Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुरखी में कांग्रेसियों पर झूठे प्रकरण दर्ज कराए जा रहे है: प्रभुसिंह ठाकुर

सुरखी में कांग्रेसियों पर झूठे प्रकरण दर्ज कराए जा रहे है: प्रभुसिंह ठाकुर
▪️मंत्री गोविंद राजपूत ने आरोपों को नकारा


सागर। जिले के कुछ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। झूठे प्रकरण बनाकर उन्हें दबाव में लेने की कोशिश हो रही है। यह लोकतंत्र के लिए दुखदायी है। यह बात वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी नाकामी छुपाने जनता को मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है।


 अतिक्रमण हटाने के मामलों में नियम अनुसार एक समान कार्रवाई होना चाहिए। इस समय किसान खाद के लिए परेशान है। गौवंश पूरी तरह असुरक्षित है। जिले के प्रशासनिक अधिकारी भाजपा नेताओं के दबाव में एकतरफा नियम विरूद्ध कार्रवाई कर रहे हैं। इन सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता जमीनी संघर्ष जारी रखेंगे। 

जेसीनगर में जबरन दुकानें तोड़ी

इस अवसर पर मौजूद जैसीनगर युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष तुलसीराम घोषी ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय मंत्री के इसारे पर जैसीनगर में 5 लोगों की दुकानें अतिक्रमण के नाम पर तोड़ दी गई हैं। यहां के 64 दुकानदारों को नोटिस दिए गए थे। किन्तु कार्रवाई सिर्फ 4 लोगों पर की गई है। क्योंकि वे कांग्रेसी हैं। बीच में भाजपा के 2 लोगों की दुकानें है उन
पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि प्रीतम घोषी, मनोज सेन, मेहताब सिंह, महेन्द्र घोषी और तुलसीराम घोषी की दुकानें तोड़ी गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि मंत्री जी की रीति नीति ठीक नहीं है। उन्होंने दल बदलकर कांग्रेस की सरकार गिराई थी। ऐसे में कांग्रेसजन उनके साथ नहीं है। वे सिर्फ दबाव बनाने की राजनीति कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल चौबे भी मौजूद थे।

युवा कांग्रेस निकालेगी सुरखी बचाओ यात्रा

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गर्ग के नेतृत्व में 4 नवंबर से सुर्खी बचाओ यात्रा निकाली जाएगी यह यात्रा 4 नवंबर को सुर्खी से प्रारंभ होगी जो बिलहरा जैसीनगर होकर राहतगढ़ पहुंचेगी इस यात्रा में युवा कांग्रेस के 30 साथी चलेंगे ।जो सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किए जाने के विरोध में क्षेत्र में चल रही राजनैतिक व प्रशासनिक मनमानी के खिलाफ जनता को अवगत कराएंगे।
मंत्री गोविंद राजपूत ने आरोपों को नकारा
सागर जिले के जैसीनगर में हुई अतिक्रमण की कार्यवाही लगे आरोपों को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नकारते हुए कहा की सुरखी क्षेत्र में कभी किसी गरीब को नहीं सताया जाता है, न ही कहीं कोई गलत कार्यवाही होती है। कांग्रेस के द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि अतिक्रमण की कार्यवाही वही होती है जहां लोग सरकारी जमीन पर कब्जा किए रहते हैं और मेरे संज्ञान में ऐसी कोई बात नहीं है जैसीनगर में जो जनप्रतिनिधि है आपस में चर्चा करने के बाद तय करते हैं कहां क्या कार्रवाई होना है यहां अच्छे लोग भी है पढ़े लिखे लोग हैं सभी बैठकर निर्णय करते हैं और जो भी काम होता है गलत कहीं नहीं होता है कभी किसी गरीब को नहीं सताया जाता है सुर्खी क्षेत्र में ।

Share:

सरदार पटेल और इंदिरा गांधी की जयंती कांग्रेस ने स्मरण कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजली दी

सरदार पटेल और इंदिरा गांधी की जयंती कांग्रेस ने स्मरण कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजली दी

