Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: शहर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च, आयुक्त को सौंपा ज्ञापन


SAGAR:  शहर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च, आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

सागर। सागर  शहर की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में  सागर नगर  महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन एवं नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव के तत्वाधान में एक ज्ञापन नगर निगम आयुक्त को सौंपा गया।
 इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्रीमती निधि जैन ने कहा कि महापौर चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी एवं उनके नेताओं ने जनता से बहुत बड़े-बड़े वायदे किए थे किंतु इतने दिनों के बाद भी उन वायदों पर कोई भी अमल शुरू नहीं किया गया है शहर की जनता परेशान है और विकास का इंतजार कर रही है,हम लोगों ने आज विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है यदि इनका अविलम्ब निराकरण नहीं हुआ तो शीघ्र ही कांग्रेस पार्टी विधिवत आंदोलन करेगी।

नेता प्रतिपक्ष बाबूसिंग यादव ने कहा हम जनता के हितों की लड़ाई परिषद की बैठक में लड़ रहे हैं यदि मांगे पूरी नहीं हुई तब हम सड़कों पर आकर इस लड़ाई को लड़ेंगे जनता का पैसा विकास के नाम पर बर्बाद होते नहीं देख सकते। ज्ञापन का वाचन राम कुमार पचौरी ने किया ।
ये रही मांगे
नगर पालिक निगम सागर क्षेत्र में स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम क्षेत्र सागर में करोडों रुपयों के कार्य वर्तमान में जारी हैं साथ में टाटा कंपनी के द्वारा जल सप्लाई की लाइन भी पूरे शहर में बिछाई जा रही है सीवरेज लाइन का कार्य भी नगर निगम क्षेत्र में किया जा रहा है बिना प्लानिंग इन सभी कार्यों से होने वाली असुविधा एवं जन समस्याओं को हम सभी कांग्रेस जन निम्न बिंदुओं के द्वारा आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहते हैं।


 पूरे शहर की सड़कें स्मार्ट सिटी के कार्यों के कारण खुदी पड़ी है कोई भी कार्य योजनाबद्ध एवं समय सीमा में पूरा ना होने से सागर के नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही दुर्घटनाओं का शिकार भी शहर वासियों को होना पड़ता है। नगर निगम द्वारा संचालित अस्पतालों में कोई भी डॉक्टर स्टॉफ व दवाइयां उपलब्ध नहीं रहती है जब तक नगर निगम के कार्य चल रहे हैं तब तक नगर निगम सीमा के अस्पतालों में इनका प्रबंधन किया जाए ताकि लोगों को असुविधा का सामना ना करना पड़े।सागर तालाब शहरवासियों की आत्मा एवं धरोहर है इसका कार्य कब तक पूर्ण होगा यह बात जनता के सामने आना चाहिए साथ ही निर्माण में गुणवत्ता एवं समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। मध्य प्रदेश के  मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री के बार बार आश्वासनों,  एवं ठेकेदारों पर कार्रवाई किए जाने की चतवनी के बाद भी आज तक तालाब का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है, स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रही सड़कें भी गुणवत्ता विहीन एवंअधूरी हैं।तीन बत्ती से परकोटा  तीन मढिया तक ,तीन मडिया से गोपालगंज तक ,तीनबत्ती से बड़ा बाजार होकरमोतीनगर तक,,इंदिरा नेत्र चिकित्सालय से पगारा की रोड शीघ्र बनाई जाए।शहर में नियमित एवं समय सीमा में जल सप्लाई सुनिश्चित की जावे।
बी एल सी की क़िस्तों में भाईभतीजावाद बंद हो जो सुपात्र व्यक्ति हैं उन्हें इसका लाभ मिले। अपात्रों को मिलने वाले लाभ की जांच की जावे,एवं दोषियों पर आपराधिक मामले दर्ज हों,जिन मकानों के न्यायालयीन प्रकरण चल रहे हैं निराकरण न होने तक उन्हें बी एल सी की किस्त से बाहर रखा जाए।मवेशियों के गोबर उठाने की समुचित व्यवस्था की जावे ताकि लोग गली में गोबर ना फेंके और गंदगी ना फैल सके सभी वार्डो एवं मेन रोड की स्ट्रीट लाइटें शीघ्र सुधारी जाएं। आवारा मवेशियों को शहर से बाहर किया जाए उनको सड़कों पर बैठने से लगातार दुर्घटना घट रही है। ट्रांसपोर्ट नगर ,डेरी विस्थापन जैसे जन हितेषी कार्य शीघ्र पूरे होना चाहिए। सागर शहर की ऐतिहासिक इमारतों को बदलाव करने के पूर्व जनता की राय ली जाए।
संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर के अनुसार,आयुक्त नगर निगम ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। 
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर पूर्व मंत्री सुरेंद् चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने,मुकुल पुरोहित,रमाकांत यादव एडवोकेट अंकलेश्वर दुबे,सिंटू कटारे सेवादल अध्यक्ष महजबीं अली महिला कॉन्ग्रेस, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे पार्षद शशि महेश जाटव, चमन नीलोफर अंजुमन, ताहिर खान,सुलेखा राकेश राय, श्रीमती रिचा सिंह,रोशनी वसीम खान प्रदेश महासचिव जितेंद्र रोहन, बृजेंद्र नगरिया ,राजेश उपाध्याय ,  विजय साहू,राहुल चौबे,जमील पठान,गफूर खान राजिया खान, रामगोपाल यादव नितिन पचौरी उमर खान,मदन सोनी,सागर साहू
सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


