कांग्रेस ने सरदार पटेल की जयंती व इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को पूरी श्रद्धा व गरिमा के साथ मनाया

कांग्रेस ने सरदार पटेल की जयंती व इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को पूरी श्रद्धा व गरिमा के साथ मनाया

लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती व देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के मुख्यातिथ्य में पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गया। जहां कांग्रेसजनों ने प्रातः रजाखेड़ी बजरिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यर्पण करते हुए देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

कार्यक्रम में म.प्र.कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल व स्व. इंदिरा गांधी जी के द्वारा देश को सौंपी गई विरासत को बचाने का संकल्प लें तथा देश को बांटने वाली ताकतों को मुहतोड़ जबाब दें। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीवन पटेल,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंन्द्र कुर्मी, पार्षद कलु गोविन्द पटेल, प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय,युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,अमोल सिंह, मुल्ले चौधरी,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुन्देला,मोतीलाल पटेल,धनश्याम पटेल,हर्ष वर्धन कुर्मी आदि ने विचार व्यक्त किये। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंन्द्र पटेल,कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेन, अवदेश सिंह,बिहारी कुर्मी, मुकेश खटीक, रोहित वर्मा,अजय अहिरवार,कमल चौधरी, सुभाष अहिरवार,दिनेश कुर्मी, कमल चौधरी, राजेश कुर्मी, महेन्द्र पटेल, सोनू शुक्ला, हरप्रसाद पटेल, राजेन्द्र सिंह, दीपक कुर्मी,दुर्गेश अहिरवार आदि मौजूद थे।
Share:

अग्रवाल विकास सभा के चुनाव,आलोक अग्रवाल अध्यक्ष एवं मोहन अग्रवाल हुए सचिव निर्वाचित

अग्रवाल विकास सभा के चुनाव,आलोक अग्रवाल अध्यक्ष एवं मोहन अग्रवाल हुए सचिव निर्वाचित

सागर ।अग्रवाल विकास सभा की प्रबंध कार्यकारिणी के निर्वाचन संपन्न हुए चुनाव में अग्रवाल समाज में काफी उत्साह देखने मिला। विकास सभा के सदस्यों ने लोकतांत्रिक प्रणाली से अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए प्रबंध कार्यकारिणी को निर्वाचित किया। निर्वाचन प्रक्रिया में पुरुषो के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर सम्मिलित होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया |

निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश सोनी ने बताया कि अग्रवाल विकास सभा के चुनाव में निर्वाचन हेतु 85 प्रत्याशियो का एक बृहद बेलेट पेपर तैयार किया गया था ।जिसमे पांच सदस्यों को टिक लगाकर वोट करना थी, जिसमे अधिकतम वोट की वरीयता के आधार पर प्रथम सात निर्वाचित सदस्यों को प्रबंध कार्यकारणी के रूप मे क्रमशः श्री आलोक अग्रवाल को अध्यक्ष, विवेक अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, मोहन अग्रवाल को सचिव  राजेन्द्र अग्रवाल को उपाध्यक्ष,श्री मनीष अग्रवाल को सहसचिव एवं कार्यकारणी सदस्य के रूप मे श्री रूपकिशोर अग्रवाल एवं श्री आशीष अग्रवाल को निर्वाचित घोषित किया गया |
निर्वाचन अधिकारी सतीश जोशी  एवं डॉ जयंत दुबे  ने अग्रवाल विकास सभा की निर्वाचन प्रकिया को आदर्श प्रणाली बताते हुए सभी समाजो एवं ट्रस्ट्रो को यही प्रकिया अपनाने की बात कही |
गजेन्द्र गुप्ता एवं संतोष बैरागी  ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए सभी को साथ लेकर समाज हित कार्य करने की बात कही |अग्रवाल विकास सभा द्वारा निर्वाचन अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेट किया गया |

निर्वाचित अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने मतदान अधिकारियों एवं निर्वाचन प्रकिया मे भाग लेने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया | सचिव मोहन अग्रवाल ने सभी वरिष्ठ समाज जनो से चर्चा कर समाज के मांगलिक भवन निर्माण और परिचय समम्मेलन आयोजित करने की बात कही |
निर्वाचन कार्य मे शिव कुमार भीमसरिया, राकेश गर्ग,मनोज अग्रवाल,कमल अग्रवाल, संजय अग्रवाल सीए, गीतेश अग्रवाल गोलू,अंशुमान अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल एडवोकेट,रिन्कू अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल शगुन, अभिषेक अग्रवाल,शरद पोद्दार गौरव अग्रवाल,हिमांशु अग्रवाल आदि ने सक्रिय योगदान दिया |
Share:

डा गौर विवि: सरदार पटेल जी की जन्म जयंती पर "एकता के लिए मार्च" का आयोजन

डा गौर विवि: सरदार पटेल जी की जन्म जयंती पर "एकता के लिए मार्च" का  आयोजन 

सागर. 31 अक्टूबर. डॉ हरीसिंह गौर विश्विद्यालय, सागर में विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्म जयंती 31 अक्टूबर 2022 को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस  के रूप में मनाया गया । सरदार पटेल ने देश की रियासतों को एक करने में महती भूमिका निभाई थी, जिसके कारण उन्हें  लौह पुरुष के रूप में जाना गया । इसके उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को भारत सरकार द्वारा  रन फॉर यूनिटी का  आयोजन किया गया है। 

विश्वविद्यालय के शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, शोधार्थियों एवम् विद्यार्थियों ने  "एकता के लिए मार्च" का आयोजन बालक छात्रावास के मुख्य गेट के सामने से नवीन प्रशासनिक भवन तक राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संचालित किया गया । मार्च फॉर यूनिटी में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को माननीया कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता द्वारा प्रशासनिक भवन के सामने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी को  एकता की शपथ दिलाई गई। विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री संतोष सोहगौरा, विभिन्न स्कूलों के निदेशक, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थियो ने शपथ एवं एकता मार्च में सहभागिता कर राष्ट्रीय एकीकरण में भूमिका निभाई. 

इसी क्रम में विश्वविद्यालय के सावित्रीबाई फुले ( टीएलसी) भवन में दोपहर 2:30. पर समस्त विद्यार्थियों के लिए आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसका विषय "राष्ट्रीय एकीकरण में युवाओं की भूमिका" विषय पर केंद्रित था। इस प्रतियोगिता में अनेक विद्यार्थियों ने सहभागिता की।


प्रतियोगिता में डॉ आशुतोष, डॉ. वंदना विनायक ने निर्णायक के रूप में प्रथम स्थान पर प्रवीण उदय, द्वितीय स्थान पर खुशी सलूजा एवं तृतीय स्थान पर अजय सिंह का चयन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनीत वालिया ने किया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ संजय शर्मा ने सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए सभी की सहभागिता के लिए आभार जताया।
Share:

सिटी स्टेडियम व इन्क्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग के संचालन के लिए एजेंसी का चयन होगा▪️सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक

सिटी स्टेडियम व इन्क्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग के संचालन के लिए एजेंसी का चयन होगा
▪️सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 


सागर। 31 अक्टूबर 2022।सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड शहर में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के साथ नागरिकों की जीवन गुणवत्ता में सुधार के लिए विभिन्न परियोजनाओं के तहत निर्माणकार्य करा रही है। इन सभी परियोजनाओं में दी जाने वाली सुविधाओं का कुशलता के साथ संचालन सुनिश्चित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ सक्षम एजेंसियों के चयन का निर्णय लिया गया। सिटी स्टेडियम में दी गई खेल सुविधाओं व इन्क्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग में कमर्शियल स्पेस, वर्किंग वुमन हॉस्टल आदि अन्य ऐसी परियोजनाओं के कुशल संचालन के लिए उक्त प्रोजेक्ट्स का प्रजेंटेशन विभिन्न एजेन्सियों की बैठक बुलाकर कराने और टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से सबसे श्रेष्ठ एजेंसी से इनका संचालन कराने का निर्णय सोमवार को सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में लिया गया। कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चंद्रशेखर शुक्ला, डायरेक्टर्स श्री आरके पांडेय, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से श्री विजय गुप्ता, श्री नबरून भट्टाचार्य, श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर, श्री केएल वर्मा मौजूद रहे। सीएस श्री रजत गुप्ता ने कार्यवाही का संचालन किया।
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि अक्षय ऊर्जा के लिए सोलर पॉवर प्लांट जो कि ऊर्जा विभाग के माध्यम से स्मार्ट सिटी द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाया जाना है, वह 1000 किलोवॉट का सोलर पॉवर प्लांट राजघाट पर चिह्नित स्थल पर लगाया जाए। एक ही स्थल पर प्लांट होने से इसका रखरखाव बेहतर ढंग से किया जा सकेगा। निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर के पास अमावनी में डंप कचरे व लेगीसी वेस्ट को हटाने का भी निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बैठक में ऑडिटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स आदि अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई।
Share:

प्राचार्य आनद जैन का विदाई समारोह आयोजित

प्राचार्य आनद जैन काविदाई समारोह आयोजित 
सागर 31 अक्टूबर. जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आनंद जैन को सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया .
  विदाई समारोह में विधायक शैलेंद्र जैन, प्रबंध कारिणी अध्यक्ष सेठ उदयचंद जैन, सचिव डॉ केके सराफ, उपाध्यक्ष राजीव चौधरी मानक चौक, पूर्व सचिव ऋषभ समैया, कमेटी के विमल जैन, शिखर कोठिया ने प्राचार्य श्री जैन को शॉल श्रीफल और अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मानित किया. श्री जैन ने शिक्षिकाय कार्य के साथ प्राचार्य पद का भी दायित्व निभाते हुए 39 वर्ष सेवाएं दीं. कार्यक्रम में शिक्षक आरके यादव, पवन जैन सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व प्रासुक जैन उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में जैन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य रजनीश जैन ने आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन रत्नेश जैन ने किया.
Share:

रक्त दान कर राष्ट्रीय एकता दिवस को सार्थक बनाया कांग्रेस सेवादल और महिला कांग्रेस ने


रक्त दान कर राष्ट्रीय एकता दिवस को सार्थक बनाया कांग्रेस सेवादल और महिला कांग्रेस ने


सागर। देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटैल जी की जन्मजयंती पर महिला कांग्रेस सदस्यों और कांग्रेस सेवादल परिवार के सदस्यों ने जिला अस्पताल तिली में रक्तदान कर देश की महान विभूतियों को स्मरण किया।
इस निस्वार्थ कार्य में तीन थैलीसीमिया से ग्रसित बच्चों को तुरंत रक्त उपलब्ध करा कर तत्काल लाभ प्रदान किया इन बच्चों के माता-पिता जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं और रक्त की कमी से बहुत दिनों से परेशान थे।महिला कांग्रेस और सेवादल परिवार ने करीब 10 यूनिट ब्लड जिला अस्पताल में जमा करा दिया।


इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबीन अली ने कहा कि संसार में एक रक्त ही ऐसी चीज है जो धर्म जात पात नहीं देखती, जरूरत पड़ने पर मुस्लिम हिंदू को और हिंदू मुस्लिम को रक्तदान करता है।


सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने प्रियदर्शिनी इंदिरा जी और सरदार पटैल का स्मरण करते हुये कहा कि इस शिविर के माध्यम से समाज को इंदिरा गांधी द्वारा किए गए बलिदान को याद कराया है और उनके कहे गए अंतिम भाषण के शब्द मेरे खून का एक-एक कतरा भारत को मजबूत करेगा। इस पुनीत कार्य में महेश जाटव,नितिन पचौरी,राहुल व्यास,अंकुर यादव,मोन्टी साहू,अनुराग गोलंदाज, अब्दुल जूबैर,फहीम अंसारी,हनी खान,छोटू शर्मा,पवन घोषी,लल्ला यादव आदि उपस्थित रहे।


Share:

सरदार पटेल ने भारत में एकता का रास्ता प्रशस्त किया : केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया▪️ व्यक्ति जन्म से नहीं कर्म से महान बनता है - मंत्री गोपाल भार्गव▪️सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का हुआ अनावरण

सरदार पटेल ने भारत में एकता का रास्ता प्रशस्त किया : केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया
▪️  व्यक्ति जन्म से नहीं कर्म से महान बनता है - मंत्री श्री भार्गव
▪️सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का हुआ अनावरण 

सागर 31 अक्टूबर 2022 । सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत में एकता का रास्ता प्रशस्त किया उक्त विचार केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिले के गढ़ाकोटा में आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशालकाय प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव  मंत्री श्री राम खेलावन पटेल ,पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण कुसमरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल, श्रीमती लता वानखेड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक समाज जन मौजूद थे।

केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने अपने वर्चुअल उद्बोधन में कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल एक लोहे पुरुष थे और उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत में एकता का रास्ता प्रशस्त किया और भारत को एकता और अखंडता में बांधने का कार्य किया मंत्री श्री सिंधिया ने गढ़ाकोटा में उपस्थित न होने पर कहा कि मैं शीघ्र ही गढ़ाकोटा आऊंगा आज व्यस्तता होने के कारण मैं गढ़ाकोटा में नहीं आ सका। उन्होंने समस्त रहली विधानसभा क्षेत्र वासियों को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर बधाई दी एवं शुभकामनाएं दी।