   
सागर। अंतर्राष्ट्रीय नेत्री और पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्मरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्व इंदिरा जी व सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले दोनों ही महान नेताओं के स्मरण दिवस पर कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी तथा उपस्थित कांग्रेसजनो ने उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की।
               कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस की निवृतमान अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि आजादी के बाद भारत के नवनिर्माण में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के अनन्य सहयोगी व गृहमंत्री के रूप में सरदार पटेल ने देश की रियासतों को खत्म कर एक भारत का निर्माण किया था। इस एक भारत को मजबूत और विकसित राष्ट्र बनाने का काम श्रीमती इंदिरा गांधी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि इंदिरा जी ने 1967 में जिस चीन को करारी शिकस्त देकर सबक सिखाने का काम किया था आज वही चीन भाजपा शासित मोदी सरकार की कमजोरी का फायदा उठाकर हमारी सीमाओं पर लगातार कब्जा कर रहा है।
               प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे ने कहा कि दोनो ही महान नेताओं के फौलादी निर्णयों के कारण ही उन्हें लौह व्यक्तित्व के रूप में दुनिया में प्रतिष्ठा हासिल की। सुरेंद्र सुहाने व मुन्ना चौबे ने उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता बताया। 
               प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि पण्डित नेहरू ने आजादी के बाद रियासतों में बटे भारत को अखंड भारत बनाने का काम सरदार पटेल के सहयोग से ही पूरा किया था। लेकिन विश्व की महाशक्ति के रूप में भारत को प्रतिष्ठा दिलाने का काम इंदिरा जी ने किया। उनके द्वारा पाकिस्तान को तोड़कर बांग्लादेश के निर्माण व सिक्किम व गोवा को भारत में मिलाकर दुनिया के नक्शे को बदलने का ऐतिहासिक काम किया है। लेकिन देश की सत्ता पर काबिज सरकार उनके योगदान को मिटाने में लगी है।
                     स्मरण कार्यक्रम में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के साथ ही  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष त्रिलोकी कटारे सुरेंद्र सुहाने पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक दीनदयाल तिवारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित पार्षद ताहिर खान महेश जाटव नीलोफर चमन अंसारी सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे  महिला सेवादल अध्यक्ष रजिया खान गोवर्धन रैकवार महेंद्र दुबे हेमराज रजक सुनील पावा प्रदीप कुल्फी प्रवक्ता डॉ दिनेश पटेरिया व आशीष ज्योतिषी समेत जितेंद्र सिंह चावला रंजीता राणा मानसींग चौधरी इम्तियाज़ हुसैन वीरू चौधरी कुंजीलाल लडिया साजिद राईन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर राष्ट्र की एकता अखंडता और भाईचारे का संकल्प लिया।

                               
Share:

कांग्रेस ने सरदार पटेल की जयंती व इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को पूरी श्रद्धा व गरिमा के साथ मनाया

कांग्रेस ने सरदार पटेल की जयंती व इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को पूरी श्रद्धा व गरिमा के साथ मनाया

लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती व देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के मुख्यातिथ्य में पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गया। जहां कांग्रेसजनों ने प्रातः रजाखेड़ी बजरिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यर्पण करते हुए देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

कार्यक्रम में म.प्र.कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल व स्व. इंदिरा गांधी जी के द्वारा देश को सौंपी गई विरासत को बचाने का संकल्प लें तथा देश को बांटने वाली ताकतों को मुहतोड़ जबाब दें। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीवन पटेल,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंन्द्र कुर्मी, पार्षद कलु गोविन्द पटेल, प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय,युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,अमोल सिंह, मुल्ले चौधरी,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुन्देला,मोतीलाल पटेल,धनश्याम पटेल,हर्ष वर्धन कुर्मी आदि ने विचार व्यक्त किये। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंन्द्र पटेल,कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेन, अवदेश सिंह,बिहारी कुर्मी, मुकेश खटीक, रोहित वर्मा,अजय अहिरवार,कमल चौधरी, सुभाष अहिरवार,दिनेश कुर्मी, कमल चौधरी, राजेश कुर्मी, महेन्द्र पटेल, सोनू शुक्ला, हरप्रसाद पटेल, राजेन्द्र सिंह, दीपक कुर्मी,दुर्गेश अहिरवार आदि मौजूद थे।
Share:

अग्रवाल विकास सभा के चुनाव,आलोक अग्रवाल अध्यक्ष एवं मोहन अग्रवाल हुए सचिव निर्वाचित

अग्रवाल विकास सभा के चुनाव,आलोक अग्रवाल अध्यक्ष एवं मोहन अग्रवाल हुए सचिव निर्वाचित

सागर ।अग्रवाल विकास सभा की प्रबंध कार्यकारिणी के निर्वाचन संपन्न हुए चुनाव में अग्रवाल समाज में काफी उत्साह देखने मिला। विकास सभा के सदस्यों ने लोकतांत्रिक प्रणाली से अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए प्रबंध कार्यकारिणी को निर्वाचित किया। निर्वाचन प्रक्रिया में पुरुषो के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर सम्मिलित होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया |

निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश सोनी ने बताया कि अग्रवाल विकास सभा के चुनाव में निर्वाचन हेतु 85 प्रत्याशियो का एक बृहद बेलेट पेपर तैयार किया गया था ।जिसमे पांच सदस्यों को टिक लगाकर वोट करना थी, जिसमे अधिकतम वोट की वरीयता के आधार पर प्रथम सात निर्वाचित सदस्यों को प्रबंध कार्यकारणी के रूप मे क्रमशः श्री आलोक अग्रवाल को अध्यक्ष, विवेक अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, मोहन अग्रवाल को सचिव  राजेन्द्र अग्रवाल को उपाध्यक्ष,श्री मनीष अग्रवाल को सहसचिव एवं कार्यकारणी सदस्य के रूप मे श्री रूपकिशोर अग्रवाल एवं श्री आशीष अग्रवाल को निर्वाचित घोषित किया गया |
निर्वाचन अधिकारी सतीश जोशी  एवं डॉ जयंत दुबे  ने अग्रवाल विकास सभा की निर्वाचन प्रकिया को आदर्श प्रणाली बताते हुए सभी समाजो एवं ट्रस्ट्रो को यही प्रकिया अपनाने की बात कही |
गजेन्द्र गुप्ता एवं संतोष बैरागी  ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए सभी को साथ लेकर समाज हित कार्य करने की बात कही |अग्रवाल विकास सभा द्वारा निर्वाचन अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेट किया गया |

निर्वाचित अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने मतदान अधिकारियों एवं निर्वाचन प्रकिया मे भाग लेने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया | सचिव मोहन अग्रवाल ने सभी वरिष्ठ समाज जनो से चर्चा कर समाज के मांगलिक भवन निर्माण और परिचय समम्मेलन आयोजित करने की बात कही |
निर्वाचन कार्य मे शिव कुमार भीमसरिया, राकेश गर्ग,मनोज अग्रवाल,कमल अग्रवाल, संजय अग्रवाल सीए, गीतेश अग्रवाल गोलू,अंशुमान अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल एडवोकेट,रिन्कू अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल शगुन, अभिषेक अग्रवाल,शरद पोद्दार गौरव अग्रवाल,हिमांशु अग्रवाल आदि ने सक्रिय योगदान दिया |
Share:

डा गौर विवि: सरदार पटेल जी की जन्म जयंती पर "एकता के लिए मार्च" का आयोजन

डा गौर विवि: सरदार पटेल जी की जन्म जयंती पर "एकता के लिए मार्च" का  आयोजन 

सागर. 31 अक्टूबर. डॉ हरीसिंह गौर विश्विद्यालय, सागर में विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्म जयंती 31 अक्टूबर 2022 को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस  के रूप में मनाया गया । सरदार पटेल ने देश की रियासतों को एक करने में महती भूमिका निभाई थी, जिसके कारण उन्हें  लौह पुरुष के रूप में जाना गया । इसके उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को भारत सरकार द्वारा  रन फॉर यूनिटी का  आयोजन किया गया है। 

विश्वविद्यालय के शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, शोधार्थियों एवम् विद्यार्थियों ने  "एकता के लिए मार्च" का आयोजन बालक छात्रावास के मुख्य गेट के सामने से नवीन प्रशासनिक भवन तक राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संचालित किया गया । मार्च फॉर यूनिटी में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को माननीया कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता द्वारा प्रशासनिक भवन के सामने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी को  एकता की शपथ दिलाई गई। विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री संतोष सोहगौरा, विभिन्न स्कूलों के निदेशक, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थियो ने शपथ एवं एकता मार्च में सहभागिता कर राष्ट्रीय एकीकरण में भूमिका निभाई. 

इसी क्रम में विश्वविद्यालय के सावित्रीबाई फुले ( टीएलसी) भवन में दोपहर 2:30. पर समस्त विद्यार्थियों के लिए आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसका विषय "राष्ट्रीय एकीकरण में युवाओं की भूमिका" विषय पर केंद्रित था। इस प्रतियोगिता में अनेक विद्यार्थियों ने सहभागिता की।


प्रतियोगिता में डॉ आशुतोष, डॉ. वंदना विनायक ने निर्णायक के रूप में प्रथम स्थान पर प्रवीण उदय, द्वितीय स्थान पर खुशी सलूजा एवं तृतीय स्थान पर अजय सिंह का चयन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनीत वालिया ने किया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ संजय शर्मा ने सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए सभी की सहभागिता के लिए आभार जताया।
Share:

सिटी स्टेडियम व इन्क्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग के संचालन के लिए एजेंसी का चयन होगा▪️सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक

सिटी स्टेडियम व इन्क्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग के संचालन के लिए एजेंसी का चयन होगा
▪️सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 