Share:

एमएलबी की जगह शासकीय कनेरा देव स्कूल बने सीएम राइज स्कूल : महापौर संगीता तिवारी▪️नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को दिया पत्र, मुख्यमंत्री से करेंगे चर्चा

एमएलबी की  जगह  शासकीय कनेरा देव स्कूल बने सीएम राइज स्कूल : महापौर संगीता तिवारी

▪️नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को दिया  पत्र, मुख्यमंत्री से करेंगे चर्चा


सागर। सीएम राइज स्कूल एमएलबी  के स्थान पर अन्य जगह बनाए जाने के संबंध में नगर निगम सागर की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को एक पत्र देकर मांग की है । महापौर ने शासकीय कनेरा देव स्कूल को सीएम राइज स्कूल बनाए जाने का आग्रह किया है। इस पर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा की वे इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे। सागर और एमएलबी स्कूल की छात्राओं के हित में निर्णय लिया जाएगा। 

महापौर ने पत्र में लिखा कि म०प्र० शासन द्वारा सागर एम.एल.बी. स्कूल को सी.एम. राइज स्कूल में बदला जा रहा है जिसमें पहले से ही उच्च शिक्षा बच्चो को मिल रही है एवं एम.एल. बी. स्कूल में शासन की समस्त व्यवस्थाये है वहां बच्चे उच्च एवं अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। शिक्षा विभाग की भूमि 10-15 एकड़ भूमि हमारे अम्बेडकर वार्ड में कनेरा देव ग्राम में स्थित है जहां पर एक शासकीय स्कूल  संचालित हो रही है। वहाँ पर लगभग 15 एकड़ भूमि पर सी. एम. राईज स्कूल स्थापित की जाती है तो बच्चों को बहुत लाभ होगा खुली जगह के साथ-साथ बच्चो को खेलने कूदने की जगह भी मिल सकेगी।
सी.एम. राईज स्कूल अम्बेडकर वार्ड कनेरादेव के शासकीय निर्माण किये जाने से वहाँ एवं उसके आसपास के वार्डो एवं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों भी उच्च अध्ययन प्राप्त कर सकेंगे । उन्होंने लिखा कि कनेरा देव अम्बेडकर वार्ड में स्थित शासकीय स्कूल शहर के पास स्थित है जिससे शहर में लगे हुये वार्ड एवं ग्रामीणों के बच्चो को आने जाने में कोई असुविधा नहीं होगी बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेगे। उक्त संबंध में ग्राम कनेरादेव अम्बेडकर वार्ड सागर के वार्डवासियों द्वारा भी मांग की गई है। आपसे निवेदन है कि अम्बेडकर वार्ड कनेरा देव में स्थित शासकीय स्कूल को सी.एम. राईज स्कूल बनवाये जाने की कृपा करें जिससे वहां स्थित बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके। इस मौके पर महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी मोजूद रहे।
Share:

छोटी-छोटी बचत कर के मध्य प्रदेश के विकास में सहभागी बने : प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया▪️जन सहयोग से मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे - मंत्री श्री भार्गव*▪️मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम

छोटी-छोटी बचत कर के मध्य प्रदेश के विकास में सहभागी बने : प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया
▪️जन सहयोग से मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे - मंत्री श्री भार्गव*
▪️मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित  हुए कार्यक्रम

सागर 01 नवबंर 2022। छोटी-छोटी बचत करके मध्य प्रदेश के विकास में सहभागी बने । उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित महाकवि पद्माकर सभागार में व्यक्त किए।  इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, श्री गौरव सिरोठिया, संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शशि मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं जनसमुदाय मौजूद था।
      मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि सभी प्रदेश वासी छोटी-छोटी बचत करके मध्यप्रदेश के विकास में सहभागी बने । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हम अपने घरों में कार्यालयों में एवं संस्थानों में दिन में बिजली जलाते हैं और उसको जला हुआ छोड़ देते हैं और इसी प्रकार कहीं भी कुछ भी सड़क पर या कहीं भी फेंक देते हैं जिससे स्वच्छता नहीं रह पाती। यदि हम यह सब न करें और बिजली बंद करें स्वच्छता का ध्यान रखें जिससे हमारा प्रदेश देश में अग्रणी बनेगा और विकास करेगा ।

        मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लगातार विकास मध्यप्रदेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश कृषि स्वच्छता, पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य व सभी क्षेत्रों में देश में अपना स्थान बनाकर अव्वल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना हो टाइगर राज्य चीता राज्य भी हमारा मध्यप्रदेश बन रहा है । उन्होंने कहा कि मैं हमारे वरिष्ठ सहयोगी मंत्री श्री गोपाल भार्गव का हृदय से धन्यवाद देता हूं जिनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश में तीन लाख किलोमीटर की सड़क का कार्य प्रगति पर है।
 लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि जन सहयोग से मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाए। उन्होंने कहा कि जब तक जन सहयोग नहीं होगा तब तक विकास करने में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राज्य की प्रगति का संकल्प लेकर कार्य करें ।


     मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश की भूमि को नमन करता हूं जिस भूमि ने आज हम सभी को इस योग्य बना दिया कि हम दूसरों को कुछ कर सके । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का विभाजन हुआ था तब संसय था कि मध्यप्रदेश तरक्की करेगा कि नहीं किंतु सभी के सहयोग से एवं समन्वय से आज मध्यप्रदेश देश में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी सभी की उत्तम व्यवस्था में की जा रही हैं ।

        राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाने का कार्य सरकार कर रही है उन्होंने कहा कि आज मध्यप्रदेश सरकार सभी क्षेत्र में अग्रणी हैं और आगे भी रहेगी। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सभी व्यक्ति अपने लिए अपने परिवार के लिए अपने बच्चों के लिए हमेशा कुछ न कुछ करते रहते हैं एवं करने की जिज्ञासा बनी रहती है। मैं आज सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि माह में वर्ष में सप्ताह में एक दिन अवश्य मध्यप्रदेश एवं अपने जिले के लिए दें। जिससे कि आपके जन सहयोग से मध्यप्रदेश अब्बल बन सकेगा।
सागर को गौरवान्वित करने वाले हुए सम्मानित 
 मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर अतिथियों द्वारा सागर को गौरवान्वित करने पर सम्मानित किया गया। सागर जिले में लोक नृत्य में पद्मश्री की उपाधि मिलने पर पदमश्री श्री राम सहाय जी पांडे को लोक कला में सम्मानित किया गया। श्री दिव्यांशु आनंद मुकुंद गुप्ता को बिहार सिविल सेवा न्यायिक परीक्षा में द्वितीय स्थान पर चयनित होने पर सम्मानित किया गया। श्री संजीव सराफ को जिले में सर्वाधिक उपाधियां प्राप्त करने एवं श्री समीर जैन को सर्वाधिक रक्तदान करने पर साल श्रीफल से सम्मानित किया गया ।
      इस अवसर पर श्री सुशील तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, श्री शैलेश केशरवानी, श्री श्याम तिवारी, श्री नीतिश गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक, डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद जैन द्वारा किया गया जबकि आभार नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने माना।

 सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बधा समा 

 मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व्याख्याता डॉ जुगल किशोर नामदेव के मार्गदर्शन में आयोजित किये गये ,जन समुदाय ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम मध्य प्रदेश गान कालबेलिया नृत्य राई लोक नृत्य सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
Share:

नए मध्य प्रदेश की शिल्पकार है भाजपा की सरकार :गोविंद सिंह राजपूत

नए मध्य प्रदेश की शिल्पकार है भाजपा की सरकार :गोविंद सिंह राजपूत


सागर, दिनांक 01 नवम्बर 2022: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत राहतगढ़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए साथ ही राहतगढ़ क्षेत्र में चल रहे करोड़ों के विकास कार्यों का निरीक्षण एवं प्रस्तावित विकास कार्यों का भूमि पूजन कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सीएम राईज स्कूल तथा शासकीय महाविद्यालय राहतगढ़ में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री राजपूत ने कहा कि देश में हमारा प्रदेश अलग ही पहचान रखता है ।

जिसका मुख्य कारण है कि हमारे प्रदेश में अन्य प्रदेशों की अपेक्षा सबसे कम अपराध है मध्यप्रदेश में कई पर्यटन स्थल है और सबसे बड़ी चीज हमारा मध्य प्रदेश शांति का टापू है जहां हर कोई आकर रहना चाहता है सर्व सुविधा युक्त नए मध्य प्रदेश की शिल्पकार है भाजपा सरकार श्री राजपूत ने कहा कि छात्र-छात्राएं हमारे देश का भविष्य है हमें अपने क्षेत्र में इतना अधिक कार्य करना है कि हमारी वर्तमान पीढ़ी पर भविष्य की पीढ़ी गर्व करें बच्चे पढ़ लिख कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें इसलिए इन बच्चों के लिए राहतगढ़ में ही सर्व सुविधा युक्त सीएम राइज स्कूल तथा महाविद्यालय खोले गए हैं ताकि हमारी छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए शहर ना जाना पड़े ।कई बच्चे सिर्फ इसलिए अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे क्योंकि राहतगढ़ में कॉलेज नहीं था अच्छे स्कूल नहीं थे लेकिन अब राहतगढ़ में सारी सुविधाएं शहरों जैसी आप लोगों के लिए कर दी गई है ।अब खूब पढ़ो खूब खेलो और अपने माता-पिता तथा हमारे क्षेत्र का नाम रोशन करो श्री राजपूत द्वारा सीएम राइज स्कूल में छात्र छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।


विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जनपद प्रांगण में आयोजित नगर परिषद द्वारा स्थापना दिवस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों की सौगात दी जहां श्री राजपूत द्वारा 4करोड़ 50लाख की लागत से बनने वाले अनुसूचित जाति छात्रावास का भूमि पूजन किया दो करोड़ की लागत से बनने वाले राजस्व अधिकारी कर्मचारियों की आवासों का भूमि पूजन करते हुए अन्य करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया साथ ही अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ राहतगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय सीमा के भीतर विकास कार्यों को पूरा करें काम की गुणवत्ता से कोई समझौता ना करें।

 इस अवसर पर पंडित नीरज शर्मा, गोलू राय, विनोद कपूर, विनोद ओसवाल, शैलेंद्र श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष अमित राय बबलू बरखेड़ा नेकी राम खटीक पुष्पेंद्र मीणा, राजू अहिरवार ,मनोज कपूर, अनुराग पाठक,ललित चौबे, अंकित अग्रवाल ,सचिन घोसी , वैभव कपूर, हेमराज पटेल, राजू चौधरी झिला, जनपद अध्यक्ष मीना बाई प्रवीण  गोस्वामी, न प उपाध्यक्ष प्रतिनिधि जहीर कुरैशी, सहित नगर परिषद के समस्त पार्षद गण तथा क्षेत्रवासी  मौजूद रहे।
Share:

प्रभारी मंत्रीअरविंद भदौरिया हुए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में शामिल, देवरी विधानसभा की समीक्षा की