मध्य प्रदेश शासन के मंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम खेलावन पटेल ने कहा कि देश की एकता अखंडता के लिए सरदार पटेल ने अपना सर्वस्व निछावर किया । मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की अखंडता को बनाये रखने के लिये बहुत त्याग किये है, और 562 रियासतों को एक किया और अखंड भारत की कल्पना को साकार किया था। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सरदार पटेल के नाम पर सभी सरकारी अस्पतालों में दवाई वितरित की जाती है। उन्होंने भोपाल में छत्रपति शिवाजी जी के नाम पर छात्रावास बनाने की घोषणा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सभी जातियों को एक धागा में पिरोने का कार्य किया एवं व्यक्ति जन्म से नहीं कर्म से महान बनता है ।
उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम का नाम बहुत पहले ही सरदार जी के नाम पर कर दिया गया था। मोबाइल और टीवी के चलन के बाद लोगों को महापुरषो के बारे में कम जानकारियां है हमने उन्हें सजोने का काम किया है, सरदार पटेल को किसी जाति में नही बांध सकते वो सभी के लिये महापुरुष है, आदमी जन्म से नही कर्म से महान होता है और सरदार जी द्वारा लिए गए फैसलों के कारण ही उन्हें लोह पुरुष कहा जाता है।उन्होंने बताया कि आज हमारे व आसपास के क्षेत्र में सबसे उन्नत समाज कुर्मी समाज है यहाँ कुर्मी समाज से 32 डॉक्टर है,समाज ने शिक्षा को बहुत महत्व दिया यह काम अब सभी समाजो को करना है और इस एकता दिवस के महत्व को सफल करना होगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण कुसमरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर उमेश पटेल ने किया।
कार्यक्रम में पथरिया से पूर्व विधायक लखन पटेल,दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल,जनपद अध्यक्ष श्री अभिषेक भार्गव श्रीमती रश्मि सुरेश कपास्या,ज्योति पटेल ,नैंसी मौर्य महिला अध्यक्ष,शिवचरण बड़ा,खराग्राम पटेल,मानक पटेल,राजन पटेल दमोह,डीपी पटेल,हटा विधायक पीएल ततन्त्वय, गढ़ाकोटा नपा अध्यक्ष दीपा दिनेश लहरिया,नपा रेहली अध्यक्ष देवराज सोनी,शाहपुर अध्यक्ष देवराज लोधी,जिलापंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत,सन्तोष पटेल ,रानी पटेल जिलासदस्य,मुन्ना पटेल हरदी, भरत सेमरा,जीएन पटेल प्रदेश महासचिव,कनछेदी पटेल,राजेन्द्र जारोलिया, सहित अन्य समाज जन मौजूद थे।
                               

Share:

सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन ’,मंत्री श्री राजपूत ने दिखाई हरी झंडी

सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन ’,मंत्री श्री राजपूत ने दिखाई हरी झंडी


 सागर 31 अक्टूबर 2022। सागर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में दौड़ (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन आज प्रातः 7ः30 से गौर मूर्ति (तीन बत्ती ) में किया  गया। दौड़ (रन फॉर यूनिटी) को हरी झंडी  राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिखाई।
इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, आईजी श्री अनुराग, कलेक्टर श्री दीपक आर्य ,पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक,नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। रन फॉर यूनिटी तीन बत्ती से जामा मस्जिद , राधा तिराहा से होकर वापस तीन बत्ती पर सम्पन्न हुई ।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने तीन बत्ती पर भारत की एकता और अखण्डता के प्रतीक, भारत रत्न से सम्मानित ष्लौह पुरुषष् सरदार वल्लभ भाई पटेल  की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन  एवं पुष्पमाला अर्पित कर प्रणाम किया।  श्री राजपूत ने ष्रन फॉर यूनिटीष् मैराथन के तहत राष्ट्रीय अखंडता एवं एकता के प्रति युवाओं एवं बच्चों सहित सभी उपस्थित लोगों को शपथ ग्रहण कराई। जहां उनका भूतपूर्व सैनिकों एवं युवा पीढ़ी ने अभिवादन किया तथा राष्ट्रीय एकता दौड़ में भाग भी लिया। जिसमे अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, जिला सैनिक कल्याण  अधिकारी श्री बीएस भदोरिया ,श्री बीनू राणा, जिलाधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा, स्कूली छात्र-छात्राएं, पूर्व सैनिक ,शिक्षक, अधिकारी - कर्मचारी मौजूद थे।
Share:

Archive