत्रों में गिना जाता था लेकिन अब हर क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं सुरखी विधानसभा क्षेत्र में गांव गांव में बिजली, सड़क ,स्कूल बन चुके हैं यह मेरे तीन पुराने संकल्प है जो पूरे हो चुके हैं मेरा चौथा संकल्प हर घर पानी पहुंचाने का पूरा होने वाला है। 1हजार हितग्राहियों के खाते में 10 करोड़ की राशि डाल दी गई है जल्द ही आपके खाते में पहुंच जाएगी इस राशि  से  आप अपने सुंदर मकान का सपना साकार करें।

तीन आंगनवाड़ी सहित करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी नगर पालिका क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया साथ ही राजस्व अधिकारी कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण हेतु भूमि पूजन किया ताकि  अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र में ही रहे ।
स्थापना दिवस पर 67दीप जलाए
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री एवं नगर परिषद तथा नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद गणों सहित क्षेत्र वासियों के साथ 67 जलाकर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस क्षेत्रवासियों के साथ मनाया।
 इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सीता ओंकार सिंह, उपाध्यक्ष ममता बहादुर लोधी, नर्मदा सिंह,सरवन सिंह, अरुण गौतम ,महाराज सिंह पूर्व सरपंच, विशाल सिंह, कमलेश पांडे ,मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, सत्येंद्र सिंह मोटी ,दिनेश मिश्रा ,अरविंद लोधी, मोहन अहिरवार ,पहलाद यादव, विजय सिंह, सुनीता ,रागिनी बाल्मीकि, सहित शासकीय कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।
Share:

SAGAR: नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में योगदान देने वालो का किया सम्मान

SAGAR:  नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में योगदान देने वालो का किया सम्मान

सागर। मध्य प्रदेश के 67 में स्थापना दिवस के रूप में 1 नवंबर से 7 नवंबर 2022 तक चल रहे विभिन्न आयोजनों के अंतर्गत नगर निगम द्वारा मोतीनगर चौराहा स्थित महाकवि पद्माकर सभागार में स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों, स्वयं सेवी संस्थायें, स्व सहायता समूह, व्यापारी संघ, रहवासी संघ, ब्राण्ड एम्बेसिडर, स्कूल,  बैंकों के प्रतिनिधि सहित अन्य सामाजिक संस्थायें जिन्हांेने स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना योगदान दिया है ।ऐसे सदस्यों का सम्मान समारोह नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला,  नगर निगम के पार्षदगण, जनप्रतिनिधि गण, नगर निगम अधिकारी कर्मचारी और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और उपस्थिति में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने पूरे देश में सागर शहर को मिली 13 वीं रैंक प्राप्त होने पर महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी एवं निगमायुक्त श्री चंद्रषेखर शुक्ला एवं समस्त नगरवासियांें को बधाई देते हुये कहा कि महात्मा गांधी जी ने देष को पहली बार स्वच्छता का महत्व बताया था जिसको आगे बढाये जाने का काम प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  ने किया है। उन्होने कहा कि सफाई की जिम्मेदारी अकेले नगर निगम की ना होकर हम सबकी भी है और रैंक अच्छी मिलने पर सरकार द्वारा प्रोत्साहन राषि दी जाती है उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान एवं मान.नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री श्भूपेन्द्रसिंह जी के नेतृत्व में प्रदेष में स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया गया है इसलिये हम सबको इस श्रेष्ठता को बरकरार रखते हुये टाप-5 में आना है ।

कार्यक्रम में महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी ने  स्वच्छता मित्रों एवं इस कार्य में लगे समस्त संगठनों , अधिकारी कर्मचारियों एवं स्कूलों के प्रतिनिधियों
को बधाई देते हुये कहा कि इसी प्रकार भविष्य में सभी के सहयोग से हम आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अच्छी रैंक हासिल कर सागर का नाम देष में रोशान करंेगे।
नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता का महत्व मानव समाज में ही नहीं बल्कि पशु पक्षी भी इसका महत्व जानते है।  2 अक्टूबर सन 2014 को मान. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई थी तो लक्ष्य था कि देश को खुले में शौच जाने से मुक्त करना है और वह काम शीघ्र पूरा हुआ। 

आज देश में गांव एवं शहर ओडीएफ हो गये है इसके पश्चात मान.प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छता पर जोर दिया गया। इसका उदाहरण है कि अब बच्चे भी खुले में कचरा नहीं फेंकते और उसे फेंकने के लिए डस्टबिन देखते हैं इस प्रकार लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आयी है और इसको प्रोत्साहन देने के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग को समय-समय पर दिल्ली में पुरूस्कार प्राप्त हुये है ताकि स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता आये।