प्रभारी मंत्रीअरविंद भदौरिया हुए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में शामिल, देवरी विधानसभा की समीक्षा की    
 सागर 01 नवबंर 2022।प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया देवरी तहसील की ग्राम पंचायत महाराजपुर में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर में शामिल हुए। उन्होंने शिविर में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित किया। प्रभारी मंत्री ने संबल योजना के तहत 8 हितग्राहियों को दो-दो लाख की राशि की स्वीकृति प्रदाय किये जाने के स्वीकृति पत्र वितरित किए। इसी प्रकार राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में 2 हितग्राहियों को 20 -20 हजार की राशि प्रदान किए जाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत 9 हितग्राहियों को और भवन सह कर्मकार मंडल के अंतर्गत 87 हितग्राहियों को कार्ड वितरित किए गए।
जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक श्री भानु राणा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह, जनपद अध्यक्ष श्री विनीत पटेरिया, सरपंच श्रीमती आकांक्षा संतोष सोनी, कलेक्टर से दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक, जिला पंचायत सीईओ श्री क्षितिज सिंघल, एसडीएम श्री सीएल वर्मा, जनपद सीईओ देवेंद्र कुमार विभिन्न विभागों के अधिकारी  और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न हितग्राही मूलक 38 योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियो ंको मिले। लोगों को कार्यलयों के चक्कर न लगाने पडें और अपने घर पर ही योजनाओं को लाभ मिल जाए।  इसी मंशा को लेकर मुख्यमंत्री सेवा अभियान 17 सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर तक चलाए गया। उन्होंने कहा कोई भी प्रात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वचित न रहें शत प्रतिषत पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिले। प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि अब किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र इस आशय का आदेश जारी किया जा रहा है कि डिफाल्टर या गैर डिफाल्टर किसानों को सोसाइटी से ही खाद मिल जाएगा।


प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मंषा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। राज्य सरकार द्वारा जन्म से लेकर मत्यु तक लोगों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है।  उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि योजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित करें।  समाज के अंतिम छोर का व्यक्ति भी योजना के लाभ से वचित नहीं रहना चाहिए।
महाराजपुर ग्राम पंचायत में जनसंख्या के मान से हितग्राहियों के कम आवेदन पर पुनः घर घर कर्मचारियों का टीम भेजकर हितग्राहियों को चिन्हित कर लाभान्वित करने के निर्देष दिए। शत प्रतिषत पात्र व्यक्तियों को याजनाओं का लाभ मिले। सरकार की मंशा है कि हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं से योजनाओं का लाभ मिले। षिविर के प्रांरभ में कन्या स्कूली छात्राओं ने मध्यप्रदेष स्थापना दिवस पर मध्यप्रदेष गान का एक स्वर में गायन हुआ। प्रभारी मंत्री ने कन्या पूजन के साथ षिविर का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को श्री गौरव सिरोठिया ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेष की  सरकार गांव गरीब और किसानों के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिह चौहान समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रहे है कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से न छूटे।  षिविरों के माध्यम से 38 योजनाआेंं का लाभ दिया जा रहा है।  


जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अभियान के नोडल अधिकारी श्री सिंघल ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान षिविरों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक जिले में 988 षिविर लगा कर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 1,67,746 हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए गए। जिसमें से 1,31,973 आवेदन स्वीकृत किए गए।  इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 776 षिविर लगा कर 1,31,890 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 1,02,195 आवेदन स्वीकृत किए गए। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में 212 षिविर लगाकर 35,856 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 29,778 आवेदन स्वीकृत किए गए।
 प्रभारी मंत्री ने मंच से उतरकर दिव्यांग के पास पहुंच किया लाभान्वित 


मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया मंगलवार को महाराजपुर में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर के दौरान उस समय मंच से नीचे आ गए जब एक दिव्यांग रामदास पटेल अपनी समस्या के संबंध में बताना चाह रहा था। मंत्री श्री भदौरिया ने जैसे ही दिव्यांग रामदास को देखा तत्काल वह कलेक्टर के साथ मंच से नीचे आए और रामदास की बात सुनी। मंत्री श्री भदौरिया ने तत्काल सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ प्रदान किया, एवं रामदास पटेल के आग्रह पर कलेक्टर को निर्देशित किया कि शीघ्र ही रामदास को बैटरी वाली ट्राई साइकिल प्रदान करें। मंत्री के निर्देश पर कलेक्टर श्री आर्य ने बैटरी वाली ट्राई साइकिल देने को कहा। दिव्यांग रामदास पटेल ने अपने समक्ष मंत्री को पाकर प्रफुल्लित महसूस किया। रामदास सामाजिक सुरक्षा पेषन पाकर प्रसन्न है। उसे बैटरी युक्त ट्राई साईकिल भी मिलेगी।
                                   
 प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया
देवरी विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक संपन्न