सागर। 31 अक्टूबर 2022।सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड शहर में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के साथ नागरिकों की जीवन गुणवत्ता में सुधार के लिए विभिन्न परियोजनाओं के तहत निर्माणकार्य करा रही है। इन सभी परियोजनाओं में दी जाने वाली सुविधाओं का कुशलता के साथ संचालन सुनिश्चित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ सक्षम एजेंसियों के चयन का निर्णय लिया गया। सिटी स्टेडियम में दी गई खेल सुविधाओं व इन्क्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग में कमर्शियल स्पेस, वर्किंग वुमन हॉस्टल आदि अन्य ऐसी परियोजनाओं के कुशल संचालन के लिए उक्त प्रोजेक्ट्स का प्रजेंटेशन विभिन्न एजेन्सियों की बैठक बुलाकर कराने और टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से सबसे श्रेष्ठ एजेंसी से इनका संचालन कराने का निर्णय सोमवार को सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में लिया गया। कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चंद्रशेखर शुक्ला, डायरेक्टर्स श्री आरके पांडेय, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से श्री विजय गुप्ता, श्री नबरून भट्टाचार्य, श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर, श्री केएल वर्मा मौजूद रहे। सीएस श्री रजत गुप्ता ने कार्यवाही का संचालन किया।
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि अक्षय ऊर्जा के लिए सोलर पॉवर प्लांट जो कि ऊर्जा विभाग के माध्यम से स्मार्ट सिटी द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाया जाना है, वह 1000 किलोवॉट का सोलर पॉवर प्लांट राजघाट पर चिह्नित स्थल पर लगाया जाए। एक ही स्थल पर प्लांट होने से इसका रखरखाव बेहतर ढंग से किया जा सकेगा। निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर के पास अमावनी में डंप कचरे व लेगीसी वेस्ट को हटाने का भी निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बैठक में ऑडिटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स आदि अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई।
Share:

प्राचार्य आनद जैन का विदाई समारोह आयोजित

प्राचार्य आनद जैन काविदाई समारोह आयोजित 
सागर 31 अक्टूबर. जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आनंद जैन को सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया .
  विदाई समारोह में विधायक शैलेंद्र जैन, प्रबंध कारिणी अध्यक्ष सेठ उदयचंद जैन, सचिव डॉ केके सराफ, उपाध्यक्ष राजीव चौधरी मानक चौक, पूर्व सचिव ऋषभ समैया, कमेटी के विमल जैन, शिखर कोठिया ने प्राचार्य श्री जैन को शॉल श्रीफल और अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मानित किया. श्री जैन ने शिक्षिकाय कार्य के साथ प्राचार्य पद का भी दायित्व निभाते हुए 39 वर्ष सेवाएं दीं. कार्यक्रम में शिक्षक आरके यादव, पवन जैन सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व प्रासुक जैन उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में जैन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य रजनीश जैन ने आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन रत्नेश जैन ने किया.
Share:

रक्त दान कर राष्ट्रीय एकता दिवस को सार्थक बनाया कांग्रेस सेवादल और महिला कांग्रेस ने


रक्त दान कर राष्ट्रीय एकता दिवस को सार्थक बनाया कांग्रेस सेवादल और महिला कांग्रेस ने


सागर। देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटैल जी की जन्मजयंती पर महिला कांग्रेस सदस्यों और कांग्रेस सेवादल परिवार के सदस्यों ने जिला अस्पताल तिली में रक्तदान कर देश की महान विभूतियों को स्मरण किया।
इस निस्वार्थ कार्य में तीन थैलीसीमिया से ग्रसित बच्चों को तुरंत रक्त उपलब्ध करा कर तत्काल लाभ प्रदान किया इन बच्चों के माता-पिता जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं और रक्त की कमी से बहुत दिनों से परेशान थे।महिला कांग्रेस और सेवादल परिवार ने करीब 10 यूनिट ब्लड जिला अस्पताल में जमा करा दिया।


इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबीन अली ने कहा कि संसार में एक रक्त ही ऐसी चीज है जो धर्म जात पात नहीं देखती, जरूरत पड़ने पर मुस्लिम हिंदू को और हिंदू मुस्लिम को रक्तदान करता है।


सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने प्रियदर्शिनी इंदिरा जी और सरदार पटैल का स्मरण करते हुये कहा कि इस शिविर के माध्यम से समाज को इंदिरा गांधी द्वारा किए गए बलिदान को याद कराया है और उनके कहे गए अंतिम भाषण के शब्द मेरे खून का एक-एक कतरा भारत को मजबूत करेगा। इस पुनीत कार्य में महेश जाटव,नितिन पचौरी,राहुल व्यास,अंकुर यादव,मोन्टी साहू,अनुराग गोलंदाज, अब्दुल जूबैर,फहीम अंसारी,हनी खान,छोटू शर्मा,पवन घोषी,लल्ला यादव आदि उपस्थित रहे।


Share:

Archive