निगमायुक्त ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था के संबंध में सफाई मित्र सफाई कार्य में लगे रहते है लेकिन सीमित संसाधनों के बाबजूद हमारे नगर ने देष के 800 शहरों की प्रतियोगिता में 13 वीं रैंक प्राप्त की है जिसके लिये समस्त नगरवासियों को बधाई देते हुये कहा कि मेरी अपेक्षा की है कि हमें और आगे बढना है और स्वच्छता के क्षेत्र में हम सबको मिलकर कार्य करते हुये कम से कम टॉप-5 में स्थान बनाना है।
 नगर निगम स्वास्थ्य के सभापति श्री शैलेश केशरवानी ने कहा कि स्वच्छता के प्रति हम सबको अपने परिवार और बच्चों सहित लोगों को जागरूक करना चाहिए और बताना चाहिए कि हमारे जीवन के लिये और हमारे नगर के लिए स्वच्छता कितनी आवश्यक है उन्होंने सुझाव दिया कि वार्ड में नागरिकों की समिति बनाकर उस वार्ड को गोद ले और स्वच्छता कार्य को मिलकर करें तभी हम अच्छी रैंकिंग पा सकते है।
कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए सहायक आयुक्त श्री राजेषसिंह ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने जिसके कारण हमारे शहर को 13 वीं रैक प्राप्त हुई है उन संस्थाओं का सम्मान करते हुये आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर निगम को और अच्छी रैंक प्राप्त हो इसके लिये ।उन्होने नगर के समस्त नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संगठनों के साथ अन्य संगठनों से मिलकर प्रयास करने का आग्रह किया।  ताकि हमारे शहर को और अच्छी रैंक प्राप्त हो सकें।


कार्यक्रम में ब्राण्ड एम्बेसिडर इंजीनियर प्रकाष चौबे, श्री सुषील तिवारी, प्रकृति प्रेमी श्री महेष तिवारी, आर.डब्ल्यू.ए. श्री अजय दुबे, व्यापारी संघ श्री अंकित तिवारी, व्यापारी संघ सागर डिस्ट्रीव्यूटर एसोसियेषन श्री राजेष पंडित, अपनत्व सेवा समिति श्री श्रीराम शर्मा, विचार संस्था श्री कपिल मलैया, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादक / बी.डब्ल्यू.जी.श्री विनय मलैया, फुटकर कपडा व्यापारी संघ अटल कपड़ा मार्केट अध्यक्ष श्री सुषील साहू, सराफा एसोसियेषन श्री विक्रम सोनी, प्रबंधक एक्सिस बैंक, यष बैंक, आई.सी.आई.सी.आई.बैंक, इंडियन बैंक, समाजसेवी राजीव कपूर, नागरिक सहभागिता श्री भीमराव अम्बेडकर मूर्ति देखरेख समिति श्री राम ठेेकेदार, सूर्या लाईफ केषर चैतन्य हास्पिटल, भाग्योदय तीर्थ, कमल हिन्दुजा सिविल लाईन व्यापारिक क्षेत्र, प्रदीप शर्मा सहित मोहल्ला समितिके सदस्यों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भंेटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एम.आई.सी.सदस्य श्री शैलेष केषरवानी, श्री धर्मेन्द्र खटीक, श्री रूपेष यादव, श्रीमति आषारानी जैन, पार्षद श्री शैलेन्द्र ठाकुर, बैदेही पुरोहित, रीतेष तिवारी, रानी अहिरवार, श्रीमति सरिता विषाल खटीक, अषोक साहू, सुमन रामराकेष साहू, रोषनी वसीम खान, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री लक्ष्मणसिंह, जगन्नाथ गुरैया, निकेष गुप्ता, नीरज जैन गोलू सहित बडी संख्या नागरिकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के बनाये गये व्यजनों की प्रदर्षनी लगायी गई जिसका समस्त अतिथियों ने अवलोकन किया।
 
म.प्र.स्थापना दिवस के अवसर पर 67 दीप प्रज्जवलित किये गये


 म.प.्रस्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवम्बर से 7 नवम्बर तक आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत आज सायं नगर निगम द्वारा शहर के 3 प्रमुख स्थानों जिनमें डॉ.हरीसिंह गौर प्रतिमा तीनबत्ती, डॉ.भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा, भगवानगंज चौराहा और वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की प्रतिमा मोतीनगर तिराहा पर प्रदेष स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 67 दीप प्रज्जवलित किये गये। इस अवसर पर पार्षद श्री शैलेष केषरवान, श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्री रामू ठेकेदार , श्री लक्ष्मणंिसह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


Share:

Archive