सागर 01 नवबंर 2022
सागर देवरी सहित पूरे जिले की सड़कों के मरम्मत का कार्य 15 नवंबर के पूर्व पूर्ण करें। साथ ही जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल, जल योजना के समस्त कार्य भी प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। उक्त निर्देश मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन एवं जिले के मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने देवरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा बैठक में अनुविभागीय कार्यालय देवरी के सभाकक्ष में दिए।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, अनुविभागीय अधिकारी श्री सीएल पटेल, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेंद्र जैन, तहसीलदार श्री संजय दुबे सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
सहकारिता मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल, जल योजनाओं की समस्त कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में शीघ्रता से करें। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों के पश्चात सड़क की मरम्मत की गुणवत्ता को प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि रेफ़टोफिटिंग नल, जल योजना में 104 ग्राम शामिल किए गए हैं एवं 305 ग्राम को शीघ्र ही शामिल करने के लिए कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि रेपटोफिटिंग नल, जल योजना में घरेलू नल कनेक्शन भी शीघ्रता से करें ।


मंत्री श्री भदौरिया ने निर्देश दिए कि देवरी एवं केसरी में हैंड पंप हमेशा चालू रहे इसकी लगातार मानिटरिंग की जावे। उन्होंने जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि देवरी विधानसभा क्षेत्र में संचालित मुड़ेरी जलाशय पढ़रई जलाशय, मड़वास जलाशय ,टेकापार जलाशय, वीरभरखा जलाशय का कार्य भी शीघ्रता से करें। उन्होंने टड़ा जलाशय , छोटी रानगिर जलाशय , केवलारी जलाशय की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की।
  मंत्री श्री भदौरिया ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाली समस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य 15 नवंबर के पूर्व पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन सड़कों का कार्य भी प्रारंभ होना है उनका मौका मुआयना किया जाए। मंत्री श्री भदौरिया ने सेतु निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग परियोजना पीआईयू द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यो की निर्माण की जानकारी प्राप्त की। मंत्री श्री भदौरिया ने नगर पंचायत देवरी, केसली में अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहर की कार्यों की समीक्षा की एवं जानकारी प्राप्त की कि आज दिनांक तक अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहर कि जलभराव की क्या स्थिति है ।
मंत्री श्री भदौरिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत प्रथम द्वितीय एवं तृतीय किस्त संबंधित हितग्राहियों को समय पर प्रदान की जावे। उन्होंने नगरपालिका देवरी एवं कार्यो की भी समीक्षा की साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के संबंध में निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की प्रथम द्वितीय एवं तृतीय किस्त भी समय पर प्रदान की जावे एवं समस्त निर्माण कार्य समय सीमा में किए जाकर उनका गृह प्रवेश कराएं।
                                  क्रमांक 03/4070/2022 फोटो ई संलग्न है।

Share:

अवैध नशा, जुआ, सट्टा खेलने वाली पर करें सख्त कार्रवाई▪️खराब ट्रांसफार्मरों को तीन दिवस में बदला जाये: मंत्री अरविंद भदौरिया

अवैध नशा, जुआ, सट्टा खेलने वाली पर करें सख्त कार्रवाई
▪️खराब ट्रांसफार्मरों को तीन दिवस में बदला जाये: मंत्री अरविंद भदौरिया


सागर 01 नवबंर 2022
 समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाए।, खाद ,बिजली की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए एवं अवैध नशे का कारोबार करने वाले जुआ, सट्टा का कार्य करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करे। साथ ही खराब ट्रांसफार्मरों को तीन दिवस में बदला जाए। उक्त निर्देश मध्यप्रदेश शासन के लोक सेवा प्रबंधन एवं सहकारिता मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने दिए।
इस अवसर पर श्री गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, श्री देवेंद्र सिंह, पूर्व विधायक श्री भानु राणा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनीता विनीत पटेरिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, अनुविभागीय अधिकारी श्री सीएल वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पूजा शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
मंत्री श्री भदौरिया निर्देश दिए किं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मंषा अनुरूप योजना अवैध जुआ, सट्टा एवं नशा का व्यापार करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातार मानिटरिंग करें एवं प्रतिदिन कारवाई सुनिश्चित की जावे। जिससे कि शराब का अवैध कारोबार एवं नशा पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा इसी प्रकार जुआ, सट्टा पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यक हो तो भंडारण केंद्रों एवं समितियों पर अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था करें। मंत्री श्री भदौरिया ने किसानों को बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और कहा कि जहां-जहां ट्रांसफार्मर खराब है। वह तीन दिवस में बदलें।


मंत्री श्री भदौरिया ने जनसेवा अभियान के अंतर्गत की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जनसेवा अभियान 31 अक्टूबर को खत्म हो गया है किंतु इसका कार्य अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम गरीब शोषित व्यक्ति को शासन की समस्त योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए उन्होंने कहा कि एसडीएम के नेतृत्व में एक समिति बनाएं और प्रतिदिन कम से कम 25 घरों का सर्वे करें। समिति में जनपद पंचायत सीईओ, पटवारी, सचिव सहायक, सचिव शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्राम का कोटवार को शामिल कर घर-घर जाकर व्यक्ति व्यक्ति से संपर्क करें और उनको शासन की  योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराएं। मंत्री श्री भदौरिया ने राशन की उपलब्धता एवं उपार्जन की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि राशन पर्ची का वितरण समय पर किया जाए एवं राशन दुकानों की मॉनिटरिंग की जावे एवं राशन उठाव समय पर हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।                                
Share:

भारत जोड़ो यात्रा: भोपाल में कांग्रेस सेवादल की बैठक

भारत जोड़ो यात्रा: भोपाल में कांग्रेस सेवादल की बैठक

भोपाल।  भोपाल स्थित इंदिरा गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई बैठक में मुख्य अतिथि श्री चंद्रप्रभास शेखर , प्रकाश जैन  राजकुमार पटेल जी राजीव सिंह , राष्ट्रीय सचिव म, प्रभारी के,के,पांडेजी कार्यवाहक अध्यक्ष हरिशंकर राय , उपाध्यक्ष रमेश द्बवेदी , यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष धर्मेन्द्र पिंकी भदोरिया जी प्रदेश महासचिव विजय साहू, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे , राजेन्द्र चौबे  सहित प्रदेश भर से सैकड़ों सेवादल के पदाधिकारीयो ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया ।
इस दोरान बुरहानपुर से जब यात्रा प्रवेश करेगी वहां से म, प्र, कांग्रेस एवं सेवादल के पदाधिकारी भाग लेंगे जिसमे प्रदेश के प्रत्येक जिले से शहर एवं ग्रामीण से 21,21 पदाधिकारी पूर्ण गणवेश में यात्रा में भाग लेंगे।

Share:

देवरी की गोपाल भार्गव और बंडा की गोविंद राजपूत को संगठनात्मक जिम्मेदारी, एल्डरमैन की होगी जल्दी नियुक्ति▪️भाजपा कोर कमेटी की बैठक संपन्न

देवरी की गोपाल भार्गव और बंडा की गोविंद राजपूत को संगठनात्मक जिम्मेदारी, एल्डरमैन की होगी जल्दी नियुक्ति
▪️भाजपा कोर कमेटी की बैठक संपन्न


सागर। धर्मश्री स्थित जिला भाजपा कार्यालय में आज भारतीय जनता पार्टी सागर जिला कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रमुख रूप से प्रभारी मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया प्रभारी मंत्री सागर, लोक निर्माण कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रदेश मंत्री लता वानखेड़े, प्रभुदयाल पटैल, सांसद राजबहादुर सिंह,
राजेन्द्र सिंह मोकलपुर उपाध्यक्ष खनिज विकास निगम, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, विधायक शैलेन्द्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, महापौर संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत नगर निगम अध्यक्ष एवं महामंत्री वृंदावन अहिरवार, जिला महामंत्री श्याम तिवारी, मोनू चौहान, उपस्थित रहे। 

बैठक में विधानसभा वार संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की गई साथ ही आगमी चुनावो को दृष्टिगत रखते हुए देवरी विधानसभा में कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव को एवं बंडा विधानसभा की कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को संगठनात्मक जिम्मेदारी सौंपी गई बैठक में एल्डरमेन व जिले में रिक्त सभी शासकीय समितियों में अभिलंब सदस्यों की नियुक्ति हेतु निर्णय लिया गया साथ ही बैठक में आगामी कार्यक्रमों हेतु रूप रेखा तय की एवं विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने किया एवं आभार मितेन्द्र मोनू चौहान ने व्यक्त किया।
Share:

Archive